मंगलवार, 26 मई 2020

बीएसई 191 अंक और निफ्टी 60 पॉइंट ऊपर खुला, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 8 अंक नीचे बंद हुआ था

सप्ताह में आज मंगलवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 191.68अंक ऊपर और निफ्टी 60.50पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। आज बाजार तीन दिन की छुट्टी के बाद खुला है। सोमवार को ईद के चलते बाजार बंद था। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ था। उस दिन कारोबार के अंत में बीएसई 260.31 अंक नीचे 30,672.59 पर और निफ्टी 67.00 पॉइंट नीचे 9,039.25 पर बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद
ट्रेडिंग के आखिरी दिन यानी शुक्रवार, 22 मई को दुनियाभर के बाजारों में बढ़त देखने को मिली थी। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 8.96 अंक नीचे 24,465.20 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.00 फीसदी बढ़त के साथ 0.00 अंक ऊपर 9,324.59 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.24 फीसदी बढ़त के साथ 6.94 पॉइंट ऊपर 2,955.45 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.57 फीसदी बढ़त के साथ 16.11 अंक ऊपर 2,834.08 पर बंद हुआ था। इधर इटली, फ्रांस, जर्मनी के बाजार में भी बढ़त रही थी।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,44,950 हो गई है। इनमें 80,061 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 60,706 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,172 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 55 लाख 87 हजार 129 हो चुकी है। इनमें 3 लाख 47 हजार 861 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 99,805 हो चुकी है।

अग्रणी एनबीएफसी एचडीएफसी लिमिटेड को मार्च तिमाही में 2,233 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में हुए 2,862 करोड़ रुपए के मुनाफे की तुलना में यह 21.97 प्रतिशत कम है।

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने देश में चल रहे लॉकडाउन को लेकर बयान दिया है। आनंद महिंद्रा ने कहा है कि लॉकडाउन को बढ़ाने से ना सिर्फ आर्थिक तनाव बढ़ेगा, बल्कि नया स्वास्थ्य संकट भी पैदा करेगा।

09:45 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 लूजरस्टॉक्स में अभी सिर्फ 7 कंपनियां शामिल हैं; भारती एयरटेल के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट है।

09:42 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर स्टॉक्स; JSW स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है।

09:38 AM बीएसई 30 में शामिल 24 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 6 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है। ITC और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है।

09:34 AM बीएसई सेंसेक्स के 23में से 21 सेक्टरमें बढ़त बनी है।

09:28 AM बीएसई सेंसेक्स के 32 में से 30 इंडेक्स में बढ़त बनी है।

09:15 AMबीएसई 358.80 अंक ऊपर 31,031.39 पर और निफ्टी 96.20 पॉइंट ऊपर 9,135.45 पर कारोबार कर रहा है।

दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद

ट्रेडिंग के आखिरी दिन यानी शुक्रवार, 22 मई को दुनियाभर के बाजारों में बढ़त देखने को मिली थी।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ट्रेडिंग के आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई 260 अंक नीचे बंद हुआ था, लेकिन आज ये 191 अंक ऊपर खुला है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d3NBpa
https://ift.tt/2ZChEAv

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का ट्रायल रोका; दवा के साइड इफेक्ट को देखते हुए फैसला

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना के इलाज के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का ट्रायल फिलहाल रोक दिया है। इस दवा के साइड इफेक्ट्स को देखते हुए ये फैसला लिया गया। डब्ल्यूएओ के चीफ तेद्रोस गेब्रियेसस के मुताबिक मेडिकल जर्नल लेन्सेट की एक स्टडी में पिछले हफ्ते कहा गया था कि कोरोना के मरीजों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देने से उनकोजान का जोखिम बढ़ सकता है।
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के अलावा दूसरे ट्रायल जारी
तेद्रोस ने सोमवार को बताया कि ट्रायल में शामिल दुनियाभर के सैंकड़ों अस्पतालों ने कोरोना के मरीजों को एहतियातन हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देना बंद कर दिया है। इसके अलावा दूसरे ट्रायल जारी हैं। डेटा सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड आंकड़ों की समीक्षा कर रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन लेने की बात कही
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन आमतौर पर अर्थराइटिस (गठिया) के मरीजों को दी जाती है, लेकिन कई देशों का मानना है कि ये दवा कोरोना से बचाव में भी मददगार है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे खुद हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन ले रहे हैं। इसके बाद कई देशों ने इस दवा को थोक में खरीदना शुरू कर दिया था। ब्राजील का स्वास्थ्य मंत्रालय भी कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और मलेरिया की दवा क्लोरोक्वीन देने की सिफारिश कर चुका है।
रिसर्च में दावा- हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से कोरोना के मरीजों को फायदा नहीं
दूसरी ओर लेन्सेट की स्टडी में कहा गया था कि दोनों दवाओं के गंभीर साइड इफेक्ट हो सकते हैं। खासतौर से दिल की धड़कन असामान्य (एबनॉर्मल) हो सकती है। कोरोना के मरीजों को इन दवाओं से कोई फायदा नहीं होता। सैंकड़ों अस्पतालों में भर्ती 96 हजार मरीजों के रिकॉर्ड के आधार पर लेन्सेट की स्टडीमें ये दावा किया गया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ये तस्वीर यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन मेडिकल सेंटर में भर्ती कोरोना मरीज की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना के मरीजों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा देने का समर्थन किया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36vvW7e
https://ift.tt/2LX54n4

अब तक 6497 पॉजिटिव केस, 3600 से ज्यादा ठीक हुए; गाजियाबाद- दिल्ली बाॅर्डर फिर सील, आगरा के 10 गांवों में फैला संक्रमण

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के ठीक होने का क्रम जारी है। अब तक 3600 से ज्यादा संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जाचुके हैं। वर्तमान में 2668 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कुल 6497 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। इस बीच कोरोना के मामलोंमें तेजी देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने फिर से दिल्ली बॉर्डर को सील करने के आदेश दिए हैं। हालांकि यह प्रतिबंध जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों और कमर्शियलगाड़ियों पर लागू नहीं होगा।

उत्तर प्रदेश में सोमवार को 229 कोरोना संक्रमित मरीजसामने आए। जबकि 8 मरीजों की मौतहुई। इनमें सबसे ज्यादा मेरठ में 2,बस्ती, संतकबीरनगर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, बरेली और इटावा में एक-एक मौत हुई। अब तक 169 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है।प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 91,347 टीम लगी हैं। इनटीमों ने 11,920 इलाकों में 72 लाख से ज्यादा घरों का सर्वेक्षण किया।

वाराणसी में एक साथ मिले आठ संक्रमित

वाराणसी में सोमवार को एक साथ आठ पॉजिटिव मामले सामने आए। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 156 तक पहुंच गई है। लगाातर मामले सामने आने के बाद पुलिस की सख्ती और बढ़ गयी है।
यह तस्वीर वाराणसी की है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 156 तक पहुंच गई है। लगातार मामले सामने आने के बाद पुलिस की सख्ती और बढ़ गई है।

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़तीजा रही है। रविवार को एक साथ 18 नए मामले आनेके बाद सोमवार को भी 8 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई। इनमें पुलिसकर्मी,स्वास्थ्यकर्मी और 4 श्रमिकशामिल हैं। इसके अलावा, जौनपुर जिले का मूल निवासी और हरियाणा के करनाल निवासी भी कोरोना पॉजिटिव मिला। जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 156 हो गई है।

आगरा:गांवों में भी कोरोना की एंट्री

जिले के 10 गांवों में कोरोना की एंट्री हो चुकी है।इन गांवों में सैनिटाइजकरवाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यहां गर्भवती महिलाओं की जांच करवाई जाएगी।शमसाबाद के 4 गांवों के अलावा देवरी रोड, फतेहपुर सीकरी, अछनेरा और बरोली अहीर के गांव में कोरोना संक्रमित मिले। गांवों में बाहर से आए लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।ये लोग 21 दिन तक गांव के स्कूल में क्वारैंटाइन रहेंगे।

गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर फिर सील
गाजियाबाद के जिलाधिकारीअजय शंकर पांडे ने बताया कि दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को लॉकडाउन-2 की तरह ही सील किया जाएगा। इन क्षेत्रों से केवल वही लोग आ-जा सकेंगे, जिनके पास प्रशासनिक पास होगा।

यह तस्वीार दिल्ली-गाजियाबाद बार्डर की है जिसे दोबारा सील कर दिया गया है।
यह तस्वीर दिल्ली-गाजियाबाद बाॅर्डर की है जिसे दोबारा सील कर दिया गया है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक बार फिर दिल्ली-गाजियाबाद बाॅर्डर को सील करने का आदेश दिया गया है। सिर्फ उन्हीं वाहनों को अनुमति दी जाएगी, जिनके पास होंगे।


from Dainik Bhaskar /national/news/uttar-pradesh-coronavirus-live-updates-corona-cases-latest-news-today-agra-meerut-noida-lucknow-mathura-firozabad-basti-127341713.html
https://ift.tt/2LUTzN4

1 लाख 44 हजार 937 केस: ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 60 हजार के पार, 80 हजार का इलाज चल रहा

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 44 हजार 937 हो गई है। सोमवार को 6414 संक्रमित बढ़े, 3012 ठीक हो गए, जबकि 148 की मौत हुई। अस्पताल में 80 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। इसमेंसोमवार को3254 की बढ़ोतरी हो गई। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 38 हजार 845 संक्रमित हैं। इसमें से 77 हजार 103 का इलाज चल रहा है, 57 हजार 720 ठीक हुए हैं और 4021 की मौत हो चुकी है।


अपडेट़्स...

  • दिल्ली सरकार ने यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की है। अब यहां आने वाले यात्रियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड रखना होगा। संक्रमण के लक्षण नहीं होने पर भी यात्रियों को 14 दिन तक खुद अपने स्वास्थ्य पर नजर रखनी होगी।
  • विमानन मंत्रालय ने नॉन-शेड्यूल्ड प्राइवेट ऑपरेटर्स को भी विमान उड़ाने की मंजूरी दे दी है। इनमें फिक्स्ड विंग, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और शामिल हैं।
  • दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम हो गया है। दरअसल, गाजियाबाद प्रशासन ने यहां संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले की सीमाओं को सख्ती से सील कर दिया है।
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर सुबह ट्रैफिक जाम लगा। गाजियाबाद प्रशासन का कहना है कि वह संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन-2 की तरह सख्ती बरतेगा।

5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले

तारीख

केस
24 मई 7111
23 मई 6665
22 मई 6570
19 मई 6154
21 मई 6025

पांच राज्योंका हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 6859:यहां सोमवार को 194 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की जान गई। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 300 हो गया है। इंदौर में 56, भोपाल में 30, उज्जैन में 22, मुरैना में 12, सागर और ग्वालियर में 9-9, खरगोन में 8 औरबुरहानपुर में 7मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में अब तक 3571 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 52667:यहां सोमवार को 2436 नए संक्रमित मिले। प्रदेश में 60 मरीजों की मौतों के साथ यह आंकड़ा 1695 हो गया है। बीते 24 घंटे में 1186 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। मुंबई 1 हजार से ज्यादा मौतोंवाला देश का इकलौता शहर बन गया है।यहां अब कोरोना संक्रमितों के फेफड़ों का एक्स-रे किया जाएगा। चीन में भी यह तकनीक अपनाई गई थी। बिना लक्षणों वाले मरीजों के लंग्स के एक्स-रे के आधार पर यह पता चल सकेगा कि मरीज कितना गंभीर हो सकता है।
यह तस्वीर मुंबई की है। प्रवासी अपने गृह राज्य जाने के लिए छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए। गर्मी ने इनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 6497:राज्य में सोमवार को 229 नए मरीज बढ़े। यहांकोरोना से169लोगों की मौत हुई है। 3660मरीज ठीक हो चुके हैं। यानी अब तक 56.6% मरीज ठीक हो चुके हैं। 2668 का इलाज चल रहा है।अब तक 1569 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो कि कुल मरीजों का 25.3% हैं।
  • राजस्थान, संक्रमित- 7300:यहां सोमवार को संक्रमण के 272मामले सामने आए। इनमें से पाली में 50, सीकर में 44, जोधपुर में 47, नागौर में 48, जयपुर में 13, चूरू में 17,उदयपुर में 12 और सिरोही में 9 मरीज मिले। राज्य में 4056संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 165की मौत हुई है।
  • बिहार, संक्रमित- 2737:यहां सोमवार को 163संक्रमित मिले। इनमें से सहरसा में 21, बेगुसराय में 17,दरभंगा में 13, पटना, कटिहार और सीतामढ़ी में 11-11मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, वैशाली और औरंगाबाद में 9-9 संक्रमित बढ़े हैं। राज्य में अब तक 733 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 की जान गई है।
यह तस्वीर पटना की है। यहां सोमवार को गुजरात से आए प्रवासी दानापुर रेलवे स्टेशन जाने के लिए बस में सवार होते हुए।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर भोपाल की है। ये जनाब बाइक पर बिना हेलमेट लगाए 5 लोगों को बैठाकर जा रहे हैं। ये मास्क लगाकर समझ रहे हैं कि इन्होंने संक्रमण से बचने का उपाय कर लिया है, लेकिन ये भूल रहे हैं कि इन्होंने ट्रैफिक और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XtbQ9N
https://ift.tt/3c3hFjx

अब तक 55.87 लाख संक्रमित और 3.47 लाख मौतें: डब्ल्यूएचओ कोरोना के इलाज के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का ट्रायल नहीं करेगा

दुनिया में अब तक 55 लाख 87 हजार 129 लोग संक्रमित हैं। 23 लाख 65 हजार 645 लोग ठीक हुए हैं। मौतों का आंकड़ा 3 लाख 47 हजार 861 हो गया है। उधर, डब्ल्यूएचओ ने सुरक्षा कारणों के चलते संक्रमण के इलाज के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के ट्रायल पर रोक लगा दी है। संस्था ने कहा कि ‘लैंसेट’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाज करा रहे लोगों में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल से मौतों की आशंका बढ़ी हुई नजर आई है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस गेब्रियेसस ने सोमवार को बताया कि 17 देशों के चार सौ अस्पतालों में कोरोना के मरीजों पर शुरू किए गए ट्रायल के कार्यकारी समूह की सिफारिश पर यह फैसला किया गया। ‘लैंसेट’ में शुक्रवार को एक रिपोर्ट में बताया गया था कि जिन मरीजों को यह दवा अलग से या माइक्रोलाइड एंटी बायोटिक के साथ दी गई थी, उनमें मृत्यु दर ज्यादा पाई गई।
कोरोनावायरस : 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 17,06,226 99,805 4,64,670
ब्राजील 3,76,669 23,522 1,53,833
रूस 3,53,427 3,633 1,18,798
स्पेन 2,82,480 26,837 1,96,958
ब्रिटेन 2,61,184 36,914 उपलब्ध नहीं
इटली 2,30,158 32,877 1,41,981
फ्रांस 1,82,942 28,432 65,199
जर्मनी 1,80,789 8,428 1,61,200
तुर्की 1,57,814 4,369 1,20,015
भारत 1,44,950 4,172 60,706

ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4L से लिए गए हैं।

अमेरिका: 99,805 मौतें

अमेरिका में हर दिन होने वाली मौतों में कमी आ रही है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, सोमवार को यहां 532 लोगों की जान गई है। देश में अब मरने वालों की संख्या 99 हजार 805 हो चुकी है। वहीं, एक दिन में करीब 19 हजार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण का आंकड़ा 17 लाख 6 हजार 226 हो गया है।

महामारी के दौरान न्यूयॉर्क में मेमोरियल डे पर परेड देखते मास्क पहने लोग।

ट्रम्प ने गोल्फ खेलने का बचाव किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 23 मई को लॉकडाउन लागू होने के 75 दिन बाद गोल्फ खेलने पहुंचे थे। इसके बाद विवाद शुरू हो गया। वे लगातार दूसरे दिन भी गोल्फ खेलने गए। इसका लोगों ने जमकर विरोध किया। गोल्फ क्लब के बाहर कुछ लोग तख्तियां लेकर खड़े थे। इन पर लिखा था- 1 लाख लोग मारे गए हैं। हमें चिंता है। क्या आपको चिंता है? ट्रम्प ने अपना बचाव करते हुए ट्वीट कर कहा- बाहर निकलने के लिए या थोड़ा एक्सरसाइज करने के लिए मैं हर वीकेंड पर गोल्फ खेलता हूं। फर्जी और भ्रष्टाचारी न्यूज ने इसको ऐसे दिखाया जिससे यह पाप की तरह लगने लगा।

बाल्टीमोर से छुट्टी मनाकर व्हाइट हाउस पहुंचे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प।

24 घंटे में 1.02 लाख मरीज मिले: डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, दुनियाभर में 24 घंटे में 1 लाख 2 हजार 790 संक्रमित मिले हैं, जबकि 4380 लोगों की मौत हुई है। वहीं, संक्रमण का कुल आंकड़ा 50 लाख से ज्यादा हो गया है, जबकि तीन लाख 42 हजार लोगों की जान जा चुकी है।

चीन: 7 नए मामले दर्ज

चीन में सोमवार को सात नए मामले मिले। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने मंगलवार को बताया कि पांच नए मामले मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र जबकि एक शंघाई और एक फुजियन में दर्ज किया गया है। चीन में इसी के साथ बहार से आए 1731 मामले हो चुके हैं। इनमेंसे अब तक 1,685 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और 46 संक्रमित लोगों का उपचार किया जा रहा है।एक की हालत गंभीर है। चीन में अब तक 82,992 लोग संक्रमित हुए हैं और 4638 की मौत हो चुकीहै।

महामारी के दौरान चीन के शंघाई शहर में लोग सड़क पर मास्क पहने नजर आए।

स्पेन: विदेशी नागरिक क्वारैंटाइन नहीं होंगे

जर्मन न्यूज कंपनी डॉयचे वेले के अनुसार स्पेन के पर्यटन मंत्री रेयेस मरोतो ने सोमवार को कहा कि सरकार विदेशी पर्यटकों को जुलाई से देश में आने की अनुमति दे सकती है। तब तक 14 दिन के अनिवार्य क्वारैंटाइन को हटा दिया जाएगा। इस बयान का स्टॉक मार्केट में भी असर हुआ। प्रमुख होटल संचालक मेलिया होटल्स ने शुरुआती कारोबार में 14% की वृद्धि दर्ज की। स्पेन पर्यटकों का दूसरा पसंदीदा देश है। यहां हर साल करीब आठ करोड़ पर्यटक आते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जापान से इमरजेंसी हटाए जाने के बाद पहले दिन शिनगावा स्टेशन पर मास्क पहने लोगों की भीड़। देश में संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2THoKQq
https://ift.tt/2TEHRum

1 लाख 44 हजार 937 केस: ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 60 हजार के पार, 80 हजार का इलाज चल रहा

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 44 हजार 937 हो गई है। सोमवार को 6414 संक्रमित बढ़े, 3012 ठीक हो गए, जबकि 148 की मौत हुई। अस्पताल में 80 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। इसमेंसोमवार को3254 की बढ़ोतरी हो गई। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 38 हजार 845 संक्रमित हैं। इसमें से 77 हजार 103 का इलाज चल रहा है, 57 हजार 720 ठीक हुए हैं और 4021 की मौत हो चुकी है।


अपडेट़्स...

  • दिल्ली सरकार ने यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की है। अब यहां आने वाले यात्रियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड रखना होगा। संक्रमण के लक्षण नहीं होने पर भी यात्रियों को 14 दिन तक खुद अपने स्वास्थ्य पर नजर रखनी होगी।
  • विमानन मंत्रालय ने नॉन-शेड्यूल्ड प्राइवेट ऑपरेटर्स को भी विमान उड़ाने की मंजूरी दे दी है। इनमें फिक्स्ड विंग, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और शामिल हैं।
  • दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम हो गया है। दरअसल, गाजियाबाद प्रशासन ने यहां संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले की सीमाओं को सख्ती से सील कर दिया है।
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर सुबह ट्रैफिक जाम लगा। गाजियाबाद प्रशासन का कहना है कि वह संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन-2 की तरह सख्ती बरतेगा।

5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले

तारीख

केस
24 मई 7111
23 मई 6665
22 मई 6570
19 मई 6154
21 मई 6025

पांच राज्योंका हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 6859:यहां सोमवार को 194 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की जान गई। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 300 हो गया है। इंदौर में 56, भोपाल में 30, उज्जैन में 22, मुरैना में 12, सागर और ग्वालियर में 9-9, खरगोन में 8 औरबुरहानपुर में 7मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में अब तक 3571 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 52667:यहां सोमवार को 2436 नए संक्रमित मिले। प्रदेश में 60 मरीजों की मौतों के साथ यह आंकड़ा 1695 हो गया है। बीते 24 घंटे में 1186 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। मुंबई 1 हजार से ज्यादा मौतोंवाला देश का इकलौता शहर बन गया है।यहां अब कोरोना संक्रमितों के फेफड़ों का एक्स-रे किया जाएगा। चीन में भी यह तकनीक अपनाई गई थी। बिना लक्षणों वाले मरीजों के लंग्स के एक्स-रे के आधार पर यह पता चल सकेगा कि मरीज कितना गंभीर हो सकता है।
यह तस्वीर मुंबई की है। प्रवासी अपने गृह राज्य जाने के लिए छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए। गर्मी ने इनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 6497:राज्य में सोमवार को 229 नए मरीज बढ़े। यहांकोरोना से169लोगों की मौत हुई है। 3660मरीज ठीक हो चुके हैं। यानी अब तक 56.6% मरीज ठीक हो चुके हैं। 2668 का इलाज चल रहा है।अब तक 1569 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो कि कुल मरीजों का 25.3% हैं।
  • राजस्थान, संक्रमित- 7300:यहां सोमवार को संक्रमण के 272मामले सामने आए। इनमें से पाली में 50, सीकर में 44, जोधपुर में 47, नागौर में 48, जयपुर में 13, चूरू में 17,उदयपुर में 12 और सिरोही में 9 मरीज मिले। राज्य में 4056संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 165की मौत हुई है।
  • बिहार, संक्रमित- 2737:यहां सोमवार को 163संक्रमित मिले। इनमें से सहरसा में 21, बेगुसराय में 17,दरभंगा में 13, पटना, कटिहार और सीतामढ़ी में 11-11मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, वैशाली और औरंगाबाद में 9-9 संक्रमित बढ़े हैं। राज्य में अब तक 733 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 की जान गई है।
यह तस्वीर पटना की है। यहां सोमवार को गुजरात से आए प्रवासी दानापुर रेलवे स्टेशन जाने के लिए बस में सवार होते हुए।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर भोपाल की है। ये जनाब बाइक पर बिना हेलमेट लगाए 5 लोगों को बैठाकर जा रहे हैं। ये मास्क लगाकर समझ रहे हैं कि इन्होंने संक्रमण से बचने का उपाय कर लिया है, लेकिन ये भूल रहे हैं कि इन्होंने ट्रैफिक और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया है।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-kerala-delhi-maharashtra-rajasthan-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127341648.html
https://ift.tt/3ghgUGR

घर लौटते प्रवासियों पर चढ़ते पारे की मार, दांडी में नमक की चादर से ढंका राष्ट्रीय नमक स्मारक का तालाब

प्रचंड गर्मी के बीच सोमवार को अपने परिवार के साथ ये बच्चा भी स्पेशल ट्रेन से बिहार के बेगूसराय जा रहा था। ट्रेन का इंतजार करते हुए नंगे पैर ही ये बच्चा प्लेटफार्म पर इधर से उधर घूम रहा था। बच्चा जैसे ही खुले में आया तो तपती टाइल्स पर नंगे पैर खड़े रहना भी मुश्किल हो गया। कुछ देर तक बच्चे ने अपने पंजे ऊपर करके एडी के बल खड़े रहने की काेशिश की। इसके बाद बच्चा दौड़कर अपने पिता के पास गया तो उनके जूतों के ऊपर अपने पैर रख दिए। इसके बाद पिता ने बच्चे को गोद में उठा लिया।
नमक की चादर से ढंक गयातालाब

गुजरात के दांडी स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रीय नमक स्मारक का कृत्रिम तालाब नमक की चादर से ढंक गया है। लॉकडाउन के दौरान तालाब का पानी वाष्पीकृत होकर समय से पहले सूख गया। सतह पर सिर्फ नमक बचा है, जो सफेद चादर की तरह चमक रहा है। लॉकडाउन के कारण नमक हटाया नहीं जा सका था, लेकिन छूट मिलने पर महिलाओं की मदद से हटाने का काम शुरू हो गया है।

गर्मी से पिघलने लगी सड़कें

तस्वीर हरियाणा केअम्बाला की है। जहां भीषण गर्मी के चलते सड़क का डामर पिघलने लगा।

प्यास सेबेजुबानकी मौत

तस्वीर जयपुर के झालाना की है जहां एक बंदर के बच्चे ने प्यास से दम तोड़ दिया। यह बंदर तपती गर्मी में जंगल के बाहर सरकारी पार्क में पानी की उम्मीद लिए पहुंचा था पर बदनसीब को खेली रीती मिली।

गर्मी से तेज इनका जज्बा

तस्वीर पंजाब के पठानकोट की है। मई का आखिरी सप्ताह पठानकोट वासियों को 42 से 44 डिग्री के तापमान में तपाएगा। सोमवार को शहर का अधिकतम पारा 42 डिग्री रहा। चिलचिलाती धूप में एफसीआई मजदूर काम करते दिखे, क्योंकि इन कंधों पर अन्न का भार है।

भीषण गर्मी में देश की रक्षा करते जवान

तस्वीर जैसलमेर की है। जहां झुलसा देनी वाली गर्मी के बीच बीएसएफ के जवान भारत-पाक सीमा पर देश की रक्षा कर रहे हैं।

प्यास बुझाने पहुंचे वनराज

नौतपे के पहले ही दिन बढ़े तापमान से वन्य जीव भी बेहाल रहे। बाघ वन विभाग द्वारा बनाए गए पोखर और सॉसर में बैठकर राहत महसूस कर रहे हैं। भानपुर सब रेंज में सोमवार को पोखर में बैठा एक बाघ कैमरे में कैद हुआ है।

घर के लिए रवाना हुए प्रवासी

तस्वीर जीरकपुर की है। जहांउत्तर प्रदेश और बिहार के लिए रवाना हाेने वाले प्रवासी अपना सामान भी साथ ले जा रहे हैं।

गर्मी से बचने यमुना में डुबकी

तस्वीर नई दिल्ली की है। सोमवार को गर्मी के तीखे तेवर के बीच बच्चों का एक समूह यमुना नदी में डुबकी लगााकर गर्मी से बचने का प्रयास करते हुए।

मां ने अपने आंचल की छांव से बेटे को बचाया

तस्वीर राजस्थान के श्रीगंगानगर की है। जहां दाेपहर सवा एक बजे यह महिला अपने मासूम बच्चे काे आंचल की छांव में लपेटे साधुवाली स्थित स्टेट बाेर्डर पर पहुंची।

42º तापमान में सड़क बनाते मजदूर

तस्वीर पंजाब के होशियारपुर शहर की है। जहां 42 डिग्री के बीच मजदूर सड़क निर्माण में जुटे हैं। काम कर रहे मजदूरों ने कहा, उनका पूरा जीवन अग्निपथ के समान है। हम लोगों को तो दोपहर में ही पूरा काम करना पड़ता है, चाहे धूप जितनी भी तेज हो।

तस्वीर राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क की है। यहां प्रभुत्व और अपने इलाके के लिए बाघिन मां-बेटी के बीच संघर्ष हुआ। लड़ाई करीब 20 सेकंड तक चली। संघर्ष बढ़ने पर मां नूर ने हार मान ली और बेटी सुल्ताना को छोड़कर वहां से चली गई। इन तस्वीरों को महाराष्ट्र के फोटोग्राफर पराग भट्‌ट ने अपने कैमरे में कैद किया है। उन्होंने बताया कि पिछले 15 साल में मैंने ऐसी लड़ाई नहीं देखी।

पीपीई किट पहनकर फ्लाइट में आए, लेने आने वाले लेट हुए तो वर्क फ्रॉम एयरपोर्ट

तस्वीर जयपुर एयरपोर्ट की है। जोधपुर निवासी राम नितेश इन दिनों बेंगलुरू में थे। वापसी के लिए सोमवार को पीपीई किट पहनकर ही फ्लाइट पकड़ी। जयपुर एयरपोर्ट पर उन्हें लेने आने में घरवालों को थोड़ी देर हो गई। अभी वर्क फ्रॉम होम का कल्चर तो है ही। नितेश लगेज ट्रॉली पर ही बैठ गए और लैपटॉप खोलकर वर्क फ्रॉम एयरपोर्ट करने लगे।

अब सुरक्षा जरूरी

दिल्ली और दूसरे शहरों से आने वाले यात्री और रायपुर से दिल्ली व दूसरे शहरों में जाने वाले ज्यादातर यात्रियों ने फेस शील्ड लगाए रखा था। छोटे-छोटे बच्चे मास्क पहनकर आए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर सीकर की है। तपती जमीन पर जब नंगे पैर जलने लगे तो पिता ने बेटे को अपने जूतों पर खड़ा कर लिया। ये कदम उन मजबूर प्रवासियों के हैं, जो इस भीषण गर्मी में अपने घरों तक पहुंचने के लिए अब भी सड़कों पर भटक रहे हैं।


from Dainik Bhaskar /national/news/struggle-to-reach-home-of-migrants-continues-amidst-the-scorching-heat-of-45-127341277.html
https://ift.tt/3c6piFI

मां को कोरोना हुआ तो गर्भनाल में जख्म और खून के थक्के जम सकते हैं, प्री-मैच्योर डिलीवरी के साथ बच्चे की जान को खतरा

कोरोनावायरस गर्भनाल के साथ कोख कोजख्मी कर सकता है और ब्लड की सप्लाई को बाधित कर कोख में पल रहे भ्रूण के लिए खतरा बढ़ा सकता है। यह दावा अमेरिका कीनॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर कोरोना का संक्रमण गर्भनाल में तक पहुंचता है तो प्री-मैच्योर डिलीवरी हो सकती है, भ्रूण केअंग नष्टहो सकते हैं और कोख में ही मौत होने का भी खतरा है।

6 फीसदी संक्रमित महिलाओं को गर्भपात का खतरा
शोधकर्ताओं ने यह रिसर्च 16 महिलाओं पर की है, उनमें से 15 गर्भवतियों ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। शोधकर्ताओं कहना है कि गर्भवती महिलाओं को काफी देखरेख की जरूरत है। संक्रमण होने पर 6 फीसदी महिलाओं को गर्भपात का भी खतरा है। यह खतरा दूसरी तिमाही में होने वाले औसतन गर्भपात से एक फीसदी ज्यादा है।

ऐसे बदलाव देखे गए

शोधकर्ता के मुताबिक, 12 गर्भवती महिलाओं की गर्भनाल में अलग तरह का जख्म देखा गया जो मां से बच्चे तक पहुंचने वाले रक्त के संचार को बाधित करता है। 16 में 6 महिलाओं के गर्भनाल में रक्त के थक्के देखे गए। शोधकर्ता और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एमिले मिलर का कहना है, हम लोगों को डराना नहीं चाहते हैं लेकिन यह परेशानी वाली बात है।

कोरोना नुकसानपहुंचा सकता है

शोधकर्ता डॉ. जेफरी गोल्डस्टीन का कहना है कि रिसर्च काफी कम महिलाओं पर की है। रिसर्च के दौरान, प्रेग्नेंट महिलाओं में बड़े नकारात्मक परिवर्तन नहीं दिखे लेकिन कोरोनावायरस गर्भनाल को नुकसान पहुंचा सकता है इसकी पुष्टि हुई है। अगर मां कोरोना से संक्रमित है तो ध्यान देने की जरूरत है कि बच्चे में आगे चलकर कोई समस्या न हो।

फ्लू महामारी का दिखा था असर
पिछली रिसर्च में सामने आया था कि वो बच्चे जो 1918-19 की फ्लू महामारी में पैदा हुए उनमें हृदय रोगों का खतरा अधिक देखा गया था। शोधकर्ता डॉ. गोल्डस्टीन का कहना है कि रिसर्च से अलग कोरोना के दूसरे 4 मामलों में गर्भपात हुआ है। इनमें तीन में कोरोना का सामान्य संक्रमण था और 1 की हालत नाजुक थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus threat to unborn babies: Infection 'injures' the placenta, cuts off blood to unborn babies and can lead to low birth weight, organ damage or even foetal death


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zvok3g
https://ift.tt/2TBF6K5

Popular Post