शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

पिछले 24 घंटे में 25790 मरीज बढ़े, अब तक 4.94 लाख केस; देश में 43% मौतें ऐसे मरीजों की जिनकी उम्र 30 से 59 साल

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 94 हजार 842 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, देश में 43% मौतें ऐसे मरीजों की हुई, जिनकी उम्र 30 से 59 साल के बीच थी।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,30 से 44 साल की उम्र के 11% मरीजों ने दम तोड़ा। इस बीमारी ने सबसे ज्यादा 60 साल की उम्र के लोगों को प्रभावित किया। ऐसे 53% मरीज हैं। अभी तक देश में 21 हजार 623 लोग दम तोड़ चुके हैं।

उम्र 9 जुलाई तक मौतें
14 साल से कम 1%
15 से 29 3%
30 से 44 11%
45 से 59 32%
60 से 74 39%
75 साल से ज्यादा 14%

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: राज्य में गुरुवार को 305 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16341 तक पहुंच गई। एक्टिव मरीजों के मुकाबले गुरुवार इसकी संख्या बढ़कर 3475 तक पहुंच गई। इस बीच 245 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिसके बाद इस बीमारी से अब तक 12232 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुरुवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने बताया कि राज्य के सीमावर्ती जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पहले संक्रमण बढ़ने की दर राज्य में 1.72% थी। अब 2.01% हो गई है।

महाराष्ट्र:राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6875 नए मामले सामने आए।इस दौरान 219 लोगों की मौत हुई है।महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 9667 लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं यहां पर कोरोना के कुल 230599 केस हैं।मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1268 नए केस सामने आएऔर 68 लोगों की मौत हो गई।मुंबई में कोरोना के कुल 89124 केस हो गए हैं और 5132 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच,सरकार ने गुरुवार से पूरे राज्य में दुकान खोलने के समय को 2 घंटे बढ़ा दिया है। पहले सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने का समय तय किया गया था। औरंगाबाद में 2 दिन में दो पार्षदोंकी मौत हो गई। इससे पहलेमहाराष्ट्र में बुधवार सुबह से लॉज और होटल खुल गए। सरकार ने 33% स्टाफ के साथ खोलने की मंजूरी दी है। वहीं, इनमें ठहरने वालों के लिए गाइडलाइंस तय की गई हैं। हालांकि, अभी रेस्टारेंट पर पाबंदी जारी रहेगी।

उत्तरप्रदेश: राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 17 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण के 1206 नए मामले सामने आए। कुल मामले बढ़ कर 32,362 हो गये हैं। प्रदेश में अब तक 21227 मरीज पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं। इस बीच राज्य सरकार ने शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक राज्य में लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान केवल आवश्यक सुविधाएं जारी रहेंगी। बाकी, बाजार, कार्यालय व अन्य संस्थान बंद रहेंगे।

राजस्थान:यहां गुरुवार को 500 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 112, नागौर में 55, बाड़मेर में 53, जयपुर में 48, बीकानेर में 43, अजमेर में 34, भरतपुर में 29, अलवर में 21, सीकर में 16, उदयपुर में 15, चूरू में 13, दौसा में 11, झुंझुनू में 8, सिरोही, पाली और करौली में 7-7, धौलपुर में 6, राजसमंद और बारां में 3-3, कोटा में 2, प्रतापगढ़, जालौर, गंगानगर, भीलवाड़ा और टोंक में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्यों से आए 2 लोग संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22563 पहुंच गया। वहीं, 9 की मौत भी हो गई। इनमें पाली में 3, जोधपुर में 3, जयपुर, नागौर और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 491 पहुंच गया।

बिहार:राज्यमें गुरुवार को 704 पॉजिटिव मिले है। अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर13978 हो गयी। इनमें से 9541 ठीक भी हुए हैं। वहीं अबतक 113 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। पिछले कई दिनों से पटना में सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं और गुरुवार को भी पटना में कुल 132 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद पटना कोरोना का सबसे हॉट जिला बन गया है। कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-july-10-2020-127497887.html
https://ift.tt/3016pAe

रक्षा मंत्रालय ने 13 लाख जवानों से कहा- डेली हंट, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे ऐप्स डिलीट करें, 15 जुलाई तक मोहलत दी

भारतीय सेना के 13 लाख जवानों और अधिकारियों को अपने फोन से डेली हंट न्यूज ऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, जूम और पबजी सहित 89 ऐप 15 जुलाई तक हटाने को कहा गया है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इन ऐप के जरिए देश की संवेदनशील सूचनाएं लीक हो रही हैं।

देश की सुरक्षा के लिए इन ऐप्स कोखतरा मानते हुए सेना ने कहा है कि जो भी इन आदेशों का पालन नहीं करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इन 89 ऐप में वे 59 चीनी ऐप भी शामिल हैं, जिन्हें हाल ही भारत सरकार ने प्रतिबंधित किया है।

जवानों को किया जा रहा ऑनलाइन टारगेट
रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों में जवानों को ऑनलाइन टारगेट करने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। भारतीय सैन्यकर्मियों के सोशल मीडिया पर हनीट्रैप होने के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील सूचनाएं लीक होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

सेना का दावा है कि ऐप के जरिए सूचनाएं जुटाकर पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसी देश सीमा और नियंत्रण रेखा पर लगातार परेशानी पैदा कर रहे हैं। इससे पहले सेना ने पिछले साल नवंबर में अपने अधिकारियों व जवानों से आधिकारिक कामकाज में वॉट्सएप के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी थी।

अधिकारियों से भी अकाउंट डिलीट करने को कहा

सेना ने संवेदनशील पदों पर तैनात अधिकारियों से अपने फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए भी कहा था। भारतीय सेना द्वारा अब प्रतिबंधित 89 ऐप की सूची में न्यूज डॉग, ट्रू कॉलर, क्लब फैक्टरी, यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर, ब्यूटी प्लस, वीचैट, हंगामा, स्नैपचैट, शेयरइट और टिंडर भी शामिल हैं।

इन ऐप्स पर सेना ने बैन लगाया

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म:फेसबुक, बाइडू, इंस्टाग्राम, एलो, स्नैपचैट, वीचैट, क्यू क्यू, किक, आऊ वो, निम्बूज, हेलो, क्यू जोन, शेयर चैट, वाइबर, लाइन, आईएमओ, स्नो, टू-टॉक, हाइक

वीडियो होस्टिंग:टिक-टॉक, लाइकी, समोसा, क्वाली, कंटेंट शेयरिंग, शेयर इट, जेंडर, जाप्या

वेब ब्राउजर:यूसी ब्राउजर, यूसी ब्राउजर मिनी

वीडियो एंड लाइव स्ट्रीमिंग:लाइव मी, बिगो लाइव, जूम, फास्ट फिल्म्स, वी मेट, अप लाइव, विगो वीडियो

यूटिलिटी ऐप्स:कैम स्कैनर, ब्यूटी प्लस, ट्रू कॉलर

गेमिंग ऐप्स:पबजी, नोनो लाइव, क्लैश ऑफ किंग्स, ऑल टेंसेंट गेमिंग एप्स, मोबाइल लीजेंड्स

ई कॉमर्स:कल्ब फैक्ट्री, अली एक्सप्रेस, चाइना ब्रांड्स, गियर बेस्ट, बैंग गुड, मिनिन द बॉक्स, टाइनी डील, डीएचएच गेट, लाइटेन द बॉक्स, डीएक्स, एरिक डेस्क, जॉफुल, टीबीड्रेस, मोडिलिटी, रोजगल, शीन, रोमवी

डेटिंग ऐप्स:टिंडर, ट्रूअली मैडली, हैप्पन, आइल, कॉफी मीट्स बैजल, वू, ओके क्यूपिड, हिंग, एजार, बम्बली, टैनटैन, एलीट सिंगल्स, टैजेड, काउच सर्फिंग

एंटी वायरस:360 सिक्युरिटी

न्यूज, ऑनलाइन बुक रीडिंगऐप्स:न्यूज डॉग, डेली हंट, प्रतिलिपि,वोकल

लाइफस्टाइल ऐप:पॉपएक्सो

हेल्थ ऐप:हील ऑफ वाई

म्यूजिक ऐप्स:हंगामा, सांग्स.पीके

ब्लॉगिंग/माइक्रो ब्लॉगिंग:येल्प, तुम्बिर, रेडिट, फ्रेंड्स फीड, प्राईवेट ब्लॉग्स



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
देश की सुरक्षा के लिए इन ऐप्स को खतरा मानते हुए सेना ने कहा है कि जो भी इन आदेशों का पालन नहीं करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। -प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/ministry-of-defense-told-13-lakh-soldiers-delete-apps-like-facebook-instagram-and-tiktok-extended-till-15-july-127497541.html
https://ift.tt/3fiO7Rd

भारत में 1429 लोगों पर अस्पतालों में एक बेड, 1167 लोगों के लिए एक डॉक्टर; हम अपनी जीडीपी का 1% खर्च करते हैं, अमेरिका 17%

भारत में 8 लाख कोरोना केस होने वाले हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से भी ज्यादा हो चुका है। दिल्ली के मुख्यमंत्री को यह कहते हैं कि जिन कोरोना संक्रमितों की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों कोघर पर ही इलाज मुहैया कराया जाएगा। ये बयान भारत के पब्लिक हेल्थ सिस्टम की हालत बताने के लिए काफी है।

इस रिपोर्ट में हम आपको भारत से पब्लिक हेल्थ सिस्टम की स्थिति, देश के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए हमारी जरूरत क्या है?, बीमारियों की रोकथाम में हमारी परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे।

रूरल हेल्थ सिस्टम में 80% सुधार के बाद भी 20% से कम लोगों को मिल रही सुविधा
केंद्र सरकार की ओर से जारी होने वाला नेशनल हेल्थ पॉलिसी ड्रॉफ्ट पिछली बार 2015 में आया था। इसके मुताबिक पांच साल में हमने अपनी ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधा को 80% ज्यादा मजबूत किया। लेकिन इतना करने के बाद भी हम 20% से कम लोगों की स्वास्थ्य सुविधा को ही कवर कर पा रहे हैं। ड्राफ्ट के मुताबिक, एनआरएचएम के पूरे ढांचे को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार से जितने बजट की जरूरत थी, केंद्र सरकार ने उसका 40% खर्च किया।

भारत में 39.1% नॉन-कम्युनिकेबल और 24.4% कम्युनिकेबल डिजीज
हमारे देश में नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज यानी ऐसी बीमारियां जो एक से दूसरे को हो सकती हैं, कुल बीमारियों में 39.1% हैं। कम्युनिकेबल डिजीज की दर 24.4% है। मेंटल और नॉन-मेंटल बीमारियों की दर 13.8% है। ड्राफ्ट में सरकार ने माना है कि राष्ट्रीय स्तर पर नॉन-कम्युनिकेबल बीमारियों के रोकथाम के लिए हमारी व्यवस्था बहुत छोटी है।

दुनियाभर के टीबी के मरीजों का एक-चौथाई भारत में
2001 में देश की कुल बीमारियों में एचआईवी (HIV) का औसत 0.41% था, 2011 में ये घटकर 0.27% हो गया। इसके बावजूद 2011 में एचआईवी के 21 लाख मामले थे। इनमें 1.48 लाख नए मामले 2011 में आए। भारत में 1 लाख लोगों पर 219 लोगों को टीबी है। एक लाख लोगों में 19 की मौत टीबी के चलते होती है। दुनियाभर में टीबी के 24% मरीज भारत से होते हैं।

90% गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी से पहले सिर्फ एक बार जांच होती है
WHO के मुताबिक, सभी गर्भवती महिलाओं के लिए डिलीवरी से पहले कम-से-कम तीन बार जांच जरूरी है। लेकिन, भारत में 2015 तक 90% गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी से पहले केवल एक जांच हो पाती थी। 13% को टिटनेस का टीका भी नहीं लग पाता। 79% को जरूरी एएफए टैबलेट नहीं मिलती। 12 से 33 महीने के बच्चों में से 39% का पूरा टीकाकरण नहीं हो पाता। जर्नल ऑफ कम्युनिटी हेल्थ के मुताबिक, अभी भी गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की देख-रेख में पिछले 15 सालों से बड़ा बदलाव नहीं आया है।

स्वास्थ्य पर जितना खर्च करना जरूरी हम उसका आधा भी नहीं करते
नेशनल हेल्थ अकाउंट एस्टीमेट 2015-16 के मुताबिक, भारत की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर गवर्नमेंट हेल्थ एक्सपेंडिचर (GHE) 1,62,863 करोड़ है, जो कि जरूरी खर्च का महज 30% है। पिछले 15 साल से हम इतना ही खर्च करते आए हैं।2004 में केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ाने का वादा दिया।

सरकार ने पांच साल में इसे GDP का 2-3% करने का दावा किया लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 2017 में एक बार फिर नेशनल हेल्थ पॉलिसी में सरकार ने 2025 तक वह स्वास्थ्य पर हो रहे खर्चे को जीडीपी 2.5% करने की बात कही है। लेकिन, पिछले 15 साल से भारत पब्लिक हेल्थ पर अपने जीडीपी का औसतन 1% खर्च कर रहा है।

ये हर नागरिक पर स्वास्थ्य पर किया जाने वाले खर्च के हिसाब से श्रीलंका और इंडोनेशिया से भी कम है। भारत दुनिया के उन देशों में से एक है, जो पब्लिक हेल्थ पर सबसे कम खर्च करते हैं।

सोर्स - नेशनल हेल्थ पॉलिसी ड्राफ्ट 2015

WHO की हेल्थ फाइनेंसिंग प्रोफाइल 2017 के मुताबिक, भारत के लोग अपने कुल खर्च का दो-तिहाई हिस्सा स्वास्थ्य पर खर्च करते हैं। दुनिया के लोगों का औसत 18.2% है। 63% भारतीय हर साल इसके चलते गरीबी का सामना करते हैं। विश्व बैंक के मुताबिक, भारत के अस्पतालों में 1429 लोगों पर एक बेड, देश में 1167 लोगों के लिए एक डॉक्टर है। भारत में हर चार में एक आदमी पर नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज से मरने का खतरा रहता है।

(यह रिपोर्ट नेशनल हेल्थ पॉलिसी ड्राफ्ट 2015,नेशनल हेल्थ अकाउंट 2015-16,नेशनल हेल्थ पॉलिसी 2017,विश्व स्वास्थ्य संघटन के हेल्थ फाइनेंसिंग प्रोफाइल2017और विश्व बैंक के फाइंडिंग के आधार पर तैयार की गई है।)



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Hospital Beds Per 1000 Persons In India/Coronavirus News Updates; Jaipur Mumbai Haryana Indore Bhopal Gurugram Pujab Raipur


from Dainik Bhaskar /national/news/hospital-beds-per-1000-persons-in-india-coronavirus-news-updates-jaipur-mumbai-haryana-indore-bhopal-gurugram-pujab-raipur-127497883.html
https://ift.tt/3fgQmVc

कानपुर से 17 किमी दूर भौती में हुआ एनकाउंटर, विकास को दो गोलियां लगीं, एसटीएफ जवान भी घायल

बिकरू हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की शुक्रवार सुबह कानपुर एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मौत हो गई। एनकाउंटर कानपुर से महज 17 किलोमीटर दूर भौती नाम की जगह पर हुआ। कानपुर में यह एनकाउंटर सुबह 6.15 और 6.30 के बीच हुआ। 2 और 3 जुलाई की रात बिकरू गांव में विकास और उसके गैंग ने पुलिस पर हमला किया था। इसमें 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

बारिश की वजह से पलटी गाड़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी में ड्राइवर के अलावा तीन एसटीएफ के जवान थे। घटना के वक्त कानपुर में भौती इलाके में बारिश हो रही थी। बारिश हल्की थी। लिहाजा, संकरी सड़क पर कीचड़ की वजह से तेज रफ्तार गाड़ी पलटी। विकास पिछली सीट पर बीच में बैठा था। उसके दोनों तरफ एसटीएफ के जवान थे। गाड़ी पलटी तो विकास ने भागने की कोशिश की। एक पुलिसकर्मी की 9 एमएम की पिस्टल लेकर भागा। पलटकर गोली चलाई। एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में एक गोली उसकी कमर और दूसरी सीने में लगी।

दो पुलिसकर्मी भी घायल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसटीएफ के दो जवान भी इस घटना में घायल हुए हैं। बताया जाता है कि विकास दुबे हैलट हॉस्पिटल पहुंचने के पहले जिंदा था। हालांकि, उसकी हालत बेहद गंभीर थी। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। घटना के वक्त विकास वही नीली धारी वाली फुल टी-शर्ट और लोअर पहने था, जो उसने गुरुवार को उज्जैन में गिरफ्तारी के वक्त पहने नजर आया था।

22 मिनट बाद मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास को एनकाउंटर के बाद सीधे एक गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया। यह गाड़ी एसटीएफ के काफिले में शामिल थी। इसी गाड़ी में एसटीएफ के दो घायल जवान भी थे।हॉस्पिटल पहुंचने के 20 से 22 मिनट बाद ही विकास की मौत हो गई। हालांकि, इसकी पुष्टि काफी देर बाद की गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों एसटीएफ जवानों को फौरन आईसीयू में एडमिट कराया गया। एक जवान की हालत गंभीर बताई गई है।

कानपुर शूटआउट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1.हिस्ट्रीशीटर बोला- एनकाउंटर के डर से पुलिस टीम पर गोलियां चलाई थीं, इसका अफसोस है; मंदिर में बैठकर बहुत रोया

2.गैंगस्टर की गिरफ्तारी, चश्मदीद की जुबानी / सुरक्षाकर्मी 2 घंटे तक विकास के आगे-पीछे घूमे, पूछा- जूता स्टैंड मैं बैग रख दूं; पकड़ाया तो हाथापाई करने लगा

3.उज्जैन में ऐसे हुई विकास दुबे की गिरफ्तारी : वीआईपी दर्शन के लिए 250 रु की रसीद कटवाई, दर्शन के बाद लौटा और पुलिस से कहा- मैं विकास दुबे, मुझे पकड़ लो

4.कानपुर शूटआउट की इनसाइड स्टोरी /सीओ-एसओ की आपसी खींचतान में 8 पुलिसवालों की जान गई, नेताओं से लेकर सीनियर पुलिस अफसर तक सवालों के घेरे में

5.कानपुर शूटआउट: 24 घंटे में 3 एनकाउंटर / विकास दुबे का करीबी प्रभात मिश्रा कानपुर में मारा गया, दूसरा साथी बऊआ दुबे इटावा में ढेर



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कानपुर के भौती में शुक्रवार सुबह विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया। विकास इसी गाड़ी में सवार था। उसके अलावा गाड़ी में चार एसटीएफ जवान थे। फोटो पलटी हुई गाड़ी की है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DsGytf
https://ift.tt/3gH2nDF

गैंगस्टर की गिरफ्तारी से उठते 10 सवाल: विकास ने 4 राज्यों में 1250 किमी का सफर तय किया, लेकिन उसे रोका सिर्फ महाकाल मंदिर के गार्ड ने

यूपी के आठ पुलिसवालों की हत्या के बाद छह दिन से फरार गैंगस्टर विकास दुबे की गुरुवार सुबह उज्जैन से गिरफ्तारी हुई। इसे पुलिस की कार्रवाई कम और विकास दुबे का सोचा-समझा सरेंडर ज्यादा माना जा रहा है।

वजह यह कि जितने आराम से उसकी महाकाल मंदिर से गिरफ्तार हुई, वह कई सवाल खड़े कर रही है। छह दिन तक वह चार राज्यों में घूमता रहा। इनमें से तीन राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है।विकास दुबे ने इस दौरान 1250 किलोमीटर का सफर बाइक, ट्रक, कार और ऑटो से तय किया। यूपी पुलिस के 100 जवान उसकी तलाश में थे, लेकिन वह गिरफ्त से दूर रहा। उसे आखिरकार महाकाल मंदिर के गार्ड ने पहचाना और निहत्थे सिपाहियों ने पकड़ लिया।

1. शूटआउट के बाद दो दिन कानपुर में कैसे रहा?
मामला बीते गुरुवार यानी 2 जुलाई को शुरू हुआ। विकास दुबे को गिरफ्तार करने यूपी पुलिस ने कानपुर के पास बिकरू गांव में दबिश दी। विकास और उसके गुर्गों ने डीएसपी रैंक के सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। शूटआउट के दौरान वह घर के पीछे खड़ी बाइक से भाग निकला। विकास दो दिनों तक कानपुर के शिवली में ही दोस्त के घर ठहरा रहा, लेकिन यूपी एसटीएफ और 40 थानों की पुलिस उसका पता नहीं लगा सकी।

2. कानपुर से 92 किमी दूरी तय कर औरैया कैसे पहुंचा?
शिवली के बाद विकास एक ट्रक में सवार हो गया। वह 92 किलोमीटर की दूरी तय कर औरैया पहुंच गया। सख्त नाकेबंदी के बावजूद यूपी पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पाई।

3. औरैया से 385 किमी की दूरी तय कर फरीदाबाद कैसे पहुंच गया?
औरैया के बाद विकास हरियाणा के फरीदाबाद पहुंचा। माना जा रहा है कि उसने किसी की कार से 385 किलोमीटर की दूरी तय की। सोमवार दोपहर 3:19 बजे उसकी आखिरी लोकेशन फरीदाबाद मिलीथी।

4. फरीदाबाद में सीसीटीवी में दिखा, लेकिन गिरफ्त में कैसे नहीं आया?
हरियाणा पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम फरीदाबाद के होटल में पहुंचती, इससे पहले विकास दुबे वहां से निकल गया। सीसीटीवी में बस उसकी एक झलक दिखाई दी, जिसमें वह एक ऑटो में बैठता दिखा। बाद में वह एक रिश्तेदार के घर में भी रहा। यहां भी पुलिस के पहुंचने से पहले वह भाग निकला।

5. फरीदाबाद से 773 किमी दूर उज्जैन किस रास्ते पहुंचा?
विकास सोमवार को फरीदाबाद में दिखा था। इसके बाद वह कहां रहा, यह नहीं पता। सीधे गुरुवार सुबह उज्जैन में उसकी गिरफ्तारी हुई। 773 किमी लंबा सफर तय करने के दो रास्ते हैं। या तो हरियाणा, यूपी के रास्ते मध्यप्रदेश पहुंचे। या फिर हरियाणा, राजस्थान के रास्ते मध्यप्रदेश तक आएं। एक थ्योरी यह बता रही है कि वह उज्जैन पहुंचने से पहले मध्यप्रदेश के शहडोल में था। यह शक इसलिए गहराता है क्योंकि मंगलवार को यूपी एसटीएफ ने शहडोल से विकास दुबे के साले ज्ञानेंद्र और भतीजे आदर्श को उठाया था।

6. फरीदाबाद से उज्जैन तक किसी राज्य की पुलिस ने उसे नहीं देखा और देखा तो महाकाल मंदिर के गार्ड ने
सवाल यह भी है कि क्या विकास के पास कोई गाड़ी थी, जिसके जरिए वह इतने राज्यों की सीमा पार करते हुए मध्यप्रदेश में दाखिल हुआ? फरीदाबाद में फुटेज नजर आने के बाद पुलिस चौकस थी। फिर भी वह 17-18 घंटे का रास्ता तय कर उज्जैन तक कैसे पहुुंच गया? हरियाणा, यूपी, एमपी की पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई। उसकी पहचान सीधे महाकाल मंदिर के गार्ड ने की।

7. क्या ये सोचा-समझा सरेंडर नहीं है?
ये गिरफ्तारी नहीं, सोचा-समझा सरेंडर है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 8 पुलिसवालों की हत्या का आरोपी गैंगस्टर आराम से वीआईपी दर्शन की पर्ची कटवाकर महाकाल मंदिर में दाखिल होता है। पुलिस उसके बाहर निकलने का इंतजार करती है और गेट पर उसे गिरफ्तार कर लेती है। गिरफ्तारी भी लोकल थाने की पुलिस करती है। किसी एसटीएफ, कमांडो या एटीएस की जरूरत नहीं पड़ती।

8. क्या दो वकीलों ने विकास को लखनऊ से उज्जैन छोड़ा?
विकास दुबे के सरेंडर करने के बाद उज्जैन पुलिस नेदो वकीलों कोहिरासत में लियाहै।उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों वकील अपनी गाड़ी से उज्जैन आए थे। फिर लखनऊ लौटने वाले थे।

9. क्या इसमें खादी और खाकी की मिलीभगत है?
यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह भी यही सवाल उठा रहे हैं कि विकास उज्जैन तक कैसे पहुंचा? वे कहते हैं कि अब विकास से पूछताछ की जाए तो बड़े-बड़े लोगों के नाम सामने आएंगे। इसमें आईएएस, आईपीएस, नेताओं के नाम सामने आ सकते हैं। विकास का उज्जैन में पकड़ा जाना समझ से बाहरहै।

10. कांग्रेस सीधे-सीधे आरोप क्यों लगा रही है?
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खुलकर कह रहे हैं- ‘यह तो उत्तरप्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से बचने के लिए प्रायोजित सरेंडर लग रहा है। मेरी सूचना है कि मध्यप्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के सौजन्य से यह संभव हुआ है। शिवराज बिना किसी कारण के श्रेय ले रहे हैं। श्रेय तो गृह मंत्री जी को देना चाहिए। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा (मौजूदा गृह मंत्री) भाजपा के कानपुर जिले के प्रभारी थे।’

विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सबसे पहले आया था। उन्होंने कहा, ‘हमने पूरी मध्यप्रदेश की पुलिस को अलर्ट पर रखा था। निगाह रखी जा रही थी। इंटेलिजेंस की बातें सीधी नहीं बताई जातीं। हम इसकी मर्म तक जाएंगे।’ गिरफ्तारी मंदिर से बाहर हुई या अंदर, इस सवाल पर उन्होंने कहा- बाहर हो, अंदर हो, मंदिर को बीच में न लाएं।

विकास दुबे से जुड़े मामले में आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. गैंगस्टर महाकाल मंदिर में चिल्लाया- मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला

2. सरेंडर के मकसद से ही विकास दुबे उज्जैन आया था, महाकाल मंदिर में वीआईपी दर्शन की पर्ची कटवाई और उस पर सही नाम लिखवाया

3. सीओ-एसओ की आपसी खींचतान में 8 पुलिसवालों की जान गई, नेताओं से लेकर सीनियर पुलिस अफसर तक सवालों के घेरे में



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Vikas Dubey Arrested; Kanpur Encounter News | Know How History Sheeter and UP Wanted Gangster Vikas Dubey Reach To Madhya Pradesh Mahakal Temple From Kanpur Bikaru Village


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iKor1Z
https://ift.tt/2AJcOHp

गैंगस्टर विकास दुबे ने ऑपरेशन करवाकर हाथ में दुर्गा कवच डलवाया, महाकाल के दर्शन करने हर साल जाता था उज्जैन

कानपुर के बिकरुगांव में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वालागैंगस्टर विकास दुबेशुक्रवार सुबह कानपुर के पास एनकाउंटर में मारा गया।वह 5 लाख काइनामी था। गैंगस्टर विकास गुरुवार कोउज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था।विकास महाकालेश्वर काभक्त था।घर पर भी रोज 2 घंटे पूजा करता था। इसके साथ सावन के महीने में वहसोमवार को आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए जाता था।विकास ने महंतशोभन सरकार के कहने पर 2003 में हाथ के अंदर ऑपरेशन करवाकरजीवनरक्षक दुर्गा कवच कोडलवा लिया था।

उधर, विकास कीगिरफ्तारी के बाद उनकी मां सरला देवी के भीसुर बदले नजर आए। उन्होंनेकहा किबेटे को महाकाल ने बचाया। सुबह बच्चे टीवी देख रहे थे, तभी हमें गिरफ्तारी की खबर मिली। मध्य प्रदेशमें विकास की ससुराल है। वह हर साल महाकाल के दरबार में जाता था, जहां वह बाबा का शृंगारकरता था। महाकाल ने ही उसे बचाया है। सरकार जो उचित समझे, करे। मेरे कहने से कुछ नहीं होगा। वे भाजपा में तो हैं नहीं,सपा में हैं। इससे पहले कानपुर शूटआउट के बाद विकास की मां ने कहा था किउनके बेटे ने जो किया है, उसके लिए उसका एनकाउंटर ही होना चाहिए।

एनकाउंटर से बचने के लिए महाकाल आया था
विकास दुबे 2 जुलाई की रात से फरार था।6 दिनसे वहपुलिस को चकमा दे रहा था। गुरुवार कोवह महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल के दर्शन करने गया था।उसका मानना था कि महाकाल के दर्शन करने से अकाल मृत्युसे मुक्ति मिल जाती है। 10 जुलाई को सुबह कानपुर के भौती में पुलिस ने उसका

घरमें मंदिरबनवाया
विकासने2001 में कानपुर देहात के शिवली थानेके भीतर भाजपा नेता और राज्यमंत्रीसंतोष शुक्ला की हत्याकर दी थी। इस घटना के 4 महीने बाद उसने कोर्ट में सरेंडरकिया। बाद में जेल से छूटा तो उसेहर पल जान पर खतरा सताने लगा था।गांव में भी उसने घर मेंमंदिर बना रखा था।

कानपुर शूटआउट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1.गैंगस्टर की गिरफ्तारी, चश्मदीद की जुबानी / सुरक्षाकर्मी 2 घंटे तक विकास के आगे-पीछे घूमे, पूछा- जूता स्टैंड मैं बैग रख दूं; पकड़ाया तो हाथापाई करने लगा

2.उज्जैन में ऐसे हुई विकास दुबे की गिरफ्तारी : वीआईपी दर्शन के लिए 250 रु की रसीद कटवाई, दर्शन के बाद लौटा और पुलिस से कहा- मैं विकास दुबे, मुझे पकड़ लो

3.कानपुर शूटआउट की इनसाइड स्टोरी /सीओ-एसओ की आपसी खींचतान में 8 पुलिसवालों की जान गई, नेताओं से लेकर सीनियर पुलिस अफसर तक सवालों के घेरे में

4.कानपुर शूटआउट: 24 घंटे में 3 एनकाउंटर / विकास दुबे का करीबी प्रभात मिश्रा कानपुर में मारा गया, दूसरा साथी बऊआ दुबे इटावा में ढेर



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गैंगस्टर विकास दुबे पांच लाख का इनामी था। गुरुवार सुबह उसे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W0f30A
https://ift.tt/3iPsla3

गैंगस्टर विकास दुबे भी एनकाउंटर में ढेर, 8 दिन में गैंग के 6 टॉप बदमाशों का सफाया; 2 जुलाई को 8 पुलिसवालों की हत्या की थी

कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में 2 जुलाई की रात गैंगस्टर विकास दुबे की गैंग ने 8 पुलिसवालों को गोलियों से भून दिया था। अगली सुबह से ही यूपी पुलिस विकास गैंग के सफाए में जुट गई। सरगना विकास 3 राज्यों की पुलिस को चकमा देकर यूपी से हरियाणा और फिर राजस्थान होते हुए मध्यप्रदेश पहुंच गया। सरेंडर के अंदाज में उज्जैन के महाकाल मंदिर से गुरुवार को विकास की गिरफ्तारी हुई। यूपी पुलिस उसे कानपुर ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में विकास का वही अंजाम हुआ जिसके डर से वह भागता फिर रहा था। पुलिस ने विकास का विनाश कर दिया, उसे एनकाउंटर में मार गिराया।

4 एनकाउंटर में लगभग एक जैसी थ्योरी
बिकरू शूटआउट केस में तीन में यह चौथा और 8 दिन में छठा एनकाउंटर हुआ है। विकास से पहले गुरुवार को उसके करीबी प्रभात झा का कानपुर में और बऊआ दुबे का इटावा में एनकाउंटर हुआ था। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को विकास का राइट हैंड और शार्ट शूटर अमर दुबे हमीरपुर में मारा गया। चारों के एनकाउंटर में लगभग एक जैसी थ्योरी सामने आई कि वे पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश कर रहे थे। इससे पहले विकास के मामा प्रेमप्रकाश पांडे और सहयोगी अतुल दुबे का 3 जुलाई को ही एनकाउंटर हो गया था।

कानपुर शूटआउट केस में अब तक क्या हुआ?
2 जुलाई:
विकास दुबे को गिरफ्तार करने 3 थानों की पुलिस ने बिकरू गांव में दबिश दी, विकास की गैंग ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी।
3 जुलाई: पुलिस ने सुबह 7 बजे विकास के मामा प्रेमप्रकाश पांडे और सहयोगी अतुल दुबे का एनकाउंटर कर दिया। 20-22 नामजद समेत 60 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
5 जुलाई: पुलिस ने विकास के नौकर और खास सहयोगी दयाशंकर उर्फ कल्लू अग्निहोत्री को घेर लिया। पुलिस की गोली लगने से दयाशंकर जख्मी हो गया। उसने खुलासा किया कि विकास ने पहले से प्लानिंग कर पुलिसकर्मियों पर हमला किया था।
6 जुलाई: पुलिस ने अमर की मां क्षमा दुबे और दयाशंकर की पत्नी रेखा समेत 3 को गिरफ्तार किया। शूटआउट की घटना के वक्त पुलिस ने बदमाशों से बचने के लिए क्षमा दुबे का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन क्षमा ने मदद करने की बजाय बदमाशों को पुलिस की लोकेशन बता दी। रेखा भी बदमाशों की मदद कर रही थी।
8 जुलाई: एसटीएफ ने विकास के करीबी अमर दुबे को मार गिराया। प्रभात मिश्रा समेत 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
9 जुलाई: मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार। प्रभात मिश्रा और बऊआ दुबे एनकाउंटर में मारे गए।
10 जुलाई: विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Vikas Dubey killed in police encounter, 6 top member of vikas gang killed in a week


from Dainik Bhaskar /national/news/vikas-dubey-killed-in-police-encounter-6-top-member-of-vikas-gang-killed-in-a-week-127497859.html
https://ift.tt/3fgHaA3

विकास दुबे ने झाड़ियों की तरफ भागते हुए पुलिस पर फायरिंग की, एनकाउंटर स्पॉट के फोटोज देखिए

8 पुलिसकर्मियों की मौत का जिम्मेदार विकास दुबे 8 दिन बाद कानपुर में ढेर कर दिया गया। विकास को गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ उसे कानपुर ला रही थी। कानपुर से 17 किलोमीटर पहले पुलिस की गाड़ी पलटी। विकास ने एक एसटीएफ जवान की पिस्टल छीनी और भागने की कोशिश की। उसकी फायरिंग में दो एसटीएफ जवान घायल भी हुए। जवाबी फायरिंग में यह गैंगस्टर मारा गया। यहां हम आपको एनकाउंटर स्पॉट की चुनिंदा फोटोज दिखा रहे हैं।

यह गन एसटीएफ के उन दो जवानों की हैं जो विकास से एनकाउंटर के दौरान घायल हुए। पुलिस इन्हें अपने कब्जे में ले चुकी है।
एनकाउंटर के वक्त विकास वही कपड़े पहने था, जो उसने गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में गिरफ्तारी के वक्त पहने था।
ये वही गाड़ी है जिसमें विकास दुबे को ले जाया जा रहा था। गाड़ी पूरी तरह नहीं पलटी, बल्कि एक तरफ का गेट दब गया था।
एनकाउंटर वाली जगह पर मौजूद एसटीएफ के जवान और दूसरे लोग।
घटनास्थल पर मौजूद एसटीएफ और फोरेंसिक टीम। कानपुर में रात करीब 2 बजे से तेज बारिश हो रही है।

कानपुर शूटआउट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1.हिस्ट्रीशीटर बोला- एनकाउंटर के डर से पुलिस टीम पर गोलियां चलाई थीं, इसका अफसोस है; मंदिर में बैठकर बहुत रोया

2.गैंगस्टर की गिरफ्तारी, चश्मदीद की जुबानी / सुरक्षाकर्मी 2 घंटे तक विकास के आगे-पीछे घूमे, पूछा- जूता स्टैंड मैं बैग रख दूं; पकड़ाया तो हाथापाई करने लगा

3.उज्जैन में ऐसे हुई विकास दुबे की गिरफ्तारी : वीआईपी दर्शन के लिए 250 रु की रसीद कटवाई, दर्शन के बाद लौटा और पुलिस से कहा- मैं विकास दुबे, मुझे पकड़ लो

4.कानपुर शूटआउट की इनसाइड स्टोरी /सीओ-एसओ की आपसी खींचतान में 8 पुलिसवालों की जान गई, नेताओं से लेकर सीनियर पुलिस अफसर तक सवालों के घेरे में

5.कानपुर शूटआउट: 24 घंटे में 3 एनकाउंटर / विकास दुबे का करीबी प्रभात मिश्रा कानपुर में मारा गया, दूसरा साथी बऊआ दुबे इटावा में ढेर



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


from Dainik Bhaskar /national/news/vikas-dubey-kanpur-encounter-spot-story-in-photos-picture-127497860.html
https://ift.tt/2O7aZYM

छत्तीसगढ़ की बुरगुम ग्राम पंचायत के लोगों को 13 साल बाद गांव में मिलना शुरू हुआ था राशन, तूफान से राशन दुकान की छत उड़ी, अब खतरे के बीच नाला पार कर राशन लाना मजबूरी

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले केबुरगुम ग्राम पंचायत के लोगों को 13 साल बाद सरकारी राशन के लिए राहत मिली थी, जब यह गांव में मिलना शुरू हो गया था। सरकारी राशन की ये सुविधा भी बुरगुम के लोगों को महज दो महीने ही मिल पाई। आंधी तूफान में गांव के पुजारीपाल में बनाई गई नई राशन दुकान की छत की शीट उड़ गई है। इसके चलते दुकान फिर मलगेर नाले के उस पार गांव से 8 किमी दूर जबेली के बचेलीपारा में शिफ्ट कर दिया गया है। दुकान मलगेर नाले के पार शिफ्ट होने से बारिश में फिर से ग्रामीणों को खतरे के बीच नाला पार कर राशन लेने जाना पड़ रहा।

चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में बच्चों के साथ पहुंचीं गर्भवती

फोटो झारखंडकेसरायकेला खरसावां जिले के चांडिल की है।एक तरफ कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, वहीं ग्रामीण इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गुरुवार को चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल मेंप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रेग्नेंसी की जांच कराने आई महिलाओंकी भीड़ अस्पताल में दिखी।

महिलाओंके साथ छोटे बच्चे भी थे। ज्यादातर महिलाओंने मास्क नहीं पहना था। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने के लिए प्रशासन भी मौजूद नहीं थे। बता दें कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा गर्भवती व शिशु को ही है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से रज्जू मार्ग की मरम्मत की मांग की

हिमाचल प्रदेश केगिरी नदी के किनारे बसे सबसे बड़े गांव सींऊ के ग्रामीण दोनों रज्जू मार्ग खराब होने से जान हथेली पर रखकर नदियां पार कर रहे हैं। दरअसल गिरी व पालर नदी के बीच बसे इस गांव के लोगों के लिए बरसात में यातायात का प्रमुख साधन दोनों नदियों पर बने रज्जू मार्ग अथवा झूले हैं। गत वर्ष इन दोनों रज्जू मार्ग की मरम्मत पर बीडीओ संगड़ाह के माध्यम से 2 लाख 80 हजार का बजट खर्च हो चुका है, मगर एक साल के भीतर ही झूले फिर से खराब होने से इस सरकारी निर्माण कार्य पर सवाल खड़े हो गए हैं।

पर्यटकों की आवाजाहीशुरू

अनलॉक 2.0 के दौरान, जनता के लिए फिर से खोले जाने के बाद, कुतुब मीनार के परिसर में गुरुवार को एक माली घास काटते हुए। अनलॉक के बाद से यहां पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है।

न पंचायत, न नगर निगम अपना मानने को तैयार

पटना केदक्षिण में एक नया बसा मोहल्ला है दक्षिणी रामकृष्णानगर। यहां के लोग खुद को शेखपुरा गांव का भाग मानते हैं। हालांकि, नगर निगम के तहत रामकृष्णानगर का भाग आता है। ग्रामीणोंने बताया कि करीब 150 मीटर हमें खेत पार कर ही अपने घरों तक जाना पड़ता है। एक चचरी पुल है जिसके सहारे मुख्य सड़क तक आते हैं। बीमार होने के बाद लोगों को खाट पर लेकर ही मुख्य सड़क तक आना पड़ता है।

कनौजी कछुआरा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने कहा कि शेखपुरा गांव हमारी पंचायत में आता है, लेकिन दक्षिणी रामकृष्णानगर का निर्धारण अभी तक नहीं हो पाया है। नए बसे माेहल्लों के कारण यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि वह ग्राम पंचायत में है या नगर निगम क्षेत्र में।

1971 में नामकुम के होरहाप में राढ़ू नदी पर बना पुल टूटकर लटका

झारखंड केआदर्श पंचायत महिलौंग के हाेरहाप गांव में 1971 में राढ़ू नदी पर बना पुल टूटकर लटक गया है और कभी भी गिर सकता है। बारिश हाेने परनदी का पानी पुल के 4 फीट ऊपर तक बहने लगता है। ग्रामीण इसी पुल से हाेकर राहे-बुंडू, तमाड़ और टाटा राेड निकलते हैं। पुल पर पानी बहने के कारण ग्रामीण अक्सर फंस जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जबसे पुल बना है, कभी इसकी मरम्मत नहीं हुई।

भ्रष्टाचार के हाईवे पर मरम्मत का पैचवर्क

बिहार काभागलपुरबाइपास230 करोड़ की लागत सेबना था, लेकिन साल भर के अंदर ही इसकी हालत कच्ची सड़क जैसी हो गई है।अगर निर्माण के वक्त विभाग के पदाधिकारी सही ढंग से निगरानी करते ताे बाइपास की ऐसी स्थिति नहीं हाेती। अब इसकी हालत बेहद खराब है। लाॅकडाउन की अवधि में इसकी मरम्मत शुरू की जानी थी।

लेकिन उस वक्त शुरू नहीं की। अब इसकी मरम्मत की जा रही है। लेकिन वह भी धीमी गति से हाे रही है। अब इसकी हालत ऐसी है कि हल्की बारिश में ही बाइपास कच्ची सड़क सी दिखने लगी है। इस पर भारी वाहन चलते हैं। ऐसे में गड्ढाें की वजह से अक्सर ट्रक खराब हाे रहे हैं और जाम की स्थिति बनी रहती है।

नौ दिन से तेज बारिश नहीं, दिन के तापमान में डेढ़ डिग्री का इजाफा

फोटो भोपाल केशीतलदास की बगिया की है। अनलॉक के बादगुरुवार शाम यहां कई लोग मौसम कालुत्फ उठाने पहुंचे।मानसून की बेरुखी के कारण शहर में धूप चटक रही है। गुरुवार को दिन का तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा 34.1 डिग्री पर रहा। इस बार 16 जून काे मानसून भाेपाल पहुंचा और 14 दिन बाद यानी 1 जुलाई से तेज बारिश का दाैर थम गया।

इस साल समय पर मानसून के आने से देशभर में अच्छी बारिश हो रही है। दक्षिण गुजरात में लगातार हो रही बारिश से उकाई में पर्याप्त पानी का भंडारण हाे गया है। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है। किसान धान की रोपाई करने में जुट गए हैं। इस साल 10 हजार एकड़ में धान की फसल पैदा होने की उम्मीद है।

स्मार्ट सिटी प्रोग्राम के तहत पर्यटन विकास निगम संभालेगा सरोवर

तालकटोरा को लेकर कई बार सरकार के अलग-अलग महकमों ने डवलपमेंट प्लान बनाए। इस कटोरे की ताल गंदे नालों के पानी से खो गई। अबकी बार फिर बड़ा प्लान बना है। हेरिटेज संरक्षण के साथ नाइट टूरिज्म की शुरुआत के रूप में इस प्लान को रखा गया गया है। स्मार्ट सिटी से 20 करोड़ के काम की प्लानिंग हो गई है, इसमें से 18 करोड़ के टेंडर लगाए जा चुके हैं। 15 जुलाई को तकनीकी बिड खुल जाएगी। आरटीडीसी की इंजीनियरिंग टीम ने डवलपमेंट का खाका तैयार कर लिया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Ration of the people of Chhattisgarh's Burgum Gram Panchayat started in the village after 13 years, the roof of the ration shop was destroyed by storm, now it is forced to cross the drain in the midst of danger.


from Dainik Bhaskar /local/delhi-ncr/news/ration-of-the-people-of-chhattisgarhs-burgum-gram-panchayat-started-in-the-village-after-13-years-the-roof-of-the-ration-shop-was-destroyed-by-storm-now-it-is-forced-to-cross-the-drain-in-the-midst-of-danger-127497858.html
https://ift.tt/38LVqi2

कानपुर से 17 किमी दूर भौती में हुआ एनकाउंटर, विकास को दो गोलियां लगीं, एसटीएफ जवान भी घायल

बिकरू हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की शुक्रवार सुबह कानपुर एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मौत हो गई। एनकाउंटर कानपुर से महज 17 किलोमीटर दूर भौती नाम की जगह पर हुआ। कानपुर में यह एनकाउंटर सुबह 6.15 और 6.30 के बीच हुआ। 2 और 3 जुलाई की रात बिकरू गांव में विकास और उसके गैंग ने पुलिस पर हमला किया था। इसमें 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

बारिश की वजह से पलटी गाड़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी में ड्राइवर के अलावा तीन एसटीएफ के जवान थे। घटना के वक्त कानपुर में भौती इलाके में बारिश हो रही थी। बारिश हल्की थी। लिहाजा, संकरी सड़क पर कीचड़ की वजह से तेज रफ्तार गाड़ी पलटी। विकास पिछली सीट पर बीच में बैठा था। उसके दोनों तरफ एसटीएफ के जवान थे। गाड़ी पलटी तो विकास ने भागने की कोशिश की। एक पुलिसकर्मी की 9 एमएम की पिस्टल लेकर भागा। पलटकर गोली चलाई। एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में एक गोली उसकी कमर और दूसरी सीने में लगी।

दो पुलिसकर्मी भी घायल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसटीएफ के दो जवान भी इस घटना में घायल हुए हैं। बताया जाता है कि विकास दुबे हैलट हॉस्पिटल पहुंचने के पहले जिंदा था। हालांकि, उसकी हालत बेहद गंभीर थी। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। घटना के वक्त विकास वही नीली धारी वाली फुल टी-शर्ट और लोअर पहने था, जो उसने गुरुवार को उज्जैन में गिरफ्तारी के वक्त पहने नजर आया था।

22 मिनट बाद मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास को एनकाउंटर के बाद सीधे एक गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया। यह गाड़ी एसटीएफ के काफिले में शामिल थी। इसी गाड़ी में एसटीएफ के दो घायल जवान भी थे।हॉस्पिटल पहुंचने के 20 से 22 मिनट बाद ही विकास की मौत हो गई। हालांकि, इसकी पुष्टि काफी देर बाद की गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों एसटीएफ जवानों को फौरन आईसीयू में एडमिट कराया गया। एक जवान की हालत गंभीर बताई गई है।

कानपुर शूटआउट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1.हिस्ट्रीशीटर बोला- एनकाउंटर के डर से पुलिस टीम पर गोलियां चलाई थीं, इसका अफसोस है; मंदिर में बैठकर बहुत रोया

2.गैंगस्टर की गिरफ्तारी, चश्मदीद की जुबानी / सुरक्षाकर्मी 2 घंटे तक विकास के आगे-पीछे घूमे, पूछा- जूता स्टैंड मैं बैग रख दूं; पकड़ाया तो हाथापाई करने लगा

3.उज्जैन में ऐसे हुई विकास दुबे की गिरफ्तारी : वीआईपी दर्शन के लिए 250 रु की रसीद कटवाई, दर्शन के बाद लौटा और पुलिस से कहा- मैं विकास दुबे, मुझे पकड़ लो

4.कानपुर शूटआउट की इनसाइड स्टोरी /सीओ-एसओ की आपसी खींचतान में 8 पुलिसवालों की जान गई, नेताओं से लेकर सीनियर पुलिस अफसर तक सवालों के घेरे में

5.कानपुर शूटआउट: 24 घंटे में 3 एनकाउंटर / विकास दुबे का करीबी प्रभात मिश्रा कानपुर में मारा गया, दूसरा साथी बऊआ दुबे इटावा में ढेर



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कानपुर के भौती में शुक्रवार सुबह विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया। विकास इसी गाड़ी में सवार था। उसके अलावा गाड़ी में चार एसटीएफ जवान थे। फोटो पलटी हुई गाड़ी की है।


from Dainik Bhaskar /national/news/vikas-dubey-kanpur-encounter-story-bhauti-127497834.html
https://ift.tt/2W3HRW5

कानपुर में विकास की गाड़ी पलटी, पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की; पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सीने और कमर में गोली लगी

गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर कानपुर जा रहे एसटीएफ के काफिले की एक गाड़ी शुक्रवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि जो कार पलटी है, विकास उसी में बैठा था। हादसे के बाद उसने पुलिस टीम से पिस्टल छीनकर हमला करने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे सीने मेंगोली लगी। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

विकास दुबे को गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था।यूपी एसटीएफ विकास को ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर ले जा रही थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गैंगस्टर विकास दुबे को एनकाउंटर के बाद कानपुर के हैलट अस्पताल ले जाया गया। उसे पुलिस की तीन से चार गोली लगी थीं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ehKwBD
https://ift.tt/2W6v5pL

कानपुर में विकास की गाड़ी पलटी, पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की; पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सीने और कमर में गोली लगी

गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर कानपुर जा रहे एसटीएफ के काफिले की एक गाड़ी शुक्रवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि जो कार पलटी है, विकास उसी में बैठा था। हादसे के बाद उसने पुलिस टीम से पिस्टल छीनकर हमला करने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे सीने मेंगोली लगी। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

विकास दुबे को गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था।यूपी एसटीएफ विकास को ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर ले जा रही थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गैंगस्टर विकास दुबे को एनकाउंटर के बाद कानपुर के हैलट अस्पताल ले जाया गया। उसे पुलिस की तीन से चार गोली लगी थीं।


from Dainik Bhaskar /national/news/vikas-dubey-uttar-pradesh-special-task-force-in-kanpur-news-and-updates-127497765.html
https://ift.tt/3iJ7vcp

Popular Post