रविवार, 2 अगस्त 2020

संक्रमण में टॉप-3 राज्यों में 24 घंटे के अंदर जितने मरीज बढ़े उससे ज्यादा ठीक हो गए; देश में अब तक 17.51 लाख केस

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 लाख 51 हजार 919 हो गई है। आंकड़ा लगातार 3 दिन से 54 हजार से ज्यादा बढ़ रहा है। शनिवार को 54 हजार 865 केस आए। राहत की बात ये है कि 51 हजार 232 मरीज ठीक भी हो गए। 852 लोगों की मौत हुई। संक्रमण के मामले में टॉप-3 राज्यों की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में जितने नए मरीज बढ़े, उससे कहीं ज्यादा ठीक हो गए।

5 राज्यों का हाल
मध्य प्रदेश: राज्य में 24 घंटे में 808 संक्रमित बढ़े। यह लगातार चौथा दिन था जब 800 से ज्यादा केस आए। सबसे ज्यादा भोपाल में 168 मरीजों की कोराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद जबलपुर में 125 और इंदौर में 120 नए केस मिले। राज्य में अब तक 32,614 केस आ चुके हैं।

राजस्थान: राज्य में बीते 24 घंटे में 1160 नए मामले सामने आए। 823 ठीक हो गए। 14 मरीजों की मौत हुई। इनमें जयपुर में 7, नागौर और भीलवाड़ा में 2-2, कोटा, पाली और जोधपुर में 1-1 मरीजों ने दम तोड़ा। राज्य में कोरोना से अब तक 694 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 207 केस अलवर में आए। इसके बाद जोधपुर में 163, जयपुर में 129, कोटा में 127, भरतपुर में 64, धौलपुर में 60, बाड़मेर में 59 मरीज मिले। बीकानेर में 48, जालौर और भीलवाड़ा में 47-47, अजमेर में 32, जालौर में 30, गंगानगर में 27 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

उधर, झालावाड़ में 18, नागौर में 16, हनुमानगढ़ में 15, दौसा में 15, बूंदी में 15, चित्तौड़गढ़ में 14, सवाई माधोपुर, राजसमंद और बांसवाड़ा में 11-11 मरीज मिले। जैसलमेर में 8, झुंझुनूं में 8, टोंक में 5, चूरू में 2, बारां में 1 संक्रमित बढ़े।

महाराष्ट्र: बीते 24 घंटे में राज्य में 9601 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब तक 4.31 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 66 हजार 883 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1 लाख 49 हजार 214 का इलाज चल रहा है। 15 हजार 316 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने आरोप लगाया है कि शहर में संदिग्ध रूप से कोविड-19 से हुई कम से कम 400 मौत का कोई हिसाब-किताब नहीं है। महापौर ने कहा कि यह मौतें ससून जनरल अस्पताल और शहर के निजी अस्पतालों में हुईं हैं।

बिहार: बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने सभी जिलों में टोल फ्री नंबर जारी करने का निर्णय लिया है। हर जिले में एक टोल फ्री नंबर होगा, जिसमें 10 हंटिंग लाइन होंगी। इन पर डॉक्टर और टेलीफोन ऑपरेटर 24 घंटे उपलब्ध होंगे। यहां फोन करके डॉक्टरों की सलाह ली जा सकती है। राज्य में बीते 24 घंटे में 3521 नए केस मिले। यहां अब तक 54 हजार 508 केस आ चुके हैं। इनमें से 35 हजार 473 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 312 मरीजों की मौत हो चुकी है। 18 हजार 722 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश: राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 3807 नए मामले सामने आए हैं। 47 लोगों की मौत हुई और 2471 मरीज ठीक हो गए। राज्य में अब तक 89 हजार 48 केस आ चुके हैं। 1677 लोगों की मौत हो चुकी है, 36 हजार 37 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 51 हजार 354 लोग ठीक हो चुके हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k2JTQx
https://ift.tt/33e4Py1

जनवरी से मई तक जितने संक्रमित मिले, उसके 9 गुना मरीज केवल 2 महीने बढ़े; इस बार 31 दिनों में रिकॉर्ड 11.11 लाख मामले मिले, 19 हजार मौतें हुईं

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17 लाख के पार हो चुका है। महज 6 महीने में कोरोना मरीजों की संख्या 1 से बढ़कर 17.50 लाख तक पहुंच गई। संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को आया था। इसके बाद 24 मार्च तक 571 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बढ़ते मामलों को रोकने के लिए 25 मार्च से केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन लगा दिया। ये दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन कहा गया, क्योंकि एक साथ 138 करोड़ की आबादी को घरों में कैद रहने का हुक्म था। 31 मई तक ये लॉकडाउन 4 अलग-अलग फेज में लगा।

आंकड़े बताते हैं कि 30 जनवरी से लेकर लॉकडाउन के आखिरी फेज यानी 31 मई तक देश में 1.90 लाख संक्रमित थे। लॉकडाउन खुलते ही हाहाकार मच गया। एक जून से देश में अनलॉक 1 लागू हुआ। इस दौरान सरकार ने कई गतिविधियों में छूट दे दी। बाजार और दुकानों को खोलने की मंजूरी थी। नॉन कंटेनमेंट जोन में आवाजाही और इंटर डिस्ट्रिक्ट मूवमेंट करने तक की अनुमति दे दी गई। सभी दफ्तर खुल गए।

इसका नतीजा रहा कि देखते ही देखते दो महीने के अंदर संक्रमण के मामले 1.90 लाख से बढ़कर 17.50 लाख तक पहुंच गए। मतलब लॉकडाउन तक मिले कुल केस के 9 गुना ज्यादा मरीज केवल जून और जुलाई में मिले। जून में 3 लाख 95 हजार 144 केस सामने आए तो जुलाई यानी अनलॉक 2.0 में 11 लाख 11 हजार 262 नए मामले सामने आए। इस बीच 19 हजार लोगों की जान गई।


पहले से 5 लाख केस होने में 148 दिन लगे, अगले 12 लाख मामले केवल 34 दिन में हो गए
30 जनवरी को देश में संक्रमण का पहला मामला मिला। इसके 148 दिन में मरीजों की संख्या 5 लाख तक पहुंच गई। तब हर दिन करीब 10 हजार मामले आते थे। लेकिन इसके अगले 34 दिनों में संक्रमितों की संख्या 5 लाख से बढ़कर 17.50 लाख से ज्यादा हो गई। मतलब इन 34 दिनों में 12.50 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए।

लॉकडाउन से पहले रिकवरी रेट 7% से भी कम था, अब 65% के पार
लॉकडाउन लगने और लॉकडाउन खुलने के बाद एक तरफ मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। हालांकि, अच्छी बात ये भी रही कि ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती रही। लॉकडाउन से पहले तक कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट सिर्फ 6.86% था, जो अब 65.46% तक पहुंच गया है।

लॉकडाउन-1 में रिकवरी रेट बढ़कर 11% के ऊपर आ गया। लॉकडाउन-2 में 27% से ऊपर और लॉकडाउन-3 में 38% के ऊपर पहुंचा। जबकि, लॉकडाउन-4 में मरीजों का रिकवरी रेट 48% के पार पहुंच गया। अनलॉक-1 में तो रिकवरी रेट करीब 60% के आसपास आ गया। अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या भले ही 17 लाख के ऊपर आ गई हो, लेकिन रिकवरी रेट भी 65.46% पहुंच गया है। मतलब 100 मरीजों में 65 लोग ठीक हो रहे हैं।

डेथ रेट कम, लेकिन मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही
देश में संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या भी अब 37 हजार के पार हो गई है। हर रोज 700-800 लोग जान गंवा रहे हैं। लॉकडाउन और उसके बाद की तुलना करें तो डेथ रेट में जरूर कमी आई है। केंद्र सरकार के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान संक्रमण से डेथ रेट 3.35% थी जो अब कम होकर 2.15% हो गई है। हालांकि, मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत अब दुनिया का 5वां देश हो गया है, जहां कोरोना का चलते सबसे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई। इस मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे नंबर पर है।

देश में सबसे संक्रमित राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और कर्नाटक

भारत में कुल संक्रमितों में 27.35% लोग महाराष्ट्र से ही हैं। मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक हुई कुल मौतों में 44.85% लोग इसी राज्य से थे। देश का दूसरा सबसे संक्रमित राज्य तमिलनाडु है। 11 लाख संक्रमितों में 15.82% लोग यहीं से हैं। देश की राजधानी दिल्ली के 13.38% संक्रमित हैं। देश में सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों में मुंबई, ठाणे, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और बेंगलुरु हैं। यहां संक्रमण के चलते सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

अब हर 10 लाख की आबादी में 14,017 लोगों का टेस्ट हो रहा
भारत में अब तक 1.88 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। इनमें 9.04% लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब देश में हर 10 लाख की आबादी में 14,017 लोगों की जांच हो रही है। इनमें 1,236 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि इतनी ही आबादी में 27 लोगों की मौत हो रही है। ये आंकड़े बाकी बड़े देशों के मुकाबले काफी कम है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
9 times the number of patients who got infected from January to May grew only 2 months; This time a record 11.11 lakh cases were found in 31 days, 19 thousand deaths occurred


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30kAQTh
https://ift.tt/3gjNBms

साउथ अफ्रीका में संक्रमण का आंकड़ा 5 लाख के पार, मैक्सिको में एक दिन में 9,500 से ज्यादा मौतें; दुनिया में अब तक 1.80 करोड़ केस

दुनिया में कोरोनावायरस के संक्रमण से अब तक 1 करोड़ 80 लाख 11 हजार 802 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 13 लाख 26 हजार 232 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, 6 लाख 88 हजार 683 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण का आंकड़ा 5 लाख 3 हजार 290 हो गया है। देश के स्वास्थ्य मंत्री जवेली मखाइजे ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में एक तिहाई पॉजिटिव केस गाउटेंग राज्य से मिले हैं।

मैक्सिको में शनिवार को 9556 मौतें हुईं। यहां एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं। इससे पहले शुक्रवार को यहां 8458 लोगों की जान गई थी। देश में अब तक 4 लाख 34 हजार 193 लोग संक्रमित मिले हैं। इसने मौतों के मामले में ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ दिया है।

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 47,64,318 1,57,898 23,62,903
ब्राजील 27,08,876 93,616 18,84,051
भारत 17,51,919 37,403 11,46,879
रूस 8,45,443 14,058 6,46,524
द.अफ्रीका 5,03,290 8,153 3,42,461
मैक्सिको 4,34,193 47,472 2,84,847
पेरू 4,14,735 19,217 2,87,127
चिली 3,57,658 9,533 3,30,507
स्पेन 3,35,602 28,445 उपलब्ध नहीं
ईरान 3,06,752 16,982 2,65,830

इटली: 2 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए

इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में शनिवार तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 2 लाख 229 हो चुकी है। फिलहाल देश में 12 हजार 500 मामले हैं, जिनमें 705 अस्पताल में भर्ती हैं। केवल 43 मरीज आईसीयू में हैं। यहां अब तक 35 हजार 146 मौतें हुई हैं। इटली में जुलाई में हर रोज कोरोना के 200 से 300 नए मामले आ रहे हैं। यहां 31 जनवरी को हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान किया गया था।

नेपाल: संक्रमितों की संख्या 20 हजार से ज्यादा
नेपाल में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 315 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हजार के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत से ही देश में नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। मंत्रालय के प्रवक्ता जागेश्वर गौतम ने कहा कि लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे और न ही मास्क लगा रहे। इसी से नए मामले बढ़े।

इजराइल: प्रधानमंत्री के घर के सामने प्रदर्शन

शनिवार को 10 हजार से अधिक लोगों ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उनके उनके इस्तीफे की मांग की। लोगों ने महामारी की वजह से बिजनेस पर असर पड़ने से नाराज लोगों ने कई दूसरों जगहों पर भी प्रदर्शन किया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक सबसे बड़ा प्रदर्शन राजधानी येरुशलम में हुआ। शनिवार रात हुए प्रदर्शन की अनुमति इजरायल पुलिस ने दी थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
साउथ अफ्रीका के केपटाउन स्थित एक मस्जिद में शनिवार को शव को दफनाने के लिए ले जाने की तैयारी में जुटे कब्रिस्तान के कर्मचारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30jyNi2
https://ift.tt/3fgyd93

संक्रमण में टॉप-3 राज्यों में 24 घंटे के अंदर जितने मरीज बढ़े उससे ज्यादा ठीक हो गए; देश में अब तक 17.51 लाख केस

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 लाख 51 हजार 919 हो गई है। आंकड़ा लगातार 3 दिन से 54 हजार से ज्यादा बढ़ रहा है। शनिवार को 54 हजार 865 केस आए। राहत की बात ये है कि 51 हजार 232 मरीज ठीक भी हो गए। 852 लोगों की मौत हुई। संक्रमण के मामले में टॉप-3 राज्यों की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में जितने नए मरीज बढ़े, उससे कहीं ज्यादा ठीक हो गए।

5 राज्यों का हाल
मध्य प्रदेश: राज्य में 24 घंटे में 808 संक्रमित बढ़े। यह लगातार चौथा दिन था जब 800 से ज्यादा केस आए। सबसे ज्यादा भोपाल में 168 मरीजों की कोराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद जबलपुर में 125 और इंदौर में 120 नए केस मिले। राज्य में अब तक 32,614 केस आ चुके हैं।

राजस्थान: राज्य में बीते 24 घंटे में 1160 नए मामले सामने आए। 823 ठीक हो गए। 14 मरीजों की मौत हुई। इनमें जयपुर में 7, नागौर और भीलवाड़ा में 2-2, कोटा, पाली और जोधपुर में 1-1 मरीजों ने दम तोड़ा। राज्य में कोरोना से अब तक 694 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 207 केस अलवर में आए। इसके बाद जोधपुर में 163, जयपुर में 129, कोटा में 127, भरतपुर में 64, धौलपुर में 60, बाड़मेर में 59 मरीज मिले। बीकानेर में 48, जालौर और भीलवाड़ा में 47-47, अजमेर में 32, जालौर में 30, गंगानगर में 27 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

उधर, झालावाड़ में 18, नागौर में 16, हनुमानगढ़ में 15, दौसा में 15, बूंदी में 15, चित्तौड़गढ़ में 14, सवाई माधोपुर, राजसमंद और बांसवाड़ा में 11-11 मरीज मिले। जैसलमेर में 8, झुंझुनूं में 8, टोंक में 5, चूरू में 2, बारां में 1 संक्रमित बढ़े।

महाराष्ट्र: बीते 24 घंटे में राज्य में 9601 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब तक 4.31 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 66 हजार 883 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1 लाख 49 हजार 214 का इलाज चल रहा है। 15 हजार 316 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने आरोप लगाया है कि शहर में संदिग्ध रूप से कोविड-19 से हुई कम से कम 400 मौत का कोई हिसाब-किताब नहीं है। महापौर ने कहा कि यह मौतें ससून जनरल अस्पताल और शहर के निजी अस्पतालों में हुईं हैं।

बिहार: बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने सभी जिलों में टोल फ्री नंबर जारी करने का निर्णय लिया है। हर जिले में एक टोल फ्री नंबर होगा, जिसमें 10 हंटिंग लाइन होंगी। इन पर डॉक्टर और टेलीफोन ऑपरेटर 24 घंटे उपलब्ध होंगे। यहां फोन करके डॉक्टरों की सलाह ली जा सकती है। राज्य में बीते 24 घंटे में 3521 नए केस मिले। यहां अब तक 54 हजार 508 केस आ चुके हैं। इनमें से 35 हजार 473 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 312 मरीजों की मौत हो चुकी है। 18 हजार 722 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश: राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 3807 नए मामले सामने आए हैं। 47 लोगों की मौत हुई और 2471 मरीज ठीक हो गए। राज्य में अब तक 89 हजार 48 केस आ चुके हैं। 1677 लोगों की मौत हो चुकी है, 36 हजार 37 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 51 हजार 354 लोग ठीक हो चुके हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-2-august-2020-127576949.html
https://ift.tt/3k5remY

जनवरी से मई तक जितने संक्रमित मिले, उसके 9 गुना मरीज केवल 2 महीने बढ़े; इस बार 31 दिनों में रिकॉर्ड 11.11 लाख मामले मिले, 19 हजार मौतें हुईं

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17 लाख के पार हो चुका है। महज 6 महीने में कोरोना मरीजों की संख्या 1 से बढ़कर 17.50 लाख तक पहुंच गई। संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को आया था। इसके बाद 24 मार्च तक 571 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बढ़ते मामलों को रोकने के लिए 25 मार्च से केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन लगा दिया। ये दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन कहा गया, क्योंकि एक साथ 138 करोड़ की आबादी को घरों में कैद रहने का हुक्म था। 31 मई तक ये लॉकडाउन 4 अलग-अलग फेज में लगा।

आंकड़े बताते हैं कि 30 जनवरी से लेकर लॉकडाउन के आखिरी फेज यानी 31 मई तक देश में 1.90 लाख संक्रमित थे। लॉकडाउन खुलते ही हाहाकार मच गया। एक जून से देश में अनलॉक 1 लागू हुआ। इस दौरान सरकार ने कई गतिविधियों में छूट दे दी। बाजार और दुकानों को खोलने की मंजूरी थी। नॉन कंटेनमेंट जोन में आवाजाही और इंटर डिस्ट्रिक्ट मूवमेंट करने तक की अनुमति दे दी गई। सभी दफ्तर खुल गए।

इसका नतीजा रहा कि देखते ही देखते दो महीने के अंदर संक्रमण के मामले 1.90 लाख से बढ़कर 17.50 लाख तक पहुंच गए। मतलब लॉकडाउन तक मिले कुल केस के 9 गुना ज्यादा मरीज केवल जून और जुलाई में मिले। जून में 3 लाख 95 हजार 144 केस सामने आए तो जुलाई यानी अनलॉक 2.0 में 11 लाख 11 हजार 262 नए मामले सामने आए। इस बीच 19 हजार लोगों की जान गई।


पहले से 5 लाख केस होने में 148 दिन लगे, अगले 12 लाख मामले केवल 34 दिन में हो गए
30 जनवरी को देश में संक्रमण का पहला मामला मिला। इसके 148 दिन में मरीजों की संख्या 5 लाख तक पहुंच गई। तब हर दिन करीब 10 हजार मामले आते थे। लेकिन इसके अगले 34 दिनों में संक्रमितों की संख्या 5 लाख से बढ़कर 17.50 लाख से ज्यादा हो गई। मतलब इन 34 दिनों में 12.50 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए।

लॉकडाउन से पहले रिकवरी रेट 7% से भी कम था, अब 65% के पार
लॉकडाउन लगने और लॉकडाउन खुलने के बाद एक तरफ मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। हालांकि, अच्छी बात ये भी रही कि ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती रही। लॉकडाउन से पहले तक कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट सिर्फ 6.86% था, जो अब 65.46% तक पहुंच गया है।

लॉकडाउन-1 में रिकवरी रेट बढ़कर 11% के ऊपर आ गया। लॉकडाउन-2 में 27% से ऊपर और लॉकडाउन-3 में 38% के ऊपर पहुंचा। जबकि, लॉकडाउन-4 में मरीजों का रिकवरी रेट 48% के पार पहुंच गया। अनलॉक-1 में तो रिकवरी रेट करीब 60% के आसपास आ गया। अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या भले ही 17 लाख के ऊपर आ गई हो, लेकिन रिकवरी रेट भी 65.46% पहुंच गया है। मतलब 100 मरीजों में 65 लोग ठीक हो रहे हैं।

डेथ रेट कम, लेकिन मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही
देश में संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या भी अब 37 हजार के पार हो गई है। हर रोज 700-800 लोग जान गंवा रहे हैं। लॉकडाउन और उसके बाद की तुलना करें तो डेथ रेट में जरूर कमी आई है। केंद्र सरकार के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान संक्रमण से डेथ रेट 3.35% थी जो अब कम होकर 2.15% हो गई है। हालांकि, मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत अब दुनिया का 5वां देश हो गया है, जहां कोरोना का चलते सबसे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई। इस मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे नंबर पर है।

देश में सबसे संक्रमित राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और कर्नाटक

भारत में कुल संक्रमितों में 27.35% लोग महाराष्ट्र से ही हैं। मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक हुई कुल मौतों में 44.85% लोग इसी राज्य से थे। देश का दूसरा सबसे संक्रमित राज्य तमिलनाडु है। 11 लाख संक्रमितों में 15.82% लोग यहीं से हैं। देश की राजधानी दिल्ली के 13.38% संक्रमित हैं। देश में सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों में मुंबई, ठाणे, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और बेंगलुरु हैं। यहां संक्रमण के चलते सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

अब हर 10 लाख की आबादी में 14,017 लोगों का टेस्ट हो रहा
भारत में अब तक 1.88 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। इनमें 9.04% लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब देश में हर 10 लाख की आबादी में 14,017 लोगों की जांच हो रही है। इनमें 1,236 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि इतनी ही आबादी में 27 लोगों की मौत हो रही है। ये आंकड़े बाकी बड़े देशों के मुकाबले काफी कम है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
9 times the number of patients who got infected from January to May grew only 2 months; This time a record 11.11 lakh cases were found in 31 days, 19 thousand deaths occurred


from Dainik Bhaskar /national/news/9-times-the-number-of-patients-who-got-infected-from-january-to-may-grew-only-2-months-this-time-a-record-1111-lakh-cases-were-found-in-31-days-19-thousand-deaths-occurred-127576926.html
https://ift.tt/2Xhba7Y

एलओसी पर तैनात सैनिकों से मिलने पहुंचे पाकिस्तान के आर्मी चीफ, कहा- हर चुनौती के लिए तैयार रहना होगा

एलओसी पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने एलओसी का दौरा किया। बाजवा का यह दौरा पहले से तय नहीं था और इसकी जानकारी मीडिया को भी नहीं दी गई थी। बाजवा ने यहां सैनिकों का हौसला बढ़ाते हुए कश्मीर का भी जिक्र किया।

हर मुश्किल के लिए तैयार रहें
बाजवा सबसे पहले खुरैटा सेक्टर पहुंचे। यहां हालात की जानकारी ली। इसके बाद सैनिकों से मुलाकात की। बाद में पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग डीजी आईएसपीआर ने आर्मी चीफ के इस दौरे की जानकारी एक बयान के जरिए दी। बयान के मुताबिक- बाजवा ने सैनिकों से हर मुश्किल के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कश्मीर का जिक्र भी किया और कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों का समर्थन जारी रखेगा।

पाकिस्तान के सामने कई चैलेंज
बाजवा ने कहा- मुल्क के लिए यह काफी मुश्किल वक्त है क्योंकि कई चैलेंज एक साथ सामने आए हैं। कुछ बाहरी ताकतें हैं जो पाकिस्तान को कमजोर करने की साजिश रच रही हैं। इसलिए फौज की जिम्मेदारी दोहरी है। उसे अपनी सरहदों की हिफाजत तो करना ही है, साथ ही मुल्क के अंदर के हालात पर भी नजर रखनी है।
बाजवा ने आगे कहा कि अगर फौज के सामने कोई चैलेंज आता है तो वो उससे निपटने में पूरी तरह सक्षम है।

एलओसी पर तनाव जारी
पाकिस्तान ने शनिवार को भी सीजफायर तोड़ा। उसकी फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। हाल के दिनों में पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिशें तेज की हैं। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है।

सीजफायर वॉयलेशन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. कश्मीर में एलओसी पर तनाव, पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग, एक जवान शहीद और दो घायल

2. पाकिस्तान की नापाक हरकत, जम्मू-कश्मीर में पुंछ के गुलपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया; 3 नागरिकों की मौत



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा शनिवार को एलओसी पर तैनात सैनिकों से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने कश्मीर का जिक्र भी किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3feTTm8
https://ift.tt/39Uf0sP

क्रिकेट सुपर लीग क्या है? कब तक चलेगी? इसका 2023 वर्ल्डकप में क्या रोल है?



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ICC Men Cricket World Cup Super League/World Cup Qualification 2023; Faqs And All You Need To Know About


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gm03lO
https://ift.tt/30lq6nm

हर एक फ्रेंड जरूरी होता है, पर कोरोना के दौर में 10 बातें भी जरूरी हैं; दोस्त के स्ट्रेस को इन 5 तोहफों के जरिए कम कर सकते हैं

आज फ्रेंडशिप डे है और हर एक फ्रेंड भी जरूरी होता है। लेकिन इस साल दोस्ती का दिन सबसे मुश्किल दौर में आया है। ऐसे में इस बार सेलिब्रेशन से ज्यादा जरूरी है, हम दोस्त की फिक्र कैसे करें? उसकी मदद कैसे करें? उसका तनाव कैसे कम करें?
रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स और साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर निशा खन्ना कहती हैं कि अंग्रेजी में एक कहावत है 'ए फ्रेंड इन नीड इज ए फ्रेंड इनडीड'। यानी 'सच्चा मित्र वही जो समय पर काम आए'। इसलिए हर इंसान की जिंदगी में सच्ची दोस्ती बहुत जरूरी होती है। लेकिन इस बार महामारी के वक्त में जरूरी नहीं है कि हम फ्रेंडशिप डे को फिजिकली एक-दूसरे के साथ ही सेलिब्रेट करें। इस बार फ्रेंडशिप डे को मेंटली तौर पर सेलिब्रेट करने की जरूरत है। हम दोस्त को कुछ ऐसे गिफ्ट दें, जो उसे मानसिक तौर पर मजबूत बनाए और स्ट्रेस भी कम करे।
इन 5 बातों के जरिए आप दोस्त के स्ट्रेस को कम कर सकते हैं

  1. डॉ. निशा कहती हैं कि हम दोस्त को इंपैथिक एयर उपलब्ध करवा सकते हैं, यानी हम दोस्त को ज्यादा से ज्यादा सुनें, ताकि वह अपने बारे में आपको बता सके, क्योंकि पिछले चार महीने बहुत स्ट्रेस वाले रहे हैं। किसी को सुनने से भी तनाव कम होता है।
  2. हम दोस्त से ओल्ड मेमोरी को शेयर कर सकते हैं। पुरानी यादें ताजा करने से अच्छा महसूस होता है और तनाव भी कम होता है। दोस्त के साथ पुरानी फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं।
  3. दोस्त को स्पेशल फील करवा सकते हैं। उसकी तारीफ कर सकते हैं। आप फोन या वीडियो कॉल करके दोस्त की अच्छाइयों के बारे में बात कर सकते हैं। ताकि वह पॉजिटिव फील करे। कुछ अच्छा लिखकर भी दे सकते हैं।
  4. दोस्त के साथ ह्यूमर, कॉमेडी और जोक्स कर सकते हैं, ताकि वह हल्का महसूस करे। टांग खिंचाई भी कर सकते हैं, लेकिन यह पर्सनल बिल्कुल न हो।
  5. यदि आपका दोस्त बहुत दिनों से अकेला रह रहा है, तो उसे कुछ अच्छा बनाकर खिला सकते हैं। उसके लिए कुछ फूड ऑर्डर भी कर सकते हैं।
  • मिलें तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और मास्क पहनना न भूलें

हेल्थ एक्सपर्ट्स इस वक्त दोस्तों को आपस में नहीं मिलने की सलाह देते हैं। कहते हैं कि फिलहाल फोन कॉल, टेक्स्ट मैसेज, सोशल मीडिया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ही दोस्तों को आपस में जोड़े रखने का सही तरीका है। बहुत दिनों बाद दोस्त को मिलकर सरप्राइज भी दे सकते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और मास्क जरूर पहनें।

  • दोस्त के मिजाज के मुताबिक बातें करें

डॉ. निशा कहती हैं कि हमें हमेशा दोस्त के मिजाज के मुताबिक बात करना चाहिए। यदि आपका दोस्त पर्सनल बातें नहीं करना चाहता तो बिल्कुल न करें। यदि वह लाइट मूड की बातें करना चाहता है, तो वही करें। दोस्त की बातों को तवज्जो दें। उसे ऐसा न फील हो कि आप उसकी बातों को नहीं सुन रहे हैं। कमेंटेटिव बातों से बचें। दोस्त को इग्नोर न करें। रिस्पेक्ट भी दें। यदि दोस्त सेंसिटिव और इमोशनल है तो उसे भी समझने की कोशिश करें। जरूरी नहीं होता है कि आपका हर दोस्त एक जैसा या आप जैसा ही हो।

जब अकेलापन साइकोलॉजिकल रिसोर्सेज को खत्म करता है, तो लोग पुराने रिश्तों की ओर जाते हैं
वैसे, महामारी ने दोस्ती के मायने को नए सिरे गढ़ा है। कोरोना के डर से दोस्त या तो बहुत दूर हो गए हैं या दोबारा पास आने की कोशिश में हैं। रिसर्च बताती हैं कि कोरोना के कारण पुराने दोस्तों के बीच दोबारा करीबी बढ़ाने का रुझान बढ़ा है।

भले ही हम आज लोगों की भीड़ के आसपास हैं, लेकिन फिर भी खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं। जब अकेलापन हमारे साइकोलॉजिकल रिसोर्सेज को खत्म करता है, तो हम साफ नहीं सोच पाते। ऐसे में हम पुराने रिश्तों के प्रति ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।


स्टडीज के मुताबिक- जब हम मौत के बारे में जानते हैं तो दोस्ती को और करीब लाना चाहते हैं

  • स्टडीज बताती हैं कि जब हम अपनी मृत्यु की बारे में जानते हैं तो दोस्तों को और करीब लाना चाहते हैं। इन हालात में नामंजूरी से डर नहीं लगता। पुराने रिश्तों को फिर से शुरू करने के पीछे एक कारण आराम हो सकता है।
  • रिसर्च बताती हैं कि दोस्ती बुनियादी तौर पर हमारे तनाव झेलने के तरीके को बदल देती है। साइकोलॉजिस्ट और रिलेशनशिप एक्सपर्ट डॉक्टर मारिसा फ्रैंको के मुताबिक, जब आप तनाव महसूस करते हैं और अपने दोस्त से बात करते हैं, तो अचानक यह सब आपको इतना बड़ा और तनावपूर्ण नहीं लगता।
  • एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ऐसे पॉजिटिव रिलेशन के बारे में सोचें, जहां आपकी कीमत हो। अगर ऐसी दोस्ती आपके दिमाग में आती है तो आप करीबी बढ़ा सकते हैं।
  • रिसर्च बताती है कि ज्यादातर दोस्त माफ कर देते हैं, जब उन्हें पता लगता है कि उनके साथी के इरादे सही हैं। अगर आप अपने दोस्तों की मदद करना चाहते हैं तो इस बात पर स्पष्ट रहें कि आप कैसे सहायता करेंगे।
  • दोस्त से यह उम्मीद न करें कि वो आपको खुश करे

क्लीनिकल सोशल वर्कर और थैरेपिस्ट मोनिका जुराडो कैली बताती हैं कि किसी पुराने दोस्त पर दबाव डालना या किसी चीज की मांग करना मददगार नहीं होगा। बेहतर होगा कि इस बारे में सोचें कि आप उसे क्या दे सकते हैं। यह नहीं होना चाहिए कि आपका दोस्त आपको खुश करे। खासतौर से तब जब आपने काफी समय से बात नहीं की है।


माफी मांगना चाहते हैं तो दोस्त को डायरेक्ट मैसेज करें
डॉक्टर फ्रैंको पुराने दोस्त के साथ यादें ताजा करने की सलाह देती हैं। आप साथ बिताई हुई यादों के बारे में बात कर सकते हैं। इससे आपके रिश्ते में नजदीकी आएगी और तनाव को संभालने में मदद मिलेगी।
एक्सपर्ट्स इस बात पर सहमति जताते हैं कि अगर आप माफी मांगना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर डायरेक्ट मैसेज या ईमेल अच्छा उपाय है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
How to celebrate Friendship Day in Coronavirus epidemic, Every friend is necessary, but 10 things are also necessary, in the era of Corona, these five gifts can be given to a friend


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Pdjam4
https://ift.tt/2XgEuvy

Popular Post