गुरुवार, 27 अगस्त 2020

कांग्रेस ने 5 सदस्यीय समिति का गठन किया, ये कमेटी मोदी सरकार के लाए ऑर्डिनेंस पर पार्टी का रुख तय करेगी

कांग्रेस ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी मोदी सरकार की तरफ से लाए गए अध्यादेशों (ऑर्डिनेंस) पर पार्टी का रुख तय करेगी। इस समिति में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, अमर सिंह और गौरव गोगोई इस समिति के सदस्य होंगे। रमेश को समिति का संयोजक (कन्वीनर) बनाया गया है।

पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, ‘‘पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 5 सदस्यीय एक समिति गठित की है। यह समिति सरकार की तरफ से लाए गए अध्यादेशों पर पार्टी का स्टेंड तय करेगी।’’

कांग्रेस से जुड़ी आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. भास्कर एक्सप्लेनर:कांग्रेस में कलहः अब तक गांधी ही रहे हैं विद्रोह के केंद्र; पहली बार उनके खिलाफ फूट रहे हैं बगावत के सुर



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Congress Constitutes 5-Member Committee News Updates; P Chidambaram, Digvijaya Singh, Jairam Ramesh, Amar Singh and Gaurav Gogoi


from Dainik Bhaskar /national/news/congress-constitutes-5-member-committee-news-updates-p-chidambaram-digvijaya-singh-jairam-ramesh-amar-singh-and-gaurav-gogoi-127657430.html
https://ift.tt/3aZ08dc

सुशांत के पिता बोले- रिया मेरे बेटे को जहर दे रही थी, उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए; सीबीआई रिया के भाई से पूछताछ कर रही

एक्टर सुशांत सिंह राजूपत की मौत के मामले में ड्रग कनेक्शन का खुलासा होने के बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, "रिया लंबे समय से मेरे बेटे को जहर दे रही थी। रिया और उसके साथियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।"

सीबीआई आज रिया से भी पूछताछ कर सकती है
उधर, सीबीआई रिया के भाई शोविक से पूछताछ कर रही है। रिया के पिता पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए पेश होने का समन भेजा है। रिया से भी आज ही पूछताछ की जा सकती है। सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई लगातार 5वें दिन सवाल-जवाब कर रही है। जांच एजेंसी ने आज एक महिला को भी बुलाया है। ये महिला कौन है, इसका पता नहीं चल पाया है।

बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन की जांच होगी
दूसरी ओर रिया के ड्रग कनेक्शन की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है। एनसीबी ने बुधवार को रिया समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। रिया के वॉट्सऐप चैट से ड्रग कनेक्शन का खुलासा हुआ था। एनसीबी ने अपनी मुंबई टीम से भी कहा है कि ड्रग्स सप्लायर के नेटवर्क और बॉलीवुड कनेक्शन का एनालिसिस शुरू करें। एनसीबी रिया से आज ही सवाल-जवाब कर सकती है।

रिया ने सुशांत के साथ यूरोप ट्रिप से जुड़ी बातें शेयर कीं
रिया का एक इंटरव्यू सामने आया है। उसने यूरोप ट्रिप के दौरान सुशांत की तबीयत खराब होने की बात कबूल की है। उन्होंने यह भी बताया कि वे एक ऐसे होटल में रुके थे जिसे देखकर सुशांत को डर लग रहा था और सुशांत पूरी रात सो नहीं पाए थे। इस इंटरव्यू को ऑन एयर करने को लेकर सुशांत की बहन ने विरोध जताया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सुशांत का शव 14 जून को उनके फ्लैट पर लटका हुआ मिला था। रिया 8 जून तक सुशांत के साथ ही रह रही थीं। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34DDd66
https://ift.tt/3gvAez2

नेपाल में अब विदेशी डिप्लोमैट्स सीधे राष्ट्रपति या नेताओं से नहीं मिल सकेंगे; चीन की एम्बेसेडर की हरकत से देश में नाराजगी थी

नेपाल का विदेश मंत्रालय ने विदेशी राजनयिकों के लिए नियमों में बदलाव का फैसला किया। यानी प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार ‘डिप्लोमैटिक कोड ऑफ कंडक्ट’ बदलने जा रही है। इसके तहत अब कोई भी फॉरेन डिप्लोमैट किसी भी नेता से सीधे मुलाकात नहीं कर सकेगा। इसके लिए दूसरे देशों की तरह एक तय प्रक्रिया या प्रॉपर डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल और चैनल होगा।

कुछ महीने से नेपाल में सियासी संकट चल रहा है। इस दौरान चीन की राजदूत ने सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के कई नेताओं के अलावा राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से तक सीधे मुलाकात की थी। इसको लेकर नेपाली मीडिया और यहां तक कि आम लोगों ने सवाल उठाए थे।

बदलाव की जरूरत क्यों
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल की फॉरेन मिनिस्ट्री चाहती है कि डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। लिहाजा, नेपाल में भी वही नियम होने चाहिए जो दूसरे देशों में हैं। विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने माना है कि कोड ऑफ कंडक्ट में बदलाव किए जा रहे हैं। 2016 में कोड ऑफ कंडक्ट में बदलाव का प्रस्ताव तैयार हुआ था। बाद में इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

तैयारी भी शुरू
फॉरेन मिनिस्ट्री ने सात प्रांतों में अपने सात सेक्शन ऑफिसर भेजे हैं। इनकी तैनाती अब यही रहेगी। इन सेक्शन ऑफिसर की यह जिम्मेदारी होगी कि कोई भी फॉरेन डिप्लोमैट राज्य के किसी भी मंत्री या मुख्यमंत्री से प्रोटोकॉल तोड़कर मुलाकात न कर पाए। इस नियम के दायरे में सभी राजनीतिक दल और नेता आएंगे। कवायद का मकसद है कि फॉरेन डिप्लोमैट्स और मिशन नियमों का सख्ती से पालन करें।

चीनी राजदूत की हरकत
अप्रैल और जुलाई की शुरुआत में चीन की एम्बेसेडर हो यांगकी ने राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से सीधे मुलाकात की। एनपीसीपी के कई नेताओं और प्रधानमंत्री ओली से भी उन्होंने प्रोटोकॉल के उलट मुलाकात की। इससे नेपाल में नाराजगी दिखी। भारत के एम्बेसेडर के बारे में भी यही कहा गया कि वे सीधे नेताओं से मुलाकात करते हैं। इस दौरान लद्दाख में चीन और भारत का तनाव चरम पर था। चीन की शह पर नेपाल ने भी भारत को आंखें दिखाने की कोशिश की थी।

नेपाल से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...
1. चीन की एम्बेसेडर यांगकी ने ही मई में ओली की कुर्सी बचाई थी, इस बार वे राष्ट्रपति और ओली के कट्‌टर विरोधी माधव कुमार से मिलीं
2. नेपाल के पीएमओ से लेकर आर्मी हेडक्वार्टर तक होउ यांगकी की पहुंच, भारत-नेपाल सीमा विवाद के पीछे भी इनका ही अहम रोल



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ चीन की एम्बेसेडर हो यांगकी। आरोप है कि यांग्की नेपाल के अंदरूनी मामलों और सियासत में दखल देती हैं। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aYTPX4
https://ift.tt/3jnamqD

देश-विदेश के 150 शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को लिखा- परीक्षाओं में देरी हुई तो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ होगा, कुछ लोग राजनीतिक एजेंडा चला रहे हैं

नीट-जेईई परीक्षा को लेकर देश-विदेश की यूनिवर्सिटीज के 150 शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है "इन परीक्षाओं में और देरी हुई तो यह स्टूडेंट्स के करियर से समझौता होगा। कुछ लोग अपने राजनीतिक एजेंडे के चक्कर में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।"

एडमिशन और क्लासेज पर आशंकाएं जल्द दूर करना जरूरी
चिट्ठी में लिखा गया है "युवा और छात्र देश का भविष्य हैं, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उनका करियर मुश्किल में आ गया है। एडमिशन और क्लासेज को लेकर बहुत सी आशंकाएं हैं, जिन्हें जल्द से जल्द दूर करना जरूरी है। हर साल की तरह इस बार भी लाखों छात्रों ने 12वीं पास की है, लेकिन अब घर बैठकर इंतजार कर रहे हैं कि आगे क्या करना है।"

युवाओं के सपनों से समझौता नहीं होना चाहिए
"सरकार जेईई-मेन्स और नीट परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर चुकी है। अब इनमें देरी होने से स्टूडेंट्स के कीमती साल बर्बाद हो जाएंगे। युवाओं के सपने और भविष्य से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होना चाहिए। हमें पक्का यकीन है कि सरकार जेईई और नीट की परीक्षाएं सुरक्षा के साथ करवाने में सफल रहेगी और 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर भी जारी कर दिया जाएगा।"

मोदी को चिट्ठी लिखने वालों में इन 10 प्रमुख यूनिवर्सिटीज के शिक्षक भी शामिल
1.
दिल्ली यूनिवर्सिटी
2. इग्नू
3. लखनऊ यूनिवर्सिटी
4. जेएनयू
5. बीएचयू
6. आईआईटी, दिल्ली
7. यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन
8. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया
9. हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ जेरुसलेम
10. बेन गुरियन यूनिवर्सिटी, इजरायल

गैर-एनडीए शासित 7 राज्यों के मुख्यमंत्री एग्जाम टालना चाहते हैं
कोरोना के बीच जेईई-मेन्स और नीट की परीक्षा अब सरकार बनाम विपक्ष का मुद्दा बन चुका है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में बुधवार को 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने परीक्षा टालने की मांग की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सभी राज्य मिलकर सुप्रीम कोर्ट चलें। इसके बाद फैसला लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन फाइल की जाएगी। वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कोर्ट जाने से पहले राष्ट्रपति से मिलने की बात कही।

जेईई-मेन परीक्षा 7-11 अप्रैल और नीट 3 मई को होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से 2 बार टाल दी गईं। अब सितंबर का शेड्यूल है। इन परीक्षाओं को और टालने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने भी मंगलवार को कहा था कि परीक्षाएं अब तय समय पर यानी जेईई 1 सितंबर से 6 सितंबर तक और नीट 13 सितंबर को करवाई जाएगी। दूसरी ओर इन परीक्षाओं का विरोध करने वाले राज्यों का दलील है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए अभी एग्जाम करवाना सही नहीं होगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मोदी को चिट्ठी लिखने वालों में यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया के शिक्षक भी शामिल हैं। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hAq8hv
https://ift.tt/3lmawR5

इस साल नासिक और गया में श्राद्ध कर्म नहीं होंगे, ब्रह्मकपाल की स्थिति स्पष्ट नहीं; उज्जैन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पिंडदान-तर्पण

बुधवार, 2 सितंबर से 16 दिनी श्राद्ध पक्ष शुरू हो रहा है। इन दिनों में पितरों के लिए पिंडदान किया जाता है। हर साल पितृ पक्ष में बिहार के गया, महाराष्ट्र के नासिक, मध्यप्रदेश के उज्जैन और उत्तराखंड के ब्रह्मकपाल में लाखों लोग पिंडदान करने पहुंचते हैं। कोरोना के कारण इस साल हालात काफी बदले से हैं। श्राद्ध तर्पणा आदि के इन प्रमुख तीर्थों से रौनक गायब है।

श्राद्धपक्ष के 16 दिन इन तीर्थों के कई पुजारी परिवारों के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि इन्हीं 16 दिनों में सालभर की कमाई का एक बड़ा हिस्सा ये कमा पाते हैं। मार्च से तीर्थों में पिंडदान, श्राद्ध आदि बंद हैं। ऐसे में गया, ब्रह्म कपाल, उज्जैन और नासिक के सैंकड़ों पुजारी परिवारों के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। इन तीर्थों में अभी क्या स्थिति है और 2 सितंबर से क्या होगा इस पर एक रिपोर्ट...

ये गया का तीर्थ क्षेत्र है। पितृ पक्ष में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। लेकिन, इस साल पूरा क्षेत्र सुनसान है।
  • बिहारः गया में नहीं लगेगा पितृपक्ष मेला, ऑनलाइन करा सकते हैं पूजा

बिहार के गया क्षेत्र के तीर्थ पुरोहित पं. गोकुल दुबे ने बताया इस साल कोरोना की वजह से गया में लगने वाला मेला पूर्ण रूप से स्थगित है। इस संबंध में तीर्थ क्षेत्र के पुजारियों की प्रशासन से बात चल रही है। गया में पिंडदान और तर्पण आदि कर्म करने वाले लगभग 100 मुख्य परिवार हैं। इन परिवारों से जुड़े करीब 10 हजार पंडित हैं जो ये कर्म करवाते हैं। हर साल यहां 10 लाख से ज्यादा लोग श्राद्ध के 16 दिनों में तर्पण और पिंडदान के लिए आते हैं।

गया क्षेत्र में पंडितों के लिए ये ही कमाई का एकमात्र साधन है। पांच महीने से सबकुछ बंद है। मार्च में चैत्र मास का मेला चल रहा था, उसी समय से लॉकडाउन हो गया। तब से अब तक सब बंद होने से पंडितों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पितृ पक्ष में मेला नहीं लगेगा तो स्थितियां और ज्यादा बिगड़ जाएंगी।

गया में मुख्य रूप से विष्णुपद, फल्गु नदी के किनारे, अक्षयवट के आसपास पिंडदान किया जाता है।

पं. दुबे ने बताया कि गया में सालभर में कभी भी पिंडदान कर सकते हैं। जो लोग अभी गया में पिंडदान नहीं कर पा रहे हैं, वे बाद में आकर भी कर सकते हैं। अभी कोरोना की वजह से अपने-अपने घर ही इससे संबंधित कर्म किए जा सकते हैं। यहां के कुछ पुजारी ऑनलाइन पिंडदान करवा रहे हैं। इसके लिए बकायदा वेबसाइट्स भी हैं, जिन पर पंडों के नाम, नंबर आदि मिल जाते हैं।

क्यों है गया श्राद्ध का सबसे बड़ा तीर्थ - पुराने समय में गयासुर नाम के दैत्य को देखने से या छूने से ही लोगों के पाप दूर जाते थे। ये स्थान उसी गयासुर के नाम पर प्रसिद्ध है। गयासुर का शरीर पांच कोस था। उसने इसी जगह पर देवताओं को यज्ञ के लिए अपना शरीर दिया था। यहां मुख्य रूप से फल्गु नदी, विष्णुपद मंदिर, नदी के किनारे अक्षयवट पर पिंडदान किया जाता है।

ये ब्रह्मकपाल का 2019 का फोटो है। इसमें पिंडदान करते दिख रहे हैं।
  • उत्तराखंडः ब्रह्म कपाल तीर्थ में अभी सब बंद, श्राद्ध पक्ष में क्या होगा स्पष्ट नहीं

उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के पास अलकनंदा नदी के किनारे ब्रह्मकपाल तीर्थ क्षेत्र स्थित है। ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष पं. उमेश सती ने बताया कि हर साल पितृ पक्ष में देशभर से करीब एक लाख लोग पिंडदान करने यहां आते हैं। इस बार पिंडदान हो सकेंगे या नहीं, स्थिति स्पष्ट नहीं है। फिलहाल, यहां पिंडदान नहीं किए जा रहे हैं। तीर्थ पुरोहित प्रशासन से पूजन कर्म शुरू करने की मांग कर रहे हैं। अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है।

ब्रह्मकपाल में 6 महीने में एक साल की कमाई की चुनौती - ब्रह्मकपाल तीर्थ में एक हजार पुजारियों के परिवार का जीवन श्राद्ध की दान-दक्षिणा से चलता है। दोहरी चुनौती ये है कि छह महीनों में ही पूरे साल की कमाई करनी होती है, क्योंकि 6 महीने यहां बर्फ जमी होने के कारण सब बंद होता है। इस बार कोरोना की वजह से हालात ज्यादा बिगड़ गए हैं, पूरा सीजन खत्म होने वाला है। अभी कुछ कमाई नहीं हुई तो सर्दियों में यहां सब बंद हो जाएगा और फिर पंडे-पुजारियों को मई 2021 तक इंतजार करना होगा।

ब्रह्मकपाल क्षेत्र में शिवजी को ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति मिली थी। इसीलिए यहां पिंडदान करने का विशेष महत्व है।

ब्रह्मकपाल क्यों खास है - मान्यता है प्राचीन समय में शिवजी ने अपने त्रिशूल से ब्रह्माजी का एक सिर काट दिया था। तब ब्रह्माजी का सिर त्रिशूल पर चिपक गया था। ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति के लिए शिवजी बद्रीनाथ के पास अलकनंदा नदी के किनारे पहुंचे। यहां त्रिशूल से ब्रह्मा का सिर मुक्त हो गया। तभी से ये स्थान ब्रह्मकपाल से प्रसिद्ध हो गया। पांडवों ने भी इस स्थान पर पितरों के लिए तर्पण किया था।

उज्जैन में पिंडदान आदि धर्म-कर्म करते समय में श्रद्धालु और पुजारी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं।
  • मध्य प्रदेशः उज्जैन में शुरू हो चुके हैं पिंडदान, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

मध्य प्रदेश के उज्जैन के सिद्धनाथ घाट के तीर्थ पुरोहित पं. राजेश त्रिवेदी के मुताबिक यहां पिंडदान और इससे संबंधित कर्म शुरू हो चुके हैं। श्राद्ध पक्ष में भी श्रद्धालु यहां पिंडदान करने आ सकते हैं। तय गाइड लाइन पर ही पिंडदान हो रहे हैं। यजमान और पुजारी मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विधान पूरा कर रहे हैं। घाटों पर सैनेटाइजेशन किया जा रहा है। इस समय में शिप्रा नदी में स्नान करना वर्जित है, तो ट्यूबवेल से स्नान कराया जा रहा है। ठहरने के लिए होटल्स और धर्मशालाएं भी खुल चुके हैं। इस वजह से लोगों को यहां रहने में पिंडदान करवाने में परेशानी कम है। हर साल यहां करीब 2 लाख से ज्यादा लोग पितृपक्ष में आते हैं।

जिस तरह गया में अक्षयवट है, उसी तरह उज्जैन में सिद्धवट है। यहां भैरवगढ़ क्षेत्र में सिद्धवट घाट पर पिंडदान आदि धर्म-कर्म किए जाते हैं।

करीब 3 हजार से ज्यादा हैं पुजारी परिवार - घाट क्षेत्र में पिंडदान करवाने वाले करीब 400-500 पुजारी परिवार हैं। इनके अलावा शहर में भी काफी पुजारी हैं, जो पिंडदान करवाते हैं। इस तरह शहर में लगभग तीन हजार से ज्यादा परिवार हैं, जो इस काम में लगे हुए हैं। कोरोना के कारण लगभग 5 माह से सब कुछ बंद है। अब पिंडदान आदि पूजन कर्म शुरू हो गए हैं, लेकिन यजमान की संख्या काफी कम है।

उज्जैन क्यों माना जाता है मोक्ष का नगर - सिद्धनाथ तीर्थ शिप्रा नदी के तट पर उज्जैन के भैरवगढ़ में है। यहां एक बरगद का पेड़ है। इसे सिद्धवट कहा जाता है। जिस तरह प्रयाग और गया में अक्षयवट है, उसी प्रकार उज्जैन में सिद्धवट है। मान्यता है, इस पेड़ को स्वयं माता पार्वती ने लगाया था। इसी स्थान पर भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय का मुंडन भी हुआ था। स्कंद पुराण के अवंतिका खंड में भी इस तीर्थ का वर्णन मिलता है।

12 ज्योतिर्लिंग में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर में ब्रह्मा, विष्णु और महेश स्वरूप में तीन शिवलिंग स्थापित हैं। इसी वजह से इस क्षेत्र का महत्व काफी अधिक है।
  • महाराष्ट्रः त्र्यंबकेश्वर में पिंडदान नहीं हो सकेंगे, पुजारियों पर आर्थिक संकट

नासिक के त्र्यंबकेश्वर तीर्थ क्षेत्र के मूल तीर्थ पुरोहित पं. भूषण सांभ शिखरे ने बताया कि इस समय यहां पिंडदान संबंधित सभी तरह के धर्म-कर्म बंद हैं। शासन ने इन कार्यों पर रोक लगा रखी है। पितृ पक्ष में त्र्यंबकेश्वर क्षेत्र में पिंडदान शुरू करवाने के लिए यहां के सभी पुजारी शासन से मांग कर रहे हैं। हर साल पितृ पक्ष में यहां 2 से 3 लाख लोग पिंडदान करने पहुंचते हैं। लेकिन, इस बार हालात बहुत खराब हैं।

200 पुजारी परिवारों के सामने आर्थिक संकट - पं. शिखरे ने बताया कि यहां करीब 200 परिवार सिर्फ पूजन कर्म पर आश्रित हैं। पूजा कराकर जो दान-दक्षिणा मिलती है, उससे ही इनका गुजारा होता है। लॉकडाउन को सभी तरह के पूजन कर्म बंद हैं। पिछले 5 महीनों में जमा पूंजी से काम चल रहा है, वो भी खत्म होने की कगार पर है। अब पितृ पक्ष में अगर पिंडदान शुरू हो जाएंगे तो हमें कुछ राहत मिल सकती है। देशभर में कई जगहों पर मंदिर खोल दिए गए हैं। ऐसे में नासिक ज्योतिर्लिंग भी भक्तों के लिए खोल दिया जाना चाहिए।

त्र्यंबकेश्वर त्रिदेवों का स्थान, इसीलिए महत्वपूर्ण - त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग में ब्रह्मा, विष्णु और महेश के स्वरूप में तीन शिवलिंग स्थापित हैं। ये त्रिदेव हैं, जो सृष्टि की रचना, संचालन और विनाश करने वाले हैं। ये ही पवित्र गोदावरी नदी का उद्गम भी है। यहां पिंडदान के साथ ही कालसर्प दोष की भी खासतौर पर की जाती है। पितृदोष से मुक्ति के लिए दुनियाभर से लोग यहां आते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
pind daan places in india, Pitru paksha 2020, Pitri Paksha 2020 will begin on wednesday, 2nd September, pitru paksha 2020 kab hai, pind daan in gaya, pind daan in ujjain, pind daan in nasik, pind daan in brahm kapal


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gv7oyM
https://ift.tt/31wmsI9

न्यूजीलैंड की 2 मस्जिदों में पिछले साल 51 लोगों की हत्या करने वाले ऑस्ट्रेलियाई को उम्रकैद, जज ने कहा- दोषी हमारे देश में कत्लेआम मचाने आया था

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में पिछले साल 15 मार्च को दो मस्जिदों पर फायरिंग करने वाले ऑस्ट्रेलियाई को उम्रकैद सुनाई गई। उसे पैरोल भी नहीं मिलेगा। मस्जिदों में घुसकर की गई फायरिंग में 51 लोग मारे गए थे। 40 घायल हुए थे। हमलावर ने इस कत्लेआम की फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग की थी।

सजा सुनाते वक्त जज ने दोषी से कहा- तुम हमारे देश में सिर्फ कत्लेआम के मदसद से आए थे। इस देश को इंसानियत के लिए जाना जाता है।

पैरोल भी नहीं मिलेगा
ब्रेंटन को कुल 82 मामलों में सुनाई गई। हर कत्ल और हर इसके प्रयास के लिए सजा सुनाई गई। न्यूजीलैंड के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी आरोपी को बिना पैरोल के उम्रकैद सुनाई गई। भारतीय समय के अनुसार, गुरुवार सुबह सजा का ऐलान किया गया। इस दौरान पीड़ित परिवार मौजूद रहे। इस मामले की सुनवाई एक साल में पूरी हुई थी। मार्च में ब्रेंटन को दोषी पाया गया था। 27 अगस्त को सजा सुनाई गई।

जज ने क्या कहा
ब्रेंटन की सजा का ऐलान क्राइस्टचर्च हाईकोर्ट के जज कैमरून मेंडर ने किया। कहा- यह जघन्य अपराध है। यह हैरान करने वाली बात है कि किसी व्यक्ति के अंदर इतनी नफरत भी हो सकती है। उसे अपने किए पर कोई पछतावा भी नहीं है। 29 साल का ब्रेंटन हत्यारा ही कहा जाएगा। जज ने ब्रेंटन से कहा- तुम हमारे देश में सिर्फ कत्लेआम मचाने आए थे।

क्या हुआ था पिछले साल 15 मार्च को
ब्रेंटन ऑटोमैटिक रायफल और मैग्जीन के साथ क्राइस्टचर्च की एक मस्जिद पहुंचा। अंदर घुसा और फायरिंग शुरू कर दी। 40 लोगों की मौत हुई। इसके बाद कुछ दूरी पर दूसरी मस्जिद में फायरिंग की। यहां 11 लोग मारे गए। ब्रेंटन 2017 में ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड शिफ्ट हुआ था। यहां आकर किराए का मकान लिया। हथियार जुटाए। घटना की फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इस घटना को न्यूजीलैंड के इतिहास का सबसे काला दिन करार दिया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर हमला करके 51 लोगों की जान लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई ब्रेंटन को उम्रकैद सुनाई गई। सजा के ऐलान के बाद पुलिसकर्मियों से घिरा ब्रेंटन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QvcQXU
https://ift.tt/31uUAE8

देश-विदेश के 150 शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को लिखा- परीक्षाओं में देरी हुई तो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ होगा, कुछ लोग राजनीतिक एजेंडा चला रहे हैं

नीट-जेईई परीक्षा को लेकर देश-विदेश की यूनिवर्सिटीज के 150 शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है "इन परीक्षाओं में और देरी हुई तो यह स्टूडेंट्स के करियर से समझौता होगा। कुछ लोग अपने राजनीतिक एजेंडे के चक्कर में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।"

एडमिशन और क्लासेज पर आशंकाएं जल्द दूर करना जरूरी
चिट्ठी में लिखा गया है "युवा और छात्र देश का भविष्य हैं, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उनका करियर मुश्किल में आ गया है। एडमिशन और क्लासेज को लेकर बहुत सी आशंकाएं हैं, जिन्हें जल्द से जल्द दूर करना जरूरी है। हर साल की तरह इस बार भी लाखों छात्रों ने 12वीं पास की है, लेकिन अब घर बैठकर इंतजार कर रहे हैं कि आगे क्या करना है।"

युवाओं के सपनों से समझौता नहीं होना चाहिए
"सरकार जेईई-मेन्स और नीट परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर चुकी है। अब इनमें देरी होने से स्टूडेंट्स के कीमती साल बर्बाद हो जाएंगे। युवाओं के सपने और भविष्य से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होना चाहिए। हमें पक्का यकीन है कि सरकार जेईई और नीट की परीक्षाएं सुरक्षा के साथ करवाने में सफल रहेगी और 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर भी जारी कर दिया जाएगा।"

मोदी को चिट्ठी लिखने वालों में इन 10 प्रमुख यूनिवर्सिटीज के शिक्षक भी शामिल
1.
दिल्ली यूनिवर्सिटी
2. इग्नू
3. लखनऊ यूनिवर्सिटी
4. जेएनयू
5. बीएचयू
6. आईआईटी, दिल्ली
7. यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन
8. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया
9. हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ जेरुसलेम
10. बेन गुरियन यूनिवर्सिटी, इजरायल

गैर-एनडीए शासित 7 राज्यों के मुख्यमंत्री एग्जाम टालना चाहते हैं
कोरोना के बीच जेईई-मेन्स और नीट की परीक्षा अब सरकार बनाम विपक्ष का मुद्दा बन चुका है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में बुधवार को 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने परीक्षा टालने की मांग की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सभी राज्य मिलकर सुप्रीम कोर्ट चलें। इसके बाद फैसला लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन फाइल की जाएगी। वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कोर्ट जाने से पहले राष्ट्रपति से मिलने की बात कही।

जेईई-मेन परीक्षा 7-11 अप्रैल और नीट 3 मई को होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से 2 बार टाल दी गईं। अब सितंबर का शेड्यूल है। इन परीक्षाओं को और टालने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने भी मंगलवार को कहा था कि परीक्षाएं अब तय समय पर यानी जेईई 1 सितंबर से 6 सितंबर तक और नीट 13 सितंबर को करवाई जाएगी। दूसरी ओर इन परीक्षाओं का विरोध करने वाले राज्यों का दलील है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए अभी एग्जाम करवाना सही नहीं होगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मोदी को चिट्ठी लिखने वालों में यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया के शिक्षक भी शामिल हैं। (फाइल)


from Dainik Bhaskar /national/news/neet-jee-150-academicians-written-to-prime-minister-narendra-modi-saying-delaying-will-mean-compromising-future-of-students-127657394.html
https://ift.tt/3hxE38f

रिया ने सुशांत का घर छोड़ने से पहले 8 हार्ड डिस्क का डेटा डिलीट करवाया था; सुशांत के परिवार के वकील बोले- हत्या की साजिश थी

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नई कड़ियां जुड़ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया ने सुशांत का घर छोड़ने से पहले आईटी प्रोफेशनल को बुलाकर 8 हार्ड डिस्क से डेटा डिलीट करवाया था। सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई पूछताछ में यह खुलासा किया है। उधर, सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा है कि अगर डेटा डिलीट करवाने की बात सही है, तो साफ हो जाता है कि सुशांत को मारने की साजिश रची गई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिठानी ने बताया कि डेटा डिलीट करवाते समय सुशांत मौके पर थे, उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी। हालांकि, पिठानी ने यह नहीं बताया कि हार्ड डिस्क में क्या कंटेंट था। अब सीबीआई इसका पता लगाएगी। रिया ने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ दिया था।

हार्ड डिस्क में सुशांत और रिया का पर्सनल डेटा हो सकता है
8 जून की रात रिया ने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती को भी सुशांत के घर बुलाया था। इसके बाद दोनों ने 3 सूटकेस में सामान पैक किया और रिया सुशांत का फ्लैट छोड़कर चली गई थीं। इसकी पुष्टि बिल्डिंग के वॉचमैन ने भी की है, जिसे बुधवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि जो डेटा डिलीट करवाए गए, उनमें रिया और सुशांत के पर्सनल वीडियो और फोटोग्राफ हो सकते हैं। हालांकि, यह बात कंफर्म नहीं है।

रिया पर ड्रग्स लेने का भी आरोप
रिया पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी, सीबीआई के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भी रिया समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। रिया के साथ सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरिंडा, बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, जया शाह और एक दूसरे आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। एनसीबी की टीम जल्द ही रिया और दूसरे आरोपियों से पूछताछ कर सकती है।

रिया के चैट में किसी को धोखे से ड्रग देने का जिक्र
रिया के जो वॉट्सऐप चैट ईडी को मिले हैं, उसमें हाई ड्रग एमडीएमए की बात की गई है। यह ड्रग मुंबई में होने वाली पार्टियों में अक्सर इस्तेमाल होता है। इसके अलावा सैमुअल मिरिंडा ने रिया को लिखा है- हैलो रिया, स्टफ लगभग खत्म हो गया है। एक चैट में जया शाह ने रिया को लिखा है- पानी, चाय या कॉफी में 4 बूंद डालकर उसे दे देना। फिर 40 मिनट लगेंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी एफआईआर दर्ज की है। रिया के वॉट्सऐप चैट से ड्रग कनेक्शन का खुलासा हुआ था। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32lDszO
https://ift.tt/3hxx4fp

24 घंटे में 18 हजार एक्टिव केस बढ़े, इस महीने की सबसे बड़ी बढोतरी; देश में अब तक कुल 33.07 लाख संक्रमित

देश में कोरोना के केस 33 लाख के पार हो गए हैं। बुधवार को रिकॉर्ड 75 हजार 995 केस आए। यह एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 22 अगस्त को सबसे ज्यादा 70 हजार 67 लोग संक्रमित मिले थे। बीते 24 घंटे में 56 हजार 191 मरीज ठीक हुए और 1017 की मौत हो गई। 24 घंटे में एक्टिव केस में 18 हजार 782 की बढ़ोतरी हुई है। यह इस महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 31 जुलाई को 20 हजार 165 एक्टिव केस बढ़े थे।

महाराष्ट्र में भी 24 घंटे में रिकॉर्ड 14 हजार 888 केस आए। यहां 7637 मरीज ठीक हो गए और 295 ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया।

भारत में संक्रमण की रफ्तार अब सबसे ज्यादा
भारत में हर दिन संक्रमितों के बढ़ने की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज हो गई है। दूसरे नंबर पर या तो अमेरिका रहता है या फिर ब्राजील। भारत की तुलना में इन दोनों देशों में रोजाना 20 से 25 हजार संक्रमित कम मिल रहे हैं। आंकड़ों को देखें तो भारत में अब हर 10 लाख की आबादी में 27 हजार 243 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो रही है। इनमें 2393 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इतनी ही आबादी में 44 लोगों की मौत हो रही है।

दिल्ली में दोगुने कोरोना टेस्ट करने का टारगेट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को माना कि दिल्ली में केस बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए हमने टेस्ट को बढ़ाने का फैसला किया है। हम एक हफ्ते के अंदर 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन करेंगे।

पांच राज्यों के हाल

1. मध्यप्रदेश
बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1064 केस आए। यह लगातार सातवां दिन था, जब यहां एक हजार से ज्यादा मरीज बढ़े। इससे पहले पहली बार 15 अगस्त को 1019 संक्रमित मिले थे। यहां बुधवार को 938 मरीज ठीक हुए, 17 की मौत हुई और एक्टिव केस में 111 की बढ़ोतरी हुई। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 56 हजार 864, ठीक होने वालों की संख्या 43 हजार 246 और मृतकों की संख्या 1282 हो चुकी है। हर दिन 20-22 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। अब तक 12.48 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

2. राजस्थान
बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1345 नए मामले सामने आए। अब संक्रमितों का आंकड़ा 74 हजार 670 हो गया है। 12 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 3, जोधपुर और बीकानेर में 2-2, अजमेर, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़ और सीकर में 1-1 की मौत हुई। राजस्थान में कोरोना से अब तक 992 मरीजों की जान जा चुकी है।

राज्य में अब तक 21.96 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 74 हजार 670 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 59 हजार 579 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 58 हजार 891 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 14 हजार 99 मरीजों का इलाज चल रहा है।

3. बिहार
बीते 24 घंटे में 2163 नए संक्रमितों की पहचान की गई। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 26 हजार 990 हो गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर 9 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों की संख्या बढ़कर 653 हो गई। बिहार में अभी कोरोना के 19 हजार 571 एक्टिव मरीज हैं।

4. महाराष्ट्र
बीते 24 घंटे में कोरोना के 14 हजार 888 नए मरीज मिले। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7 लाख 18 हजार 711 हो गया है। इनमें 5 लाख 22 हजार 427 ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 7637 मरीजों की अस्पताल से छुट्‌टी हुई। राज्य में इस बीमारी से अब तक 23 हजार 89 मरीज जान गंवा चुके हैं।

5. उत्तरप्रदेश
बीते 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 5898 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। अब तक 2 लाख 3 हजार 28 केस मिले। इनमें 1 लाख 48 हजार 562 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3141 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बुधवार को प्रदेश में 1 लाख 44 हजार 802 सैंपल्स की जांच की गई है। यह एक दिन में किसी भी राज्य में किए गए सबसे अधिक टेस्ट है। राज्य में अभी तक 49 लाख 41 हजार 679 टेस्ट किए जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 93 लाख 20 हजार 725 घरों का सर्विलांस किया गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FTnSnw
https://ift.tt/3gvisvO

फ्रांस में फिर तेजी से बढ़ा संक्रमण, एक दिन में पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए; दुनिया में 2.43 करोड़ केस

दुनिया में कोरोनावायरस के अब तक 2 करोड़ 43 लाख 23 हजार 081 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 68 लाख 66 हजार 511 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 28 हजार 227 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। फ्रांस में संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। यहां एक दिन में पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए। सरकार ने कहा कि वो हालात की जल्द समीक्षा करेगी।

फ्रांस: फिर पांच हजार मामले
फ्रांस में बुधवार को 5429 नए मामले सामने आए। खास बात यह है कि ये सभी मामले उन इलाकों में सामने आए हैं, जहां दूसरी बार लॉकडाउन हटाया गया है। इसके अलावा कुछ ऐसे क्लस्टर भी सामने आए हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि यहां हाई रिस्क जोन अब भी बने हुए हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा है कि अप्रैल के बाद कुछ इलाकों में मामले तेजी से बढ़े हैं। अगर जरूरत हुई तो इन इलाकों में फिर लॉकडाउन किया जाएगा। फ्रांस में कुल मामले ढाई लाख से ज्यादा हो चुके हैं।

स्पेन : यहां भी हालात ठीक नहीं
यूरोपीय देश संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 3594 अकेले बुधवार को सामने आए। आज यहां हेल्थ मिनिस्ट्री के अफसरों की मीटिंग भी होने जा रही है। इसमें वैक्सीन के काम की समीक्षा के अलावा हालिया तौर पर उपलब्ध दवाओं के बारे में विचार किया जाएगा। देश में छह महीने पहले पहला मामला सामने आया था। लॉकडाउन हटाने के बाद एक बार फिर मामले तेजी से बढ़े हैं।

स्पेन के लेग्नी शहर के एक अस्पताल में बुधवार को कोरोना के गंभीर मरीज को वॉर्ड में ले जाते हेल्थ वर्कर। स्पेन में संक्रमण की दूसरी लहर सामने आई है। यहां बुधवार को 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आए।

जॉर्डन : अम्मान ने लॉकडाउन
जॉर्डन में एक बार फिर लॉकडाइन की तैयारी है। पहले चरण में राजधानी अम्मान में लॉकडाउन किया जाएगा। यहां की हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा- अब सख्त कदम उठाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। अगर लोग सावधानी रखते तो शायद इस तरह के कदम नहीं उठाने पड़ते। शुक्रवार को अम्मान में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। लॉकडाइन इतना सख्त रहेगा कि मेडिकल स्टोर्स के अलावा किसी बिजनेस को खोलने की मंजूरी नहीं दी गई है।

फोटो जॉर्डन की राजधानी अम्मान की है। जून में यहां लॉकडाउन लगाया गया। सरकार ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टैंसिंग की अपील की। इसके बावजूद गंभीरता नहीं दिखाई गई। अब फिर हालात बिगड़े तो सरकार राजधानी में लॉकडाइन लगाने जा रही है। (फाइल)

साउथ कोरिया : डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द
दक्षिण कोरिया में मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। यही वजह है कि यहां सभी डॉक्टरों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं और उन्हें काम पर लौटने को कहा गया है। खास बात यह है कि इन सबके बावजूद देश के डॉक्टर तीन दिन की हड़ताल पर जाने पर अड़े हैं। दूसरी तरफ सरकार ने कहा है कि वो समय रहते हालात पर काबू पाना चाहती है, इसके लिए सख्त कदम उठाने पर भी विचार किया जा सकता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
फ्रांस के सेंट कैथरीन में मास्क लगाए लोग। हालांकि, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा। यहां टूरिस्ट भी आने लगे हैं। संक्रमण की दूसरी लहर यहां भी है। बुधवार को पांच हजार से ज्यादा केस सामने आए। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lmGeO9
https://ift.tt/34yiHE1

24 घंटे में 18 हजार एक्टिव केस बढ़े, इस महीने की सबसे बड़ी बढोतरी; देश में अब तक कुल 33.07 लाख संक्रमित

देश में कोरोना के केस 33 लाख के पार हो गए हैं। बुधवार को रिकॉर्ड 75 हजार 995 केस आए। यह एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 22 अगस्त को सबसे ज्यादा 70 हजार 67 लोग संक्रमित मिले थे। बीते 24 घंटे में 56 हजार 191 मरीज ठीक हुए और 1017 की मौत हो गई। 24 घंटे में एक्टिव केस में 18 हजार 782 की बढ़ोतरी हुई है। यह इस महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 31 जुलाई को 20 हजार 165 एक्टिव केस बढ़े थे।

महाराष्ट्र में भी 24 घंटे में रिकॉर्ड 14 हजार 888 केस आए। यहां 7637 मरीज ठीक हो गए और 295 ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया।

भारत में संक्रमण की रफ्तार अब सबसे ज्यादा
भारत में हर दिन संक्रमितों के बढ़ने की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज हो गई है। दूसरे नंबर पर या तो अमेरिका रहता है या फिर ब्राजील। भारत की तुलना में इन दोनों देशों में रोजाना 20 से 25 हजार संक्रमित कम मिल रहे हैं। आंकड़ों को देखें तो भारत में अब हर 10 लाख की आबादी में 27 हजार 243 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो रही है। इनमें 2393 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इतनी ही आबादी में 44 लोगों की मौत हो रही है।

दिल्ली में दोगुने कोरोना टेस्ट करने का टारगेट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को माना कि दिल्ली में केस बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए हमने टेस्ट को बढ़ाने का फैसला किया है। हम एक हफ्ते के अंदर 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन करेंगे।

पांच राज्यों के हाल

1. मध्यप्रदेश
बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1064 केस आए। यह लगातार सातवां दिन था, जब यहां एक हजार से ज्यादा मरीज बढ़े। इससे पहले पहली बार 15 अगस्त को 1019 संक्रमित मिले थे। यहां बुधवार को 938 मरीज ठीक हुए, 17 की मौत हुई और एक्टिव केस में 111 की बढ़ोतरी हुई। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 56 हजार 864, ठीक होने वालों की संख्या 43 हजार 246 और मृतकों की संख्या 1282 हो चुकी है। हर दिन 20-22 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। अब तक 12.48 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

2. राजस्थान
बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1345 नए मामले सामने आए। अब संक्रमितों का आंकड़ा 74 हजार 670 हो गया है। 12 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 3, जोधपुर और बीकानेर में 2-2, अजमेर, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़ और सीकर में 1-1 की मौत हुई। राजस्थान में कोरोना से अब तक 992 मरीजों की जान जा चुकी है।

राज्य में अब तक 21.96 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 74 हजार 670 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 59 हजार 579 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 58 हजार 891 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 14 हजार 99 मरीजों का इलाज चल रहा है।

3. बिहार
बीते 24 घंटे में 2163 नए संक्रमितों की पहचान की गई। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 26 हजार 990 हो गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर 9 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों की संख्या बढ़कर 653 हो गई। बिहार में अभी कोरोना के 19 हजार 571 एक्टिव मरीज हैं।

4. महाराष्ट्र
बीते 24 घंटे में कोरोना के 14 हजार 888 नए मरीज मिले। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7 लाख 18 हजार 711 हो गया है। इनमें 5 लाख 22 हजार 427 ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 7637 मरीजों की अस्पताल से छुट्‌टी हुई। राज्य में इस बीमारी से अब तक 23 हजार 89 मरीज जान गंवा चुके हैं।

5. उत्तरप्रदेश
बीते 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 5898 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। अब तक 2 लाख 3 हजार 28 केस मिले। इनमें 1 लाख 48 हजार 562 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3141 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बुधवार को प्रदेश में 1 लाख 44 हजार 802 सैंपल्स की जांच की गई है। यह एक दिन में किसी भी राज्य में किए गए सबसे अधिक टेस्ट है। राज्य में अभी तक 49 लाख 41 हजार 679 टेस्ट किए जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 93 लाख 20 हजार 725 घरों का सर्विलांस किया गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-27-august-2020-127657245.html
https://ift.tt/2EBdRuE

कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है; जेईई-नीट पर शिक्षामंत्री का दावा- छात्र भी चाहते हैं परीक्षाएं हो; जीएसटी काउंसिल की आज 41वीं बैठक

खबरें जिन पर आज रहेंगी नजरें...

  • आज जीएसटी काउंसिल की 41वीं बैठक होगी। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इसके बाद 1 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना की वजह से जीएसटी रेवेन्यू में हुई कमी पर चर्चा हो सकती है।
  • आज अमेरिका में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन का आखिरी दिन है। इसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प स्पीच देंगे। इसी के साथ ही ट्रम्प आधिकारिक तौर से रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार बन जाएंगे।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का यूएई में क्वारैंटाइन पीरियड पूरा हो जाएगा। शाम तक तीनों टीमों के खिलाड़ियों की तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी आ जाएगी। इसके बाद शाम से ही टीमें ट्रेनिंग शुरू कर देंगी।
  • केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत आज 'किरण' हेल्पलाइन नंबर लॉन्च करेंगे। इसके जरिए मेंटल हेल्थ से परेशान व्यक्ति 1800-599-0019 पर कॉल कर सकते हैं।

कल की जरूरी खबरें, जो आप जानना चाहेंगे:

  • शिक्षा मंत्री बोल रहे- छात्र और उनके परिवार भी चाहते हैं परीक्षाएं हो

1 सितंबर से जेईई के मेन एग्जाम और 13 सितंबर को नीट की एग्जाम होने वाली है। लेकिन, सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक एग्जाम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जबकि, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक दावा कर रहे हैं कि छात्र और उनके परिवार भी चाहते हैं कि परीक्षाएं हो। रमेश पोखरियाल कह रहे हैं कि जेईई के लिए रजिस्टर्ड 8.58 लाख छात्रों में से 7.25 लाख छात्रों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड भी कर लिए हैं। नीट के लिए भी एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। जबकि, दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि सरकार को एग्जाम्स टाल देना चाहिए। कांग्रेस भी एग्जाम का विरोध कर रही है।

जेईई-नीट एग्जाम को लेकर कल क्या-क्या हुआ? यहां पढ़ें...

  • सुशांत सिंह के केस में अब ड्रग एंगल की एंट्री, रिया की वॉट्सऐप चैट सामने आईं

सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच शुरू किए सीबीआई को आज 7 दिन पूरे हो जाएंगे। इस बीच इस केस में एक और नया एंगल आ गया है और वो है "ड्रग एंगल"। दरअसल, रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स कनेक्शन से जुड़ी तीन साल पुरानी एक वॉट्सऐप चैट सामने आई है। इसमें रिया किसी गौरव नाम के व्यक्ति से ड्रग्स को लेकर बात कर रही हैं।

गौरव को ड्रग डीलर बताया जा रहा है। एक चैट में रिया ने गौरव से पूछा है, "तुम्हारे पास एमडी है?" यहां एमडी का मतलब "मेथिलीन डाइऑक्सी मेथामफेटामाइन" माना जा रहा है, जो एक ड्रग्स है। ड्रग एंगल की एंट्री के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने भी रिया समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जल्दी ही उनसे पूछताछ भी हो सकती है।

रिया-गौरव की चैट में और क्या-क्या बात हुईं? यहां पढ़ें...

  • कोरोना वैक्सीन ट्रायल: पुणे में 5 लोगों को वैक्सीन का डोज दिया

ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ट यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजैनेका कोरोना की एक वैक्सीन बना रही हैं, जिसका नाम है AZD1222। भारत में इस वैक्सीन को 'कोविशील्ड' के नाम से लॉन्च होगी। बुधवार को इस वैक्सीन का दूसरे फेज का ट्रायल भी शुरू हो गया है। पुणे में 5 लोगों को ये वैक्सीन दी गई है। जिन 5 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है, उन्हें अगले दो महीने तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। भारत में इस वैक्सीन का प्रोडक्शन सीरम इंस्टीट्यू़ट ऑफ इंडिया कर रही है। अभी तक ये वैक्सीन सेफ ही साबित हुई है।

ट्रायल सफल रहा तो वैक्सीन कब तक आएगी? यहां पढ़ें...

नतीजे अच्छे रहे तो ये वैक्सीन 300 से 350 लोगों को दी जाएगी।
  • कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं, सिब्बल बोले- समर्थन का इंतजाम करना पड़ता है

सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी। ताकि नया अध्यक्ष चुन लिया जाए। लेकिन, शाम होते-होते तक सोनिया गांधी को अगले 6 महीनों के लिए अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया गया। उस दिन काफी ड्रामा भी हुआ था। कांग्रेस की कलह भी सामने आई थी। लेकिन, कांग्रेस की कलह अभी भी खत्म नहीं हुई है।

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने अब एक नया ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'सिद्धांतों के लिए लड़ते समय...जीवन में, राजनीति में, अदालत में, सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर...विपक्ष तो मिल ही जाता है, लेकिन समर्थन का इंतजाम करना पड़ता है।' पता ये भी चला है कि सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आजाद से भी फोन पर बात की है।

कांग्रेस में बुधवार को क्या सब हुआ? यहां पढ़ें...

  • 64 साल के दाऊद की 37 साल की गर्लफ्रेंड, इमरान खान की भी करीबी

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कराची में होने की बात कबूली थी। अब दाऊद की नई गर्लफ्रेंड का नाम भी सामने आया है। पता चला है कि 64 साल के दाऊद का अफेयर 37 साल की पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात से चल रहा है।

पता तो ये भी चला है कि मेहविश सिर्फ दाऊद ही नहीं, बल्कि कई क्रिकेटर्स और यहां तक कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भी करीबी हैं। पिछले साल ही मेहविश को पाकिस्तान के नागरिक पुरस्कारों में से एक तमगा-ए-इम्तियाज से नवाजा गया था।

दाऊद से संबंधों पर क्या बोलीं मेहविश हयात? यहां पढ़ें...

37 साल की मेहविश हयात ने आइटम नंबर के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • अब खबर आईपीएल से जुड़ी, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ट्रेनिंग शुरू

कोरोनावायरस की वजह से इस बार यूएई में आईपीएल होने जा रहा है। कुछ टीमें भी यहां पहुंच चुकी हैं। इसके लिए बीसीसीआई ने बकायदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी एसओपी भी जारी की है। इसके मुताबिक, यूएई पहुंचने पर खिलाड़ियों को पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना टेस्ट कराना है। तीनों रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।

बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के खिलाड़ियों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। आपको पता ही होगा कि 19 सितंबर से आईपीएल शुरू होने जा रहा है। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा।

यूएई में होने वाले आईपीएल के लिए बीसीसीआई का क्या है प्लान? यहां पढ़ें...

आज का इतिहास

  1. आज ही के दिन 1985 में नाइजीरिया में मेजर जनरल मोहम्मद बुहारी की सरकार का तख्ता पलट हो गया था। उनकी जगह जनरल इब्राहिम बाबनगिदा नए शासक बने थे।
  2. 27 अगस्त 1999 को सोनाली बनर्जी भारत की पहली महिला मरीन इंजीनियर बनी थीं। जिस समय सोनाली मरीन इंजीनियर बनी थीं, तब उनकी उम्र मात्र 22 साल थी।
  3. सन् 1604 में आज ही के दिन सिखों के लिए सबसे ज्यादा श्रद्धेय अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना की गई थी।
  4. आज ही के दिन 150 साल पहले 1870 में देश के पहले मजदूर संगठन श्रमजीवी संघ की स्थापना हुई थी।

आखिर में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के कुछ शब्द, जो उन्होंने छात्रों के लिए कहे थे...



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
NEET JEE Main 2020 Exam | Ramesh Pokhriyal Nishank News | India Coronavirus Vaccine | Rhea Chakraborty Drugs; Dainik Bhaskar Top News Morning Briefing Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D2pWIZ
https://ift.tt/3llKFc2

81 साल पहले जेट इंजन वाले पहले विमान ने उड़ान भरी थी; 7 साल पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भड़का था दंगा

27 अगस्त का इतिहास एक बड़े अविष्कार का इतिहास है। आज ही के दिन दुनिया को पहला जेट एयरक्राफ्ट मिला था, हाइकल नाम के जर्मन वैज्ञानिक ने इसे तैयार किया था। उन्हीं के नाम से इस पहले जेट विमान का नाम भी हाइकल He-178 रखा गया था। 27 अगस्त 1939 को इस विमान ने पहली उड़ान भरी।

हाइकल कभी किसी एयरफोर्स में शामिल नहीं हुआ, एक नवंबर 1939 में इसका प्रदर्शन हुआ था, प्रदर्शन के दौरान एयरक्राफ्ट 598 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचा। लेकिन, इस प्रदर्शन से जर्मनी के वायु सेना के अधिकारी खुश नहीं थे। इसके बाद जर्मनी की एविएशन मिनिस्ट्री ने इसे स्वीकार नहीं किया। जर्मन एविएशन मिनिस्ट्री ने इस प्रोजेक्ट के लिए फंड देने से मना कर दिया, लेकिन इसके बाद भी हाइकल ने पहला टर्बो जेट इंजन बनाने की शुरुआत की।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भड़का था सामुदायिक दंगा, बुलानी पड़ गई थी सेना

देश में साम्प्रादायिक दंगों की एक बहुत बड़ी फेहरिस्त है। आज ही के दिन 2013 में उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में दंगे शुरू हुए थे। जिले के कवाल गांव में कथित तौर पर जाट समुदाय की लड़की के साथ मुस्लिम युवक ने छेड़छाड़ की। उसके बाद लड़की के दो ममेरे भाइयों गौरव और सचिन ने उस युवक की हत्या कर दी। बदले में मुस्लिमों ने दोनों की जान ले ली।

इसके बाद ही दंगे भड़के। 27 अगस्त को शुरू ही यह हिंसा 17 सितंबर तक चली। दंगे को काबू करने के लिए सेना बुलानी पड़ी। दंगे में 62 लोगों की जान गई, बड़े पैमाने पर निजी और सरकारी सम्पत्ति का नुकसान हुआ।

आज ही के दिन हुआ था सर डॉन ब्रेडमैन का जन्म

27 अगस्त 1908 में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के कूटामुंड्रा में सर डोनाल्ड ब्रेडमैन का जन्म हुआ था। नवंबर 1928 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 6,996 रन बनाए। टेस्ट में उनका टॉप स्कोर 334 रन है। अपने करियर में उन्होंने कुल 29 सेंचुरी लगाई। भारत के खिलाफ सिर्फ पांच मैच में डॉन ने चार शतक लगाए। इनमें एक दोहरा शतक है। भारत के खिलाफ 178 के औसत से डॉन ने 715 रन बनाए हैं।

इतिहास के पन्नों में आज के दिन को इन घटनाओं की वजह से भी याद किया जाता है...

  • 1604 में आज ही के दिन अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना की गई थी।
  • 1859 में देश के महान उद्योगपति दोराबजी टाटा का जन्म हुआ था। उन्होंने ही टाटा स्टील की नींव रखी थी।
  • 150 साल पहले 1870 में भारत के पहले मजदूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना हुई।
  • 1985 में नाइजीरिया में मेजर जनरल मोहम्मद बुहारी की सरकार का तख्ता पलट हो गया था। उनकी जगह जनरल इब्राहिम बाबनगिदा नए शासक बने थे।
  • आज ही के दिन 1972 में भारतीय प्रोफेशनल रेसलर दलीप सिंह राणा यानी द ग्रेट खली का जन्म हुआ।
  • 1976 में सेना की प्रथम महिला मेजर जनरल जी. अली राम मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक बनीं। इसी दिन गायक मुकेश का निधन हुआ था।
  • 27 अगस्त 1999 को सोनाली बनर्जी भारत की पहली महिला मरीन इंजीनियर बनी थीं। जिस समय सोनाली मरीन इंजीनियर बनी थीं, तब उनकी उम्र मात्र 22 साल थी।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
oday In History for August 27th/ What Happened Today Indian History | Guru Granth Sahib established Date To Indian Army First General Gertude Ali Ram


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32tvCUT
https://ift.tt/3lmAV15

Popular Post