रविवार, 24 मई 2020

फ्रेंच ओपन की तारीख फिर आगे बढ़ सकती है, यूएस ओपन के भी टलने की संभावना; दोनों टूर्नामेंट में टकराव संभव

कोरोनावायरस के कारण साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन एक बार फिर आगे बढ़ सकता है। पहले यह टूर्नामेंट 24 मई से ही होना था, लेकिन इसे टालकर 20 सितंबर कर दिया गया था। महामारी के कारण अब इसे अक्टूबर के पहले हफ्ते तक टाला जा सकता है। वहीं, 24 अगस्त से होने वाला आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन की तारीख भी आगे बढ़ने की संभावना है। ऐसे में दोनों टूर्नामेंट के बीच टकराव की स्थिति बन रही है।

इस साल जनवरी-फरवरी में पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन ही हो सका है,जबकि जुलाई में होने वाले विंबलडन को रद्द कर दिया गया। दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह टूर्नामेंट पहली बार रद्द हुआ।

फ्रेंच ओपन को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई
फ्रेंच ओपन के डायरेक्टर गाय फोर्गे ने कहा, ‘‘इसकी (फ्रेंच ओपन) की तारीख आगे बढ़ सकती है। उम्मीद है कि टूर्नामेंट सिंतबर के आखिर में या फिर अक्टूबर के शुरुआत में हो सकता है। फिलहाल, इसको लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।’’

यूएस ओपन की तारीख बढ़ सकती है
इससे पहले जब फ्रेंच ओपन की तारीख बढ़ाकर 20 सितंबर की थी, जब भी इसकी काफी आलोचना हुई थी। क्योंकि, यह तारीख यूएस ओपन के फाइनल से ठीक एक हफ्ते बाद की थी। यूएस ओपन 24 अगस्त से 13 सितंबर तक होना है। फिलहाल, कोरोना के कारण अमेरिका की हालत बेहद खराब है। ऐसे में यूएस ओपन को आगे बढ़ाना तय है, जिसका फैसला 1-2हफ्ते में हो सकता है।

उम्मीद है फ्रेंच ओपन जरूर होगा
गाय फोर्गे ने कहा, ‘‘हम दोनों ग्रैंड स्लैम को लेकर एटीपी (एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों टूर्नामेंट्स को लेकर काफी सारे सवाल उठाए जा रहे हैं। फ्रांस से ज्यादा न्यूयॉर्क(जहां यूएस ओपन होगा) कोरोना से प्रभावित है। ऐसे में यूएस ओपन के आयोजकज्यादा परेशान हैं। जून के बीच में ही वे घोषणा कर सकते हैं कि साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा या नहीं। हम आने वाले महीनों में परिस्थितियों का जायजा लेंगे और फिर सरकार के आदेशानुसार काम करेंगे। हमें उम्मीद है कि फ्रेंच ओपन जरूर होगा।’’

इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन सफलतापूर्वक हुआ
इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन बगैर किसी बाधा के हो चुका है। टूर्नामेंट के फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराकर 8वीं बार खिताब जीता था। जबकि महिला सिंगल्स के फाइनल में अमेरिका की सोफिया केनिन स्पेन की गारबिन मुगुरुजा को हराया था। सोफिया का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पिछली बार ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने फ्रेंच ओपन वुमन्स सिंगल्स का खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में चेक गणराज्य की मार्केटा वोंडरूसोवा को 6–1, 6–3 से हराया था। बार्टी का यह पहला ग्रैंड स्लैम था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XrpeuS
https://ift.tt/2AUdY2x

1151 हुए कुल कोरोना संक्रमित, फरीदाबाद में 10 पॉजिटिव केस आए, 200 पार पहुंचा आंकड़ा

हरियाणा में लॉकडाउन फेस का 7वां दिन है। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1151 पहुंच गया है। रविवार को फरीदाबाद में 10 नए केस आए। इससे अब यहां कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 200 पार करते हुए 205 पहुंच गया है। जिले पर अब रेड जोन में जाने का खतरा मंडराने लगा है।

205 पॉजिटिव की संख्या देखकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। हरियाणा सरकार ने जो पैरामीटर तय किए हैं, उन मानकों के अनुसार अगर जिले में 200 से ज्यादा पॉजिटिव केस पाए जाएंगे, तो वह रेड जोन में आ जाएंगे। इससे उद्योगों व व्यापार पर असर पड़ सकता है। हालांकि अभी तक राज्य के सभी जिले ऑरेंज जोन में हैं।

पॉजिटिव मिले लोगों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। परिवार में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग, 58 वर्षीय एक महिला और 17 वर्ष का लड़का पॉजिटिव पाया गया है। एक 25 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। वह एनआईटी दो की रहने वाली है। उसके गले में खराश थी। उसे होम क्वॉरैंटाइन किया गया है। चावला कॉलोनी के पास भगत सिंह कॉलोनी का एक 46 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। वह एक फैक्ट्री वर्कर है। एक अन्य 39 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, जो वोहरा पब्लिक स्कूल के पास भगत सिंह कॉलोनी का निवासी है। वह मूलतः बिहार के मुंगेर का निवासी है।

मूवमेंट पास बनाने के नाम पर मोटे पैसे वसूलने वाले दो गिरफ्तार

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने लॉकडाउन के दौरान मोटी रकम लेकर वाहनों का मूवमेंट पास बनवाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान एसजीएम नगर निवासी विकास और पंकज के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच के एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि सेक्टर 48 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि मुल्ला होटल के पास ग्राहक सेवा केंद्र पर लोगों को वाहनों के मूवमेंट पास बनवाने का धंधा चल रहा है। लोगों से मोटी रकम वसूली जा रही है।

एक मूवमेंट पास बनवाने के लिए 5 हजार रुपये तक लिए जा रहे हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने एक फर्जी ग्राहक तैयार कर पांच हजार देकर फरीदाबाद से जयपुर का पास बनवाने के लिए भेजा। काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने पांच हजार रुपये लेकर 10 मिनट में पास देने के लिए कहा। फर्जी ग्राहक ने काउंटर पर बैठे व्यक्ति को 5000 रुपये दे दिए। इसके बाद काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने फर्जी ग्राहक के मोबाइल पर परमिशन सेंड कर दी। इसी दौरान इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

हरियाणा में मरीजों का आंकड़ा 1151 पहुंचा

  • अमेरिका से लौटे 21 कोरोना पॉजिटिवके साथ-साथ गुरुग्राम में 262, फरीदाबाद में 205, सोनीपत में 154, झज्जर में 91, नूंह में 65, अंबाला में 42, पलवल में 41, पानीपत में 53, पंचकूला में 26, जींद में 26, करनाल में 27, रोहतक में 15, महेंद्रगढ़ में 21, रेवाड़ी में 11, सिरसा में 9, फतेहाबाद, व यमुनानगर में 8-8, हिसार में 12, कुरुक्षेत्र में 15, भिवानी में 6, कैथल में 5, चरखी-दादरी में 6, भिवानी में 8 संक्रमित मरीज हैं। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।

  • हरियाणा में अब कुल 750 मरीज ठीक हो गए हैं। इनमें गुरुग्राम में 140, फरीदाबाद में 115, सोनीपत में 1116, नूंह में 65, झज्जर में 90, अंबाला में 40, पलवल 37, पानीपत में 32, पंचकूला में 24, जींद में 18, करनाल में 11, यमुनानगर में 8, सिरसा में 8, रोहतक में 9, महेंद्रगढ़ में 4, भिवानी में 4, हिसार में 3, कैथल में 3, फतेहाबाद में 5, कुरुक्षेत्र में 2, चरखी दादरी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
लॉकडाउन में भले ही ढील दी गई हो लेकिन पुलिस नियम तोड़ने वालों पर सख्ती दिखा रही है। पानीपत में एक कार चालक का चालान करते हुए पुलिस के जवान।


from Dainik Bhaskar /national/news/haryana-coronavirus-live-updates-latest-news-cases-rise-in-gurgaon-gurugram-sonipat-faridabad-karnal-hisar-panchkula-ambala-127335039.html
https://ift.tt/2WVbaL7

बड़गाम में लश्कर के मुख्य सहयोगी समेत 3 गिरफ्तार, इस इलाके में 9 दिन में 8 आतंकी और मददगार पकड़े गए

कश्मीर के बड़गाम में पुलिस और आर्मी की 53 आरआर यूनिट ने लश्कर के मुख्य सहयोगीवसीम गनी को गिरफ्तार किया है। वह बीरवाह का रहने वाला है।वसीम के अलावा उसके दो और सहयोगियों को पकड़ा गया है। ये लोग आतंकवादियों को इस इलाके में लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया के साथ-साथशरण भीदेते थे।

इससे पहले, सुरक्षा बलों ने 16 मई कोबड़गाम के अरिजल खानसैब में एक सुरंग का पता लगाया था। साथ ही लश्कर-ए-तैयबा के मददगार जहूर वानी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था।

सुरंग जहूर वानी के घर से 500 मीटर की दूरी पर थी

  • पुलिस सूत्रों ने बताया थाकि सुरंग में मिले सामानों को देखकर लगता है कि आतंकी कई दिनों से यहां रुके थे। यह सुरंग जहूर वानी के घर से करीब 500 मीटर दूर है। उस वक्त ऐसा बताया गयाकि वानी लंबे वक्त से आतंकियों की मदद कर रहा था।
  • पुलिस ने बताया कि वानी और उसके चार सहयोगी अरिजल खानसैब कस्बे के रहने वाले हैं। ये सभी लश्कर के आतंकियों को लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट मुहैया कराते थे। यह ग्रुप पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में एक्टिव था।
यह सुरंग गिरफ्तार किए गए आतंकी जहूर वानी के घर से करीब 500 मीटर दूर बनाई गई थी।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कश्मीर पुलिस और आर्मी की 53 आरआर यूनिट ने लश्कर के मुख्य सहयोगी वसीम गनी को गिरफ्तार किया। फोटो- फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AXyG1B
https://ift.tt/2LR2SxF

आज 52 नए पॉजिटिव मिले, एक की मौत ; कोटा में चलती हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला ने बच्ची को जन्म दिया

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार को भी 52 नए केस सामने आए। इनमें जयपुर और अजमेर में 18-18, नागौर और डूंगरपुर में 4-4, बीकानेर और बाड़मेर में 2-2, झुंझुनू, कोटा, दौसा और जोधपुर में 1-1 पॉजिटिव मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6794 पहुंच गया। वहीं, चित्तौड़गढ़ में एक मौत भी हुई। जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 161 पहुंच गया।

कोरोना के लक्षण नहीं फिर भी पॉजिटिव मिली, अब मौत

चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया निवासी 48 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। सब्जी मंडी क्षेत्र निवासी महिला उदयपुर में 19 मई को पॉजीटिव मिली थी। इसके बाद उसका निजी अस्पताल से सरकारी एमबी अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज शुरू किया गया। मृतक विद्युत निगम में लाइनमैन की पत्नी है। पेट संबंधी किसी बीमारी के कारण परिजन पिछले महीने उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल में आपरेशन कराकर 23 अप्रैल को यहां लाए थे। मई के पहले सप्ताह में चेकअप के लिए ले गए तो दो तीन दिन फिर भर्ती रही। यहां आने के बाद फिर तबियत बिगडी तो उसका शहर के एक निजी चिकित्सालय व सोनोग्राफी केंद्रों पर भी जांच व चेकअप हुआ। परिजन उसे 16 मई को वापस उदयपुर के उसी अस्पताल ले गए। जहां दो दिन बाद कोराना जांच में पॉजीटिव आई। परिवार और पड़ौसी इसलिए भी हैरान है कि पेट संबंधी बीमारी के अलावा उसमें कोरोना जैसे लक्षण नहीं दिखे थे।

कोटा में चलती ट्रेन में महिला ने बच्ची को जन्म दिया, दोनों स्वस्थ

एक महिला ने शुक्रवार को चलती हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बच्ची को जन्म दिया। कोटा में प्रसूता व बच्ची का डॉक्टर ने परीक्षण किया और दाेनाें काे स्वस्थ बताया। रेलवे ने दोनों के लिए दूध व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई। मामला मुंबई वसई रोड से उप्र के भदोही जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन का है। ट्रेन कोटा में लगभग सवा घंटे रुकी रही।

अप्रैल-मई में दोगुना गेहूं बांटा : गहलोत

कोरोना संक्रमण के इस दौर में गरीबों, असहाय व जरूरतमंदों को राशन व अन्य सामग्री वितरण के मामले में राजस्थान मॉडल स्टेट के रूप में उभरा है। अप्रैल एवं मई 2020 में गेहूं वितरण सामान्य की तुलना में दोगुना किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वीसी के जरिए से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में लाभार्थियों को दो रुपए प्रति किलो गेहूं देने का प्रावधान है, लेकिन राज्य सरकार अंत्योदय अन्न योजना, बीपीएल, स्टेट बीपीएल श्रेणी के तहत आने वाले परिवारों को मार्च 2019 से ही एक रु. प्रति किलो गेहूं उपलब्ध करा रही है। इस श्रेणी के परिवारों को 1 रुपए प्रति किलो गेहूं वितरण पर मार्च 2020 तक राज्य सरकार ने 111 करोड़ रुपए की राशि वहन की। उन्होंने कहा-लॉकडाउन में निशुल्क गेहूं वितरण पर राज्य सरकार ने 114 करोड़ रु. अतिरिक्त वहन किए गए। भारतीय खाद्य निगम से गेहूं का उठाव सामान्य की तुलना में तीन गुना किया गया।

आरटीओ ऑफिस में फिजिकल डिस्टेंस की पालनाकोरोना महामारी के चलते करीब दो महीने बाद अब प्रादेशिक परिवहन कार्यालय को नई गाइडलाइन के तहत खोलने के लिए नई व्यवस्थाएं लागू कर दी गई हैं। अब आरटीओ ऑफिस में विभिन्न कामों के लिए आने वाले लोगों को कदम-कदम पर फिजीकल डिस्टेंसिंग, शारीरिक स्वास्थ्य और स्वच्छता की गाइडलाइन को फॉलो करना होगा। आवेदकों को तय समय से 15 मिनट पहले ही कार्यालय में एंट्री दी जाएगी।

तस्वीर जोधपुर की है। जहां बिहार श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जोधपुर से डेढ़ हजार से ज्यादा श्रमिक रवाना हुए।

जयपुर में 348 संक्रमित सुपर स्प्रेडर में से 280 नेगेटिव हुए

जयपुर में पॉजिटिव मिल चुके 348 सुपर स्प्रेडर में से 280 लोगों की जांच निगेटिव आ गई है। शेष 68 में भी दो जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इधर, पिछले दो दिन में कोई भी सुपर स्प्रेडर पॉजिटिव नहीं निकला है। सुपर स्प्रेडर के शुक्रवार को 339 और गुरुवार को 287 सैंपल लिए गए थे। इनमें शनिवार को कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला। शहर में 28 अप्रेल से सब्जी विक्रेता, दुकानदार और बाजार में रोजमर्रा के काम करने वाले लोगों की कोरोना जांच चल रही थी। इस दौरान 12552 लोगों के सैंपल लिए गए।

अलवर: किशनगढ़ बास में 31 शिक्षक होम क्वारेंटाइन
अलवर जिले के किशनगढ़बास के उप जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की ड्यूटी देने आए 31 शारीरिक शिक्षकों को गत एक सप्ताह से होम क्वारेंटाइन कर दिया, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों स्पष्ट किया था कि दूसरे जिलों से आए लोगों को होम क्वारेंटाइन नहीं किया जाए, लेकिन एसडीएम ने गृह मंत्रालय के आदेशों का हवाला देते हुए इन्हें होम क्वारेंटाइन किया हुआ है।

उदयपुर केएमबी में अब 400 भर्ती हुए, 4 की मौत हुई, 76 निगेटिव

एमबी की कोरोना सुपर स्पेशियलिटी विंग में अब तक संभाग के करीब 400 कोरोना पॉजिटिव रोगी भर्ती हुए हैं। इनमें से निम्बाहेड़ा के सराफा व्यापारी सहित दो, उदयपुर के बुजुर्ग और अब चित्तौड़गढ़ की महिला की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई। वहीं उदयपुर के गायरियावास निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव निकली थी, जिसकी दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एमबी अस्पताल में ही कैंसर से मौत हो गई थी। वहीं 400 में 150 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं।

तस्वीर श्रीगंगानगर की है। जहां बेटे केजन्मदिन परश्रमिक पापा के पास टॉफी तक के पैसे नहीं थे, एसएचओ केक लेकर पहुंचीं।

33 में से 32 जिलों में पहुंचा कोरोना, सिर्फ बूंदी जिला अब तक सेफ

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1757 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1237 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 459, कोटा में 374, डूंगरपुर में 318, नागौर में 300, अजमेर में 303, पाली में 280, चित्तौड़गढ़ में 170, टोंक में 159, जालौर में 149, भरतपुर में 135, भीलवाड़ा में 111, सिरोही में 100, राजसमंद में 88, बांसवाड़ा में 85, झुंझुनूं में 86, सीकर में 79, जैसलमेर में 78 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 78, बीकानेर में 77, चूरू में 68, झालावाड़ में 59 मरीज मिले हैं।

  • उधर, दौसा में 42, अलवर में 45, धौलपुर में 38, सवाई माधोपुर में 17, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 12, करौली में 10 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 5 संक्रमित मिले हैं। श्रीगंगानगर में 1 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 10 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 161 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 81 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, नागौर में 6, पाली, भरतपुर और अजमेर में 5-5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर कोटा रेलवे स्टेशन की। जहां मेडिकल टीम ने जांच कर मां और बच्ची दोनों को स्वस्थ बताया।


from Dainik Bhaskar /national/news/rajasthan-coronavirus-live-updates-latest-news-cases-rise-in-jaipur-kota-ajmer-jodhpur-chittorgarh-bharatpur-bhilwara-banswara-127335010.html
https://ift.tt/36oAex8

मुख्यमंत्री शिवराज की मौजूदगी में भाजपा दफ्तर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं, कमलनाथ भी बिना मास्क के ग्रुप फोटो खिंचवाते नजर आए

मध्य प्रदेश मेंशनिवार रात तक संक्रमित मरीजों आंकड़ा 6371 पर पहुंच गया है। हालत चिंताजनक होते जा रहे हैं। इधर, प्रदेश की जनता को सीख दे रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तस्वीरें सामने आईं हैं। इनमें वे खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

दरअसल, शनिवार शाम को रायसेन जिले की सांची विधानसभा क्षेत्र के 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल होनाथा। इसे लेकरभोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी शामिल हुए। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 200 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। लेकिन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। मुख्यमंत्री मंच पर कार्यकर्ताओं के साथ बिना मास्क के मिलते रहे और फोटो खिंचवाते रहे।

दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर अशोकनगर जिले के कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। इसके बाद कमलनाथ ने कांग्रेस नेताओं के साथ पहले तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। उसके बाद बिना मास्क ग्रुप फोटो कराया।

इधर, कमलनाथ ने भाजपा पर इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में आमजन के लिए लॉकडाउन में शादी समारोह हो या गमी, सबमें संख्या तय है। आम लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो उन पर तुरंत कार्रवाई भी हो रही है। वहीं, भाजपा कार्यालय में आज लॉकडाउन में आपकी और अन्य जिम्मेदार भाजपा नेताओं की उपस्थिति में एक भीड़भरा कार्यक्रम आयोजित होता है, नियमों का जमकर मखौल उड़ता है। सोशल डिस्टेंसिंगका जरा भी पालन नहीं होता है? इसके पहलेभी ऐसा कई बार हो चुका है।इधर, देखने में आ रहा है किकमलनाथ भी इस समय अपने निवास पर उन क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं, जहां चुनाव होना है। कमलनाथ की अशोकनगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ की एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें वे खुद भी मास्क नहीं लगाए हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।

लॉकडाउन में ढील मिलते ही अशोकनगर में हैयर कटिंग सैलून खुल गए हैं।

इंदौर में 3008 पॉजिटिव हुए

इंदौर में शनिवार को75 नए पॉजिटिव मिले। इसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 3008 पर पहुंच गया। सिर्फ 60 दिन में औसत 50 मरीज हर दिन आरहे हैं, पर 2 हजार से 3 हजार मरीज होने की रफ्तार इससे कहीं ज्यादा रही। शहर केवल 12 दिन में इस आंकड़े पर पहुंच गया। यानी हर दिन लगभग 83 मरीज मिले। 24 मार्च को पहला मरीज मिलने के बाद एक हजार मरीज होने में 30 दिन लगे थे। हालांकि उस वक्त सैंपलिंग कम हो रही थी, इसलिए पॉजिटिव रेट 21 फीसदी से अधिक था। अब सैंपलिंग ज्यादा हो रही है, इसलिए पॉजिटिव रेट घटकर 8 फीसदी के आसपास आ गया है, पर मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। शनिवार को 3मरीजों की मौत भी हुई। मृतकों का आंकड़ा अब 114 हो गया है।

मरीजों के लिहाज से इंदौर देश में सातवां शहर
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के मुताबिक, अब तक इंदौर जिले के 29064 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें से लगभग 8 फीसदी की दर से पॉजिटिव मरीज आए हैं। शनिवार को 713 सैंपल की जांच में 624 निगेटिव भी मिले। इंदौर मरीजों की संख्या के लिहाज से देश में सातवें नंबर पर पहुंच गया है।

भोपाल के डीआईजी बंगले के पास लॉकडाउन के दौरान हर दिन ट्राफिक जाम के हालत बन रहे हैं।

भोपाल में 51, नीमच में 30, उज्जैन में 25 नए संक्रमित मरीज मिले

प्रदेश में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार को भोपाल में 51 नए पॉजिटिव मरीज मिले। यहां मरीजों की संख्या अब 1298 हो गई। वहीं, नीमच जिले में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ। यहां एक ही दिन में 30 नए पॉजिटिव मिले। उज्जैन में 170 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 25 लोग पॉजिटिव आए हैं। यहां अब 550 संक्रमित हो गए हैं।

करीब डेढ़ महीने बाद मंडीदीप की औद्योगिक इकाईयों में कामकाज शुरू हो गया है। वर्कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम कर रहे हैं।

मुरैना में गुटखा खरीदने के लिए लगी सैकड़ों लोगों की भीड़

लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ किराना दुकान या मेडिकल स्टोर के बाहर दवाई खरीदने के लिए नहीं, बल्कि गुटखा औरतंबाकू खाने के लिए लगी है। शनिवार को यह नजारा मुरैना में गर्ल्स स्कूल रोड पर एक खुले मैदान में देखने को मिला। एक गुटखा एजेंसी के गोदाम के बाहर करीब2हजार लोग सुबह 6 बजे से ही पहुंच गए। आसपास के लोगों ने जब वाहनों की लंबी कतार और भीड़देखीतो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लोगों को डंडे मारकर खदेड़ा। एजेंसी संचालक ताराचंद कहना था कि ग्राहक मान ही नहीं रहे तो हम क्या करें। पुलिस ने एजेंसी संचालक का गोदाम बंद करा दिया। प्रशासन ने शहर में दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है।

मुरैना में एक गुटखा एजेंसी के गोदाम के बाहर लगी खरीदारों की भीड़।

कोरोना अपडेट्स

  • कोरोना रिकवरी रेट 51%, इंदौर औरउज्जैन जाने के लिए ई-पास जरूरी :प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 51 प्रतिशत हो गया है। मुख्यमंत्री ने कोरोना स्थिति की समीक्षा के दौरान बताया कि प्रदेश में डिस्चार्ज होने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। फीवर क्लीनिक भी खुल गए हैं। समीक्षा में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि नए क्राइटेरिया के अनुसार जिन मरीजों का स्वास्थ्य ठीक हो, कोरोना के लक्षण न हों और पिछले3दिनसे बुखार नआ रहा हो, उन्हें अब 10 दिन में डिस्चार्ज किया जा सकेगा। इसके बाद उन्हें 7 दिन होम आइसोलेशन में रहना पड़ेगा। प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बताया कि भोपाल, इंदौर औरउज्जैन से बाहर जाने के लिए ई-पास की जरूरत होगी। दूसरे राज्यों में आने-जाने के लिए भी ई-पास अनिवार्य रहेगा।

  • 25 मईके बाद गुजरात, राजस्थान के लिए चल सकती हैं इंटरस्टेट बसें :इंटर स्टेट बसें 25 मई के बाद चल सकती हैं। इन बसों को 50 फीसदी यात्रियों के साथ पहले चरण में राजस्थान औरगुजरात के लिए चलाए जाने की संभावना है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बी. मधुकुमार का कहना है कि फिलहाल प्रदेश की अधिकतम बसें श्रमिकों को एक से दूसरे जिलों औरवहां से प्रदेशों के बॉर्डर तक पर छोड़ने में लगीहैं। 25 मई तक इनके फ्री होने के बाद ही बसों के संचालन संबंधी कोई निर्णय हो सकता है। सबसे पहले ग्रीन जोन में बसों का संचालन हो सकेगा। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के लिए अप्रैल के अंत से लेकर अब तक ही 24 हजार से ज्यादा बसें लगाई जा चुकी हैं।
  • कॉलेजों में जनरल प्रमोशन या परीक्षा पर आज होगा फैसला:प्रदेश में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की परीक्षाएं कराने और स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन देने पर सरकार 24 मई को स्थिति स्पष्ट कर सकती है। इस संबंध मेंमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार कोराज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करेंगे। प्रदेश के 20 लाख विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़े मामले में राज्य शासन अभी तक स्थिति साफ नहीं कर पाया है। शासन कॉलेज के फर्स्ट और सेकंड ईयर के परीक्षार्थियों को जनरल प्रमोशन देने पर विचार कर रहा है। केवल फायनल ईयर के विद्यार्थियों को अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए परीक्षा देना पड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री यूनिवर्सिटी के अलावा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी राज्यपाल से अहम चर्चा करेंगे।
  • ग्वालियर में 106 साल की बुजुर्ग की कोरोना से मौत:जेएएच में भर्ती 106 साल की बुजुर्ग कोरोना संक्रमित देवाबाई की शनिवार को मौत हो गई। वे 16 मई से भर्ती थीं। उनके नाती पंकज गुप्ता ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने ठीक से देखभाल नहीं की। मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. ओपी जाटव का कहना है कि उनका ब्लडप्रेशर नियंत्रित करने के लिए दवा देने के साथ ऑक्सीजन भी लगाई थी। शुक्रवार को ही देवा बाई ने डॉक्टरों से कहा था- मैं ठीक हूं, घर क्यों नहीं भेज रहे।
  • मलेरिया इंस्पेक्टर बाइक से सिरोंज से विदिशा ले गए सैंपल:सिरोंज मेंकोरोना सैंपल को विदिशा भेजने को लेकर जिम्मेदारों की लापरवाही सामने आई। राजीव गांधी अस्पताल प्रबंधन ने शनिवार को पांच लोगों के सैंपल लिए। इन सैंपल को बाइक से 85 किमी दूर विदिशा भेजा गया। मलेरिया इंस्पेक्टर सुंदरलाल अहिरवार इन सैंपलों को लेकर बाइक से विदिशा रवाना हुए। बाइक को उनका बेटा चला रहा था। बीएमओ डॉ. प्रमोद दीवान का कहना है कि सही पैकिंग करना जरूरी है। उन्हें किस वाहन से विदिशा अथवा भोपाल भेजा जा रहा है, यह मायने नहीं रखता।
रायसेन की कृषि उपज मंडी में किसान इस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

राज्य में अब तक कुल 6371 संक्रमित :

इंदौर 2933, भोपाल 1191, उज्जैन 531, बुरहानपुर 213, खंडवा 216, जबलपुर 199, खरगौन 115, धार 109, ग्वालियर 92, मंदसौर 85, देवास 80, रायसेन और मुरैना में 67-67, नीमच 58, सागर 59, भिंड 44, बड़वानी 39, होशंगाबाद 37, रतलाम 31, रीवा 26, विदिशा 17, आगरमालवा 13, सतना 12, झाबुआ 12, बैतूल 13, शाजापुर 9, सीधी 8, सिंगरौली 7, दमोह 6, अशोकनगर 10, टीकमगढ़ 6, डिंडोरी 9, शिवपुरी 6, सीहोर, श्योपुर और छिंदवाड़ा 5-5, दतिया और शहडोल 4-4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा और पन्ना 3-3, राजगढ़, सिवनी, उमरिया और छतरपुर 2-2, बालाघाट, गुना, मंडला में एक-एक संक्रमित मिला।

  • कुल 281 की मौत: इंदौर 111, भोपाल 42, उज्जैन 51, बुरहानपुर 13, झाबुआ 11, खंडवा 11, जबलपुर 9, खरगौन और देवास 8-8, मंदसौर 6, होशंगाबाद, धार, सागर 3-3, नीमच 2, ग्वालियर, सतना, आगरमालवा, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सीहोर और शाजापुर में एक-एक की मौत हुई। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23 मई रात 7 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर भाजपा के प्रदेश कार्यालय की है। शनिवार शाम को यहां बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं से मिलते (बाएं से) प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।


from Dainik Bhaskar /local/mp/news/madhya-pradesh-coronavirus-live-updates-latest-news-cases-rise-in-indore-bhopal-ujjain-jabalpur-gwalior-khandwa-127334994.html
https://ift.tt/3einjzt

बड़गाम में लश्कर के मुख्य सहयोगी समेत 3 गिरफ्तार, इस इलाके में 9 दिन में 8 आतंकी और मददगार पकड़े गए

कश्मीर के बड़गाम में पुलिस और आर्मी की 53 आरआर यूनिट ने लश्कर के मुख्य सहयोगीवसीम गनी को गिरफ्तार किया है। वह बीरवाह का रहने वाला है।वसीम के अलावा उसके दो और सहयोगियों को पकड़ा गया है। ये लोग आतंकवादियों को इस इलाके में लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया के साथ-साथशरण भीदेते थे।

इससे पहले, सुरक्षा बलों ने 16 मई कोबड़गाम के अरिजल खानसैब में एक सुरंग का पता लगाया था। साथ ही लश्कर-ए-तैयबा के मददगार जहूर वानी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था।

सुरंग जहूर वानी के घर से 500 मीटर की दूरी पर थी

  • पुलिस सूत्रों ने बताया थाकि सुरंग में मिले सामानों को देखकर लगता है कि आतंकी कई दिनों से यहां रुके थे। यह सुरंग जहूर वानी के घर से करीब 500 मीटर दूर है। उस वक्त ऐसा बताया गयाकि वानी लंबे वक्त से आतंकियों की मदद कर रहा था।
  • पुलिस ने बताया कि वानी और उसके चार सहयोगी अरिजल खानसैब कस्बे के रहने वाले हैं। ये सभी लश्कर के आतंकियों को लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट मुहैया कराते थे। यह ग्रुप पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में एक्टिव था।
यह सुरंग गिरफ्तार किए गए आतंकी जहूर वानी के घर से करीब 500 मीटर दूर बनाई गई थी।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कश्मीर पुलिस और आर्मी की 53 आरआर यूनिट ने लश्कर के मुख्य सहयोगी वसीम गनी को गिरफ्तार किया। फोटो- फाइल


from Dainik Bhaskar /national/news/indian-army-arrested-a-top-let-terror-associate-wasim-ganie-along-with-3-over-ground-workers-127334997.html
https://ift.tt/3eilPVV

भाई ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर 10 साल की बहन का गैंगरेप किया, फिर मार डाला; चारों आरोपी गिरफ्तार

जयपुर जिले के मनोहरपुर इलाके में 10 साल की मंदबुद्धि बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में शनिवार को चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बच्ची के भाई ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात 17 मई की है। 18 मई को पिता रहमान शाह ने मनोहरपुर थाने में बेटी गुलशन के लापता होने का मामला दर्ज कराया था। इसी दौरान 21 मई को पिता को बेटी के पहने हुए कपड़े और चप्पल टोडी के पहाड़ी इलाके में मिले।पुलिस ने तलाश शुरू की तो बच्ची की लाश बरामद हो गई।

'आरोपियों ने हत्या की बात कबूली'

पुलिस ने कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतका की झुग्गी झोपड़ी के आसपास औरपड़ाेसियों से पूछताछ की। संदेह के आधार पर लड़की का भाई जिशान अली और उसके तीन दोस्तों बरेली निवासी साजिद अली, अमजद अली और वाजिद अली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुलेश चौधरी ने बताया किआरोपियों ने कबूला कि गुलशन मंदबुद्धि होने के कारण कपड़ों में शौच करती थी। वो बोझ थी, इसलिए हत्या की सोची। घटनास्थल पर ज्यादती का विचार आ गया। पहले भाई ने फिर दोस्तों ने दुष्कर्म किया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
(बाएं से दाएं‌) लड़की का भाई जिशान अली और उसके तीन दोस्त साजिद अली, अमजद अली और वाजिद अली को गिरफ्तार किया गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XpHHbd
https://ift.tt/2Tybnlz

मुंबई से विमान सेवा शुरू होने को लेकर असमंजस, देश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर तैयार हुआ; छोटे कारोबारियों के लिए जल्द आर्थिक पैकेज

रविवार को राज्य में बीते 24 घंटों में 2,608 नए मामले सामने आए, जबकि 60 मरीजों की कोरोना से मौत भी हई है। राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 47,190 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 1,577 पर पहुंच गया। वहीं पूरे राज्य में इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 13,404 के करीब पहुंच गई है। शनिवार को 821 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए।

कोरोना की वजह से मुंबई में 40, पुणे में 14, सोलापुर में 2 और वसई विरार, ठाणे, नांदेड और सातारा में 1-1 मरीज की मौत हुई है। रोग की वजह से राज्य में अब तक कुल 1,577 मौतें हो चुकी हैं। मरने वाले 60 मरीजों में से 41 पुरुष और 19 महिलाएं हैं। इनमें से 29 मरीजों की आयु 60 वर्ष से अधिक थी, 24 की उम्र 40 से 59 वर्ष के बीच और 7 मरीजों की उम्र 40 वर्ष से कम थी। 36 मरीजों को पहले से अन्य रोग थे। जांच के बाद राज्य में 4,85,623 लोगों को घरों में और 33,545 लोगों को अन्य स्थानों पर क्वारंटीन में रखा गया है।

मुंबई के सीएसटी स्टेशन के बाहर सोशल डिस्टेंस से बैठे कुछ प्रवासी मजदूर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा करते हुए।

मुंबई से विमान सेवा फिर शुरू होने को लेकर असमंजस की स्थिति

25 मई से शुरू होने वाली घरेलू उड़ानों को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान हवाई सेवाओं को प्रतिबंधित किए जाने वाले आदेश में अब तक कोई संशोधन नहीं किया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने 19 मई को कोरोना वायरस लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का आदेश जारी किया था जिसके हिसाब से राज्य में यात्रियों की सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा तब तक प्रतिबंधित रहेगी।

दूसरी तरफ, मुंबई एयरपोर्ट कमर्शियल विमान सेवा शुरू करने को लेकर पूरी तरह दे तैयार है। उनकी ओर से बताया गया है कि अभी तक राज्य सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। आधिकारिक निर्देशों के बाद विमानों का परिचालन शुरू करने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

महाराष्ट्र ने केंद्र को बताया कारण
यह भी कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र ने शनिवार को केंद्र सरकार को इसके पीछे मुंबई और पुणे जैसे शहरों के रेड जोन में होने की वजह बताई। राज्य सरकार ने कहा कि दोनों ही अहम शहर रेड जोन में हैं और इसलिए इन शहरों में ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी है। ऐसे में अभी विमान सेवा शुरू नहीं की जा सकती है।


मुंबई की एक सड़क पर बैठे कुछ प्रवासी मजदूर। ये सभी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाने के लिए तैयार हैं।

विदेशों से मुंबई लौटे 2423 भारतीय

वंदे भारत अभियान के अंतर्गत 22 मई तक 17 विमानों द्वारा 2423 भारतीय नागरिक मुंबई आ चुके हैं। इसमें 906 यात्री मुंबई, 1139 महाराष्ट्र के अन्य भागों व दूसरे राज्यों के 378 नागरिक शामिल हैं। 7 जून तक अन्य 13 विमानों द्वारा जकार्ता, जोहान्सबर्ग, लंदन, मनीला, टोकियो, कोलंबो , मॉरिसस, नैरोबी आदि देशों में फंसे भारतीय मुंबई आएंगे। यहां 43 होटल में विदेश से आए 1128 नागरिकों को क्वारंटीन किया गया है।

छोटे कारोबारियों के लिए जल्द आर्थिक पैकेज
महाराष्ट्र सरकार छोटे कारोबारों एवं शिल्पियों की मदद के लिए शीघ्र ही एक पैकेज की घोषणा करेगी। ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने यह बात कही। मुश्रीफ ने कहा, "मंत्रीगण मांग करते आ रहे हैं कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं उपमुख्यमंत्री ‘बारा बलुतेदार’ के लिए पैकेज की घोषणा करें।" बारा बलुतेदार शिल्पियों समेत ग्राम्य अर्थव्यवस्था के विभिन्न घटकों के लिए मूल रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है। इससे छोटे व्यापारियों, रिक्शा ड्राइवरों, फल विक्रेताओं और अन्य को मदद मिलेगी जो अपने कामधंधे नहीं कर पा रहे हैं।


मुंबई के भीड़भाड़ वाले धारावी इलाके में तैनात सीआरपीएफ का एक जवान। मुंबई पुलिस को आराम देने के लिए सेंट्रल फोर्स को यहां बुलाया गया है।

कोरोना वायरस से 18 पुलिसकर्मियों की हुई मौत

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से अब तक एक अधिकारी समेत कम से कम 18 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है। राज्य में लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी महाराष्ट्र पुलिस गंभीर रूप से इस महामारी की चपेट में है। अभी तक विभाग के 174 अधिकारियों और 1,497 अन्य कर्मचारियों समेत 1,671 कर्मी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। अभी तक कोरोनावायरस से ग्रसित कम से कम 42 पुलिस अधिकारी और 499 कांस्टेबल उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

देश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर तैयार हुआ

देश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर (सीसीसी 2) गोरेगांव के नेस्को ग्राउंड में बनकर तैयार हो गया है। फिलहाल शहर के सभी कोविड अस्पतालों में कोरोना मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं। 1240 बेड के इस ऑक्सीजनयुक्त कोविड सेंटर में एक सामान्य हॉस्पिटल की तरह लगभग सभी सुविधाएं मिलेंगी। 26 मई से इस हॉस्पिटल में मरीजों का ऐडमिशन शुरू करने की तैयारी है। इससे पहले 18 मई को एमएमआरडीए द्वारा तैयार किया गया 1026 बेड का कोरोना हॉस्पिटल बीएमसी को मिल चुका है।

मुंबई के दहिसर चेक नाके पर अपने परिवार के साथ बस का इंतजार कर रहे कुछ प्रवासी मजदूर। स्टेट ने राज्य के भीतर मंजूरी के बाद प्रवासियों को आने-जाने की अनुमति दी है।

आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई

राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सायबर क्राइम सेल कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, 'कोई भी मेसेज फॉरवर्ड करने से पहले उसकी पुष्टि करना जरूरी है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मुंबई के बांद्रा इलाके में एक चेक नाके पर मास्क लगाकर जाते कुछ प्रवासी मजदूर। तीन दिन से इस इलाके में भारी संख्या में सेंट्रल फोर्स लगाई गई है।


from Dainik Bhaskar /national/news/maharashtra-coronavirus-live-updates-latest-news-cases-rise-in-mumbai-pune-nashik-thane-aurangabad-solapur-amravati-127334992.html
https://ift.tt/3ef5GAN

संक्रमित मरीजों की संख्या 6000 के पार, इनमें 1423 प्रवासी मजदूर शामिल; सरकारी ऑफिसों में अब तीन शिफ्टों में काम होगा

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरसका आंकड़ातेजी से बढ़ता जा रहा है।शनिवार को यह 6 हजार को पार कर गया। 19 मई तक कोरोना पॉजिटिव के4926 मामले थे, जबकि शनिवार को यह संख्या 6017 तक पहुंच गई। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रवासी मजदूरों के कारण बढ़ा है।शनिवार तक 1423 प्रवासी मजदूर संक्रमित पाए गए। बीते 24 घंटे में 288 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। कोरोना से फिरोजाबाद, अलीगढ़ और बुलंदशहर में एक-एक मौत हुई।प्रदेश में अब तक 155 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 82 मरीज ठीक होकर घर चले गए। अब तक 3406 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।इस बीच उत्तर प्रदेशसरकार ने सरकारी कार्यालयों में अब उपस्थिति 33 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी तक करने का आदेश जारी कर दिया है।

शुक्रवार की तरह शनिवार को भी जौनपुरमें सबसे ज्यादा 32 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।वहीं, फैज़ाबाद रोड पर सपा अध्यक्षअखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी टीना ने पलायन कर रहे मजदूरों को खाने के पैकेट दिए और उनका हालचाल लिया। अखिलेश की बेटी टीना को पहले भी लोगों की मदद करते देखा जा चुका है।टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

पूर्व सांसद डिम्पल यादव ने फैजाबाद रोड पर जा रहे प्रवासी मजदूरों को खाने का पैकेट बांटा। इस मौके पर सपा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
पूर्व सांसद डिम्पल यादव ने फैजाबाद रोड पर जा रहे प्रवासी मजदूरों को खाने का पैकेट बांटा। इस मौके पर सपा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

लॉकडाउन-4 में यूपी सरकार ने लोगों को दी राहत

शासन ने जहां सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति 33% से बढ़ाकर 50% कर दी है, वहीं लखनऊ में मंगलवार से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी खुलेंगे। हालांकि कॉम्प्लेक्सों में सिर्फ 33% दुकानें ही खुलेंगी। जबकि मॉल खोलने की मंजूरी अभी नहीं दी गई है। वहीं सोमवार से घरेलू उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी।

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि दुकानों का रोस्टर बनाने की जिम्मेदारी कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों को दी गई है। कॉम्प्लेक्स में 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश नहीं मिलेगा। दुकान में एक बार में अधिकतम तीन ग्राहक ही जा सकेंगे। बिना सैनिटाइज किए कॉम्प्लेक्स को खोलने की अनुमति नहीं होगी। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मेन गेट पर थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर रखवाना अनिवार्य होगा।

कल से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें
राजधानी लखनऊ में भी सोमवार से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। ऐसे में दो महीने बाद खुलने वाले विमान संचालन के लिए अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली गईहैं। यात्रियों और स्टाफ पर निगरानी के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने एक मूवेबल कैमरा भी लगा दिया है। कैमरे के जरिए सीआईएसएफकर्मी यात्रियों की आईडी, टिकट की जांच थोड़ी दूर बैठे कर सकेंगे। वहीं, एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वह अपने ई-बोर्डिंग पास के साथ मास्क, सैनिटाइजर जरूर रखें।

कार्यालयों में तीन शिफ्ट में लगेंगी ड्यूटी
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने अब सरकारी दफ्तरों में अब से 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। आदेश में कहा गया है कि रोस्टर ऐसे तैयार हो कि कर्मचारी अल्टरनेट डे पर दफ्तर आएं। विभागाध्यक्षों को सभी कार्यदिवस पर आना होगा। वहीं, नई व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा। इसके लिए कर्मचारी तीन शिफ्ट में आएंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 10 बजे से शाम 6 बजे तक और तीसरी शिफ्ट 11 बजे से शाम 7 बजे तक होगी।

योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मुम्बई सेगिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाली आरोपी मुंबई के चुना भट्टी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित की तलाश में एसटीएफ की एक टीम ने महाराष्ट्र में डेरा डाला था। आरोपित को यूपी एसटीएफ ने मुंबई पुलिस की मदद से दूसरे दिन ही धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपित कामरान अमीन पुत्र स्व. अमीन चुन्नू खान है। धमकी भरा संदेश यूपी 112 के हेल्पडेस्क के जिस व्हाट्सएप नंबर से आया था, वह (8828453350) महाराष्ट्र का है। उसने मैसेज में सीएम योगी को संप्रदाय विशेष का दुश्मन भी बताया था।एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपित को 24 मई तक ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी एसटीएफ की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। इस साजिस में किसी संगठन का हाथ है कि नहीं उससे पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा।

योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मुम्बई से दबोचा गया। उसे रिमांड पर लेकर यूपी पुलिस लखनऊ आ रही है।
योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मुम्बई से दबोचा गया। उसे रिमांड पर लेकर यूपी पुलिस लखनऊ आ रही है।

सुल्तानपुर में मिले कोरोना के 15 पाजिटिव केस
जिले में शनिवार को कोरोना पाजिटिव 15 केस मिलने से जिले में हड़कम्प मच गया है। इन केसों में जिला अस्पताल के आधा दर्जन कर्मचारी भी शामिल हैं। प्रशासन ने सभी कोरोना संक्रामित मरीजो को आईसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया है। वही जिला प्रशासन की ओर से जिन इलाको में पाजिटिव केस मिले हैं उन्हे सील कर सेनेटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार एसजीपीजीआई से आई रिपोर्ट में जिले के अखण्डनगर क्षेत्र के 3, कूरेभार क्षेत्र के 1 और लम्भुआ के 5 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल के 6 कर्मचारी भी कोरोना संक्रामन के शिकार हुए हैं। इस तरह जिले में कुल एक्टिव केसो की संख्या 40 से बढ़कर 56 हो गई है जबकि कोरोना केसों की संख्या 62 पहुंच गई है।

गांव में मचाननुमा झोपड़ी बनाकर क्वारंटीन हुए बाहर से लौटे युवक

सुल्तानपुर के एक गांव के बाहर ही मचननुमा झोपड़ी बनाकर दो युवक अपने आपको क्वारैँटाइन करके रह रहे हैं। ये दोनों युवक हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं।
सुल्तानपुर के एक गांव के बाहर ही मचननुमा झोपड़ी बनाकर दो युवक अपने आपको क्वारैँटाइन करके रह रहे हैं। ये दोनों युवक हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं।

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में बाहर से लौटे दो भाइयों ने अपने लिए खास क्वारैंटाइन सेंटर तैयार किया है। दोनों ने गांव में ही मचाननुमा झोपड़ी तैयार कर ली है और वहीं पर क्वारैंटाइनहैं। दोनों ने कोरोनासे बचाव के तहत ऐहतियाती कदम उठाते हुए ऐसी तैयारी की है। लॉकडाउन के बीच दिल्ली से लौटे दो भाइयों में से एक सत्येंद्र ने बताया, 'हम अयोध्या तक एक ट्रक से आए। फिर वहां से सुलतानपुर जिले के अपने गांव में पहुंचे। गांव में ही अपने घर से करीब 600 मीटर की दूरी पर हमने अपने लिए क्वारंटीन सेंटर तैयार किया है।' ।




आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर फैजाबाद रोड की है। पूर्व सांसद डिंपल यादव ने यहां से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों को खाने का पैकेट बांटे।


from Dainik Bhaskar /national/news/uttar-pradesh-coronavirus-live-updates-latest-news-cases-rise-in-agra-meerut-kanpur-noida-lucknow-varanasi-127334979.html
https://ift.tt/2WXlySD

देश के सभी बड़े मंदिर बंद, लेकिन रामलला दर्शन दे रहे हैं; पुजारी श्रद्धालुओं को प्रसाद में चरणामृत-लड्‌डू दे रहे और चंदन भी लगाते हैं

कोरोना और उसके चलते लॉकडाउन का असर अयोध्या पर भी हुआ है।यहांबाहर से आने वाले श्रद्धालु नहीं हैं, इसलिए अयोध्या इन दिनों सूनी है। यही वजह है कि श्रद्धालुओं से ज्यादा पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं।

हर साल ज्येष्ठ के महीने में बड़ी संख्या में लोग अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी में दर्शन को आते थे। इस बार वेभी नहीं हैं। लेकिन राम नगरी के सभी मंदिर खुले हैं, साधु-संतोंके लिए, पूजा-पाठ के लिए और श्रद्धालुओं के लिए भी।

हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने बने गलियारे में बैठे साधु-संत।

रामलला से लेकर हनुमानगढ़ी और कनक भवनसभी जगह पर पहले की तरह ही पूजा हो रही है। भोग लगाया जा रहा है और प्रसाद-चरणामृत भीबांटा जा रहा है। दर्शन के लिएआनेवालों को पुजारी चंदन का टीका भी लगा रहे हैं।इस दौरान ज्यादातर लोगमास्क भी नहीं पहन रहे।

हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने साइकिल से जाते एक साधु। ज्यादा कपड़े भले न पहने हों, लेकिन मास्क जरूर लगाया।

बाहरी टूरिस्ट न होने से भीड़ नहीं है, लेकिन बाकी सब पहले जैसा ही है। सियाराम, जय राम, जय-जय राम और जय हनुमान की धीमी धुन साफ सुनाई दे रही है। शंख और मंजीरों की नाद भी गली के मुहाने तक पहुंचती है।

  • राम जन्मभूमि से...

रामलला नए मंदिर में विराजमान हैं, लॉकडाउन में भी दर्शन को आते रहे साधु और सुरक्षाकर्मी, बगल में जेसीबी मशीनें चल रहीं
राम जन्मभूमि मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर सिर्फ सुरक्षाबल ही दिखाई दे रहे हैं। मुख्य गेट से आगे मोबाइल, पर्स ले जाना मना है। दर्शन से पहले इसे बाहर ही जमा करना होता है। एंट्री गेट पर सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार पांडेय आने-जाने वालों के नाम नोट कर रहे हैं। कहते हैं कि इन दिनों बमुश्किल पूरे दिन में 50-60 श्रद्धालु ही रामलला के दर्शन को आ रहे हैं।

राम जन्मभूमि की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग।

मंदिर स्थानीय साधु-संत और श्रद्धालुओं के लिए पूरे लॉकडाउन में खुला रहा। पुलिस का कहना है कि अयोध्या में कोई बाहर से नहीं आ रहा, इसलिए इसे बंद करने की जरूरत नहीं पड़ी।
बैरिकेडिंग से गुजरते हुए राम जन्मभूमि के अंदर पहुंचने पर रामलला नए मंदिर में विराजमान नजर आते हैं। मंदिर के पीछे ऊंची चहारदीवार बना दी गई है। उसके पीछे जेसीबी के चलने की आवाज मंदिर तक आ रही है। जन्मभूमि और उसके आसपास की जमीनों पर जेसीबी मशीनें समतलीकरण का काम कर रही हैं। सुरक्षाबल चारों ओर मुस्तैद हैं।

कनक भवन से राम जन्मभूमि को जाने वाला दूसरा प्रमुख रास्ता।

रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे लोगों में अधिकारी, पुलिसकर्मी और संत ही हैं। कोई कतार भी नहीं है। मंदिर के पुजारी प्रेम तिवारी कहते हैं कि लॉकडाउन से श्रद्धालु बहुत कम आ रहे हैं। प्रसाद चढ़ाना भी बंद है। हालांकि वे भक्तों को प्रसाद देते हैं। कहते हैं कि सब प्रभु राम की कृपाहै, जल्द ही सब सही हो जाएगा। जमीन समतली के बारे में बात करने पर कहते हैं कि लॉकडाउन और कोरोना न हुआ होता तो अब तक मंदिर का काम काफी आगे बढ़ चुका होता।

राम जन्मभूमि के बगल में लॉकर चलाने वाले दीपक कहते हैं कि पहले हम श्रद्धालुओं के सामान की सुरक्षा करते थे, लेकिन अब चाय-नाश्ता बनाने लगे हैं। अब कोई बाहरी नहीं आ रहा, यहां बस तैनात फोर्स वालों को ही खिला-पिला रहे हैं। उन्हीं के बल पर दुकान चल रही है। बाकी तो रोड पर लोग पानी और चाय के लिए तरस रहे हैं।

  • हनुमानगढ़ी से...

तीन जगहों पर बैरिकेडिंग है, सुरक्षाकर्मीघुसने से पहले पूछते हैं कि कहां से आ रहे हो?

हनुमानगढ़ी मंदिर से ठीक पहले हमेशा की तरह तीन जगहों पर बैरिकेडिंग है। पुलिस के जवान सिर्फ स्थानीय श्रद्धालुओं को ही अंदर जाने दे रहे हैं। घुसने से पहले पूछते हैं कि कहां से आ रहे हो। मुख्य गेट पर बड़ी संख्या में जवान तैनात हैं। भीतर मंदिर में 10-15 श्रद्धालु हैं। इनमें से आधे पुलिस और साधु-संत हैं। मंदिर के पट भी खुले हैं, पुजारी श्रद्धालुओं को प्रसाद और चरणामृत दे रहे हैं। टीका भी लगा रहे हैं। बस श्रद्धालु प्रसाद नहीं चढ़ा पा रहे। सामने गैलरी में बैठे कुछ पुजारी हनुमान स्तुति पढ़ रहे हैं। बगल में स्थित हनुमान यज्ञशाला में पुजारी तो हैं, लेकिन भक्त नहीं हैं।

हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने की सड़क पर इक्के-दुक्के लोग ही आ-जा रहे हैं।

हनुमानगढ़ी मंदिर में 20 साल से पूजा-पाठ कराने वाले केदारनाथ शास्त्री कहते हैं कि लॉकडाउन की शुरुआत में तो कोई श्रद्धालु नहीं आ रहा था, लेकिन अब उन्नीस-बीस का अंतर आया है। दक्षिणा मिलना तो बंद ही है। पहले प्रसाद इतना चढ़ावे में आता था कि आपस में बंटता था, लोगबांधकर भी ले जाते थे।

हनुमानगढ़ी मंदिर में पंडित केदारनाथ शास्त्री का पूजा-पाठ जारी है।

शास्त्री कहते हैं कि इस सबके बावजूद मंदिर में पूजा-पाठ में कोई परिवर्तन नहीं आया है। चार पुजारी सुबह की आरती करते हैं, उसके बाद एक-एक पुजारी बारी-बारी से बैठते हैं। ये पूछने पर कि चंदर-चरणामृत से कोरोना का खतरा तो नहीं? इस पर कहते हैं, ‘अब पूजा नहीं होगी तो यहां कैसे पार होगा? चंदन नहीं लगेगा तो कोई आएगा नहीं, चरणामृत नहीं दिया जाएगा, तो किसी की मनोकामना कैसे पूरी होगी।’

शास्त्री यहां के साधु-संतों औरपंडितों का दर्द भी बताते हैं, कहते हैं कि हम सबकी कहानी खराब है, न सरकार पूछ रही है, न कोई मठ या पीठ। आजकल दाल रोटी खा रहे हैं। हनुमानगढ़ी में पहले आम दिनों में 10 से 15 हजार श्रद्धालु आते थे। मंगलवार को तो 50 हजार तक लोग आ जाते थे,लेकिन अब सब बंद है। दिन भर में 100-150 श्रद्धालु ही आ रहे हैं।

हनुमान यज्ञशाला में पंडित हैं, लेकिन भक्त नहीं हैं।

पहले और दूसरे लॉकडाउन में मंदिर बंद था। फिर तीसरे लॉकडाउन में इसे खोला गया। लेकिन पिछले मंगलवार को अचानक मंदिर में बहुत भीड़ हो गई थी तो पुलिस की तैनाती बढ़ानी पड़ी।
गेट पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी कहते हैं कि बंद तो किए हैं, लेकिन अब कुछ लोगों को जाने देना पड़ता है। इनमें चेला-सेवक, साधु-संत, स्थानीय लोग और काम करने वाले शामिल हैं।
हनुमानगढ़ी मंदिर के आसपास प्रसाद के अलावा माला, पूजा-पाठ की सामाग्री आदि की कुछ दुकानें अब जरूर खुलने लगी हैं,लेकिनएक भी ग्राहक नहीं दिखाई दे रहे। हनुमानगढ़ी से दशरथ भवन और कनक भवन जाने के रास्ते में तीन चार दुकानें बमुश्किल खुली हैं।

हनुमानगढ़ी मंदिर का मुख्यद्वार।

विजय मिश्रा कहते हैं कि दो दिन से दुकान खोल रहा हूं,लेकिन सब मंदा है। बस सामान जुहाने (जुटाने) में ही समय लगता है। पहले रोजाना 400 से 500 रुपए तक कमा लेते थे, लेकिन अब 100 रुपए भी नहीं मिल रहे।

हनुमानगढ़ी के बगल में अब कुछ दुकानें खुलने लगी हैं, लेकिन श्रद्धालु नदारद हैं।

हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने स्थित एक लड्‌डू की दुकान का आधा शटर गिरा हुआ है, आधा खुला हुआ है। मंदिर पर काम करने वाले छोटे कहते हैं कि पहले 20-25 कारीगर लड्‌डू बनाते थे। 8 से 10 कुंतल लड्‌डू रोज बेचते थे। अब तो बस भोग के लिए एक-दो किलो लड्‌डू मंदिर जाता है।

  • कनक भवन से...

लोग 10-12 रुपए देकर मंदिर के भीतर जाते हैं, बड़े लोगों के लिए बिना पैसे गेट खोल देते हैं
कनक भवन मंदिर का मुख्य गेट बंद है। यहां सामने रहने वाले हरिशंकर कहते हैं कि लोग 10-20 रुपए देकर मंदिर में जाते हैं। बड़े आदमियों के लिए बिना पैसे के गेट खोल दिया जाता है, लेकिन सबको नहीं जाने देते।

कनक भवन का मुख्य गेट।

कनक भवन के सामने चूड़ी-माला की दुकान लगाने वाली एक महिला कहती हैं कि दुकान लगाने में अब तीन घंटेलगतेहैं, लेकिन 3 रुपए भी नहीं मिल रहे। अब जब यात्री आएंगे तो कुछ कमाई होगी। सब भगवान के भरोसे ही चल रहा है।

  • शृंगार भवन और अमावां मंदिर से...

राम रसोई से एक हजार पैकेट खाना बांटा जा रहा, श्रृंगार भवन के सामनेभोजन से पहले घंटेभर कीर्तन होता है
श्रृंगार भवन में फुटपाथ पर रहनेवालों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। एक जालीनुमा बैठक में लोग भजन-कीर्तन गा रहे हैं। बगल की रसोई में खाना बन रहा है।

शृंगार भवन के सामने बेसहारा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था है।

रसोई के व्यवस्थापक निखिल गोस्वामी बताते हैं कि यह सेवा बहुत पुरानी है, लेकिन लाॅकडाउन के चलते बीच में बंद हो गई थी। अभी कुछ दिन पहले प्रसाशन की अनुमति लेकर दोबारा शुरू की है। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते वहां 35-36 लोग ही हैं। पहले 70 लोगों की व्यवस्था थी। बाकी जो आते हैं, उन्हें बाहर बैठाते हैं। खाने से पहले एक घंटे कीर्तन कराते हैं। खाने के बाद दक्षिणा के तौर पर 10-10 रुपए भी देते हैं। जो दान में आता है, उसी से रसोई में खाना बनता है।

अयोध्या की सूनीं पड़ी गलियां।

कुछ दूरी पर स्थित अमावां मंदिर के पुजारी राम रसोई के जरिए खाना बंटवा रहे हैं। रोजाना एक हजार पैकेट जीरा राइस और आलू दमजरूरतमंदों को बांटा जाता है। कुछ अयोध्या से गुजरनेवाले प्रवासियों को तो कुछ स्थानीय लोगों को।

  • सरयू तट से...

15-20 स्थानीय श्रद्धालु घाट पर मौजूद हैं, पुजारी कहते हैं कि रोटी-दाल मिलतीरहे, यही बहुत है

नया घाट पर स्थित हनुमान मंदिर।

नया घाट।

सरयू तट पर राम की पैड़ी और नया घाट पर पूरी तरह से सन्नाटा है। सरयूजी घाटों से थोड़ा दूर होकर मध्यम-मध्यम बह रही हैं। पंडों के तख्ते खाली पड़े हैं। बस तीन-चार पंडे हैं, जो घाट के ऊपर मंदिरों में आराम कर रहे हैं। 15-20 की संख्या में स्थानीय श्रद्धालु भी घाट पर मौजूद हैं। 35 साल से पंडिताई कर रहे सुरेश पांडेय कहते हैं कुछ स्थानीय लोग ही स्नान-ध्यान करने आ जाते हैं। ये पुजारी राम मोहन दासकहते हैं कि रोटी-दाल मिलता रहे, यही बहुत है। रामनवमी के दिन तो घाट पर साधु-संत भी स्नान नहीं कर पाए थे। पुलिस ने पूरा लॉक कर दिया था।

राम की पैड़ी।

राम की पैड़ी के बगल में पूजा-पाठ करतीं महिलाएं।

साधु- संतों को सीएम ने एक-एक हजार रुपए दिए, 7 हजार लोगों के लिए लंगर खोला

अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय कहते हैं कि यहां पर्यटन जीरो है। मंदिर खुलते हैं, लेकिन सिर्फ पूजा हो रही है। जरूरतमंदों की शासन और संत सहयोग कर रहे हैं। मधुकरिया साधु-संत जो रोज मांगकर खाते हैं। ऐसे 250 साधुओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने एक-एक हजार रुपए दिए हैं। फिलहाल 5 से 7 हजार लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है। 100-150 लोगों को सूखा राशन भी बांटा जा रहा है।

उपाध्याय कहते हैं कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट द्वारा कराए जार रहे समतलीकरण में दो जेसीबी और 10 मजदूर लगे हैं। 70 एकड़ जमीन को सही करने में महीनेभर तो लग ही जाएगा, क्योंकिजमीन बहुत ऊबड़-खाबड़ है। उसके बाद आगे का काम शुरू होगा।

तुलसी पार्क के मुख्य गेट पर ताला बंद है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर हनुमानगढ़ी मंदिर की है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर श्रद्धालु प्रसाद ले रहे हैं। रामलला के दर्शन के लिए मोबाइल साथ में नहीं ले जा सकते हैं, इसलिए वहां की फोटो नहीं है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d18IbB
https://ift.tt/2ZAqDSz

Popular Post