बुधवार, 8 जुलाई 2020

उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश विकास दुबे के भतीजे को शहडोल के बुढ़ार कस्बे से उठा ले गई यूपी एसटीएफ

उत्तर प्रदेश में 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले कुख्यात बदमाश विकास दुबे के भतीजे आदर्श को यूपी की एसटीएफ ले गई है। विकास दुबे का साला ज्ञानेन्द्र शहडोल कस्बे में रहता है और भूसे का कारोबार करता है। विकास के साले ने खुद थाने पहुंच अपने बयान दर्ज कराएं हैं। उसका कहना है कि विकास जीजा से उसके 14 साल से कोई संबंध नहीं हैं।


विकास दुबे के साले ज्ञानेन्द्र ने बताया कि विकास से तंग आकर ही वे बुढ़ार आ गए थे। 15 साल से उनका विकास से कोई संबंध नहीं है। एसटीएफ की टीम को जब पता चला कि विकास का वो शहडोल के बुढार में रहता है तो टीम यहां पहुंची। एसटीएफ की टीम को जब वो घर पर नहीं मिला तो टीम उसके बेटे आदर्श को अपने साथ लेकर कानपुर चली गई। एसटीएफ की टीम जब ज्ञानेन्द्र के घर पहुंची थी तब वे घर पर नहीं थे। जब ज्ञानेन्द्र लौटकर आए तो उन्हें पता चला की बेटे को यूपी एसटीएफ लेकर गई है। इसके बाद ज्ञानेन्द्र सीधे एसपी के पास पहुंचे औऱ अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि विकास दुबे से कोई लेना देना नहीं है यदि कोई पूछताछ करनी है तो पुलिस मुझको लेकर जाए मेरे बेटे को क्यों लेकर गई।

साले ने कहा उसका कोई संबंध नहीं

ज्ञानेन्द्र नें बताया कि विकास उसे भी अपराधिक गतिविधियों में फंसाना चाहता था और उस पर भी पहले दो मामले दर्ज हो चुके है। इतना ही नहीं वह उसके कानपुर स्थित मकान पर भी कब्जा कर लिया था जिसे बड़ी मुश्किल से वह वापस ले सका, लेकिन उसका विकास से कोई संबंध नहीं है। ज्ञानेन्द्र ने कहा कि उसके बेटे को एसटीएफ लेकर गई है। ज्ञानेन्द्र ने पुलिस से कहा है कि वह हर तरह से पुलिस की मदद के लिये तैयार है, जिसके बाद पुलिस नें भी स्पष्ट कहा है कि यदि वह गलत नहीं है तो उसके साथ कुछ भी गलत नहीं होगा।

यूपी पुलिस से मिले इनपुट के बाद चंबल में अलर्ट

यूपी पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि विकाश दुबे चंबल इलाके में छुप सकता है। यूपी पुलिस के अधिकारी लगातार चंबल जोन के अधिकारियों से संपर्क में हैं। चंबल इलाके के जिलों में पुलिस भी सघन जांच अभियान चला रही है। क्योंकि चंबल के जिले यूपी और राजस्थान के बॉर्डर से लगते हैं। एमपी पुलिस को मिले इनपुट्स के बाद सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमावर्ती चेक पोस्ट पर हर आने-जाने वाले की सघन तलाशी ली जा रही है। क्योंकि ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके से एक बार विकास दुबे की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस इलाके में उसके अच्छे संपर्क भी हैं। ऐसे वह बीहड़ के इलाके में शरण ले सकता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
शातिर अपराधी विकास दुबे।- फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/kanpur-encounter-case-news-updates-vikas-dubey-nephew-detained-by-uttar-pradesh-stf-police-in-madhya-pradesh-shahdol-127490794.html
https://ift.tt/2O5OSRD

राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट कैंडिडेट बिडेन ने कहा- सत्ता में आए तो अमेरिका फिर डब्ल्यूएचओ का मेंबर बनेगा; दुनिया में 1.19 करोड़ केस

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 19 लाख 48 हजार 244 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 68 लाख 49 हजार 76 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 46 हजार 547 की मौत हो चुकी है। अमेरिका ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर खुद को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से अलग कर लिया। राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट कैंडिडेट जो बिडेन ने इस फैसले को गलत बताया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जब तक अमेरिका ग्लोबल हेल्थ सिस्टम को मजबूत करता रहेगा अमेरिकी लोग सुरक्षित रहेंगे। मैं राष्ट्रपति बनने पर पहले ही दिन अमेरिका को डब्ल्यूएचओ में शामिल कराउंगा। मैं वर्ल्ड स्टेज पर अमेरिका की लीडरशिप दोबारा बहाल करूंगा।’’

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 30,97,084 1,33,972 13,54,863
ब्राजील 16,74,655 66,868 10,72,229
भारत 7,43,481 20,653 4,57,058
रूस 6,94,230 10,494 4,63,880
पेरू 3,09,278 10,952 2,00,938
स्पेन 2,99,210 28,392 उपलब्ध नहीं
चिली 2,98,557 6,384 2,64,371
ब्रिटेन 2,86,349 44,391 उपलब्ध नहीं
मैक्सिको 2,68,008 32,014 1,63,646
इटली 2,41,956 34,899 1,92,815

न्यूजीलैंड: कोरोना की जानकारी देने वाले सांसद का इस्तीफा

कोरोना की जानकारी लीक करने वाले न्यूजीलैंड के सांसद हैमिश वॉकर ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। वॉकर सेंटर राइट नेशनल पार्टी के सदस्य हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले कुछ कोरोना संक्रमितों की व्यक्तिगत जानकारी बताई थी। इस पर उनकी पार्टी की आलोचना हुई थी। वॉकर नेअपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि मैं अपने बयान पर अफसोस जाहिर करता हूं। मैं आगे कभी भी इस तरह की टिप्पणी नहीं करूंगा। न्यूजीलैंड में सितंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है।

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मंगलवार को एक व्यक्ति का स्वैब सैंपल लेती एक स्वास्थ्यकर्मी।

ब्रिटेन: इकोनॉमिक रिकवरी के लिएसरकार मिनी बजट लाएगी

ब्रिटेन सरकार ने कोरोना से हुए नुकसान के बाद इकोनॉमिक रिकवरी के लिए एक मिनी बजट लाएगी। प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि स्कूल, हाउसिंग, सड़क रखरखाव,पब्लिक ट्रांसपोर्ट और मेडिकलसुविधाएं बेहतर बनाने में यह मददगार होगा। वित्त मंत्री ऋषि सुनाक बताएंगे किस तरह से बजट की रकम खर्च की जाएगी। ब्रिटेन में अब तक 44 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। यह यूरोप में सबसे ज्यादा है।

ब्रिटेन के वाटरलू रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को मास्क लगाकर पहुंचे यात्री। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शर्त पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने की मंजूरी दी गई है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एक अस्पताल के बाहर फेस मास्क एडजस्ट करता एक स्वास्थ्यकर्मी। यहां एक बार फिर से नए मामले बढ़ रहे हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZMWQo7
https://ift.tt/2VSDVXW

कुर्सी बचाने के लिए आज लगातार पांचवें दिन मुख्य विरोधी प्रचंड से मिलेंगे पीएम ओली, स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग भी होगी

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे पर सस्पेंस बना हुआ है। आज लगातार पांचवे दिन वो पार्टी में अपने मुख्य विरोधी पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड से मुलाकात करेंगे। आज ही स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग भी होने वाली है। इसे सोमवार को दो दिन के ऐन वक्त पर टाल दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, प्रचंड और ओली पर पार्टी के अंदर और बाहर से समझौते का दबाव है। हालांकि, प्रचंड झुकने को तैयार नहीं हैं।

हर कोशिश बेनतीजा
ओली और प्रचंड के बीच बातचीत के चार दौर हो चुके हैं। लेकिन, अब तक न तो सरकार बचाने पर समझौता हुआ और न ही ये साफ हो सका है कि ओली इस्तीफा देंगे। लिहाजा, असमंजस की स्थिती है। आज जब प्रचंड और ओली मिलेंगे तो किसी फैसले की उम्मीद रहेगी। ओली की मुश्किल यह है कि विरोधी खेमा इस्तीफे की मांग से पीछे हटने तैयार नहीं है।

स्टैंडिग कमेटी की मीटिंग बढ़ाएगी ओली की मुश्किल
स्टैंडिंग कमेटी सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) की सबसे अहम कमेटी है। पार्टी से जुड़े सभी जरूरी फैसले यही कमेटी लेती है। ओली न सिर्फ प्रधानमंत्री हैं बल्कि पार्टी अध्यक्ष भी हैं। पार्टी में इसको लेकर शुरू से नाराजगी रही है। सोमवार को ऐन वक्त पर इस कमेटी की बैठक टाल दी गई। आज यह बैठक हो पाएगी, यह तय नहीं है। लेकिन, पार्टी सूत्र बता रहे हैं कि मीटिंग होगी।

पार्टी में टूट का भी खतरा
माना जा रहा कि अगर ओली ने इस्तीफे से इनकार किया तो पार्टी टूट जाएगी। एक गुट ओली और दूसरा प्रचंड के साथ चला जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, रविवार को प्रचंड ने ओली से पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने को कहा ताकि सरकार बचाई जा सके।

ओली पर नाकामी के आरोप
पार्टी नेता कई मुद्दों पर ओली से नाराज हैं। प्रधानमंत्री कोविड-19 से निपटने में नाकाम साबित हुए। भष्टाचार के आरोपों पर कार्रवाई नहीं की। एक बेहद अहम मुद्दा भारत से जुड़ा है। पार्टी नेता मानते हैं कि सीमा विवाद पर उन्होंने भारत से बातचीत नहीं की। वैसे भी ओली पार्टी के तीनों प्लेफॉर्म्स पर कमजोर हैं। सेक्रेटेरिएट, स्टैंडिंग कमेटी और सेंट्रल कमेटी में उनको समर्थन नहीं हैं। पार्टी के नियमों के मुताबिक, अगर इन तीन प्लेटफॉर्म पर नेता कमजोर होता है तो उसका जाना तय है।

नेपाल की सियासत से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकतें हैं...

1.नेपाल में प्रधानमंत्री के इस्तीफे पर सस्पेंस /प्रधानमंत्री ओली और विरोधी गुट के नेता प्रचंड के बीच बातचीत खत्म, स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग बुधवार तक टली

2.नेपाल की राजनीति में फैसले का वक्त /प्रधानमंत्री ओली ने कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों से पूछा- साफ बताओ, किसकी तरफ हो, देश और पार्टी मुश्किल में है

3.नेपाल के पीएम पर इस्तीफे का दबाव /राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मिले प्रधानमंत्री ओली, इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग भी बुलाई गई

4.नेपाल के पीएम को दो दिन राहत /अब सोमवार को होगा प्रधानमंत्री ओली की किस्मत का फैसला, आज होने वाली स्टैंडिंग कमेटी की बैठक टली

5.नेपाल के पीएम पर भारी पड़ता भारत विरोध /कुर्सी बचाने के लिए नाराज नेताओं के घर पहुंचे प्रधानमंत्री ओली; इस्तीफे पर आज हो सकता है फैसला

6.नेपाल के पीएम को भारत विरोध भारी पड़ा /इस्तीफे की मांग के बीच ओली थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे, राष्ट्रपति से मुलाकात की; बजट सत्र भी स्थगित

7.नेपाल के पीएम के साथ पाकिस्तान /इमरान ने ओली से फोन पर बातचीत का वक्त मांगा, ओली ने भारत पर सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया था



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (दाएं) की कुर्सी पर खतरा टला नहीं है। आज वे लगातार पांचवे दिन अपने मुख्य विरोधी पुष्प कमल दहल प्रचंड (बाएं) से मुलाकात करेंगे। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z9RO5W
https://ift.tt/3e8RBV5

सपना अमेरिकी या भारतीय नहीं होता, वो होता है इंसान का, उसके दिल, एक कागज का टुकड़ा यानी वीजा उसे रोक नहीं सकता

यूं तो फेसबुक पर खूब अजीबो-गरीब चीजें दिखती हैं, मगर पिछले हफ्ते एक बहुत ही क्यूट न्यूज मिली। 1950 के दशक में लंदन से कलकत्ता की बस सर्विस थी, जिसमें डायनिंग सलून, स्लीपिंग बर्थ और रिकॉर्डेड संगीत का भी प्रबंध था। सबसे बड़ी बात यह कि बस नौ देश पार करते हुए भारत पहुंचती थी, जिसमें ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान भी शामिल थे।

अब जरा सोचिए। आज की तारीख में भारतीय नागरिक अगर नौ देशों का वीजा लेना चाहे तो कितने बाल सफेद होंगे? हर एम्बेसी के डॉक्यूमेंट्स, बायोमेट्रिक और पता नहीं क्या-क्या सवालों के जवाब। पाकिस्तान का वीसा तो इतना दुर्लभ, मानो कोहिनूर का ताज। देशों के आपसी झगड़ों के चक्कर में आम आदमी पिसा हुआ है।

हर किसी को शक की नजर से देखते हैं, या तो संभावित माइग्रेंट (प्रवासी) या संभावित टेररिस्ट और पिछले पचास साल में यह एक ट्रेंड बन गया था। 1965 में इमीग्रेशन एक्ट पास हुआ, जिसके तहत किसी भी देश से यूएसए में सेटल होने की इजाजत मिली। भारत से हजारों ने टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिला लिया और पढ़ाई के बाद वहीं नौकरी करने लगे। फिर यूएएस की नागरिकता भी अपना ली। इसको कहते हैं ‘द ग्रेट अमेरिकन ड्रीम’।

यानी कि अगर आप तेज हैं, मेहनती हैं, तो एक देश है जो आपका स्वागत करता है। वो आपके ब्रेन पॉवर को अपना गौरव समझेगा। चाहे आप गुजरात के पटेल हैं, या आईआईटी के श्रीनिवास, आपमें कुछ खास है। एक नई जगह पर अपनी पहचान बनाने की आस है। इस एनर्जी की वजह से अमेरिका इनोवेशन और रिसर्च के क्षेत्र में आज दुनिया का नंबर 1 देश है।

इसी तरह मुंबई शहर को ले लीजिए। बचपन से देख रही हूं कि यहां हर प्रांत के लोग बसे हैं। सिंधी, पारसी, दक्षिण भारतीय, बंगाली और बोहरा समाज के बच्चे मेरे साथ पढ़े थे। असल बात ये है कि मुंबई के मूल निवासी हैं मछली पकड़ने वाले कोली समुदाय। बाकी हर कोई ‘बाहरवाला’। शायद इसी वजह से ये शहर बना इंडिया का इकोनॉमिक हब।

मगर दुनिया अब बदल रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति चाहते हैं कि उनके देश में ‘बाहरवालों’ की एंट्री बंद हो। एच1बी वीजा उन्होंने खत्म करने की ठान ली है, जिसका असर सबसे ज्यादा भारत पर पड़ेगा। और हाल ही में घोषणा हुई कि एफ1 वीजा में भी बहुत सारे बदलाव होंगे। जो दरवाज़ा खुला था, वो धीमे-धीमे बंद हो रहा है।

नेता वही जो अपने देशवासियों को चूना लगा सके कि भाई आपकी समस्या का हल सिंपल है, ‘उन लोगों को वापस भेजो।’ मेक्सिको और अमेरिका के बीच दीवार खड़ी कर दो और अमेरिका-भारत के बीच भी। एक दीवार होगी ईंट की, दूसरी कागज की। मगर सवाल यह है कि इससे क्या अमेरिका फिर से ग्रेट बनेगा?

हम कोई भी पॉलिसी अपनाते हैं तो अति में। जब ग्लोबलाइजेशन अपनाया तो इस हद तक कि थोड़े से मुनाफे के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार। अपने देश की फैक्टरी बंद कर पूरा प्रोडक्शन चीन शिफ्ट कर दिया। बीस साल के अंदर चीन ने आप पर एक तरह से इकोनॉमिक कब्जा कर लिया।

प्राचीन काल से देशों के बीच व्यापार हो रहा है। हर देश किसी प्रोडक्ट के लिए मशहूर था। जैसे भारतीय टेक्सटाइल की दुनियाभर में मांग थी। अब हर प्रांत को बैलेंस बनाना होगा। ग्लोबलाइजेशन के फायदे भी हैं और नुकसान भी।

सबसे जरूरी है अपने दिल के द्वार को खुला रखना। सपना अमेरिकी या भारतीय नहीं होता। वो होता है इंसान का, उसके हृदय का। एक कागज का टुकड़ा उसे रोक नहीं सकता। सपने देखना इंसान का जन्मसिद्ध अधिकार है। उसे पूरा करना सृष्टि का नियम है। अपने मन की धरती पर आत्मविश्वास का झंडा लहराएं और आगे बढ़ें।

(ये लेखिका के अपने विचार हैं)



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रश्मि बंसल, लेखिका और स्पीकर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2O6JqOA
https://ift.tt/3fbn22h

मोदी की लद्दाख यात्रा और ‘विस्तारवाद’ का जिक्र साफ संकेत देता है कि भारत शांति और विकास चाहता है लेकिन वह धमकियों के आगे झुकेगा नहीं

चीन द्वारा सैन्य दबाव बनाकर भारत को धमकाने के हालिया प्रयास से भारत-चीन के संबंध बदल गए हैं। ये वे संबंध हैं, जिन्हें 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध के बाद से दशकों से भारतीय सरकारें संभालने का प्रयास करती रही हैं। तभी से चीन अपने क्षेत्रीय दावों को बढ़ाकर भारत का संतुलन बिगाड़े रखने का प्रयास कर रहा है और फिर भी दोनों देशों ने अपने मतभेदों को छुपाए रखने का प्रयास किया है। हालांकि पिछले पांच वर्षों में इस तरह के मतभेद हुए हैं, जिनसे भारत को चीन से निपटना पड़ा है।

एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर चीन का हालिया सैन्य दाव उसकी पुरानी घुसपैठों से बहुत अलग रहा है। सेना को कई बिंदुओं पर बड़ी संख्या में इस तरह इकट्‌ठा करना इससे पहले 1962 में ही देखा गया था। रिपोर्ट्स बताती हैं कि चीन अरुणाचल प्रदेश से लगी सीमा पर भी सेना भेज सकता है। चीन को मई से पहले की अपनी स्थिति में पहुंचाने के लिए हुई वार्ता के दौरान भी चीन, सीमा पर सैनिक, भारी हथियार, वाहन और एयरक्राफ्ट बढ़ाता रहा। भारतीय सेना ने भी ऐसा ही किया।

गलवान घाटी की घटना के बाद, जहां भारतीय सैनिक पहले से हुए समझौते के साथ पहुंचे थे, फिर भी भारतीय आर्मी कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिकों की चीनी सैनिकों द्वारा हत्या कर देना दिखाता है कि सीमा पर सैनिकों में बहुत ज्यादा आक्रमकता है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स भी चीन की आक्रमकता बढ़ने का खुलासा करती हैं। एक अखबार को दिए अपने बयान में चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि चीन-भूटान सीमा पर कभी सीमांकन नहीं किया गया और ‘पूर्वी, केंद्रीय और पश्चिमी हिस्सों पर लंबे समय से विवाद रहा है।’

भारत की ओर बहुत बारीकी से इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘किसी तीसरे पक्ष को उंगलियां नहीं उठानी चाहिए।’ चीन ने यह दावा बातचीत में पिछले 36 वर्षों से नहीं किया। इससे पहले रिपोर्ट्स ने यह इशारा किया कि चीन 8 मई से भूटान और तिब्बत से लगी सीमा पर ड्रोवा गांव के सामने सैन्य प्रशिक्षण बेस बना रहा है या अपग्रेड कर रहा है। ल्हासा के गोंग्गा एयपोर्ट से निर्माणस्थल तक फाइटर जेट्स और मिलिट्री बसों को भेजा गया।

मौजूदा परिस्थिति के पीछे कई कारक हैं। शी जिनपिंग के आगमन के साथ ही भारत और चीन के बीच रणनीतिक जगह के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ गई थी। शी ने नवंबर 2012 में 18वीं पार्टी कांग्रेस में इशारा किया था कि उनका मुख्य उद्देश्य ‘चीनी सपने’ को हासिल करना होगा, जिसमें ‘महान चीन राष्ट्र का पुनर्जीवन’ या दूसरे शब्दों में 2021 तक चीन द्वारा ‘उन क्षेत्रों को फिर पाना, जो विरोधी साम्राज्यवादी विदेशी ताकतों द्वारा अनुचित समझौतों से खो गए थे।’ इन क्षेत्रों में अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और लद्दाख भी शामिल हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 2021 में 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर अतिरिक्त घरेलू दबाव भी है। शी ने अप्रैल 2015 में ‘चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरीडोर’ के साथ क्षेत्र में भू-रणनीतिक ‘वन बेल्ट, वन रोड’ का संचालन कर तनाव बढ़ा दिया था। फिर चीन ने हर संभव मौके पर जोर दिया कि भारत को ‘तनाव कम करने, कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए पाकिस्तान से वार्ता फिर शुरू करनी चाहिए और फिर चीन के साथ संबंध सुधारने की कोशिश करनी चाहिए!’

भारत पर बीजिंग का यह दबाव विस्तृत लद्दाख क्षेत्र, जिसमें अक्साई चीन, गिलगिट, बाल्टिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर शामिल हैं, में अपनी बड़ी रणनीतिक और वित्तीय दावेदारी को सुरक्षित रखने के लिए है। अनुच्छेद 370 के हटने से चीन का डर बढ़ा है और वह अब तक चार मौकों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर मुद्दा उठा चुका है। क्षेत्र में चीन का बहुत कुछ दाव पर लगा है, इससे बीजिंग द्वारा सैन्य विकल्प का सहारा लेने की आशंका बनी हुई है।

हालांकि, जापान और भारत में मजबूत, राष्ट्रवादी नेताओं के उभरने से भूराजनैतिक परिदृश्य बदला है। दोनों नेताओं का अपने देश के लिए स्पष्ट विज़न है और उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वे चीन के प्रभुत्व को चुपचाप स्वीकार नहीं करेंगे। अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध, जो कि चीन को बढ़ने से रोकने के लिए अमेरिका की दोनों पार्टियों द्वारा समर्थित प्रयास है, चीन की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहा है, खासतौर पर टेक्नोलॉजी सेक्टर को, जिससे बीजिंग का वैश्विक महाशक्ति बनने का सपना कमजोर पड़ रहा है।

यह सब दुनिया में कोविड-19 के कारण चीन विरोधी भावनाओं के बढ़ने के साथ ही हो रहा है। इससे चीन का शीर्ष नेतृत्व गंभीर चिंता में है।तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी की लद्दाख यात्रा और ‘विस्तारवाद’ का जिक्र स्पष्ट इशारा करता है कि भारत शांति और विकास तो चाहता है लेकिन वह धमकियों के आगे झुकेगा नहीं। इस बात को चीन के विरुद्ध कठोर आर्थिक उपायों से बल भी मिला है। शी जिनपिंग को मौजूदा संकट का हल तलाशना होगा जो कि पहले ही भारत-चीन संबंध को गहरा नुकसान पहुंचा चुका है। (ये लेखक के अपने विचार हैं)



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जयदेव रानाडे, सेंटर फॉर चाइना एनालिसिस एंड स्ट्रैटजी के प्रेसिडेंट और भारत सरकार के पूर्व इंटेलिजेंस ऑफिसर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZKuye9
https://ift.tt/31U51Sl

गैंगस्टर विकास दुबे एनसीआर में छिपे होने का शक, सीसीटीवी में दिखा, मिलता-जुलता शख्स, पुलिस अलर्ट

कानपुर शूटआउट का मुख्य आरोपी दिल्ली व एनसीआर में छिपा हो सकता है। उससे मिलता जुलता एक शख्स फरीदाबाद में उस होटल के सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है, जहां मंगलवार को हरियाणा पुलिस और यूपी पुलिस की एसटीएफ ने छापेमारी की थी।इस संबंध में गुड़गांव के कमिश्नर केके राव ने सभी पुलिसकर्मियों को एक अॉडियो जारी किया है कि विकास दुबे गुड़गांव में एंट्री कर सकता है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।

कमिश्नर केके राव अॉडियो में कह रहे हैं कि विकास दुबे के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है। वह थ्री-व्हीलर या टैक्सी में एंट्री कर सकता है। वह हल्का सा लंगड़ा के चलता है। सभी बॉर्डर एरिया पर नजर रखी जाए। वह बचकर नहीं निकलना चाहिए। ये वही विकास दुबे है, जिनसे यूपी में हमारे पुलिस कर्मचारी मारे हैं।

फरीदाबाद के होटल में पुलिस ने की थी रेड
मंगलवार की शाम यूपी एसटीएफ ने बड़खल इलाके में स्थित एक होटल में छापेमारी की लेकिन विकास दुबेमौके पर नहीं मिला। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी जरुर है कि वहां उसके साथी जरुर मिले हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस के आने की सूचना पर विकास दुबे यहां से फरार हो गया। हालांकि फरीदाबाद पुलिस का कोई उच्चाधिकारी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास दुबे फरीदाबाद के बड़खल क्षेत्र स्थित एक होटल में आकर रुका था। उसका होटल किसी और ने अॉनलाइन बुक करवाया हुआ था। उसकी तलाश में यूपी एसटीएफ की टीम मंगलवार की शाम करीब 4:00 बजे छापेमारी की लेकिन वह फरार हो गया।

सूत्रों का कहना है कि यूपी एसटीएफ उसकी तलाश में गुड़गांव और राजस्थान की ओर भी गई है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि यूपी पुलिस की अपील पर हरियाणा की एसटीएफ भी विकास दुबे की तलाश में जुट गई है। क्राइम ब्रांच की टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। यूपी पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी साथ ले गई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
फरीदाबाद के होटल में लगे सीसीटीवी की फुटेज में नजर आ रहा शख्स विकास दुबे जैसा दिख रहा है।


from Dainik Bhaskar /national/news/kanpur-encounter-case-history-sheeter-vikas-dubey-see-in-faridabad-hotal-cctv-127490741.html
https://ift.tt/2VWgFrX

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव का रास्ता खराब, वाहन नहीं ले जा पाए स्वास्थ्यकर्मी तो ग्रामीणों की मदद से गर्भवती को उठाकर 3 किमी पैदल चले

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में स्वास्थ्य कर्मियों ने मिसाल पेश की है। फोटो माकड़ी ब्लॉक मोहनबेड़ा गांव की है। यहां गाड़ी नहीं पहुंच सकती।एक महिला गर्भवती थी। उसकी हालत नाजुक थी। पति ने महतारी एक्सप्रेस को फोन लगाया। 102 नंबर से ईएमटी और पायलट मोहनबेड़ा के लिए गए। लेकिन रास्ता इतना खराब कि आगे जाना संभव नहीं था।

दोनों 3 किलोमीटर पैदल चले। वहां गांव वालों से मदद मांगी और टोकरी व रस्सियों से डोला बनाया। परिवार वालों की मदद लेकर खुद भी डोला उठाया और तीन किलोमीटर पैदल चले, गाड़ी तक लाए। इसके बाद सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डिलीवरी कराई गई। वहां महिला ने बच्ची को जन्म दिया। महिला और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं।

भेड़-बकरियों व ऊंटों को लेकरघरों की ओर निकले पालक

फोटो राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज गांव की है। क्षेत्र में पिछले सप्ताह हुई बारिश की जानकारी मिलने पर गांवों से भेड़-बकरियों व ऊंटों को लेकर बाहर पलायन हुए पशु पालक अब अपने घरों की ओर लौटने लगे है। ग्राम रोवाड़ा, नोवी के पलायन हुए एक दर्जन से अधिक पशुपालक अपने भेड़-बकरियों व ऊंटों को लेकर शिवगंज से अपने घरों की ओर निकले है।

ग्राम नोवी के पशु पालक सोमवार सुबह करीब 11 बजे चांदाना मार्ग से सलोदरिया होकर अपने घरों की ओर रवाना हुए। इसके पहले चांदाना स्थित एक कृषि कुएं पर सभी पशुपालकों ने अपने भेड़-बकरियों का ठहराव करवाया और चारे-पानी का प्रबंध किया।

मौसम सुहावना हुआ, तापमान में आईगिरावट

दिल्ली में मंगलवार को हुई हल्की बारिश होने से मौसम का मिजाज में बदल गया है। बारिश से मौसम सुहावना होने के साथ तापमान में गिरावट आ गई है। दिल्ली-एनसीआर के आसमान में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे। साथ ही ठंडी हवाएं भी चली।मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसूनअभी पूरे जोर पर है । इस हफ्ते कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

फोटो खींचने वाले शाज बोले- पांच साल इंतजार किया

कर्नाटक के काबिनी के जंगल में दुर्लभ ब्लैक पैंथर की फोटोखींचने वाले वाइल्ड लाइफ फोटो ग्राफर शाज जंग इन दिनों चर्चा में हैं। शाज के मुताबिक, उन्होंने इस फोटोके लिए पांच साल तक रोज 12 घंटे इंतजार किया, तब जाकर उन्हें सफलता मिली। शाज काबिनी के जंगल में पाए जाने वाले इस विशेष पैंथर पर डॉक्यूमेंटरी बना रहे हैं।

सृजन: धान के बिचड़े से खेत में लिखा धोनी

रांची की आशा किसान की बेटी है। वह मध्य विद्यालय रेंडो कांके में 5वीं की छात्रा है। वह खेत में मां के साथ काम कर रही थी। उसे पता था कि आज उसके चहेते खिलाड़ी का जन्मदिन है, तो खेत में ही धान के बिचड़े से धोनी का नाम लिख कर बधाई दी।

कोसी की उपधारा में पलटी नाव, सवारी सुरक्षित

बिहार केकटिहार केकदबा प्रखंड के जाजा पंचायत अंतर्गत केलाबाड़ी-नंदनपुर ग्राम के बीच महानंदा और कोसी में आई बाढ़ से बनी उपधारा में यात्री सवार एक नाव पलट गई। हालांकि हादसा तट के करीब होने से टल गया। सभी सवार तैरकर बाहर आ गए। नाव केलाबाड़ी से नंदनपुर ग्राम की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव पर दो दर्जन से अधिक लोग सवार, दो मोटरसाइकिल एवं तीन साइकिल भी थीं।

अमृतधारा जल प्रपात की खूबसूरती देखने पहुंच रहे लोग

छत्तीसगढ़ केबैकुंठपुर में2 दिन से सावन की झड़ी लगी हुई है। इन दिनों हसदेव नदी उफान पर है। 16 अगस्त तक कोरोना के चलते सभी पिकनिक और पर्यटन स्थल पर धारा 144 लागू है, जिसके कारण बारिश के दौरान कम संख्या में लोग अमृतधारा जल प्रपात की खूबसूरती देखने पहुंच रहे हैं। वहीं दुर्घटना रोकने जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं।

दिनभर में हुई30 मिमी बारिश

फोटो गुजरात केसूरत की है।मंगलवार को शहर में दिनभर में 30 मिमी बारिश हुई। मंगलवार सुबह 6 बजे से रात 8 बजे के दौरान सबसे अधिक बारिश सिटी में देखने को मिली। कामरेज में बारिश दर्ज नहीं हुई। हालांकि जिले की सभी तहसीलों में अच्छी बारिश हुई। उकाई का जलस्तर सोमवार रात 8 बजे 319.43 फीट दर्ज हुआ। पानी की आवक 6499 क्यूसेक रहा। इतना ही पानी छोड़ना जारी रखा गया। रूल लेवल 333 फीट है।

पिछले साल की तुलना में 82% ज्यादा बुआई

फोटो छत्तीसगढ़ के दुर्ग की है। इस बार जून में 276.7 मिमी बारिश हुई। बीते 10 साल में यह सबसे ज्यादा है। इससे किसानों के चेहरे खिल गए। 61% किसानों ने इस बारिश को देखकर खेतों में बुआई कर ली है। इस हिसाब से 54998 हेक्टेयर में ही बाकी है। पिछले साल जुलाई की तुलना में 82% ज्यादा बुआई हुई है।

24 घंटे में हुई 9 इंच बारिश

गुजरात के कच्छ-सौराष्ट्र पर इंद्रदेव मेहरबान हैं। जामनगर-देवभूमि द्वारका जिलों में मंगलवार को भी 12 इंच तक बारिश हुई। फोटो सौराष्ट्र के जामनगर की है। यहां 24 घंटे में 9 इंच बारिश से आवासीय क्षेत्र की गलियां स्वीमिंग पूल सी नजर आईं। यहां सीजन की करीब 60% बारिश हो चुकी है। द्वारका में 100% के करीब आंकड़ा पहुंच गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
The road to Kondagaon in Chhattisgarh deteriorated, the health workers were unable to carry the vehicle, and with the help of the villagers, picked up the pregnant and walked 3 km.


from Dainik Bhaskar /local/delhi-ncr/news/the-road-to-kondagaon-in-chhattisgarh-deteriorated-the-health-workers-were-unable-to-carry-the-vehicle-and-with-the-help-of-the-villagers-picked-up-the-pregnant-and-walked-3-km-127490697.html
https://ift.tt/3f9HO29

गैंगस्टर विकास दुबे का करीबी अमर दुबे एनकाउंटर में मारा गया, यूपी एसटीएफ ने हमीरपुर में घेर लिया था

कानपुर हत्याकांड के छठे दिन पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे के करीबीअमर दुबे का एनकाउंटर कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हमीरपुर में अमर को मार गिराया। वह कानपुर के चौबेपुर के विकरू गांव में हुए हत्याकांडमें शामिल था और विकास का राइट हैंड कहा जाता था।पुलिस ने अमर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

अमर दुबे (बाएं) विकास दुबे के साथ। (फाइल फोटो)

दूसरी तरफ विकास की तलाश जारी है। पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली के बदरपुर के एक होटल में छापा मारा था। होटल के बाहर और रिसेप्शन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में विकास दुबे से मिलते-जुलते चेहरे का एक व्यक्ति दिखा है। वहां से 3 लोगों को पकड़ा गया है। उन्होंने यह कबूला है कि विकास उनके साथ था, लेकिन पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं जारी किया है।

कानपुर हत्याकांड की जांच कर रहे एसटीएफ के डीआईजी अनंत देव त्रिपाठी को सरकार ने हटाकर पीएसी भेज दिया है। शहीद हुए डीएसपी देवेंद्र का एक खत सामने आया था। यह खत तत्कालीन कानपुर एसएसपी अनंत देव को लिखा गया था। इसमें कहा गया था कि चौबेपुर के थानेदार विनय तिवारी, विकास दुबे को बचाने का काम कर रहे हैं और इन पर कार्रवाई की जाए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
एसटीएफ ने अमर को सरेंडर करने का मौका दिया था, लेकिन उसने फायरिंग कर दी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gGhn4v
https://ift.tt/2O74Cno

पिछले 24 घंटे में 23135 मरीज बढ़े, देश में अब तक 7.42 लाख केस; महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे होटल और लॉज, रेस्टोरेंट अभी बंद रहेंगे

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 42हजार 665 हो गईहै। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। इस बीच, महाराष्ट्र में बुधवार से लॉज और होटल बुधवार से खुल जाएंगे। सरकार ने 33% स्टाफ के साथ खोलने की मंजूरी दी है। वहीं, इनमें ठहरने वालों के लिए गाइडलाइंस तय की गई हैं। हालांकि, अभी रेस्टारेंट पर पाबंदी जारी रहेगी।

उधर, केंद्र सरकार ने संक्रमित मरीजों के इलाज में काम आने वाली रेमडेसिवीरदवा की ब्लैक मार्केटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। सरकार ने मंगलवार को राज्यों से कहा कि वो सभी अस्पतालों में सही दाम पर रेमडेसिवीर दवा की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित कराएं।

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: राज्यमें मंगलवार कोकोरोना के 343 नए मरीज सामने आए हैं।इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15627 पहुंच गया है।राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 11768 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3237 है।राज्य में अब तक 622 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है।राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है।कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1262 हो गई है।वहीं प्रदेश में अब तक 4,27,143 कोविड सैंपल्स की जांच की गई है।

महाराष्ट्र: राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 5,134 नये मामले सामने आए। अबप्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,17,121 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक9,250 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 5002 लोग मुंबई से थे।अबतक प्रदेश में 1,18,558 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं।एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को कोविड-19 का मात्र एक मामला सामने आया जिससे मुंबई के इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में इसके कुल मामले बढ़कर 2,335 हो गए।

उत्तरप्रदेश: प्रदेश में बीते 24 घंटे में 24 लोगों की मौत 24 के साथ ही 933 नये संक्रमित सामने आए हैं। प्रदेश मे अब तक 809 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में यूपी में कोरोना के एक्टिव केस 8718 हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या 28636 है। प्रदेश में अब हर दिन करीब 30 हजार नमूनों की जांच शुरू की जा रही है। यूपी का रिकवरी रेट भी करीब 69 प्रतिशत है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने कानपुर स्थित आश्रय गृह में 57 नाबालिग लड़कियों के संक्रमित होने की खबरों को लेकर राज्य सरकार से जबाव मांगा।

राजस्थान:राजस्थान में मंगलवार को एक दिन में 716 पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं 11 लोगों की मौत हुई। कोरोना महामारी के दौरान मंगलवार को अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसी के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 21,404 हो गई। मृतकों की कुल संख्या 472 हो गई। एक्टिव केसों की संख्या 4357 है। उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के मामले में प्रदेश देश के अन्य राज्यों से आगे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी पैरामीटर्स पर राजस्थान आगे होने से यहां लगातार मरीज ठीक होते जा रहे हैं।

बिहार:राज्य में मंगलवार को कोरोना के 385 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12525 हो गई है, जिनमे से 9014 ठीक भी हुए हैं। वहीं कैमूर में मंगलवार को एक मौत के साथ मौत का आंकड़ा 103 हो गया है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 3088 हो गई है। सात मार्च से सात जुलाई के बीच राज्य में 2.69 लाख सैंपल की जांच में 12525 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। केवल मंगलवार को 5168 सैंपल की जांच में 385 पॉजिटिव मिले। इनमें मुख्यमंत्री की भतीजी, परिहार (सीतामढ़ी) की भाजपा विधायक, जदयू के एक नवनिर्वाचित विधान पार्षद, पटना मेयर के पुत्र शामिल हैं। इधर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार की रिपोर्ट निगेटिव आई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो मुंबई की है। मंगलवार को मुंबई में होटल और लॉज को खुलने से पहले सैनिटाइज किया गया। राज्य में 25 मार्च से लॉज और होटल बंद थे। सरकार ने कई नियमों के साथ इन्हें खोलने की मंजूरी दी है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AJb6pG
https://ift.tt/31TJsRP

पिछले 24 घंटे में 23135 मरीज बढ़े, देश में अब तक 7.42 लाख केस; महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे होटल और लॉज, रेस्टोरेंट अभी बंद रहेंगे

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 42हजार 665 हो गईहै। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। इस बीच, महाराष्ट्र में बुधवार से लॉज और होटल बुधवार से खुल जाएंगे। सरकार ने 33% स्टाफ के साथ खोलने की मंजूरी दी है। वहीं, इनमें ठहरने वालों के लिए गाइडलाइंस तय की गई हैं। हालांकि, अभी रेस्टारेंट पर पाबंदी जारी रहेगी।

उधर, केंद्र सरकार ने संक्रमित मरीजों के इलाज में काम आने वाली रेमडेसिवीरदवा की ब्लैक मार्केटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। सरकार ने मंगलवार को राज्यों से कहा कि वो सभी अस्पतालों में सही दाम पर रेमडेसिवीर दवा की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित कराएं।

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: राज्यमें मंगलवार कोकोरोना के 343 नए मरीज सामने आए हैं।इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15627 पहुंच गया है।राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 11768 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3237 है।राज्य में अब तक 622 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है।राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है।कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1262 हो गई है।वहीं प्रदेश में अब तक 4,27,143 कोविड सैंपल्स की जांच की गई है।

महाराष्ट्र: राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 5,134 नये मामले सामने आए। अबप्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,17,121 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक9,250 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 5002 लोग मुंबई से थे।अबतक प्रदेश में 1,18,558 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं।एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को कोविड-19 का मात्र एक मामला सामने आया जिससे मुंबई के इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में इसके कुल मामले बढ़कर 2,335 हो गए।

उत्तरप्रदेश: प्रदेश में बीते 24 घंटे में 24 लोगों की मौत 24 के साथ ही 933 नये संक्रमित सामने आए हैं। प्रदेश मे अब तक 809 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में यूपी में कोरोना के एक्टिव केस 8718 हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या 28636 है। प्रदेश में अब हर दिन करीब 30 हजार नमूनों की जांच शुरू की जा रही है। यूपी का रिकवरी रेट भी करीब 69 प्रतिशत है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने कानपुर स्थित आश्रय गृह में 57 नाबालिग लड़कियों के संक्रमित होने की खबरों को लेकर राज्य सरकार से जबाव मांगा।

राजस्थान:राजस्थान में मंगलवार को एक दिन में 716 पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं 11 लोगों की मौत हुई। कोरोना महामारी के दौरान मंगलवार को अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसी के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 21,404 हो गई। मृतकों की कुल संख्या 472 हो गई। एक्टिव केसों की संख्या 4357 है। उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के मामले में प्रदेश देश के अन्य राज्यों से आगे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी पैरामीटर्स पर राजस्थान आगे होने से यहां लगातार मरीज ठीक होते जा रहे हैं।

बिहार:राज्य में मंगलवार को कोरोना के 385 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12525 हो गई है, जिनमे से 9014 ठीक भी हुए हैं। वहीं कैमूर में मंगलवार को एक मौत के साथ मौत का आंकड़ा 103 हो गया है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 3088 हो गई है। सात मार्च से सात जुलाई के बीच राज्य में 2.69 लाख सैंपल की जांच में 12525 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। केवल मंगलवार को 5168 सैंपल की जांच में 385 पॉजिटिव मिले। इनमें मुख्यमंत्री की भतीजी, परिहार (सीतामढ़ी) की भाजपा विधायक, जदयू के एक नवनिर्वाचित विधान पार्षद, पटना मेयर के पुत्र शामिल हैं। इधर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार की रिपोर्ट निगेटिव आई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो मुंबई की है। मंगलवार को मुंबई में होटल और लॉज को खुलने से पहले सैनिटाइज किया गया। राज्य में 25 मार्च से लॉज और होटल बंद थे। सरकार ने कई नियमों के साथ इन्हें खोलने की मंजूरी दी है।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-08-july-2020-127490586.html
https://ift.tt/3f8MAwV

गैंगस्टर विकास दुबे का करीबी अमर दुबे एनकाउंटर में मारा गया, यूपी एसटीएफ ने हमीरपुर में घेर लिया था

कानपुर हत्याकांड के छठे दिन पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे के करीबीअमर दुबे का एनकाउंटर कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हमीरपुर में अमर को मार गिराया। वह कानपुर के चौबेपुर के विकरू गांव में हुए हत्याकांडमें शामिल था और विकास का राइट हैंड कहा जाता था।पुलिस ने अमर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

अमर दुबे (बाएं) विकास दुबे के साथ। (फाइल फोटो)

दूसरी तरफ विकास की तलाश जारी है। पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली के बदरपुर के एक होटल में छापा मारा था। होटल के बाहर और रिसेप्शन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में विकास दुबे से मिलते-जुलते चेहरे का एक व्यक्ति दिखा है। वहां से 3 लोगों को पकड़ा गया है। उन्होंने यह कबूला है कि विकास उनके साथ था, लेकिन पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं जारी किया है।

कानपुर हत्याकांड की जांच कर रहे एसटीएफ के डीआईजी अनंत देव त्रिपाठी को सरकार ने हटाकर पीएसी भेज दिया है। शहीद हुए डीएसपी देवेंद्र का एक खत सामने आया था। यह खत तत्कालीन कानपुर एसएसपी अनंत देव को लिखा गया था। इसमें कहा गया था कि चौबेपुर के थानेदार विनय तिवारी, विकास दुबे को बचाने का काम कर रहे हैं और इन पर कार्रवाई की जाए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
एसटीएफ ने अमर को सरेंडर करने का मौका दिया था, लेकिन उसने फायरिंग कर दी।


from Dainik Bhaskar /national/news/kanpur-encounter-case-amar-dubey-close-aide-of-history-sheeter-vikas-dubey-has-been-killed-in-an-encounter-127490615.html
https://ift.tt/2ADZG6x

जर्सी पर अब 10 की बजाए 32 स्क्वायर इंच का स्पॉन्सर लोगो होगा, चार महीने में हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की कोशिश

कोरोना के दौर में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है। इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की टीमें आज से साउथैम्पटन में पहला टेस्ट खेलेंगी। कई बदलाव देखने को मिलेंगे। दर्शकों के बिना प्लेयर्स को स्टैंड्स सूने नजर आएंगे। चार महीने क्रिकेट नहीं हुआ। इस वजह से हर देश के क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हुआ। स्टाफ की सैलरी कम की गईं। श्रीलंका ने तो कुछ कर्मचारियों को निकाल भी दिया।

आईसीसी ने फैसला किया है कि टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी जो जर्सी पहनते हैं, उनमें स्पॉन्सर लोगो पहले से काफी बड़े होंगे। यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि स्पॉन्सर्स का हौसला बढ़ाया जा सके और वो टेस्ट क्रिकेट से जुड़े रहें।

स्पॉन्सर लोगो में क्या बदलाव होगा?
टेस्ट क्रिकेट में प्लेयर्स की जर्सी में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाते। बांह और सीने पर बाईं तरफ 10 स्क्वायर इंच का लोगो होता था। अब यह बिल्कुल अलग होगा। इसका साइज तीन गुना से ज्यादा बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। अब 10 की बजाए 32 स्क्वायर इंच का लोगो होगा। यह जर्सी यानी टी-शर्ट और स्वेटर पर होगा। फिलहाल, एक साल के लिए नए लोगो की मंजूरी दी गई है। जरूरत होने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

एक बदलाव जो पहले हुआ
आईसीसी ने जब टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू की तो उसने जर्सी में एक बदलाव किया। हर प्लेयर की जर्सी के पीछे उसका नाम और जर्सी नंबर दिया गया। इसका विरोध भी हुआ। लेकिन, आईसीसी ने कहा कि दूर बैठे दर्शक प्लेयर्स को पहचान सकें, इसलिए यह बदलाव किया गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Sponsor Logo Placement/ICC Rules Update | England Vs West Indies 1st Test Match Updates; 32 Square Inch Sponsor Logo In Test Shirts And Sweaters


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iIqGmk
https://ift.tt/2Oaz1Bb

Popular Post