बुधवार, 27 मई 2020

1 लाख 50 हजार 768 केस: सरकार ने बताया- 20 दिन में 30 हजार भारतीयों को विदेश से लाया गया, जून में 49 हजार लोगों को लाएंगे

सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने बताया, 'बंदे भारत मिशन के तहत दुनिया के अलग-अलग देशों से 30 हजार भारतीयों को लाया गया है। मध्य जून तक 49 हजार भारतीयों लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए 158 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी।' केंद्र सरकार ने कोरोना की वजह से विदेशों में फंसे लोगों को भारत लाने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किया है। इसकी शुरुआत 7 मई से हुई। दूसरा फेज 16 मई से शुरू हुआ और अब इसे 16 जून तक बढ़ाया गया है। मंगलवार को 19 फ्लाइट्स से 3393 लोग आए।

मंगलवार को महाराष्ट्र में 2091, तमिलनाडु में 646, गुजरात में 361, दिल्ली में 412 और मध्यप्रदेश में 165 संक्रमित मिले। यह Covid19.Org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के 80 हजार 722 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 60 हजार 490 स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, 4167 की मौत हुई है।

5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले

तारीख

केस
24 मई 7111
23 मई 6665
22 मई 6570
19 मई 6154
21 मई 6025

पांच राज्योंका हाल

  • मध्यप्रदेश, 7024: यहांमंगलवार को 165 केस आए। इनमें इंदौर में 39, भोपाल में 32, बुरहानपुर मेें 15,देवास में 19, ग्वालियर में 10, सागर में 11, सतना और नरसिंहपुर में 3-3, भिंड और मुरैना में 2-2 संक्रमित मिले। चिरायु अस्पताल से 16 लोगस्वस्थ होकर घरलौटे। राज्य में305की मौत हो चुकी है। 3689 स्वस्थ हुए। एक्टिव केस यानी अस्पताल में भर्तीमरीजों की संख्या 3030 है।
यह तस्वीर इंदौर की है। यहां भूतेश्वर महादेव समिति पश्चिम क्षेत्र में गोपुर चौराहे के खाली मैदान पर आठ बस्तियों के करीब 200 लोगों को रोज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खाना दिया जा रहा है।
  • महाराष्ट्र, 54758: राज्य में मंगलवार को 2091 नए मामले सामने आए, जबकि 97 मरीजों की मौत हुई।महाराष्ट्र के मुख्य सचिव ने मंगलवार को बताया कि राज्य में कोरोना के 35 हजार 178 एक्टिव मरीज हैं। संक्रमण के 80 फीसदी मामलों में मरीजों में लक्षण नजर नहीं आए। वहीं, पहले के पांच दिन के मुकाबले अब 14 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं।
यह तस्वीर मुंबई के भायखला स्थित एक कोविड सेंटर की है। यहां कोरोना मरीजों के लिए बेड तैयार किए जा रहे हैं।
  • उत्तरप्रदेश, 6724: यहां मंगलवार को 227 मरीज मिले, जबकि 8 की मौत हुई। अमेठी मेंसबसे ज्यादा 34 मरीज मिले। इसके अलावा आजमगढ़ में 15, अयोध्या में 13, अंबेडकरनगर में 10, आगरा में 7, अलीगढ़ में दो मरीज मिले।
  • राजस्थान. 7536:यहां मंगलवार को संक्रमण के 236 मामले सामने आए। इनमें से जयपुर में 32, सिरोही में 27,सीकर में 25, उदयपुर में 25, झालावाड़ में 12,राजसमंद में 11, झुंझुनूं और बीकानेर में 5-5, कोटा में 10, पाली में 23, धौलपुर में 2,जबकि भरतपुर में 1 मरीज मिला।
  • बिहार, 2968:यहां मंगलवार को संक्रमण के231 मामले आए। इनमें से रोहतास में 35,मधुबनी में 31, दरभंगा मेें 12, पूर्वी चंपारण में 10, गया में 5, गोपालगंज में 4, खगड़िया में 23, किशनगंज में 17 मरीज मिले।
लॉकडाउन के बीच मंगलवार को बिहार बोर्ड की 10 कक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए। पटना में परिणाम देखने के बाद लड़कियां खुशी से उछल गईं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि मंगलवार को 19 फ्लाइट्स से 3393 भारतीय लाए गए।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-updates-27-may-2020-127344908.html
https://ift.tt/3eqbF62

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post