बुधवार, 10 जून 2020

केंद्र सरकार ने देशभर के कर्मचारियों के लिए नहीं जारी की गाइडलाइन, सिर्फ एक विभाग के लिए जारी हुए सर्कुलर से फैला कन्फ्यूजन

क्या वायरल : केंद्र सरकार ने देश भर के कर्मचारियों के लिए गाइडलाइन जारी की हैं। जिनके अनुसार एक दिन में अधिकतम 20 लोगों का स्टाफ ही एक ऑफिस में काम करेगा। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को ऑफिस नहीं आना होगा। इस तरह के 11 बिंदुओं की गाइडलाइन से जुड़ा एक सर्कुलर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

इस तरह के ट्वीट वायरल हो रहे हैं

https://twitter.com/JantaKaSafar/status/1270232058653261824
https://twitter.com/shubh_tree

फैक्ट चेक पड़ताल

- सबसे पहले हमने यह क्रॉस चेक किया कि वायरल हो रहा सर्कुलर असली है या नहीं। एएनआई के ऑफिशियल ट्विटरहैंडल पर भी यही सर्कुलर ट्वीट किया गया है। इससे यह स्पष्ट हुआ कि यह फर्जी नहीं है। संभवत: एएनआई द्वारा यह सर्कुलर ट्वीट किए जाने के बाद ही कई न्यूज वेबसाइट्स ने यह खबर पब्लिश की कि केंद्र सरकार ने देश भर के दफ्तरों के लिए गाइडलाइन जारी की हैं। इसके बाद ही सोशल मीडिया पर भी यह खबर वायरल हुुई।

-सर्कुलर के पहले पैराग्राफ को ही ध्यान से पढ़ें तो यह समझ आ जाता है कि ये सभी कर्मचारियों के लिए नहीं है। पहले पैराग्राफ की अंतिम लाइन में लिखा है - All officers in DARPG are advised to follow the following protocol. यानी यह गाइडलाइन सिर्फ प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) के कर्मचारियों के लिए हैं।

-पीआईबी ने भी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए स्पष्ट किया है कि यह गाइडलाइन केंद्र सरकार के सभी विभागों के लिए नहीं हैं।

निष्कर्ष : देश भर में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए फिलहाल कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई हैं। वायरल हो रहा सर्कुलर सिर्फ एक विभाग के लिए है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Central government did not release guidelines for employees across the country, confusions spread from circular issued for only one department


from Dainik Bhaskar /no-fake-news/news/central-government-did-not-release-guidelines-for-employees-across-the-country-confusions-spread-from-circular-issued-for-only-one-department-127391575.html
https://ift.tt/2BJXtGG

अमेरिका में आखिरी विदाई में हजारों लोग उमड़े, पूर्व उपराष्ट्रपति बिडेन ने वीडियो संदेश में जॉर्ज की बेटी से कहा- आप बहादुर हो

अमेरिकी अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड को मंगलवार को उनके होमटाउन ह्यूस्टन में दफनाया गया। फ्लायड की अंतिम यात्रा के लिएह्यूस्टन में 6 हजार से ज्यादा लोग इकट्‌ठा हुए। यहां फाउंटेन ऑफ प्राइज चर्च में छह घंटे तक उनका ताबूत रखा गया। चर्च से कब्रिस्तान तक उनके शव को बग्घी में ले जाया गया। उन्हें उनकी मां की कब्र के पास ही दफनाया गया।

25 मई को धोखाधड़ी के आरोप में फ्लॉयड को मिनेपोलिस में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुलिस अफसर डेरेक चॉविन ने उन्हें हथकड़ी पहनाई और जमीन पर उल्टा लिटाकरगर्दन को घुटने से 8 मिनिट 46 सेकंड तक दबाए रखा। इससे जॉर्ज की सांसें रुक गईं और वे बेहोश हो गए। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही देश भर में प्रदर्शन शुरू हो गए।

पूर्व उपराष्ट्रपतिबिडेन ने जारी किया वीडियो संदेश
अंतिम संस्कार से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बिडेन ने वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने फ्लॉयड के परिवार के प्रति संवेदना जताई। बिडेन ने यह बात जॉर्ज की 6 साल की बेटी गियाना से कहा, “आप लोग वास्तव में बहादुर हैं। किसी बच्चे को वेसवाल नहीं पूछने चाहिए, जो अश्वेत बच्चे पीढ़ियों से पूछते आ रहे हैं।वो सवाल यह है कि हमारे पिता कहां चले गए?”

दफनाने से पहले गूंजे फ्लॉयड के आखिरी शब्द
फ्लॉयड की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने ‘आई कांट ब्रीद’ और ‘‘कीप योर नी ऑफ माई नेक’’ के नारे लगाए। ये उनके आखिरी शब्द थे। उनकी मौत ने अंतरराष्ट्रीय आंदोलन को जन्म दे दिया है। दुनियाभर के कई देशों में नस्लीय भेदभाव का मुद्दा फिर से गरमाने लगा है। कई देशों में पिछले दो हफ्तों से प्रदर्शन हो रहे हैं। फ्लॉयड के आखिरी शब्दआंदोलनों के अहम नारे बन गए हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमेरिकी अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड को मंगलवार को उनके होमटाउन ह्यूस्टन में दफनाया गया। 25 मई को एक मिनेपोलिस में एक पुलिस अफसर ने उनके गले को घुटनों से करीब 9 मिनट तक दबाए रखा था। दम घुटने से ही उनकी मौत हो गई थी।।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37iXA7Z
https://ift.tt/2UsHT96

पिछले 24 घंटे में 8852 संक्रमित बढ़े, अब तक 2.74 केस; पहली बार बीमार मरीज से ज्यादा हुए स्वस्थ मरीज

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 74हजार 780 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। इस बीच,अच्छी खबर यह मिल रही है कि देश में एक्टिव मरीजों से ज्यादा स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार सुबह तक एक्टिव मरीज 1 हजार 32 हजार 880 थे तो स्वस्थ हुए मरीजों की तादाद बढ़कर 1 लाख 34 हजार 166 हो गई।

उत्तरप्रदेश में रिकवरी रेट सुधरा है, लेकिन नए मरीज मिलने की दर भी बढ़ रही है। उत्तरप्रदेश के सााथबिहार में आधे से ज्यादा कोरोना मरीज दूसरे राज्यों से लौटकर आए प्रवासी लोग हैं।इससे पहले, मंगलवार को देश में 8852 संक्रमित मरीज बढ़े। इनमें सबसे ज्यादा 2258 मरीज महाराष्ट्र से हैं। वहीं, देश में 241 संक्रमितों ने दम तोड़ा। सबसे ज्यादा 120 लोग महाराष्ट्र से थे।

5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
8 जून 8444
7 जून 10884
6 जून

10428

5 जून 9379
4 जून 9847

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश: यहां मंगलवार को 211 संक्रमित मिले और 6 मौतें हुईं। प्रदेश में कुल 9849 मरीज हो गए। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की तबीयत ठीक नहीं है। दोनों को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ज्योतिरादित्य और उनकी मां को गले में इंफेक्शन और बुखार की शिकायत है। यह दोनों ही कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण है।

यह तस्वीर भोपाल की है। यहां मंगलवार से हायर सेंकडरी की बाकी बची परीक्षाएं शुरू हुईं। सेंटर में जाने से पहले हर स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

उत्तरप्रदेश: राज्य में मंगलवार को 388 नए मरीज मिले और 18 की जान गई।गौतमबुद्धनगर जिले में 38 मरीज मिले। यहां अब तक 691 मरीज सामने आ चुके हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11हजार 335 पहुंच गई। मरने वालों का आंकड़ा 301 हो गया है। हालांकि, अब तक करीब 60% मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह तस्वीर लखनऊ के जू की है। 8 जून से इसे लोगों के लिए खोल दिया गया। धीरे-धीरे यहां लोग पहुंचना शुरू भी हो गए हैं।

महाराष्ट्र:यहां मंगलवार को 2258 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 120 की मौत हुई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 90 हजार 787 हो गई है। मुंबई के धारावी में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,924 है, जबकि 70 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां रिकवरी रेट 41.8% है।महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि पिछले 24 घंटों में डिपार्टमेंट में कोई भी नया केस नहीं मिला।

यह तस्वीर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की है।

राजस्थान:यहां मंगलवार को कोरोना के 369 नए केस सामने आए और 9 मरीजों ने जान गंवाई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11 हजार 245 हो गई है। फिलहाल 2662 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक राजस्थान में 255 लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार:राज्य में मंगलवार को 208 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 2 की मौत हुई। यहां अब तक 5455 संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें से 2652 एक्टिव केस हैं। बिहार में कोरोना से 33 लोगों की जान गई। औरंगाबाद पुलिस के एक दरोगा की कुछ दिन पहले मौत हुई थी, मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद 69 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।

बिहार में दूसरे राज्यों से प्रवासियों का आना जारी है। पटना में मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची तो लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30vsN6r
https://ift.tt/3dTpPMY

शोपियां के सुगू इलाके में सुरक्षा बलों का आतंकियों से एनकाउंटर जारी; 2 दिन पहले भी 4 आतंकी ढेर किए थे

शोपियां जिले के सुगू इलाके में सुरक्षा बलों का आतंकियों से एनकाउंटर चल रहा है। दहशतगर्दोंके छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इससे पहले सोमवार को शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकियों को ढेर कर दियाथा। रविवार को 5 आतंकी मारे गए थे।

2 हफ्ते में 6 टॉप कमांडर समेत 22 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने सोमवार को बताया कि पिछले दो हफ्ते में सुरक्षा बलों ने 9 एनकाउंटर में 22 आतंकी मार गिराए। इनमें से 6 टॉप कमांडर थे। इस साल अब तक 36 ऑपरेशन में 88 आतंकी मारे जा चुके हैं। डीजीपी ने बताया कि कश्मीर इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर आतंकी ठिकानों में 150-250 आतंकी हो सकते हैं। जम्मू इलाके में 125-150 आतंकियों के होने का अनुमान है।

पिछले 8 दिन में 6एनकाउंटर, 18आतंकी मारे गए
इंटेलीजेंस एजेंसी ने पिछले महीने पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ का अलर्ट किया था। उसके बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

2 जून:पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।

3 जून:पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।

5 जून:राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।

7 जून:शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।

8 जून:शोपियां केपिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
एनकाउंटर वाली जगह पर सुरक्षा बल मोर्चा संभाले हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hjsiTd
https://ift.tt/3cOYtGu

डब्ल्यूएचओ ने पाकिस्तान से लॉकडाउन लगाने को कहा, प्रधानमंत्री इमरान पहले ही कर चुके हैं इनकार; दुनिया में अब तक 73.16 लाख संक्रमित

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 4 लाख 13 हजार 623 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा 73 लाख 16 हजार 770 हो गया है। अब तक 36 लाख 02 हजार 480 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पाकिस्तान के लिए दोहरी मुसीबत सामने है। डब्ल्यूएचओ ने इमरान खान सरकार से फिर लॉकडाउन लगाने और इसे सख्ती से लागू करने को कहा है। खास बात ये है कि प्रधानमंत्री इमरान खान पहले ही कई बार इससे इनकार कर चुके हैं। उनका कहना है कि इससे देश की इकोनॉमी तबाह हो जाएगी।

कोरोनावायरस : 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 20,45,549 1,14,148 7,88,862
ब्राजील 7,42,084 38,497 3,25,602
रूस 4,85,253 6,142 2,42,397
ब्रिटेन 2,89,140 40,883 उपलब्ध नहीं
स्पेन 2,89,046 27,136 उपलब्ध नहीं
भारत 2,76,146 7,750 1,34,670
इटली 2,35,561 34,043 1,66,646
पेरू 2,03,736 5,738 92,929
जर्मनी 1,86,516 8,831 1,70,200
ईरान 1,75,927 8,425 1,38,457

ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4Lसे लिए गए हैं।

पाकिस्तान : डब्ल्यूएचओ का दबाव
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पाकिस्तान सरकार से फिर लॉकडाउन लगाने और इसका सख्ती से पालन कराने को कहा है। कहने को तो पिछले महीने भी पाकिस्तान ने आंशिक लॉकडाउन लगाया था लेकिन, इसका असर कहीं नहीं दिखा। रमजान के दौरान मस्जिदें खुली रहीं और ईद के दौरान बाजारों में बेहद भीड़ रही। यहां के डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पिछले मई की शुरुआत में ही सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर लॉकडाउन लागू नहीं किया गया तो हालात बदतर हो सकते हैं।

इमरान की मजबूरी
पाकिस्तान में मार्च के पहले हफ्ते में संक्रमण शुरू हुआ। मामले बढ़े तो प्रधानमंत्री इमरान खान पर दबाव बढ़ा। अलग-अलग प्रांतों में दिखावे का आंशिक लॉकडाउन रहा लेकिन, इसका फायदा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि लोगों ने इसका पालन नहीं किया। इमरान ने कहा कि देश लॉकडाउन से पड़ने वाला आर्थिक बोझ सहन नहीं कर सकता। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि पाकिस्तान में 1 लाख 8 हजार से ज्यादा मामले और 2 हजार 172 मौतें बताई गई हैं। लेकिन, असली आंकड़े इससे काफी ज्यादा हो सकते हैं।

फोटो कराची के एक बाजार का है। यहां ईद के पहले काफी भीड़ थी। सरकार ने तब भी लॉकडाउन से इनकार कर दिया था। (फाइल)

ब्राजील : 32 हजार मामले
मंगलवार का दिन ब्राजील के लिए बेहद चिंताजनक रहा। यहां कुल 32 हजार 91 नए मामले सामने आए। देश में अब तक 7 लाख 39 हजार 503 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। खास बात ये है कि यह लगातार चौथा दिन था जब देश में एक दिन में 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। देश में अब तक 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति बोल्सोनोरो के खिलाफ देश और दुनिया में आवाजें उठने लगी हैं। दूसरी तरफ, बोल्सोनोरो का कहना है कि महामारी की वजह से देश बंद नहीं किया जा सकता।

ब्राजील में मंगलवार को लगातार चौथे दिन 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। फोटो रिकेंटो डा पेज शहर के कब्रिस्तान का है। यहां संक्रमितों को मौत के बाद दफनाया जा रहा है।

पेरू : दो लाख से ज्यादा मामले
पेरू में अब कुल मामलों की संख्या दो लाख से ज्यादा हो गई है। मंगलवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 2 लाख 3 हजार 736 संक्रमित हैं। 24 घंटे में 167 लोगों की मौत हुई। अब मरने वालों का आंकड़ा 5738 हो गया है। अमेरिका और लैटिन अमेरिका संक्रमण बेहद तेजी से फैला है। ब्राजील, पेरू और मैक्सिको में मामले बढ़ते जा रहे हैं।

पेरू के इक्योटोस शहर के एक अस्पताल में मौजूद डॉक्टर। देश में अब संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख से ज्यादा हो चुका है। डब्ल्यूएचओ ने इस पर चिंता जताई है।

चीन : 3 नए मामले
यहां बुधवार को तीन नए मामलों की पुष्टि हुई। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, तीनों मामले उन लोगों के हैं जो दूसरे देशों से चीन आए। दूसरे देशों से आने वाले कुल 1786 मामले सामने आ चुके हैं। बयान के मुताबिक, दूसरे देशों से आए कुल 54 लोग अब भी अस्पताल में हैं। बाकी को डिस्चार्ज किया जा चुका है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मंगलवार को पाकिस्तान के कराची रेलवे स्टेशन पर अपना मास्क ठीक करती 4 साल की तस्मीना। देश में मंगलवार को 105 लोगों की संक्रमण से मौत हुई। इसी दौरान 4646 नए मामले सामने आए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UJKrzV
https://ift.tt/2XONk4j

पिछले 24 घंटे में 8852 संक्रमित बढ़े, अब तक 2.74 केस; पहली बार बीमार मरीज से ज्यादा हुए स्वस्थ मरीज

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 74हजार 780 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। इस बीच,अच्छी खबर यह मिल रही है कि देश में एक्टिव मरीजों से ज्यादा स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार सुबह तक एक्टिव मरीज 1 हजार 32 हजार 880 थे तो स्वस्थ हुए मरीजों की तादाद बढ़कर 1 लाख 34 हजार 166 हो गई।

उत्तरप्रदेश में रिकवरी रेट सुधरा है, लेकिन नए मरीज मिलने की दर भी बढ़ रही है। उत्तरप्रदेश के सााथबिहार में आधे से ज्यादा कोरोना मरीज दूसरे राज्यों से लौटकर आए प्रवासी लोग हैं।इससे पहले, मंगलवार को देश में 8852 संक्रमित मरीज बढ़े। इनमें सबसे ज्यादा 2258 मरीज महाराष्ट्र से हैं। वहीं, देश में 241 संक्रमितों ने दम तोड़ा। सबसे ज्यादा 120 लोग महाराष्ट्र से थे।

5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
8 जून 8444
7 जून 10884
6 जून

10428

5 जून 9379
4 जून 9847

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश: यहां मंगलवार को 211 संक्रमित मिले और 6 मौतें हुईं। प्रदेश में कुल 9849 मरीज हो गए। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की तबीयत ठीक नहीं है। दोनों को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ज्योतिरादित्य और उनकी मां को गले में इंफेक्शन और बुखार की शिकायत है। यह दोनों ही कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण है।

यह तस्वीर भोपाल की है। यहां मंगलवार से हायर सेंकडरी की बाकी बची परीक्षाएं शुरू हुईं। सेंटर में जाने से पहले हर स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

उत्तरप्रदेश: राज्य में मंगलवार को 388 नए मरीज मिले और 18 की जान गई।गौतमबुद्धनगर जिले में 38 मरीज मिले। यहां अब तक 691 मरीज सामने आ चुके हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11हजार 335 पहुंच गई। मरने वालों का आंकड़ा 301 हो गया है। हालांकि, अब तक करीब 60% मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह तस्वीर लखनऊ के जू की है। 8 जून से इसे लोगों के लिए खोल दिया गया। धीरे-धीरे यहां लोग पहुंचना शुरू भी हो गए हैं।

महाराष्ट्र:यहां मंगलवार को 2258 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 120 की मौत हुई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 90 हजार 787 हो गई है। मुंबई के धारावी में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,924 है, जबकि 70 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां रिकवरी रेट 41.8% है।महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि पिछले 24 घंटों में डिपार्टमेंट में कोई भी नया केस नहीं मिला।

यह तस्वीर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की है।

राजस्थान:यहां मंगलवार को कोरोना के 369 नए केस सामने आए और 9 मरीजों ने जान गंवाई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11 हजार 245 हो गई है। फिलहाल 2662 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक राजस्थान में 255 लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार:राज्य में मंगलवार को 208 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 2 की मौत हुई। यहां अब तक 5455 संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें से 2652 एक्टिव केस हैं। बिहार में कोरोना से 33 लोगों की जान गई। औरंगाबाद पुलिस के एक दरोगा की कुछ दिन पहले मौत हुई थी, मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद 69 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।

बिहार में दूसरे राज्यों से प्रवासियों का आना जारी है। पटना में मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची तो लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-10-june-2020-127394547.html
https://ift.tt/2Ut6r1H

शोपियां के सुगू इलाके में सुरक्षा बलों का आतंकियों से एनकाउंटर जारी; 2 दिन पहले भी 4 आतंकी ढेर किए थे

शोपियां जिले के सुगू इलाके में सुरक्षा बलों का आतंकियों से एनकाउंटर चल रहा है। दहशतगर्दोंके छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इससे पहले सोमवार को शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकियों को ढेर कर दियाथा। रविवार को 5 आतंकी मारे गए थे।

2 हफ्ते में 6 टॉप कमांडर समेत 22 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने सोमवार को बताया कि पिछले दो हफ्ते में सुरक्षा बलों ने 9 एनकाउंटर में 22 आतंकी मार गिराए। इनमें से 6 टॉप कमांडर थे। इस साल अब तक 36 ऑपरेशन में 88 आतंकी मारे जा चुके हैं। डीजीपी ने बताया कि कश्मीर इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर आतंकी ठिकानों में 150-250 आतंकी हो सकते हैं। जम्मू इलाके में 125-150 आतंकियों के होने का अनुमान है।

पिछले 8 दिन में 6एनकाउंटर, 18आतंकी मारे गए
इंटेलीजेंस एजेंसी ने पिछले महीने पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ का अलर्ट किया था। उसके बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

2 जून:पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।

3 जून:पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।

5 जून:राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।

7 जून:शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।

8 जून:शोपियां केपिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
एनकाउंटर वाली जगह पर सुरक्षा बल मोर्चा संभाले हुए।


from Dainik Bhaskar /national/news/encounter-at-sugoo-area-of-shopian-district-police-and-security-forces-are-carrying-out-the-operation-127394501.html
https://ift.tt/2MMaS3u

जल के लिए जद्दोजहद करता देश का कल, चूरू में पेयजल की किल्लत; नेता और प्रशासन नींद से जागे इसलिए स्थानीय महिलाओं ने बजाई थाली

फोटोदंतेवाड़ा से करीब 50 किमी दूर धुर नक्सल प्रभावित पखनाचुआ गांव की है। नई पंचायत बनने के बाद भीग्रामीणों को पीने के पानी के लिए संघर्षकरनापड़ रहाहै। फोटो में देश का कलपानी के लिए जद्दोजहद करता नजर आ रहा है।करीब 800 आबादी व 4 मोहल्लों वाली इस पंचायत के ज्यादातर ग्रामीण दो चुआ (झिरिया की तरह गड्ढा) पर निर्भर हैं। पेयजल के लिए आधा से ज्यादा गांव यहीं जुटता है।

रोजाना पांच हजार खर्च कर हरियाणा से मंगाना पड़ता हैटैंकर

फोटो चूरू जिले के लसेड़ी गांव की है। यहां पानी की इतनी किल्लत है कि स्थानीय लोगों को हरियाणा सेटैंकर मंगाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया है पर उनके जूं तक नहीं रेंगी। त्रस्त होकर मंगलवार कोमहिलाओं ने अनोखे तरीकेसे विरोध किया। उन्होंने थाली बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया।

एक्सीलेंस स्कूल में फुटबाल खेलने उतरे खिलाड़ी

फोटो दमोह केएक्सीलेंस स्कूल की है। मंगलवार को यहां कुछ खिलाड़ी फुटबाॅल खेलते नजर आए।बीते ढाई माह से बंद चल रहीखेल गतिविधियां अब अनलॉकहोने लगी हैं। लॉकडाउन में घरों में कैद रहने के बाद अब खिलाड़ियों की चहल-पहल खेल ग्राउंड पर नजर आने लगी है। शहर के मैदानोंव स्टेशन परिसर में अब खिलाड़ी सुबह-शाम खेलते देखे जा सकते हैं।

मंगल दिन: गाइडलाइन के पालन के साथ की आरती

फोटोचंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थितहनुमंत धाम मंदिर की है। यहांमंगलवार काे शाम की आरती में लगभग16 लाेगाें ने हिस्सा लिया। भक्तों को 80 दिन बाद आरती में शामिल हाेने का माैका मिला। मंदिर में 6 फुट की दूरी पर लगे गाेलाें में ही खड़े होकर सभी नेपूजा की गई। इस दौरान सभी ने मास्क पहन रखा था।

लोगों ने थालियां, पीपेबजाकर टिडि्डयों को भगाया

फोटो राजस्थान के बीकानेर की है। मंगलवार शाम को शहर के कई इलाकों में टिडि्डयाें के झुंड पहुंचे। बीकानेर जिला कलेक्टर कार्यालय को भी टिडि्डयों ने घेर लिया।करीब आधे घंटे तक टिडि्डयों के झुंड शहर में जगह-जगह मंडराते रहे। कई जगहों परटिडि्डयों के झुंड ने हरियाली को चट कर दिया। शहर मेंलोगों ने थालियां,पीपे बजाकर और पटाखे छोड़कर टिडि्डयों को उड़ाने का प्रयास किया।

वायरस का खौफ नहीं, लगी लंबी-लंबी लाइनें

फोटो महाकाल की नगरी उज्जैन की है। इसमेंदेखकर नहीं लगता कि यहां लोगों में कोरोनावायरस का कोई खौफ है। मंगलवार को जब यहां शराब की दुकानें खुलीं तो ठेकों के बाहर एक-एक किमी लंबी लाइनें लग गईं। कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति पर पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी।

जन्मते ही मां के दूध से भी पहले मास्क

फोटो राजस्थान केजाेधपुर की है | यह काेराेना महामारी से बदली जिंदगी की तस्वीर है। काेराेनाकाल में जन्मे बच्चे काे मां के दूध से भी पहले मास्क पहनाया गया। वर्षा जाेशी ने उम्मेद हाॅस्पिटल में 4 जून काे मासूम काे जन्म दिया। संक्रमण के खतरे से बच्चे काे बचाने के लिए परिजनाें ने सबसे पहले उसे मास्क पहनाया।

अगली सुबह हम फिर कार्यारंभ करेंगे

फाेटो बक्सर के संगमेश्वर गंगा घाट की है। ढलती शाम कायह मनोरम दृश्य दिखाता है कि ढलता सूर्य अगले दिन फिर रोशनी देने का वादा करता है। अभी कोरोना महामारी के कारण लोगों में नकारात्मकता बढ़ रही है। इसलिए यह तस्वीर कहती है शाम जिंदगी का केवल एक अल्पविराम(कौमा) मात्र है, उम्मीद का सूरज नये सवेरे के लिए प्रोत्साहित करता है।

78 दिन बाद शहर में आया पहला कोरोनापॉजिटिव

फोटो बाड़मेर केबालोतराकी है। कोरोना के कहर से अछूते बालोतरा शहर में 78 दिन बाद पहला पॉजिटिव मरीज सामने आया है। मंगलवार सुबह रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया। इसके बाद वार्ड संख्या28 की गली को सील कर जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया गया।

जंगल के राजा को पेड़ का सहारा

फोटो जूनागढ़के देवलिया सफारी पार्क की है। यहां मंगलवार को जमकर बारिश हुई। बारिश तेज होने के कारणजंगल केराजा को भी बचने के लिए इंसानों की तरह ही पेड़ों की शरण में जाना पड़ा। उल्लेखनीय है कि सौराष्ट्र सहित गुजरात में इन दिनों अच्छी बारिश हो रही है।
जंगल से सुखद खबर

फोटोउमरिया केबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की है। मंगलवार कोयहांपतौर कोर व मानपुर बफर में दो बाघिन अपने तीन-तीन शावकों के साथ दिखीं। पतौर की बाघिन टी-54 दूसरी बार मां बनी है। मानपुर में भी एक नई बाघिन ने पहली बार तीन शावकों को जन्म दिया है। सभी बाघ शावकों की उम्र लगभग 3 से 5 माह है।

कोशिश तो भरपूर पर मास्क नहीं बना

फोटो राजस्थान केधौलपुर की है। लोगों को मास्क लगा देख जानवर भी सोच में पड़े हुए हैं कि यह बदलाव क्यों है। कुछ यही सोच कर मंगलवार को राना भवन के पास एक बंदर पास खड़े कुछ लोगों की नकल करने लगा। बंदर ने लोगों के मुंह में मास्क लगा देख पास ही घर से एक कपड़ा उठा लाया और उसे मास्क की तरह अपने मुंह पर लगाने लगा।बार-बार प्रयास के बाद भी कपड़ा गिर जाता। अंत में बंदर ने उस कपड़े को मुंह पर रखकर ढक लिया।

बारिश में पीडियाकोट के ग्रामीणों की बढ़ेगी मुसीबत

फोटोदंतेवाड़ा केइंद्रावती नदी पार नारायणपुर जिले के धुर नक्सलगढ़ गांव पीडियाकोट जाने वाले रास्ते की है। यहां के 300 से ज्यादा ग्रामीण राशन लेने 30 किमी पैदल दंतेवाड़ा जिले की तुमनार सरकारी दुकान आते हैं। अभी जून का राशन लेकर जा रहे हैं।लेकिन आगे बारिश में इनकी परेशानी ज्यादा बढ़ेगी। अभी तो सिर्फ पैदल चलने की चुनौती है पर बारिश में सबसे बड़ी चुनौती इंद्रावती नदी पार करना होगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
The nation's struggle for water, the shortage of drinking water in Churu; Leaders and administration wake up from sleep so local women play the plate


from Dainik Bhaskar /local/delhi-ncr/news/the-nations-struggle-for-water-the-shortage-of-drinking-water-in-churu-leaders-and-administration-wake-up-from-sleep-so-local-women-play-the-plate-127394593.html
https://ift.tt/37jaumc

देश के पांच राज्य अप्रैल में कोरोना मुक्त हुए थे, मई में फिर संक्रमण लौटा; पिछले 9 दिन में यहां 1134 नए केस

अरुणाचल प्रदेश में 1 अप्रैल को कोरोना का पहला मामला सामने आया था। इलाज के बाद संक्रमित ठीक हुआ और 17 अप्रैल को उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इकलौते कोरोना मरीज के ठीक होने के बाद अरुणाचल कोरोना मुक्त घोषित हो चुका था।

अगले 10 दिनों में इस लिस्ट में चार और राज्यों के नाम जुड़े। ये चार राज्य थे- गोवा, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम। इन राज्यों ने भी अपने यहां मौजूद इक्का-दुक्का कोरोना संक्रमितों के पूरी तरह स्वस्थ हो जाने के बाद कोरोना मुक्त होने की बात कही।

अप्रैल में कोरोना मुक्त हुए, मई में केस बढ़े

अप्रैल में कई दिनों तक नए केस न मिलने के बाद कोरोना के खिलाफ इन राज्य सरकारों की बेहतर तैयारियों की चर्चा हर जगह थी लेकिन मई में इन सभी राज्यों में संक्रमण फिर से लौट आया। पांच में से चार राज्य ऐसे थे, जहां कोविड-19 की वापसी दूसरे राज्यों से लौटे लोगों के कारण हुई। ये वे लोग थे, जो लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुए थे।

कोरोना मुक्त हुए 5 राज्यों में 9 दिन में 1134 संक्रमित मिले

अब जून में इन 5 राज्यों में हालत यह है कि पिछले 9 दिन में 1134 नए संक्रमित मिले हैं और इनके लगातार बढ़ने का अंदेशा लगाया जा रहा है। हालांकि, एक अच्छी बात यह भी है कि इन पांचों राज्यों में कोरोना से अब तक एक भी मौत नहीं हुई है।

अरुणाचल प्रदेश 38 दिन तक कोरोना मुक्त रहा, पिछले 9 दिन में 53 नए मामले आए
17 अप्रैल को कोरोना मुक्त होने वाले अरुणाचल में 38 दिन बाद यानी 24 मई को कोरोना की वापसी हुई। 18 मई को दिल्ली से एक छात्र अरुणाचल लौटा। 22 मई को उसका कोरोना टेस्ट किया गया और 2 दिन बाद आए नतीजे में वह संक्रमित मिला।

इसके बाद 27 मई को तीसरा केस मिला और 31 मई को चौथा। ये दोनों संक्रमित भी दूसरे राज्यों से लौटे थे। 31 मई तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4 थी, जो अब 57 पहुंच गई है। यानी पिछले 9 दिनों का औसत देखें तो हर दिन 6 नए केस आ रहे हैं।

गोवा अप्रैल में कोरोना मुक्त हुआ था
गोवा में कोरोना ने 25 मार्च को दस्तक दी थी। एक ही दिन में तीन केस मिले थे। तीनों ने विदेश यात्राएं की थीं। इन्हीं तीन लोगों से जुड़े लोगों की कॉटेक्ट ट्रैसिंग के दौरान 4 अप्रैल तक यहां कुल केस 7 हो गए थे। 19 अप्रैल तक इन सभी को ठीक होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

अगले 25 दिनों तक गोवा कोरोना मुक्त राज्य रहा लेकिन 14 मई को यहां 7 नए केस मिले। इनमें से 5 लोग एक ही परिवार के थे। ये महाराष्ट्र के सोलापुर से लौटे थे। बाकी 2 शख्स ट्रक ड्राइवर थे, ये भी गुजरात और मुंबई से लौटे थे।14 मई के बाद यहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती गई। अब यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या330 पहुंच गई है। 7 जून को यहां 71 नए केस मिले। इनमें से 62 कंटेनमेंट जोन से मिले थे और बाकी 9 लोग बाहरसेलौटे थे।

मणिपुर में जून में हर दिन औसतन 24 नए मामले मिल रहे
मणिपुर में पहला केस 23 मार्च को सामने आाया था। ब्रिटेन से लौटी एक 21 साल की लड़की यहां कोरोना संक्रमित पाई गई थी, जिसे 12 अप्रैल को डिस्चार्ज भी कर दिया गया था। इसी दौरान 2 अप्रैल को दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से लौटे एक 56 साल के बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

20 अप्रैल को वे भी ठीक होकर घर लौट गए। इस तरह 20 अप्रैल को यहां एक्टिव केस जीरो हो गए थेलेकिन, 14 मई को मुंबई से लौटे 31 साल के एक लड़के के साथ यहां कोरोना की वापसी हुई। इसके अगले ही दिन यानी 15 मई को कोलकाता से लौटी एक नर्सिंग प्रोफेशनल भी संक्रमित मिलीं। इसके बाद यहां कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ बढ़ता गया। पिछले 9 दिनों में यहां 210 नए मामले सामने आए हैं।

त्रिपुरा 23 अप्रैल को कोरोना मुक्त घोषित हुआ था
त्रिपुरा में पहला केस 6 अप्रैल को मिला था। राज्य के उदयपुर शहर में गुवाहाटी से लौटी एक महिला संक्रमित मिली थी, जिसे इलाज के बाद 16 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसी दिन त्रिपुरा स्टेट राइफल का एक जवाब संक्रमित पाया गया था। इलाज के बाद 23 अप्रैल को हुए टेस्ट में वह नेगेटिव पाया गयाऔर इसी दिन सीएम बिप्लब ने राज्य को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया।

9 दिन बाद ही यानी 2 मई को त्रिपुरा के अम्बासा में बीएसएफ की 138वीं यूनिट के 2 जवान संक्रमित पाए गए। ठीक एक दिन बाद 12 और जवान संक्रमित मिले। फिलहाल यहां 646 एक्टिव केस हैं। वहीं जून में अब तक 570 नए मामले आए हैं यानी हर दिन औसतन 64 नए संक्रमित मिल रहे हैं।

मिजोरम में पिछले 9 दिन में 41 केस सामनेआए
मिजोरम में पहले और दूसरे केस के मिलने में 68 दिन का अंतर रहा। यहां पहला केस 24 मार्च को मिला था। नीदरलैंड से 16 मार्च को लौटे पेस्टोर नाम के एक शख्स कोकोरोना संक्रमित पाया गया था। 27 अप्रैल को वे ठीक हो चुके थे। हालांकि उन्हें 9 मई को डिस्चार्ज किया गया।

इसी के साथ मिजोरम कोरोना मुक्त राज्य घोषित हो गया था। 31 मई तक मिजोरम कोरोना मुक्त ही रहा। लेकिन 1 जून को यहां 12 नए केस मिले। इनमें से 10 दिल्ली से आए थे और 2 कोलकाता से लौटे थे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
covid cases increases in corona free indian states arunachal, goa, tripura, manipur, mizoram with return of migrants


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XOp7uJ
https://ift.tt/37j1XzG

अपनों के तानों को अनसुना कर बचत के पैसों से मंदिर-मस्जिद को सैनिटाइज कर रहीं उज्मा, 80 साल के कुली मुजीबुल्ला ने फ्री में मजदूरों का लगेज उठाया

कोरोना संकटमें जरूरतमंदों की मदद के लिए कई चेहरे सामने आए। इन्होंने जाति-मजहब से परे कौमी एकता की मिसाल पेश की। लखनऊ की सईद उज्मा परवीन व कुली मुजीबुल्ला की कहानी भी कुछ ऐसीही है। शरीर से दुबली-पतली उज्मा हर दिन अपनी पीठ पर 20 लीटर वाली स्प्रेयर मशीन लादकर पुराने लखनऊ की उन तंग गलियों में पहुंच जाती हैं, जहां नगर निगम की टीम ने सैनिटाइजेशन से हाथ खड़े कर दिए थे। उज्मा ने इस काम में न तो मजहब का भेद रखान ही ऊंच-नीच का।

44 दिनमेंउज्मा नेलखनऊ के 20 मंदिर, 8-10 मस्जिद, पांच गुरुद्वारे समेत 20 उन क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का काम किया है।उसे अपनों से ताने भी मिलेलेकिन उसने कमजोर करने वाले लफ्जों को अनसुना कर दिया और हर सुबह नई उर्जा के साथ अपने काम में जुट गई।

इससे पहले उज्मा नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर सुर्खियों में आई थी। उसे घंटाघर में 'झांसी की रानी' की संज्ञा दी गई थी। इसी तरह चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुली मुजीबुल्ला ने मजदूरोंका फ्री में लगेज उठाया।

कहानी 1: पुराने लखनऊ की तंग गलियों को सैनिटाइज करने में खर्च किए 4लाख

उज्मा कहती हैं,"लखनऊ में तमाम इलाके ऐसे हैं, जहां सरकारी व्यवस्था पहुंचने में दिक्कत होती है। इस आपदा में मुझे लगा किजो भी भागीदारी मैं निभा सकूं वह करना चाहिए। इसलिए मैंने इस काम की शुरुआत की।

दिन में करीब दो से चार घंटे तक इसके लिए समय देती हूं। पहले दिन मैंने फैजुल्लागंज स्थित सीता-राम मंदिर को सैनिटाइज कर अपने काम की शुरुआत की थी। इस दौरान लोगों ने कई बार ताने दिए किमहिलाएं ऐसा नहीं कर पाएंगी ये दो तीन दिन का ही दिखावा है। लेकिन अब उन्हीं लोगों के फोन आते हैं किकहीं मेरी मदद लेनी होगी तो बताइएगा।"

उज्मा यह काम बीते 26 अप्रैल से कर रही हैं। अब तक लखनऊ के 20 से ज्यादा इलाकों को सैनिटाइज किया हैं, जहां नगर निगम की टीम नहीं पहुंच पा रही है। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, फैजुल्लागंज, बालागंज, कैम्पल रोड, जमा मस्जिद, खदरा, ठाकुरगंज, सहादतगंज, मंसूर नगर इलाको में खुद जाकर सैनिटाइज किया है।

सैनिटाजेशन का काम करतीं उज्मा परवीन।

खुद खरीदा कैमिकल औरस्प्रेयर मशीन
उज्मा का कहना है,"सैनिटाइज करने के लिए स्प्रेयर मशीन से लेकर केमिकल उन्होंने अपने खर्चे पर खरीदा है।मैंने बच्चों के गुल्लक फोड़ दिए। परिवार के सभी सदस्य ने कुछ न आर्थिक मदद की।

लॉकडाउन के पहले दिन से अभी तक चार लाख से ज्यादा रुपए खर्च हो चुके हैं। वहीं, तमाम लोगों ने जब मेरे काम के बारेमें सोशल मीडिया पर सुना तो आर्थिक मदद की। मैं जब भी कहीं सैनिटाइजेशन के लिए जाती हूं तो यह कभी नहीं सोचती कि यहां किस धर्म के लोग रहते हैं। मेरे जेहन में सिर्फ हिंदुस्तान की तस्वीर उभरती है। जिसे महफूज रखना हम सभी का कर्तव्य है।"

उज्मा को नगर आयुक्त इंद्रमणि ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

पति ट्रैवल का बिजनेस करते हैं, दो बच्चों की मां उजमा
सआदतगंज की रहने वाली उज्मा परवीन ग्रेजुएट हैं। पति सैफुल हसन पहले सऊदी अरब में रहते थे लेकिन अब लखनऊ में रहकर ट्रैवल एजेंसी का काम करते हैं। उनके दो बच्चे हैं,वलीउल्लाह व वीर अब्दुल। हमीद अभी केजी में पढ़ता है। बीते साल दिसंबरमें जब नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लखनऊ के घंटाघर मैदान में धरना शुरू हुआ था तो उसमें भी उज्मा शामिल हुईं थीं।

कैसरबाग बस अड्डे पर सैनिटाइजेशन का काम करतीं उज्मा।

कहानी 2: 80 साल के कुली मुजीबुल्ला ने फ्री में उठाया लगेज
देश में लॉकडाउन से पहले ही ट्रेनें चलना बंद हो गईं थीं।इससे रेलवे स्टेशनों पर तमाम कुली बेरोजगार हो गए। चारबाग रेलवे स्टेशन पर 16 नंबर बिल्ला लगाकर काम करने वाले 80 साल के मुजीबुल्ला भी उनमें से एक थे। लेकिन, जब 3 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत हुई थी तो मुजीबुल्ला मजदूरोंकी मदद के लिए आगे आए। उन्होंने सुबह से रात तक मजदूरों का लगेज फ्री में उठाया। इस काम में उन्होंने जाति, धर्म का कोई भेद नहीं किया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा भेजे गए पत्र के साथ कुली मुजीबुल्ला।

प्रियंका गांधी ने काम की तारीफ की
कुली मुजीबुल्ला बताते हैं, "वे 50 साल से चारबाग स्टेशन पर कुली का काम कर रहे हैं। पहले भी अगर कोई गरीब या जरूरतमंद हाेता थातो उसका लगेज फ्री में ही उठाते थे। लेकिन, कोरोना संकट की सबसे बड़ी चोट मजदूरों पर ही पड़ी।उनके पास इतने पैसे नहीं होते थे कि वे मुझे दे पाते। उनकी तो जितनी मदद हो, वह कम थी,इसलिए मैंने उनका फ्री में लगेज उठाया। मुजीबुल्ला पांचों वक्त के नमाजी हैं।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी चिठ्ठी लिखकरउनके इस काम की तारीफ की।"

पहचान पत्र दिखाते कुली मुजीबुल्ला।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
उज्मा परवीन यह काम बीते 26 अप्रैल से कर रही हैं। अब तक लखनऊ के 20 से ज्यादा इलाकों को सैनिटाइज किया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XOOY64
https://ift.tt/2AnPajs

Popular Post