सोमवार, 17 अगस्त 2020

फेसबुक बोली- दुनियाभर में हमारी पॉलिसी एकजैसी, पार्टियों की राजनीतिक हैसियत नहीं देखते; कांग्रेस ने जेपीसी से जांच की मांग की

देश में फेसबुक और वॉट्सऐप के 'कंट्रोल' मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देकर इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय कमेटी (जेपीसी) कराने की मांग की है।

उधर, फेसबुक के प्रवक्ता ने सोमवार कहा कि पूरे विश्व में हमारी नीतियां एक जैसी हैं। हम किसी की भी राजनीतिक हैसियत/पार्टी की संबद्धता के बिना हम घृणा फैलाने वाले भाषण और कंटेंट को बैन करते हैं। हम निष्पक्षता और सटीकता के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके लिए नियमित ऑडिट करते हैं।

क्या है फेसबुक विवाद
अमेरिका के अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) ने फेसबुक की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। डब्ल्यूएसजे ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि फेसबुक ने भाजपा नेताओं और कुछ समूहों के ‘हेट स्पीच’वाली पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने में जानबूझकर कोताही बरती। उन्हें जल्द नहीं हटाया।

इस रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में फेसबुक की पॉलिसी डायरेक्टर आंखी दास ने भाजपा नेता टी राजा सिंह के खिलाफ फेसबुक के हेट स्पीच नियमों को लागू करने का विरोध किया था। उन्हें डर था कि इससे कंपनी के संबंध भाजपा से बिगड़ सकते हैं। फेसबुक को भारत में कारोबार में नुकसान हो सकता है। टी राजा तेलंगाना से भाजपा विधायक हैं। उन पर भड़काऊ बयानबाजी के आरोप लगते रहे हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आंखी दास ने चुनाव प्रचार में भाजपा की मदद भी की। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान फेसबुक ने कहा था कि उसने पाकिस्तानी सेना, भारत के राजनीतिक दल कांग्रेस के अप्रमाणिक फेसबुक पेज और भाजपा से जुड़ी झूठी खबरों वाले पेज हटा दिए हैं।

विपक्ष बोला- भाजपा के वश में फेसबुक, वॉट्सऐप, भाजपा ने विरोध किया

  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- 'भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत में फेसबुक और वॉट्सऐप को नियंत्रित करते हैं। वे इनके जरिए फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं और इनका इस्तेमाल वोटरों को प्रभावित करने के लिए करते हैं। आखिरकार, अमेरिकी मीडिया फेसबुक को लेकर सच्चाई के साथ सामने आया।'
  • केंद्रीय मंत्री, रविशंकर प्रसाद ने कहा- अपनी ही पार्टी में लोगों को प्रभावित नहीं कर सकने वाले हारे हुए लोग कहते हैं कि भाजपा, संघ दुनिया को नियंत्रित करते हैं। चुनाव से पहले डेटा को हथियार बनाने के लिए आपको कैंब्रिज एनालिटिका, फेसबुक के साथ गठजोड़ करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। अब हमसे पूछताछ की गुस्ताखी कर रहे हैं।

भारत में फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर्स

देश यूजर्स
भारत 28 करोड़
अमेरिका 19 करोड़
इंडोनेशिया 13 करोड़
ब्राजील 12 करोड़
मैक्सिको 8.60 करोड़

स्रोत : वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि हम निष्पक्षता और सटीकता के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके लिए नियमित ऑडिट करते हैं। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/facebook-said-our-policies-around-the-world-do-not-see-the-same-political-status-congress-demanded-a-probe-by-jpc-127623244.html
https://ift.tt/30ZT3FQ

9 महीने बाद नेपाल और भारत के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आज, पड़ोसी देश के राजदूत बोले- राम और बुद्ध हमें बांटते नहीं, एकजुट करते हैं

सीमा विवाद और बयानबाजी के बीच भारत और नेपाल 9 महीने बाद आज पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें भारत की ओर से नेपाल में शुरू होने वाले और चलाए जा रहे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा होगी। हालांकि, दोनों देश सीमा विवाद समेत कुछ दूसरों मुद्दों पर भी बातचीत कर सकते हैं। नेपाल की तरफ से विदेश मंत्रालय में सचिव शंकर दास बैरागी शामिल होंगे। भारतीय दल की अगुआई नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा करेंगे।

इस बीच, भारत में नेपाल के राजदूत नीलांबर आचार्य ने कहा है कि भगवान राम और बुद्ध दोनों देशों को बांटते नहीं, एकजुट करते हैं। बीते दिनों नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा था कि भगवान राम नेपाल के हैं। वहीं, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के भगवान बुद्ध को भारत का कहे जाने पर नेपाली विदेश मंत्री ने आपत्ति जताई थी।

दोनों देशों का भगवान राम और बुद्ध में विश्वास: आचार्य

आचार्य ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत-नेपाल के विदेश मंत्रालय ने भगवान राम और बुद्ध के बयानों के बारे में स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। हम दोनों भगवान राम और बुद्ध में विश्वास रखते हैं। यह भी मानते हैं कि बुद्ध का जन्मस्थान लुंबिनी है। राम और बुद्ध सर्किट दोनों देशों के आपसी तालमेल से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं। ये सारी चीजें हमें दूरी नहीं करतीं, बल्कि करीब लाती हैं। हमें इन मुद्दों पर किसी तरह का विवाद पैदा करने से बचना चाहिए।

दोनों देशों के बीच आठवीं बातचीत

2016 में नेपाल के तब के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड भारत आए थे। दोनों देशों ने आपसी विवाद सुलझाने और सहयोग बढ़ाने के लिए मैकेनिज्म तैयार किया था। 17 अगस्त को इसी मैकेनिज्म के तहत 8वीं बातचीत होगी। हाल के दिनों में सीमा विवाद और दूसरे मुद्दों की वजह से भारत और नेपाल के रिश्तों में खटास दिखी थी। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन पर भी नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने बयानबाजी की थी।

दोनों देशों के बीच कैसे शुरू हुआ विवाद

भारत ने अपना नया राजनीतिक नक्शा 2 नवंबर 2019 को जारी किया था। इस पर नेपाल ने आपत्ति जताई थी और कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख इलाके को अपना क्षेत्र बताया था। इस साल 18 मई को नेपाल ने इन तीनों इलाकों को शामिल करते हुए अपना नया नक्शा जारी कर दिया। इस नक्शे को अपने संसद के दोनों सदनों में पारित कराया। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। मई-जून में नेपाल ने भारत से सटी सीमाओं पर सैनिकों की तादाद बढ़ा दी। बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली सैनिकों ने भारत के लोगों पर फायरिंग भी की थी।

नेपाल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

1.नेपाल का सियासी संकट:प्रधानमंत्री ओली के मुख्य विरोधी प्रचंड ने कहा- बुरे वक्त के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता; दोनों नेताओं के बीच 10वीं बातचीत भी बेनतीजा

2.रिश्ते बेहतर करने की कोशिश?:नेपाल ने भारत के सभी न्यूज चैनलों को अपने देश में दोबारा दिखाए जाने की इजाजत दी, 9 जुलाई को प्रतिबंध लगाया था

3.नेपाल की फौज को कमाई की फिक्र:नेपाल की सेना ने सरकार से बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्टमेंट की मंजूरी मांगी, आर्मी एक्ट में बदलाव का मसौदा सौंपा



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो फरवरी 2016 की है। उस समय नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भारत के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।


from Dainik Bhaskar /international/news/after-9-months-nepal-and-india-will-meet-via-video-conferencing-nepals-ambassador-to-india-said-ram-and-buddha-do-not-divide-us-together-127623234.html
https://ift.tt/2Y2qdmv

एक दिन में 58 हजार 108 मरीज मिले, देश में अब तक 26.47 लाख केस; करीब 3 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए, पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 26 लाख 47 हजार 316 हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर 58 हजार 108 नए मरीज बढ़े। राहत की बात है कि हफ्ते में यह दूसरी बार है जब संक्रमितों के बढ़ने की रफ्तार कम हुई है। वहीं, दूसरी अच्छी बात है कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 19 लाख के पार हो चुका है।

उधर, देश में कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 16 अगस्त तक 3 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले चार दिन में पॉजिटिविटी रेट में कमी आई। 12 अगस्त को यह 8.93% थी, तो यह घटकर 16 अगस्त को 8.84% रह गई।

कोरोना अपडेट्स

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 57 हजार 982 केस सामने आए। वहीं, 941 मरीजों की मौत हो गई। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 लाख 47 हजार 664 हो गई। इनमें 6 लाख 76 हजार 900 एक्टिव केस हैं। वहीं, 19 हजार 843 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। उधर, अब तक 50 हजार 921 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकाल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि 16 अगस्त को देश में 7 लाख 31 हजार 697 टेस्ट हुए। वहीं, अब तक 3 करोड़ 41 हजार 400 सैंपल की जांच की गई।

पांच राज्यों का हाल

1. मध्यप्रदेश
भोपाल में रविवार को दो संक्रमितों की मौत के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 250 पर पहुंच गया है। 2 जुलाई को आंकड़ा 100 पर था यानी बीते 45 दिन में 150 मौतें हुईं। वहीं, दो दिन में शहर में 269 नए केस मिले हैं। 152 शनिवार और 117 रविवार को। 533 मरीज ठीक हुए। इनमें भी 316 रविवार को स्वस्थ हुए। यह शहर में किसी एक दिन में स्वस्थ होने वाले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
नए संक्रमितों में ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे की पत्नी और बेटा शामिल हैं। संजय शुक्रवार को पॉजिटिव मिले थे। वे चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि पत्नी-बेटा होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की पत्नी भी पॉजिटिव आई हैं।

2. राजस्थान
राजधानी जयपुर में पिछले 15 दिन से रोजाना आंकड़ा 100 के पार जा रहा है। रविवार को 164 संक्रमित मिले। इनमें से 3 की मौत हुई है। सेंट्रल जेल में कोरोना फिर पैर पसारने लगा है। जेल में आए नए कैदियों की रेंडम सेंपलिंग में 14 कैदी और तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलते ही सभी को तत्काल अस्पताल भेज दिया। इससे पहले भी जून माह में जिला और सेंट्रल जेल में 254 कैदी पॉजिटिव आए थे। उधर, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

3. बिहार

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया। शुरुआती 10 हजार की संख्या पार करने में 102 दिन लगे थे। जबकि, इसके बाद के 90 हजार संक्रमित मिलने में महज 45 दिन ही लगे। यानी 147 दिन में बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया।
देश में एक लाख से अधिक संक्रमित मरीजों वाला बिहार आठवां राज्य बन गया है। हालांकि, अब तक 72566 संक्रमित कोरोना को परास्त करने में सफल रहे हैं, जो कुल संक्रमित का 69.71% है। पिछले 24 घंटे में 67212 सैंपल की जांच हुई। उधर, पटना के एम्स में पिछले दो दिनों में 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

4. महाराष्ट्र

राज्य में अब तक कुल 31 लाख 62 हजार 740 सैंपल्स की जांच कराई गई है। इनमें 5 लाख 95 हजार 865 पॉजिटिव हैं। इनमें से 3.36% मरीजों की मौत हो गई। राज्य में 10 लाख 53 हजार 897 लोग होम क्वारैंटाइन में हैं। इसके अलावा 38 हजार 203 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है।

5. उत्तरप्रदेश

प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पति के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव बता दी गई। बाद में पता चला कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव है। रविवार को राज्य में 95,614 सैंपल्स की जांच की गई । अब तक 37 लाख 86 हजार 633 सैंपल की जांच की जा चुकी है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31TuI3Q
https://ift.tt/31XIK4v

बिलासपुर में एयरफोर्स ने हेलिकॉप्टर के जरिए युवक को रेस्क्यू किया; डैम में नहाने के लिए आया था, तेज बहाव में फंस गया

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास भारतीय वायु सेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए सोमवार को एक युवक का रेस्क्यू किया। युवक खूंटाघाट डैम के वेस्टवियर में नहाने गया था, तभी अचानक तेज बहाव में आकर फंस गया था। आरएएफ की तरफ से एयरफोर्स से मदद मांगी गई थी।

बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने बताया कि रतनपुर के युवक रविवार से छोटे से पेड़ के भरोसे टिका हुआ था। आसपास लोगों की भीड़ उमड़ी थी। अंधेरा होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। रात में बिलासपुर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा होने के कारण युवक ठीक से नजर भी नहीं आ रहा था। एसपी प्रशांत अग्रवाल का कहना था कि रेस्क्यू टीम रविवार शाम से मौके पर थी। लेकिन बहाव बहुत तेज था। इसके चलते रेस्क्यू में दिक्कत हो रही थी। युवक कहां का रहने वाला है और किसके साथ वहां आया था, इसका पता नहीं चल पाया है।

सेना को लोकेशन भेजी गई, सुबह रेस्क्यू
इससे पहले पेड़ को पकड़कर बैठा युवक इशारे से बचाव के लिए गुहार लगा रहा था। पुलिस अन्य लोगों के साथ रातभर वहां मौजूद रही। एसपी प्रशांत अग्रवाल के अनुसार युवक को बचाने एसईसीएल और एनटीपीसी की टीम भिजवाई है। इस संबंध में एयरफोर्स के अधिकारियों से भी मदद मांगी थी। उन्हें लोकेशन भेजी गई। इसके बाद सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
बिलासपुर में रविवार को एक युवक पानी के तेज बहाव में आकर फंस गया। वह छोटे से पेड़ के भरोसे टिका था। सोमवार सुबह सेना ने रेस्क्यू किया।


from Dainik Bhaskar /national/news/indian-air-force-iaf-chopper-today-rescued-a-man-at-khutaghat-dam-near-bilaspur-in-chhattisgarh-127623230.html
https://ift.tt/312QrY0

एक दिन में 58 हजार 108 मरीज मिले, देश में अब तक 26.47 लाख केस; करीब 3 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए, पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 26 लाख 47 हजार 316 हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर 58 हजार 108 नए मरीज बढ़े। राहत की बात है कि हफ्ते में यह दूसरी बार है जब संक्रमितों के बढ़ने की रफ्तार कम हुई है। वहीं, दूसरी अच्छी बात है कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 19 लाख के पार हो चुका है।

उधर, देश में कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 16 अगस्त तक 3 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले चार दिन में पॉजिटिविटी रेट में कमी आई। 12 अगस्त को यह 8.93% थी, तो यह घटकर 16 अगस्त को 8.84% रह गई।

कोरोना अपडेट्स

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 57 हजार 982 केस सामने आए। वहीं, 941 मरीजों की मौत हो गई। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 लाख 47 हजार 664 हो गई। इनमें 6 लाख 76 हजार 900 एक्टिव केस हैं। वहीं, 19 हजार 843 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। उधर, अब तक 50 हजार 921 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकाल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि 16 अगस्त को देश में 7 लाख 31 हजार 697 टेस्ट हुए। वहीं, अब तक 3 करोड़ 41 हजार 400 सैंपल की जांच की गई।

पांच राज्यों का हाल

1. मध्यप्रदेश
भोपाल में रविवार को दो संक्रमितों की मौत के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 250 पर पहुंच गया है। 2 जुलाई को आंकड़ा 100 पर था यानी बीते 45 दिन में 150 मौतें हुईं। वहीं, दो दिन में शहर में 269 नए केस मिले हैं। 152 शनिवार और 117 रविवार को। 533 मरीज ठीक हुए। इनमें भी 316 रविवार को स्वस्थ हुए। यह शहर में किसी एक दिन में स्वस्थ होने वाले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
नए संक्रमितों में ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे की पत्नी और बेटा शामिल हैं। संजय शुक्रवार को पॉजिटिव मिले थे। वे चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि पत्नी-बेटा होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की पत्नी भी पॉजिटिव आई हैं।

2. राजस्थान
राजधानी जयपुर में पिछले 15 दिन से रोजाना आंकड़ा 100 के पार जा रहा है। रविवार को 164 संक्रमित मिले। इनमें से 3 की मौत हुई है। सेंट्रल जेल में कोरोना फिर पैर पसारने लगा है। जेल में आए नए कैदियों की रेंडम सेंपलिंग में 14 कैदी और तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलते ही सभी को तत्काल अस्पताल भेज दिया। इससे पहले भी जून माह में जिला और सेंट्रल जेल में 254 कैदी पॉजिटिव आए थे। उधर, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

3. बिहार

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया। शुरुआती 10 हजार की संख्या पार करने में 102 दिन लगे थे। जबकि, इसके बाद के 90 हजार संक्रमित मिलने में महज 45 दिन ही लगे। यानी 147 दिन में बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया।
देश में एक लाख से अधिक संक्रमित मरीजों वाला बिहार आठवां राज्य बन गया है। हालांकि, अब तक 72566 संक्रमित कोरोना को परास्त करने में सफल रहे हैं, जो कुल संक्रमित का 69.71% है। पिछले 24 घंटे में 67212 सैंपल की जांच हुई। उधर, पटना के एम्स में पिछले दो दिनों में 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

4. महाराष्ट्र

राज्य में अब तक कुल 31 लाख 62 हजार 740 सैंपल्स की जांच कराई गई है। इनमें 5 लाख 95 हजार 865 पॉजिटिव हैं। इनमें से 3.36% मरीजों की मौत हो गई। राज्य में 10 लाख 53 हजार 897 लोग होम क्वारैंटाइन में हैं। इसके अलावा 38 हजार 203 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है।

5. उत्तरप्रदेश

प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पति के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव बता दी गई। बाद में पता चला कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव है। रविवार को राज्य में 95,614 सैंपल्स की जांच की गई । अब तक 37 लाख 86 हजार 633 सैंपल की जांच की जा चुकी है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-17-august-127623204.html
https://ift.tt/2E6MKY8

पहली बार मुंबई में आवाज से होगी कोरोना मरीजों की पहचान, एआई सॉफ्टवेयर से घर बैठे होगा टेस्ट; 30 मिनट में नतीजा

(मनीषा भल्ला) देश में पहली बार आवाज के आधार पर काेराेना का परीक्षण होने जा रहा है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) एक हजार लोगों पर पायलट प्रोजेक्ट के जरिए ऐप आधारित तकनीक से कोरोना के लक्षणों की जांच करेगी। इस जांच में आधे कोरोना पॉजिटिव मरीज होंगे और आधे कोरोना के संभावित मरीज। बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर सुरेश ककानी का कहना है कि इजराइल और अमेरिका में इस तकनीक से कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है। इसी महीने शुरू होने वाला पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे आगे भी अमल में लाया जाएगा। टेस्ट को अंजाम देने वाली वोकलिस हेल्थ अमेरिकी कंपनी है।

भारत में पहले से काम कर रही यह कंपनी फार्मास्युटिकल और आईटी दोनों क्षेत्रों में कार्यरत है। जिन मरीजों का कोरोना के लिए आवाज का टेस्ट लिया जाएगा, उनका आरटी-पीसीआर (ड्राई स्वैब के प्रोटेक्टिव ट्यूब में लिए नमूने) टेस्ट भी होगा। फिर दोनों टेस्ट का अध्ययन और मूल्यांकन किया जाएगा कि कौन सा टेस्ट ज्यादा सटीक है और कौन से टेस्ट में रिजल्ट कितनी जल्दी आते हैं।

अमेरिका और इजराइल में पहले से हो रहा टेस्ट
इस टेस्ट को पहले से इजराइल और अमेरिका में किया जा रहा है। इसे करने के पीछे बीएमसी का भरोसा सिर्फ इतना है कि अगर कोई कोरोना पॉजिटिव है, तो उसकी आवाज बदल जाती है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल यह टेस्ट मुफ्त में किया जाएगा। इस टेस्ट की तकनीक तैयार करने वाली कंपनी वोकलिस हेल्थ के सीईओ टाल वेंड्रिओ का कहना है- ‘कोरोना के लिए यह स्क्रीनिंग समाधान सिर्फ सॉफ्टवेयर आधारित है। इसकी सर्वर और डेटा बैंडविड्थ क्षमता इतनी है कि इससे एक दिन में बहुत सारे टेस्ट किए जा सकते हैं। इसके नंबर की कोई सीमा नहीं है।

ऐसे होगा इस्तेमाल
यह सॉफ्टवेयर स्मार्टफोन या टैब में डाउनलोड करना होगा। उसमें अपनी आवाज रिकॉर्ड करनी होगी और 30 मिनट में कोरोना का रिजल्ट आ जाएगा। सॉफ्टवेयर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए काम करेगा और घर पर, ऑफिस में या ट्रेवल पर निकलने से पहले खुद टेस्ट करके फायदा लिया जा सकता है। यह टेस्ट शुरुआती लक्षण दिखने पर कारगर है। इसका विदेशों में 85% तक सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है।’

हेल्थकेयर पर कम भार पड़े इसलिए तकनीक आजमा रहे कई देश
वोकलिस के सीईओ का कहना है कि इस तकनीक का प्रयोग करने वाले देशों ने इस प्रयोग को इसलिए आजमाया ताकि हेल्थकेयर सिस्टम पर पड़ने वाला भार कम किया जा सके। महाराष्ट्र में जिस तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए इस तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। कंपनी का इजराइल, अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों की सरकार के साथ साझेदारी में प्रोजेक्ट सफल रहा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जांच के लिए एक सॉफ्टवेयर स्मार्टफोन या टैब में डाउनलोड करना होगा। उसमें अपनी आवाज रिकॉर्ड करनी होगी और 30 मिनट में कोरोना का रिजल्ट आ जाएगा। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Q0Ab3s
https://ift.tt/3h4ynlE

न्यूजीलैंड में एक महीने के लिए आम चुनाव टाले गए, इटली में सभी नाइटक्लब और डिस्को तीन हफ्ते के लिए बंद, दुनिया में 2.18 करोड़ केस

दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 18 लाख 24 हजार 14 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 45 लाख 58 हजार 310 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख 73 हजार 28 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए न्यूजीलैंड ने लोकसभा चुनाव टालने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने रविवार को कहा कि अब चुनाव 17 अक्टूबर को होंगे। चुनाव के लिए पहले 19 सितंबर का समय तय किया गया था। अब तक देश में 1622 मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हुई हैं। लिहाजा चुनावों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

वहीं, इटली ने सोमवार से तीन हफ्ते के लिए अपने सभी नाइटक्लब, डिस्को और क्लब बंद करने का ऐलान किया है। यहां लोगों से कुछ इलाकों में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के बीच मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरांजा ने रविवार को कहा कि हम इस बीमारी से हुई मौतों को नजरअंदाज नहीं कर सकते। लोगों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना जरूरी है।

10 देश, जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 55,66,632 1,73,128 29,22,724
ब्राजील 33,40,197 1,07,879 24,32,456
भारत 26,47,316 51,045 19,18,076
रूस 9,22,853 15,685 7,32,968
साउथ अफ्रीका 5,87,345 11,839

4,72,377

पेरू 5,35,946 26,281 3,65,367
मैक्सिको 5,22,162 56,757 3,55,101
कोलंबिया 4,68,332 15,097 2,87,436
चिली 3,85,946 10,452 3,58,828
स्पेन 3,58,843 28,617 उपलब्ध नहीं

मैक्सिको: एक दिन में करीब 5 हजार मामले

मैक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 4 हजार 448 नए मामले सामने आए और 214 मौतें हुईं। अब देश में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 22 हजार 162 हो गया है। अब तक देश में 56 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। मैक्सिको सरकार ने कहा कि देश में जल्द वैक्सीन तैयार करने की कोशिश हो रही है। 14 अगस्त को सरकार ने एस्ट्रेजेनेका कंपनी के साथ करार किया है। देश को महामारी से लड़ने के लिए करीब 20 करोड़ वैक्सीन की जरूरत होगी।

फ्रांस: लगातार दूसरे दिन 3 हजार से ज्यादा मामले

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में लगातार दूसरे दिन 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। रविवार को 3015 केस मिले। यहां चार दिन पहले लॉकडाउन हटाया गया था। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 18 हजार 536 हो गया है। संक्रमण बढ़ने के साथ ही सरकार ने राजधानी पेरिस और मार्सेल में मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। सरकार ने दूसरे देशों से आने वाले लोगों के लिए नई ट्रेवल गाइडलाइन्स भी जारी की गई हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में रविवार को लोगों का स्वैब सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी। 102 दिनों तक संक्रमण से दूर रहने के बाद बीते पांच दिनों में यहां मामले बढ़े हैं।
Coronavirus USA Brazil | Coronavirus Outbreak USA Brazil Iran Japan France Live Today News Updates; World Cases Novel Corona COVID 19 Death Toll


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3azPitV
https://ift.tt/2CD9vTi

पहली बार मुंबई में आवाज से होगी कोरोना मरीजों की पहचान, एआई सॉफ्टवेयर से घर बैठे होगा टेस्ट; 30 मिनट में नतीजा

(मनीषा भल्ला) देश में पहली बार आवाज के आधार पर काेराेना का परीक्षण होने जा रहा है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) एक हजार लोगों पर पायलट प्रोजेक्ट के जरिए ऐप आधारित तकनीक से कोरोना के लक्षणों की जांच करेगी। इस जांच में आधे कोरोना पॉजिटिव मरीज होंगे और आधे कोरोना के संभावित मरीज। बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर सुरेश ककानी का कहना है कि इजराइल और अमेरिका में इस तकनीक से कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है। इसी महीने शुरू होने वाला पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे आगे भी अमल में लाया जाएगा। टेस्ट को अंजाम देने वाली वोकलिस हेल्थ अमेरिकी कंपनी है।

भारत में पहले से काम कर रही यह कंपनी फार्मास्युटिकल और आईटी दोनों क्षेत्रों में कार्यरत है। जिन मरीजों का कोरोना के लिए आवाज का टेस्ट लिया जाएगा, उनका आरटी-पीसीआर (ड्राई स्वैब के प्रोटेक्टिव ट्यूब में लिए नमूने) टेस्ट भी होगा। फिर दोनों टेस्ट का अध्ययन और मूल्यांकन किया जाएगा कि कौन सा टेस्ट ज्यादा सटीक है और कौन से टेस्ट में रिजल्ट कितनी जल्दी आते हैं।

अमेरिका और इजराइल में पहले से हो रहा टेस्ट
इस टेस्ट को पहले से इजराइल और अमेरिका में किया जा रहा है। इसे करने के पीछे बीएमसी का भरोसा सिर्फ इतना है कि अगर कोई कोरोना पॉजिटिव है, तो उसकी आवाज बदल जाती है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल यह टेस्ट मुफ्त में किया जाएगा। इस टेस्ट की तकनीक तैयार करने वाली कंपनी वोकलिस हेल्थ के सीईओ टाल वेंड्रिओ का कहना है- ‘कोरोना के लिए यह स्क्रीनिंग समाधान सिर्फ सॉफ्टवेयर आधारित है। इसकी सर्वर और डेटा बैंडविड्थ क्षमता इतनी है कि इससे एक दिन में बहुत सारे टेस्ट किए जा सकते हैं। इसके नंबर की कोई सीमा नहीं है।

ऐसे होगा इस्तेमाल
यह सॉफ्टवेयर स्मार्टफोन या टैब में डाउनलोड करना होगा। उसमें अपनी आवाज रिकॉर्ड करनी होगी और 30 मिनट में कोरोना का रिजल्ट आ जाएगा। सॉफ्टवेयर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए काम करेगा और घर पर, ऑफिस में या ट्रेवल पर निकलने से पहले खुद टेस्ट करके फायदा लिया जा सकता है। यह टेस्ट शुरुआती लक्षण दिखने पर कारगर है। इसका विदेशों में 85% तक सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है।’

हेल्थकेयर पर कम भार पड़े इसलिए तकनीक आजमा रहे कई देश
वोकलिस के सीईओ का कहना है कि इस तकनीक का प्रयोग करने वाले देशों ने इस प्रयोग को इसलिए आजमाया ताकि हेल्थकेयर सिस्टम पर पड़ने वाला भार कम किया जा सके। महाराष्ट्र में जिस तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए इस तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। कंपनी का इजराइल, अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों की सरकार के साथ साझेदारी में प्रोजेक्ट सफल रहा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जांच के लिए एक सॉफ्टवेयर स्मार्टफोन या टैब में डाउनलोड करना होगा। उसमें अपनी आवाज रिकॉर्ड करनी होगी और 30 मिनट में कोरोना का रिजल्ट आ जाएगा। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /local/maharashtra/mumbai/news/for-the-first-time-in-mumbai-the-corona-patients-will-be-identified-by-voice-ai-software-will-be-tested-at-home-results-will-be-available-in-30-minutes-127623081.html
https://ift.tt/31ZkjDD

संकटमोचक की भूमिका के बदले में अजय माकन को मिली राजस्थान की कमान, राज्यसभा चुनावों में भी की थी बाड़ेबंदी

राजस्थान कांग्रेस में संकट मोचक की भूमिका निभाने के बदले में आलाकमान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन को राजस्थान का महासचिव प्रभारी बनाया है। सचिन पायलट की बगावत के बाद राजस्थान कांग्रेस में 35 दिनों तक चले सियासी घमासान में माकन पूरे समय गहलोत कैंप में आलाकमान के प्रतिनिधि के रूप में फ्रंट सीट पर रहे। इससे पहले वे राज्यसभा चुनावों के दौरान हुई बाड़ाबंदी में भी मौजूद रहे थे।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार देर शाम अजय माकन को राजस्थान कांग्रेस का प्रभारी जनरल सेक्रेटरी बनाने का ऐलान किया। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मुताबिक, माकन अविनाश पांडे की जगह लेंगे। कांग्रेस ने 3 मेंबर्स की कमेटी भी गठित की है। कमेटी में सीनियर पार्टी लीडर अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन शामिल हैं। कमेटी राजस्थान में हाल के मुद्दों को देखेगी और उसका समाधान तलाशेगी।

माकन को नई जिम्मेदारी देने की 3 वजह
1.
अजय माकन ने राज्य में जारी सियासी संकट के दौरान लगातार विधायकों से फीडबैक लिया। उसे आलाकमान तक भी पहुंचाया। अशोक गहलोत से माकन का पुराना नाता रहा है। माकन दिल्ली में सांसद थे, तब गहलोत एआईसीसी में महासचिव रह चुके हैं। वे 2013 में राजस्थान की स्क्रिनिंग कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इस नाते वे राजस्थान कांग्रेस के ज्यादातर विधायकों और पदाधिकारियों से पहले से ही संपर्क में रहे हैं।
2. 56 साल के माकन को राहुल गांधी का काफी करीबी माना जाता है। यूपीए सरकार में वे केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। वे पार्टी प्रवक्ता भी रह चुके हैं। वे दो बार लोकसभा सांसद, दो बार केंद्रीय राज्य मंत्री और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
3. पायलट गुट ने प्रियंका गांधी से अविनाश पांडे को हटाने की मांग रखी थी।

अविनाश पांडे सत्ता और संगठन में नहीं बैठा पाए तालमेल
सीएम गहलाेत और कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच हाेने वाले विवादाें काे न ताे सुलझाया और न ही आलाकमान तक पहुंचाया। इससे केंद्रीय नेतृत्व पांडे से नाराज रहा। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जनवरी में ही सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए आठ सदस्यीय समन्वय समिति का गठन भी किया था, जिसका अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को बनाया गया था। लेकिन पांडे ने समन्वय बनाने के लिए कभी मीटिंग नहीं बुलाई। डेढ़ साल से पांडे राजनीतिक नियुक्तियां नहीं करा पाए।

किसने क्या कहा?

  • पीसीसी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि अजय माकन को कांग्रेस महासचिव इंचार्ज राजस्थान बनने पर बहुत बहुत बधाई। उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ निश्चित रूप से राजस्थान में सत्ता और संगठन को मिलेगा।
  • एआईसीसी महासचिव, अविनाश पांडे ने कहा, सीएम गहलोत और सचिन पायलट और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ काम करते हुए सकारात्मक अनुभव रहे। सभी की एकता के चलते 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

ये खबर भी पढ़ें
अजय माकन को कांग्रेस का प्रभारी जनरल सेक्रेटरी बनाया गया; 3 मेंबर्स की कमेटी का भी गठन



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो 27 जुलाई की है। राज्य में चले 36 दिन के सियासी संकट के दौरान अजय माकन (बाएं) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ दिखे। लगातार विधायकों से फीडबैक लिया। उसे आलाकमान तक भी पहुंचाया। दोनों के बीच अच्छा तालमेल दिखा।- फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31WHhLU
https://ift.tt/2Q0rRAt

बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के मामले में हाईकोर्ट आज फैसला सुना सकता है, भाजपा विधायक ने चुनौती दी थी

बसपा विधायकों के मामले में हाईकोर्ट आज फैसला सुना सकता है। शुक्रवार को सुनवाई पूरी हो गई थी। बसपा के 6 विधायक सितंबर 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के लिए विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने 18 सितंबर 2019 को मंजूरी दी थी। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने इसे कोर्ट में चुनौती दी थी।

दिलावर की मांग थी कि स्पीकर के आदेश पर रोक लगाई जाए और आखिरी फैसला होने तक 6 विधायकों के वोटिंग राइट्स पर भी स्टे लगाया जाए। इस मामले में खुद बसपा ने भी अर्जी लगाई थी। उसका कहना था कि बागी विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं होने दिया जाए।

सुप्रीम कोर्ट में भी आज सुनवाई
बसपा विधायकों के मामले में मदन दिलावर ने सुप्रीम कोर्ट में भी पिटीशन लगा रखी है। पिछले गुरुवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है, इसलिए हम दखल नहीं देंगे। सुप्रीम कोर्ट आज फिर सुनवाई करेगा।

ये 6 विधायक बसपा से कांग्रेस में चले गए थे
1. संदीप यादव
2. वाजिब अली
3. दीपचंद खेड़िया
4. लखन मीणा
5. जोगेंद्र अवाना
6. राजेंद्र गुढ़ा



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
7 अगस्त की फोटो जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ की है। इसमें बैठे हुए सभी 6 विधायक वही हैं जो बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PW7sfR
https://ift.tt/3asBlOw

दोनों हाथ नहीं हैं, हॉस्पिटल में काम करती हैं पैरों से पेंटिंग बनाकर बेच रहीं, ताकि दिव्यांगों के लिए आर्ट स्कूल खोल सकें

(दिलीप कुमार शर्मा) ‘मुश्किलें किसके जीवन में नहीं हैं। भगवान मेरे दोनों हाथ बनाना भूल गए, लेकिन मैंने पैरों से जीना सीख लिया है।’ 21 साल की प्रिंसी गोगोई जब ये बातें कहती हैं तो उनकी आंखें अटूट विश्वास से और चमकने लगती है। असम के छोटे से शहर सोनारी में पैदा हुई प्रिंसी के जन्म से ही दोनों हाथ नहीं है। फिलहाल वह गुवाहाटी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्रंट डेस्क एग्जीक्यूटिव की नौकरी कर घर का खर्च उठा रही हैं।

प्रिंसी ने पैरों से लिखकर 12वीं पास की है। प्रिंसी को पेंटिंग, सिंगिंग और स्पोर्ट्स का शौक है। पैरों की अंगुलियों से ब्रश पकड़कर प्रिंसी ने हाल ही में गणेश की पेंटिंग बनाई जो 30 हजार रुपए में बिकी। वह दिव्यांग बच्चों के लिए एक आर्ट स्कूल खोलना चाहती हैं।

मानसिक बीमार बताकर स्कूल ने एडमिशन नहीं दिया था
प्रिंसी ने बताया, ‘मुझे एक सरकारी स्कूल में पांचवीं में इसलिए एडमिशन नहीं दिया गया था, क्योंकि मेरे दोनों हाथ नहीं हैं। एक शिक्षक ने मां से कहा था कि वे ‘मानसिक रोगी’ बच्चे को भर्ती नहीं कर सकते। लेकिन एक दरवाजा बंद होता है, तो ईश्वर दूसरा खोल देता है। गांव के ही एक व्यक्ति की मदद से मेरा एडमिशन प्राइवेट स्कूल में हुआ, जहां से मैंने 10वीं पास की।’

प्रिंसी गोगोई।

सफलता का मंत्रः खुद से रोज पूछें- मैं यह काम कैसे और बेहतर कर सकता हूं..
ऐसा कोई काम नहीं, जो किया न जा सके। जब आप यह विश्वास करते हैं कि आप कोई काम कर सकते हैं, तो आपका दिमाग उसे करने के तरीके ढूंढ ही लेता है। इसका कोई रास्ता है, यह सोचने भर से रास्ता निकालना आसान हो जाता है।

  • अपनी शब्दावली से असंभव, यह काम नहीं करेगा, मैं यह नहीं कर सकता, कोशिश करने से कोई फायदा नहीं...जैसे वाक्य निकाल दें।
  • अपने आप से रोज पूछें, ‘मैं इसे किस तरह और बेहतर तरीके से कर सकता हूं?’ जब आप खुद से यह पूछते हैं, तो अच्छे जवाब अपने आप सामने आएंगे। करके देखिए।
  • अपने काम की क्वालिटी सुधारें। रोज जितना काम पहले करते थे, उससे ज्यादा करें।
  • पूछने और सुनने की आदत डालें। याद रखें, बड़े लोग लगातार सुनते हैं; छोटे लोग लगातार बोलते हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रिंसी गोगोई कहती हैं कि अपनी शब्दावली से असंभव, यह काम नहीं करेगा, मैं यह नहीं कर सकता, कोशिश करने से कोई फायदा नहीं...जैसे वाक्य निकाल दें।


from Dainik Bhaskar /local/mp/bhopal/news/both-have-no-hands-work-in-hospitals-make-paintings-and-sell-them-with-feet-so-that-they-can-open-art-schools-for-the-differently-abled-127623107.html
https://ift.tt/3kSJKiU

बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के मामले में हाईकोर्ट आज फैसला सुना सकता है, भाजपा विधायक ने चुनौती दी थी

बसपा विधायकों के मामले में हाईकोर्ट आज फैसला सुना सकता है। शुक्रवार को सुनवाई पूरी हो गई थी। बसपा के 6 विधायक सितंबर 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के लिए विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने 18 सितंबर 2019 को मंजूरी दी थी। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने इसे कोर्ट में चुनौती दी थी।

दिलावर की मांग थी कि स्पीकर के आदेश पर रोक लगाई जाए और आखिरी फैसला होने तक 6 विधायकों के वोटिंग राइट्स पर भी स्टे लगाया जाए। इस मामले में खुद बसपा ने भी अर्जी लगाई थी। उसका कहना था कि बागी विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं होने दिया जाए।

सुप्रीम कोर्ट में भी आज सुनवाई
बसपा विधायकों के मामले में मदन दिलावर ने सुप्रीम कोर्ट में भी पिटीशन लगा रखी है। पिछले गुरुवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है, इसलिए हम दखल नहीं देंगे। सुप्रीम कोर्ट आज फिर सुनवाई करेगा।

ये 6 विधायक बसपा से कांग्रेस में चले गए थे
1. संदीप यादव
2. वाजिब अली
3. दीपचंद खेड़िया
4. लखन मीणा
5. जोगेंद्र अवाना
6. राजेंद्र गुढ़ा



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
7 अगस्त की फोटो जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ की है। इसमें बैठे हुए सभी 6 विधायक वही हैं जो बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।


from Dainik Bhaskar /national/news/bsp-mlas-merger-with-cong-rajasthan-hc-to-deliver-verdict-today-127623163.html
https://ift.tt/2FsJGpT

भारत-नेपाल के बीच आज होगी दोस्ती के लिए बात, 6 महीने से बंद वैष्णोदेवी मंदिर में दर्शन शुरू और कोरोना को रोकने वाली दवा मिली

गुड मार्निंग। आज सोमवार है। हफ्ते की शुरुआत करते हैं पॉजिटिव खबर के साथ। आज भारत और नेपाल शांति के लिए पहल करेंगे, ताकि दोनों देशों के बीच तनाव कम हो। विदेश मंत्रालय के अधिकारी काठमांडू में बातचीत करेंगे। इनमें नेपाल से विदेश सचिव शंकर दास बैरागी और भारत की ओर से नेपाल में राजदूत विनय मोहन क्वात्रा होंगे।
और अब आगे बढ़ते हैं कुछ अन्य अहम खबरों की ओर...

कोरोना के खिलाफ एक और कामयाबी

कोरोना की खिलाफ जारी लड़ाई में अब दुनिया के वैज्ञानिक कामयाब होते हुए दिख रहे हैं। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा खोज ली है, जो संक्रमण के बाद शरीर में कोरोनावायरस की संख्या बढ़ने (रेप्लिकेट) से रोकेगी, हालांकि यह दवा पहले से मौजूद है। पर अब इसे कोरोना के इलाज में भी इस्तेमाल किया जाएगा। दवा का नाम एब्सेलेन है। इसका इस्तेमाल बायपोलर डिसऑर्डर और सुनने की क्षमता घटने (हियरिंग डिसऑर्डर) के इलाज में किया जाता है।

पढें पूरी खबर

सुशांत की मौत के दिन का अनसीन वीडियो मिला

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच दो केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई और ईडी कर रही हैं। इस बीच एक न्यूज चैनल ने अभिनेता की मौत वाले दिन के कुछ अनसीन वीडियो मिलने का दावा किया है। इनमें नजर आ रहे एक आदमी और एक महिला को संदिग्ध बताया जा रहा है। इस वीडियो में ब्लैक ड्रेस में एक आदमी सुशांत की बॉडी के पास काला बैग पकड़े नजर आ रहा है। इसे सुशांत का हाउस मैनेजर दीपेश सावंत बताया जा रहा है। इस आदमी और मिस्ट्री वुमन को लेकर सुशांत के परिवार ने भी सवाल उठाया है।

पढें पूरी खबर

दलाई लामा के खिलाफ साजिश

11 अगस्त को दिल्ली में गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक लुओ सांग पर नए खुलासे हुए हैं। चार्ली पेंग के फर्जी नाम से मजनू का टीला इलाके में रहने वाला पेंग तिब्बती लामाओं को पैसे देकर उनसे दलाई लामा के बारे में जानकारी हासिल कर रहा था। आयकर विभाग ने सांग को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। दिल्ली ने सांग को सितंबर 2018 में भी गिरफ्तार किया गया था। तब उस पर जासूसी का आरोप लगा था।

पढें पूरी खबर

वैष्णोदेवी माता के दर्शन शुरू

कोरोना के चलते आम भक्तों के लिए करीब 6 महीने से बंद माता वैष्णोदेवी का मंदिर 16 अगस्त से सभी भक्तों के लिए खुल गया है। शुरुआती दिनों में केवल 2 हजार लोग ही दर्शन कर पाएंगे। कोरोना से पहले यहां एक दिन में 50-60 हजार लोग रोजाना दर्शन करते थे। दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

पढें पूरी खबर

जो बिडेन जीते तो भारत को फायदा

नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं। इससे पहले डेमोक्रेट पार्टी ने पॉलिसी स्टेटमेंट जारी कर दिया है। जो बिडेन उसके राष्ट्रपति और कमला हैरिस उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। पॉलिसी स्टेटमेंट का सीधा मतलब- सत्ता में आने के बाद अपनाई जाने वाली संभावित नीतियां होती हैं। डेमोक्रेट पार्टी ने कहा है कि- भारत से बेहतर रिश्तों को उच्च प्राथमिकता दी जाएगी। दक्षिण एशिया में सीमा पार से होने वाली आतंकी हरकतों को सहन नहीं किया जाएगा।

पढें पूरी खबर

सोमवार का राशिफल

17 अगस्त, सोमवार को तिथि, वार और नक्षत्र से मिलकर सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है। इस शुभ योग का फायदा वृष, कर्क, सिंह, तुला, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को मिलेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार इन 7 राशि वालों को जॉब और बिजनेस में किस्मत का साथ मिल सकता है। रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं और धन लाभ के योग भी हैं। मेष, मिथुन, वृश्चिक, धनु और मकर राशि वाले लोगों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा। सिर्फ कन्या राशि वाले लोगों के लिए परेशानी वाला दिन हो सकता है।

पढें पूरी खबर



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Nepal India | Dainik Bhaskar Morning News Brief Latest News Update; Mata Vaishno Devi Shrine Reopens, Nepal India Border Issue Talk and Coronavirus Vaccine Ebselen


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31WL0Jo
https://ift.tt/2FwBHbt

कोरोना सबसे संक्रामक, एक मरीज ने 3.5 को संक्रमित किया; मारबर्ग सबसे जानलेवा, 80% मरीजों की जान ली

भारत में 30 जनवरी को कोरोना का पहला केस आया, उसी दिन डब्लूएचओ कोरोना को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर चुका था। ये छठा मौका है जब डब्यूएचओ ने इंटरनेशनल लेवल पर पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित की है। दुनियाभर में अब तक कोरोना के दो करोड़ से ज्यादा मामले आ चुके हैं। 7.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना पहला ऐसा वायरस है ,जो दुनिया के 215 देशों और द्वीपों तक फैला है। इससे पहले किसी भी वायरस का प्रकोप इतने देशों तक नहीं फैला। कोरोना की चपेट में आए 3.5% लोग जान गंवा चुके हैं। पिछले साठ साल में वायरस संक्रमण की जितनी बड़ी बीमारियां आईं, उनमें कोरोना सबसे ज्यादा देशों तक फैला है।

मारबर्ग ने 80% तो निपाह ने 78% मरीजों की जान ली, कोरोना के 3.5% मरीजों ने जान गंवाई

कोरोना को लेकर राहत की बात ये है कि इसका डेथ रेट बाकी संक्रमणों के मुकाबले काफी कम है। इसकी चपेट में आए 3.5% लोगों की जान गई है। डेथ रेट के मामले में सबसे खतरनाक वायरस मारबर्ग था। इसके चपेट में आए 80% लोगों की जान गई थी। निपाह वायरस के 78% तो हेंड्रा वायरस के 57% फीसदी मरीजों की जान गई।

कोरोना का एक संक्रमित से 3.5 लोगों में संक्रमण फैल रहा, किसी भी दूसरे वायरस से ज्यादा

वायरस एक दूसरे व्यक्ति तक फैलते हैं। कोरोना के संक्रमण बाकी किसी भी वायरस से ज्यादा लोगों तक फैला। इसके एक मरीज ने औसतन डेढ़ से साढ़े तीन लोगों तक संक्रमण को फैलाया। कोरोना के बाद सार्स दूसरा सबसे ज्यादा फैलने वाला वायरस है। इसके एक संक्रमित ने तीन लोगों को संक्रमित किया।

13 देशों तक फैला मारबर्ग, 475 लोगों की जान ली

आज से 53 साल पहले 1967 में यह वायरस सर्बिया और युगोस्लाविया में सबसे पहले सामने आया। 1967 से लेकर 2014 तक इस वायरस के मामले सामने आते रहे। 13 देशों में इस वायरस का असर देखा गया, जिसमें से अधिकतर अफ्रीकी देश हैं। अब तक इस वायरस के सिर्फ 587 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले अंगोला और डीआर कांगो में सामने आए हैं। दोनों देशों को मिलाकर 528 मामले होते हैं, जो कुल मामलों का लगभग 90% है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह ही कि सिर्फ 587 मामलों में 475 लोगों की मौत हो गई। यह दुनिया का सबसे जानलेवा वायरस है। इसकी मृत्यु दर 80% है।

कोरोना के एक संक्रमित से 3.5 लोगों में संक्रमण फैल रहा, किसी भी दूसरे वायरस से ज्यादा

कोरोना अब तक 215 देशों तक फैल चुका है। 203 देश ऐसे हैं, जहां अभी भी कम से कम एक कोरोना मरीज है। ये ऐसा पहला वायरस है, जो बिना ब्रेक के छह महीने से लगातार फैल रहा है। अब तक दो करोड़ 17 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 7.7 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

17 देशों में आ चुके हैं बर्ड फ्लू के मामले, अब तक 455 लोगों की जान ली

हर साल आप कम से कम एक बार इस वायरस का नाम सुनते होंगे। 2003 सबसे पहले यह वायरस पक्षियों से इंसानों में देखा गया था। सन 2003 से 2019 तक इस वायरस का असर 17 देशों में फैल चुका था। 2019 तक कुल 861 मामले सामने चुके थे। 861 मामलों में से 455 लोगों की मौत हुई। इसकी मृत्यु दर करीब 53% है।

इबोला सबसे पहले 1976 में सामने आया था। 44 सालों के बाद भी इस वायरस को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सका है। 44 सालों में यह वायरस 16 देशों में फैल चुका है। सीरिया, लाइबेरिया और गिनी में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आए। 31 हजार मामलों में 28 हजार से ज्यादा मामले इन तीन देशों में आए, जो कुल मामलों का 92% है। इसे डब्ल्यूएचओ ने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया। इस संक्रमण से अभी तक करीब 13 हजार लोगों की जान जा चुकी है। 2013 से 2016 के बीच ही सीरिया, लाइबेरिया और गिनी के 11,300 लोगों की जान ली इस संक्रमण से गई। इसकी मृत्यु दर 40% से ऊपर है।

मर्स वायरस सबसे पहले 2012 में सामने आया। पिछले 8 साल से अभी तक इसके मामले सामने आ रहे हैं। आठ साल में यह वायरस 27 देशों में फैल चुका है। अभी तक इस वायरस के 2494 मामले सामने आ चुके हैं। इसके चलते अब तक 858 लोगों की जान जा चुकी है। इस वायरस की मृत्यु दर 34% से ऊपर है।

सार्स वायरस के सबसे ज्यादा मामले चीन और हॉन्गकॉन्ग में सामने आए। ये वायरस 30 देशों तक फैल चुका है। अब तक 8,437 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इनमें से सात हजार से ज्यादा मामले सिर्फ चीन और हॉन्गकॉन्ग में सामने आए। यानी, कुल मामलों का 84% से ज्यादा। इस वायरस से अब तक 813 मौतें हुईं। यानी, मृत्यु दर लगभग 10% है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus Death Highest Lowest Death Rate Vs Influenza Virus Vs MERS Virus Disease| Previous Epidemics Infection Death Rate Per Person Day Worldwide


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34cWYB4
https://ift.tt/342oS2R

Popular Post