रविवार, 12 जुलाई 2020

24 घंटे में 27754 मरीज बढ़े, देश में अब तक 8.50 लाख केस; महाराष्ट्र में 8139 संक्रमित मिले, यह एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 50 हजार 358 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। शनिवार को लगातार दूसरे दिन 27 हजार से ज्यादा केस बढ़े। पिछले 24 घंटे में 27 हजार 754 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं, 19 हजार 981 लोग भी स्वस्थ भी हो गए।

शनिवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 8139 लोग संक्रमित मिले। यहां अब तक एक दिन का ये सबसे ज्यादा आंकड़ा है। उधर, मुंबई मेंअभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। नानावटी के क्रिटिकल केयर सर्विसेज के डायरेक्टर डॉ अब्दुल एस अंसारी ने रात 3 बजे मीडिया को बताया कि अमिताभ की हालत पहले से बेहतर हैं।

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश:राज्य में पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 17 हजार के पार होगया है।बीते 24 घंटों में 544 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। संक्रमणके चलते शनिवार को6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।भोपाल में 31 जुलाई तक हर रविवार को कर्फ्यू लगाने का फैसलाकिया गया है। आजसभी बाजार, ऑफिस, प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। इंदौर में भी रविवार को पूर्ण बंदी है।

महाराष्ट्र:मुंबई से रविवार को खबर आई कि राजभवन के 16 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं।यहां एक इलेक्ट्रिशियन के पॉजिटिव होने के बादपरिसर में रहने वाले 100 लोगोंके सैंपल लिए गए थे।इनमें से 55 की रिपोर्ट आई है।उधर, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

उधर, मुंबई में शनिवार को1284 पॉजिटिव केस बढ़े।यहां 39 लोगों की जान गई है। इसके साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है।अब तक 10 हजार116 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।राज्य में शनिवार को 4360 मरीज ठीक होकर अपने घर गए।वहीं,6 लाख 80 हजार017 लोग होम क्वारैंटाइन में हैं।

उत्तरप्रदेश: प्रदेश के होम गार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सपा एमएलसी और अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले सुनील सिंह साजन भी संक्रमित हो गए हैं।राज्य में तीन दिनों का लॉकडाउनजारी है। रविवार को मेरठ, लखनऊ और कानपुर समेत ज्यादातर शहरों में बाजार बंद हैं और सड़कें सूनी हैं।

राजस्थान: जोधपुर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। कलेक्टर की पत्नी-बेटी पंजाब से लौटे थे। लक्षण नहीं होने के कारण दोनों को सर्किट हाउस में अलग किया गया था, लेकिन पंजाब में परिजनों के पॉजिटिव आने के बाद कलेक्टर ने दोनों की सैंपलिंग कराई। दोपहर को दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई। कलेक्टर की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

इसके अलावा, अजमेर में एक कॉर्डियोलॉजिस्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में शनिवार को जयपुर में 2, उदयपुर, कोटा, हनुमानगढ़ और अजमेर में 1-1 रोगी ने दम तोड़ा।

बिहार:राज्य में रविवार से कोरोना जांच में तेजी आ गई है। यहां के 33जिलों में आज सेरैपिड एंटीजन किट से जांच शुरू हो गई है। अब मरीजों की रिपोर्ट के लिए दो से तीन दिन का इंतजार नहीं करना होगा। उधर, पटना एम्स मेंकोवैक्सीदवा काह्यूमन ट्रायल शुरू हो रहा है।इसे तीन फेज में किया जाएगा। लोगों से इस टेस्ट में शामिल होने की अपील की गई है।

उधर, पटना के बिहटा में भी कोरोना की चेन अब लंबी हो चली है। इसको लेकर 39 लोगों ने अपना टेस्ट कराया था, जिनमें 17 लोग पॉजिटिव मिले। ये लोग सिर्फ एक व्यक्ति से संक्रमित हुए।अभी करीब 50 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो मुंबई की है। यहां रेड जोन वाले इलाकों में घर-घर जाकर सैंपल लिए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में रोजाना 30 हजार से ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WdUy0y
https://ift.tt/38RB3A2

सोपोर के रेबन इलाके में सुरक्षाबलों ने देर रात 2-3 आतंकियों को घेरा; दोनों ओर से हो रही फायरिंग

जम्मू-कश्मीर में सोपोर जिले के रेबन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार रात से मुठभेड़ जारी है। एक अफसर ने बताया कि यहां आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस, 22 राष्ट्रीय रायफल्स और सीआरपीएफ की टीम ने इलाके में तलाशी शुरू की, तभी छिपे हुए दहशतगर्दों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाके में 2 से 3 आतंकियों को घेरा गया है।

पिछले महीने सोपोर के ही मॉडल टाउन में आतंकी हमले में एक नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था। तभी से सोपोर के अलग-अलग इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाके में 2 से 3 आतंकियों को घेरा गया है।

कल त्राल में 2 आतंकी मारे गए थे

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में शनिवार तड़केसुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी इदरीस भट था। वह 2018 में पाकिस्तान गया था। आतंकीएलओसी पर फेंसिंग काटकरघुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। उनके पास दो एके-47 और भारी मात्रा में गोला बारूद था। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सीमा पार आतंकी लॉन्चपैड पूरी तरह सक्रिय हैं, वहां250 से 300 आतंकी मौजूद हैं।

इस महीने 6आतंकी मारे गए
सुरक्षाबलों ने इस महीने में अब तक 6 आतंकी मार गिराए हैं। इससे पहले पुलवामा जिले के गोसू इलाके में एक आतंकी को मार गिराया था। वहीं, एक जवान भी शहीद हो गया था। 4 जुलाई को कुलगाम के अर्राह इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी मारे गए थे। 2 जुलाई को श्रीनगर के मालबाग में आईएस का 1 आतंकी ढेर किया गया था।

पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए

  • जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ के अलर्ट के बाद सुरक्षाबलों ने मई से सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए।
  • कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि श्रीनगर में आतंकियों का आना-जाना जारी है। वे इलाज करवाने, फंड जुटाने और मीटिंग करने के लिए श्रीनगर आते हैं, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि वे यहां बेस नहीं बना पाएं। आतंकियों के आने की खबर मिलने पर एनकाउंटर होते रहेंगे।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1.अनंतनाग जिले के वाघमा इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए, 24 घंटे में 5 आतंकियों का एनकाउंटर

2.हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर मसूद समेत 3 आतंकी ढेर, पुलिस ने डोडा जिले को आतंकवाद मुक्त घोषित किया



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पुलिस, 22 राष्ट्रीय रायफल्स और सीआरपीएफ की टीम ने इलाके में तलाशी शुरू की थी, तभी छिपे हुए दहशतगर्दों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। 


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zlbioq
https://ift.tt/38P46UK

राजस्थान में मां हुई बीमार तो ठेले पर बैठाकर 3 किलोमीटर दूर अस्पताल ले गए दो नन्हे बेटे, बिहार में ध्वस्त चांदन पुल से हो रही आवाजाही

माता-पिता का कर्ज मृत्युपर्यंत कोई नहीं चुका सकता। यह रिश्ता सबसे अनमोल है और जब इसे निभाने की चाह हो तो निर्धनता, आयु या कोई और बहाना कभीनहीं रोक सकता। राजस्थान के उदयपुर जिले के अदवास गांव केएक जरूरतमंद परिवार ने इस बात काे सिद्ध किया है। जगत-जयसमंद सड़क मार्ग पर बीमार मां को इलाज के लिए ठेले पर बैठाकर तीन किमी दूर अस्पताल ले जा रहे 8 वर्षीय और 6 वर्षीय दोनों भाई । इन दोनों बच्चों को आज के श्रवण कुमार कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
ध्वस्त चांदन पुल से नहीं रुकी आवाजाही, हो सकता है हादसा

बिहार केबांका जिले केचांदन पुल कोधवस्त हुए 68 दिन बीत गए। जिला प्रशासन ने पुल के दाेनाें छाेर पर दीवार देकर आवागमन बंद कर दिया। जिला मुख्यालय आने के लिए चार प्रखंड सहित दर्जनाें गांवाें के लाेग राेजाना अपनी जान जोखिम में डाल इस धवस्त पुल पर सफर कर रहे है। पुल हाेकर कार्यालय तो कोई अन्य जरूरी काम काे इस पुल पर सफर कर रहे हैं। दाे दिन से जिले भर में भारी बारिश के बाद चांदन नदी में जलस्तर बढ़ने से धवस्त चांदन पुल कभी नदी में समा सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है।

मंजूरी के बाद भी कुटमा और डेंगुरजोर नालेमें पुल नहीं बन पाया

छत्तीसगढ़ के जशपुर मेंवन विभाग से मंजूरी मिलने के बावजूद भी कुटमा और डेंगुरजोर नाला में पुल नहीं बन पाया है। अब बारिश में जान जोखिम में डालकरतीन पंचायत के रहवासी सहित सैकड़ों लोग उफनते नाले को पार करने को मजबूर हैं।पुल नहीं बनने से ज्यादा बारिश होने पर बगीचा ब्लाक स्थित कलिया, साहीडाँड़ और कुटमा स्थित गांव कई बार टापू में तब्दील हो जाते हैं। ग्रामीण तेज बहाव होने के बावजूद कई बार मजबूरी में नाले को पार करने की कोशिश करते हैं। इससे वे कई बार हादसे का शिकार बन जाते हैं।

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

छत्तीसगढ़ कीराजधानी रायपुरमें प्रमुख चौक-चौराहों पर मास्क नहीं पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को अब यमराज और चित्रगुप्त आगाह करते हुए समझाइश दे रहे हैं। स्मार्ट सिटी और ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान में लोगों को बता रहे हैं कि वो खुद के साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

खुद सुरक्षित रहेंगे तभी परिवार को पाल सकेंगे

फोटोपंजाब के तरनतारन जिले के गोइंदवाल साहिब के बाजार की है।यहांपर सुबह के समय 20 मजदूर काम पर जाने के दौरान एक ही गाड़ी में सवार थे। किसी ने न तो मास्क लगाया थाऔर न सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक दिखे। अगर ऐसी लापरवाही करेंगे तो महामारी को कैसे राेक पाएंगे। ऐसे में यह तो कोरोना संक्रमण फैलने के लिए खुलेआम न्यौता है।दो जून की रोटी के लिए मजदूरी जरूरी है, लेकिन जब खुद सुरक्षित रहेंगे तभी तो परिवार का पालन-पोषण कर सकेंगे।

जड़ों पर डाली मिट्‌टी बारिश में बही, क्या ऐसे बचाएंगे पेड़

चंडीगढ़ मेंसेक्टर-18/19 की डिवाइडिंग रोड पर कुछ पुराने पेड़ हैं। इनकी जड़ें बाहर निकल आई हैं। लेकिन इन्हें बचाने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, वे बचकाना हैं। पेड़ों की जड़ों पर मिट्‌टी डाली गई, जो अगले दिन बारिश में बह गई। शहर में ऐसे बहुत पेड़ हैं। थोड़ी हवा और बारिश आने पर कई सेक्टर्स में पेड़ गिर जाते हैं, क्योंकि इनकी जड़ें बहुत ऊपर हैं। नए पौधे लगाना जरूरी है, लेकिन जो बड़े हो चुके हैं, उन्हें भी तो बचाना जरूरी है।

खाली ड्रम के बने नाव से पार करने को मजबूर ग्रामीण

बिहार के किशनगंज मेंबीते दो दिनों से प्रखंड क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही बारिश और नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश होने की वजह से प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली दो बड़ी नदी कनकई और बूढ़ी कनकई नदी के जलस्तर में सामान्य बढ़ोतरी हुईहै। परंतु दो दिनों से लगातार हो रही बारिश पानी से प्रखंड क्षेत्र के कई सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गया है। कई डायवर्सन के ऊपर से पानी बहने लगा है।हरूवाडांगा बाजार से आगे बढ़ते ही मदरसा टोला के समीप डायवर्सन में चार से पांच फीट पानी भरने से बाइक सवार खाली ड्राम के बने नाव के सहारे डायवर्सन को पार करने को मजबूर हो रहेहैं।

धान की फसलों को पहुंचाया नुकसान

दो बार आकर वापस लौटने के बाद अब तक राजस्थान सीमा के पास मंडरा रहा टिड्डी दल शनिवार दोपहर को फिर से हरियाणा में घुस आया। सिरसा के रास्ते से एंट्री करते हुए 5 किलोमीटर लंबा व 5 किलोमीटर चौड़ा टिड्डियों का दल सिरसा, भिवानी व रेवाड़ी क्षेत्र के 60 से ज्यादा गांवों में घुमा। फसलों पर न बैठने से रोकने के लिए किसान पटाखे, पीपे व ढोल बजाते रहे। टिड्‌डी ने कई जगह खेतों में खड़ी कॉटन व धान की फसल को नुकसान भी पहुंचाया। सरकार ने टिड्डी दल से फसलों को बचाने के लिए 12 जिलों में प्रशासन को अलर्ट किया हुआ है।

बारिश में आकार लेने लगा कर्नाटक का जोग झरना

फोटो कर्नाटक के शिवमोगा में833 फीट की ऊंचाई से गिर रहे जोग वाटरफॉल की है। मानसूनी बारिश में यह झरना धीरे-धीरे नैसर्गिक आकार ले रहा है। यहां से चार झरने राजा, रानी, रोवर और रॉकेट शरावती नदी में गिरते हैं। इस खूबसूरत झरने को देखने के लिए जून से जनवरी के बीच देश-दुनिया से करीब 10 लाख लोग पहुंचते हैं।

अहिल्याबाई होलकर द्वारा निर्मित सराय और बावड़ी हुई जीर्ण-शीर्ण

मध्यप्रदेश केकरही से 15 किमी दूरी पर रोश्याबारी गांव के पास विंध्याचल पर्वत श्रंखला में अहिल्याबाई होलकर ने कुलाला पानी के नाम से सराय का निर्माण कराया था। वे इस जगह का उपयोग महेश्वर से इंदौर जाते समय अपने सैनिकों व घोड़ाें के ठहरने के लिए करती थीं। सराय के सामने की ओर कुंड है। इसकी झिरों का पानी सालभर नदी में बहता रहता है। देखरेख के अभाव में यह विरासत जीर्ण-शीर्ण हो गई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Mother became ill in Rajasthan, then two young sons were taken to the hospital 3 kilometers away on the handcart.


from Dainik Bhaskar /local/delhi-ncr/news/mother-became-ill-in-rajasthan-then-two-young-sons-were-taken-to-the-hospital-3-kilometers-away-on-the-handcart-127504484.html
https://ift.tt/2W9Qb6B

24 घंटे में 27754 मरीज बढ़े, देश में अब तक 8.50 लाख केस; महाराष्ट्र में 8139 संक्रमित मिले, यह एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 50 हजार 358 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। शनिवार को लगातार दूसरे दिन 27 हजार से ज्यादा केस बढ़े। पिछले 24 घंटे में 27 हजार 754 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं, 19 हजार 981 लोग भी स्वस्थ भी हो गए।

शनिवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 8139 लोग संक्रमित मिले। यहां अब तक एक दिन का ये सबसे ज्यादा आंकड़ा है। उधर, मुंबई मेंअभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। नानावटी के क्रिटिकल केयर सर्विसेज के डायरेक्टर डॉ अब्दुल एस अंसारी ने रात 3 बजे मीडिया को बताया कि अमिताभ की हालत पहले से बेहतर हैं।

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश:राज्य में पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 17 हजार के पार होगया है।बीते 24 घंटों में 544 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। संक्रमणके चलते शनिवार को6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।भोपाल में 31 जुलाई तक हर रविवार को कर्फ्यू लगाने का फैसलाकिया गया है। आजसभी बाजार, ऑफिस, प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। इंदौर में भी रविवार को पूर्ण बंदी है।

महाराष्ट्र:मुंबई से रविवार को खबर आई कि राजभवन के 16 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं।यहां एक इलेक्ट्रिशियन के पॉजिटिव होने के बादपरिसर में रहने वाले 100 लोगोंके सैंपल लिए गए थे।इनमें से 55 की रिपोर्ट आई है।उधर, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

उधर, मुंबई में शनिवार को1284 पॉजिटिव केस बढ़े।यहां 39 लोगों की जान गई है। इसके साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है।अब तक 10 हजार116 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।राज्य में शनिवार को 4360 मरीज ठीक होकर अपने घर गए।वहीं,6 लाख 80 हजार017 लोग होम क्वारैंटाइन में हैं।

उत्तरप्रदेश: प्रदेश के होम गार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सपा एमएलसी और अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले सुनील सिंह साजन भी संक्रमित हो गए हैं।राज्य में तीन दिनों का लॉकडाउनजारी है। रविवार को मेरठ, लखनऊ और कानपुर समेत ज्यादातर शहरों में बाजार बंद हैं और सड़कें सूनी हैं।

राजस्थान: जोधपुर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। कलेक्टर की पत्नी-बेटी पंजाब से लौटे थे। लक्षण नहीं होने के कारण दोनों को सर्किट हाउस में अलग किया गया था, लेकिन पंजाब में परिजनों के पॉजिटिव आने के बाद कलेक्टर ने दोनों की सैंपलिंग कराई। दोपहर को दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई। कलेक्टर की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

इसके अलावा, अजमेर में एक कॉर्डियोलॉजिस्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में शनिवार को जयपुर में 2, उदयपुर, कोटा, हनुमानगढ़ और अजमेर में 1-1 रोगी ने दम तोड़ा।

बिहार:राज्य में रविवार से कोरोना जांच में तेजी आ गई है। यहां के 33जिलों में आज सेरैपिड एंटीजन किट से जांच शुरू हो गई है। अब मरीजों की रिपोर्ट के लिए दो से तीन दिन का इंतजार नहीं करना होगा। उधर, पटना एम्स मेंकोवैक्सीदवा काह्यूमन ट्रायल शुरू हो रहा है।इसे तीन फेज में किया जाएगा। लोगों से इस टेस्ट में शामिल होने की अपील की गई है।

उधर, पटना के बिहटा में भी कोरोना की चेन अब लंबी हो चली है। इसको लेकर 39 लोगों ने अपना टेस्ट कराया था, जिनमें 17 लोग पॉजिटिव मिले। ये लोग सिर्फ एक व्यक्ति से संक्रमित हुए।अभी करीब 50 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो मुंबई की है। यहां रेड जोन वाले इलाकों में घर-घर जाकर सैंपल लिए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में रोजाना 30 हजार से ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-12-july-127504398.html
https://ift.tt/32fdLmp

सोपोर के रेबन इलाके में सुरक्षाबलों ने देर रात 2-3 आतंकियों को घेरा; दोनों ओर से हो रही फायरिंग

जम्मू-कश्मीर में सोपोर जिले के रेबन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार रात से मुठभेड़ जारी है। एक अफसर ने बताया कि यहां आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस, 22 राष्ट्रीय रायफल्स और सीआरपीएफ की टीम ने इलाके में तलाशी शुरू की, तभी छिपे हुए दहशतगर्दों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाके में 2 से 3 आतंकियों को घेरा गया है।

पिछले महीने सोपोर के ही मॉडल टाउन में आतंकी हमले में एक नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था। तभी से सोपोर के अलग-अलग इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाके में 2 से 3 आतंकियों को घेरा गया है।

कल त्राल में 2 आतंकी मारे गए थे

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में शनिवार तड़केसुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी इदरीस भट था। वह 2018 में पाकिस्तान गया था। आतंकीएलओसी पर फेंसिंग काटकरघुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। उनके पास दो एके-47 और भारी मात्रा में गोला बारूद था। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सीमा पार आतंकी लॉन्चपैड पूरी तरह सक्रिय हैं, वहां250 से 300 आतंकी मौजूद हैं।

इस महीने 6आतंकी मारे गए
सुरक्षाबलों ने इस महीने में अब तक 6 आतंकी मार गिराए हैं। इससे पहले पुलवामा जिले के गोसू इलाके में एक आतंकी को मार गिराया था। वहीं, एक जवान भी शहीद हो गया था। 4 जुलाई को कुलगाम के अर्राह इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी मारे गए थे। 2 जुलाई को श्रीनगर के मालबाग में आईएस का 1 आतंकी ढेर किया गया था।

पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए

  • जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ के अलर्ट के बाद सुरक्षाबलों ने मई से सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए।
  • कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि श्रीनगर में आतंकियों का आना-जाना जारी है। वे इलाज करवाने, फंड जुटाने और मीटिंग करने के लिए श्रीनगर आते हैं, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि वे यहां बेस नहीं बना पाएं। आतंकियों के आने की खबर मिलने पर एनकाउंटर होते रहेंगे।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1.अनंतनाग जिले के वाघमा इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए, 24 घंटे में 5 आतंकियों का एनकाउंटर

2.हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर मसूद समेत 3 आतंकी ढेर, पुलिस ने डोडा जिले को आतंकवाद मुक्त घोषित किया



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पुलिस, 22 राष्ट्रीय रायफल्स और सीआरपीएफ की टीम ने इलाके में तलाशी शुरू की थी, तभी छिपे हुए दहशतगर्दों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। 


from Dainik Bhaskar /national/news/jammu-kashmir-encounter-in-rebban-of-sopore-news-and-updates-127504372.html
https://ift.tt/3elQSQg

आखिर एनकाउंटर के मामलों में क्यों विवादों में रहती है उत्तर प्रदेश पुलिस?

उप्र के कानपुर के पास शुक्रवार को हुए गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उप्र पुलिस एक बार फिर से निशाने पर है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में कुछ याचिकाएं भी दायर कर मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद से विकास दुबे ऐसा 119वां शख्स है जो पुलिस की क्रॉस फाइरिंग में मारा गया है।
इस एनकाउंटर पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि घटना स्थल की परिस्थितियां पुलिस द्वारा बताई गई कहानी से मेल नहीं खा रही हैं। ऐसा पहली बार नहीं है। देश में पुलिस द्वारा किए गए अधिकांश एनकाउंटर के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में शिकायतें की गई हैं। अकेले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में ही वर्ष 2000 से 2017 के बीच फेक एनकाउंटर के 1,782 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 794 मामले (यानी 44.55 प्रतिशत) अकेले उत्तर प्रदेश के हैं। हालांकि 2015 से 2019 के बीच की बात करें तो फेक एनकाउंटर के मामले में आंध्र प्रदेश पहले स्थान पर पहुंच गया है।

इन पांच सालों में फेक एनकाउंटर के यहां 57 मामले दर्ज किए गए जबकि 39 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा। सुप्रीम कोर्ट की एक जजमेंट के अनुसार ऐसे एनकाउंटर के मामलों में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जाए और जिसमें यह पता लगाया जाए कि असल में हुआ क्या था। जजमेंट में यह भी कहा गया है कि ऐसे एनकाउंटर की जांच एनकाउंटर में शामिल पुलिस नहीं कर सकती।

वो अलग लोग होंगे। ऐसी सूरत में मामले की वीडियोग्राफी होनी जरूरी होती है। एफआईआर में पुलिस वालों को अभियुक्त बनाया जाना चाहिए और आईपीसी की धारा 302 लगाना चाहिए। पूरे मामले की जांच में यह साबित करना होगा कि आत्मरक्षा में गोली चलाई गई। जानकारों के अनुसार एनकाउंटर फेक साबित होने पर दोषी पुलिस वालों को उम्र कैद से लेकर फांसी तक की सजा होने का प्रावधान है। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं फेक एनकाउंटर के संबंध में क्या कानूनी प्रावधान हैं।
अगर एनकाउंटर फेक है तो कार्रवाई का क्या प्रावधान है?
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए लोगों के मामलों में सुप्रीम कोर्ट का पीयूसीएल बनाम महाराष्ट्र राज्य मामले में सन 2014 में तत्कालीन चीफ जस्टिस आरएम लोढा का फैसला बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे किसी भी एनकाउंटर के बाद एफआईआर दर्ज करके सीआरपीसी की धारा 157 और 158 के तहत उसे स्थानीय अदालत में बगैर विलंब के भेजा जाए। एफआईआर की स्वतंत्र जांच सीआईडी या दूसरे थाने की पुलिस द्वारा की जानी चाहिए। एनकाउंटर की सत्यता की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच का प्रावधान है। इन मामलों का विवरण राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को अविलम्ब भेजा जाए। जांच के बाद यदि कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसका निलंबन होना चाहिए। संविधान के अनुच्छेद 20 के तहत पुलिस अधिकारी की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनके हथियारों को सरेंडर करवा कर उनकी जांच का भी प्रावधान है। मुठभेड़ में शामिल पुलिस अधिकारियों को इनाम देने पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगाया है।

संयुक्त राष्ट्र का क्या है रुख?
फर्जी मुठभेड़ों पर पिछले साल संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार हाई कमिश्नर कार्यालय ने भी चिंता जताते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। इस पत्र में खासकर उत्तरप्रदेश में एक समुदाय विशेष के लोगों को निशाने पर लेकर की गई 15 फर्जी मुठभेड़ों का जिक्र किया गया था।

चर्चित मामले: जब पुलिस एनकाउंटर फर्जीपाए गए और दोषी लोगों को सजा मिली

  • पीलीभीत में 1991 के एनकाउंटर में 11 सिख तीर्थ यात्रियों की पुलिस मुठभेड़ में मृत्यु हो गई थी, जिसके लिए 47 पुलिस वालों को सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया।
  • देहरादून में 2009 में एक छात्र की हत्या के मामले में 7 पुलिस अफसरों को आजीवन कारावास की सजा हुई थी।
  • मुंबई में छोटा राजन गिरोह के आदमी की 2006 में पुलिस एनकाउंटर में मौत पर सेशन कोर्ट ने 2013 में 11 पुलिस वालों को उम्रकैद की सजा दी।

फेक एनकाउंटर को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े?

  • 1,782 शिकायतें फेक एनकाउंटर की 2000 से 2017 के बीच दर्ज की गईं।
  • 1,565 शिकायतों का इस दौरान निराकरण किया गया।
  • 794 शिकायतें अकेले उत्तर प्रदेश से इन 17 सालों में दर्ज की गईं।

3 सवालों के आधार पर जानिए फेक एनकाउंटर और उससे जुड़े कानून

क्या इस तरह के मामलों में न्यायालय स्वत: संज्ञान ले सकता है?
हिरासत में मौत और फर्जी एनकाउंटर को रोकने के लिए पर्याप्त कानूनी और संवैधानिक प्रावधान हैं। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने 2014 के फैसले में विस्तृत गाइड लाइन जारी की है। उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर्स की बढ़ती संख्या के बारे में 2 साल से एक याचिका पर सुनवाई हो रही है। विकास दुबे के एनकाउंटर के बारे में भी सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में याचिका और प्रतिवेदन लंबित हैं। इन सब मामलों पर न्यायिक सुनवाई होगी। इसके अलावा, हाइकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट इस तरह के मामले में स्वत: संज्ञान भी ले सकते हैं।

दोषी पाए जाने वाले पुलिस वालों को अधिकतम कितनी सजा मिल सकती है?

ऐसे मामलों पर यदि हत्या का मामला दर्ज हुआ तो कानून के अनुसार अधिकतम आजीवन कारावास और फांसी की सजा हो सकती है। वैसे भी पुलिस को किसी को भी मारने का अधिकार नहीं है। हालांकि आईपीसी की धारा 100 के तहत पुलिस को आम जनता की तरह आत्मरक्षा का अधिकार है। यदि कोई अपराधी पुलिस हिरासत से या पुलिस मुठभेड़ में भागने की कोशिश करे तो उसे पकड़ने या काबू में करने के लिए सीआरपीसी की धारा 46 के तहत पुलिस बल प्रयोग के इस्तेमाल की इजाजत दी जाती है।
किसी भी एनकाउंटर के बाद पुलिस किस तरह खुद को निर्दोष साबित करती है ?

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले के पैरा 31.3 में जांच आयोग के लिए अनेक दिशा निर्देश निर्धारित किए हैं। इसके अनुसार मजिस्ट्रेट को सभी साक्ष्य जैसे फिंगर प्रिंट, गवाहों का विवरण और मौका- ए- वारदात के फोटो और वीडियो तुरंत बनवाने का प्रावधान है। पोस्टमार्टम, हथियारों की जांच, मृत्यु का क्राइम सीन जैसे कई पहलुओं की जांच के बाद मजिस्ट्रेट रिपोर्ट बनती है। यूपी में पिछले 3 वर्षों में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 119 मामलों में मजिस्ट्रेट जांच के बाद 74 मामलों में पुलिस अधिकारियों को क्लीन चिट मिली।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
वह घटनास्थल जहां कानपुर के पास शुक्रवार को गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ।


from Dainik Bhaskar /national/news/after-all-why-is-uttar-pradesh-police-in-dispute-cases-127504401.html
https://ift.tt/3elQO2Y

योगी सरकार में अखिलेश सरकार से 7 गुना ज्यादा एनकाउंटर हुए, देश में 45% फेक एनकाउंटर भी उत्तर प्रदेश में होते हैं

कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे हत्याकांड के आठ दिन बाद शुक्रवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद पुलिस एनकाउंटर की संख्या बढ़ी है। योगी सरकार के तीन साल में एनकाउंटर में 112 मौतें हुईं। इन एनकाउंटर्स में होने वाली मौतों पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। पिछले पांच साल की बात करें तो देश मेंं 2015 में सबसे ज्यादा 140 एनकाउंटर ऐसे थे, जिनके फेक होने के मामले दर्ज हुए।

देश में पुलिस एनकाउंटर में कितनी मौतें होती हैं, किन राज्यों में पुलिस एनकाउंटर में सबसे ज्यादा लोग मारे जाते हैं, हर साल कितने फेक एनकाउंटर के केस सामने आते हैं? पुलिस हिरासत में कितनी मौत होती है? पुलिस हिरासत में हुई मौत में शामिल कितने पुलिसवालों को सजा हो पाती है? इस रिपोर्ट में हम इन सवालों का जवाब तलाशेंगे।

यूपी का हाल: योगी के तीन साल में अखिलेश के मुकाबले 7 गुना एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस को एनकाउंटर की खुली छूट दी। इसका असर भी दिखा और विवाद भी हुए। असर ये कि जमानत पर छूटे अपराधी अपनी जमानत कैंसिल करा कर जेल जाने लगे। विवाद वही पुराने जो अधिकतर एनकाउंटर के साथ होते हैं।

जैसे वह एनकाउंटर फर्जी था या फिर उसएनकाउंटर में अपराधी नहीं निर्दोषमारा गया।बात आंकड़ों की करें तो योगी सरकार के तीन साल में एनकाउंटर में 112 मौतें हुईं। वहीं, अखिलेश सरकार के अंतिम तीन साल में किसी भी साल एनकाउंटर का आंकड़ा दहाई में भी नहीं पहुंचा।

देश का हाल: यूपी में बढ़े पर देश में घटे एनकाउंटर

यूपी में जहां पुलिस एनकाउंटर में मौत के मामले बढ़े हैं। वहीं, पूरे देश की बात करें तो एनकाउंटर में मौत के मामले घट रहे हैं। 2013 से 2018 के बीच के पांच सालों में सबसे ज्यादा मामले 2014-2015 में आए।

2018 में 77% फेक एनकाउंटर यूपी में हुए
6 जनवरी 2019 को गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने राज्यसभा में बताया कि 2018 में भारत में 22 फेक एनकाउंटर हुए। इनमें 17 यानी 77% से भी ज्यादा उत्तरप्रदेश में हुए। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक आरटीआई के जवाब में बताया था कि भारत में 2000 से 2018 के बीच 18 साल में 1804 फेक एनकाउंटर हुए। इनमें 811 फेक एनकाउंटर यानी 45% अकेले उत्तरप्रदेश में हुए।

फेक एनकाउंटर के कारण सरकारों को पांच साल में 28 करोड़ 77 लाख रुपए मुआवजा देना पड़ा
पुलिस एनकाउंटर के फेक साबित होने पर सरकार को विक्टिम के परिवार को मुआवजा देना पड़ता है। मानवाधिकार आयोग ही मुआवजे की रकम तय करता है। 2012 से लेकर 2017 के बीच, उत्तर प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा 13 करोड़ 23 लाख रुपए मुआवजा देना पड़ा।

योगी सरकार आने से पहले एनकाउंटर में असम-छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मौतें
योगी सरकार आने के पहले देश में सबसे ज्यादा एनकाउंटर असम, मेघालय, छत्तीसगढ़ और झारखंड में होते थे। छत्तीसगढ़ और झारखंड नक्सल प्रभावित हैं। वहीं, असम और मेघालय भी उग्रवाद प्रभावित रहे हैं। योगी सरकार आने के बाद यूपी में इन राज्यों से भी अधिक एनकाउंटर होने लगे।

पिछले पांच साल में पुलिस हिरासत में मौत के मामले में एक भी पुलिसवाले को सजा नहीं हुई

पिछले पांच साल में पुलिस हिरासत में मौत होने पर पुलिसवालों पर 192 केस हुए। 2017 में सबसे ज्यादा 62 केस हुए। केस तो दर्ज होते हैं लेकिन चार्जशीट केवल 61% मामलों में दर्ज हुई। इनमें से एक भी मामले में किसी पुलिसवाले को सजा नहीं हुई है। ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ पांच साल के दौरान का ट्रेंड है। 2000 से 2018 तक की बात करें तो इन 18 सालों में 810 पुलिसवालों पर केस हुआ। 334 चार्जशीट हुई और सिर्फ 26 को सजा हुई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Yogi government has 9 times more encounters than Akhilesh, 45% fake encounters in the country are also in Uttar Pradesh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Cr06h0
https://ift.tt/2OdEyak

7.5 अरब आबादी को जानने का सबसे आसान तरीका, अमेरिकी रिसर्च टीम ने इसे 100 लोगों का गांव मानकर समझाया

पूरी दुनिया को आसान तरीके से समझाने के लिए अमेरिका के 100-पीपुल फाउंडेशन ने एक प्रयोग किया। फोटोग्राफर कोरोलिन जोन्स और फिल्ममेकर इजाबेल की मदद से सादुरनी की मदद से एक मॉडल तैयार किया। 7.5 अरब वाली दुनिया की आबादी को 100 लोगों का एक गांव माना। इसके आधार पर बताया कि दुनिया में कितने लोग कौन सा धर्म मानते हैं, कितने लोग कौन-सी भाषा बोलते हैं। कितने लोग ओवरवेट हैं और कितने सामान्य हैं।

जैसे दुनियाभर में 60 एशियन, 16 अफ्रीकन, 14 अमेरिकन और 10 यूरोपियन हैं। धर्म के आधार पर समझें तो 31 ईसाई, 23 मुस्लिम, 15 हिन्दू, 7 बौद्ध और 24 अन्य धर्म से जुड़े हैं। 100-पीपुल फाउंडेशन स्टूडेंट्स के लिए काम करती है जो दुनिया के कठिन विषयों को आसान भाषा में समझाने के लिए जाना जाता है। फाउंडेशन ने जो आंकड़े जारी किए उसे तस्वीरों से समझिए...



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
The easiest way to know the 7.5 billion population, the American research team explained it as a village of 100 people if the World were 100 PEOPLE how wil you understand the world data analysis


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZZArUW
https://ift.tt/3gU2eg3

Popular Post