Corona News, Corona Latest News, Corona Update, Latest News Updates, Breaking News, Hindi News Corona, National News, International News, Coronavirus India, COVID-19 tracker, Today's Headlines, World News, Aajtak ki News, Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch and read live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, business,पढ़ें आज तक के ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
देश में संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख 63 हजार 239 पहुंच गया है। 24 घंटे में 56 हजार 626 नए केस मिले। यह लगातार आठवां दिन है जब 24 घंटे के अंदर 50 हजार से ज्यादा मामले आए हैं। 29 जुलाई से लगातार देश में एक दिन के भीतर 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। हालांकि, राहत की बात है कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3 लाख के पार हो गई है।
देश में अब तक 13 लाख 27 हजार 200 लोग ठीक हो चुके हैं। 24 घंटे में रिकवरी रेट 2% की बढ़ोतरी के साथ 67% पर पहुंच गया है। मृत्यु दर में 1% की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृत्यु दर 2.10% बताई थी जो कि अब 2.09% हो चुकी है।
5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश: राज्य में बीते 24 घंटे में 652 नए मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 35,734 हो गई है। इनमें 26,064 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 929 मरीजों की मौत हो गई।
राजस्थान: राज्य में बीते 24 घंटे में 1166 केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 192, जयपुर में 141, अलवर में 112, कोटा में 105, अजमेर में 64, झालावाड़ में 65, पाली में 55, धौलपुर में 54, बीकानेर में 54, जालौर में 49, उदयपुर में 39, नागौर में 37, बाड़मेर में 36, राजसमंद में 32, सवाई माधोपुर में 26, सीकर में 21, डूंगरपुर में 19 केस सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 47703 पहुंच गया। वहीं, 13 लोगों की मौत भी हो गई।
बिहार:बिहार में पिछले 24 घंटे में 51924 सैंपल की जांच की गई। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में 50 हजार से अधिक संदिग्धों के सैंपल की जांच गई गई हो। जांच में कोरोना के 2701 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64732 हो गई है।
महाराष्ट्र: राज्य में पिछले24 घंटे में संक्रमण के 10,309 नए मामले सामने आए। इसी के साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 4,68,265 हो गई। संक्रमण से 334 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 16,476 लोग जान गंवा चुके हैं। बुधवार को 6,165 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अब तक 3,05,521 लोग ठीक हो चुके हैं। 1,45,961 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।
from Dainik Bhaskar /national/news/the-recovery-rate-rose-to-67-with-the-number-of-patients-recovering-in-the-country-exceeding-13-million-1963-lakh-cases-so-far-127590349.html
https://ift.tt/2XuxD1l
पंजाब में बीते दिनों में जहरीली शराब की वजह से 111 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं अब पुलिस प्रशासन भी इस जहर को इलाके में फैलाने वाले गिरोह पर नकेल कसने में जुटी है। पुलिस ने इस कांड के मास्टरमाइंड कश्मीर सिंह पंडोरी से पूछताछ के आधार पर 1100 लीटर मिथाइल अल्कोहल की बरामद किया है। उसके घर से मिले दस्तावेजों में एक डायरी भी है, जिसमें शराब माफिया के साथ पैसे के लेन-देन का ब्यौरा है। साथ ही पता चला है कि जहरीली शराब तैयार करके विभिन्न जिलों में बेचने वाले रछपाल सिंह शाली ढोटिया की प्रेमिका भी इस गिरोह में सक्रिय है। वह लाइसेंसी हथियार रखने की शौकीन है।
रछपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए दो दिन पहले चंडीगढ़ गई टीम उसे तो नहीं पकड़ सकी, पर उसके दो साथी जरूर काबू किए हैं। इन दोनों के कुरियर कंपनी से जुड़े होने के चलते पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं कुरियर से नशीले पदार्थों की तस्करी तो नहीं होती थी। पुलिस सूत्रों के मुतबिक आरोपी रछपाल सिंह शाली ढोटिया की प्रेमिका का पता चला है। वह पहले ढोटिया गांव में रहती थी। प्रेमिका के नाम पर लाइसेंसी हथियार भी है। अब तक थाना सदर पुलिस ने इस मामले में कुल दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें निर्मल सिंह निम्मा, अतर सिंह ढोटिया, सुखदेव सिंह ढोटिया भी तरनतारन से संबंधित हैं। हरदीप सिंह गोल्डी (थोहा, पटियाला), नरिंदर सिंह (बलसूया, पटियाला), गुरजंट सिंह (शेखनमाजरा, मोहाली) व भिंदर सिंह (जांसली, मोहाली) शामिल हैं। सेहत का हवाला दे मास्टरमाइंड कश्मीर ने की एसी रूम की मांग
बुधवार को पुलिस ने दस आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से सभी को सात अगस्त तक और पुलिस रिमांड लिया गया है। गांव पंडोरी गोला के आरोपी कश्मीर सिंह ने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए पुलिस के साथ एसी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। उसने दो बार भूखा रहने की भी चेतावनी दी। मेडिकल टेस्ट में वह पूरी तरह फिट पाया गया। जंडियाला गुरु के ढाबे पर डिलीवरी के बाद तीन जिलों में होती थी सप्लाई
जहरीली शराब के मौतों के मामले में पुलिस की जांच में सामने आया है कि शराब तस्करों ने जीटी रोड पर स्थित जंडियाला गुरु के पास एक ढाबे को डिलीवरी प्वाइंट बना रखा था। आरोपित सतनाम सिंह तरनतारन के पंडोरी गोला में लाहन निकालता था और फिर उसे ऑन डिमांड सप्लाई करता था। पेमेंट तय होने के बाद तस्कर गोबिंदरबीर, बलविंदर कौर और बटाला के तस्कर ढाबे पर पहुंच कर देसी शराब की डिलीवरी लेते थे। इस मामले में अभी तक मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस ने विसरा मोहाली लैब भेजा है।
जहरीली शराब से एक और व्यक्ति की आंखों की रोशनी
इसी बीच जहरीली शराब पीने के कारण बुधवार को भी एक और व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई। थाना वैरोंवाल के गांव मुगलाणी के 30 वर्षीय युवक बलवंत सिंह अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन है। उसके बयान पर पुलिस ने जहरीली शराब बेचने वाली महिला हरभजन कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
from Dainik Bhaskar /national/news/police-got-10-accused-on-remand-till-7th-august-1100-litre-methyl-alcohol-also-recovered-127590358.html
https://ift.tt/2DfMdmN
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के वेस्सू गांव के भाजपा सरपंच सज्जाद अहमद पर आतंकियों ने गुरुवार को फायरिंग कर दी। उन्हें 5 गोलियां लगीं। सरपंच को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। आतंकियों ने सज्जाद के घर के बाहर ही उन पर फायरिंग की।
धारा 370 हटने का एक साल पूरा होने पर आतंकी सक्रिय
भाजपा नेताओं पर आतंकी हमले की 48 घंटे में दूसरी घटना हुई है। 4 अगस्त की शाम आतंकियों ने भाजपा के ही सरपंच आरिफ अहमद को कुलगाम के मीर बाजार में गोली मार दी थी। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने का एक साल 5 अगस्त को पूरा हो गया था। श्रीनगर प्रशासन को यह इनपुट मिला था कि आतंकी गड़बड़ी फैला सकते हैं, इसलिए 4 और 5 अगस्त को श्रीनगर जिले में कर्फ्यू लगाया गया था।
आतंकियों ने पिछले महीने बारामूला जिले के भाजपा नेता मिराजुद्दीन मल्ला को अगवा कर लिया था। उससे पहले बांदीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई को आतंकियों ने गोली मार दी थी। वसीम बांदीपोरा जिले के भाजपा अध्यक्ष भी रहे थे।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के वेस्सू गांव के भाजपा सरपंच सज्जाद अहमद पर आतंकियों ने गुरुवार को फायरिंग कर दी। उन्हें 5 गोलियां लगीं। सरपंच को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। आतंकियों ने सज्जाद के घर के बाहर ही उन पर फायरिंग की।
धारा 370 हटने का एक साल पूरा होने पर आतंकी सक्रिय
भाजपा नेताओं पर आतंकी हमले की 48 घंटे में दूसरी घटना हुई है। 4 अगस्त की शाम आतंकियों ने भाजपा के ही सरपंच आरिफ अहमद को कुलगाम के मीर बाजार में गोली मार दी थी। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने का एक साल 5 अगस्त को पूरा हो गया था। श्रीनगर प्रशासन को यह इनपुट मिला था कि आतंकी गड़बड़ी फैला सकते हैं, इसलिए 4 और 5 अगस्त को श्रीनगर जिले में कर्फ्यू लगाया गया था।
आतंकियों ने पिछले महीने बारामूला जिले के भाजपा नेता मिराजुद्दीन मल्ला को अगवा कर लिया था। उससे पहले बांदीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई को आतंकियों ने गोली मार दी थी। वसीम बांदीपोरा जिले के भाजपा अध्यक्ष भी रहे थे।
from Dainik Bhaskar /national/news/terrorist-in-jammu-kashmir-news-updates-terrorists-fired-upon-bjp-leader-and-sarpanch-sajad-ahmad-khanday-in-kulgam-127590318.html
https://ift.tt/2XsxFHh
मुंबई में मंगलवार से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मुंबई, ठाणे और पालघर में आज भी बारिश का रेड अलर्ट है। राहत और बचाव के लिए महाराष्ट्र में 20 टीमें तैनात की गई हैं। अकेले मुंबई में ही 5 टीमें लगी हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से आज घर से नहीं निकलने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री ठाकरे से चर्चा की है।
मुख्यमंत्री ने बीएमसी और एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुंबई में पूरी रात एनडीआरएफ की टीम फंसे लोगों को निकालने की कोशिश करती रही। कामकाजी दिन होने के कारण आज भी दफ्तर आने-जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
मुंबई के इन इलाकों में दिखा सबसे ज्यादा असर
फोर्ट, चर्चगेट, मरीन ड्राइव, गिरगाम, ब्रीच कैंडी, पेडर रोड, हाजी अली जैसे इलाकों में जल-जमाव की सूचना है। चर्नी रोड में विल्सन कॉलेज के सामने, गिरगांव, बाबुलनाथ एरिया, पेडर रोड, बालकेश्वर एरिया में सड़कों पर पानी भरा रहा। इनमें से कई इलाकों में बिजली चली गई। जेजे अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में पानी घुस गया है। दक्षिण मुंबई के कुछ अस्पताल भी बारिश के कारण प्रभावित हुए हैं। जसलोक अस्पताल की इमारत की कुछ टाइल्स गिर गईं।
प्रधानमंत्री ने हरसंभव मदद का वादा किया
बुधवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और मुंबई में बारिश से बिगड़े हालातों के बारे में जानकारी ली। पीएम ने ठाकरे को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
स्टेडियम और स्टॉक एक्सचेंज को भी नुकसान हुआ
भारी बारिश के बीच हवाओं की रफ्तार इतनी तेज थी कि जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) में भारी-भरकम क्रेन तक पलट गई। इसी तरह शेयर मार्केट की बिल्डिंग पर लगा उसके नाम का बोर्ड टूट गया। डीवाई पाटिल स्टेडियम को भी नुकसान पहुंचा है। इसकी कई रैलिंग उड़ गईं। दक्षिण मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम की हाईमास्ट लाइट के खंभे तेज हवा के साथ हिलते दिखे।
एनडीआरएफ ने 290 यात्रियों को सुरक्षित निकाला
एनडीआरएफ और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दो लोकल ट्रेनों में फंसे 290 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूत्रों के मुताबिक, राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे समेत दर्जनों अन्य लोग यहां ईस्टर्न फ्रीवे पर ट्रैफिक में करीब साढ़े तीन घंटे फंसे रहे। वे यहां यशवंतराव चव्हाण केंद्र में एनसीपी नेताओं की बैठक में शामिल होने जा रहे थे।
बारिश का 46 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
बुधवार को मुंबई की बारिश का हाल निसर्ग तूफान के दिन से भी ज्यादा खतरनाक नजर आया। कोलाबा में 46 साल बाद अगस्त में 12 घंटे में 294 एमएम बारिश हुई। इससे दक्षिण मुंबई में बरसों बाद सड़कों पर बहुत पानी दिखा। अगस्त महीने में कोलाबा में 1974 में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड 262 एमएम का था, जबकि बुधवार को यहां 293.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। पिछले दो दिन से जारी बारिश बुधवार को और बढ़ गई। तेज हवाओं और बारिश के कारण मुंबई में जनजीवन प्रभावित हुआ।
कोविड-हेल्थ सेंटर में घुसा पानी
भायंदर पूर्व में बने प्रमोद महाजन कोविड हेल्थ सेंटर का सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऑनलाइन उद्घाटन किया था। इस सेंटर में करोड़ों रुपए की लागत के साथ एक अस्थायी शेड बनाया गया है, जिसमें दवाइयां और अन्य मेडिकल उपकरण लगे हैं, लेकिन कुछ घंटे की बारिश के बाद इसमें भी पानी घुस गया और यहां भर्ती मरीजों को शिफ्ट करना पड़ा।
पालघर में बाढ़ में फंसे 22 लोग बचाए गए
महाराष्ट्र की पालघर ग्रामीण पुलिस ने जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति के बीच 22 लोगों को बचा लिया। इनमें 5 साल की एक बच्ची भी शामिल है, जो पेड़ पर चढ़ गई थी और 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक वहीं फंसी रही।
राजस्थान की सियासी उठापटक के बीच बसपा विधायकों के मामले में आज हाईकोर्ट में सुबह 10.30 बजे फिर सुनवाई होगी। कोर्ट ने इस मामले में बुधवार को विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से जवाब मांगा। बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के खिलाफ भाजपा विधायक मदन दिलावर और खुद बसपा ने भी हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील की है।
मांग: विधायकों के मर्जर मामले में स्पीकर के आदेश पर रोक लगे
दिलावर और बसपा ने हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के 30 जुलाई को जारी अंतरिम आदेश को डबल बेंच में चुनौती दी है। सिंगल बेंच ने स्पीकर की ओर से 18 सितंबर 2019 को विधायकों के मर्जर को लेकर जारी आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और सिर्फ पक्षकारों को नोटिस जारी किया था। अपील में कहा गया है कि 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र है। विधायकों के बाड़ेबंदी में होने से नोटिस की कार्यवाही पूरी नहीं हो पा रही। ऐसे में डबल बेंच स्पीकर के आदेश पर स्टे लगाए।
आपत्ति: डबल बेंच ने कहा- सिंगल बेंच से स्टे की अर्जी खारिज नहीं, हम क्यों सुनें?
दिलावर और बसपा की अपीलों पर सुनवाई के दौरान डबल बेंच ने कहा- इस मामले से जुड़ी पिटीशन में सिंगल बेंच ने स्टे एप्लीकेशन खारिज नहीं की है। ऐसे में डबल बेंच कैसे सुनवाई कर सकती है? इस पर बसपा के वकील दीपक कैन ने कहा- सिंगल बेंच में स्पीकर और विधानसभा सचिव को नोटिस तामील हो चुके, लेकिन बाड़ेबंदी में होने से 6 विधायकों को तामील नहीं हो पा रहे। अगर स्पीकर के आदेश पर कोर्ट स्टे नहीं लगाए तो बसपा विधायकों को नोटिस तामील करवा दिए जाएं।
सिंगल बेंच में 11 अगस्त को फिर बहस होगी
दिलावर और बसपा ने बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने और इसके लिए स्पीकर की मंजूरी के आदेश को सिंगल बेंच में भी चुनौती दे रखी है। इस पर 11 अगस्त को सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर, सचिव और बसपा के 6 विधायकों से जवाब मांगा था। बसपा ने अपील की है कि जब तक मामला कोर्ट में रहे तब तक 6 विधायकों को फ्लोर टेस्ट में किसी के पक्ष में वोट नहीं डालने दिया जाए।
900 करोड़ के घोटाले के केस में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राहत
इस मामले में हाईकोर्ट ने एडीजे कोर्ट के आदेश पर बुधवार को रोक लगा दी। एडीजे कोर्ट ने मजिस्ट्रेट कोर्ट को आदेश दिया था कि घोटाले में शेखावत पर लगे आरोपों की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) से जांच करवाई जाए।
संजीवनी को-ऑपरेटिव सोसायटी के 900 करोड़ रुपए के घोटाले में शेखावत पर आरोप हैं कि सोसायटी की बड़ी रकम शेखावत और उनके परिवार की कंपनियों में ट्रांसफर की गई। गजेंद्र सिंह शेखावत और संजीवनी सोसायटी के फाउंडर विक्रम सिंह एक समय प्रॉपर्टी के बिजनेस में पार्टनर रहे थे। हालांकि, घोटाला सामने आने से काफी पहले ही दोनों अलग हो गए थे।
जैसे-जैसे अमेरिकी चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ट्रम्प और बिडेन की लोकप्रियता पर तमाम तरह के सर्वे हो रहे हैं। अब एक सर्वे में सामने आया है कि बिडेन की लोकप्रियता ट्रम्प की तुलना में केवल 3% ज्यादा है। जुलाई में हुए सर्वे में यह अंतर 7% से ज्यादा था। नए सर्वे के मुताबिक, ट्रम्प की लोकप्रियता पहले से बढ़ी है।
43% लोगों की पसंद बिडेन, 40% की ट्रम्प
यह सर्वे द हिल एंड हैरिस ने किया है। सर्वे के मुताबिक जहां बिडेन 43% लोगों की पसंद हैं, वहीं 40% लोग ट्रम्प को पसंद करते हैं। इससे पहले जुलाई में हुए सर्वे में बिडेन ट्रम्प से 7 पॉइंट आगे थे। बुधवार को Realclearpolitics.com (आरसीपी) पर पोस्ट किए गए 3 नेशनल सर्वे के मुताबिक, बिडेन को ट्रम्प पर औसतन 5% की बढ़त हासिल है।
ट्रम्प, बिडेन के साथ प्रेसिडेंशियल 4 डिबेट चाहते हैं
इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन के साथ 4 प्रेसिडेंशियल डिबेट करना चाहते हैं। अभी तक प्रेसिडेंशियल डिबेट के कमीशन ने केवल 3 डिबेट ही तय की हैं, जो 29 सितंबर, 15 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को होनी हैं। ट्रम्प के कैंपेन के रिप्रेजेंटेटिव रुडोल्फ डब्ल्यू गुइलियानिम ने प्रेसिडेंशियल डिबेट के कमीशन को इस बारे में एक लेटर भी लिखा है। उन्होंने कहा कि सितंबर की शुरुआत में एक डिबेट होनी चाहिए।
राजस्थान की सियासी उठापटक के बीच बसपा विधायकों के मामले में आज हाईकोर्ट में सुबह 10.30 बजे फिर सुनवाई होगी। कोर्ट ने इस मामले में बुधवार को विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से जवाब मांगा। बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के खिलाफ भाजपा विधायक मदन दिलावर और खुद बसपा ने भी हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील की है।
मांग: विधायकों के मर्जर मामले में स्पीकर के आदेश पर रोक लगे
दिलावर और बसपा ने हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के 30 जुलाई को जारी अंतरिम आदेश को डबल बेंच में चुनौती दी है। सिंगल बेंच ने स्पीकर की ओर से 18 सितंबर 2019 को विधायकों के मर्जर को लेकर जारी आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और सिर्फ पक्षकारों को नोटिस जारी किया था। अपील में कहा गया है कि 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र है। विधायकों के बाड़ेबंदी में होने से नोटिस की कार्यवाही पूरी नहीं हो पा रही। ऐसे में डबल बेंच स्पीकर के आदेश पर स्टे लगाए।
आपत्ति: डबल बेंच ने कहा- सिंगल बेंच से स्टे की अर्जी खारिज नहीं, हम क्यों सुनें?
दिलावर और बसपा की अपीलों पर सुनवाई के दौरान डबल बेंच ने कहा- इस मामले से जुड़ी पिटीशन में सिंगल बेंच ने स्टे एप्लीकेशन खारिज नहीं की है। ऐसे में डबल बेंच कैसे सुनवाई कर सकती है? इस पर बसपा के वकील दीपक कैन ने कहा- सिंगल बेंच में स्पीकर और विधानसभा सचिव को नोटिस तामील हो चुके, लेकिन बाड़ेबंदी में होने से 6 विधायकों को तामील नहीं हो पा रहे। अगर स्पीकर के आदेश पर कोर्ट स्टे नहीं लगाए तो बसपा विधायकों को नोटिस तामील करवा दिए जाएं।
सिंगल बेंच में 11 अगस्त को फिर बहस होगी
दिलावर और बसपा ने बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने और इसके लिए स्पीकर की मंजूरी के आदेश को सिंगल बेंच में भी चुनौती दे रखी है। इस पर 11 अगस्त को सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर, सचिव और बसपा के 6 विधायकों से जवाब मांगा था। बसपा ने अपील की है कि जब तक मामला कोर्ट में रहे तब तक 6 विधायकों को फ्लोर टेस्ट में किसी के पक्ष में वोट नहीं डालने दिया जाए।
900 करोड़ के घोटाले के केस में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राहत
इस मामले में हाईकोर्ट ने एडीजे कोर्ट के आदेश पर बुधवार को रोक लगा दी। एडीजे कोर्ट ने मजिस्ट्रेट कोर्ट को आदेश दिया था कि घोटाले में शेखावत पर लगे आरोपों की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) से जांच करवाई जाए।
संजीवनी को-ऑपरेटिव सोसायटी के 900 करोड़ रुपए के घोटाले में शेखावत पर आरोप हैं कि सोसायटी की बड़ी रकम शेखावत और उनके परिवार की कंपनियों में ट्रांसफर की गई। गजेंद्र सिंह शेखावत और संजीवनी सोसायटी के फाउंडर विक्रम सिंह एक समय प्रॉपर्टी के बिजनेस में पार्टनर रहे थे। हालांकि, घोटाला सामने आने से काफी पहले ही दोनों अलग हो गए थे।
अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के कोविड अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 30 से ज्यादा मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, 'श्रेय अस्पताल में आग तड़के 3:30 बजे आईसीयू से शुरू हुई। इसके बाद दूसरे वार्ड में फैल गई।' बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।इसमें कोविड के मरीजों के लिए 50 बेड हैं। हादसे के वक्त 40 से 45 मरीज भर्ती थे।
मोदी ने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से बात की
Saddened by the tragic hospital fire in Ahmedabad. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to CM @vijayrupanibjp Ji and Mayor @ibijalpatel Ji regarding the situation. Administration is providing all possible assistance to the affected.
पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने लोगों को बाहर निकाला
चश्मदीदों के मुताबिक, पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। इनका कहना है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है। उधर, मरीजों के परिजन का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने आग लगने की जानकारी पुलिस और फायर बिग्रेड को देरी से दी।
इन लोगों की मौत हुई: वारिस मंसूरी (42), नवनीत शाह (18), लीलाबेन शाह (72), नरेंद्र शाह (51), अरविंद भावसार (72), ज्योंति सिंघी (55), मनुभाई रामी (82) और भाविन शाह (51)।
कोरोनावायरस के कारण इस साल यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्राइज मनी में कटौती की गई है। मेंस और वुमेंस सिंगल्स चैंपियन को 2020 में इनाम के तौर पर 3 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ 54 लाख रुपए) मिलेंगे। इसमें पिछले साल के मुकाबले 8.50 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ 36 लाख रुपए) की कटौती की गई है। यानी 22% की कटौती। यूएस टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यूएसटीए के मुताबिक, इस साल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को कुल $53.4 मिलियन (करीब 399 करोड़ रुपए) राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी, जोकि पिछले साल $57.2 मिलियन (करीब 427 करोड़ रुपए) से करीब 7 फीसदी कम है। हालांकि, टूर्नामेंट के सिंगल्स के फर्स्ट राउंड में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली प्राइज मनी में पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी का इजाफा हुआ है।
💰 $53.4M in player compensation
💰 $7.6M dedicated to player relief
💰 First-round prize money increased by 5%
पिछले साल खिलाड़ियों को $58,000 (करीब 43 लाख रुपए) मिलते थे, जबकि इस साल $61,000 (करीब 45 लाख रुपए) मिलेंगे। वहीं, दूसरे और तीसरे राउंड तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं हुआ। इन्हें पहले की तरह ही $100,000 (करीब 75 लाख रुपए) और $163,000 (करीब एक करोड़ 22 लाख रुपए) मिलेंगे।
यूएस ओपन सिंगल्स के उप विजेता को 11 करोड़ रुपए मिलेंगे
इसके बाद के हर राउंड में प्राइज मनी में कटौती की गई है। सिंगल्स के चौथे राउंड में पहुंचने वाले खिलाड़ी को पिछले साल के $280,000 (करीब 2 करोड़ 9 लाख रुपए) के मुकाबले इस साल $250,000 (करीब 1 करोड़ 87 लाख रुपए) मिलेंगे। वहीं, इस साल के उप विजेता को भी पिछले साल के $1.9 मिलियन (14 करोड़ 26 लाख रुपए) के मुकाबले इस साल $1.5 मिलियन (करीब 11 करोड़ 22 लाख रुपए) की इनामी राशि मिलेगी।
डबल्स की प्राइज मनी में 46% की कटौती
कोरोना की मार डबल्स की प्राइज मनी पर भी पड़ी है। मेंस और वुमेंस दोनों डबल्स इवेंट में पिछले साल के मुकाबले इनामी राशि में 46% की कटौती की गई है।
नडाल, फेडडर और बार्टी यूएस ओपन में नहीं खेलेंगे
इधर, कई टॉप रैंक खिलाड़ी टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुके हैं। इसमें नया नाम डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल का है। उन्होंने एक दिन पहले ही कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया। नडाल ने ट्वीट कर कहा कि मैंने बहुत सोचने के बाद इस साल यूएस ओपन टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया। कोरोना के कारण दुनिया भर में स्थिति बहुत खराब है, कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे हमारा इस पर कोई नियंत्रण नहीं।
उनसे पहले महिलाओं में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, वर्ल्ड नंबर-4 रोजर फेडरर और निक किर्गियोस भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं।
दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 1 करोड़ 89 लाख 70 हजार 837 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 21 लाख 60 हजार 675 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। 7 लाख 11 हजार 108 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति एलवैरो यूरीब संक्रमित मिले हैं। उन्हें मंगलवार को पहले ही सबूतों से छेड़छाछ़ करने के एक मामले में हाउस अरेस्ट किया गया था।
उनकी डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी के प्रवक्ता गैब्रियल वेलास्को ने बुधवार को कहा- यूरीब की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, उनका स्वास्थ्य ठीक है। उनमें कोई ज्यादा लक्षण नजर नहीं आ रहे। न ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
स्पेन में बुधवार को 1772 नए मामले सामने आए। यह देश में लॉकडाउन हटाए जाने के बाद सबसे ज्यादा मामले हैं। यहां जून में लॉकडाउन हटाया गया था। इसके बाद से संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा। फिलहाल देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हजार 499 हो गई है।
10 देश, जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा
देश
कितने संक्रमित
कितनी मौतें
कितने ठीक हुए
अमेरिका
49,73,568
1,61,601
25,40,137
ब्राजील
28,62,761
97,418
20,20,637
भारत
19,63,239
40,739
13,27,200
रूस
8,66,627
14,490
6,69,026
साउथ अफ्रीका
5,29,877
9,298
3,77,266
मैक्सिको
4,56,100
49,698
3,04,708
पेरू
4,47,624
20,228
3,06,430
चिली
3,64,723
9,792
3,38,291
स्पेन
3,52,847
28,499
उपलब्ध नहीं
कोलंबिया
3,34,979
11,315
1,80,258
जर्मनी: एंटवर्प राज्य क्वारैंटाइन लिस्ट में शामिल
जर्मनी ने एंटवर्प राज्य को क्वारैंटाइन लिस्ट में शामिल किया है। इस राज्य में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। अब यहां आने वालों को अपनी निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन में भेज दिया जाएगा। यहां अब तक 2 लाख 14 हजार 404 मामले सामने आए हैं और 9 हजार 245 लोगों की मौत हुई है। 1 लाख 94 हजार 700 लोग ठीक भी हुए हैं।
इटली: रायन एयर को बैन करने की चेतावनी
इटली सरकार ने रायन एयर एयरलाइंस को बैन करने की चेतावनी दी है। देश की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा है कि एयरलाइंस ने सुरक्षा नियमों को तोड़ा है। ऐसे में देश में इसकी सेवाएं रोकी जा सकती हैं। यह एयरलाइंस देश में किफायती सेवाएं देने के लिए जानी जाती है। देश में सभी एयरलाइंस के लिए सरकार ने मई में नए नियम जारी किए थे। एयर ट्रैवल करने वाले सभी लोगों की जांच जरूरी की थी।
ब्राजील: मौतों का आंकड़ा 97 हजार के पार
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 57 हजार 152 नए मामले मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 28 लाख 59 हजार 73 हो गई है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में हुई 1437 मौतों के बाद मृतकों का आंकड़ा 97 हजार 256 हो गया है। ब्राजील संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर है। यहां के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और उनकी कैबिनेट के 8 मंत्री भी संक्रमित हो चुके हैं।
अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के कोविड अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 30 से ज्यादा मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, 'श्रेय अस्पताल में आग तड़के 3:30 बजे आईसीयू से शुरू हुई। इसके बाद दूसरे वार्ड में फैल गई।' बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।इसमें कोविड के मरीजों के लिए 50 बेड हैं। हादसे के वक्त 40 से 45 मरीज भर्ती थे।
मोदी ने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से बात की
Saddened by the tragic hospital fire in Ahmedabad. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to CM @vijayrupanibjp Ji and Mayor @ibijalpatel Ji regarding the situation. Administration is providing all possible assistance to the affected.
पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने लोगों को बाहर निकाला
चश्मदीदों के मुताबिक, पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। इनका कहना है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है। उधर, मरीजों के परिजन का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने आग लगने की जानकारी पुलिस और फायर बिग्रेड को देरी से दी।
इन लोगों की मौत हुई: वारिस मंसूरी (42), नवनीत शाह (18), लीलाबेन शाह (72), नरेंद्र शाह (51), अरविंद भावसार (72), ज्योंति सिंघी (55), मनुभाई रामी (82) और भाविन शाह (51)।
6 अगस्त 1945 को अमेरिका ने जापान के शहर हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था। इसके तीन दिन के बाद 9 अगस्त को नागासाकी पर एक और बम गिराया। इसमें लाखों लोग मारे गए, जबकि लाखों प्रभावित हुए। वहीं, हमले के बाद कई लोग रेडियोएक्टिव ‘काली बारिश’ की चपेट में भी आए।
पिछले हफ्ते हिरोशिमा के जिला कोर्ट ने ‘काली बारिश’ की चपेट में आए लोगों की पहचान की। साथ ही उन्हें सभी चिकित्सा सुविधाएं देने की बात कही थी। हमले से प्रभावित लोगों को फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जाता है, जिन्हें जापान में ‘हिबाकुशा’ के नाम से जाना जाता है।
द्वितीय विश्वयुद्ध खत्म होने के बाद जापान सरकार ने गंभीर रूप से प्रभावित लोगों को फ्री में स्वास्थ्य सुविधाएं देने की घोषणा की थी। साथ ही सरकार ने कुछ इलाकों को गंभीर रूप से प्रभावित घोषित किया था। हमले के वक्त जो लोग शहर से बाहर थे, वे भी हमले के बाद हुई ‘काली बारिश’ की चपेट में आ गए थे।
अमेरिका ने हिरोशिमा और नागासाकी पर बम क्यों गिराया?
1945 में द्वितीय विश्व युद्ध के खत्म होते-होते जापान और अमेरिका के रिश्ते खराब हो गए। खासकर तब जब जापान की सेना ने ईस्ट-इंडीज के तेल-समृद्ध क्षेत्रों पर कब्जा करने के इरादे से इंडो-चाइना को निशाना बनाने का फैसला किया। इसलिए, अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने आत्मसमर्पण के लिए जापान पर परमाणु हमला किया।
हैरी एस ट्रूमैन उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति थे। उन्होंने चेतावनी दी थी, “जापान या तो समर्पण करे या तत्काल और पूरी तरह से विनाश के लिए तैयार रहे। हम जापान के किसी भी शहर को हवा से ही मिटा देने में सक्षम हैं।’’ 26 जुलाई को जर्मनी में पोट्सडैम की घोषणा हुई थी, जिसमें जापान को आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी दी गई।
हालांकि, इसे लेकर अन्य सिद्धांत हैं। परमाणु हमला कर जापान को समर्पण के लिए मजबूर करने की जरूरत नहीं थी। एक इतिहासकार गर अल्परोवित्ज ने 1965 में अपनी एक किताब में तर्क दिया है कि जापानी शहरों पर हमला इसलिए किया गया ताकि युद्ध के बाद सोवियत संघ के साथ राजनयिक सौदेबाजी के लिए मजबूत स्थिति हासिल हो सके।
हालांकि, परमाणु हमले के तत्काल बाद 15 अगस्त 1945 को जापान ने बिना शर्त आत्मसमर्पण कर दिया था।
6 और 9 अगस्त को क्या हुआ?
6 अगस्त को सुबह 8:15 बजे अमेरिका के इनोला गे विमान ने हिरोशिमा पर पहला एटोमिक बम गिराया। उस वक्त तापमान 10 लाख डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा गर्म हो गया था। करीब 10 किलोमीटर तक सबकुछ जलकर राख हो गया। हवा की गति काफी तेज हो गई। विस्फोट और थर्मल किरणों से बिल्डिंग के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
हिरोशिमा की आबादी उस वक्त करीब 3 लाख 50 हजार थी। इनमें 43 हजार जापानी सैनिक थे। लिटिल बॉय के नाम से जाना जाने वाला यूरेनियम हथियार को जब हिरोशिमा में गिराया गया, तब वह 1,850 फीट की ऊंचाई पर फटा। इसकी क्षमता 12.5 किलोटन टीएनटी के बराबर थी।
यूएस स्ट्रेटेजिक बॉम्बिंग सर्वे ऑफ 1946 ने बताया कि बम शहर के सेंटर से उत्तर-पश्चिम में विस्फोट किया गया था। इसमें 80,000 से ज्यादा लोग मारे गए और कई घायल हुए थे।
अगले दिन न्यूयॉर्क डेली न्यूज का हेडलाइन था- 'बेयर सेक्रेट विपन ‘एटम’ बम जापान मोस्ट डिस्ट्रक्टिव फोर्स इन यूनिवर्स'। न्यूयॉर्क टाइम्स ने हेडलाइन दिया- 'जापान पर पहला परमाणु बम गिराया गया; मिसाइल 20 हजार टन टीएनटी के बराबर होता है; ट्रूमैन की चेतावनी बर्बादी की बारिश'।
तीन दिन के बाद 9 अगस्त को 11 बजे (लोकल टाइम) नागासाकी पर दूसरा एटोमिक बम गिराया गया। इसकी आबादी उस वक्त करीब 2 लाख 70 हजार थी। वहीं, नागासाकी पर ‘फैटमैन’ प्लूटोनियम बम गिराया गया तो 22 किलोटन टीएनटी के बराबर विस्फोट हुआ। इस हमले में 40,000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।
शहर के क्या हालात थे?
विस्फोट और गर्मी के चलते लोगों के शरीर से त्वचा लटक रही थी। पेड़ों की पत्तियां झड़ चुकी थी। एक सोशियोलॉजिस्ट ने बताया, शहर का एक पार्क लोगों के शव से भरा हुआ था। वहां मैंने एक बेहद भयावह दृश्य देखा। कुछ छोटी लड़कियां वहां पड़ी हुईं थीं, जिनके न केवल कपड़े फटे थे, बल्कि उनकी त्वचा भी शरीर से अलग हो गई थी।
मेरे दिमाग में तत्काल यह ख़याल आया कि यह नरक से कम नहीं है, जैसे मैंने अक्सर सोचा है। हिरोशिमा आग में जल रहा था। विस्फोट के थोड़ी देर के बाद ‘काली बारिश’ शुरू हो गई। इसमें रेडियोएक्टिव तत्व मौजूद थे।
सोशियोलॉजिस्ट ने बताया, बीस साल की शिबायामा हिरोशी (जो हमले के समय शहर से बाहर थी) ने हमले के कुछ घंटों के बाद हिरोशिमा पहुंची। क्योबाशी नदी को पार करते हुए उसने नरक की एक पेंटिंग की याद दिलाती हुई एक दृश्य देखा।
नदी में कई लोगों के शव तैर रहे थे। उनके चेहरे का साइज सामान्य से दोगुना हो गया था। उनके पैर लकड़ी के जैसे कड़े हो गए थे। धमाके के बाद पूरे शहर में कई रंगों में गंदे भूरे और काले रंग के बादल छाए हुए थे।
हिरोशिमा और नागासाकी दोनों शहर में 1.2 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 50% लोग विस्फोट के दिन ही मारे गए थे। वहीं, 80-100% लोगों की रेडिएशन और घायल होने के बाद जान गई। पांच महीने के भीतर हिरोशिमा के 3 लाख 50 हजार की आबादी में 1 लाख 40 हजार लोग मारे गए, जबकि नागासाकी के 2 लाख 70 हजार की आबादी में 70 हजार लोग की जान गई।
ट्विटर की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर सख्ती बरकरार है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब उनके कैम्पेन का अकाउंट ही ब्लॉक कर दिया गया है। आरोप है कि उन्होंने कोरोनावायरस पर गलत जानकारी दी। इस अकाउंट से ट्रम्प का एक विडियो पोस्ट किया गया था। वीडियो में ट्रम्प यह कहते दिख रहे हैं कि बच्चों में कोविड-19 के खिलाफ मजबूत इम्यून सिस्टम मौजूद है।
ट्विटर ने इसे कंपनी पॉलिसी के खिलाफ माना है। हालांकि, ट्रम्प ने भी इस वीडियो का लिंक ट्वीट किया है, लेकिन ट्विटर ने अभी उनके अकाउंट पर कोई एक्शन नहीं लिया है। इससे पहले फेसबुक ने भी ट्रम्प की कोविड-19 को लेकर एक गलत जानकारी वाली पोस्ट हटा दी थी
ट्रम्प ने कहा था- स्कूल खुलने चाहिए
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि स्कूल फिर से खुलने चाहिए, क्योंकि बच्चों में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए मजबूत इम्यून सिस्टम मौजूद है। उन्होंने कहा कि बच्चों में हमसे भी मजबूत इम्यून सिस्टम है। ट्रम्प के मुताबिक कोरोना से अब तक केवल न्यू जर्सी में ही एक बच्चे की मौत हुई है। वह बच्चा डायबिटीज का भी मरीज था। ट्रम्प ने कहा था कि डायबिटीज के मरीज बच्चों का भी इम्यून सिस्टम काफी मजबूत होता है। ट्विटर ने फैक्ट चेकिंग सिस्टम की शुरुआत की है
ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाएं रोकने के लिए नए फैक्ट चेकिंग सिस्टम की शुरुआत की है। इसके चलते ट्विटर कई बार ट्रम्प के ट्वीट को डिलीट कर चुका है। मिनेपोलिस में अश्वेत जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों पर जब ट्रम्प ने गोली चलाने की धमकी दी थी तो ट्विटर ने उनके ट्वीट पर टैग लगा दिया था। ट्विटर ने लिखा था कि हम हिंसा को बढ़ावा नहीं देते हैं।
बुधवार को देश में दिनभर राम मंदिर की ही गूंज रही। अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी जा चुकी है। मोदी रामलला के दर्शन करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने तो संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सदियों की आस पूरी होने का आनंद है, भारत को आत्मनिर्भर बनाने का अनुष्ठान पूरा हुआ। लेकिन, अगर आप सोच रहे हैं कि मंदिर निर्माण कल से ही शुरू हो जाएगा तो ऐसा नहीं है। दरअसल, अभी इसका नक्शा ही पास नहीं हुआ है। एक नजर डालते हैं कल की बड़ी खबरों की ओर-
पहले बात करते हैं अयोध्या की। 492 साल बाद मंदिर बनने की शुरुआत हुई है। इस दौरान अयोध्या ने कई पड़ाव देखे। मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनी। मस्जिद टूटी फिर बनी, फिर टूटी। 167 साल पहले मंदिर को लेकर पहली बार अयोध्या में हिंसा हुई तो 162 साल पहले इस विवाद में पहली एफआईआर हुई। 135 साल पहले मामला कोर्ट तक पहुंचा और 8 महीने 27 दिन पहले रामलला के पुन: विराजमान होने का सुप्रीम फैसला आया। ये आंकड़े अपने आप में कई कहानियां कहते हैं। सबसे बड़े विवाद की सबसे बड़ी कहानी
बात मंदिर की हो और पाकिस्तान का जिक्र न हो, ऐसा हो नहीं सकता। मंदिर निर्माण पर इमरान खान सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए उसे सांप्रदायिक करार दिया है। रशीद ने कहा- भारत अब राम नगर हो गया है। वहां सेक्युलरिज्म नहीं रहा। साफ तौर पर कहूं तो भारत अब सेक्युलर रहा ही नहीं। वहां अल्पसंख्यकों को दिक्कत हो रही है। भारत अब श्रीराम के हिंदुत्व में ढल चुका है। भारत में अब हिंदूवादी ताकतें हावी
अब आरक्षण से जुड़ी एक अहम खबर की ओर चलते हैंं। जनरल कैटेगरी के आर्थिक पिछड़ों (ईडब्ल्यूएस) को 10% आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच (5 जजों की बेंच) को रैफर कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी और बीआर गवई की बेंच ने यह फैसला दिया। कोर्ट ने 31 जुलाई 2019 को सुनवाई के बाद फैसला रिजर्व रख लिया था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आर्थिक आधार पर आरक्षण के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। आर्थिक रूप से पिछड़ों को 10% आरक्षण देने का मामला
चौथी खबर में सोने के भाव के बारे में जानते हैं। सोने की कीमतों में तेजी का रुख बरकरार है। बुधवार को सोने का भाव 55 हजार प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और चांदी की कीमत 71 हजार प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी एंड करेंसी के हेड किशोर नारने का कहना है गोल्ड और सिल्वर ने इस साल अब तक 40% और 50% रिटर्न के साथ साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। सोने की कीमतें 529 रुपए बढ़कर 55,080 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची
खेल जगत की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट शुरू हो चुका है। बुधवार से टेस्ट क्रिकेट में एक बदलाव की शुरुआत की गई है। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ट्रायल के तौर पर इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट की सीरीज से फ्रंट फुट नो बॉल का फैसला मैदान के बजाय टीवी अंपायर करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। वनडे में पहली बार 2016 में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज से इस तकनीक का ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल हुआ था। टेस्ट क्रिकेट में नई शुरुआत
जानते हैं ग्रह और अंक आज के बारे में क्या बता रहे हैं?
6 अगस्त, गुरुवार को चंद्रमा शतभिषा नक्षत्र के साथ ही कुंभ राशि में रहेगा। जिससे वज्र नाम का अशुभ योग बन रहा है। इस अशुभ योग के कारण मेष, वृष, मिथुन, कर्क और धनु राशि वाले लोगों के कामकाज में रुकावटें आ सकती हैं। जॉब और बिजनेस में विवाद होने की आशंका भी है। दिनभर तनाव और कोई अनजाना डर भी रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक और मकर राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। इस तरह आज 12 में से 7 राशियों के लिए दिन अच्छा रहेगा।
गुरुवार, 6 अगस्त का मूलांक 6, भाग्यांक 9, दिन अंक 3, मासांक 8 और चलित अंक 1, 4 है। न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार गणेश के अनुसार गुरुवार को अंक 1 की अंक 4 के साथ विरोधी युति बनी है। अंक 3 की अंक 6 के और अंक 8 के साथ मित्र युति बन रही है। अंक 6 की अंक 1, 4 के साथ विरोधी युति है। अंक 9 के साथ परस्पर विरोधी युति बनी है। अंक 8 की अंक 9 के साथ मित्र युति और अंक 9 की अंक 3 के साथ मित्र युति बन रही है।
देश में कोरोनावायरस के मामले आज 20 लाख के पार हो जाएंगे। हालांकि, अच्छी बात ये भी है कि एक तरफ भले ही कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हो, लेकिन दूसरी तरफ इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इसका नतीजा ये हो रहा है कि देश में अब ठीक हुए मरीजों की संख्या एक्टिव मरीजों से दोगुने से ज्यादा हो गई है। 5 अगस्त तक के डेटा के मुताबिक, देश में 5.86 लाख एक्टिव केस हैं, जबकि 12.82 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं।
इस स्टोरी में हम आपको 5 ग्राफिक्स के जरिए देश में कोरोनावायरस के हालात समझाने की कोशिश करेंगे।
1. लॉकडाउन से पहले रिकवरी रेट 7.1% था, अब 67% से भी ज्यादा
बात जब ठीक हुए मरीजों की हो रही है, तो सबसे पहले बात रिकवरी रेट की ही हो। देश में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। लॉकडाउन से पहले यानी 25 मार्च तक देश में रिकवरी रेट 7.10% ही था। लॉकडाउन-4 तक रिकवरी रेट बढ़कर 38% के पार पहुंच गया। जबकि, अब देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 67% के ऊपर पहुंच गई है।
2. 16 राज्य ऐसे, जहां ठीक हुए मरीजों की संख्या एक्टिव केसेस से ज्यादा
रिकवरी रेट के बाद बात उन राज्यों की जहां ठीक हुए मरीजों की संख्या एक्टिव केसेस से भी ज्यादा है। इन 16 राज्यों में 6 राज्य ऐसे भी हैं, जो कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित 10 राज्यों की लिस्ट में भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा रिकवरी रेट दिल्ली में है, जहां के 90% मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां अब 10 हजार से भी कम एक्टिव केस है।
इसके अलावा देश के 17 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से 100 से भी कम मौतें हुई हैं। इनमें से 12 राज्यों में मौतों का आंकड़ा 50 से भी कम है। हालांकि, ये मौतें भी नहीं होनी चाहिए थी।
3. 28 राज्यों में डब्ल्यूएचओ के तय मानक से ज्यादा टेस्ट हो रहे
देश में अब तक 2.08 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। इस तरह अब हमारे देश में हर 10 लाख आबादी पर 15 हजार 119 लोगों की जांच हो चुकी है।
डब्ल्यूएचओ का मानक है कि हर देश में हर 10 लाख आबादी पर रोजाना 140 से ज्यादा टेस्ट होने चाहिए। अच्छी बात ये है कि भारत में अब 28 राज्यों में रोजाना हर 10 लाख आबादी पर 140 से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। हालांकि, ये आंकड़ा रोज बदलता भी है।
4 अगस्त को देशभर में 6.61 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए। इस दिन देश में हर 10 लाख आबादी में से 479 लोगों की जांच हुई थी। इसी दिन देश के 28 राज्य ऐसे थे, जहां डब्ल्यूएचओ के तय मानक से ज्यादा टेस्ट हुए थे। यानी 140 टेस्ट से ज्यादा।
4. देश के 28 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 10% से कम
5 अगस्त तक के डेटा के मुताबिक, देश में पॉजिटिविटी रेट 8.89% था। जबकि, 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ये पॉजिटिविटी रेट 10% से भी कम था। पॉजिटिविटी रेट यानी जितने टेस्ट हो रहे हैं, उसमें से कितने पॉजिटिव मिल रहे हैं।
यानी हर 100 टेस्ट में से 9 से भी कम कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।
5. कोरोना से जान गंवाने वालों में पुरुष ज्यादा, उम्रदराज लोगों को ज्यादा खतरा
कई रिसर्च में सामने आया है कि कोरोनावायरस की वजह से महिलाओं की तुलना में पुरुषों की जान ज्यादा जा रही है। इसके साथ ही ये भी सामने आया है कि जिनकी उम्र ज्यादा है, उनको भी खतरा है।
4 अगस्त तक देश में जितनी मौतें हुई थीं, उनमें से 68% पुरुष थे। यानी हर 100 मौतों में से 68 पुरुष हैं। इसके साथ ही मरने वालों में 80% से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है।