सोमवार, 29 जून 2020

एनसीआर में दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा मरीज गुड़गांव में, फरीदाबाद में आज से रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू

हरियाणा में अनलॉक-1 का 29वां दिन है। मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच हरियाणा का गुड़गांव और फरीदाबाद जिला प्रदेश में टॉप पर बने हुए हैं। वहीं गुड़गांव की बात करें तो एनसीआर में दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा मरीज गुड़गांव में हैं। दिल्ली में जहां कुल मरीज 80 हजार पार कर गए हैं तो गुड़गांव मेंयहआंकड़ा 5 हजार पार कर गया है। वहीं फरीदाबाद 3 हजार से ज्यादा मरीजों के साथ एनसीआर का तीसरा शहर है, जहां सबसे ज्यादा मरीज हैं। हरियाणा सरकार अब भी इन जिलों में बढ़ते मरीजों की संख्या के पीछे दिल्ली को बड़ा कारण मान रही है।

गुड़गांव में 100 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन
बढ़ते मरीजों की वजह से गुड़गांव में सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां 106 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां पहले 1 हजार केस आने में 76 दिन लगे थे। इसके बाद दो हजार केस महज 8 दिन, तीन हजार केस 5 दिन, चार हजार केस 6 दिन और 5 हजार केस तक महज 8 दिन में पहुंच गए थे।

गुड़गांव और फरीदाबाद में 1 जुलाई से खुल जाएंगे मॉल
गुड़गांव और फरीदाबाद में 1 जुलाई से मॉल व शॉपिंग कॉम्पलेक्स खुल जाएंगे। इसको लेकर सभी मॉल मालिकों को हिदायद दे दी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर आदि नियमों के साथ ही मॉल खोलने की अनुमति दी गई है। इसके साथ-साथ इनके बाहर पुलिस भी तैनात की जाएगी।

फरीदाबाद में आज से रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू
गुड़गांव के बाद अब फरीदाबाद में भी रैपिट एंटीजन टेस्ट शुरू हो गया है। सोमवार को यह टेस्ट सबसे पहले संजय और डबुआ कॉलोनी में शुरू किया जाएगा। इन दोनों इलाकों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस टेस्ट से रिपोर्ट 15 से 30 मिनट के अंदर मिल जाएगी।

अब तक 223 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में अभी तक 223 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 162 पुरूष और 61 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 84, फरीदाबाद में 73, सोनीपत में 18, रोहतक व पानीपत में 7-7, हिसार व करनाल में 6-6, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, अंबाला व भिवानी में 3-3, पलवल में 2 तथा चरखी-दादरी में 1 की मौत हो चुकी है।

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 13829 पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा गुड़गांव में 5158, फरीदाबाद में 3456, सोनीपत में 1195, रोहतक में 541, अंबाला में 314, पलवल में 309, भिवानी में 415, करनाल में 273, हिसार में 224, महेंद्रगढ़ में 256, झज्जर में 244, रेवाड़ी में 262, नूंह में 186, पानीपत में 171, कुरुक्षेत्र में 115, पंचकूला में 111, फतेहाबाद में 103, जींद व यमुनानगर में 100-100, सिरसा में 98, कैथल में 85 तथा चरखी-दादरी में 78 संक्रमित मिले हैं।
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 8917 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 3748, फरीदाबाद में 1829, सोनीपत में 700, रोहतक में 461, अंबाला में 256, पलवल में 222, भिवानी में 125, करनाल में 175, हिसार में 145, नारनौल में 163, झज्जर में 150, रेवाड़ी में 82, नूंह में 154, पानीपत में 107, कुरुक्षेत्र में 96, फतेहाबाद में 87, पंचकूला में 63, जींद में 75, सिरसा में 77, यमुनागनर में 78, कैथल में 54, चरखी-दादरी में 45 तथा यूएस से लौटे 6 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
करनाल में एक संदिग्ध का कोरोना जांच के लिए सैंपल लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम।


from Dainik Bhaskar /national/news/haryana-coronavirus-cases-outbreak-live-karnal-rohtak-yamuna-nagar-29-june-updates-127459344.html
https://ift.tt/31tmlxg

लॉकडाउन के बीच धीरे-धीरे बढ़ेंगी सुविधाएं, मुंबई में 2 किलोमीटर से बहार गाड़ी ले जाने पर रोक; आषाढ़ी एकादशी के दिन पंढरपुर जाएंगे सीएम

राज्य में कोरोना संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 5,493 नए मामले सामने आए हैं। इसके चलते राज्य में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से 156 लोगों की मौत हुई है। इससे राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,429 हो गया है।

75 हजार के पार पहुंची मुंबई में संक्रमितों की संख्या
पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 1,300 नए मामले दर्ज हुए है। यहां मरीजों की संख्या 75 हजार को पार कर गई है। बीएमसी के अनुसार, 75,047 में से 43,154 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके है। रविवार को 823 लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। कोरोना के कारण 87 मरीजों की मौत के मामले दर्ज हुए। अब तक कुल 4,368 लोगों की मौत का कारण वायरस बन चुका है। मरने वाले 87 मरीजों में 55 पुरुष और 32 महिलाएं थीं।

अनलॉक के बीच अब मुंबई में सड़कों को सैनिटाइज़्ड करने का काम बीएमसी की ओर से किया जा रहा है।

लॉकडाउन जारी रहेगा-सुविधाएं धीरे-धीरे बढ़ेंगी: उद्धव
30 जून के बाद भी राज्य में लॉकडाउन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन को एकदम खत्म नहीं किया जाएगा, लेकिन धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'केवल आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिए महाराष्ट्र में मिशन बिगिन अगेन शुरू करना पड़ा, लेकिन कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। कोई इस भ्रम में न रहे कि 30 जून के बाद लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और सारे कामकाज पहले की तरह शुरू हो जाएंगे।"

मुंबई के अप्पा पाड़ा इलाके में मास स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी। यहां कोरोना के हर दिन 20 से ज्यादा मामल सामने आ रहे हैं।

'लोगों पर निर्भर है आगे का लॉकडाउन'
उन्होंने चेतावनी भी दी, "अगर कोरोना के केस बढ़ेंगे, तो कुछ इलाकों में फिर से कड़ा लॉकडाउन लागू करना पड़ेगा। अब लॉकडाउन जारी रखना या हटाया जाना लोगों पर निर्भर है।"

80 प्रतिशत लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा, 'आज भी 80 प्रतिशत लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं समझा जा सकता कि वे संक्रमित नहीं हैं। इसलिए जब तक बहुत जरूरी न हो, घरों से बाहर न निकलें। मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।'

मुंबईकरों को अपने घर से 2 किलोमीटर के दायरे में ही बाल कटाने, व्यायाम करने और खरीदारी जैसे काम निपटने होंगे।

लॉकडाउन को लेकर मुंबई पुलिस ने कड़े निर्देश जारी किए
मुंबईकरों को अपने घर से 2 किलोमीटर के दायरे में ही बाल कटाने, व्यायाम करने और खरीदारी जैसे काम निपटने होंगे। ऐसा न करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती बरतेगी। चिकित्सा और ऑफिस जाने के अलावा किसी और काम के लिए कोई घर से 2 किलोमीटर से दूर अपना वाहन ले गया तो उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली जाएगी। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक ने रविवार को यह जानकारी दी और कहा कि राज्य सरकार ने मिशन बिगिन अगेन के तहत कुछ छूट दी है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सभी को व्यक्तिगत सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।

यह हैं दिशानिर्देश
1- केवल अत्यावश्यक सेवाओं के लिए ही घर से बाहर निकले।
2- घर से बाहर घूमते समय चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य ।
3- घर से 2 किलोमीटर तक की दूरी पर स्थित बाजार और दुकानों में ही जा सकते हैं।
4- खुली जगह पर व्यायाम भी घर से 2 किलोमीटर के दायरे में ही करने की इजाजत।
5- कार्यालय या चिकित्सा से जुड़ी आपातस्थिति में ही 2 किलोमीटर से आगे जाने की इजाजत।
6- सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों का पालन करना होगा।
7- उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
8- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाली दुकानें और दूसरे प्रतिष्ठान बंद कर दिए जाएंगे।
9- रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू, अत्यावश्यक सेवाओं के लिए ही घर से बाहर निकलने की इजाजत
10- बिना वैध वजह के घर से दूर धूम रहीं गाड़ियों को जब्त कर लिया जाएगा।

ठाणे में भी सख्ती
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ठाणे पुलिस ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। ठाणे में भी नाकेबंदी लगा दी गई है। ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि बिना वजह घूम रहे लोगों की दुपहिया जब्त कर ली जाएगी। निजी कार और टैक्सी में भी ड्राइवर के अलावा सिर्फ एक शख्स को बैठने की इजाजत दी जाएगी। बेहद जरूरी कामों के लिए ही दुपहिया वाहनों की इजाजत दी जाएगी।

मुंबई के धारावी का एरियल व्यू, यहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच सड़कें सूनी पड़ी हुई हैं।

5 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूर मुंबई लौटे
'मिशन बिगन अगेन' के शुरू होने के बाद अब राज्य के कारखाने फिर से खुल चुके हैं। हालांकि, प्रवासी कामगारों के पलायन के बाद खड़ी हुई वर्कफ़ोर्स की समस्या अब खत्म होती नजर आ रही है। रेलवे से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें, तो कोराना के भय से गांव पहुंचे साढ़े पांच लाख मजदूर और व्यापारी वापस मुंबई लौट आए हैं। इनमें ज्यादातर उत्तर भारतीय राज्यों से हैं। ऐसे ही हाल औरंगाबाद, नागपुर और पुणे समेत राज्य के अन्य हिस्सों में देखने को मिल रहे हैं।

आषाढ़ी एकादशी के दिन पंढरपुर जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि वह 1 जुलाई को आषाढ़ी एकादशी के दिन पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में पूजा करने जाएंगे और भगवान से प्रार्थना करेंगे कि दुनिया को कोरोना के संकट से मुक्ति दिलाएं। इस मौके पर पंढरपुर के मंदिर में पहली पूजा करने का सम्मान राज्य के मुख्यमंत्री को परंपरागत रूप से दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने सभी धर्मों के लोगों को संकट के इस समय में अपने रीति-रिवाजों और त्योहारों को घरों में ही मनाने के लिए धन्यवाद दिया।

बकाया किसानों को मिलेगी कर्ज माफी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की किसान कर्ज मुक्ति योजना के तहत जिन किसानों को कर्ज माफी का लाभ नहीं मिला है उन्हें अब कर्ज माफी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय चुनाव और कोरोना संकट के कारण कर्ज माफी रूक गई थी लेकिन अब सरकार ने तय किया है कि बाकी के किसानों को भी कर्ज माफी का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस और पूर्व मुख्यमंत्री वसंतराव नाईक की जंयती पर कृषि दिवस मनाया जाएगा। मैं डॉक्टरों और किसानों को शुभकामनाएं देता हूं।

विद्यार्थी बिना लिखित परीक्षा दिए उत्तीर्ण हुए तो खुश नहीं होंगे- राज्यपाल
राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने कहा कि यदि विद्यार्थी बिना लिखित परीक्षा के उत्तीर्ण होते हैं, तो वे खुश नहीं होंगे। विद्यार्थियों को कभी समाधान नहीं मिलेगा। राज्यपाल ने कहा कि आज के युग में प्रौद्योगिकी का उपयोग करके और जिन विद्यार्थियों के पास कम्प्यूटर नहीं है उन्हें कम्प्यूटर उपलब्ध कराकर परीक्षा लेना संभव है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मुंबई के मलाड इलाके में एक घर पर जांच करने के लिए पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी। मलाड इलाका मुंबई का नया हॉटस्पॉट बन चुका है।


from Dainik Bhaskar /national/news/maharashtra-coronavirus-cases-outbreak-live-updates-mumbai-pune-ahmadnagar-nagpur-aurangabad-latur-june-29-updates-127459323.html
https://ift.tt/2Nza0j4

नेपाल के प्रधानमंत्री का आरोप- मुझे सत्ता से हटाना चाहता है भारत, इसके लिए दिल्ली और काठमांडू में साजिश रची जा रही

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओलीने आरोप लगाया है कि भारत उनकी सरकार गिराना चाहता है। ओली के मुताबिक, इसके लिए दिल्ली और काठमांडू में साजिश रची जा रही है। ओली के आरोप ऐसे वक्त सामने आए हैं, जब सत्ता पर काबिज अलायंस में उनके चीन प्रेम की कड़ी आलोचना हो रही है। विरोधियों के ओली पर दो आरोप हैं। पहला- सरकार ने नेपाल की जमीन का बड़ा हिस्सा चीन को सौंप दिया। दूसरा- कोविड-19 से निपटने में सरकार नाकाम रही।

नाकामी छिपाने की कोशिश
नेपाल के अखबार ‘द हिमालय टाइम्स’ के मुताबिक- ओली का अलायंस में जबरदस्त विरोध हो रहा है। वे अब आलोचकों को सुनने और शांत करने के बजायवो पहले की तरह इंडिया कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं। यह कुर्सी बचाने की कोशिश है। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक- ओली ने कहा है कि भारत उनकी सरकार गिराने की साजिश रच रहा है। ऐसा इसलिए है कि उन्होंने लिम्पियाधूरा, लिपूलेख और कालापानी को संविधान संशोधन के जरिए नेपाल के नक्शे में शामिल किया।

ओली ने आखिर कहा क्या था?
रविवार को एक प्रोग्राम के दौरान ओली ने कहा, “भारतीय मीडिया में आपने सुना होगा कि मैं अगले एक या दो हफ्ते में पद से हटा दिया जाऊंगा। इस बारे में वहां काफी बातें की जा रही हैं। भारत सरकार की मशीनरी भी एक्टिव है।” ओली ने कहा- 2016 में मैंने चीन के साथ व्यापार समझौता किया था। इसके बाद मुझे सत्ता से हटा दिया गया था,लेकिनइस बार ऐसा नहीं होगा।

उनके ही सांसद ने आरोप खारिज किए
खास बात ये है कि ओली के आरोपों को चंद मिनट बाद ही उन्हें एक और झटका लगा। उनकी ही पार्टी की सांसद राम कुमारी झनकारी ने कहा- प्रधानमंत्री भारत पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। वो सिर्फ अपनी नाकामियों से लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं। ओली को चीन का कट्टर समर्थक माना जाता है। पार्टी के दूसरे धड़े के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड उनका कई मुद्दों पर विरोध कर रहे हैं। पिछले बुधवार से शनिवार तक पार्टी की मीटिंग चली। इसमें प्रधानमंत्री सिर्फ एक दिन शामिल हुए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
नरेंद्र मोदी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का यह फोटो अप्रैल का है। तब ओली भारत यात्रा पर आए थे। अब वे आरोप लगा रहे हैं कि 2016 की तरह भारत इस बार भी उनकी सरकार गिराना चाहता है। हालांकि, उनकी ही पार्टी ने ये आरोप बेबुनियाद बताए हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ze0pUa
https://ift.tt/2BQQ1Kc

पाकिस्तान आर्मी से ट्रेन्ड 5-6 आतंकी बिहार में घुस सकते हैं, राज्य के सभी जिलों में हाई अलर्ट; धमकी भरे ईमेल में गृह मंत्री शाह का नाम

बिहार में आतंकी घुसपैठ के खतरे को देखते हुए स्पेशल ब्रांच ने राज्य के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुस सकते हैं। जानकारी के मुताबिक आईएसआई ने 5-6 आतंकियों को भेजने का प्लान बनाया है। इन आतंकियों को पाकिस्तानी सेना से ट्रेनिंग दिलवाई गई है।

आतंकियों की हिट लिस्ट मेंगृह मंत्री समेत भाजपा नेता
इनपुट के मुताबिक नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा ईमेल आया है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दूसरे भाजपा नेताओं को आतंकियों की हिट लिस्ट में बताया गया है।

वीवीआईपी को जिनसे खतरा, उन पर निगरानी के निर्देश
स्पेशल ब्रांच की ओर से जारी हाई अलर्ट में कहा गया है कि कश्मीरी आतंकवादियों, जैश-ए-मोहम्मद, अल कायदा जैसे संगठनों, पाकिस्तान, तालिबान, अफगानिस्तान के मुस्लिम कट्टरपंथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जाए। साथ ही इस्लामिक आतंकी संगठनों, लेफ्ट विंग के उग्रवादियों, पूर्वोत्तर के विद्रोही संगठनों और उग्रवादी जो वीवीआईपी के लिए खतरा हो सकते हैं, उन पर नजर रखी जाए।

अलर्ट में कहा गया है कि वीवीआईपी के दौरे पूरे होने तक अपने इलाकों में निगरानी रखें। वीवीआईपी को धमकी भरे पत्र भेजने वाले और वीवीआईपी लोकेशन के आस-पास संदिग्ध स्थितियों में घूमने वालों पर भी नजर रखी जाएगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
नेपाल बॉर्डर पर गश्त करते सीमा सुरक्षा बल के जवान। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eHhtZp
https://ift.tt/3fZFKKm

राष्ट्रपति ने नारेबाजी का वीडियो ट्वीट किया, बाद में डिलीट किया; ट्रम्प के प्रवक्ता की सफाई- राष्ट्रपति ने ‘व्हाइट पावर’ नारा नहीं सुना था

अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देशों में नस्लवाद का मुद्दा गरमाया हुआ है। अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस के हाथों मौत के बाद से ही अमेरिका के कई शहरों मेंप्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के समर्थकों ने फ्लोरिडा में एक रैली के दौरान नस्लभेदी नारेबाजी की। उन्होंने ‘व्हाइट पॉवर’ के नारे भी लगाए। खास बात ये है किट्रम्प ने मामले की गंभीरता समझे बिनाइसका वीडियो ट्वीट किया। इतना ही नहीं उन्होंने नस्लभेदी नारेबाजी करने वाले समर्थकों का शुक्रिया भी अदा किया। हालांकि, बाद में यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया।

नस्लीय तनाव को नहीं भुना रहा: ट्रम्प

बीबीसी के मुताबिक, वीडियो में विपक्षी और समर्थक दोनों नजर आ रहे थे। ट्रम्प ने इन आरोपों से इनकार किया है कि वे नस्लीय तनाव को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके प्रवक्ता का कहना है कि राष्ट्रपति ने ‘व्हाइट पावर’ टिप्पणी नहीं सुनी थी। बाद में ट्रम्प ने ट्वीट को डिलीट कर दिया था।

पार्टी में ही विरोध

यह वीडियो फ्लोरिडा के द विलेजेज में की गई रैली का है। ट्रम्प ने ट्वीट में समर्थकों को धन्यवाद जताते हुए लिखा था- द विलेजेज के महान लोगों का शुक्रिया। अमेरिकी सीनेट के अकेलेअश्वेत रिपब्लिकन सांसद टिम स्कॉट ने रविवार को इंटरव्यू में कहा- यह वीडियो अपमानजनक था। उन्होंने राष्ट्रपति से ट्वीट को हटाने के लिए कहा था। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड डीरे ने कहा- राष्ट्रपति ने वीडियो में नारेबाजी को नहीं सुना, उन्होंने बस अपने समर्थकों के जबरदस्त उत्साह को देखा था।

व्हाइट सुपरमेसी का समर्थन नहीं करेंगे: स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार ने कहा- राष्ट्रपति, प्रशासन और न ही मैं व्हाइट सुपरमेसी (गोरों का वर्चस्व) का समर्थन करेंगे। हाल में फ्लॉयड की मौत के बाद हो रहे प्रदर्शन को लेकर उन्होंने ट्वीट किया था- जब लूटपाट शुरू होती है तो शूटिंग भी शुरूहोती है।

ट्रम्प पर पहले भी आरोप लगते रहे

राष्ट्रपति ट्रम्प पर पहले भी नस्लभेदी कंटेट शेयर करने को लेकर आरोप लगते रहे हैं। 2017 में उन्होंने तीन मुस्लिम विरोधी वीडियो रीट्वीट किए थे। ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे को फटकार लगाई थी। साथ ही कहा था कि वे मुझ पर ध्यान न दें। ब्रिटेन में पनप रहे इस्लामिक आतंकवाद पर ध्यान दें।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ट्रम्प ने उन आरोपों से इनकार किया है कि वे नस्लीय तनाव को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ibmZWk
https://ift.tt/3idklPR

इसे लाचारी ही कहेंगे, जो हर बार आश्वासन तो दिलाती है, लेकिन बारिश से होने वाली परेशानियों से निजात नहीं दिला पाती

पटना के कांग्रेस मैदान मंदिर के पास एक बुजुर्ग नालेमें गिर गए। यह देखमंदिर के पास चाय बेचने वाले ने शोर मचायाऔरअन्य लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला। नालेमें गिरने से बुजुर्ग को चलने में परेशानी हो रही थी, ऐसे में उन्हेंखटिया पर लिटाकर बाहर निकालना पड़ा। बुजुर्ग सड़क के किनारे चल रहे थे,लेकिन बारिश की वजह से वहां करीब दो फीट पानी भरा थे, इससे उन्हें सड़क और नाले का पता ही नहीं चला।

बांस के पुल के सहारे लोगों की जिंदगी

नेपाल के तराई वाले इलाकों भारी बारिश से उत्तर बिहार की नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ गया है। भारी बारिश के कारण परमान नदी उफान पर आ गई और देखते ही देखते फारबिसगंज से कुर्साकांटा को जाने वाली सड़क करीब 50 फीट बह गई। अब यहां पर बांस से बने पुल के सहारे ही लोग आ जा सकेंगे।

पता नहीं विकास की गंगा कहां बह रही है

हुक्मरान गरीबों के विकास की योजनाएं बनाते हैं। इसमें शहर और गांवों में भेद नहीं करने की बातें भी होती हैं,लेकिन राज्य सचिवालय से सिर्फ2 किलोमीटर दूर रांची के डोरंडा के हुंडरू गांव के गांववाले आज भी रस्सी पर बने पुल के सहारे आने-जाने के लिए मजबूरहैं। बारिश के दिनों में हवा और फिसलन की वजह से हालात और भीबिगड़ जाते हैं।

विज्ञान की दुनिया में अंधविश्वास हावी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हद तो तब हो गई जब गांववालोंने उन्हें गोबर के गड्ढे में गड़ादिया।
काफी देर तक जब दोनों की स्थिति नहीं सुधरीतो उन्हें लैलूंगा हॉस्पिटल ले गए।

महंगाई से हाल बेहाल

चंडीगढ़ मेंपेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से बढ़ रही महंगाई के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के सोशल मीडिया के ऑल इंडिया के चेयरमैन मनोज लुभाना ने कहा- मोदी सरकार महंगाई पर लगाम लगाओ।

पारा 40 डिग्री तो नमी 80 फीसदी

चंडीगढ़ में अभी तक मानसून मेहरबान नहीं हुआ है। ऐसे में रहवासी गर्मी से परेशान हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मॉनसून एक बार एक्टिव तो हुआ था, लेकिन उसके बाद कोई सिस्टम डेवलप न होने की वजह से पिछले चार दिन से बारिश नहीं हुई। इस वजह से पारा 40 डिग्री के नजदीकपहुंच गया। हवा मेंनमी 82 फीसदी होनेसे उमस हो रही है।

गुजरात में 3 लाख से ज्यादा श्रमिकलौटे

कोरोना के भय और भूख से लाॅकडाउन में अपने गांव चले गए श्रमिक नई उम्मीद के साथ सूरत लाैटने लगे हैं। पिछले 27 दिनों में 70 हजार से ज्यादा प्रवासी श्रमिक सूरत लाैट चुके हैं। अनलाॅक-1 में श्रमिकों को कोरोना से ज्यादा रोजी-रोटी की चिंता सता रही है। कारखाने के मालिक श्रमिकों को फोन करके बुला रहे हैं और ज्यादा वेतन देने का भरोसादे रहेहैं।

ये फोटो इफेक्ट नहीं, टिड्‌डी इफेक्ट है

राजस्थान के सीकर में 35 दिन से खेतों में मंडरा रहा टिड्‌डी दल अब शहर में घुस गया है। रविवार को दूसरी बार टिड्‌डी दल ने शहर में डेरा डाल दिया। लोगों ने घरों की छतों से बर्तन बजाकर झुंड को खदेड़ने की कोशिश की। 6 दिन पहले भी शहर में टिड्‌डी दल घुस गया था। वहीं किसानों ने टिड्‌डी को भगाने के लिए डीजे बजाए थे।

हम सैर के लिएतैयार हैं

राजस्थान के कोटा के गुड़ला एरिया में पहली बार घड़ियालों के लगभग 700 बच्चे अंडों से बाहर निकले। आम तौर पर ऐसा नजारा धौलपुर में ही देखने को मिलता हैं। पिछले साल तक यहां अंडों से लगभग 200 बच्चे ही निकलते थे। बाकी अंडों को कुत्ते और सियार नष्ट कर देते थे। इस बार सेंचुरी के अधिकारियों ने अंडों को बचाने के लिए सवाईमाधोपुर के पाली और कोटा के गुड़ला में आयरन फेंसिंग करवाई।

आज भी किसानों की शान का प्रतीक है बैल

बैलों की जोड़ियां कभी पंजाब की शान होती थीं। 1960 के दशक तक यहां करीब 15 लाख बैलों की जोड़ियों से खेती होती थी। फिर रूस से ट्रैक्टर टेक्नोलॉजी इंपोर्ट हुई। 55 साल बाद 2020 पंजाब की खेती का स्वरूप हीबदल गया है। अब यहां किसान बैलों से खेती नहीं करते। किसी-किसी घर में दो-दो ट्रैक्टर मिल जाएंगे। बैलों की जोड़ियां खेतों की बजाय अब घर की छत पर मूर्तियों के रूप में शोभा बढ़ा रही हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
It will be called helplessness, which does not relieve the troubles of rain every year.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vuqttf
https://ift.tt/388vRr3

पाकिस्तान आर्मी से ट्रेन्ड 5-6 आतंकी बिहार में घुस सकते हैं, राज्य के सभी जिलों में हाई अलर्ट; धमकी भरे ईमेल में गृह मंत्री शाह का नाम

बिहार में आतंकी घुसपैठ के खतरे को देखते हुए स्पेशल ब्रांच ने राज्य के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुस सकते हैं। जानकारी के मुताबिक आईएसआई ने 5-6 आतंकियों को भेजने का प्लान बनाया है। इन आतंकियों को पाकिस्तानी सेना से ट्रेनिंग दिलवाई गई है।

आतंकियों की हिट लिस्ट मेंगृह मंत्री समेत भाजपा नेता
इनपुट के मुताबिक नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा ईमेल आया है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दूसरे भाजपा नेताओं को आतंकियों की हिट लिस्ट में बताया गया है।

वीवीआईपी को जिनसे खतरा, उन पर निगरानी के निर्देश
स्पेशल ब्रांच की ओर से जारी हाई अलर्ट में कहा गया है कि कश्मीरी आतंकवादियों, जैश-ए-मोहम्मद, अल कायदा जैसे संगठनों, पाकिस्तान, तालिबान, अफगानिस्तान के मुस्लिम कट्टरपंथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जाए। साथ ही इस्लामिक आतंकी संगठनों, लेफ्ट विंग के उग्रवादियों, पूर्वोत्तर के विद्रोही संगठनों और उग्रवादी जो वीवीआईपी के लिए खतरा हो सकते हैं, उन पर नजर रखी जाए।

अलर्ट में कहा गया है कि वीवीआईपी के दौरे पूरे होने तक अपने इलाकों में निगरानी रखें। वीवीआईपी को धमकी भरे पत्र भेजने वाले और वीवीआईपी लोकेशन के आस-पास संदिग्ध स्थितियों में घूमने वालों पर भी नजर रखी जाएगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
नेपाल बॉर्डर पर गश्त करते सीमा सुरक्षा बल के जवान। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar /national/news/bihar-on-high-alert-over-possible-terrorist-intrusion-through-nepal-border-127459303.html
https://ift.tt/2YDQPLg

डब्ल्यूएचओ ने कहा- 24 घंटे में 1.89 लाख से ज्यादा मरीज मिले, 4612 लोगों की जान गई; दुनिया में 1 करोड़ से ज्यादा संक्रमित और 5 लाख मौतें

दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 2 लाख 42 हजार 932 हो गई है। इनमें 55 लाख 53 हजार 107 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 4 हजार 366 लोगों ने जान गंवाई हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, 24 घंटे में संक्रमण के 1 लाख 89 हजार 077 केस मिले हैं, जबकि 4612 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को 1 लाख 79 हजार 316 मरीज मिले थे। वहीं, एक दिन में ब्राजील में सबसे ज्यादा 30 हजार 746 केस मिले हैं।

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 26,37,077 1,28,437 10,93,456
ब्राजील 13,45,254 57,658 7,33,848
रूस 6,34,437 9,073 3,99,087
भारत 5,49,197 16,487 321,774
ब्रिटेन 3,11,151 43,550 उपलब्ध नहीं
स्पेन 2,95,850 28,343 उपलब्ध नहीं
पेरू 2,79,419 9,317 1,64,024
चिली 2,71,982 5,509 2,32,210
इटली 2,40,310 34,738 1,88,891
ईरान 2,22,669 10,508 1,83,310

*ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4Lसे लिए गए हैं।

ब्राजील: संक्रमितों की संख्या 13 लाख से ज्यादा
ब्राजील में 24 घंटे में 552 लोगों की जान गई है। यहां कुल मौतें 57,622 हो गई है। इसके अलावा 7 लाख 33 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में एक दिन पहले 38,693 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण और मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर ब्राजील है। यहां संक्रमण से पहली मौत 12 मार्च को हुई थी। पहले महामारी से पहली मौत 16 मार्चबताई गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है किजांच में पाया गयाकि 12 मार्च को 57 साल की महिला की पहली मौत हुई थी। वहीं, दूसरी मौत 15 मार्च को हुई थी।

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के खिलाफ प्रदर्शन करता एक युवक। राष्ट्रपति बोल्सोनारो कोरोना से निपटने में नाकाम साबित हुए हैं। अमेरिका के बाद ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।

यूएई ने पाकिस्तान से आने वाली उड़ानें सस्पेंड कीं
संयुक्त अरब अमीरात के जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी ने पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानें सस्पेंड कर दी हैं। इसमनें ट्रांजिट फ्लाइट भी शामिल हैं। पाकिस्तान जब तक यूएई के रूट में जाने वाली उड़ानों के पैसेंजरों के लिए कोरोना की जांच की व्यवस्था नहीं कर लेता, तब तक यह नियम लागू रहेगा। इससे प्रभावित होने वाले यात्री एयरलाइंस को सूचित करें और अपनी यात्रा की डेट रीशेड्यूल करवा लें।

चीन: बीजिंग के आसपास के इलाकों में लॉकडाउन
बीजिंग और आसपास के इलाकों में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद वहां लॉकडाउन लगा दिया गया है। करीब पांच लाख लोग अब नजरबंद हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, प्रशासन ने लोगों की चोतावनी दी है कि संक्रमण की स्थिति अभी भी गंभीर है। बीजिंग से 150 किमी दूर अंशिन काउंटी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यहां एक दिन में 14 मामले सामने आए। 15 जून के बाद से अब तक 311 केस मिल चुके हैं।

बीजिंग में कोरोना की जांच के लिए एक युवक का स्वैब सैम्पल लेता स्वास्थ्यकर्मी। राजधानी में 15 जून के बाद से अब तक 311 केस मिल चुके हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ब्राजील के मनौस शहर स्थित कब्रिस्तान में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की कब्रें। देश में अब तक 57 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Bkuh9l
https://ift.tt/2BP9jzg

अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराए, एके-47 राइफल और 2 पिस्टल बरामद

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए में आर्मी और पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। अनंतनाग जिले के खुलचोहर इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। एके-47 राइफल और 2 पिस्टल भी बरामद हुए हैं। आंतकियों के छिपे होने के इनपुट पर सिक्योरिटी फोर्सेज ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

29 दिन में 17 एनकाउंटर, 49 आतंकी मारे गए
इससे पहले 26 जून को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी ढेर कर दिए थे। इस महीने 17 एनकाउंटर में अब तक 49 आतंकी मारे जा चुके हैं।

तारीख जगह आतंकी मारे गए
1 जून नौशेरा 3
2 जून त्राल (पुलवामा) 2
3 जून कंगन (पुलवामा) 3
5 जून कालाकोट (राजौरी) 1
7 जून रेबन (शोपियां) 5
8 जून पिंजोरा(शोपियां) 4
10 जून सुगू(शोपियां) 5
13 जून निपोरा(कुलगाम) 2
16 जून तुर्कवंगम(शोपियां) 3
18-19 जून अवंतीपोरा और शोपियां 8
21 जून शोपियां 3
23 जून बंदजू (पुलवामा) 2
25 जून सोपोर (बारामूला) 2
25-26 जून त्राल (पुलवामा) 3
29 जून खुलचोहर (अनंतनाग) 3
कुल 49


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सुरक्षाबलों ने इस महीने 2 बड़े नार्को-टेरर रैकेट भी पकड़े, इनके जरिए आतंकियों को आर्थिक मदद की जा रही थी। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38l1gXv
https://ift.tt/3i7BL06

अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराए, एके-47 राइफल और 2 पिस्टल बरामद

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए में आर्मी और पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। अनंतनाग जिले के खुलचोहर इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। एके-47 राइफल और 2 पिस्टल भी बरामद हुए हैं। आंतकियों के छिपे होने के इनपुट पर सिक्योरिटी फोर्सेज ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

29 दिन में 17 एनकाउंटर, 49 आतंकी मारे गए
इससे पहले 26 जून को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी ढेर कर दिए थे। इस महीने 17 एनकाउंटर में अब तक 49 आतंकी मारे जा चुके हैं।

तारीख जगह आतंकी मारे गए
1 जून नौशेरा 3
2 जून त्राल (पुलवामा) 2
3 जून कंगन (पुलवामा) 3
5 जून कालाकोट (राजौरी) 1
7 जून रेबन (शोपियां) 5
8 जून पिंजोरा(शोपियां) 4
10 जून सुगू(शोपियां) 5
13 जून निपोरा(कुलगाम) 2
16 जून तुर्कवंगम(शोपियां) 3
18-19 जून अवंतीपोरा और शोपियां 8
21 जून शोपियां 3
23 जून बंदजू (पुलवामा) 2
25 जून सोपोर (बारामूला) 2
25-26 जून त्राल (पुलवामा) 3
29 जून खुलचोहर (अनंतनाग) 3
कुल 49


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सुरक्षाबलों ने इस महीने 2 बड़े नार्को-टेरर रैकेट भी पकड़े, इनके जरिए आतंकियों को आर्थिक मदद की जा रही थी। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar /national/news/jammu-and-kashmir-3-militants-killed-in-anantnag-encounter-news-and-updates-127459001.html
https://ift.tt/2NA4Kf7

अब तक 5.49 लाख केस; भारत में हर 100 टेस्ट पर औसत 6 मरीज मिल रहे, इस मामले में ब्राजील 45 संक्रमितों के साथ टॉप पर

देश में अब तक 5 लाख 49 हजार 197 कोरोना केस आ चुके हैं। इनमें से आधे से ज्यादा, यानी 3.21 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 2.12 लाख का इलाज चल रहा है। 16 हजार 486 संक्रमितों ने जान गंवाई है। देश में प्रति 100 टेस्टिंग पर औसतन 6 मरीज मिल रहे हैं। इस मामले में वह सबसे ज्यादा संक्रमित टॉप-5 देशों में तीसरे नंबर पर है। 100 टेस्टिंग पर 45 मरीज के साथ ब्राजील टॉप पर है। इसके बाद अमेरिका, रूस और ब्रिटेन का नंबर है।

अपडेट्स...

  • मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में अब घर-घर जाकर कोरोना जांच की जाएगी। दिल्ली, मुंबई समेत कुछ अन्य जगहों पर ऐसा सर्वे पहले से चल रहा है। लक्षण वाले सदस्यों की सूची तैयार की जाती है और फिर उन पर डॉक्टर की टीम निगरानी रखती है।
  • मणिपुर में 15 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को इसी घोषणा की। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक 1092 लोग संक्रमित पाए गए हैं। यहां 660 एक्टिव केस हैं और 432 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • बीएसएफने बताया कि पिछले 24 घंटे में फोर्स के 33 पर्सनल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ अब तक 944 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 637 लोग स्वस्थ हो गए और पांच की मौत हो गई। 302 एक्टिव केस अभी बचे हैं।

5 राज्यों का हाल

  • मध्यप्रदेश: यहां 167 नए मरीज सामने आए और 4 की जान गई। भोपाल में 41, इंदौर में 32, मुरैना में 18 पॉजिटिव केस बढ़े। राज्य में संक्रमितों की संख्या 12 हजार 965 हो गई, इनमें से 2444 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 550 लोगों की मौत हुई है।
  • उत्तरप्रदेश: रविवार को राज्य के इटावा में 13 पीएसी जवानों समेत 22, बिजनौर में 20, फर्रुखाबाद में 4,आजमगढ़ में 7 और सोनभद्र में 4 मरीज मिले। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 21 हजार 611 पहुंच गई है। वहीं, इटावा और गाजीपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई।
  • महाराष्ट्र: नवी मुंबई महानगरपालिका ने 29 जून से 5 जुलाई तक शहर में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। नवी मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार पहुंच चुका है। वहीं, 194 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच सरकार ने साफ किया है कि हाउसिंग सोसाइटी में काम करने वालों और ड्राइवर की एंट्री पर रोक नहीं लगाई है।
  • राजस्थान: राज्य में रविवार को कोरोना के 175 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें बीकानेर में 44, जयपुर में 26, झुंझुनू में 23, धौलपुर में 18, अलवर में 16, सिरोही में 13, अजमेर में 9, कोटा और राजसमंद में 5-5, बाड़मेर में 4, दौसा और हनुमानगढ़ में 3-3, उदयपुर में 2, करौली में 1 संक्रमित मिला। वंदे भारत मिशन के तहत दूसरे देशों में फंसे 7331 भारतीय राजस्थान लौट चुके हैं। इनमें से अब तक 205 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
  • बिहार: राज्य में रविवार दोपहर तक 138 मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9117 हो गई है। इस बीच खबर है कि पटना के पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के 8 डॉक्टर और 5 नर्स समेत 21 कर्मचारी अब तक संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को भी नर्स समेत तीन कर्मचारी पॉजिटिव मिले थे।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-updates-and-news-29-june-127459077.html
https://ift.tt/3dHXZ5B

इंग्लैंड में अश्वेत क्रिकेटरों की संख्या 75% कम हुई, बोर्ड कमी पूरी करने अभियान शुरू करेगा

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि जिस तरह से डोपिंग और फिक्सिंग में शामिल खिलाड़ियों को सजा मिलती है, वैसी ही सजा नस्लीय टिप्पणी करने वाले खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए। आईसीसी के एंटी रेसिज्म कोड में मैदान पर तीन बार नस्लीय टिप्पणी करने वाले खिलाड़ी पर आजीवन बैन का प्रावधान है।

इस बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अश्वेत क्रिकेटरों की कमी को दूर करने के लिए जल्द अभियान शुरू करने जा रहा है। देश में 25 साल में अश्वेत क्रिकेटरों की संख्या में 75% की कमी आई है। ईसीबी के साथ काम करने वाले अफ्रीकन कैरेबियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीसीए) ने मामले में अश्वेत की अध्यक्षता में स्वतंत्र जांच कराने की बात कही है।

1990 से अश्वेत खिलाड़ियों को जानबूझकर बाहर किया जा रहाः पूर्व खिलाड़ी

एसीसीए के चेयरमैन और सरे के पूर्व खिलाड़ी लोंसडेले स्किनर ने कहा कि 1990 से अश्वेत खिलाड़ियों को जानबूझकर बाहर किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों ईसीबी में कोई अश्वेत एडमिनिस्ट्रेटर नहीं है। हम यहां की संस्कृति से जुड़े हैं और खेल से प्यार भी करते हैं।इस पर ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि अश्वेत खिलाड़ियों को लेकर कुछ दिक्कतें अभी भी हैं। इस कारण कुछ ही अश्वेत खेल पा रहे हैं। हम इनकी कम्युनिटी से बात करके इसमें बदलाव लाने की कोशिश करेंगे।

लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी की पिछले साल की रिपोर्ट के अनुसार 25 साल में इंग्लिश काउंटी में अश्वेत खिलाड़ियों की संख्या में 75% की कमी आई है। 1995 में जहां 33 अश्वेत थे, अब सिर्फ 9 रह गए हैं। इतना ही नहीं 18 काउंटी टीमों में 118 सपोर्ट स्टाफ में सिर्फ दो ही अश्वेत हैं।

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बारबाडोस में खेलने के बाद इंग्लैंड टीम में आए
इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ईसीबी के सिस्टम से टीम में नहीं आए। मूलत: वे बारबाडोस के हैं। उनके पिता इंग्लिश थे। आर्चर 2015 में इंग्लैंड आ गए। लेकिन, नियम के अनुसार वे 2022 तक इंग्लैंड की ओर से नहीं खेल सकते थे। नवंबर 2018 में ईसीबी के नियम में बदलाव हुआ और आर्चर को इंग्लैंड टीम से खेलने के लिए पात्रता मिली। 3 मई 2019 को उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया। वे 8 जुलाई से विंडीज के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज के कैंप में भी हैं।

रग्बी में 5-6 इंटरनेशनल हो सकते हैं तो क्रिकेट में क्यों नहीं: स्किनर
स्किनर ने कहा कि इस मामले की जांच जरूरी है। मेरे हिसाब से अश्वेतों को जानबूझकर बाहर किया गया और ईसीबी अब तक कुछ नहीं कर सका है। यदि रग्बी में 5-6 इंटरनेशनल खिलाड़ी हो सकते हैं तो क्रिकेट में क्यों नहीं। यानी कुछ गड़बड़ है।

ईसीबी ने कहा कि हम मानते हैं कि क्रिकेट में अश्वेत खिलाड़ियों की कम संख्या के पीछे कोई समस्या है। इस बारे में जल्द से जल्द जानकारी जरूरी है। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। पिछले साल काउंटी क्रिकेटर्स एकेडमी (जहां अंडर-15 और अंडर-18 के अच्छे खिलाड़ियों को जगह दी जाती है) से 23% खिलाड़ी अश्वेत, एशिया और अल्पसंख्यक कम्यूनिटी के थे। एडवांस लेवल-3 कोचिंग में भी इनकी हिस्सेदारी 15% तक की है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ईसीबी के सिस्टम से टीम में नहीं आए। मूलत: वे बारबाडोस के हैं। उनके पिता इंग्लिश थे। आर्चर 2015 में इंग्लैंड आ गए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YHULdX
https://ift.tt/3eIOp3F

वैज्ञानिकों ने बना ली रंगीन कपास; केमिकल से कपड़े रंगने की जरूरत नहीं, शरीर-पर्यावरण दोनों सुरक्षित

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने रंगीन कपास को विकसित करने में सफलता पाने का दावा किया है। उनका कहना है कि इस रिसर्च से अब कपड़ाें में रासायनिक रंगाें के इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ेगी। कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने कहा कि हमने कपास के आणविक रंग के जेनेटिक कोड को पाने में सफलता हासिल कर ली है।

फिलहाल हमने अलग-अलग रंगों के पौधों के टिश्यू काे तैयार कर लिया है। अब इसे खेतों में उगाया जा रहा है। अब हम ऐसे प्राकृतिक कपास की किस्म तैयार कर रहे हैं, जिसके धागों से बने कपड़ाें में सिलवट नहीं पड़ेगी और उसे स्ट्रैच करना भी आसान हाेगा। इससे सिंथेटिक कपड़ाें का उपयाेग कम करने में आसानी हाेगी।

दुनियाभर में अभी 60% से ज्यादा पॉलिएस्टर कपड़ों का निर्माण हो रहा है
वैज्ञानिकों का कहना है कि दुनियाभर में अभी 60% से ज्यादा पॉलिएस्टर कपड़ों का निर्माण हो रहा है, जो 200 सालों तक नष्ट नहीं होते। साथ ही एक किलो कपड़े को रंगने के लिए एक हजार लीटर पानी बर्बाद होता है। अब इस कपास से बने धागे को रासायनिक रंगों से रंगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही यह शरीर व पर्यावरण के अनुकूल होंगे।

पाैधे खुद ही अलग-अलग कलर वाले कपास पैदा करेंगे

रिसर्च टीम के प्रमुख काेलिन मैकमिलन ने कहा कि हमने कपास के आणविक जेनेटिक कलर काेड काे इस प्रकार राेपित किया, जिससे पाैधे खुद ही अलग-अलग कलर वाले कपास पैदा करेंगे। हमने तंबाकू के पाैधे में इसका प्रयाेग किया तो पत्तियाें में रंगीन धब्बे उभर आए। तब हमें यह विचार आया कि क्याें न जीन में बदलाव कर हम इसे कपास के रूप में इस्तेमाल करें।

यह रिसर्च वैश्विक स्तर पर टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में बड़ा बदलाव ला सकती है, क्योंकि अभी हम जो फाइबर तैयार कर रहे हैं, वह बायोडिग्रेडेबल और रिन्युएबल तो है मगर रंगीन नहीं है।

भारत में भी काफी प्रयोग लेकिन सफलता भूरे व हरे रंग में ही मिल पाई
भारत में भी रंगीन कपास को लेकर काफी प्रयोग हुए। वैज्ञानिकों को भूरे और हरे रंग के अलावा अन्य कलर पाने में सफलता नहीं मिली। हालांकि मप्र, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में इस पर रिसर्च अभी जारी है। नॉर्दर्न इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन ने रंगीन कपास के 15 पेटेंट भी हासिल किए हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने कहा कि हमने कपास के आणविक रंग के जेनेटिक कोड को पाने में सफलता हासिल कर ली है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3id2xUH
https://ift.tt/2NCiiGL

75 साल में पहली बार नहीं होगा टूर्नामेंट, इंश्योरेंस के बावजूद ऑर्गनाइजर्स को 1500 करोड़ रुपए का नुकसान

कोरोनावायरस का कहर नहीं होता तो आज हम टेनिस के सबसे बड़े टूर्नामेंट विंबलडन के 134वें सीजन को शुरू होता देखते। लेकिन, खेल प्रेमियों के लिए 1 अप्रैल को यह बुरी खबर आई थी कि इस साल विंबलडन नहीं होगा। दूसरे विश्व युद्ध के 75 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा। अब ग्रास कोर्ट का यह टूर्नामेंट अगले साल 28 जून से 11 जुलाई तक होगा।

टूर्नामेंट के रद्द होने से ऑर्गनाइजर्स को लगभग 2400 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का नुकसान होने का अनुमान है। लेकिन, समझदारी यह रही कि ऑल इंग्लैंड क्लब ने 2003 में सार्स महामारी के बाद अपनी बीमा पॉलिसी को अपडेट कर लिया था।

बीमा कंपनी को हर साल 15 करोड़ रु. देते हैं ऑर्गनाइजर्स

इस लिहाज से ऑर्गनाइजर्स को बीमा के तौर पर करीब 950 करोड़ रुपए मिले हैं। ऐसे में अब यह नुकसान करीब 1500 करोड़ रुपए का ही रहेगा। ऑर्गनाइजर्स बतौर बीमा हर साल इंश्योरेंस कंपनी को करीब 15 करोड़ रुपए देते आए हैं।

विंबलडन के चीफ एक्जीक्यूटिव रिचर्ड लेविस ने कहा था, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि टूर्नामेंट का बीमा है। इससे काफी मदद मिलेगी। आयोजन में शामिल सभी लोग अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन, अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।’’

सिंगल्स में फेडरर ने सबसे ज्यादा 8 बार विंबलडन खिताब जीता

खिलाड़ी देश कितनी बार विंबलडन जीता
रोजर फेडरर स्विट्जरलैंड 8
विलियम सी क्रेनशॉ अमेरिका 7
पीट सम्प्रास अमेरिका 7
ह्यूज डोहेर्टी इंग्लैंड 5

144 साल के इतिहास में तीसरी बार नहीं हो सका विंबलडन
पहला विंबलडन 1877 में खेला गया था। इसे रॉयल टेनिस चैम्पियनशिप के नाम से भी जाना जाता था। पहली बार टूर्नामेंट को पहले विश्व युद्ध के कारण 1915 से 1918 तक रद्द करना पड़ा था। इसके बाद दूसरी बार चैम्पियनशिप 1940 से 1945 तक नहीं हो सकी थी। तब दूसरा विश्व युद्ध कारण बना था। इसके बाद अब 2020 में तीसरी बार कोरोनावायरस के कारण विंबलडन को रद्द करना पड़ा है।

सेरेना विलियम्स 7 बार विंबलडन चैम्पियन बनीं

खिलाड़ी देश कितनी बार विंबलडन जीता
मार्टिना नवरतिलोवा अमेरिका 9
एचएन विल्स-मूडी अमेरिका 8
डीके डॉग्लास-कैम्बर्स ब्राजील 7
एसएम ग्राफ जर्मनी 7
सेरेना विलियम्स अमेरिका 7

ऑर्गनाइजर्स ने टूर्नामेंट को टालना बेहतर नहीं समझा
उम्मीद की जा रही थी कि कोरोना के कारण विंबवलडन को खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है, लेकिन ऑर्गनाइजर्स ने पहले ही इनकार कर दिया था। वहीं, 3 बार के चैम्पियन बोरिस बेकर ने ऑर्गनाइजर्स से इंतजार करने की अपील भी की थी। लेकिन ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब ने टूर्नामेंट को टालना बेहतर नहीं समझा। उसने बोर्ड मीटिंग के बाद टूर्नामेंट को रद्द करने का फैसला किया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Wimbledon Records History World War Effect on Tennis Wimbledon Revenue News Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YJbXzT
https://ift.tt/2B9vQHq

कश्मीर में घुसपैठ के नए रास्ते ढूंढ रहे हैं आतंकी, पहली बार द्रास में नियंत्रण रेखा पर मिले लॉन्च पैड, इंटेलिजेंस के मुताबिक 4 आतंकी यहां से घुसपैठ कर चुके हैं

पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूद आतंकवादी भारत में घुसपैठ के नए रूट्स ढूंढ रहे हैं। सुरक्षाबलों की ताजा इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक, नए इंफिलट्रेशन रूट्स ढूंढने के अलावा लॉन्च पैड पर मौजूद आतंकियों की संख्या में कमी आई है। भास्कर के पास इंटेलिजेंस की वो रिपोर्ट हाथ लगी है जिसमें आतंकी घुसपैठ और लॉन्च पैड से जुड़ी पूरी जानकारी है।

अप्रैल 2020 में 465 आतंकी जम्मू कश्मीर के अलग-अलग सेक्टर से सटी सरहदों के उस पार मौजूद थे। जबकि मई में इनकी संख्या 9 फीसदीघटकर 428 हो गई है।पिछले साल मई में यहसंख्या 439 थी, यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल घुसपैठ की फिराक में मौजूद आतंकी कम हुए हैं।

द्रास सेक्टर का दोमेल आतंकवादियों के नए लॉन्च पैड के तौर पर सामने आया है। इंटेलिजेंस के मुताबिक, हिजबुल मुजाहिद्दीन के 16 आतंकी पीओके से दोमेल में घुसपैठ की प्लानिंग कर रहे थे। इनपुट के मुताबिक, 4 आतंकी घुसपैठ कर भी चुके हैं।

इंटेलिजेंस के मुताबिकपीओके से दोमेल में चार आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं।

कश्मीर इलाके में केरन, तंगधार और माच्छिल सेक्टर और जम्मू के पुंछ, भिंबर गली और कृष्णाघाटी लंबे वक्त से आतंकवादियों के लिए घुसपैठ के रास्ते रहे हैं। हालांकि, पिछले महीने पीर पंजाल रेंज की भिंबरगली में आतंकवादियों के मूवमेंट और मौजूदगी में खासी कमी देखी गई है। इसी सेक्टर के सामने लश्कर के 45 आतंकियों का मूवमेंट मई में देखा गया था। जबकि अप्रैल में यहां 80 आतंकी मौजूद थे।

वहीं कृष्णाघाटी सेक्टर में अप्रैल में 68 आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी जो मई में घटकर 37 रह गई है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक, यह दोनों इलाके (भिंबरगली और कृष्णा घाटी सेक्टर) में बैट हमले औरआईईडी प्लान्टिंग की आशंका जताई गई है। अखनूर सेक्टर में जैश के तीन आतंकियों को लॉन्च पैड पर देखा गया है। ये आतंकी पाक रेंजर्स की मदद से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

नौगाम सेक्टर में पिछले महीने 6 आतंकी देखे गए थे, जोबढ़कर 12 हो गए हैं।

गुरेज सेक्टर में अप्रैल में 31 और मई में 47, माच्छिल में अप्रैल में 70 और मई में 47 आतंकी मौजूद थे। हर इलाके में जहां आतंकियों के मूवमेंट में कमी आई है, वहीं केरन सेक्टर में लॉन्च पैड पर आतंकवादी बढ़े हैं। केरनमें अप्रैल में 43 आतंकी थे जो मई में बढ़कर 73 हो गए।

नौगाम सेक्टर में पिछले महीने 6 आतंकी देखे गए थे जोबढ़कर 12 हो गए, उरीमें जैश, हिजबुल के 34 आतंकी लॉन्च पैड पर थे जो बढ़कर 30 हो गए। वहीं पुंछ में लश्कर और हिजबुल के 62 आतंकी सीमा पार मौजूद लॉन्च पैड पर दिखाई दिए हैं।

जनवरी से लेकर अभी तक कश्मीर में 125 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।

इंटेलिजेंस रिपोर्ट की मानें तो आतंकी अपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव कर घुसपैठ के नए रास्ते तैयार कर रहे हैं। कश्मीर में 125 से ज्यादा आतंकवादी जनवरी से लेकर अब तक अलग-अलग ऑपरेशन में मारे गए हैं। जिसके चलते आतंकी संगठन कश्मीर में घुसपैठ करवाने की नई तरकीब खोज रहे हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Terrorists are looking for new routes of infiltration in Kashmir through launch pad.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CMUKNf
https://ift.tt/3g41Qva

शादी की शॉपिंग के लिए दुनिया में मशहूर चारमिनार और 100 करोड़ टर्नओवर वाला मोती का कारोबार

जेवर, लिबास, मोती और चूड़ियों की शॉपिंग के लिए दुनियाभर में हैदराबाद का चारमिनार अपनी अलग पहचान रखता है। रमजान के बाद शादियों के इस मौसम में यहां पांव रखनेकी जगह नहीं मिलती थी।लेकिन, इस बार कोरोना के चलते यह हाल हो गया है कि दुकानदार सड़क पर चल रहे गिने चुने ग्राहकों को आवाज दे देकर बुला रहे हैं।

ऐतिहासिक इमारत चारमिनार इन दिनों रंग और रौनक के बिना सूनी है। इसके आसपास की छोटी छोटी गलियां शादी की खरीदारी के लिए खास मशहूर हैं। एक दिन में करोड़ों का कारोबार करने वाला हैदराबाद का यह पुराना इलाका इन दिनों खाली है। दुकानदारों का तो ये तक कहना है कि वो बस दिल को तसल्ली देने भर के लिए दुकानें खोल रहे हैं।

‘हैदराबाद का जरदोजीवर्क वाला दुपट्टा सबसे मशहूर है, इसकी कीमत 11 हजार रुपएसे लेकर पांच लाख रुपएतक होती है।

ग्राहकों के बिना सूनी हैं दुकानें

वेडिंग कलेक्शन के लिए मशहूर काका जी वेडिंग मॉल के आरिफ पटेल बताते हैं ‘हैदराबाद का जरदोजीवर्क वाला दुपट्टा सबसे मशहूर है, ये सिर्फ हैदराबाद में ही मिलता है। इसकी कीमत 11 हजार रुपएसे लेकर पांच लाख रुपएतक होती है। लेकिन, कोरोना की बाजार पर ऐसी मार पड़ी कि हमारा शोरूम ग्राहकों के बिना सूना है।’

आरिफ के पास 40 लोग कामकरते थे जिसमें से अब सिर्फ 7रह गए हैं। वेबताते हैं कि ईद और शादियों का यह सीजन पूरे साल की कमाई कर देता था जिसमें दुल्हन के अलावा रिश्तेदारों के कपड़े भी लिए जाते थे। लेकिन, अब घर में दस लोगों में शादी हो रही है तो परिवार वाले रिश्तेदारों के लिए कपड़े नहीं खरीद रहे हैं। सिर्फ दुल्हन का जोड़ा ले रहे हैं।

शादियों से सीजन में यहां ग्राहकों की भीड़ होती थी लेकिन अभी नहीं के बराबर ग्राहक आते हैं।

कोरोना से पहले हर दिन 30 लाख का होता था कारोबार

मोती गली में लिबास वेडिंग कलेक्शन के मुबीन बताते हैं ‘आम दिनों में यहां हर दिन आने वाले ग्राहकों की गिनती ही नहीं की जा सकती थी, भीड़ ऐसी होती थी कि शायद मैं आपसे बात भी नहीं कर पाता।’ लाड बाजार चूड़ियों के लिए मशहूर है। अल सुल्तान ट्रेडर के आमिर खान के मुताबिक लाख पर स्टोन की कारीगरी वाली यह चूड़ियां बेहद खास होती हैं। इसकी यहां 300 दुकानें हैं जहां हर दिन लगभग 10 से 12 हज़ार रुपएका कारोबार होता था लेकिन, अभी मुश्किल से एक दिन में एक से दो हजार रुपएका ही हो पाताहै।

लाख पर स्टोन की कारीगरी वाली चूड़ियां यहां मशहूर हैं। यहां चुड़ियों की 300 दुकानें हैं।

चारमिनार मार्केट में पहले एक दिन में 5 करोड़ का कारोबार होता था

चारमिनार की बैंगल एसोसिएशन के सचिव शोएब बताते हैं कि दुल्हन के लिए हैदराबादी चूड़ियां यहां की पहचान है। हालांकि इसके लिए कच्चा माल फिरोज़ाबाद और कोलकाता से आता है। इस बार नया माल इसलिए नहीं लाएक्योंकि पहले वाला ही नहीं बिक रहा है। शोएब कहते हैं, पूरे चारमिनार के सभी तरह के बाजार मिलाकर एक दिन का लगभग पांच करोड़ का कारोबार होता था, जो कोरोना की वजह से इन दिनों डेढ़ करोड़ के आसपास हो गया है।यहां हर दुकान से 500 लोगों का घर चलता है। लेकिन अब हर दुकान से स्टाफ भी आधा कर दिया गया है।

दुल्हन के लिए हैदराबादी चूड़ियां यहां की पहचान है। वेडिंग सीजन में इसकी खूब बिक्री होती थी।

मोतियों के व्यापारी अब ऑनलाइन करेंगे कारोबार
दुनिया में मोती कहीं के भी होवह कच्चे हैदराबाद आते हैं। हैदराबाद दुनिया में मोतियों के कारोबार का सबसे बड़ा बाजारहै। यहां से क्वालिटी के मुताबिकमोतीछांट कर दूसरे देशों में जाते हैं।सर्राफा एसोसिएशन के हृदय अग्रवाल का कहना है, ‘डिजीटल पर जाए बिना 100 करोड़ के टर्नओवर का बिज़नेस दोबारा खड़ा नहीं हो पाएगा।वह कहते हैं, अगर हम मोतियों के कारोबार के लिए ई कॉमर्स वेबसाइट खोलते हैं तो वह मंहगी भी है और उसे मैनेज करने का खर्च भी ज्यादा है।

अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जा रहे व्यापारी

फिलहाल वो अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट के जरिए काम शुरू करेंगे उसके बाद हैदराबादी मोतियों के लिए ई कॉमर्स वेबसाइट शुरू करेंगे। इसके अलावा इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए इसकी मार्केटिंग शुरू कर रहे हैं। अग्रवाल का कहना है कि हम किसी दूसरे बिज़नेस में इसलिए नहीं जा सकते क्योंकि हमें मोतियों के कारोबर के अलावा दूसरे बिज़नेस की खास जानकारी नहीं है। मोती की डिमांड इतनी है कि इसका बिजनेस हर साल मुनाफे पर मुनाफा दे रहा है। सोना, चांदी, हीरा खरीदना सबके बस की बात नहीं। मोती ने सोने, चांदी और हीरे को रिप्लेस किया है।

हैदराबाद दुनिया में मोतियों के कारोबार का सबसे बड़ा बाजारहै। इससे सलाना 100 करोड़ का टर्नओवर होता है।

एसोसिएशन से जुड़े कुंजबिहारीअग्रवाल बताते हैं कि मोती हैदराबाद की पहचान है। चारमिनार में मोतियों के सभी कारोबारीअकेले बैठे हैं। यहां के सबसे बड़े मोती के कारोबारी कुंजबिहारी अग्रवाल बताते हैं कि मोती का बिजनेस टूरिस्ट पर निर्भर होता है क्योंकि स्थानीय लोग मोती नहीं खरीदते। यही वजह है कि अगले पांच महीने तक हमारा बिजनेस पूरी तरह से ठप रहने वाला है।

365 दिन गुलज़ार रहने वाले इस बिजनेस का हैदराबाद में सालाना टर्नओवर 100 करोड़ के आसपास था, जाहिर है जो हालात है उनमें कोई मोती नहीं खरीदेगा। कारोबारी ऑनलाइन बिजनेस में उतर रहे हैं।पहले कस्टमर दुकानदार तक आते थे लेकिन, अब वे लोग ऑनलाइन के जरिएकस्टमर तक जाएंगे।

चारमिनार से हैदराबाद को शहर बनाने की हुई थी शुरुआत

निजाम का हैदराबाद देखना हो तो चारमिनार जाए बिना नहीं देखा जा सकता। चारमिनार का इतिहास 400 साल से ज्यादा पुराना है। इसका निर्माण 1591 में कुतुब शाही वंश के पांचवें शासक मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने करवाया था। इसे बनाने के ईरान से कारीगर आए थे। कहा जाता है कि हैदराबाद शहर को बनाने की शुरुआत चारमिनार से ही हुई थी।

शहर के बीचों बीच स्थित यह इमारत फारसी वास्तुकला से प्रेरित है। यहां की मदीना चौराहा, मक्का मस्जिद, चारमिनार बाज़ार, लाड बाज़ार, मोती गली, पत्थरगट्टी बाज़ार बहुत मशहूर है। दूर- दूर से लोग चारमिनार में हैदराबाद की आधुनिकता और परंपरा का मिश्रण देखने के लिए आते हैं। खाने पीने में हैदराबादी बिरयानी और निहारी के लिए भी यह इलाका मशहूर है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोरोनाकाल में हैदराबाद के प्रमुख बाजारों की गलियां सूनी हैं। शादी की शॉपिंग के लिए दुनिया में मशहूर चारमिनार मार्केट को 3.5 करोड़ रु का घाटा हुआ है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dGdWt0
https://ift.tt/389R6Zk

Popular Post