बुधवार, 19 अगस्त 2020

अमेरिका की 6 यूनिवर्सिटी के 200 छात्र संक्रमित, 2 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे क्वारैंटाइन; दुनिया में अब 2.23 करोड़ केस

दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 23 लाख 5 हजार 880 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 50 लाख 45 हजार 879 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख 84 हजार 338 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिका की 6 यूनिवर्सिटी में 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स संक्रमित पाए गए हैं। यूएसए के पांच राज्यों के स्कूलों के 2000 से ज्यादा बच्चों को क्वारैंटाइन किया गया है।

यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा में सबसे ज्यादा 175 स्टूडेंट संक्रमित मिले हैं। दूसरे नंबर पर यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रेडेम है, जिसके 80 से ज्यादा स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जॉर्जिया के चेरोकी काउंटी स्कूल के सबसे ज्यादा 1100 बच्चों को क्वारैंटाइन किया गया है। अमेरिका में 3 अगस्त को स्कूल और कॉलेज दोबारा खोलने की इजाजत दी गई थी।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 56,55,974 1,75,074 30,11,098
ब्राजील 34,11,872 1,10,019 25,54,179
भारत 27,66,626 53,014 20,36,703
रूस 9,32,493 15,872 7,42,628
साउथ अफ्रीका 5,92,144 12,264

4,85,468

पेरू 5,49,321 26,658 3,74,019
मैक्सिको 5,31,239 57,774 3,63,307
कोलंबिया 4,89,122 15,619 3,12,323
चिली 3,88,855 10,546 3,62,440
स्पेन 3,84,270 28,670 उपलब्ध नहीं

साउथ अफ्रीका: अमेरिका के वैक्सीन का ट्रायल होगा
दक्षिण अफ्रीका में अमेरिका की ओर से तैयार किए जा रहे वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल जल्द शुरू होगा। अमेरिकी कंपनी बायोटेक की इस वैक्सीन का नाम नोवावैक्स है। इसके डोज 2900 से ज्यादा वॉलंटियर्स को दिए जाएंगे। कंपनी ने इसे सार्स कोव-2 के जेनेटिक सीक्वेंस की मदद से तैयार किया है। साउथ अफ्रीका में अब तक 5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 12 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।

साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में सोमवार को शराब खरीदने के लिए कतार में लगकर इंतजार करता एक युवक। यहां चार महीने बाद शराब बेचने की इजाजत दी गई है।

ब्राजील: 24 घंटे में करीब 50 हजार मामले
ब्राजील में बीते 24 घंटे में 47 हजार 784 नए मामले सामने आए हैं और 1352 मौतें हुई हैं। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब संक्रमितों की संख्या 34 लाख 7 हजार 354 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा 1 लाख 9 हजार 888 हो गया है। इसके बावजूद कई बिजनेस एक्टिविटीज शुरू करने की मंजूरी दी गई है।


ब्राजील के रियो डे जनेरियो में मंगलवार को क्राइस्ट दी रिडीमर स्टैच्यू के डिसइनफेक्ट करते सेना के जवान।

इजराइल: चीन के 110 मजदूर संक्रमित मिले
इजराइल में कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े 110 मजदूर संक्रमित मिले हैं, ये सभी चीन के हैं। ये टेकवा शहर के पेटाच इलाके में रह रहे थे। प्रशासन को सबसे पहले 13 अगस्त को यहां रहने वाले 13 से 20 मजदूरों के संक्रमित होने की जानकारी मिली थी। जांच कराए जाने के बाद इनमें से 110 की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई।

आयरलैंड: पाबंदियां बढ़ाई गईं
आयरलैंड ने मंगलवार से पाबंदियां बढ़ा दी हैं। सरकार ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियां बढ़ाने का फैसला किया गया है। अगले दो हफ्ते तक पब्लिक प्लेस पर भीड़ वाले प्रोग्राम नहीं होंगे। लोगों से अपील की गई है वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करें। हालांकि, छोटे कारोबारियों को दुकानें खोलने की छूट दी गई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमेरिका के ह्यूस्टन के अस्पताल में संक्रमित की इलाज में जुटे स्वास्थ्यकर्मी। देश में 56 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YbWyHm
https://ift.tt/3g8uY43

चहल ने कहा- उनके संन्यास की बड़ी वजह कोरोना महामारी से बदला माहौल है, वरना वे टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते थे

भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की खबर ने सभी को चौंकाया था। उन्होंने कहा कि धोनी के रिटायरमेंट की बड़ी वजह कोरोना महामारी के कारण बदला माहौल है। वरना वे टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते थे।

धोनी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके एक घंटे बाद सुरेश रैना ने भी रिटायरमेंट ले लिया था। धोनी ने पिछला मैच जुलाई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था।

मैं धोनी को अब भी खेलते देखना चाहता हूं: चहल
चहल ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘धोनी के रिटायरमेंट की खबर बहुत चौंकाने वाली थी। मेरा मानना है कि उनके इस फैसले में कोरोना की भी बड़ी भूमिका रही है। वरना धोनी टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते थे। मैं उन्हें अब भी खेलते हुए देखना चाहता हूं, क्योंकि उनके कारण ही कुलदीप यादव और मैं सफल हो सके हैं।’’

धोनी पिच के मिजाज को पहली बॉल से समझ जाते हैं
उन्होंने कहा, ‘‘विकेट के पीछे से उन्होंने हमारी बहुत मदद की, जिसका हमें बहुत फायदा मिला। अगर धोनी मैदान पर होते हैं, तो हमारा 50% काम पहले ही हो चुका होता है। धोनी पिच का मिजाज बहुत अच्छे से समझ जाते हैं। इस कारण हमें पहली बॉल से ही काफी मदद मिलती है। वरना धोनी की गैरमौजूदगी में हमें पिच को समझने के लिए कम से कम दो ओवर बॉलिंग करनी होती है।’’

धोनी महान कप्तान, विकेटकीपर और बल्लेबाज थे: श्रीनिवासन
वहीं, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘धोनी के संन्यास के फैसले के साथ ही एक युग का अंत हो गया है। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता है। साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की है। वे महान कप्तान, विकेटकीपर और आक्रामक बल्लेबाज थे। उनके पास हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचा था। धोनी से पूरी टीम प्रेरित होती थी।’’

धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 वनडे खेले
धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं। धोनी ने आईपीएल में अब तक 190 मैच में 4432 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
एक मैच के दौरान युजवेंद्र चहल (बाएं), महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yv6P1R
https://ift.tt/34pNtyX

रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा, रिया ने पटना में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की है

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। फैसला 11 बजे आने की उम्मीद है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया ने पटना की जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को फैसला रिजर्व रखते हुए सभी पक्षों से लिखित जवाब मांगा था।

सीबीआई जांच को लेकर रिया ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट सीबीआई जांच को लेकर भी फैसला सुना सकता है। रिया ने कहा था कि बिहार में की जा रही जांच को आधार मानते हुए सीबीआई को केस ट्रांसफर करना गैर-कानूनी है। अगर कोर्ट खुद सीबीआई से जांच करवाने का फैसला लेता है, तो फिर कोई आपत्ति नहीं होगी।

केंद्र सरकार ने क्या जवाब दिया?
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि सीबीआई जांच का फैसला सही है। मेहता ने मुंबई पुलिस के तरीके पर भी सवाल उठाए हैं। उनका है कि मुंबई पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की, फिर 56 लोगों को समन भेजकर उनके बयान दर्ज कैसे कर लिए?

मेहता ने यह दलील भी दी है कि सुशांत मामले में ईडी पहले ही केस दर्ज कर चुका है। जब एक केंद्रीय एजेंसी जांच शुरू कर चुकी है, तो फिर दूसरी एजेंसियों के जांच करने में भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

केस ट्रांसफर मामले में किसने क्या जवाब दिया?
बिहार सरकार:
राज्य सरकार की तरफ से पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल मनिंदर सिंह ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री ने इस मामले में कोई दखल नहीं दिया। सीबीआई जांच की सिफारिश संबंधित अफसरों की सलाह पर की गई थी। महाराष्ट्र में राजनीतिक दबाव हो सकता है, लेकिन बिहार में ऐसा नहीं होगा। महाराष्ट्र पुलिस ने बिहार पुलिस का सहयोग भी नहीं किया था।

रिया के वकील: उन्होंने बिहार पुलिस के केस पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इस मामले का बिहार पुलिस की एफआईआर से कोई कनेक्शन नहीं है। वहां भेदभाव होने की आशंका है। स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

महाराष्ट्र सरकार: वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जवाब दिया कि राज्य सरकार ने बंद लिफाफे में जांच रिपोर्ट सौंप दी है। बिहार सरकार ने यह केस बड़ी आसानी से अपने यहां ट्रांसफर कर लिया, जबकि यह उसके न्याय क्षेत्र में नहीं आता। सिंघवी ने बिहार सरकार की तरफ से सीबीआई जांच की सिफारिश करने को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

रिया चक्रवर्ती: पटना पुलिस के केस को जीरो एफआईआर मानते हुए इसे मुंबई ट्रांसफर किया जाए। सुशांत के पिता ने मुझ पर गलत आरोप लगाए हैं। मेरे सभी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस एकदम साफ हैं। ऐसा कुछ नहीं है, जो मुझे गलत ठहराता हो। सुशांत की मौत के मामले में मेरा कोई मतलब नहीं है।

सुशांत के पिता: केके सिंह ने अपने वकील नितिन सलूजा के जरिए एफिडेविट देकर कहा है कि रिया ने गवाहों पर असर डालना शुरू कर दिया है। उसने सीबीआई जांच की बात से भी यू-टर्न ले लिया है।

केके सिंह का कहना है कि मुंबई पुलिस को भेजे गए एक ईमेल पर भी सवाल उठते हैं। अगर मेल सिद्धार्थ पिठानी ने भेजा था तो इसे रिया और दूसरे अहम गवाहों ने कैसे शेयर किया? इस मामले में सबसे बड़ा संदिग्ध कौन है? पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद और केस ट्रांसफर की अर्जी लगाने के एक दिन पहले ईमेल भेजा गया। इससे लगता है कि रिया ने अहम गवाहों पर दबाव डालकर मेल करवाया।

बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी
सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। उनका आरोप है कि रिया ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया। दूसरी तरफ बिहार सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र ने मान लिया। उसके बाद सीबीआई ने रिया समेत कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

सुशांत का शव 14 जून को मुंबई में उनके फ्लैट में लटका मिला था। पुलिस ने इसे आत्महत्या का केस बताया। लेकिन, सुशांत के फैन्स, परिवार वालों और कई नेताओं ने हत्या का शक जताते हुए सीबीआई जांच की मांग उठाई थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सुशांत का शव 14 जून को मुंबई में उनके फ्लैट में लटका मिला था। सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ पटना में केस दर्ज करवाया था। रिया पर आरोप हैं कि उन्होंने सुशांत को परेशान किया था। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hbHHUO
https://ift.tt/2Yfbwwr

देश में ठीक हुए मरीजों की संख्या 20 लाख के पार, यह कुल मरीजों का 73%; देश में अब तक 27.66 लाख संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 लाख 66 हजार 626 हो गई है। इसके साथ ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा भी 20 लाख के पार हो गया। मंगलवार को रिकॉर्ड 60 हजार 455 संक्रमित ठीक हुए। इसके साथ ठीक हुए मरीजों की संख्या 20 लाख 36 हजार 703 हो गई। यह कुल मरीजों का 73% है।

उधर, मंगलवार को 65 हजार 24 मामले सामने आए। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 11 हजार 119 केस की पुष्टि हुई। आंध्रप्रदेश दूसरे नंबर पर रहा। यहां 9 हजार 652 मामले सामने आए।

पांच राज्यों के हाल
1. मध्यप्रदेश
भोपाल में मंगलवार को 125 संक्रमित मिले। पूर्व नेशनल हॉकी खिलाड़ी जावेद इकबाल समेत पांच मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 62 साल के इकबाल 19 दिन से एम्स में भर्ती थे। राजधानी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार के पार (9106) पहुंच गया है। यहां 259 लोग दम तोड़ चुके हैं। हमीदिया हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में अब तक कोरोना से रिकवर हुए 30 लोग प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं।

देश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी संक्रमित हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई, जबकि वे सोमवार को उज्जैन में भगवान महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए थे। इस दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद अनिल फिरोजिया समेत कई भाजपा नेता उनके साथ थे। फिलहाल उन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती किया गया है। मंत्री मोहन यादव के संक्रमित होने के बाद प्रदेश के कई भाजपा नेताओं ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है।

2. राजस्थान
राज्य में लगातार तीसरे दिन 1300 से ज्यादा केस मिले। मंगलवार को रिकॉर्ड 1347 केस और 11 मौतें हुईं। जयपुर में पहली बार 247 रोगी मिले। मृतकों में जयपुर-बीकानेर के 3-3, बाड़मेर के 2, अजमेर, टोंक और गंगानगर का 1-1 रोगी था। बीते 24 घंटे में 1306 रोगी रिकवर भी हुए, 1469 को डिस्चार्ज किया गया।

3. बिहार
पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट की व्यवस्था विशेष तौर पर पटना एम्स में होगी। अभी कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। पर पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट भी शुरू होगा। क्योंकि, कोरोना से ठीक होने के बाद कुछ ऐसी बीमारियां मरीज को परेशान करने लगती हैं, जिसके लिए इलाज की जरूरत होती है। खासकर कोरोना के उन ठीक हुए मरीजों को परेशानी होती है जिनको इलाज के दौरान ऑक्सीजन या वेंटिलेटर रहना पड़ा था।
उधर, पटना एम्स के नोडल अफसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि यहां चार-पांच मरीज ऐसे आए हैं, जो ठीक होकर चले गए पर उनमें फिर लक्षण पाए गए हैं। इन मरीजों में ऐसे मरीजों की तादाद है जिन्हें निमोनिया, लंग्स या सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

4. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को राज्य के सभी कलेक्टर से कहा कि वे महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना (एमजेपीजेएवाई) के तहत आने वाले अस्पतालों के खिलाफ कोविड-19 के मरीजों से ज्यादा शुल्क वसूलने पर सख्ती कार्रवाई करें। सरकार ने कहा कि अगर कोई अस्पताल ऐसा नहीं करता है तो उससे 5 गुना जुर्माना वसूला जाए।

उधर, मुंबई के धारावी में मंगलवार को 4 संक्रमित मिले। अब यहां 2,676 मरीज हो गए हैं। पिछले 15 दिनों से इस इलाके में रोजाना 10 से कम मरीज सामने आ रहे हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अफसर ने बताया कि 2333 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 84 ऐक्टिव केस हैं।

5. उत्तर प्रदेश
राज्य में एक महीने से रोजाना 4 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। मंगलवार को 4218 मामले सामने आए हैं। उधर, अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में टेस्टिंग को बढ़ाने को कहा है। राज्य में रोजाना 75 से 80 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट और 40 से 50 हजार आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जाएं। इस तरह लगभग 1 लाख 25 हजार टेस्ट रोजाना हो सकते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FCNuoJ
https://ift.tt/3aB8VC1

राष्ट्रपति कीता ने इस्तीफा दिया, कहा- खूनखराबा नहीं चाहते; एक दिन पहले विद्रोही सैनिकों ने गनपॉइंट पर गिरफ्तार किया था

पश्चिमी अफ्रीका के देश माली में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। विद्रोही सैनिकों ने तख्तापलट करते हुए राष्ट्रपति इब्राहिम बॉबकर कीता और प्रधानमंत्री बाउबो सिसे को गन पॉइंट पर गिरफ्तार किया है। राष्ट्रपति ने इसके बाद अपना इस्तीफा देते हुए संसद भंग कर दी। उन्होंने कहा कि वह खून खराबा नहीं चाहते हैं। माली में राष्ट्रपति को हटाने के लिए कई दिनों से प्रदर्शन हो रहे थे।

विद्रोह के पीछे चार अधिकारी

माली की सेना ने मंगलवार सुबह से ही विद्रोह शुरू कर दिया था। इसके पीछे सेना के चार अधिकारी बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह विद्रोह सैनिकों के वेतन विवाद से जुड़ा है। मंगलवार को राष्ट्रपति आवास को घेर लिया गया था। बमाको की सड़कों पर सैनिक खुलेआम गोलीबारी कर रहे थे। विद्रोहियों ने कई मंत्रियों और अफसरों को गिरफ्तार किया था। एक सरकारी इमारत में आग लगा दी गई। वहीं, माली का सरकारी टीवी चैनल भी बंद कर दिया गया है।

राजधानी बमाको के इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर सैन्य तख्तापलट की सूचना पर खुशी जताने पहुंचे लोग।

यूएन ने कहा- बिना शर्त तुरंत रिहाई हो

यूनाइटेड नेशंस के महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की बिना शर्त रिहाई की मांग की है। इसके साथ ही अफ्रीकन यूनियन के चेयरमैन मूसा फकी महामत ने ट्वीट किया, "मैं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और माली सरकार के दूसरे नेताओं की गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना करता हूं और तुरंत रिहाई की मांग करता हू्ं।"

ये खबर भी पढ़ सकते हैं...

1. अफ्रीकी देश में राजनीतिक संकट: माली में तख्तापलट की कोशिश; विद्रोही सैनिकों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बॉबकर कीता ने संसद भी भंग करने की घोषणा की है। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EikGB2
https://ift.tt/3aDqwJr

रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा, रिया ने पटना में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की है

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। फैसला 11 बजे आने की उम्मीद है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया ने पटना की जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को फैसला रिजर्व रखते हुए सभी पक्षों से लिखित जवाब मांगा था।

सीबीआई जांच को लेकर रिया ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट सीबीआई जांच को लेकर भी फैसला सुना सकता है। रिया ने कहा था कि बिहार में की जा रही जांच को आधार मानते हुए सीबीआई को केस ट्रांसफर करना गैर-कानूनी है। अगर कोर्ट खुद सीबीआई से जांच करवाने का फैसला लेता है, तो फिर कोई आपत्ति नहीं होगी।

केंद्र सरकार ने क्या जवाब दिया?
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि सीबीआई जांच का फैसला सही है। मेहता ने मुंबई पुलिस के तरीके पर भी सवाल उठाए हैं। उनका है कि मुंबई पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की, फिर 56 लोगों को समन भेजकर उनके बयान दर्ज कैसे कर लिए?

मेहता ने यह दलील भी दी है कि सुशांत मामले में ईडी पहले ही केस दर्ज कर चुका है। जब एक केंद्रीय एजेंसी जांच शुरू कर चुकी है, तो फिर दूसरी एजेंसियों के जांच करने में भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

केस ट्रांसफर मामले में किसने क्या जवाब दिया?
बिहार सरकार:
राज्य सरकार की तरफ से पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल मनिंदर सिंह ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री ने इस मामले में कोई दखल नहीं दिया। सीबीआई जांच की सिफारिश संबंधित अफसरों की सलाह पर की गई थी। महाराष्ट्र में राजनीतिक दबाव हो सकता है, लेकिन बिहार में ऐसा नहीं होगा। महाराष्ट्र पुलिस ने बिहार पुलिस का सहयोग भी नहीं किया था।

रिया के वकील: उन्होंने बिहार पुलिस के केस पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इस मामले का बिहार पुलिस की एफआईआर से कोई कनेक्शन नहीं है। वहां भेदभाव होने की आशंका है। स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

महाराष्ट्र सरकार: वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जवाब दिया कि राज्य सरकार ने बंद लिफाफे में जांच रिपोर्ट सौंप दी है। बिहार सरकार ने यह केस बड़ी आसानी से अपने यहां ट्रांसफर कर लिया, जबकि यह उसके न्याय क्षेत्र में नहीं आता। सिंघवी ने बिहार सरकार की तरफ से सीबीआई जांच की सिफारिश करने को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

रिया चक्रवर्ती: पटना पुलिस के केस को जीरो एफआईआर मानते हुए इसे मुंबई ट्रांसफर किया जाए। सुशांत के पिता ने मुझ पर गलत आरोप लगाए हैं। मेरे सभी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस एकदम साफ हैं। ऐसा कुछ नहीं है, जो मुझे गलत ठहराता हो। सुशांत की मौत के मामले में मेरा कोई मतलब नहीं है।

सुशांत के पिता: केके सिंह ने अपने वकील नितिन सलूजा के जरिए एफिडेविट देकर कहा है कि रिया ने गवाहों पर असर डालना शुरू कर दिया है। उसने सीबीआई जांच की बात से भी यू-टर्न ले लिया है।

केके सिंह का कहना है कि मुंबई पुलिस को भेजे गए एक ईमेल पर भी सवाल उठते हैं। अगर मेल सिद्धार्थ पिठानी ने भेजा था तो इसे रिया और दूसरे अहम गवाहों ने कैसे शेयर किया? इस मामले में सबसे बड़ा संदिग्ध कौन है? पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद और केस ट्रांसफर की अर्जी लगाने के एक दिन पहले ईमेल भेजा गया। इससे लगता है कि रिया ने अहम गवाहों पर दबाव डालकर मेल करवाया।

बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी
सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। उनका आरोप है कि रिया ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया। दूसरी तरफ बिहार सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र ने मान लिया। उसके बाद सीबीआई ने रिया समेत कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

सुशांत का शव 14 जून को मुंबई में उनके फ्लैट में लटका मिला था। पुलिस ने इसे आत्महत्या का केस बताया। लेकिन, सुशांत के फैन्स, परिवार वालों और कई नेताओं ने हत्या का शक जताते हुए सीबीआई जांच की मांग उठाई थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सुशांत का शव 14 जून को मुंबई में उनके फ्लैट में लटका मिला था। सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ पटना में केस दर्ज करवाया था। रिया पर आरोप हैं कि उन्होंने सुशांत को परेशान किया था। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar /national/news/sushant-death-case-supreme-court-verdict-on-rheas-plea-to-transfer-case-to-mumbai-today-127630104.html
https://ift.tt/34bMAtr

देश में ठीक हुए मरीजों की संख्या 20 लाख के पार, यह कुल मरीजों का 73%; देश में अब तक 27.66 लाख संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 लाख 66 हजार 626 हो गई है। इसके साथ ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा भी 20 लाख के पार हो गया। मंगलवार को रिकॉर्ड 60 हजार 455 संक्रमित ठीक हुए। इसके साथ ठीक हुए मरीजों की संख्या 20 लाख 36 हजार 703 हो गई। यह कुल मरीजों का 73% है।

उधर, मंगलवार को 65 हजार 24 मामले सामने आए। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 11 हजार 119 केस की पुष्टि हुई। आंध्रप्रदेश दूसरे नंबर पर रहा। यहां 9 हजार 652 मामले सामने आए।

पांच राज्यों के हाल
1. मध्यप्रदेश
भोपाल में मंगलवार को 125 संक्रमित मिले। पूर्व नेशनल हॉकी खिलाड़ी जावेद इकबाल समेत पांच मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 62 साल के इकबाल 19 दिन से एम्स में भर्ती थे। राजधानी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार के पार (9106) पहुंच गया है। यहां 259 लोग दम तोड़ चुके हैं। हमीदिया हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में अब तक कोरोना से रिकवर हुए 30 लोग प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं।

देश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी संक्रमित हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई, जबकि वे सोमवार को उज्जैन में भगवान महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए थे। इस दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद अनिल फिरोजिया समेत कई भाजपा नेता उनके साथ थे। फिलहाल उन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती किया गया है। मंत्री मोहन यादव के संक्रमित होने के बाद प्रदेश के कई भाजपा नेताओं ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है।

2. राजस्थान
राज्य में लगातार तीसरे दिन 1300 से ज्यादा केस मिले। मंगलवार को रिकॉर्ड 1347 केस और 11 मौतें हुईं। जयपुर में पहली बार 247 रोगी मिले। मृतकों में जयपुर-बीकानेर के 3-3, बाड़मेर के 2, अजमेर, टोंक और गंगानगर का 1-1 रोगी था। बीते 24 घंटे में 1306 रोगी रिकवर भी हुए, 1469 को डिस्चार्ज किया गया।

3. बिहार
पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट की व्यवस्था विशेष तौर पर पटना एम्स में होगी। अभी कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। पर पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट भी शुरू होगा। क्योंकि, कोरोना से ठीक होने के बाद कुछ ऐसी बीमारियां मरीज को परेशान करने लगती हैं, जिसके लिए इलाज की जरूरत होती है। खासकर कोरोना के उन ठीक हुए मरीजों को परेशानी होती है जिनको इलाज के दौरान ऑक्सीजन या वेंटिलेटर रहना पड़ा था।
उधर, पटना एम्स के नोडल अफसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि यहां चार-पांच मरीज ऐसे आए हैं, जो ठीक होकर चले गए पर उनमें फिर लक्षण पाए गए हैं। इन मरीजों में ऐसे मरीजों की तादाद है जिन्हें निमोनिया, लंग्स या सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

4. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को राज्य के सभी कलेक्टर से कहा कि वे महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना (एमजेपीजेएवाई) के तहत आने वाले अस्पतालों के खिलाफ कोविड-19 के मरीजों से ज्यादा शुल्क वसूलने पर सख्ती कार्रवाई करें। सरकार ने कहा कि अगर कोई अस्पताल ऐसा नहीं करता है तो उससे 5 गुना जुर्माना वसूला जाए।

उधर, मुंबई के धारावी में मंगलवार को 4 संक्रमित मिले। अब यहां 2,676 मरीज हो गए हैं। पिछले 15 दिनों से इस इलाके में रोजाना 10 से कम मरीज सामने आ रहे हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अफसर ने बताया कि 2333 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 84 ऐक्टिव केस हैं।

5. उत्तर प्रदेश
राज्य में एक महीने से रोजाना 4 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। मंगलवार को 4218 मामले सामने आए हैं। उधर, अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में टेस्टिंग को बढ़ाने को कहा है। राज्य में रोजाना 75 से 80 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट और 40 से 50 हजार आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जाएं। इस तरह लगभग 1 लाख 25 हजार टेस्ट रोजाना हो सकते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-19-august-127630101.html
https://ift.tt/2Q2KzYr

मिशेल ओबामा VOTE लिखा नेकलेस पहनकर आईं, कहा- ट्रम्प देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं, हमें उनकी जरूरत नहीं

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन शुरू हो चुका है। पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि ट्रम्प हमारे देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं। वे ऐसे शख्स नहीं हैं, जिनकी देश को जरूरत है। मिशेल ने इस दौरान एक नेकलेस पहना हुआ था, जिस पर VOTE लिखा था।

मिशेल ओबामा के नेकलेस में वोट लिखा हुआ था।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ने अपने 18 मिनट के भाषण में कहा कि ट्रम्प को यह साबित करने के कई मौके मिले कि वे काम कर सकते हैं। लेकिन, उन्होंने समस्याएं बढ़ाई हैं। वे मौजूदा समय के हिसाब से ठीक नहीं हैं।

वोट करने की अपील की

मिशेल ओबामा ने लोगों से वोट करने की भी अपील की। उन्होंने कहा 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में कई लोग मानते थे कि उनके वोट न देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और इसी का नतीजा हम भुगत रहे हैं। आज देश बंटा हुआ है। अगर इसमें बदलाव नहीं हुआ तो हालात बदतर हो जाएंगे।

2008 से 2016 तक व्हाइट हाउस में अपने अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, “मैं आज उन मुट्ठी भर लोगों में से एक हूं, जिन्होंने राष्ट्रपति पद के भारी बोझ और जबर्दस्त ताकत को देखा है। ट्रम्प इस पद को संभालने में नाकाम रहे हैं।”

ट्रम्प ने कहा- पुराना रिकॉर्ड किया भाषण सुनाया

मिशेल ओबामा के इस भाषण पर पलटवार करते हुए ट्रम्प ने कहा, ‘‘उनका भाषण लाइव नहीं था। इसे बहुत समय पहले रिकॉर्ड किया गया था। उन्होंने भाषण में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस का जिक्र तक नहीं किया।’’ इसके साथ ही ट्रम्प ने कहा कि यह भाषण बहुत ज्यादा विभाजनकारी था।

चार दिन चलेगा कन्वेंशन

डेमोक्रेटिक पार्टी का यह कन्वेंशन चार दिनों तक चलेगा। इस दौरान उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस के नाम की आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी। पहले यह कन्वेंशन विस्कांसिन में होना था। हालांकि, कोरोना के चलते यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहा है। अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। नेशनल कन्वेंशन में राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा की जाती है। इसमें पार्टी के सभी नेता जुटते हैं।

यह खबर भी पढ़ सकते हैं...

1. ट्रम्प के खिलाफ केस:मुकदमा करने वालों ने कोर्ट से कहा- राष्ट्रपति पोस्टमास्टर जनरल के साथ मिलकर मेल इन बैलट से चुनाव कराने में अड़ंगा डाल रहे; पोस्टल डिपार्टमेंट की फंडिंग रुकवाई



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मिशेल ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुईं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aEZ65O
https://ift.tt/34iQiSl

खुश रहने के लिए अमीर होना जरूरी नहीं, बस खुशमिजाज दिल चाहिए

बिहार के शेखपुरा की यह तस्वीर निशा अग्रवाल ने भेजी है। खुश रहने के लिए अमीर होना जरूरी नहीं, बस खुशमिजाज दिल चाहिए। यही संदेश ये बच्चे हमें दे रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण लंबे लॉकडाउन के बाद जब पहली बार कुछ रियायतें मिलीं तो इनके पिता भी गया के शेरघाटी अनुमंडल के शेखपुरा गांव के पास स्थित ईंट भट्‌ठा पर काम करने के लिए पहुंचे।

गहरे अभाव के बीच इसकी खुशी इन बच्चों के चेहरे पर दिखाई दे रही है। मजदूरों के बच्चे पास के बगीचे में बांस और केले के थम से बनाए गए झूला में झूल रहे हैं। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर दैनिक भास्कर ने अलग-अलग राज्यों के अपने पाठकों से फोटोग्राफ्स मंगाए थे। इनमें सर्वश्रेष्ठ चुनी गई तस्वीरों 15 तस्वीरें।

यूट्यूब से तकनीक सीखी फिर फोटो खिंची

भिलाई सेक्टर-5 के रहने वाले अजय देवांगन ने ये तस्वीर लॉकडाउन में फोटोग्रॉफी में प्रयोग के तौर पर क्लिक की है। दुर्ग कोर्ट में स्टेनोग्रॉफर अजय शौक से फोटोग्रॉफी करते हैं। इसे क्लिक करने के लिए उन्होंने यूट्यूब से तकनीक सीखी। इस फोटो को वर्ल्ड फोटोग्रॉफी डे कांटेस्ट के लिए फर्स्ट प्राइज मिलेगा।

कोरोना का लॉक, लाख मुसीबतें

बोकारो के अभिनव की यह तस्वीर सुखद भविष्य की उम्मीद जगाती है। कोरोना महामारी के कारण लंबे लॉकडाउन के बाद रियायतें मिलीं, मो नाविक भी अपनी नन्ही बच्ची के साथ आनेवाले दिन के अच्छे होने की उम्मीद लगाए बैठा है।

खेत में सूखती सुर्ख लाल मिर्च

जोधपुर की तस्वीर जूना कोट तिंवरी के सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित ने ली है, जिसमें बच्ची सुर्ख लाल मिर्च से खेलते हुए चहक रही है। खेत में सूखती सुर्ख लाल मिर्च के बीच बचपन के चहकने और कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन हो या अनलॉक धीरे-धीरे जनजीवन रफ्तार पकड़ रहा है।

अरावली की वादियों

गोरमघाट... यह राजस्थान के पाली का हिमालय है, क्योंकि यहां हर सुबह बादल जमीं पर उतरते हैं। अरावली पर्वतमाला से घिरा गोरमघाट बादलों से ढंक जाता है, मानों बाबा गोरखनाथ के दर्शनों को आए हों। बादलों के आसपास घूमते देख स्वर्ग जैसा अहसास होता है। अधिकतर सावन मास में ही ऐसा वातावरण और दृश्य बनता है, जिसे देखने के लिए हजारों लोग रोजाना गोरमघाट पहुंचते हैं।

उछल-कूद करती गिलहरी

यह फोटो करनाल के बुढ़ाखेड़ा से प्रकृति प्रेमी और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र समीर सिंह ने भेजी है। यह तस्वीर उनके घर में बने बगीचे की है। छात्र ने बताया कि कोरोना के चलते लॉकडाउन हुआ तो घर में बंद होकर परेशान हो रहे थे। करीब तीन महीने के बाद जब अनलॉक हुआ तब भी पाबंदियों के बीच जिंदगी की रफ्तार धीमी ही है, लेकिन जीव-जंतु, पशु-पक्षियों के जीवन पर कोई असर नहीं था। इसी बीच एक चहचहाती गिलहरी उन्हें उछल-कूद करते नजर आई। पेड़ पर चढ़ी गिलहरी ने जैसे ही फल को लपका उन्होंने इस अद‌्भुत और रोमांचकारी नजारे को कैप्चर कर लिया।

वन विहार का वन्यजीवन

तस्वीर भोपाल के वन विहार की है। आप कई बार यहां गए होंगे, लेकिन यहां का वन्य जीवन आपने शायद ही इस नजरिए से देखा होगा। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर क्षितिज पटले ने यह फोटो कैमरे में कैद की है। इसमें बंदर के बच्चे पेड़ के साथ खेल रहे थे।

प्रकृति का बदलता रंग

मृत्युंजय कुमार ने पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम से यह तस्वीर सूर्यास्त के समय खींची गई है। प्रकृति के अलग-अलग रंग और रूप होते हैं। दिन और दिन में भी इसमें बदलाव दिखता है। इससे हमें संदेश मिलता है कि हार के बाद भी जीत है। जैसे सूर्यास्त के बाद अगले दिन निश्चत रूप से सूर्योदय होता है।

यह फोटो माउंट आबू के टॉड रॉक से लिया गया है, जिसमें नक्की लेक समेत माउंट शहर बादलों से घिरा नजर आ रहा है।

फूलों से बनाया गया श्री खंडा साहिब

यह तस्वीर अमृतसर के दरबार साहिब की है। आज गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री खंडा साहिब को पहली बार फूलों से बनाया गया। सजावट में 45 तरह के 30 टन फूलों का प्रयोग गया।

काली चट्‌टानें के बीच से गुजरती अनास नही

राजस्थान के बांसवाड़ा से 45 किलोमीटर दूर कलिंजरा और बड़ोदिया के बीच स्थित हेजमाल का गराड़िया फॉल। जहां काले पत्थरों की चट्‌टानों के बीच से गुजरती अनास नदी। यहां बारिश के दिनों में बहता पानी साफ होने के कारण सफेद नजर आता है। काली चट्‌टानों के बीच से बहती सफेद पानी की नदी का यह विहंगम नाजारा देखते ही बनता है। यहां तक पहुंचने के लिए निजी वाहन से ही जाना होता है। चट्‌टाने होने के कारण वाहन करीब एक किमी दूर खड़ा कर यहां तक पैदल जाना पड़ता है।

मेवाड़ में नहीं दिखते खजूर के इतने पेड़

राजस्थान के बनेड़ा तहसील की बालेसरिया पंचायत का गांव है दांता नीलावरी। यहां के तालाब का किनारा केरल के किसी खूबसूरत समुद्र तट की तरह लगता है। मेवाड़ अंचल में खजूर के इतने घने पेड़ और कहीं नजर नहीं आते, जितने कि यहां। ये पेड़ बरसों से गांव की आजीविका का हिस्सा हैं।

लेंस फोटोग्राफी का देखिए कमाल...

जगदलपुर के पास जामवाड़ा गांव के पास की ये तस्वीर युवा फोटोग्राफर हर्ष पटेल ने क्लिक की है। सूर्यास्त के समय हाथ में लेंस बॉल पर फोकस करते हुए सामने पेड़ की तस्वीर ली गई है। इससे लेंस में पेड़ की उल्टी तस्वीर बनती है, जिसे सीधा देखने के लिए बाद में फोटो को 180 डिग्री पर घुमा दिया गया है।

प्रवीण रावत ने टाइम और स्पेस को लेकर फोटोग्राफी की।

गंगा खतरे के निशान से ऊपर

पटना के गांधीघाट पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 10 सेमी ऊपर है। यहां गंगा पाथवे के ऊपर पानी बह रहा है। जिला प्रशासन ने मॉर्निंग वाकरों सहित अन्य लोगों के आवागम पर रोक लगा दी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को अलर्ट कर दिया है। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र की लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
One does not have to be rich to be happy, just want a happy heart


from Dainik Bhaskar /national/news/one-does-not-have-to-be-rich-to-be-happy-just-want-a-happy-heart-127629980.html
https://ift.tt/2YdL1Hz

आज से कोरोना के कोवैक्सिन का तीसरा ट्रायल, आईपीएल को अब ड्रीम-11 का साथ, स्वदेशी तेजस रखेगा पाकिस्तान पर नजर

खबरों की दुनिया में कल क्या-क्या रहा खास। आईपीएल से लेकर सेना तक और फेसबुक से लेकर सुशांत केस तक, क्या रहा खास जानिए मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में।

इससे पहले जानिए, आज क्या-क्या होगा....

1. कोरोना वायरस के कोवैक्सिन के तीसरे चरण का ट्रायल आज से शुरू होगा। भारत बायोटेक के कोवैक्सिन के पहले दो चरणों के ट्रायल हो चुके हैं। इनके नतीजे अच्छे रहे हैं।

2. सुशांत डेथ केस में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है। रिया ने पटना में अपने खिलाफ दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी।

3. एजीआर केस में जियो और आरकॉम के स्पेक्ट्रम मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई। इसमें कोर्ट आज सरकार का पक्ष सुन सकती है। 2016 से जियो द्वारा आरकॉम के स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल कर रही है, इसकी बकाया राशि के भुगतान को लेकर बहस होनी है।

4. आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे भी है। 1839 में फ्रेंच सरकार ने लुइस डेगुरे के पहले फोटोग्राफी प्रोसेस को मान्यता दी थी। इसी कारण से वर्ल्ड फोटोग्राफी-डे मनाया जाता है।

अब बात कल की खास खबरों की....

  • आईपीएल को ड्रीम-11 का सहारा

आईपीएल 2020 के स्पांसर का नाम तय हो गया है। फैंटेसी गेमिंग फर्म ड्रीम-11 इस साल आईपीएल की खिताबी स्पॉन्सर होगी। ड्रीम इलेवन का टाइटल स्पॉन्सरशिप का करार 31 दिसंबर तक रहेगा। इसके लिए फर्म 222 करोड़ रुपए बीसीसीआई को देगी। चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो की स्पॉन्सरशिप को इस साल के लिए रद्द किया गया है। वीवो की स्पॉन्सरशिप से बीसीसीआई को 440 करोड़ रुपए की कमाई होनी थी, लेकिन गलवान घाटी विवाद के बाद देश में चीन के बढ़ते विरोध को देखते हुए बीसीसीआई ने वीवो की स्पॉन्सरशिप को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया था। 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आईपीएल यूएई में होना है। पढ़ें, पूरी खबर

  • सुशांत केस में पूर्व मैनेजर और जिम पार्टनर ने लगाए आरोप

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन कुछ नए खुलासे तो हो ही रहे हैं, कुछ नए आरोप भी सामने आ रहे हैं। मंगलवार को सुशांत पूर्व मैनेजर अंकित आचार्य ने दावा किया है कि सुशांत को उनके स्टाफ ने ही मिलकर मारा है। अंकित का यह भी दावा है कि उन्हें चार दिन पहले ही फोन पर धमकी मिली है कि वे अगर सुशांत केस में गवाह बने तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। वहीं, सुशांत के जिम पार्टनर बताने वाले शख्स सुनील शुक्ला ने दावा किया है कि एक अवार्ड शो के दौरान शाहरुख खान ने उन्हें धोखे में रखकर बुलाया और फिर उनका अपमान किया। वहीं, सुशांत के भाई विधायक नीरजसिंह ने दावा किया कि इस केस के गवाहों की हत्या भी हो सकती है।

  • रोहित सहित चार खिलाड़ियों के लिए खेल रत्न की सिफारिश

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड देने की सिफारिश की गई है। अगर रोहित को ये सम्मान मिलता है, तो सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद वे चौथे क्रिकेटर होंगे। रोहित के अलावा महिला रेसलर विनेश फोगाट, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और 2016 के पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मरियप्पन थंगवेलु को भी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। पढ़ें, पूरी खबर

  • गृहमंत्री अमित शाह फिर एम्स में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ

कोरोना नेगेटिव होने के बाद हाल ही में डिस्चार्ज हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह को सांस में तकलीफ होने के कारण फिर से एम्स में भर्ती किया गया है। हालांकि, अभी उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव ही आया। एम्स ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा है कि उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है। शाह की कोरोना रिपोर्ट 2 अगस्त को पॉजिटिव आई थी, इसके बाद वे अस्पताल में भर्ती हुए। 14 अगस्त को ही वे डिस्चार्ज हुए थे। पढ़ें, पूरी खबर

  • स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान रखेगा पाकिस्तान पर नजर

आत्मनिर्भर भारत की ओर सेना ने एक कदम और बढ़ाया है। देश में ही बने तेजस फाइटर प्लेन की तैनाती पश्चिमी मोर्चे पर की गई है। यहां से पाकिस्तान से लगी सीमाओं की निगरानी की जाएगी। दक्षिणी एयर कमांड के तहत तेजस की 45 स्क्वॉड्रन (फ्लाइंग डैगर्स) को पाकिस्तान सीमा के पास पश्चिमी मोर्चे पर तैनात किया गया है। पढ़ें, पूरी खबर

  • फाइनल ईयर की परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने विश्वविद्यालयों में होने वाली फाइनल ईयर और सेमेस्टर परीक्षा पर मंगलवार को सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। तीन दिन में मामले से जुड़े सभी पक्षों को अपने जवाब लिखित रूप में देने होंगे, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। कोर्ट ने छात्रों और सभी राज्यों से कहा है कि वे तीन दिन के भीतर हमारे सभी प्रश्नों का जवाब लिखित में जमा करें, इसके बाद ही कोर्ट किसी अंतिम निर्णय पर पहुंचेगी। पढ़ें, पूरी खबर

  • आज का इतिहास

1. 19 अगस्त 1666 में शिवाजी आगरा में औरंगजेब की कैद से भागे थे।

2. 19 अगस्त 1919 को अफगानिस्तान ने ब्रिटेन से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की।
3. 19 अगस्त 1949 को भुवनेश्वर उड़ीसा की राजधानी बना था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
From today, the third trial of Corona's Covaxin, IPL now with Dream-11, Swadeshi Tejas will keep an eye on Pakistan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iO4VAM
https://ift.tt/328Ahvz

Popular Post