मंगलवार, 19 मई 2020

अधिकारियों को 15 दिन में मूलनिवासी प्रमाणपत्र जारी करना होगा, ऐसा न करने पर उनकी तनख्वाह से 50 हजार रुपए कटेंगे

जम्मू-कश्मीर में मूल निवासी प्रमाणपत्र (डोमिसाइल सर्टिफिकेट) बनवाने का नया नियम मंगलवार को जारी हो गया। नय नियमों के मुताबिक, आवेदन करने के 15 दिन के अंदर सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। अधिकारी को तय समय में यह काम पूरा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनके वेतन से 50 हजार रु. काटे जाएंगे। जम्मू कश्मीर में किसी भी श्रेणी की नौकरी के लिए यह सर्टिफिकेट देना जरूरी होगा।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने यह डोमिसाइल सर्टिफिकेट प्रोसीजर रूल्स- 2020 भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 और जम्मू कश्मीर सिविल सर्विस (डिसेंट्रललाइजेशन एंड रिक्रूटमेंट) एक्ट-2010 के तहत जारी किया है।
नए नियम में क्या है प्रावधान

  • पश्चिमी पाकिस्तानी के शरणार्थी (डब्ल्यूपीआर), सफाई कर्मचारी और जम्मू-कश्मीर के बाहर विवाहित महिलाओं के बच्चों, राहत और पुनर्वास आयुक्त द्वारा पंजीकृत किए गए दूसरे राज्यों के लोग भी डोमिसाइल प्रमाणपत्र पाने के हकदार होंगे।
  • जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार के विभागों ,पीएसयू, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और केंद्र से मान्यता प्राप्त शोध संस्थानों में 10 साल तक सेवा देने वाले अधिकारी और उनके बच्चे भी डोमिसाइल सर्टिफिकेट ले सकेंगे।
  • जम्मू-कश्मीर में 15 साल से रह रहे लोग,सात साल तक पढ़ाई करने वाले या यहां के किसी स्कूल से10 वीं या 12 वीं की परीक्षा देने वाले और उनके बच्चों को भी डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
  • अगर ऐसे लोग जोअपनी नौकरी, व्यापार या पेशेवर कारणों से जम्मू-कश्मीर से बाहर है उनके बच्चों को भी डोमिसाइल नागरिक माना जाएगा। किसी भी इलाके के तहसीलदार को डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी करने का अधिकार होगा।

पहले जम्मू-कश्मीर में क्या था नियम

2019 से पहले जम्मू कश्मीर में अपना संविधान था, जिसके मुताबिक नागरिक को परिभाषित किया गया था। इसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति को वहां बसने का हक नहीं था। 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद370 हटाने के जिए जारी नोटिफिकेशन में राष्ट्रपति नेजम्मू-कश्मीर के संविधान सभा का नाम विधानसभा कर दिया था। पहले उसका नाम संविधान सभा इसलिए था, क्योंकि भारत की संसद की तरह ही वह कई संवैधानिक निर्णय करती थी। चाहे संसद में पारित निर्णयों को पारित करने का निर्णय हो, चाहे उसे नामंजूर करने का हो।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जम्मू-कश्मीर में लॉकडाउन के बीच डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए नए नियम जारी किए गए। अब पाकिस्तानी शरणार्थियों को भी यहां का डोमिसाइल नागरिक माना जाएगा।


from Dainik Bhaskar /national/news/officers-will-have-to-issue-indigenous-certificate-in-15-days-failing-which-they-will-deduct-50-thousand-rupees-from-their-salary-127317881.html
https://ift.tt/3cLI0n4

नेपाल ने नए राजनीतिक नक्शे को मंजूरी दी, भारतीय क्षेत्र कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधूरा को अपने देश का हिस्सा बताया

नेपाल ने अपने नए राजनीतिक नक्शे को मंजूरी दे दी है। इसमें तिब्बत, चीन और नेपाल से सटी सीमा पर स्थित भारतीय क्षेत्रकालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधूरा को नेपाल का हिस्सा बताया गया है। नए नक्शे में नेपाल के उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को दिखाया गया है। इन सीमाओं से सटे इलाकों की राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में भी बताया गया है।

नेपाल के वित्त मंत्री युबराज खाटीवाडा ने नया नक्शा जारी करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अपडेटेड नक्शे को मंत्रिपरिषद की बैठक में रखा गया, जहां इसे मंजूरी दे दी गई। इस नक्शे को सभी सरकारी दस्तावेजों पर इस्तेमाल किया जाएगा। देश के प्रतीक चिन्हों पर भी अब से यही नक्शा होगा। किताबों में यही नक्शा पढ़ाया जाएगा और आम लोग भी इसका ही इस्तेमाल करेंगे।

लिपुलेख मार्ग के उद्घाटन के बाद नेपाल ने आपत्ति जताई थी
भारत ने 8 मई को लिपुलेख-धाराचूला मार्ग का उद्घाटन किया था। नेपाल ने इसे एकतरफा फैसला बताते हुए आपत्ति जताई थी। उसका दावा है कि महाकाली नदी के पूर्व का पूरा इलाका नेपाल की सीमा में आता है। जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि लिपुलेख हमारे सीमा क्षेत्र में आता है और लिपुलेख मार्ग से पहले भी मानसरोवर यात्रा होती रही है। हमने अब सिर्फ इसी रास्ते पर निर्माण कर तीर्थ यात्रियों, स्थानीय लोगों और कारोबारियों के लिए आवागमन को सुगम बनाया है।

भारत ने नवम्बर 2019 में जारी किया था अपना नक्शा
भारत ने अपना नया राजनीतिक नक्शा 2 नवम्बर 2019 को जारी किया था। इसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने सर्वेक्षण विभाग के साथ मिलकर तैयार किया है। इसमेंकालापानी, लिंपियधुरा और लिपुलेख इलाके को भारतीय क्षेत्र में बताया गया है। नेपाल ने उस समय भी इस परएेतराज जताया था। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने सीमा से किसी प्रकार की छेड़छाड़ से इनकार किया था। विदेश मंत्रालया ने कहा था कि नए नक्शे में नेपाल से सटी सीमा में बदलाव नहीं है। हमारा नक्शा भारत के संप्रभु क्षेत्र को दर्शाता है।
कब से और क्यों है विवाद?
नेपाल और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच 1816 में एंग्लो-नेपाल युद्ध के बाद सुगौली समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। इसमें काली नदी को भारत और नेपाल की पश्चिमी सीमा के तौर पर दर्शाया गया है। इसी के आधार पर नेपाल लिपुलेख और अन्य तीन क्षेत्र अपने अधिकार क्षेत्र में होने का दावा करता है। हालांकि,दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। दोनों देशों के पास अपने-अपने नक्शे हैं जिसमें विवादित क्षेत्र उनके अधिकार क्षेत्र में दिखाया गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
भारत ने 8 मई को लिपुलेख मार्ग का उद्घाटन किया था। इसके बाद नेपाल ने लिपुलेख को अपना इलाका बताते हुए इस पर आपत्ति जताई थी। अब नेपाल ने नया राजनीतिक नक्शा जारी किया है जिसमें लिपुलेख और दो अन्य क्षेत्रों को अपने देश का हिस्सा बताया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZePfAc
https://ift.tt/2AHiJfT

बाजार खुलने की टाइमिंग सुबह 9 से 5 हुई, दिल्ली से रोडवेज बसें प्रदेश में आएंगी, फरीदाबाद में 4 पुलिसकर्मी भी हुए कोरोना संक्रमित

हरियाणा में लॉकडाउन फेज-4 का दूसरा दिन है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद हरियाणा सरकार ने भी ढील दे दी है। प्रदेश के सभी जिलों में बाजार खुलने की टाइमिंग सुबह 9 बजे से 5 बजे तक कर दी गई है। इससे पहले बाजार सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुल रहे थे। इसके साथ-साथ दिल्ली से भी हरियाणा रोडवेज शुरू कर दी गई है। मंगलवार को पहले दिन रोडवेज दिल्ली से हरियाणा के अलग-अलग जिलों में पहुंचेगी। इसके लिए सोमवार को ही शैड्यूल जारी कर दिया गया था। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 937 पहुंच गया है, जबकि इनमें से 598 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है।

फरीदाबाद में 9 मरीज पॉजिटिव मिले

फरीदाबाद में मंगलवार को 9 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद कुल मरीजों की संख्या यहां 159 हो गई है। इन मरीजों में चार पुलिस के जवान भी शामिल हैं। फरीदाबाद में लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। हरियाणा में अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा 6 मरीजों की मौत फरीदाबाद में ही हुई है।

बाजार: सभी तरह की दुकानें खुलेंगी

  • राज्य में बाजार पूरी तरह खुलेंगे। होटल, ढाबे और मिठाई की दुकानें भी खुलेंगी, लेकिन यहां से केवल होम डिलीवरी की छूट रहेगी।
  • दुकानों पर 5 से अधिक ग्राहक नहीं होने चाहिए। हाईवे पर टूरिस्ट काॅम्प्लेक्स भी खुलेंगे। लेकिन इन्हें केवल पैक्ड फूड ही देने की अनुमति होगी।

इंडस्ट्री: पूरे स्टाफ के साथ चलेंगे उद्योग

  • कंटेनमेंट जोन को छोड़कर पूरे हरियाणा में सभी उद्योगों को पूरे स्टाफ के साथ काम करने की इजाज़त।
  • डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी को काम करने की परमिशन दे दी गई है।
  • कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले उद्योगों को परमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, ताकि कर्फ्यू के बाद पास के माध्यम से कार्य किया जा सके।
  • औद्योगिक क्षेत्र में कोई कोरोना मरीज मिलता है तो वहां सैनिटाइजेशन के लिए अवधि भी निर्धारित होगी।

कंस्ट्रक्शन: शत प्रतिशत छूट

  • राज्य में अब कंस्ट्रक्शन का काम गति पकड़ेगा। अब कंस्ट्रक्शन के काम के लिए परमिशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। जितनी जरूरत होगी, उतने श्रमिक लगाए जा सकेंगे।

खेल: स्टेडियम खुलेंगे, 1 बार में 1 टीम

  • स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्श खुलेंगे। व्यक्तिगत गेम के लिए 10 खिलाड़ी व एक कोच और टीम इवेंट में 18 खिलाड़ी और 2 कोच को अनुमति होगी।
  • एक टीम जाने के बाद ही दूसरी टीम प्रवेश करेगी। हालांकि, इससे पहले कोच और खिलाड़ियों को सोशल डिस्टेंसिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।

परिवहन: रोडवेज बसें चलेंगी

  • प्रदेश के अंदर व बाहर 19 मई से बसें चलेंगी।
  • परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिन रूटों पर सवारियां कम होंगी, वहां पर मिनी बसें चलाई जाएंगी।
  • दूसरे प्रदेशों के साथ मंगलवार को वार्ता होगी।
  • प्रदेश में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से भी बसों का संचालन शुरू होगा। हर बस में 30 सवारियां बैठेंगी।
  • ऑटो-रिक्शा व टैक्सी इस पर छूट को लेकर विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि ऑटो व रिक्शा में एक सवारी की छूट रहेगी। टैक्सी में ड्राइवर व दो सवारी बैठ सकेंगी। टू-व्हीलर पर एक व्यक्ति ही होगा।

रजिस्ट्रियां: सुबह 9 से शाम 5 बजे तक

  • मंगलवार से समय सारिणी व संख्या में इजाफा करते हुए रजिस्ट्रियां सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी। अब कार्यदिवस पर रजिस्ट्रियां नियमित रूप से होंगी।

हरियाणा में मरीजों का आंकड़ा 937 पहुंचा

  • सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 211, फरीदाबाद में 159, सोनीपत में 137, झज्जर में 90, नूंह में 65, अंबाला में 42, पलवल में 39, पानीपत में 38, पंचकूला में 25, जींद में 20, करनाल में 19, रोहतक में 12, रेवाड़ी में 9, सिरसा, फतेहाबाद, व यमुनानगर में 8-8, महेंद्रगढ़ में 8, हिसार में 7, भिवानी में 6, कैथल में 5, चरखी-दादरी में 4, भिवानी में 3 संक्रमित मरीज हैं। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।

  • प्रदेश में अब कुल 598 मरीज ठीक हो गए हैं। इनमें गुरुग्राम में 114, फरीदाबाद में 77, सोनीपत में 93, नूंह में 60, झज्जर में 53, अंबाला में 40, पलवल 36, पानीपत में 30, पंचकूला में 23, जींद में 15, करनाल में 9, यमुनानगर में 8, सिरसा में 6, रोहतक में 4, महेंद्रगढ़ में 4, भिवानी और हिसार में 3-3, कैथल, कुरुक्षेत्र में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
लॉकडाउन के चौथे चरण में बाजारों के साथ-साथ सड़क पर ट्रैफिक पहले की तरह नजर आने लगी है। यह तस्वीर करनाल के बाजार की है, जहां वाहनों की लंबी-लंबी कतार नजर आ रही हैं।


from Dainik Bhaskar /national/news/haryana-coronavirus-lockdown-live-corona-cases-update-may-19-gurugram-gurgaon-faridabad-sonipat-palwal-karnal-fatehabad-sirsa-latest-news-127317797.html
https://ift.tt/3g49NBx

प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 5236 पर पहुंची, ग्रीन जोन जिलों में बाजार खुले, आम दिनों की तरह हुआ नजारा

मध्य प्रदेश में लॉकडाउन फेज-4 की तस्वीर साफ हो गई है। ग्रीन जोन में आम दिनों की तरह बाजार खुलने लगे हैं। सुबह से सड़कों और बाजारों में भीड़-भाड़ देखी जा रही है। सोमवार रात मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश में साफ किया है कि रेड और ग्रीन जोन में जो सहूलियतें दी जा रही हैं वे फिलहाल सिर्फ 7 दिन के लिए हैं। अगर हालात काबू में रहे तो फेज-4 में दी जा रहीं रियायते लागू रहेंगी। अगर संक्रमण बढ़ता है तो समीक्षा के बाद फिर से सख्ती की जाएगी। सोमवार देर रात प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 5236 पर पहुंच गई। इसमें इंदौर के 2637 और भोपाल के 1076 मरीज हैं। कुल 252 की मौत हो चुकी है।

फेज-4 मेंऑरेंज जोन अब नहीं होगा
राज्य सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बदलाव कर दिया। ऑरेंज जोन अब नहीं होगा। रेड जोन में इंदौर और उज्जैन का पूरा जिला रहेगा, जबकि भोपाल की सिर्फ नगर निगम सीमा तक ही रेड जोन प्रभावी होगा। भोपाल के साथ बुरहानपुर, जबलपुर, खंडवा, देवास नगर निगम क्षेत्र और मंदसौर, नीमच, धार और कुक्षी के नगर पालिका एरिया को रेड जोन माना जाएगा। बाकी को ग्रीन जोन मानकर उसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन और प्रोटोकॉल के हिसाब से गतिविधियां सामान्य की जाएंगी। रेड जोन में एक सप्ताह तक बाजार बंद रहेंगे। जिले के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से चर्चा और समीक्षा के बाद उन्हें खोला जाएगा। मोहल्ले, एकल दुकानें, आवासीय इलाकों की दुकानें, बाजार में स्थित आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। रेड जोन के बाहर लाइसेंस वाली शराब और भांग की दुकानें खुल सकेंगी।

यह तस्वीर गुना की है। सोमवार को भी यहां दुकानों में व्यापारी एक साथ कई ग्राहकों को अंटेंड कर रहे थे। एक छोटी कपड़े की दुकान में जब ज्यादा ग्राहक आ गए तो यातायात पुलिस के जवान ने दुकानदार को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहा।

शाम 7 से सुबह 7 बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शाम 7 से सुबह 7 बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा और आवागमन नहीं होगा। सिर्फ जरूरी वस्तुओं के लिए आवागमन की छूट रहेगी। सभी जोन में सार्वजनिक परिवहन भी एक सप्ताह तक प्रतिबंधित रखा जाएगा। राज्य सरकार ने भी तय किया है कि रेड जोन के कंटेनमेंट क्षेत्र का दायरा बढ़ाकर उसे बफर घोषित किया जाएगा और इसके बाहर गतिविधि सामान्य की जाएगी। इसका प्रयोग फिलहाल इंदौर, भोपाल, उज्जैन और बुरहानपुर को छोड़कर किया जाएगा। इन जिलों में यदि बफर तय करना है तो जिला क्राइसिस मैनेजमेंट से चर्चा के बाद निर्णय होगा।

यह तस्वीर विदिशा की है। यहां हाईवे पर उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जा रहे लोगों के खाने के पैकेट देते स्थानीय लोग।

इंदौर में सोमवार को 72 नए पॉजिटिव मिले
शहर में सोमवार को 72 नए पॉजिटिव मिले। 902 सैंपल की जांच में 803 निगेटिव भी आए हैं। इसके अलावा 2 मौत भी हुई हैं। आंकड़ों को देखें तो 6 से 16 मई तक नए सैंपल की संख्या 1200 से 1500 के बीच थी। फिर अचानक 17 मई को सैंपल की संख्या कम कर दी गई। पूर्व में भी 26 अप्रैल से 1 मई के बीच सैंपल की संख्या कम थी। जिसके कारण पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी कम मिली। इसके बाद भोपाल की तर्ज पर सैंपल की संख्या में बढ़ोतरी की गई तो पॉजिटिव की संख्या भी बढ़ने लगी। विशेषज्ञ इसी बात पर जोर दे रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की जाना चाहिए ताकि मरीजों की पहचान की जा सके।

क्वारैंटाइन सेंटर में 700 संदिग्ध बढ़े, आसपास के लोग दहशत में
इंदौर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण शहर के क्वारैंटाइन सेंटरों में संदिग्धों की संख्या एक बार फिर बढ़ गई है। इस वजह से इन क्वारैंटाइन सेंटर्स और आसपास के रहवासी इलाकों में लोग डरने लगे हैं।शहर के 46 क्वारैंटाइन सेंटर में से 30 सेंटर मई की शुरुआत में खाली हो गए थे। तब इनमें करीब 600 संदिग्ध बचे थे। अब वापस सभी सेंटरों में संदिग्धों की संख्या 1300 के आसपास पहुंच चुकी है।

रेड जोन में शामिल राजधानी भोपाल की सड़कों पर आज सुबह से वाहन नजर आ रहे हैं।

भोपाल में एक दिन में मिले 59 मरीज

राजधानी में सोमवार को कोरोना के 59 नए मरीज मिले। यह एक ही दिन में मिले मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें सबसे ज्यादा 28 मरीज जहांगीराबाद क्षेत्र के हैं। भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1076 हो गई है। स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि भोपाल में सोमवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में जहांगीराबाद, मंगलवारा, अशोका गार्डन, गोविंदपुरा और छत्रसाल नगर के 40 रहवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके पहले सुबह 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

मंगलवार सुबह विदिशा के बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़।

सागर: एक दिन में रिकॉर्ड 18 पॉजिटिव मिले, इनमें दो परिवार के 14

सोमवार को 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। अब तक मरीजों की संख्या 39 हो गई। नए केस में सदर निवासी दो परिवार के 14 सदस्य शामिल हैं। इसमें एक परिवार के 10 और दूसरे के 4 सदस्य हैं। वहीं, तिलकगंज निवासी 1 साल की मासूम और मोतीनगर निवासी महिला भी संक्रमित पाए गए। 2 केस दोपहर में मिले थे। यहां सदर इलाके में 21 केस हैं।

ग्रीन जोन में शामिल अशोकनगर में आज सुबह से सड़कों पर चहल-पहल बढ़ गई है।

कोरोना अपडेट्स

  • इंदौर की 900 से ज्यादा इंडस्ट्री को मंजूरी मिलेगी: लॉकडा‌उन फेज- 4 में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की ओर कदम बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र, पालदा औरअन्य जगह की 900 से ज्यादा इंडस्ट्री को मंजूरी देने की तैयारी कर ली है। इससे 10 हजार से अधिक श्रमिक फैक्ट्रीपरिसर में ही रहकर काम शुरू कर सकेंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इसके लिएसूची बना‌ई जा रही है। इसके साथ ही 29 गांवों में रियल एस्टेट सेक्टर को पटरी पर लाने का काम शुरू हो रहा है।
  • भोपाल से आज बिहार जाएगी पहली ट्रेन :मंगलवार को पहली श्रमिक स्पेशलट्रेन हबीबगंज स्टेशन से बिहार रवाना होगी। यह ट्रेनदोपहर 3 बजे अररियालिए जाएगी।
  • हबीबगंज से ऊधमपुर के लिए चली स्पेशल ट्रेन : सोमवार शाम जम्मू के ऊधमपुर के लिए चली स्पेशल ट्रेन के आधे कोच भी नहीं भर सके। 22 डिब्बों की इस ट्रेन से 1404 में से 493 यात्री ही रवाना हुए। इसमें इंदौर से यहां पहुंचे 24 युवा भी शामिल रहे, जिन्हें बस से यहां लाया गया था। यह युवा जम्मू, श्रीनगर व पुलवामा के रहने वाले हैं, जो इंदौर में पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब कर रहे थे।
भोपाल-विदिशा हाईवे पर प्रवासी मजदूर तीखी धूप में इस तरह से सफर करने मजबूर हैं।

राज्य में अब तक 5236 संक्रमित :
इंदौर 2565, भोपाल 1030, उज्जैन 343, जबलपुर 182, बुरहानपुर 152, खरगोन 99, धार 106, खंडबा 165, रायसेन 65, देवास 63, मंदसौर 60, ग्वालियर 65, नीमच 50, होशंगाबाद 37, मुरैना 34, बड़वानी 31, रतलाम 28, सागर 21, भिंड 19, विदिशा 15, रीवा 14, आगरमालवा 13, शाजापुर और सतना में 8-8, झाबुआ 7, टीकमढ़, छिंडवाड़ा और सीहोर में 5-5, श्योपुर और सीधी में 4-4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, शिवपुरी, दतिया, बैतूल और अशोकनगर में 3-3, डिंडोरी और पन्ना में 2-2, दमोह, गुना, मंडला, सिवनी, उमरिया में एक-एक संक्रमित मिला।

252 की मौत: इंदौर 101, भोपाल 39, उज्जैन 48, जबलपुर 8, बुरहानपुर 11, खरगोन 8, खंडवा 8, देवास 5, मंदसौर 5, होशंगाबाद और रायसेन 3-3, धार 2, ग्वालियर 1, नीमच, सागर, आगरमालवा, शाजापुर, सतना, छिंदवाड़ा, सीहोर और अशोकनगर में एक-एक की मौत हुई। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 मई को जारी बुलेटिन के अनुसार)



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर गुना की है। यहां लॉकडाउन में ढील मिलते ही बाजार में भीड़ देखने को मिल रही है।


from Dainik Bhaskar /local/mp/news/madhya-pradesh-coronavirus-outbreak-lockdown-live-corona-cases-update-may-9indore-bhopal-ujjain-jabalpur-gwalior-burhanpur-latest-news-127317773.html
https://ift.tt/2X7TJpI

122 नए पॉजिटिव केस सामने आए, एक की मौत; जयपुर में बड़ीं संख्या में सड़कों पर निकले लोग, कई जगह बनी जाम की स्थिति

राजस्थान में मंगलवार को 122 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें डुंगरपुर में 48, पाली में 29, नागौर में 16, उदयपुर में 10, कोटा में 5, जयपुर, प्रतापगढ़, झुंझुनू में 2-2, दौसा, झालावाड़, धौलपुर, सिरोही, चूरू, टोंक, अलवर और अजमेर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5629 पहुंच गया। साथ ही भरतपुर में एक मौत भी रिकॉर्ड की गई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 139 पहुंच गया।

लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाउन जारी होने के बाद सड़कों पर निकले लोग

जयपुर में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत के साथ अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। यहां पर कर्फ्यू में ढील को लेकर काफी असमंजस पैदा हो गया। लोग अपने ऑफिस के लिए निकल पड़े। जिसके बाद सड़कों पर लंबा जाम लग गया। काफी संख्या में वाहन नॉन कफ्यू एरिया से कर्फ़्यू एरिया में चले गए। इसके बाद कर्फ़्यू ग्रस्त इलाकों के अंदर मौजूद पुलिस ने चालकों को समझाइश कर वापस भेजा।

निगेटिव दो मरीजों के साथ पॉजिटिव को भी कर दिया डिस्चार्ज, 16 घंटे बाद दोबारा लाए अस्पताल
डूंगरपुर जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज द्वारा बनाए कोविड-19 डेडीकेटेट अस्पताल में डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही सामने आई है। डॉक्टरों ने रविवार रात निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद दो मरीजाें के साथ एक पॉजिटिव मरीज को भी डिस्चार्ज कर दिया। हैरानी की बात है कि सोमवार सुबह 9 बजे तक अस्पताल प्रबंधन को अपनी इस बड़ी भूल का पता तक नहीं चला। इसके बाद अानन फानन में उसे वापस लाया गया। पॉजिटिव मरीज अपने गांव में 16 घंटे रहा।

दूसरे राज्यों के लिए बसें चलाने को लेकर वार्ता जारी : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है उन क्षेत्रों को छोड़ कर सभी जगहों पर काॅमर्शियल एक्टिविटी शुरू की जाएंगी। अंतरराज्यीय बस परिवहन को लेकर अन्य राज्यों के साथ बातचीत चल रही है। प्रवासी मजदूर पैदल नहीं चलें, इसकी व्यवस्था भी की जा रही है। स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल या ऐसी जगह जहां ज्यादा लोग इकट्ठे होते हैं, वह अभी बंद रखने पड़ेंगे। राजस्थान में अब तक 5 लाख 80 हजार लोग बाहर से आ चुके हैं इनमें से 581 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। केंद्र की ओर से जोन बनाने की जो छूट राज्यों को दी गई है उसका लाभ मिलेगा क्योंकि हर राज्य की अलग-अलग स्थिति होती है।

जोधपुर में पॉजिटिव से निगेटिव हुई महिला ने स्वस्थ बच्ची काे जन्म दिया

एमडीएमएच में कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुई जालोर की 28 वर्षीय महिला ने सोमवार को 2.7 किग्रा की बच्ची को जन्म दिया। डिलीवरी सिजेरियन हुई। महिला 11 मई को जालोर में पॉजिटिव आई थी। गर्भवती होने से उसे एमडीएमएच जोधपुर रेफर किया। यहां महिला के 2 टेस्ट निगेटिव आए तो डिलीवरी कराना तय हुआ। सोमवार सुबह डॉ. संतोष खोखर, डॉ. विनीता शर्मा और डॉ. अस्मिता बानो ने सीजेरियन डिलीवरी कराई। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। डॉ. बानो ने बताया कि जब सीनियर डॉक्टरों के साथ ऑपरेशन शुरू किया तो हिम्मत मिली और सफल रहा तो बहुत अच्छा लग रहा है। ऑपरेशन में करीब आधा घंटा लगा। ऑपरेशन से पहले पूरी सेफ्टी मेजर लिए। खुद के कपड़ों के साथ छह और लेयर थी बॉडी पर, फिर ऑपरेशन किया।


जयपुर में 200 से अधिक डॉक्टर, पुलिस और नर्सेज भी प्लाज्मा देने के लिए तैयार

एसएमएस अस्पताल में जानलेवा बीमारी कोरोना का दर्द झेल रहे मरीजों को 200 से ज्यादा डॉक्टर, पुलिस और नर्सेज प्लाज्मा देने के लिए तैयार है। ट्रांसफ्यूजन मेडिसन विभाग में एंटीबॉडीज की जांच भी करा चुके है। जिन मरीजों में कोरोना खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है, उनके लिए यह थैरेपी कारगर है। इसमें एंटीबॉडी इस्तेमाल किया जाता है। किसी खास वायरस के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी तभी बनता है, जब इंसान उससे पीड़ित होता है।


उदयपुर में एएसपी, 80 पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

घंटाघर थाना के हॉट स्पॉट हेलावाड़ी क्षेत्र में ड्यूटी देने वाले एएसपी सिटी सहित 80 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एएसपी सिटी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि हेलावाड़ी सहित उसके आस-पास हॉट स्पॉट एरिया में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों के जांच कराने के लिए सूरजपोल थाने के सामने मेडिकल कैंप लगाया गया था। इसमें डीएसपी नेत्रपाल सिंह, राजीव जोशी, हितेश मेहता, इंस्पेक्टर संजय शर्मा, भवानी सिंह सहित घंटाघर, सूरजपोल, धानमंडी थाना और लाइन के जाब्ते ने सैंपल दिए थे।

कोटा में 7 और मरीज किए डिस्चार्ज

कोरोना को मात देकर कोटा के नए अस्पताल से 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें से 6 मरीजों को आलनिया स्थित क्वारेंटाइन सेंटर व 1 मरीज को घर भेजा गया है। अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि हमारे यहां से अब तक 243 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इनमें कोटा के अलावा बारां व झालावाड़ के मरीज भी शामिल हैं। साेमवार काे डिस्चार्ज किए गए मरीज प्रताप नगर, इंदिरा मार्किट, एक मीनार, कैथूनीपोल, बकरा मंडी, जयहिंद नगर निवासी हैं।

बीकानेर से मध्य प्रदेश के यह श्रमिक पैदल ही घर के लिए निकल पड़े।

33 में से 31 जिलों में संक्रमण पहुंचा

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1627 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1118 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 331, अजमेर में 257, उदयपुर में 411, टोंक में 150, चित्तौड़गढ़ में 159, नागौर में 190, भरतपुर में 129, बांसवाड़ा में 72, पाली में 161, जालौर में 97, जैसलमेर में 73 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 50, झुंझुनूं में 60, भीलवाड़ा में 80, बीकानेर में 53, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 39, धौलपुर में 28, अलवर में 36, चूरू में 47, राजसमंद में 53, सिरोही में 49, डूंगरपुर में 172, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 45, सवाई माधोपुर में 17, बाड़मेर में 33, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 7 लोग पॉजिटिव मिले।

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 139 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 72 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 12, अजमेर में 5, भरतपुर, पाली और नागौर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
लॉकडाउन 4.0 में गाइडलाइन जारी होने के साथ ही मंगलवार को सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आई।


from Dainik Bhaskar /national/news/rajasthan-coronavirus-outbreak-lockdown-live-corona-cases-update-may-19-jaipur-jodhpur-kota-udaipur-ajmer-bharatpur-jhalawar-latest-news-127317792.html
https://ift.tt/2WJL1iw

सेंसेक्स 421 अंक और निफ्टी 138 पॉइंट ऊपर खुला, सोमवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 911 अंक ऊपर बंद हुआ था

सप्ताह में आज मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 421.76अंक ऊपर और निफ्टी 138.45पॉइंट ऊपर खुला। इससे पहले सोमवार को कारोबार के पहले दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। सुबह सेंसेक्स 150.53 अंक ऊपर और निफ्टी 21.45 पॉइंट ऊपर खुला था। हालांकि, ट्रेडिंग के पहले ही मिनट में सेंसेक्स में गिरावट आ गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1068.75 अंक नीचे 30,028.98 पर और निफ्टी 313.60 पॉइंट नीचे 8,823.25 पर बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए
सोमवार को भले ही भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए, लेकिन दुनियाभर के दूसरे बाजारों में बढ़त रही। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 3.85 फीसदी की बढ़त के साथ 911.95 अंक ऊपर 24,597.40 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 2.44 फीसदी बढ़त के साथ 220.27 अंक ऊपर 9,234.83 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 3.15 फीसदी बढ़त के साथ 90.21 पॉइंट ऊपर 2,953.91 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.56 फीसदी बढ़त के साथ 16.01 अंक ऊपर 2,891.43 पर बंद हुआ। इधर इटली, जर्मनी, फ्रांस और कनाडा के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,328 हो गई है। इनमें 57,933 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 39,233 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,156 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4,891,015 हो चुकी है। इनमें 320,134 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 91,981 हो चुकी है।

09:56 AM सेंसेक्स 519.01 अंक ऊपर 30,547.99 पर और निफ्टी 140.65 पॉइंट ऊपर 8,963.90 पर कारोबार कर रहा है।

09:43 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 लूजर स्टॉक्स; सबसे ज्यादा गिरावटयूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड के शेयर में है।

09:39 AM

निफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर स्टॉक्स; सबसे ज्यादा बढ़त ओएनसीजी और भारती एयरटेल के शेयरों में है।

सरकार की तरफ से ये पैकेज अलग-अलग किस्तों में फरवरी से 17 मई के बीच ऐलान किए गए हैं। आखिरी किस्त 17 मई, यानी रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषित की।दैनिक भास्कर इसका विश्लेषण कर रहा है। ताकि आपके सामने पूरा हिसाब-किताब रख सकें और ये भी बता सकें कि इससे किसे, कितना, कब तक और किस तरह फायदा हो सकता है?

09:29 AM

बीएसई सेंसेक्स के 23 सेक्टर में से सिर्फ हेल्थकेयर सेक्टर में गिरावट है, अन्य सभी में बढ़त है।

09:27 AM

बीएसई सेंसेक्स के सभी 32 इंडेक्स आज बढ़त के साथ खुले हैं।

09:23 AM

बीएसई सेंसेक्स 30 में शामिल 26 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और अन्य 4 में गिरावट है। भारतीएयरटेल के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है।

09:15 AM

सेंसेक्स 339.97 अंक ऊपर 30,368.95 पर और निफ्टी 218.55 पॉइंट ऊपर 8,918.30 पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सोमवार को सेंसेक्स 1068 अंक नीचे 30,028 पर बंद हुआ था, जबकि आज ये 421 अंक ऊपर खुला है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZkFksP
https://ift.tt/2X7Oo1z

ट्रम्प की डब्ल्यूएचओ को चिट्‌ठी, 30 दिन में सुधार न होने पर फंडिंग स्थाई तौर पर फ्रीज करने की चेतावनी दी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को चिट्ट्‌ठी लिखकर चेतावनी दीहै। उन्होंने लिखा हैकि30 दिन में संगठन में सुधार करें। ऐसा न करने पर आपको दी जा रहीफंडिंग स्थाई रूप से फ्रीज कर दी जाएगी और अमेरिका संगठन कासदस्य बने रहने पर भी दोबारा विचार करेगा।

ट्रम्प नेइससे पहले व्हाइट हाउस में भी डब्ल्यूएचओ की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘वे (डब्ल्यूएचओ) चीन की कठपुतली है। यह कहना बेहतर होगा कि वे चीन केंद्रित हैं। अमेरिका डब्ल्यूएचओ को सालाना 450 मिलियन डॉलर (करीब 3500 करोड़ रु.) देता है। इसे कम करने की योजना बनाई जा रही है क्योंकि हमारे साथ सही बर्ताव नहीं हुआ।’’

हर दिन हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की दवा लेता हूं: ट्रम्प
ट्रम्प ने दावाकिया कि वे कोरोना से बचने के लिए हर दिन मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन जिंक के साथलेते हैं। उन्होंने कहा मैंपिछले डेढ़ हफ्ते से हर दिन ऐसा कर रहा हूं। जब उनसे पूछा गया कि वे यह दवा क्यों ले रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि मैं सोचता हूं यह अच्छा है, मैंने इसके बारे में कई अच्छी कहानियां सुनी हैं।आप यह जानकर हैरान होंगे कि कई लोग खास तौर पर फ्रंटलाइन पर काम करने वाले कर्मचारी यह दवा लेते हैं।’’

‘व्हाइट हाउस के फिजीशियन ने इसके इस्तेमाल की सलाह दी’
ट्रम्प ने कहा, ‘‘व्हाइट हाउस के एक डॉक्टर ने भी कहा कि मैं यह दवा ले सकता हूं। हालांकि, पहल मैंने की थी। मैंने उनसे पूछा था किआप इस दवा के बारे में क्या सोचते हैं?उन्होंने कहा कि अगर आप चाहेंतो ले सकते हैं। अगर इससे कोई असर नहीं हुआ तब भीआप बीमार नहीं पड़ेंगे या आपकी मौत नहीं होगी। मैं हर दिन एक गोली लेता हूं। समय आने पर बंद कर दूंगा।’’

एफडीए ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन न लेनेकी चेतावनी दी थी
अमेरिकी सरकार के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने चेतावनी दी थी कि कोरोना के इलाज या इसे रोकने के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल नहीं किया जाए। एफडीए ने इसके साइडइफेक्टस को ध्यान में रखते हुए यह बात कही थी। इससे दिल से जुड़ी समस्याएं सामने आई थीं। मौजूदा नियमों के मुताबिक इसका इस्तेमाल सिर्फ इमरजेंसी में किया जा सकता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को एक बार फिर कहा कि हम डब्ल्यूएचओ की फंडिंग में कटौती की योजना बना रहे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g1zjHk
https://ift.tt/2TjIHwh

अब तक 4605 पॉजिटिव: 24 घंटे में 147 मरीज स्वस्थ हुए, प्रियंका की बसों पर योगी सरकार ने सर्टिफिकेट का ब्रेक लगाया

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4605 हो गई है। इनमें 1704 ही एक्टिव मरीज बचे हैं। राहत की खबर यह है किसोमवार को 147 मरीजों को स्वस्थ होने परअस्पतालों से घर भेजा गया। अब तक प्रदेश में 2783 लोगस्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। तब्लीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना मरीजों की संख्या 1290 हो गई है। राज्य में अब तक 118 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।इस बीच,लॉकडाउन में फंसे यूपी के प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस की तरफसे एक हजार बसें उपलब्ध कराने के पत्र पर यूपी सरकार ने मंजूरी दी। आज10 बजे तक बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट और ड्राइवरों के लाइसेंस समेत सभी दस्तावेज लखनऊ डीएम ऑफिस में जमा करने को कहा था। इसे लेकरप्रियंका गांधी के निजी सचिव का कहना थाकि सरकार का यह कदम राजनीति से प्रेरित लगता है।

सरकार के फैसले परप्रियंका गांधीके निजी सचिव ने जवाब दिया
कांग्रेस की ओर से एक हजार बसें उपलब्ध कराने के पत्र पर यूपी सरकार और प्रियंका गांधी के बीच लेटर वार शुरू हो गया है। पहले सरकार ने बसों की सूची मांगी, इसके बादसभी दस्तावेज जमा करने को कहा गया है। देर रात प्रियंका गांधी के निजी सचिव की ओर से पत्र जारी कर कहा गया कि आपने 1000 बस तमाम दस्तावेजों समेत लखनऊ में सुबह 10 बजे बसें हैंडओवर करने की बात कही है। उन्होंने लिखा कि 1000 खाली बसें लखनऊ भेजना ना सिर्फ समय की बर्बादी और संसाधन की बर्बादी है, बल्किआपकी सरकार की यह मांग पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित लगती है।

प्रियंका गांधी के निजी सचिव ने अपर मुख सचिव अवनीश अवस्थी को लिखा पत्र
प्रियंका गांधी के निजी सचिव ने अपर मुख सचिव अवनीश अवस्थी को लिखा पत्र।

इससे पहले यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर सेएक हजार बसों केफिटनेस प्रमाण पत्र और ड्राइवरों का पूरा ब्योरा मांगा गया था।उन्होंने लिखा थाकि कृपया समस्त बसों समेत उनका फिटनेस सर्टिफिकेट औरचालक के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ परिचालक का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने का कष्ट करें।


महाराष्ट्र से लौटे मजदूरों ने कहा- वहां से न भागते तो भूखों मर जाते

यह तस्वीर वाराणसी की है। यहां महराष्ट्र से मजदूरों का आना जारी है। यहां आने वाले कामगारों का कहना है कि यदि वहां से न भागते तो भूखों ही मरना पड़ता।
यह तस्वीर वाराणसी की है। यहां महाराष्ट्र से मजदूरों का आना जारी है। यहां आने वाले कामगारों का कहना है कि यदि वहां से न भागते तो भूखों ही मरना पड़ता।

वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 पहुंच गई है। जहां 68 लोग स्वस्थ हुए हैं तो 4 लोगों की मौत हो चुकी है। लाख दावों के बावजूद प्रवासी मजदूर राजातालाब, रोहनियां, बाबतपुर,चौबेपुर हाइवे पर दिख ही जा रहे हैं। गांवों में कोरोना की दस्तक ने चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र से लौट रहे मजदूर झब्बू ने बताया कि वहां प्लम्बर का काम करता था। वहां से न भागते हम लोग तो भूखे मर जाते। सेठ पैसे भी नहीं दिया और वहां के लोग नहीं चाहते कि हम लोग वहां रहें।

महोबा में सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत

महोबा सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई और एक दर्जन मजदूर घायल हो गए।
महोबा सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई और एक दर्जन मजदूर घायल हो गए।

दिल्ली से पैदल वापस घर लौट रहे श्रमिक हादसे का शिकार हो गए।मध्य प्रदेश की सीमा से यूपी की सीमा में पैदल घुसे श्रमिकों को पुलिस ने रोक लिया और राजमार्ग से गुजर रही एक डीसीएम में बैठा दिया। इसमें भारी भरकम मशीनें लदी थीं। झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग पर महुआ मोड़ के पास डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। सारे प्रवासी डीसीएम और भारी मशीनों के नीचे दब गए। जब तक राहत कार्य शुरू होता, तब तक 3 महिला श्रमिकों की मौत हो गई।

अयोध्या में18 नए मरीज मिले
अयोध्या में सोमवार को 18 नए कोरोना मरीज मिले। अयोध्या के डीएम अनुज झा ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, बहराइच में 10 नए केस मिले हैं। रायबरेली में 5 नए केस सामने आए हैं। इसकी भी सीएमओ ने जानकारी दी है।

कानपुर में मरीजों की सेहत में सुधार
कोराेनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कानपुर से राहत भरी खबर है। अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में कोविड-19के मामलों में 10 गुना तक बढ़त दर्ज करने वाले कानपुर में हालात फिलहाल काबू में आते दिख रहे हैं। सोमवार को 26 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में कुल 316 केस और 269 डिस्चार्ज के साथ कानपुर में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 85.12 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

राज्य में अब तक 4605 कोरोना पॉजिटिव
आगरा 815, मेरठ 331, कानपुर 317, लखनऊ 295, नोएडा 269, सहारनपुर 218, फिरोजाबाद 203, गाजियाबाद 192, मुरादाबाद 158, वाराणसी 106, हापुड़ 83, बुलंदशहर 81, अलीगढ़ 78, रामपुर में 71, संभल 55, बस्ती 54, रायबरेली 52, बहराइच 51, मथुरा 50, सिद्धार्थनगर 49, बिजनौर 46, प्रयागराज 42, जालौन 40, संतकबीर नगर 39, प्रतापगढ़ 38, शामली 37, गाजीपुर 36, सीतापुर 34, अमरोहा 33, लखीमपुर खीरी 32, गोंडा 31, जौनपुर 30, बाराबंकी औरमुजफ्फरनगर में 29- 29, बलरामपुर व सुल्तानपुर 27-27,अमेठी औरबागपत 26-26, कन्नौज 25, बांदा 21, अंबेडकरनगर औरऔरैया 20-20, हाथरस, महाराजगंज औरगोरखपुर 19-19, फर्रुखाबाद, हरदोई 18-18, बदायूं और बरेली, कौशांबी, मिर्जापुर, श्रावस्ती 17-17, मैनपुरी 16, चित्रकूट, पीलीभीत 15-15, आजमगढ़ 14, देवरिया 13, बलिया 12, भदोही, फतेहपुर 9-9 चंदौली, कासगंज 8-8, अयोध्या, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, उन्नाव से 7-7, कुशीनगर, इटावा, मऊ 4-4, महोबा औरसोनभद्र 3-3 हमीरपुर 2, ललितपुर में संक्रमित मिला।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मजदूरों की वापसी को लेकर यूपी में सियासत जारी है। एक दिन पहले सरकार ने प्रियंका गांधी की मांग स्वीकार करते हुए एक हजार बसों की सूची मांगी थी लेकिन अब सरकार ने उन बसों के लाइसेंस और फिटनेस सर्टिफिकेट का पेंच फंसा दिया है।


from Dainik Bhaskar /national/news/uttar-pradesh-coronavirus-outbreak-lockdown-live-corona-cases-update-may-19-agra-kanpur-lucknow-meerut-noida-varanasi-latest-news-127317763.html
https://ift.tt/2yf6VRd

आज से भाजपा का 'महाराष्ट्र बचाओ' आंदोलन, 20 लाख लोगों ने वापस जाने के लिए किया आवेदन; सड़क हादसे में 4 मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,033 मामले सामने आ गए। साथ ही 51 लोगों की मौत भी हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले 35 हजार को पार कर गया है जबकि राज्य में कुल 1,249 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 35,058 केस सामने आ चुके हैं जिसमें 25,392 एक्टिव केस हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के मुताबिक मुंबई में अब तक 21,152 केस सामने आए हैं जिसमें 757 की मौत हो चुकी है।

उद्धव सरकार के खिलाफ आज से भाजपा का 'महाराष्ट्र बचाओं' आंदोलन

कोरोना संक्रमण के बीच आज(मंगलवार) से भारतीय जनता पार्टी राज्य में 'महाराष्ट्र बचाओं' आंदोलन शुरू करने जा रही है। इसके तहत महाविकास आघाडी सरकार के फैसलों के खिलाफ मंगलवार को पार्टी के जनप्रतिधि, पदाधिकारी जिले के कलेक्टर और तहसीलदार को ज्ञापन देंगे। शुक्रवार 22 मई को पार्टी के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि हाथ में तख्तियां लेकर खड़े रहेंगे। उन तख्तियों पर सरकार के विरोध में नारे लिखे होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने आरोप लगाया कि उद्धव सरकार कोरोना के विस्तार को रोकने में असफल रही है।

20 लाख मजदूरों ने घर वापसी के लिए किया आवेदन

मुंबई को लेकर राज्य भर में 20 लाख मजदूर हैं, जो अपने राज्य में वापसी के लिए कोशिश कर रहे हैं। इसमें ज्यादातर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चित बंगाल के मजदूर हैं। अब तक करीब 3 लाख मजदूरों को महाराष्ट्र सरकार ने उनके राज्यों में भेजा है। इसके अलावा सरकार के पास उन मजदूरों का कोई रिकॉर्ड नहीं है, जो अपने निजी वाहन से या पैदल चले गए हैं। इसकी पुष्टि खुद राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख की ओर से की गई है।

यवतमाल में ट्रक और बस की टक्कर में चार की मौत
महाराष्ट्र के यवतमाल में एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, 15 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। यह बस सोलापुर से झारखंड जा रही थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है।

1026 बेड का हॉस्पिटल बीएमसी को सौंपा गया

कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए एमएमआरडीए द्वारा तैयार किया गया एक हजार बेड का हॉस्पिटल बीएमसी को हस्तांतरित हो गया। सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में एमएमआरडीए के आयुक्त आरए राजीव ने बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल को कोविड 19 के लिए बने स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को सौंपा। यह स्वास्थ्य केंद्र 1026 बेड का है। कुल 18 वॉर्ड में प्रत्येक में 28 बेड हैं। 504 बेड के साथ ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। इसी तरह 9 वॉर्ड में प्रत्येक में 5 बेड हैं। इस तरह 522 बेड है, जो बिना ऑक्सीजन के है। साथ में 10 मोबाइल आईसीयू बेड है। अभी यहां 13 डॉक्टर, 8 नर्स और 14 वॉर्डबॉय हैं।

कोरोना लेकर अपने गांव न जाए प्रवासी मजदूर: उद्धव

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता से अपील की है वे कोरोना लेकर अपने गांव-घर न जाएं। वह सोमवार को लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने के बाद राज्य की जनता को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य के जो हिस्से ग्रीन जोन हैं उन्हें सुरक्षित रखना है। उन्हें रेड जोन नहीं बनने देना है। जो अभी रेड जोन हैं, उन्हें ग्रीन जोन में बदलना है। इसीलिए रेड जोन में लॉकडाउन के दौरान लगाई गई पाबंदियों में कोई ढील नहीं दी जाएगी।’

'मैं महाराष्ट्र में अन्य देशों जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होने देना चाहता'
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘जिन देशों में लॉकडाउन हटाने की जल्दबाजी की गई, वहां फिर सब कुछ बंद कर देना पड़ा। मैं महाराष्ट्र में ऐसी स्थिति पैदा नहीं होने देना चाहता। अगर लॉकडाउन बढ़ाने के लिए कोई मेरी आलोचना करता है, तो वह भी मुझे स्वीकार है।’ उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाकर किसी को खुशी नहीं मिल रही, लेकिन कोरोना की शृंखला को तोड़ने के लिए फिलहाल यही एकमात्र उपाय है।

उद्धव ने कहा, ‘अप्रैल में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के जो संभावित आंकड़े बताए जा रहे थे, उन्हें सुनकर डर लगने लगा था। मगर हमने उन आंकड़ों को काफी हद तक झूठा साबित कर दिया। मैं आंकड़ों पर नहीं जाना चाहता। मेरा फोकस लोगों की परेशानी कम करने और ज्यादा से ज्यादा राहत देने पर है।’ उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन के चौथे चरण में काफी बदलाव किए गए हैं।’

आयुर्वेद के मैनॉल सिरप का मरीजों पर ट्रायल

कोरोना संक्रमण के बिना लक्षण वाले मरीजों पर आयुर्वेद का मैनॉल सिरप का ट्रायल किया जाएगा। शरू में यह ट्रायल सिर्फ 100 मरीजों पर किया जाएगा। इसके परिणामों का मूल्यांकन किया जाएगा, इसके बाद इसे अन्य लोगों को भी दिया जाएगा। बीमारी में आयुर्वेदिक दवाओं का असर देखने के लिए चरक फार्मा की ओर से यह विशेष ट्रायल किया जाएगा, इसके अलावा लोगों को हर्बल गार्गल भी दिया जाएगा।

1 से 31 जुलाई के बीच आयोजित होंगी मुंबई यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं

यूजीसी गाइडलाइंस के अनुसार मुंबई विश्वविद्यालय ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के सभी कोर्सों के अंतिम वर्ष के अंतिम सत्र की परीक्षा 1 से 31 जुलाई तक आयोजित करेगा। विश्वविद्यालय के अनुसार, 13 मार्च तक जितना पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के विभागों और कॉलेजों में पढ़ाया गया है, उतने में से ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे। जो विद्यार्थी पिछले साल दो से अधिक विषयों में एटीकेटी की वजह से प्रवेश नहीं ले पाए थे, उन्हें अगले शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन ऐसे विद्यार्थियों को अगला शैक्षणिक वर्ष शुरू होने के 120 दिन के भीतर परीक्षा देनी होगी। जुलाई में होने वाली परीक्षा के लिए टाइम टेबल 20 जून के बाद जारी होगा।

केंद्रीय सुरक्षा बलों की 10 टीमें मुंबई पहुंचीं

केंद्रीय सुरक्षा बलों की 10 टीमें मुंबई पहुंच गई हैं। इनमें रैपिड एक्शन फोर्स की 5, सीआईएसएफ की 3 और सीआरपीएफ की 2 टुकड़ियां शामिल हैं। हर टुकड़ी में 100 सुरक्षाकर्मी होते हैं। महाराष्ट्र सरकार ने 20 टुकड़ियां मांगी थीं। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि इन्हें मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, मालेगांव और अमरावती में तैनात किया जाएगा।

दिल्ली से लौटे महाराष्ट्र के 1600 छात्र

महाराष्ट्र सरकार के प्रयास से दिल्ली में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे 1,600 विद्यार्थियों को महाराष्ट्र वापस लाया गया है। भुसावल, मुंबई, ठाणे, नासिक और पुणे के कई स्ट्डेंट्स दिल्ली में फंस गए थे। कल्याण के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे को जब इस बारे में पता चला, तो उन्होंने विद्यार्थियों से बात की और फिर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सूचित किया। महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से बात की और फिर ट्रेन से इन स्टूडेंट्स को वापस लाया गया। विद्यार्थियों की ट्रेन शनिवार रात दिल्ली से कल्याण आई। कल्याण पहुंचने के बाद कुछ विद्यार्थी नाराज दिखाई दिए। उनका कहना था कि दिल्ली सरकार और रेलवे ने उनके लिए खाने का इंतजाम नहीं किया

बीड जिले में भूख से हुई मजदूर की मौत

बीड जिलें में एक 40 वर्षीय मजदूर का गला हुआ शव बीड के एक गांव से बरामद हुआ है। शख्स की पहचान पिंटू मनोहर पवार के तौर पर हुई है। असिस्टेंट इंस्पेक्टर द्यानेश्वर कुकलरे ने कहा कि परभानी जिला स्थित अपने घर जाने के लिए पवार पुणे से ही पैदल चल दिया था। उन्होंने कहा कि जब उसके परिवार से संपर्क किया गया तो पता चला कि वह लोग शव लेने नहीं आ सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने ही पवार का अंतिम संस्कार किया।' पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रथमदृष्टया पवार की मौत भूख से हुई लगती है। अटॉप्सी की रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

लापरवाही: महिला की जगह परिजनों को सौंपा गया पुरुष का शव

नई मुंबई के उलवे इलाके के एक अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल के शवगृह में मोहम्मद उमर शेख (29) नाम के व्यक्ति का शव, काजल सूर्यवंशी (18) नाम की लड़की के परिवार को सौंप दिया गया। लड़की के परिवार ने शव बिना देखे जला दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब शेख के परिजन शव लेने अस्पताल पहुंचे। अब मामले की शिकायत वाशी पुलिस से की गई है। शेख मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला था और नई मुंबई के उलवे इलाके में मजदूरी करता था, एक घर में अकेले रहता था। काम बंद होने के बाद उसने फल बेचकर गुजर बसर शुरू कर दी थी, लेकिन इसी बीच नौ मई को उसकी तबियत खराब हुई। उसने एक दोस्त को फोन कर इसकी जानकारी दी, लेकिन दोस्त जब तक पहुंचा, उसकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के लिए शव वाशी मनपा अस्पताल ले जाया गया और शव परिजनों को कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट आने के बाद सौंपने की बात कही गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अपने-अपने राज्यों के लिए जा रहे प्रवासी मजदूरों का एक जत्था सीएसटी रेलवे स्टेशन के बाहर से बस पकड़ता हुआ।


from Dainik Bhaskar /national/news/maharashtra-coronavirus-lockdown-live-corona-cases-update-may-19-mumbai-thane-pune-nashik-solapur-aurangabad-nagpur-latest-news-127317782.html
https://ift.tt/2WHdSDS

अब तक 48.90 लाख संक्रमित और 3.20 लाख मौतें: दक्षिण सुडान के उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 48 लाख 90 हजार 863 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 19 लाख 7 हजार 392 ठीक हुए हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा 3 लाख 20 हजार 130 हो गया है। दक्षिण सुडान के उपराष्ट्रपति रीक माशर और उनकी पत्नी एजेलिना टेनी संक्रमित पाए गए हैं। एजेलिना देश की रक्षा मंत्री भी हैं।
कोरोना टास्क फोर्स के एक सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका टेस्ट 13 मई को किया गया था। उनके बॉडीगार्ड और कुछ स्टाफ भी संक्रमित मिले हैं। अफ्रीका देश में अब तक 236 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि चार लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोनावायरस : 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 15,50,294 91,981 3,56,383
रूस 2,90,678 2,722 70,209
स्पेन 2,78,188 27,709 1,95,945
ब्राजील 2,55,368 16,853 1,00,459
ब्रिटेन 2,46,406 34,796 उपलब्ध नहीं
इटली 2,25,886 32,007 1,27,326
फ्रांस 1,79,927 28,239 61,728
जर्मनी 1,77,289 8,123 1,54,600
तुर्की 1,50,593 4,171 1,11,577
ईरान 1,22,492 7,057 95,661

ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4L से लिए गए हैं।
अमेरिका: एक दिन में 759 मौतें

अमेरिका में 91 हजार 981 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है। यहां एक दिन में 759 लोगों ने जान गंवाई हैं। हालांकि, अब यहां हर दिन होने वाली मौतों में कमी आई है। वहीं, यहां संक्रमितों की संख्या 15 लाख से ज्यादा हो गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि संक्रमण से बचने के लिए वे पिछले डेढ़ हफ्ते से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और जिंक सप्लीमेंट ले रहे हैं। हालांकि, पिछले महीने अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों को इस दवा को लेकर चेतावनी जारी की थी। साथ ही कहा था कि यह दावा कोरोना मरीजों में हार्ट की समस्या पैदा कर सकती है।

रूस: 2.90 लाख से ज्यादा मरीज
रूस में अब तक दो लाख 90 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। वहीं, यहां 2722 लोगों की जान जा चुकी है। देश में मॉस्को सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 24 घंटे में 71 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में मृतकों की संख्या 1651 हो गई है। देश में 70 हजार से ज्यादा लोग अब तक इससे ठीक हो चुके हैं।

ब्राजील: 2.55 लाख संक्रमित
लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में 24 घंटे में 735 लोगों की मौत हो गई है। यहां संख्या पिछले दिन के मुकाबले ज्यादा है। एक दिन पहले यहां 485 लोगों की जान गई थी। यहां मृतकों की संख्या 16 हजार 853 पहुंच गई है। एक दिन में 14,288 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 55 हजार 368 हो गई है। संक्रमण के मामले में ब्राजील अमेरिका, रूस और स्पेन के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है।

फ्रांस: स्कूल में 70 नए केस मिले
फ्रांस में एक हफ्ते पहले स्कूल खोल दिए गए हैं। सरकार के मुताबिक, यहां के स्कूलों में 70 नए मामले सामने आए हैं। यहां मामलों में कमी को देखते हुए लॉकडाउन प्रतिबंधों में राहत दी गई है। यहां धार्मिक स्थलों से भी बैन हटाने की मांग की जा रही है। यहां 24 घंटे में 131 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 1 लाख 79 हजार से ज्यादा मामले मिल चुके हैं, जबकि 28 हजार 239 लोगों की मौत हुई है।

इजराइल: 20 नए मामले मिले
इजराइल में कोरोना के 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 16,643 हो गई है। अब तक यहां 276 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले यहां 11 नए मामले दर्ज किए गए थे। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले गुरुवार को उन क्षेत्रों में स्कूलों को दोबारा खोलने की घोषणा की थी, जहां संक्रमण के मामले कम हैं। इसके बाद कुछ इलाकों में रविवार से स्कूल खोल दिए गए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दक्षिण सुडान के उपराष्ट्रपति रीक माशर के बॉडीगार्ड और कई स्टाफ भी संक्रमित पाए गए हैं। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WMIvbj
https://ift.tt/2zPmwHD

महोबा में मजदूरों से भरा ट्रक एक टायर फटने से पलटा, 3 की मौत, 12 जख्मी; 17 लोग सवार थे

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सोमवार देर रात मजदूरों से भरा ट्रक पलट गया। तीन मजदूरोंकी मौत हो गई, जबकि 12 लोग जख्मी हो गए। हादसा पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाइवे के महुआ मोड़ पर हुआ। पुलिस ने बताया कि इस ट्रक में 17 लोग सवार थे।

पुलिस ने बताया कि ट्रक का एक टायर फट जाने की वजह से यह हादसा हुआ। क्रेन से सामान हटाकर दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। मौके पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई।इससे पहले सोमवार दोपहर 22 प्रवासी मजदूर छतरपुर के हरपालपुर से ट्रक में सवार हुए थे। देर रात कुलपहाड़ तहसील के कमालपुरा गांव के सामने महुआ बांध के अंधे मोड़ पर अचानक टायर फट गया और हादसा हो गया।

अयोध्या में भी हादसा, 20 मजदूर जख्मी

इससे पहले सोमवार को अयोध्या में एक मिनी ट्रक और ट्रक की टक्कर में 20 मजदूर जख्मी हो गए। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में कोई मौत नहीं हुई। ये मजदूर मुंबई से सिद्धार्थ नगर जा रहे थे।

उत्तर प्रदेश में हाल में हुएहादसे

  • 16 मई: औरैया हादसे में 25 मजदूरों की जान गई थी। एक ट्रक ने दूसरे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी थी।
  • 13 मई : मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार देर रात रोडवेज की बस ने 6 मजदूरों कोकुचल दिया था।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
क्रेन से ट्रक का सामान हटाया गया। फिर दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fY8OCV
https://ift.tt/2XbKcxA

55 दिन बाद पटरी पर लौटती दिखी जिंदगी लेकिन नहीं रुक रहा मजदूरों का पलायन

सोमवार को 55 दिन से जारी लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हुआ। अधिकांश राज्यों में सख्त पाबंदियां सिर्फ कंटेनमेंट जोन तक सीमित कर दी गईं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, केरल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु समेत 13 राज्यों ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी इलाकों में आर्थिक गतिविधियां शुरू कर दीं। लॉकडाउन में ढील मिलते ही एक तरह तो जीवन पटरी पर लौटता नजर आ रहा है, वहीं मजदूरों का पलायन अब भी जारी है। मजदूर आज भी सड़कों पर है। लोग लगातार घर लौटने की जद्दोजहद में लगे हैं। वहीं, प्रवासियों के पलायन पर यूपी में प्रियंका गांधी और प्रदेश सरकार में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी तेज हो गई है। लेकिन इस सब के बीच उनका दर्द कम होता नहीं दिख रहा।देखिए राहत और दर्द कीतस्वीरें...

विभाजन की याद दिलाती है मजदूरों के पलायन की तस्वीरें

देशभर की सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्गों पर आज एक ही तस्वीर दिखती है। सिर पर भुखमरी और मजबूरियों का बोझ उठाए मजदूर देश के आर्थिक केंद्रों से अपने गांवों की तरफ लौट रहे हैं। राज्यों के दावों के बावजूद बसों और ट्रेनों के बजाय सड़क पर पैदल निकले या किसी ट्रक-लोडिंग वाहन में मजदूर ज्यादा दिख रहे हैं...हादसों का शिकार हो रहे हैं, फिर भी कदम थम नहीं रहे हैं। यहां दो तस्वीरें दी गई हैं। ऊपर दी गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर 1947 की है। देश विभाजन के समय शरणार्थियों से लदे एक ट्रक की। दूसरी तस्वीर में भी एक ट्रक में जानवरों की ठूंसे गए इंसान नजर आ रहे हैं...मगर ये त्रासदी 73 साल पुरानी नहीं, आज की है। मजदूरों और इनके परिवारों से इस कदर लदा यह ट्रक महाराष्ट्र से चला था...मंजिल हजारीबाग है। सोमवार को यह ट्रक रांची पहुंचा। सवार मजदूरों ने बताया कि सारे लोग हजारीबाग के ही रहने वाले हैं...महाराष्ट्र में काम करते थे। अब काम नहीं है...यूं घर लौटना मजबूरी है।
न जेब में रुपए, न खाना

न जेब में रुपए, न खाना इन प्रवासियों की सबसे बड़ी परेशानी यह भी है कि यह अपने किराए के मकान खाली कर वापस आ जाते हैं। कई-कई दिनों तक स्क्रीनिंग सेंटर के आसपास परिवारों के साथ रहते हैं। अगर पुलिस मुलाजिम इनको बोले कि उस समय तक अपने किराए के मकानों से न आओ जब तक उनको प्रशासन की तरफ से मोबाइल पर मैसेज न आए। लेकिन इस पर जवाब मिलता है कि मकान मालिक उनको दोबारा से घुसने नहीं देते। कई प्रवासी वापस गए थे, लेकिन मकान मालिकों ने उनको फटकार लगाकर वहां से भाग दिया। फिर एक महीने का पूरा किराया मांगते थे। कुछ लोगों का कहना है कि यहां पर काम करते थे, लेकिन मालिक ने निकाल दिया है। न ही खाने के लिए कुछ है और न जेब में रुपए हैं। ऐसे में घर लौटने के सिवाए उनके पास कोई विकल्प नहीं है। अब काफी समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन नंबर नहीं आया। अब तो गर्मी भी बढ़ने लगी है। सब्र का बांध टूटता जा रहा है।

खत्म नहीं हो रहा इंतजार

एक ओर आसमान आग बरसाने लगा है। सोमवार को 37 डिग्री तापमान के बाद भी यहां पीआर 7 के पास राधा स्वामी सत्संग भवन के बाहर सैकड़ों परिवार अपने छोटे बच्चों के साथ गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में सीट मिलने का इंतजार करते रहे। फोटो-गीतांश गौतम

लॉकडाउन ने अस्पताल में ही कैद कर दिया

कैंसर का इलाज कराने आए 64 मरीज व उनके परिजन लॉकडाउन होने से पिछले 55 दिन से यहां फंसे हैं। मेडिकल कॉलेज परिसर में रेडक्रास ब्लड बैंक की पुरानी बिल्डिंग परिसर में रह रहे हैं। यहां ये परिवार रोजाना ऐसे ही समूह में अपने लिए बारी-बारी से चूल्हे में खाना बनाते हैं। सुबह साढ़े 6 बजे यह कवायद शुरू हो जाती है। अस्पताल प्रशासन की तरफ से यहां मरीजों के दूध और पानी गर्म करने के लिए गैस चूल्हे की व्यवस्था कराई गई है, जिसे तय समय में ही उपयोग के लिए लोगों को दिया जाता है। यह जरूर है कि यहां ठहरे लोगों को अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं ने लॉक डाउन के दौरान चावल, आटा, सब्जी, फल, चटाई और मच्छरदानी दान में दी हैं।फोटो स्टोरी- संदीप राजवाड़े

छूट दे रही संक्रमण को दावत

सेामवार को बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं। यह नजारा गुना के सुगन चौराहेका है। तीनों सड़कें लोगों से ठसाठस भरी हैं। सबसे ज्यादा भीड़ कपड़ा बाजार के लिए थी। दुकानदार व जानकार कहते हैं कि तीन-तीन दिन दुकान खोलने का प्रयोग खास सफल नहीं हो पा रहा है। ज्यादातर दुकानें दोपहर एक बजे तक ही पूरी तरह खुल पाती हैं। अगर ऐसे ही नियम टूटते रहे तो संक्रमण के खतरे से बचना बहुत मुश्किल होगा।

छूट मिलते ही जाम हो गई दिल्ली

दिल्ली में सोमवार को बाजार खुलने के पहले दिन कुछ जगह जाम लगता दिखा। दिल्ली समेत देश के 160 शहरों में ओला की टैक्सियां चलनी शुरू हो गई हैं। उबर ने 31 शहरों में सेवा शुरू कर दी है।

55 दिन बाद दुकानें भी खुलीं, ग्राहक भी पहुंचे

चंडीगढ़ प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर लगभग पूरे शहर को खोल दिया है। 55 दिन से बंद पड़े काम आज से शुरू हो जाएंगे। मार्केट की दुकानों पर ऑड-ईवन सिस्टम लागू नहीं होगी। लेकिन सेक्टर-19,22 की जो रेहड़ी मार्केट है, उनमें ऑड-ईवन लागू होगा, क्योंकि यहां स्पेस कम है और भीड़ ज्यादा रहती है। तस्वीर सेक्टर-23 की है। जहां दुकानें खुलीं तो ग्रहक भी नजर आए। फोटो - जसविंदर सिंह

आधे कर्मचारियों के साथ शुरू हुआ काम

सरकार ने लॉकडाउन के साथ ढील देने का जो एलान किया है उसका असर सोमवार को मार्केट में दिखाई दिया। लोगों की तादात ज्यादा थी। महिलाएं भी सामान खरीदने के लिए पहुंची थी। 2 महीने बाद लॉकडाउन में जो छूट मिली है उसके चलते काफी महिलाएं दिखाई दे रही थी। सड़कों पर वाहनों की भरमार थी। हालांकि ऐसा नहीं कि चौक-चौराहों पर पुलिस नहीं थी। पुलिस थी, लेकिन किसी भी वाहन चालक या राहगीर को रोककर पूछताछ नहीं की जा रही थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रवासी मजदूरों के काफिले के साथ रोज सैकड़ों बच्चे भी शहर से गुजर रहे हैं। सिर पर पसीने की रेखाएं और पैरों में रास्तों के जख्म देख रूह कांप उठती है। थोड़ा सा सुकून उस वक्त मिलता है जब मदद को बढ़े हाथ किसी चेहरे पर मुस्कान ला पाते हैं। सोमवार को भोपाल के मुबारकपुर में नगर निगम के शिविर में एक बच्ची के आगे जब भोजन की थाली आई तो सारे प्रयासों की सार्थकता उसकी इस मुस्कान में खिल उठी।


from Dainik Bhaskar /national/news/after-55-days-life-is-seen-returning-to-the-tracks-but-the-migration-of-workers-is-not-stopping-127317562.html
https://ift.tt/3dTaWcY

Popular Post