गुरुवार, 21 मई 2020

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल सिर्फ क्लीनिकल ट्रायल के लिए हो, सभी देश इसके साइड इफेक्ट का आकलन करें

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रेयान ने कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन या क्लोरोक्वीन का इस्तेमाल सिर्फ क्लीनिकल ट्रायल के लिए होना चाहिए। इन दोनों दवाओं काकई बीमारियोंके इलाज के लिए इस्तेमाल हो रहा है। येकोरोना के इलाज मेंभी असरदार साबित हुई हैं,लेकिन साइड इफेक्ट्स को देखते हुए इसका इस्तेमाल सिर्फ क्लीनिकल ट्रायल के लिए होना चाहिए।


डॉ.रेयान ने कहा कि कई देशों ने इन दवाओं का इस्तेमाल सीमित कर दिया है। इसे मेडिकल एक्सपर्ट की निगरानी में सिर्फ कोरोना के लिए बनाए गए अस्पतालों में इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, येहर देश कीअथॉरिटी का काम है कि इन दवाओं का इस्तेमाल करने या ना करने का आकलन करें।

कम आयवाले देशों में संक्रमण फैलना चिंता की बात: डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेडरोस गेब्रियेसस ने कहा कि दुनिया में कोरोना के केस अभी भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इन हालातसेनिपटने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा। उन्होंने खासतौर पर लो और मिडिलइनकम वाले देशों में इसके फैलने पर चिंता जताई। गेब्रियेससने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में 1 लाख 6 हजार नए मामले सामने आए हैं। यह दुनिया में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं।

संक्रमण का दूसरा दौरा शुरू होने की आशंका

रूस में डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता मेलिटा वुजनोविक ने कहा कि कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर शुरू होने की आशंका है। लोगों कोये बात समझनी चाहिए। उन्होंने रूस में कोरोना से जुड़ी पाबंदियों मेंराहत देने के बारे में पूछे जाने पर यहबात कही। उनका कहना है कि लोगों को आगे भी सावधान रहने की जरूरत है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रेयान ने कहा है कि कई देशों ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल कम कर दिया है। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bQxFF6
https://ift.tt/3bPAO8f

सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया, हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुए थे

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने गु़रुवार को तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया। तीनों हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुए थे। ज पकड़े गए आतंकियों से पूछताछा जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने खुफिया सूचना के आधार परसंयुक्त ऑपरेशन चलाकर इन्हें गिरफ्तार किया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर में नजर आ रहे इन आतंकियों को सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को कुपवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया।


from Dainik Bhaskar /national/news/jammu-kasmir-news-update-indian-army-arrest-three-terrorist-in-kupwara-127324758.html
https://ift.tt/3bOscPh

14 साल तक के बच्चों को छोड़ सभी के लिए आरोग्य सेतु ऐप जरूरी, फ्लाइट के टाइम से कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचना होगा

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि 25 मई से कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने आज पैसेंजर के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) भी जारी कर दिया है। 14 साल तक के बच्चों को छोड़ बाकी सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी होगा। एयरपोर्ट बिल्डिंग में एंट्री से पहले ही थर्मल स्क्रीनिंग होगी। एएआई ने एसओपी में क्या कहा है, सवाल-जवाब में समझिए-

एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए वाहनों के क्या इंतजाम होंगे?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक राज्य सरकारों और प्रशासन से पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट टैक्सी उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। ताकि, यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ को कनेक्टिविटी मिल सके। पर्सनल व्हीकल से भी जा सकेंगे।

एक व्हीकल में कितने लोग बैठ सकेंगे?
एएआई ने यह साफ नहीं बताया है, सिर्फ इतना कहा है कि तय संख्या में ही लोगों को बैठने की इजाजत होगी। ये नियम एयरपोर्ट स्टाफ और यात्रियों के लिए लागू होगा।

फ्लाइट के टाइम से कितनी देर पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा?
कम से कम दो घंटे पहने पहुंचना जरूरी होगा। एयरपोर्ट टर्निनल में उन पैसेंजर को ही एंट्री मिलेगी, जिनकी फ्लाइट अगले चार घंटे में होगी।

पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट जरूरी होंगे?
सभी यात्रियों को मास्क और गलव्ज पहनना जरूरी होगा।
आरोग्य सेतु ऐप में ग्रीन सिग्नल नहीं हुआ तो?
14 साल तक के बच्चों को छोड़ सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। एंट्री गेट पर इसकी जांच की जाएगी। जिनके ऐप में ग्रीन सिग्नल नहीं होगा, उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी।

थर्मल स्क्रीनिंग कहां होगी?
एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में एंट्री से पहले ही एक तय जगह पर स्क्रीनिंग जोन से गुजरना होगा। इसके लिए थर्मल स्क्रीनिंग स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ये तस्वीर कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है, जहां वंदे भारत मिशन के तहत सोमवार को ढाका से भारतीयों की वापसी हुई।


from Dainik Bhaskar /national/news/sop-for-domestic-air-traveller-arogya-setu-app-is-required-for-all-except-children-up-to-14-years-must-arrive-at-least-2-hours-before-flight-time-127324759.html
https://ift.tt/2TqNo7I

राज्य में 4 लाख लोग क्वारैंटाइन किए गए, अब तक 10 हजार से ज्यादा हुए ठीक; दो और पुलिस कर्मियों की हुई मौत  

महाराष्ट्र में अबतक 10,318 मरीज कोरोनावायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटों मे यहां 679 लोग ठीक हुए हैं। खास यह है कि इनमें 6,460 मरीज मुंबई के हैं।राज्य में कोरोना के 2,250 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 1,372 केस मुंबई के हैं। राज्य में अब तक 39,297 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे में 65 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 41 मौतें मुंबई में हुईं। इसे लेकर मुंबई में मृतकों का आंकड़ा 841 तक पहुंच गया है, जबकि राज्य में 1,390 मरीजों की जान इससे गई है।

धारावी में अबतक 1378 संक्रमित मरीज, 56 की मौत
धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले सामने आये जिससे क्षेत्र में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1378 हो गयी है। बीएमसी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके के माटुंगा लेबर कॉलोनी में छह मामले सामने आये हैं। धारावी में अब तक कुल 56 लोगों की मौत हुई है।

मुंबई में केंद्रीय बल द्वारा सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के बाद बुधवार को चूनाभट्टी इलाके में फ्लैग मार्च किया गया।

दो और पुलिसकर्मियों की हुई मौत

कोरोना से मुंबई के दो और पुलिसकर्मियों की बुधवार को मौत हो गई। इनमें से एक हवलदार विक्रोली पार्कसाइट पुलिस स्टेशन में तैनात थें, जबकि दूसरे की पोस्टिंग सहार में ट्रैफिक पुलिस में थी। हवलदार को करीब एक सप्ताह पहले एक सरकारी अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। ट्रैफिक सिपाही की तबीयत दो दिन पहले बिगड़ी। सरकार ने ऐलान किया है कि, जिन पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते होगी उनके परिजनों को 65 लाख का आर्थिक अनुदान दिया जाएगा। साथ ही परिवार एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

4 लाख लोग किए गए क्वारैंटाइन
पिछले 9 दिन में राज्य में होम क्वारैंटाइन के मामलों में 58% की बढ़ोतरी हुई है, वहीं इंस्टिट्यूशनल क्वारैंटाइन के मामलों में यह बढ़ोतरी 46 प्रतिशत है। 10 मई को राज्यभर में होम क्वारैंटाइन में 2,44,327 और इंस्टिट्यूशनल क्वारैंटाइन में 14,465 लोग थे। 19 मई को होम क्वारैंटाइन में रहने वालों की संख्या 58 प्रतिशत बढ़कर 3,86,192 और इंस्टिट्यूशनल क्वारैंटाइन में रहने वालों की संख्या 46% बढ़कर 21,150 हो गई। इस हिसाब से कुल क्वारैंटाइन लोगों की संख्या 4 लाख तक पहुंच गई है।

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के बहार धूप से बचने के लिए अपने बच्चों के साथ छाते के नीचे बैठा एक प्रवासी मजदूर।

लॉकडाउन के दौरान राज्य में तकरीबन 60 हजार वाहन हुए जब्त

मुंबई पुलिस के अनुसार, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में अब तक 1,118 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 181 दक्षिण, 213 मध्य, 213 पूर्व, 179 पश्चिम और 332 उत्तर प्रादेशिक विभाग में मामले दर्ज किए गए हैं। पूरे राज्य में अवैध वाहनों से संबंधित 1,317 मामले पुलिस ने मंगलवार को दर्ज किए। वहीं, 20,926 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि 59,709 वाहन जब्त किए गए।

डोर-टू-डोर अखबार वितरण पर जल्द फैसला संभव: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि घर-घर अखबार पहुंचाने पर लगी रोक अस्थायी है और इसे हटाने के बारे में मौजूदा स्थिति का आकलन कर जल्द फैसला लिया जाएगा। अखबार वितरकों के साथ बैठक के बाद ठाकरे ने कहा कि अखबारों को घर-घर पहुंचाने पर रोक लगाने का फैसला कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लिया गया था। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चौथे चरण में रेड जोन तथा कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित है। ठाकरे ने कहा कि मौजूदा स्वास्थ्य आपदा को देखते हुए अखबार वितरण पर रोक है लेकिन जल्द समाधान निकाला जाएगा।

बिना अनुमति छुट्टी पर जाने पर अधिकारी पर केस दर्ज

अहमदनगर उप क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) से एक मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान आदेशों की अवहेलना कर मुख्यालय से बाहर जाने के लिए मामला दर्ज किया गया है। निरीक्षक कथित रूप से कलेक्टर की पूर्व अनुमति के बिना छह मई से मेडिकल लीव पर पुणे गया था। पुणे रेड जोन में है। कलेक्टर ने चार मई को निर्देश दिया था कि अहमदनगर आरटीओ के एमवीआई, सहायक एमवीआई और चालक बिना पूर्व अनुमति के जिले से बाहर न जाएं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मुंबई के एनटॉप हिल इलाके में स्थित कस्टम ग्राउंड से बेस्ट की बसों में भर कर प्रवासी मजदूरों को अलग-अलग राज्यों की सीमाओं तक भेजा जा रहा है।


from Dainik Bhaskar /national/news/4-lakh-people-have-been-quarantined-in-the-state-so-far-more-than-10-thousand-have-been-fine-two-more-police-personnel-died-127324745.html
https://ift.tt/36iq8Oh

83 नए पॉजिटिव केस मिले, तीन की मौत; पाली में कोरोना मृतकों की अस्थियां रात में प्रदूषित नदी में दफनाई

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 83 नए केस सामने आए। इनमें डूंगरपुर में 28, उदयपर में 10, नागौर और जयपुर में 8-8, राजसमंद और बीकानेर में 6-6, अलवर में 4, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझुनू और बाड़मेर में 2-2, झालावाड और जैसलमेर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, यूपी से आया एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6098 पहुंच गई। साथ ही राज्य में तीन मौत भी रिकॉर्ड की गई। इनमें भरतपुर, जयपुर और सीकर में 1-1 ने दम तोड़ा।

पाली: कोरोना मृतकों की अस्थियां रात में प्रदूषित बांडी नदी में दफनाई
कोरोना संक्रमिताें की मौत के बाद उनकी देह की राख तथा अस्थियों को गंदगी मेंं दफनाया जा रहा है। शहर में अब तक कोरोना महामारी की चपेट में आकर एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हुई है। एक शव जोधपुर में ही सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जबकि शेष दो का पाली के हिंदू सेवा मंडल में अंतिम संस्कार कराया गया। वहीं,दो मरीजों की मौत इस स्टिंग के बाद हुई है। मृतकों की अस्थियों को सम्मानपूर्वक विसर्जित करने के बजाय उनको शहर की प्रदूषित बांडी नदी में जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर गंदगी में ही दफनाया जा रहा है। 'भास्कर'ने इसे लेकर कुछ जागरूक लोगों के साथ दो दिन तक रात में स्टिंग किया तो काफी खौफनाक नजारा सामने आया। शहर में कोरोना से दो मौताें के बाद उनका दाह संस्कार हिंदू सेवा मंडल में स्थापित विद्युत शव दाह गृह में किया गया था। इनकी मौत के बाद बांगड़ अस्पताल प्रशासन ने देह जलने के बाद बची हुई राख तथा अस्थियों को नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों को सौंप दी। रात 12 बजे दो सफाई कर्मचारी पीपीई किट पहनकर अपने हाथ में एक बोरे में भरी हुई यह अस्थियां लेकर मस्तान बाबा स्थित अग्निशमन केंद्र की चारदीवारी के पास पहुंचे। यहां पर पहले से ही जेसीबी लेकर नगरपरिषद का कर्मचारी पहुंच चुका था। पहले गड्ढा खोदा गया। बाद में बोरे में भरी हुई अस्थियों को इनमें डालकर वापस मिट्टी भरकर उसे समतल कर दिया गया। चौंकाने वाली बात तो यह है कि यह अस्थियां उस जगह पर विर्सजित की गई, जहां गंदगी पड़ी हुई हैं। इस दौरान सफाई कर्मचारियाें से पूछने पर उनका कहना था कि हमें कोरोना से मृतक की अस्थियां दी गई हैं। इसीलिए वे इसमें दफना रहे हैं।

बाहर से आने वालों को क्वारैंटाइन जरूर करें, कोताही न हो : गहलोत
सीएम अशोक गहलोत ने निर्देश दिए किप्रदेश के जिन जिलों में बाहर से आने वाले प्रवासियों की संख्या अधिक है, वहां क्वारैंटाइन व्यवस्थाएं पुख्ता रखी जाएं। बाहर से आए लोगों को अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन किया जाए। इसमें कोई लापरवाही न हो। होम क्वारेंटाइन की सख्ती से पालना कराएं। उल्लंघन करने वालों को संस्थागत क्वारंटाइन में भेज दिया जाए। जिन जिलों में प्रवासी अधिक संख्या में आ रहे हैं। वहां जिला स्तर पर जांच सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाए।

प्रवासी मजदूरों को 2 माह के लिए 5 किग्रा प्रति व्यक्ति निशुल्क गेहूं का होगा वितरण
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीना ने बताया कि लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों से लौट रहे ऐसे प्रवासी मजदूर जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित नहीं है, उन्हें दो महीने (मई-जून) के लिए प्रति व्यक्ति 5 किग्रा गेहूं प्रतिमाह निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। अन्य राज्यों से आए राज्य के निवासी व्यक्तियों के अलावा उनको भी शामिल किया जाएगा जो राज्य में कार्य कर रहे अन्य राज्य के व्यक्ति जिनके कोरोना से उद्योग धंधे बन्द होने से रोजगार विहीन हो गए और अपने गृह राज्य नहीं जा सके। प्रदेश में विशेष श्रेणी के परिवारों तथा प्रवासी मजदूरों का शीघ्र सर्वे कर चिन्हीकरण करवाया जा रहा है।

भरतपुर केऊंचा नगला बॉर्डर पर कांग्रेस द्वारा भेजी गई बसें खड़ी होने के बावजूद अधिकांश प्रवासी श्रमिकों को पैदल ही जाना पड़ा।


भीलवाड़ा में पिता के साथ चार महीने की मासूम में भी संक्रमण की पुष्टि

भीलवाड़ा जिले में दो और पॉजिटिव रोगी मिले। इस बार एक पिता और उसकी चार महीने की बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में चार महीने की बच्ची के पॉजिटिव मिलने का यह पहला मामला है। इसी के साथ जिले में पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है।

डूंगरपुर केआइसोलेशन वार्ड में 7 माह के बच्चे की मौतजिला अस्पताल परिसर के नए भवन में स्थापित कोविड-19 डेडीकेटेट आइसोलेशन अस्पताल में मंगलवार देररात अपने माता-पिता के साथ आए सात माह के बच्चे की हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं पॉजिटिव वार्ड में भर्ती 55 वर्षीय एक प्रौढ़ को सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। फिलहाल प्रौढ़ की हालत ठीक बताई गई है।

बांसवाड़ा: कुवैत में कोरोना से अधेड़ की मौत, शव वहीं दफनाया, परिजनों ने घाटोल में पुतले का किया अंतिम संस्कार

बांसवाड़ा में घाटोलकस्बे के नरवाली गांव के 45 वर्षीय अधेड़ की कोरोना से कुवैत के अस्पताल में गत 19 मई को मौत हो गई। उसके शव को कुवैत में ही दफनाया गया। इधर, परिजनों को सूचना मिली तो उन्होंने बुधवार को एक प्रतीकात्मक पुतला बनाकर रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया। अधेड़ 22 साल से कुवैत में नौकरी कर रहा था।

बांसवाड़ा में परिजनों ने पुतले का किया अंतिम संस्कार।

33 में से 32 जिलों में संक्रमण पहुंचा

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1675 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1175 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 430, कोटा में 339, अजमेर में 268, डूंगरपुर में 261, पाली में 217, चित्तौड़गढ़ में 167, टोंक में 156, नागौर में 221, भरतपुर में 129, जालौर में 108, भीलवाड़ा में 84, जैसलमेर में 74(इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 75, बीकानेर में 71, झुंझुनूं में 71, झालावाड़ में 52मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 39, धौलपुर में 28, अलवर में 40, चूरू में 52, राजसमंद में 67, सिरोही में 70, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 64, सवाई माधोपुर में 17, बाड़मेर में 52, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 5 संक्रमित मिले हैं। श्रीगंगानगर में एक पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 9लोग पॉजिटिव मिले।

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 150 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 78 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 13, भरतपुर और अजमेर में 5, सीकर, पाली और नागौर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर पाली की है। जहां बांडी नदी में एक स्थान पर जमा गंदगी के बीच जेसीबी से गड्‌ढा खोदकर कोरोना पॉजिटिव मृतक की अस्थियां दफनाता नगर परिषद का कर्मचारी।


from Dainik Bhaskar /national/news/rajasthan-coronavirus-outbreak-lockdown-live-corona-cases-update-may-21-jaipur-jodhpur-udaipur-kota-ajmer-dungarpur-bharatpur-latest-news-127324738.html
https://ift.tt/2WMqQjQ

सुबह 85 अंक ऊपर खुला था सेंसेक्स, ट्रेडिंग के दौरान 200 अंक तक ऊपर पहुंचा; निफ्टी में भी 58 पॉइंट की बढ़त

सप्ताह में आज गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन सेंसेक्स 85.68अंक ऊपर और निफ्टी 12.9पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। अभीसेंसेक्स 206.99 अंक ऊपर 31,025.60 पर और निफ्टी 58.65 पॉइंट ऊपर 9,125.20 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ था।

कल सुबह सेंसेक्स 36.58 अंक नीचे और निफ्टी 10.05 पॉइंट ऊपर खुला था। हालांकि, ट्रेडिंग के शुरुआती मिनट के दौरान ही सेंसेक्स में बढ़त आ गई। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 682.14 अंक तक और निफ्टी 214.70 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 622.44 अंक ऊपर 30,818.61 पर और निफ्टी 187.45 पॉइंट ऊपर 9,066.55 पर बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद
बुधवार को दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.52 फीसदी की बढ़त के साथ 369.04 अंक ऊपर 24,575.90 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 2.08 फीसदी बढ़त के साथ 190.67 अंक ऊपर 9,375.78 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.67 फीसदी बढ़त के साथ 48.67 पॉइंट ऊपर 2,971.61 पर बंद हुआ। हालांकि, चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.11 फीसदी गिरावट के साथ 26.95 अंक नीचे 24,373.00 पर बंद हुआ। इधर इटली, फ्रांस, जर्मनी के बाजार में भी बढ़त रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,12,028 हो गई है। इनमें 63,165 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 45,422 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,434 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5,085,504 हो चुकी है। इनमें 329,731 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 94,994 हो चुकी है।

10:13 AM

बीएसईसेंसेक्स बैंकेक्स में शामिल सभी 9 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है।
09:48 AMसेंसेक्स 206.99 अंक ऊपर 31,025.60 पर और निफ्टी 58.65 पॉइंट ऊपर 9,125.20 पर कारोबार कर रहा है।
09:45 AMनिफ्टी 50 के टॉप-10 लूजर स्टॉक्स, ग्रासिम और एनटीपीसी के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट है।

09:42 AMनिफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर स्टॉक्स, बजाज ऑटो के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है।

09:34 AMबीएसई के 23 में से 19 सेक्टर में बढ़त और 4 में गिरावट है।

09:28 AM बीएसई के 32 में से 30 इंडेक्स में बढ़त और 2 में गिरावट है।

09:23 AMबीएसई सेंसेक्स 30 में शामिल17 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 13 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है।

09:15 AM सेंसेक्स 98.38 अंक ऊपर 30,975.76 पर और निफ्टी 20.00 पॉइंट ऊपर 9,086.55 पर कारोबार कर रहा है।

बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
बुधवार को सेंसेक्स 622 अंक ऊपर 30,818 पर बंद हुआ था, वहीं आज ये 85 अंक की बढ़त के साथ खुला है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WOfcop
https://ift.tt/2LKEPQP

संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5000 के पार पहुंचा; 24 घंटे में 249 मामले सामने आए, बाराबंकी में एक दिन में 95 पॉजिटिव मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5220 पर पहुंच गया है। बीते5दिन के अंदर प्रदेश में एक हजार लोग संक्रमित हो गए।15 मई को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4057 था। पिछले 24 घंटे में 294 कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए। 4 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई।148 मरीज ठीक होकर घर चले गए। अब तक 3066 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।इस बीच बाराबंकी में एक दिन में सर्वाधिक 95 मामले सामने आए।वहीं, वाराणसी में भी 9 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। इनमें 6 लोग प्रवासी मजदूर हैं जो हाल ही में मुंबई से लौटे हैं।

बुधवार को कोरोना सेप्रयागराज में 2,मेरठ और गोरखपुर में 1-1 की मौत हुई। इसके साथ ही प्रदेश में मौतों का कुल आंकड़ा 127 तक पहुंच गया है।इससे पहले कोरोना के मंगलवार को 323 मामले सामने आए थे।
आगरा में 27 तो मेरठ में 21 मौतें
अब तक सबसे ज्यादा आगरा में 27 मौतेंहुईं। मेरठ में 21, मुरादाबाद में 11, कानपुर नगर और अलीगढ़ में 8-8, नोएडा और फिरोजाबाद में 5-5, झांसी, मथुरा, संतकबीरनगर और वाराणसी में 4-4, प्रयागराज में 3मौतें हुईं। इनके अलावा गाजियाबाद, मैनपुरी, बस्ती, जालौन में 2-2, लखनऊ, अमरोहा, बुलंदशहर, श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, बिजनौर, एटा, ललितपुर, हापुड़, महोबा, प्रतापगढ़, आजमगढ़, कुशीनगर और गोरखपुर में 1-1 मौत हुई।

बीते 24 घंटेमें 294 मामले सामने आए
प्रदेश में बीते 24 घंटेमें बाराबंकी में 95, अयोध्या में 21, इटावा में 15, सुल्तानपुर और प्रयागराज में 12-12, प्रतापगढ़ में 11, रामपुर में 10, बिजनौर और आगरा में 9-9, पीलीभीत औरवाराणसी में 8-8, संतकबीरनगर, गाजीपुर,मथुरा,बस्ती, आजमगढ़,बरेली, गोरखपुर औरमेरठ में 6-6, उन्नाव, लखीमपुर औरगाजियाबाद में 5-5, शाहजहांपुर,मुजफ्फरनगर और कौशाम्बी में 4-4, चंदौली में 3, एटा, सिद्धार्थनगर, अमरोहा,संभल,लखनऊ और नोएडामें 2-2, कन्नौज, फतेहपुर, अंबेडकरनगर, हरदोई,बागपत, जौनपुर,बहराइच,बुलंदशहर, मुरादाबाद,फिरोजाबाद औरकानपुर नगर में एक-एक केस मिला।

बाराबंकी: जिले में कोरोना बम फूटा, एक साथ 95 पाॅजीटिव मिले
जिले में 95 सैम्पल पॉजीटिव पाए गए। एसडीएम सदर अभय कुमार पांडेय ने बताया कि नगर के मोहल्ला पीड़ और गदिया कटरा में 7-7, गुलरिया गार्दा और बंकी में एक-एक, नगर पंचायत जैदपुर में 2 लोगों समेत कुल 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सिरौली गौसपुर के एसडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि तहसील क्षेत्र के अनूपगंज, जलालाबाद और भवानीगंज में तीन संक्रमित पाए गए। इसके अलावा फतेहपुर के एसडीएम पंकज सिंह ने बताया कि तहसील में 17 लोग पॉजीटिव मिले हैं। कई गांवों के लोग भी संक्रमित हैं।प्रशासन ने सभी नए हॉटस्पाट को सील कर दिया।

वाराणसी में 8 नए मामले सामने आए
बीएचयू लैब से 40 सैंपल की रिपोर्ट आई, इसमें 8 पॉजिटिव मिले। नए केसों में व्यापारी और फल विक्रेता हैं। 6 मरीज प्रवासी हैं। 5 मुंबई से और एक अहमदाबाद से आया था। मुंबई से आए प्रवासी मरीजों में स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण पाए गए थे। जिसके बाद ईएसआईसी अस्पताल में सैंपल लिया गया। मुंबई में यह गारमेंट सिलाई का काम करते थे।

यह तस्वीर वाराणसी के लंका इलाके की है। यहां लाकडाउन में छूट मिलने के बाद फोर विलर गाड़ियों की आवाजाही तेजी से बढ़ी है। बिना पास के भी तमाम गाड़िया सड़को पर दौड़ती दिख जा रही हैं।

यह तस्वीर वाराणसी के लंका इलाके की है। यहां लाकडाउन में छूट मिलने के बाद फोर व्हीलर गाड़ियों की आवाजाही तेजी से बढ़ी है। बिना पास के भी तमाम गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती देखी जा रही हैं।

नोएडा में आज से खुलेंगे बाजार
प्रशासन और व्यापारिक संगठन के बीच मंथन के बाद आखिरकार बाजार खोलने को लेकर सहमति बन गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर गुरुवारसुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खोली जाएंगी। इस बीच मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा। जबकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों के लिए साप्ताहिक बंदी का दिन रविवार तय किया गया है। इसके अलावा व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी अपने सदस्यों को आरोग्य सेतु आयुष कवच ऐप को इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेंगे।

सुल्तानपुर में एक साथ 12 मामले सामने आए
जिले में बुधवार देर रात 12 कोरोना पाॅजीटिव केस मिले। अब यहां कोरोना के 38 एक्टिव केस हैं। जबकि कुल केसों की संख्या 41 हो गई है। नए मरीजोंमें एक व्यक्ति पड़ोसी जिले अमेठी केराजा सदान का निवासी है। जबकि जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के महाराजगंज, भंडरा, सरकौड़ा भाला बक्श का पुरवा के अलावा भदैया के पूरे नाथू और पाल्हनपुर के व्यक्ति शामिल हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
वाराणसी में राजातालाब रोहनियां मार्ग पर डीसीएम वाहनों में प्रवासी मजदूर अभी भी जाते देखे जा रहे हैं। पुलिस की नजर पड़ते ही ड्राइवर गाड़ी की स्पीड कम कर देते हैं। वरना आगे बढ़ जाते हैं।


from Dainik Bhaskar /national/news/uttar-pradesh-coronavirus-outbreak-lockdown-live-corona-cases-update-may-21-agra-meerut-noida-lucknow-saharanpur-varanasi-latest-news-127324705.html
https://ift.tt/3e092Hy

साइक्लोन अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मौत; तूफान अब लगातार धीमा पड़ रहा, बीते 6 घंटे में 27 किमी प्रति घंटे रही रफ्तार

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बुधवार को तबाही मचाने के बाद भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान अब धीमा पड़ने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 6 घंटे में यह 27किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ा है। अगले तीन घंटे में इसके और कमजोर होने का अनुमान है। असम, मेघालय में आज हल्की बारिश और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। तूफान की वजह सेबुधवार को पश्चिम बंगालमें हवाकी रफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई थी।

अम्फान की वजह से ओडिशा में कोई मौत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुताबिक उनके राज्य में 12 लोगों की मौत का अनुमान है। 5500 घरों को नुकसान हुआ है। ममता का कहना है कि तूफान की वजह से हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सही आकलन करने में 3-4 दिन लगेंगे।

कोलकाता में बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया।

6.6 लाख लोग पहले ही सुरक्षित जगह पहुंचा दिए थे

तूफान बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे कोलकाता पहुंचा। शाम साढ़े सात बजे हवा की रफ्तार धीमी हुई। इन 5 घंटों में तूफान काफी तबाही मचा चुका था। तूफान आने से पहले ही 6.6 लाख लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिए गए थे। बंगाल में पिछले तीन दिन में 5 लाख लोग तटीय इलाकों से हटाकर शेल्टर होम पहुंचा दिए थे। ओडिशा में 1.6 लाख लोग रेस्क्यू किए गए। मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि तूफान के रास्ते और समय का सही आकलन होने से रेस्क्यू में काफी मदद मिली।

पश्चिम बंगाल के अलीपुर में एनडीआरएफ की टीम सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाते हुए।

तूफान से ओडिशा और बंगाल में कितने जिले प्रभावित?

ओडिशा के 9 जिले पुरी, गंजम, जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रापाड़ा, जाजपुर, गंजाम, भद्रक और बालासोर प्रभावित हैं। पश्चिम बंगाल के तटीय जिले पूर्वी मिदनापुर, 24 दक्षिण और उत्तरी परगना के साथ ही हावड़ा, हुगली, पश्चिमी मिदनापुर और कोलकाता पर तूफान का असर रहा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ये तस्वीर कोलकाता की है, जहां बुधवार को अम्फान तूफान की वजह से जान-माल का काफी नुकसान हुआ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TnE30i
https://ift.tt/2XkvkNw

साइक्लोन अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मौत; तूफान अब लगातार धीमा पड़ रहा, बीते 6 घंटे में 27 किमी प्रति घंटे रही रफ्तार

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बुधवार को तबाही मचाने के बाद भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान अब धीमा पड़ने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 6 घंटे में यह 27किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ा है। अगले तीन घंटे में इसके और कमजोर होने का अनुमान है। असम, मेघालय में आज हल्की बारिश और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। तूफान की वजह सेबुधवार को पश्चिम बंगालमें हवाकी रफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई थी।

अम्फान की वजह से ओडिशा में कोई मौत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुताबिक उनके राज्य में 12 लोगों की मौत का अनुमान है। 5500 घरों को नुकसान हुआ है। ममता का कहना है कि तूफान की वजह से हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सही आकलन करने में 3-4 दिन लगेंगे।

कोलकाता में बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया।

6.6 लाख लोग पहले ही सुरक्षित जगह पहुंचा दिए थे

तूफान बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे कोलकाता पहुंचा। शाम साढ़े सात बजे हवा की रफ्तार धीमी हुई। इन 5 घंटों में तूफान काफी तबाही मचा चुका था। तूफान आने से पहले ही 6.6 लाख लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिए गए थे। बंगाल में पिछले तीन दिन में 5 लाख लोग तटीय इलाकों से हटाकर शेल्टर होम पहुंचा दिए थे। ओडिशा में 1.6 लाख लोग रेस्क्यू किए गए। मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि तूफान के रास्ते और समय का सही आकलन होने से रेस्क्यू में काफी मदद मिली।

पश्चिम बंगाल के अलीपुर में एनडीआरएफ की टीम सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाते हुए।

तूफान से ओडिशा और बंगाल में कितने जिले प्रभावित?

ओडिशा के 9 जिले पुरी, गंजम, जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रापाड़ा, जाजपुर, गंजाम, भद्रक और बालासोर प्रभावित हैं। पश्चिम बंगाल के तटीय जिले पूर्वी मिदनापुर, 24 दक्षिण और उत्तरी परगना के साथ ही हावड़ा, हुगली, पश्चिमी मिदनापुर और कोलकाता पर तूफान का असर रहा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ये तस्वीर कोलकाता की है, जहां बुधवार को अम्फान तूफान की वजह से जान-माल का काफी नुकसान हुआ।


from Dainik Bhaskar /national/news/12-people-killed-due-to-cyclone-amphan-slowing-down-now-127324693.html
https://ift.tt/3g8KTRi

काशी के एक गांव में दो लोग नाव पर क्वारैंटाइन हैं, धूप में पीपा पुल के नीचे चले जाते हैं, उसी पर चूल्हा रखकर खाना भी बनाते हैं

दैनिक भास्कर के जर्नलिस्ट बंबई से बनारस के सफर पर निकले हैं। उन्हीं रास्तों पर जहां से लाखों लोग अपने-अपने गांवों की ओर चल पड़े हैं। नंगे पैर, पैदल, साइकिल, ट्रकों पर और गाड़ियों में भरकर। हर हाल में वे घर जाना चाहते हैं, आखिर मुश्किल वक्त में हम घर ही तो जाते हैं। हम उन्हीं रास्तों की जिंदा कहानियां आप तक ला रहे हैं। पढ़ते रहिए...

15वीं रिपोर्ट, मल्लाह आबादी के गांव कैथी से:

कुलदीप निषाद उर्फ कल्लू और पप्पू निषाद उर्फ भेड़ा गंगा किनारे अलग-अलग नाव पर क्वारैंटाइन किये गए हैं। दोनों गुजरात के मेहसाणा से लौटे हैं। गांव प्रधान अजय यादव के मुताबिक दोनों गन्ने के जूस की दुकान पर काम करते थे। लॉकडाउन की वजह से इनकी नौकरी छिन गई, तो अहमदाबाद से पहले गाजीपुर आये और फिर वहां से वाराणसी।

गुजरात से अपने गांव आये कल्लू उर्फ कुलदीप निषाद कहते हैं कि उनकी 22 दिन की 6 हजार पगार जूस सेंटर के मालिक ने नहीं दी और अब शहर से लौटने के बाद उन्हें इस नांव पर रहना पड़ रहा है।

कल्लू9 -10 दिनों से गंगा के किनारे अपने परिवार की ही नाव पर क्वारैंटाइन हैं। दिन में जब धूप सहन नहीं होती है, तो नाव को पास के बड़े से पीपे के नीचे ले जाते हैं, वहां थोड़ी छांव रहती है।

गंगा नदी पर बने पीपे के पुल पर पर कुछ बरतन नजर आए। पूछने पर कल्लू ने कहा, वह मेरे बरतन हैं। मैं पीपा पर ही गोहरी लगाकर अपना खाना बनाता हूं और उस पर ही खाना भी खाता हूं। रात में अपनी नाव में आ जाता हूंऔर कभी कभार नाव को गंगा नदी में कुछ दूर ले जाकर मन बहला लेता हूं।

वैसे कल्लू की पहले महेसाणा और बाद में वाराणसी में थर्मल स्क्रीनिंग हुई है। उसकी मेडिकल रिपोर्ट नॉर्मल है। कल्लू की तरह पप्पू निषाद भी नाव में क्वारैंटाइन हैं। कहते हैं, महेसाणा में दाल-रोटी के लिए मर रहा था। यहां गांव में परिवार और गांव के लोग मदद कर देते हैं। सरकार भी कुछ न कुछ तो हम मल्लाहों को देगी ही ना?

पप्पू निषाद भी नांव पर ही क्वारैंटाइन हैं। वेकहते हैं, मेरे पास छोटी नाव है। अब गांव में मछली पकड़ने का काम करना चाहता हूं। मगर नाव चलाने व मछली पकड़ने पर अभी मनाही है। अब दाल-रोटी कहां से आएगी?

दो घंटे पहले मुंबई से आए एक 40 वर्षीय व्यक्ति को प्रशासन वाले लोग लेकर गए हैं। बताया जा रहा है कि वह कोविड-19 का मरीज है। स्थानीय पुलिस ने उसके पूरे मोहल्ले को सील कर दिया है। इस मोहल्ले में लगभग 100 घर हैं। मोहल्ले के मुहाने पर खड़े झब्बन बताते हैं कि गांव में लगभग 150 लोग मुंबई और दूसरे राज्यों से आए हैं। लोगों ने अपने आपको खुद से ही क्वारैंटाइन किया है।

छत पर खड़े शख्स भोला प्रताप वर्मा है। ये भी होम क्वारैंटाइन में हैं।

गांव के झम्मन यादव बताते हैं कि सरकार ने क्वारैंटाइन की ठीक व्यवस्था नहीं की है। सरकार की व्यवस्था पर लोगों को यकीन नहीं है। बल्कि वे सोचते हैं कि सरकार के बनाए क्वारैंटाइन सेंटर्स में उन्हें उल्टे और कोरोना हो जाएगा। इसलिए जिसे जहां जैसा समझ आ रहा है वो वहां रह रहा है। परिवार बाहर से आनेवालों को रख भी नहीं रहे हैं और ये लोग भी परिवार से दूर भाग रहे हैं।

झम्मन बताते हैं कि टीवी ने मुंबई से गांव आने वालों के खिलाफ ऐसा माहौल बना दिया है कि गांव वाले भी नहीं चाहते कि वे लोग गांव में रहें। इसलिए खेत खलिहानों और घाटों पर रह रहे हैं।

बाहर से लौटे लोगों ने कहीं नदी किनारे, कहीं खेतों में, तो कहीं मसानों में अपनी झोपड़ियां बनाई हैं। इन्हीं झोपड़ियों में इन्हें पूरे 14 दिन क्वारैंटाइन रहना है।

कैथी गांव गंगा-गोमती के संगम पर बसा है। यहां ज्यादातर आबादी मल्लाह यानी मछुआरों की है। यूं तो यह गांव मार्कण्डेय महादेव मंदिर की वजह से भी मशहूर है। हमारे ड्राइवर राजू जब बनारस की घुमावदार गलियों से होते हुए इस गांव में हमें लेकर आए तो गाड़ी पर महाराष्ट्र का नंबर देखकर लोगों की निगाहें हमें घूरे जा रही थीं। गांव में मुंबई के मानखुर्द से आए 40 वर्षीय ओमप्रकाश राजभर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कैथी ग्राम पंचायत में 1500 लोग मल्लाह (मछुआरे) समुदाय के हैं। लॉकडाउन से पहले ये लोग मछली पकड़ कर बाजार में बेचा करते थे। मगर इन दिनों इनकी हालत बेहद खराब है।

गांव के मल्लाहों में 45 वर्षीय गोधन निषाद काफी सम्मानित व्यक्ति माने जाते हैं। वे कहते हैं, हमारे गांव में कोरोना महामारी से पहले करीब छह-सात क्विंटल मछली रोजाना पकड़कर बेची जाती थी। इस गांव के लगभग 80 निषाद परिवार के पास कुल 100 नाव गंगा में हैं। अब गांव में बड़ी संख्या में लोग पलायन करके आ रहे हैं। यदि सरकार मछुआरों को मदद के लिए इस लॉकडाउन के संकट में आगे आती है, तो नयी पीढ़ी के लोग भी इस ओर आकर्षित होंगे और गांव के मल्लाहों का पलायन रूकेगा।

इस गांव से थोड़ा बाहर कैथी घाट बनाने का काम चल रहा है। आगरा के रहने वाले संजीत सिंह वहीं पास में चार लोगों के साथ फूस की झोपड़ी में रह रहे हैं। बताते हैं ‘मैं आगरा का रहने वाला हूं,आगरा में कोरोना के हालात बहुत खराब हैं। यहां नदी किनारे काम चल रहा है लेकिन गांव कैथी और बनारस मे रेड जोन में हैं इसलिए हम चार लोग नदी किनारे इस सुनसान में ही रहते हैं। फूस की झोंपड़ी बनाई है, चूल्हे पर खाना पीना बना लेते हैं।’

संजीत अपनी मां के कहने पर घर-परिवार से दूर नदी किनारे रह रहे हैं।

संजीत का कहना है कि उनकी मां का कहना है कि वे लोग नदी किनारे किसी अकेली सी जगह चले जाएं, इसलिए कोरोना से बचने के लिए इन्हें जहां ठीक लगा वे लोग वहां रह रहे हैं। संजीत कहते हैं कि हम लोग यहां गांव वालों को आने भी नहीं देते हैं।

बंबई से बनारस तक मजदूरों के साथ भास्कर रिपोर्टरों के इस 1500 किमी के सफर की बाकी खबरें यहां पढ़ें:

बंबई से बनारस Live तस्वीरें / नंगे पैर, पैदल, साइकिल से, ट्रकों पर और गाड़ियों में भरकर अपने घर को चल पड़े लोगों की कहानियां कहतीं चुनिंदा तस्वीरें

पहली खबर: 40° तापमान में कतार में खड़ा रहना मुश्किल हुआ तो बैग को लाइन में लगाया, सुबह चार बजे से बस के लिए लाइन में लगे 1500 मजदूर

दूसरी खबर:2800 किमी दूर असम के लिए साइकिल पर निकले, हर दिन 90 किमी नापते हैं, महीनेभर में पहुंचेंगे

तीसरी खबर:मुंबई से 200 किमी दूर आकर ड्राइवर ने कहा और पैसे दो, मना किया तो गाड़ी किनारे खड़ी कर सो गया, दोपहर से इंतजार कर रहे हैं

चौथी खबर: यूपी-बिहार के लोगों को बसों में भरकर मप्र बॉर्डर पर डंप कर रही महाराष्ट्र सरकार, यहां पूरी रात एक मंदिर में जमा थे 6000 से ज्यादा मजदूर

पांचवीं खबर: हजारों की भीड़ में बैठी प्रवीण को नवां महीना लग चुका है और कभी भी बच्चा हो सकता है, सुबह से पानी तक नहीं पिया है ताकि पेशाब न आए

छठी खबर: कुछ किमी कम चलना पड़े इसलिए रफीक सुबह नमाज के बाद हाईवे पर आकर खड़े हो जाते हैं और पैदल चलने वालों को आसान रास्ता दिखाते हैं

सातवीं खबर:60% ऑटो-टैक्सी वाले गांव के लिए निकल गए हैं, हम सब अब छह-आठ महीना तो नहीं लौटेंगे, कभी नहीं लौटते लेकिन लोन जो भरना है

आठवीं खबर: मप्र के बाद नजर नहीं आ रहे पैदल मजदूर; जिस रक्सा बॉर्डर से दाखिल होने से रोका, वहीं से अब रोज 400 बसों में भर कर लोगों को जिलों तक भेज रहे हैं

नौवीं खबर: बस हम मां को यह बताने जा रहे हैं कि हमें कोरोना नहीं हुआ है, मां को शक्ल दिखाकर, फिर वापस लौट आएंगे

दसवीं खबर: रास्ते में खड़ी गाड़ी देखी तो पुलिस वाले आए, पूछा-पंचर तो नहीं हुआ, वरना दुकान खुलवा देते हैं, फिर मास्क लगाने और गाड़ी धीमी चलाने की हिदायत दी

ग्यारहवीं खबर: पानीपत से झांसी पहुंचे दामोदर कहते हैं- मैं गांव आया तो जरूर, पर पत्नी की लाश लेकर, आना इसलिए आसान था, क्योंकि मेरे साथ लाश थी

बारहवीं खबर :गांव में लोग हमसे डर रहे हैं, कोई हमारे पास नहीं आ रहा, जबकि हमारा टेस्ट हो चुका है और हमें कोरोना नहीं है, फिर भी गांववालों ने हउआ बनाया

तेरहवीं खबर: वे जंग लगी लूम की मशीनें देखते हैं, कूड़े में कुछ उलझे धागों के गुच्छे हैं; कहते हैं, कभी हम सेठ थे, फिर मजदूर हुए, अब गांव लौटकर जाने क्या होंगे

चौदहवीं खबर: बनारस में कोरोना का हॉटस्पाट है गांव रुस्तमपुर, इकलौते पॉजिटिव मरीज के परिवार के लोग उसे क्वारैंटाइन सेंटर में खाना देने आते हैं तो गांववाले गालियां बकते हैं



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
In a village in Kashi, two people are quarantine on a boat, go under the cask bridge in the sun, cook the stove on it and cook it.


from Dainik Bhaskar /national/news/in-a-village-in-kashi-two-people-are-quarantine-on-a-boat-go-under-the-cask-bridge-in-the-sun-cook-the-stove-on-it-and-cook-it-127324704.html
https://ift.tt/2XmuKiC

कहीं जीत की खुशी, कहीं घर वापसी के लिए संघर्ष; राजस्थान में कोरोना से हारने वाले की अस्थियां भी गंदगी में दफनाई

कोरोनाकाल में लॉकडाउन के बीच मजदूरों का पलायन जारी है। वहीं, कोरोना को हराने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कोरोना को मात देने वालों के चेहरे पर जहां जीत की खुशी है वहीं, इससे हारने वालों को अपनों के कांधे तक नसीब नहीं हो रहे हैं। राजस्थान के पाली में तो एक संक्रमित के साथ इससे भी बुरा सुलूक हुआ। मौत के बाद मृतक का अंतिम संस्कार विद्युत शवदाहगृह में किया गया। इसके बाद उसकी अस्थियां एक प्रदूषित नदी की गंदगी में जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफना दी गईं।


शाम को शिफ्ट हुए मरीजों पर की गई फूलों की वर्षा चंडीगढ़

पीजीआई ने बुधवार को न्यू डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत 44 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट जिनमें कोई लक्षण नहीं थे, उन्हें सेक्टर-22 स्थित सूद धर्मशाला में शिफ्ट कर दिया। कोविड सेंटर से जाने वालों में 6 महीने की बच्ची कायरा भी शामिल थी। जाते वक्त डॉक्टर ने कुछ इस तरह अलविदा किया।

आंखों में घर जाने सुकून

रायपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में हर दिन बड़ी संख्या में मजदूर अपने राज्य के लिए रवाना हो रहे हैं। रायपुर रेलवे स्टेशन पर मजदूरों को खाना और पानी दिया जा रहा है। मजदूरों के चेहरे पर थकान तो है, लेकिन एक सुकून भी है कि वे जल्द ही अब अपने घर पहुंच जाएंगे। तस्वीर रायपुर रेलवे स्टेशन की है। हालांकि इसमें भी ऐहतियात बरती जा रही है। दूर से पानी दिया जा रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा न हो। मजदूर भी सावधानी बरत रहे हैं।

तपती धूप में बेटी केपांव न जलें...

ट्रेन से मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जा रही महिला रानी की 5 साल की बच्ची दीक्षा की चप्पल जींद से रोहतक के लिए बस में बैठते समय टूट गईं। रोहतक रेलवे स्टेशन पर जब लाइन में लगना पड़ा तो बच्ची के पांव धूप में जलने लगे तो मां रानी ने अपनी चप्पल निकालकर बेटी को पहना दी, खुद धूप में नंगे पांव चलकर स्टेशन के अंदर ट्रेन में गई। उस वक्त दिन का तापमान करीब 40 डिग्री था। फोटो | सुमित कुमार

लॉकडाउन में बुलेट पर आई दुल्हन

लॉकडाउन में लोग बिना बैंड-बाजे सादगी से शादी कर रहे हैं। ऐसी ही शादी पटियाला के जुझार नगर के अविनाश की हुई। बिना बैंड-बाजे के अविनाश अपने साथ पांच करीबी लोगों के साथ बरात लेकर बडूंगर पहुंचा। वहां अमनदीप कौर के साथ गुरुद्वारा में आनंद कारज हुए। फिर वह बुलट से पत्नी के साथ बारात लेकर लाैटा। शादी में दोनों पक्षों के 12 ही लोग शामिल हुए। फोटो-अजय शर्मा

ध्यान दें... क्रॉस वाली सीट पर न बैठें, डिस्टेंस बनाएं

तस्वीर बटाला की है। करीब दो महीने बाद कर्फ्यू के कारण पंजाब में बंद सार्वजनिक बस सेवा बुधवार से 80 रूटों पर सुरक्षा के पूरे मापदंडों के साथ शुरू हो गईं। पंजाब रोडवेज और पेप्सू सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) की बसें कंटेनमेंट जोन को छोड़ कर चुनिंदा रूटों पर चलाई गईं। जहां बस स्टैंड पर डॉक्टरों की पूरी जांच हुई वहीं, 50% सवारी सुनिश्चित बनाने के लिए खाली रखी जाने वाली सीटों पर क्रॉस के निशान लगाए गए।
यह मौत डरावनी है

पाली कीबांडी नदी में एक स्थान पर जमा गंदगी के बीच जेसीबी से गड्‌ढा खोदकर कोरोना पॉजिटिव मृतक की अस्थियां दफनाता नगर परिषद का कर्मचारी। भास्कर के पास इस स्टिंग के वीडियाे अाैर फाेटाे माैजूद हैं।
जुगाड़ के भरोसे परिवार

पंजाब के जांलधर के पास से यूपी के शहजहांपुर जाने के लिए परिवार बाइक से बनाई रेहड़ी वाहन पर निकल पड़ा। मंगलवार सुबह 4 बजे चलकर परिवार बुधवार दाेपहर कैंट पुल के पास पहुंचा था।

पंजाब में लगी अन्नलोडिंग की कतार...

कोरोना के चलते ज्यादातर मजदूर अपने राज्यों के लौट गए हैं। इसका असर एफसीआई के गोदामों में हो रही लोडिंग-अनलोडिंग पर भी पड़ रहा है। पलायन से यहां मजदूरों की भी भारी कमी है। पठानकोट में नई सब्जी मंडी के पास एफसीआई के गोदाम हैं। यहां राज्य भर की दाना मंडियों से धान व गेहूं लाया जाता है। इस समय ट्रकों से मंडियों से गेहूं लाई जा रही है, पर गोदामों में मजदूरों की कमी के चलते अनलोडिंग काफी धीमी चल रही है। इससे गेहूं लेकर आए ट्रकों से 100 फुटी रोड पर जाम लग गया।

जिन्हें टिकट नहीं मिला वो भी बिना स्क्रीनिंग के ही ट्रेनों में चढ़ रहे

बाउंड्री कूदते श्रमिकनीलगिरी के पास श्रमिक छह से सात फीट ऊंची बाउंड्री कूदकर रेलवे ट्रैक पर आ जाते हैं और धीमी गति से चल रही ट्रेनों में चढ़ जाते हैं।

शराब की दुकानें पर सन्नटा पसरा रहा

रांची में 57 दिन बाद शराब की दुकानें खुलीं। लेकिन इन दुकानों में सुबह से लेकर शाम तक सन्नटा पसरा रहा। हालांकि अनुमान था कि इतने दिनों बाद जब दुकानें खुलेंगी, तो यहां भी अन्य शहरों की तरह भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए सभी दुकानों के बाहर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी, लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा।






आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
चंडीगढ़ पीजीआई ने बुधवार को न्यू डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत 44 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट, जिनमें कोई लक्षण नहीं थे, उन्हें सेक्टर-22 स्थित सूद धर्मशाला में शिफ्ट कर दिया।


from Dainik Bhaskar /local/delhi-ncr/news/somewhere-the-joy-of-victory-somewhere-the-struggle-for-homecoming-the-bones-of-the-loser-of-corona-in-rajasthan-are-also-buried-in-the-dirt-127324668.html
https://ift.tt/2ZmzuHq

Popular Post