सोमवार, 3 अगस्त 2020

संगीतकार मदन मोहन ने वादा किया था कि उनकी हर फिल्म में लता ही गाना गाएंगी, इसे मौत के बाद भी निभाया गया

रक्षाबंधन पर बनी बॉलीवुड की फिल्में और गाने अमर हैं। बॉलीवुड में कुछ रिश्ते भी इसी राखी की डोर से सदा के लिए बंध गए। ऐसा ही एक बंधन है स्वरकोकिला लता मंगेशकर और संगीतकार मदन मोहन का। मदन मोहन, लताजी के राखी भाई थे और उन्होंने अपनी बहन से वादा किया था कि उनकी हर फिल्म में वे ही गाना गाएंगी। रक्षाबंधन के मौके पर जानिए इस रिश्ते की कहानी, जिसके लिए लताजी को दिया वचन मदन मोहन की मौत के बाद भी निभाया गया।

12 नवंबर 2004 को रिलीज हुई यश चोपड़ा की फिल्म वीर-जारा मदन मोहन के संगीत से सजी आखिरी फिल्म थी।

इस तरह जुड़ा था भाई-बहन का रिश्ता

लता और मदन मोहन के रिश्ते के जुड़ने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। उस दिन रक्षाबंधन था। मदन मोहन इस बात से बेहद दुखी थे कि उनकी पहली फिल्म में लता मंगेशकर कोई गाना नहीं गा सकी थीं। मदन मोहन, लताजी को अपने घर ले आए और एक राखी देते हुए कहा- आज राखी है। इसे मेरी कलाई पर बांध दो।

इसके बाद मदन मोहन ने लताजी को याद दिलाते हुए कहा- जब हम पहली बार मिले थे तब हमने भाई-बहन का ही गीत गाया था। आज से तुम मेरी छोटी बहन और मैं तुम्हारा मदन भैया। मैं वचन देता हूं, आज से तुम अपने भाई की हर फिल्म में गाओगी।

मरने के बाद भी निभाया गया वादा

यतीन्द्र नाथ मिश्र की किताब ‘लता सुर गाथा’ में इस वाकये का जिक्र है। लता से किया हुआ वादा मदन मोहन की मौत के बाद भी पूरा किया गया। दरअसल जब 2004 में फिल्म वीर-जारा में मदन मोहन के कम्पोजिशन का इस्तेमाल किया गया तब फिल्म के सारे गाने लता मंगेशकर ने ही गाए थे और हर बार की तरह भाई-बहन की इस जोड़ी ने कालजयी गीतों की रचना कर दी।

लताजी को मदन भैया हमेशा याद आते हैं

लताजी ने पिछले महीने मदन मोहन की पुण्यतिथि पर भी एक इमोशनल ट्वीट करते उन्हें याद किया था। लताजी ने एक गाना शेयर करते हुए लिखा था- कुछ लोग दुनिया से जल्दी चले जाते हैं, लेकिन अपनों के पास हमेशा रहते हैं। इसी तरह मदन भैया उनके बच्चों के साथ और मेरे साथ हमेशा रहते हैं। हमेशा याद आते हैं। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उनको विनम्र अभिनंदन करती हूं।

इसके अलावा 25 जून को मदन मोहन की जयंती पर भी लता जी ने उनकी एक फोटो के साथ पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था- महान संगीतकार और मेरे राखी भाई मदन मोहन जी की आज जयंती है। मैं उनको कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
लता मंगेशकर मदन मोहन की पहली फिल्म में गाना नहीं गा सकी थीं। मदन मोहन को इसका हमेशा मलाल रहा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DcwAwi
https://ift.tt/31bVIez

100 पेज का एसओपी जारी; ट्रेनिंग से पहले खिलाड़ियों को सहमति पत्र साइन करना होगा, 60 साल से ज्यादा उम्र के कोच ट्रेनिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को घरेलू क्रिकेट की बहाली के लिए स्टेट क्रिकेट एसोसिएशंस को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी कर दिया। ट्रेनिंग शुरू करने से पहले खिलाड़ियों को कंसेंट फॉर्म (सहमति पत्र) पर साइन करना होगा। इसके अलावा 60 साल से ज्यादा के ग्राउंड स्टाफ, अंपायर्स, ऑफिशियल्स और कोच को ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने की इजाजत नहीं होगी।

इस सहमति पत्र के पीछे बोर्ड का यही मकसद पर है कि दोबारा ट्रेनिंग शुरू करने से पहले खिलाड़ियों को इससे जुड़े जोखिम के बारे में पता हो।

जिम, फिजियोथेरेपी और ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग प्रोटोकॉल तय

100 पेज के एसओपी में बीसीसीआई ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए दोबारा ट्रेनिंग के लिए जरूरी सभी बातों को शामिल किया। इसमें जिम, फिजियोथेरेपी और मेडिकल प्रोटोकॉल शामिल है। साथ ही मैदान पर लौटते वक्त किन बातों का ध्यान रखना है, इसकी जानकारी भी है।

बीसीसीआई की एसओपी की जरूरी बातें

  • कैंप शुरू होने से पहले मेडिकल टीम खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की बीते 2 हफ्ते की ट्रैवल और मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी लेगी।
  • किसी भी खिलाड़ी और स्टाफ में अगर कोरोना के लक्षण नजर आते हैं, तो उन्हें पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा। इसके लिए तीन दिन के भीतर 2 बार टेस्ट होगा।
  • दोनों टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ियों को कैंप में शामिल किया जाएगा।
  • खिलाड़ियों को स्टेडियम में एन-95 मास्क पहनने होंगे। लेकिन इसमें रेस्पिरेटर नहीं होना चाहिए।
  • ट्रेनिंग के दौरान और सार्वजनिक स्थानों पर जाते वक्त खिलाड़ियों को चश्मे पहनने के लिए कहा है।
  • ट्रेनिंग शुरू करने से पहले खिलाड़ियों के लिए वेबिनार रखा जाए। इसमें चीफ मेडिकल ऑफिसर उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल की जानकारी दे।
  • स्टेडियम आने-जाने के लिए खिलाड़ियों को अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।
  • आईसीसी द्वारा लार पर प्रतिबंध के बाद घरेलू क्रिकेट में भी इसके इस्तेमाल पर रोक रहेगी।

खिलाड़ियों की सुरक्षा स्टेट एसोसिएशंस की जिम्मेदारी होगी

बोर्ड ने राज्य क्रिकेट एसोसिएशंस से कहा कि देश में कोरोना की स्थिति के हिसाब से इस गाइडलाइन में बदलाव होता रहेगा। सभी एसोसिएशंस को इसका हर हाल में पालन करना है। किसी भी तरह की ट्रेनिंग या प्रैक्टिस शुरू करने से पहले सभी क्रिकेट संघों को स्थानीय प्रशासन से मंजूरी लेना जरूरी होगा। खिलाड़ियों, स्टाफ और स्टेकहोल्डर्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्टेट क्रिकेट एसोसिएशंस की होगी।

आईपीएल में खिलाड़ियों के 4 कोरोना टेस्ट होंगे

इधर, बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए भी एसओपी तैयार कर लिया है। इस हफ्ते फ्रेंचाइजियों को जारी कर दिया जाएगा। इसमें 14 दिन में खिलाड़ियों के 4 कोरोना टेस्ट होंगे। इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में प्लेयर्स की संख्या नियंत्रित रखी जाएगी।

सिर्फ खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी, गर्लफ्रेंड और फ्रेंचाइजी ओनर को भी बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। किसी भी सूरत में इसे तोड़ने की इजाजत नहीं होगी। एक बार बायो सिक्योर बबल में आने के बाद कोई भी इससे बाहर जाकर दोबारा फिर टीम में शामिल नहीं हो पाएगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए भी एसओपी तैयार कर लिया है। इसे इस हफ्ते फ्रेंचाइजियों को सौंप दिया जाएगा। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gncnlD
https://ift.tt/2PkYiJz

गुरु ग्रंथ साहिब का 100 साल पुराना स्वरूप गुम हुआ, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पड़ताल शुरू की

पटियाला जिले के गांव कल्याण में स्थित गुरुद्वारा अरदासपुरा से गुरु ग्रंथ साहिब का 100 साल पुराना स्वरूप गायब हो जाने का मामला सामने आया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसका कड़ा संज्ञान लिया है। कमेटी के अध्यक्ष भाई गोविंद सिंह लौंगोवाल के दिशा-निर्देश पर पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया और सोमवार को यह टीम गुरुद्वारा अरदासपुरा पहुंची। टीम ने यहां करीब साढ़े 5 घंटे तक गुरुद्वारे की कमेटी के साथ मीटिंग की। अपने हिसाब से पूछ-पड़ताल के अलावा टीम ने मसले से जुड़े लोगों के बयान भी दर्ज किए।

इस बारे में हेड ग्रंथी भाई प्रणाम सिंह ने बताया कि जांच-पड़ताल के दौरान सारे पक्षों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। इन्हीं बयानों के आधार पर टीम अपनी रिपोर्ट धर्म प्रचार कमेटी के सचिव भेजेगी। आगे की कार्रवाई उसी आधार पर की जाएगी। इस दौरान मैनेजर करनैल सिंह नाभा, एडिशनल मैनजर करनैल सिंह, धर्म प्रचार कमेटी की तरफ से परविंदर सिंह, लखविंदर सिंह और बेअंत सिंह आदि उपस्थित रहे।
दूसरी तरफ गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार बाबा निछावर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 25 स्वरूप मौजूद हैं। इसके अलावा संत बाबा किरपाल सिंह के वक्त से एक पुरातन स्वरूप भी गुरुद्वारे में सुशोभित था। इसके संगत को दर्शन करवाए जाते थे। इस स्वरूप की खासियत यह थी कि इसे सिर्फ दूरबीन के साथ पढ़ा जा सकता था।

इसके गुम हो जाने के चलते कमेटी की तरफ से बाबा सेवक सिंह और हेड ग्रंथी सतनाम सिंह से पूछताछ की गई है।, पर कोई तस्सलीबख्श जवाब नहीं मिला। कमेटी की तरफ से पहुंची टीम को गुरुघर की कमेटी पूरा सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि कमेटी अपने स्तर पर पुलिस प्रशासन के ध्यान में भी इस मामले को ला चुकी है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है।
उधर, यह भी पता लगा है कि मसला बेशक पुलिस के ध्यान में लाए जाने की बात कही जा रही है, पर पुलिस की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की शिकायत की पुष्टि नहीं की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि किसी भी प्रबंधक या कमेटी की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पटियाला के गांव कल्याण में स्थित गुरुद्वारा अरदासपुरा में पहुंचकर पूछताछ करती एसजीपीसी की टीम।


from Dainik Bhaskar /national/news/100-year-old-form-of-the-guru-granth-sahib-went-missing-the-shiromani-gurdwara-prabandhak-committee-started-an-investigation-127580293.html
https://ift.tt/39NBifV

दिग्विजय सिंह ने कहा- राम मंदिर भूमि पूजन का मुहूर्त अशुभ, इसलिए गृह मंत्री से पुजारी तक संक्रमित; मोदीजी और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं

अयोध्या में जब से राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने (5 अगस्त) की तिथि तय हुई है, देश के धर्मगुरुओं समेत तमाम लोग इसके मुहूर्त को अशुभ बता रहे हैं। इस मामले में सबसे ज्यादा मुखर हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह। वे इस मुहूर्त के खिलाफ एक अभियान-सा छेड़े हुए हैं। सोमवार सुबह उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि मंदिर पूजन के लिए हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी के कारण देश के गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राम मंदिर के पुजारी तक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एक ट्वीट में दिग्विजय ने अमित शाह को प्रधानमंत्री लिख दिया, बाद में उन्होंने इस पर खेद भी जताया।

दिग्विजय सिंह के अन्य ट्वीट

  • 5 अगस्त को भगवान राम के मंदिर के शिलान्यास के अशुभ मुहूर्त के बारे में विस्तार से जगदगुरू स्वामी स्वरूपानंदजी महाराज ने सचेत किया था। मोदीजी की सुविधा पर यह अशुभ मुहूर्त निकाला गया। यानि मोदीजी हिंदू धर्म की हजारों वर्षों की स्थापित मान्यताओं से बड़े हैं!! क्या यही हिंदुत्व है?

सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज करने का नतीजा : दिग्विजय

1. राम मंदिर के समस्त पुजारी कोरोना पॉजिटिव।
​2. उत्तर प्रदेश की मंत्री कमलरानी वरुण का कोरोना से निधन।
3. उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव।
4. देश के गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव।
5. मध्यप्रदेश के भाजपा के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव।
6. कर्नाटक के भाजपा के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव।

  • मोदीजी आप अशुभ मुहूर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं? योगीजी आप ही मोदीजी को समझाइए। आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यो तोड़ा जा रहा है? और आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं?
  • अब एक और प्रश्न उपस्थित होता है। उत्तर प्रदेश की मंत्री की कोरोना से मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव, देश के गृहमंत्री कोरोना पॉजिटिव।
  • इन हालातों में क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को क्वारैंटाइन नहीं होना चाहिए? क्या क्वारैंटाइन में जाने की बाध्यता केवल आम जनता के लिए है? प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के लिए नहीं है? क्वारैंटाइन की समय सीमा 14 दिन की है।
  • मैं मोदीजी से फिर अनुरोध करता हूं- 5 अगस्त के अशुभ मुहूर्त को टाल दीजिए। सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर निर्माण का योग आया है, अपनी हठधर्मिता से इसमें विघ्न पड़ने से रोकिए।
  • भगवान राम करोड़ों हिंदुओं के आस्था के केंद्र हैं और हजारों वर्षों की हमारे धर्म की स्थापित मान्यताओं के साथ खिलवाड़ मत करिए।
  • त्रुटि के लिए क्षमा प्रार्थी हूं। अमित शाह गृहमंत्री हैं ना कि प्रधानमंत्री। क्षमा करें।

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर बयानों से जुड़ीं यह खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. मध्यप्रदेश में अयोध्या का मुद्दा:दिग्विजय सिंह ने कहा- राजीव गांधी भी चाहते थे राम मंदिर बने, लेकिन 5 अगस्त को शिलान्यास का कोई मुहूर्त नहीं है​​​​​​​

2. दिग्विजय ने मोदी को चिट्ठी लिखकर पूछा- कोर्ट जिन्हें अपराधी मानता है, उन्हें राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट में शामिल क्यों किया गया?​​​​​​​

3. दिग्विजय सिंह का ट्वीट: सरकार के पैसे से नहीं हो अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, यह टैक्स का पैसा है​​​​​​​

4. मप्र में राम मंदिर पर राजनीति:कांग्रेस का हनुमान चालीसा पाठ का आह्वान; प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- कांग्रेस का पट्टू कहता है भूमि पूजन में मुहूर्त अशुभ, हर हिंदू को याद है

5. बयानबाजी:शरद पवार बोले-राम मंदिर निर्माण से नहीं खत्म होगा कोरोना, उमा भारती ने कहा- 'राम द्रोही' हैं शरद पवार​​​​​​​



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार सुबह ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि राम मंदिर भूमि पूजन के लिए हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज किया गया है।- फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/ram-temple-foundation-controversy-news-and-digvijay-singh-latest-updates-127580272.html
https://ift.tt/3i2jfWg

जांच के लिए पटना से मुंबई पहुंचे आईपीएस विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारैंटाइन किया, बिहार के डीजीपी ने लगाया जबर्दस्ती का आरोप

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रोज नए मोड़ आ रहे हैं। मामले की जांच में अब महाराष्ट्र और बिहार पुलिस आमने-सामने आती नजर आ रही है। जांच के लिए रविवार को मुंबई पहुंचे पटना के एसपी विनय तिवारी को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने क्वारैंटाइन कर दिया। उनके हाथ पर क्वारैंटाइन की मुहर लगाते हुए उन्हें अगले आदेश तक एक घर में रहने को कहा गया है। मतलब साफ है कि वे अब जांच के लिए किसी से मिल नहीं सकेंगे।

बिहार पुलिस का आरोप- जबरदस्ती क्वारैंटाइन किया गया
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट किया, ‘आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी पुलिस टीम का नेतृत्व करने के लिए ऑफिशियल ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे, लेकिन उन्हें रात 11 बजे बीएमसी के अधिकारियों ने जबरन क्वारैंटाइन कर दिया। अनुरोध के बावजूद उनकी आईपीएस मेस में रहने की व्यवस्था नहीं की गई। अब उन्हें गोरेगांव के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है। इस पर महाराष्ट्र के डीजीपी से बात करूंगा।’

बीएमसी की सफाई- नियम के हिसाब से क्वारैंटाइन किया गया
बीएमसी की ओर से कहा गया कि हमने सरकारी आदेशों का पालन करते हुए और नियम के मुताबिक से तिवारी को क्वारैंटाइन किया। अगर उनमें किसी तरह के कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो आने वाले समय में उनका स्वैब टेस्ट भी करवाया जाएगा।

रिया चक्रवर्ती को तलाश रही है बिहार पुलिस
इससे पहले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने एक निजी चैनल के साथ बात करते हुए कहा कि रिया चक्रवर्ती तीन-चार दिनों से लापता है और उनका फोन भी बंद है। हम चाहते हैं कि रिया सामने आएं और जांच में साथ दें। हम उनसे कुछ सवाल करना चाहते हैं। ऐसा नहीं है कि उनके सामने आते ही हम उन्हें सूली पर लटका देंगे।

डीजीपी पांडे ने आगे यह भी कहा कि इमोशनल वीडियो डालने से कुछ नहीं होता। आप अगर सच्चे हैं तो पुलिस से आकर बात करें और सच जानने में उनका साथ दें। उन्होंने रिया चक्रवर्ती से अपील करते हुए कहा कि सुशांत मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस में कोआर्डिनेशन: विनय तिवारी
रविवार को मुंबई हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए आईपीएस विनय तिवारी ने कहा था कि मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस में पूरा कोआर्डिनेशन है। तिवारी ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि कोआर्डिनेशन नहीं हो रहा था। बीते एक सप्ताह से हमारी टीम यहां काम कर रही है। क्योंकि, जांच की एक प्रक्रिया होती है और उसका अगला स्टेप सुपरविजन होता है। इसके लिए किसी सीनियर अफसर को आना होता है तो उसी क्रम में मुझे यहां भेजा गया।’

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ीं यह खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत केस की जांच में बिहार पुलिस का आरोप: डीजीपी बोले- मुंबई पुलिस ने सहयोग नहीं किया, उन्होंने न तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताई, न ही सीसीटीवी फुटेज और बुनियादी सूचनाएं साझा कीं

2. सुशांत केस की जांच को लेकर दो बयान: सीएम नीतीश कुमार ने कहा- सुशांत के पिता चाहेंगे तो सीबीआई जांच की सिफारिश संभव; बिहार के डीजीपी बोले- मामले की जांच में हम पूरी तरह सक्षम



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
2015 बैच के आईपीएस विनय तिवारी बिहार पुलिस के एक तेजतर्रार अफसर माने जाते हैं। फिलहाल, वह पटना में तैनात हैं। उन्हें सुशांत केस की जांच को लीड करने के लिए रविवार को मुंबई भेजा गया था। बीएमसी ने उनके हाथ पर क्वारैंटाइन की मुहर लगा दी (दाएं)।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39PQPeW
https://ift.tt/2DreuGz

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री बोले- जनता चीन के सामान का बायकॉट कर रही, लेकिन आईपीएल में चायनीज कंपनियां स्पॉन्सर

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने चीन के सामान के बायकॉट के बीच आईपीएल के मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में चीन के विरोध के बावजूद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट में वीवो जैसी चाइनीज कंपनियों को स्पॉन्सरशिप की इजाजत दे दी। इस साल आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा।

अब चीन को भी कमजोरी पता चल जाएगी
उमर अब्दुल्ला ने रविवार को ट्वीट कर कहा, 'कोई बड़ी बात नहीं कि चीन मन ही मन इस बात पर खुश हो रहा होगा कि हम वहां से मिलने वाले निवेश, स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजिंग को लेकर कितने कन्फ्यूज हैं। इस बात पर हमेशा शक रहता है कि क्या हम वाकई चीन की कंपनियों के बिना मैनेज नहीं कर सकते? अब चीन को भी कमजोरी पता चल जाएगी।'

'चीन की घुसपैठ की वजह से एक तरफ लोग उसके सामान का बायकॉट कर रहे हैं। दूसरी तरफ आईपीएल में चीन को छूट दी जा रही है। मुझे उन लोगों के लिए अफसोस हो रहा है, जिन्होंने अपने मेड इन चाइना टीवी बालकनी से फेंक दिए थे।'

चीन के मुद्दे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. भारत ने 47 और चीनी ऐप बैन किए; टिकटॉक के बाद पबजी समेत 275 ऐप्स पर भी लग सकती है रोक

2. डिजिटल स्ट्राइक से चीन के तेवर ढीले: चीन के राजदूत ने कहा- हमारी इकोनॉमी एक दूसरे पर टिकी हैं, इन्हें अलग करने से नुकसान होगा



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस बात पर हमेशा शक रहता है कि चीन की कंपनियों के बिना क्या हम वाकई मैनेज नहीं कर सकते? (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DwMgdK
https://ift.tt/39N3BLq

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री बोले- जनता चीन के सामान का बायकॉट कर रही, लेकिन आईपीएल में चायनीज कंपनियां स्पॉन्सर

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने चीन के सामान के बायकॉट के बीच आईपीएल के मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में चीन के विरोध के बावजूद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट में वीवो जैसी चाइनीज कंपनियों को स्पॉन्सरशिप की इजाजत दे दी। इस साल आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा।

अब चीन को भी कमजोरी पता चल जाएगी
उमर अब्दुल्ला ने रविवार को ट्वीट कर कहा, 'कोई बड़ी बात नहीं कि चीन मन ही मन इस बात पर खुश हो रहा होगा कि हम वहां से मिलने वाले निवेश, स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजिंग को लेकर कितने कन्फ्यूज हैं। इस बात पर हमेशा शक रहता है कि क्या हम वाकई चीन की कंपनियों के बिना मैनेज नहीं कर सकते? अब चीन को भी कमजोरी पता चल जाएगी।'

'चीन की घुसपैठ की वजह से एक तरफ लोग उसके सामान का बायकॉट कर रहे हैं। दूसरी तरफ आईपीएल में चीन को छूट दी जा रही है। मुझे उन लोगों के लिए अफसोस हो रहा है, जिन्होंने अपने मेड इन चाइना टीवी बालकनी से फेंक दिए थे।'

चीन के मुद्दे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. भारत ने 47 और चीनी ऐप बैन किए; टिकटॉक के बाद पबजी समेत 275 ऐप्स पर भी लग सकती है रोक

2. डिजिटल स्ट्राइक से चीन के तेवर ढीले: चीन के राजदूत ने कहा- हमारी इकोनॉमी एक दूसरे पर टिकी हैं, इन्हें अलग करने से नुकसान होगा



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस बात पर हमेशा शक रहता है कि चीन की कंपनियों के बिना क्या हम वाकई मैनेज नहीं कर सकते? (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar /national/news/while-people-boycott-chinese-products-ipl-to-retain-chinese-sponsors-says-omar-abdullah-127580249.html
https://ift.tt/2BRGUsS

एक दिन में 52 हजार 531 मरीज बढ़े, देश में अब तक 18.04 लाख केस; ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल को भारत में मंजूरी मिली

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के भारत में दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को मंजूरी दे दी है। एक सीनियर अफसर ने बताया कि सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने सभी तरह के आकलन के बाद यह मंजूरी दी। ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के 5 जगहों पर चल रहे ट्रायल के पहले फेज में सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। इससे लोगों में एंटी बॉडीज में इजाफा देखा गया है।

इस बीच, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रविवार को 18 लाख के पार हो गया। अब तक देश में 18 लाख 04 हजार 702 लोग संक्रमित हो चुके हैं। लगातार 6वीं बार एक लाख केस केवल दो दिन में सामने आए। ये covid19india.org के मुताबिक हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है।
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की बेटी भी संक्रमित हो गई हैं। उनकी रिपोर्ट आज सुबह पॉजिटिव आई। उन्हें मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की रिपोर्ट रविवार शाम को पॉजिटिव आई थी।

5 राज्यों का हाल
मध्य प्रदेश: भोपाल में सोमवार को रक्षाबंधन पर किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। लॉकडाउन जारी रहेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब त्योहार पर सभी दुकानें बंद रहेंगी और लोग घरों में कैद रहेंगे। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि लोग घर पर ही रहकर त्योहार मनाएं। बाहर न निकलें। कहीं भी जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

भोपाल में पॉजिटिविटी दर दूसरे शहरों की तुलना में सबसे ज्यादा है। यह 13% है। जबकि बड़वानी में यह 10.2%, इंदौर में 8.3% और जबलपुर में 7.7% है। जबकि मप्र में यह दर 2.3% है। देश में ये दर 8.8 प्रतिशत है। पहले देश के 10 फीसदी केस मप्र से होते थे। उधर, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि तीन शहरों इंदौर, भोपाल और उज्जैन में सीरो सर्वे (रैपिड एंटीजन टेस्ट) शुरू कर रहे हैं। इससे पता चलेगा कि एंटीबॉडी डेवलप होने की दर क्या है और किस तरह डेवलप होती है।

राजस्थान : राज्य में लगातार 9वें दिन एक हजार से ज्यादा रोगी मिले। 12 लोगों की मौत हुई। इनमें 5 जयपुर से थे। इसके अलावा, अजमेर में 3, अलवर और नागौर में 2-2 रोगियों ने दम तोड़ा।
उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि कोरोना पर चर्चा के लिए सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस बुलाएं। उन्होंने कहा कि पीएम ने आखिरी बार 17 जून को मुख्यमंत्रियों से वीसी की थी, तब से अब तक लॉकडाउन के कारण काफी बदलाव आ चुका है।

बिहार: राज्य से कोरोना को लेकर अच्छी खबर आ रही है। यहां पिछले 6 दिन में जांच की संख्या दोगुनी 16275 से बढ़कर 35619 हो गई। वहीं मरीजों की संक्रमण दर आधी 14.53% से घटकर 7.75% हो गई। विशेषज्ञों के मुताबिक, संक्रमण दर का गिरना अच्छा संकेत है। रविवार को राज्य में 19 लोगों की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 12 हजार 412 सैंपल की जांच हो चुकी है।

निजी पैथ लैब 28 सौ रुपए में घर से कोरोना जांच के लिए सैंपल लेंगे। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि लैब स्टाफ को सैंपल लेने के लिए पीपीई किट पहनकर ही जाना होगा। उधर, राज्य सरकार ने कोरोना वॉरियर्स यानी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए 252 करोड़ रविवार को जारी कर दिए।

महाराष्ट्र: राज्य में कोरोना से 9 हजार 566 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि 7 हजार 534 स्वस्थ्य हो चुके हैं। 1929 अभी बीमार हैं, जबकि 103 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है। मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान 863 मामले मिले और 23 लोगों की मौत हो गई।

राज्य में जुलाई के महीने में कोरोना की टेस्टिंग में लगभग 103 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। मेडिकल एजुकेशन और ड्रग्स डिपार्टमेंट के जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई की शुरुआत में 9.9 लाख कोरोना टेस्‍ट हुए थे जोकि 31 जुलाई तक 21.3 लाख पहुंच गए थे।

उत्तर प्रदेश: राज्य में एक जून को लॉकडाउन खत्म होते ही कोरोना की स्पीड अनलॉक हो गई। एक जून को राज्य में महज 8362 मरीज थे। लेकिन, अब यह संख्या 89711 पहुंच गई है। जून-जुलाई में 11 गुना मरीज बढ़े हैं।

रविवार को मंत्री कमल रानी वरुण की लखनऊ के पीजीआई में मौत हो गई। जबकि, चार और कैबिनेट मंत्री कोरोना की चपेट में आए हैं। कमल रानी शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार के सदस्यों और परिजन को उनके शव के पास नहीं जाने दिया गया। यूपी के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है। इसके पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो दिल्ली की है। राजधानी में अब तक 10 लाख 63 हजार 669 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 4 हजार 289 लोगों की आरटीपीसीआर और 8 हजार 441 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच की गई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EKhOgI
https://ift.tt/33jUT67

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 6 हफ्ते तक रात का कर्फ्यू, कोसोवो के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला होती संक्रमित; दुनिया में अब तक 1.82 करोड़ केस

दुनिया में कोरोनावायरस के संक्रमण से अब तक 1 करोड़ 82 लाख 31 हजार 535 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 13 लाख 26 हजार 232 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। 6 लाख 88 हजार 683 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 6 हफ्ते तक रात का कर्फ्यू लगाया गया है। विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रयू ने रविवार शाम इसका ऐलान किया। उन्होंने लोगों से 5 किमी के दायरे में ही रहने की अपील की।

कोसोवो के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला होती संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘हल्की खांसी के अलावा मेरे अंदर कोई लक्षण नजर नहीं आए। मैं दो हफ्ते क्वारैंटाइन में रहूंगा। घर से ही अपना काम करूंगा।’’ कोसोवो में संक्रमण के कुल 8,700 संक्रमित मिले हैं, 249 मौतें हुई।

10 देश, जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 48,13,647 1,58,365 23,80,217
ब्राजील 27,33,677 94,130 18,84,051
भारत 18,04,702 38,161 11,87,288
रूस 8,50,870 14,128 6,50,173
साउथ अफ्रीका 5,11,485 8,366 3,47,227
मैक्सिको 4,39,046 47,746 2,89,394
पेरू 4,28,850 19,614 2,94,187
चिली 3,59,731 9,608 3,32,411
स्पेन 3,35,602 28,445 उपलब्ध नहीं
कोलंबिया 3,17,651 10,650 1,67,239

ब्राजील: मौतों का आंकड़ा 94 हजार के पार

ब्राजील में 24 घंटों में 541 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही यहां मौतों का आंकड़ा 94 हजार के पार हो गया है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 25,800 नए मामले सामने आए हैं। अब यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 लाख 33 हजार 677 हो गई है। यहां 18 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। संक्रमितों के मामलों में अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे नंबर पर है।

ईरान: संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख से ज्यादा
ईरान में रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 9 हजार हो गई है। खाड़ी देशों में ईरान सबसे अधिक प्रभावित है। यहां बीते 24 घंटे में 2685 नए मामले सामने आए। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सदत लारी ने बताया कि बीते 24 घंटों 208 मौतें हुई हैं, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़कर 17 हजार 190 हो गया है। अब तक 2 लाख 68 हजार 102 मरीज ठीक हुए हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में रविवार को कर्फ्यू के दौरान गश्त करते पुलिसकर्मी। यहां लोगों से 5 किमी के दायरे में रहने की अपील की गई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D3t33r
https://ift.tt/3gm80Yg

एक दिन में 52 हजार 531 मरीज बढ़े, देश में अब तक 18.04 लाख केस; ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल को भारत में मंजूरी मिली

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के भारत में दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को मंजूरी दे दी है। एक सीनियर अफसर ने बताया कि सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने सभी तरह के आकलन के बाद यह मंजूरी दी। ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के 5 जगहों पर चल रहे ट्रायल के पहले फेज में सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। इससे लोगों में एंटी बॉडीज में इजाफा देखा गया है।

इस बीच, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रविवार को 18 लाख के पार हो गया। अब तक देश में 18 लाख 04 हजार 702 लोग संक्रमित हो चुके हैं। लगातार 6वीं बार एक लाख केस केवल दो दिन में सामने आए। ये covid19india.org के मुताबिक हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है।
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की बेटी भी संक्रमित हो गई हैं। उनकी रिपोर्ट आज सुबह पॉजिटिव आई। उन्हें मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की रिपोर्ट रविवार शाम को पॉजिटिव आई थी।

5 राज्यों का हाल
मध्य प्रदेश: भोपाल में सोमवार को रक्षाबंधन पर किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। लॉकडाउन जारी रहेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब त्योहार पर सभी दुकानें बंद रहेंगी और लोग घरों में कैद रहेंगे। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि लोग घर पर ही रहकर त्योहार मनाएं। बाहर न निकलें। कहीं भी जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

भोपाल में पॉजिटिविटी दर दूसरे शहरों की तुलना में सबसे ज्यादा है। यह 13% है। जबकि बड़वानी में यह 10.2%, इंदौर में 8.3% और जबलपुर में 7.7% है। जबकि मप्र में यह दर 2.3% है। देश में ये दर 8.8 प्रतिशत है। पहले देश के 10 फीसदी केस मप्र से होते थे। उधर, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि तीन शहरों इंदौर, भोपाल और उज्जैन में सीरो सर्वे (रैपिड एंटीजन टेस्ट) शुरू कर रहे हैं। इससे पता चलेगा कि एंटीबॉडी डेवलप होने की दर क्या है और किस तरह डेवलप होती है।

राजस्थान : राज्य में लगातार 9वें दिन एक हजार से ज्यादा रोगी मिले। 12 लोगों की मौत हुई। इनमें 5 जयपुर से थे। इसके अलावा, अजमेर में 3, अलवर और नागौर में 2-2 रोगियों ने दम तोड़ा।
उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि कोरोना पर चर्चा के लिए सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस बुलाएं। उन्होंने कहा कि पीएम ने आखिरी बार 17 जून को मुख्यमंत्रियों से वीसी की थी, तब से अब तक लॉकडाउन के कारण काफी बदलाव आ चुका है।

बिहार: राज्य से कोरोना को लेकर अच्छी खबर आ रही है। यहां पिछले 6 दिन में जांच की संख्या दोगुनी 16275 से बढ़कर 35619 हो गई। वहीं मरीजों की संक्रमण दर आधी 14.53% से घटकर 7.75% हो गई। विशेषज्ञों के मुताबिक, संक्रमण दर का गिरना अच्छा संकेत है। रविवार को राज्य में 19 लोगों की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 12 हजार 412 सैंपल की जांच हो चुकी है।

निजी पैथ लैब 28 सौ रुपए में घर से कोरोना जांच के लिए सैंपल लेंगे। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि लैब स्टाफ को सैंपल लेने के लिए पीपीई किट पहनकर ही जाना होगा। उधर, राज्य सरकार ने कोरोना वॉरियर्स यानी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए 252 करोड़ रविवार को जारी कर दिए।

महाराष्ट्र: राज्य में कोरोना से 9 हजार 566 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि 7 हजार 534 स्वस्थ्य हो चुके हैं। 1929 अभी बीमार हैं, जबकि 103 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है। मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान 863 मामले मिले और 23 लोगों की मौत हो गई।

राज्य में जुलाई के महीने में कोरोना की टेस्टिंग में लगभग 103 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। मेडिकल एजुकेशन और ड्रग्स डिपार्टमेंट के जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई की शुरुआत में 9.9 लाख कोरोना टेस्‍ट हुए थे जोकि 31 जुलाई तक 21.3 लाख पहुंच गए थे।

उत्तर प्रदेश: राज्य में एक जून को लॉकडाउन खत्म होते ही कोरोना की स्पीड अनलॉक हो गई। एक जून को राज्य में महज 8362 मरीज थे। लेकिन, अब यह संख्या 89711 पहुंच गई है। जून-जुलाई में 11 गुना मरीज बढ़े हैं।

रविवार को मंत्री कमल रानी वरुण की लखनऊ के पीजीआई में मौत हो गई। जबकि, चार और कैबिनेट मंत्री कोरोना की चपेट में आए हैं। कमल रानी शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार के सदस्यों और परिजन को उनके शव के पास नहीं जाने दिया गया। यूपी के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है। इसके पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो दिल्ली की है। राजधानी में अब तक 10 लाख 63 हजार 669 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 4 हजार 289 लोगों की आरटीपीसीआर और 8 हजार 441 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच की गई।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-updates-03-aug-2020-127580207.html
https://ift.tt/31d0Fnl

राखी बांधने के लिए दिनभर में हैं 3 मुहूर्त, भविष्योत्तर पुराण कहता है रक्षाबंधन पर्व के बाद भी बांधी जा सकती है राखी

3 अगस्त यानी आज रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है। सावन महीने के आखिरी दिन यानी पूर्णिमा पर ये त्योहार मनाया जाता है। भविष्य पुराण के अनुसार, सबसे पहले देवराज इंद्र को उनकी पत्नी शचि ने राखी बांधी थी, जिससे इंद्र को युद्ध में जीत मिली। इसके अलावा वामन पुराण के अनुसार, राजा बलि को लक्ष्मीजी ने राखी बांधी थी। पहले रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के लिए ही नहीं था। वैदिक और पौराणिक काल में निरोगी रहने, उम्र बढ़ाने और बुरे समय से रक्षा के लिए योग्य ब्राह्मणों द्वारा अन्य लोगों को रक्षा सूत्र बांधा जाता था।

दिनभर में रक्षाबंधन के 3 मुहूर्त
इस बार रक्षाबंधन पर सुबह 9.29 बजे तक भद्रा रहेगी। भद्रा के बाद ही बहनों को अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधना चाहिए। 3 तारीख को सुबह 7.30 बजे के बाद पूरे दिन श्रवण नक्षत्र रहेगा। इसके साथ ही पूर्णिमा भी रात में 9.30 तक रहेगी। इसलिए सुबह 9.29 के बाद पूरे दिन राखी बांध सकते हैं।

  • सुबह 9:35 से 11.07 तक
  • दोपहर 2.35 से 3.35 तक
  • शाम 4.00 से रात 8.35 तक
पं. मिश्रा के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन भाई के नाम की राखी निकालकर घर के पूजा स्थान पर भगवान के पास रखें। इसके बाद जब भी भाई-बहन साथ हो तब रक्षाबंधन किया जा सकता है।

सालभर में कभी भी किया जा सकता है रक्षाबंधन
काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र बताते हैं कि कोरोना के कारण अगर रक्षाबंधन के दिन बहन भाई को राखी न बांध सके तो रक्षाबंधन के बाद भाद्रपद कृष्णपक्ष अष्टमी तक रक्षाबंधन की परंपरा है। इन अगले आठ दिनों में किसी भी शुभ मुहूर्त में राखी बांधी जा सकती है। सिर्फ भद्रा और ग्रहण काल में ये शुभ काम नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही भविष्योत्तर पुराण में बताया गया है कि रक्षाबंधन पूरे साल में कभी भी किया जा सकता है।

रक्षाबंधन पर पूजा की थाली में नारियल के साथ पानी का कलश, चंदन या कुमकुम, चावल, रक्षा सूत्र, मिठाई और दीपक का होना जरूरी है। विद्वानों को कहना है कि इनके बिना रक्षाबंधन अधूरा माना जाता है।

रक्षाबंधन पर जरूरी चीजें

  1. पानी का कलश - पूजा की थाली में तांबे का कलश होना होना चाहिए। कलश के पानी में तीर्थों और देवी-देवताओं का वास होता है। इसलिए भगवान और तीर्थों को साक्षी मानकर ये पवित्र कार्य किया जाता है।
  2. चंदन और कुमकुम - रक्षाबंधन पर पूजा की थाली में चंदन और कुमकुम सबसे जरूरी है। धर्म ग्रंथों में बताया गया है कि किसी भी शुभ काम की शुरुआत तिलक लगाकर ही की जानी चाहिए। इसलिए रक्षाबंधन में सबसे पहले बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाते हुए उसकी लंबी उम्र की कामना करती है।
  3. चावल - तिलक के बाद माथे पर अक्षत लगाया जाता है। चावल को अक्षत कहा जाता है। जिसका अर्थ है अक्षत यानी जो अधूरा न हो। इस तरह अक्षत लगाने से ही रक्षाबंधन का कार्य पूर्ण माना जाता है।
  4. नारियल - नारियल को श्रीफल कहा जाता है। श्री का अर्थ होता है लक्ष्मी और समृद्धि। इसलिए भाई-बहन के जीवन में लक्ष्मी और समृद्धि की कामना से पूजा की थाली में नारियल का होना जरूरी है।
  5. रक्षा सूत्र (राखी) - मणिबंध यानी कलाई पर रक्षासूत्र बांधने से हर तरह के दोष खत्म होते हैं। माना जाता है कि मौली के धागे का कलाई की नसों पर दबाव पड़ने से सेहत संबंधी परेशानियां नहीं रहती।
  6. मिठाई - राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाना इस बात का संकेत है कि रिश्तों में कभी कड़वाहट न आए। धर्म ग्रंथों के अनुसार, हर शुभ काम को करने के बाद मुंह मीठा करना चाहिए। इससे मन प्रसन्न रहता है।
  7. दीपक - दीपक की लौ से निकलने वाली ऊर्जा आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को भाई-बहन से दूर रखती है, जिससे दोनों के बीच प्रेम बढ़ता है। इसलिए रक्षाबंधन के बाद दीपक जलाकर भाई की आरती की जाती है।

धर्म ग्रंथों के बताए गए हैं 7 तरह के रक्षा सूत्र

  1. विप्र रक्षा सूत्र - रक्षाबंधन के दिन किसी तीर्थ या जलाशय में जाकर वैदिक अनुष्ठान के बाद सिद्ध रक्षा सूत्र को विद्वान पुरोहित ब्राह्मण द्वारा स्वस्तिवाचन करते हुए यजमान के दाहिने हाथ मे बांधना शास्त्रों में सर्वोच्च रक्षा सूत्र माना गया है।
  2. गुरु रक्षा सूत्र - गुरु अपने शिष्य के कल्याण के लिए इसे अपने शिष्य के दाहिने हाथ में बांधते है।
  3. मातृ-पितृ रक्षा सूत्र - अपनी संतान की रक्षा के लिए माता-पिता द्वारा बांधा गया रक्षा सूत्र शास्त्रों में करंडक कहा जाता है।
  4. स्वसृ-रक्षा सूत्र - कुल पुरोहित या वेदपाठी ब्राह्मण के रक्षा सूत्र बांधने के बाद बहन भाई की दाईं कलाई पर मुसीबतों से बचाने के लिए रक्षा सूत्र बांधती है। भविष्य पुराण में भी इस बारे में बताया गया है। इससे भाई की उम्र और समृद्धि बढ़ती है।
  5. गौ रक्षा सूत्र - अगस्त संहिता के अनुसार गौ माता को राखी बांधने से हर तरह के रोग- शोक और दोष दूर होते हैं। यह विधान भी प्राचीन काल से चला आ रहा है।
  6. वृक्ष रक्षा सूत्र - किसी का कोई भाई ना हो तो उसे बरगद, पीपल, गूलर के पेड़ को रक्षा सूत्र बांधना चाहिए। पुराणों में ये बात खासतौर से बताई गई है।
  7. अश्वरक्षा सूत्र - ज्योतिष ग्रंथ बृहत्संहिता के अनुसार पहले घोड़ों को भी रक्षा सूत्र बांधा जाता था। इससे सेना की भी रक्षा होती थी। आजकल घोड़ों की जगह गाड़ियों को भी ये सूत्र बांधा जाता है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Raksha Bandhan 2020: Todays 3 Shubh Muhurta To Tie Rakhi, Importance and History Of Raksha Bandhan Festival


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DbUmbK
https://ift.tt/3fprWbj

मिठाई खिलाने, टीका लगाने से नहीं है कोरोना का खतरा, आइसोलेशन में हैं तो बांधे डिजिटल धागा; राखी बांधने के दौरान 5 बातों का ध्यान भी रखें

कोरोना के दौर में पहली बार भाई-बहन रक्षाबंधन मना रहे हैं। इसके चलते उन्हें कई तरह की सावधानियों का भी ध्यान रखना पड़ रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स भाइयों और बहनों को मिठाई खिलाने, टीका लगाने और राखी बांधने जैसे रिवाजों में एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।

लखनऊ स्थित बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी के प्रमुख, प्रोफेसर राजेश कुमार कहते हैं कि "वायरस से बचने के लिए आपको ज्यादा नहीं, केवल हाथ धुलने, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे बुनियादी उपाय ही करने हैं।"

राखी और फूड पैकेट्स को लेकर सावधान रहें
सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, वायरस युक्त सतह को छूने के बाद अपने चेहरे, नाक या आंख से लगाकर व्यक्ति कोविड 19 का शिकार हो सकता है। हालांकि, यह वायरस फैलने का मुख्य जरिया नहीं है। अगर आप फूड ऑर्डर कर रहे हैं तो हैंडलिंग को लेकर सावधानी रखें, क्योंकि पैकेजिंग की सतह पर कोरोनावायरस हो सकता है।

बाजार से खरीदे हुए फूड पैकेट्स को अल्कोहल सॉल्यूशन या साबुन और साफ पानी से साफ करें। अगर पैकेट किसी सतह से टच हुआ है तो उस सतह को भी सैनिटाइज या सॉल्यूशन की मदद से साफ करें।

  • मिठाई खाने या टीका लगाने से नहीं फैलता वायरस

प्रोफेसर कुमार कहते हैं कि मिठाई पर वायरस नहीं रह सकता, क्योंकि वायरस को लिविंग टिश्यू जैसी चीजों की जरूरत होती है। इसके अलावा व्यक्ति को संक्रमित होने के लिए बड़ी संख्या में वायरस पार्टिकल्स की जरूरत होती है। कोरोना वायरस आमतौर पर सांस के जरिए नुकसान पहुंचा रहा है। टीका लगाने में भी कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि हल्दी, रोली, कुमकुम वायरस को सपोर्ट नहीं करते हैं।

रक्षाबंधन के दिन इन 5 बातों का रखें ध्यान-

  1. मुमकिन हो तो घर पर ही मिठाई तैयार करें और अगर आप बाहर से खरीद रहे हैं तो स्वीट बॉक्स को उपयोग से पहले सैनिटाइज करें। साफ-सुथरी दुकान से ही मिठाई खरीदें।
  2. बाहर से आने वाली हर चीज जैसे- राखी के पैकेट, गिफ्ट पैकेट, डेकोरेशन को ठीक तरह से सैनिटाइज करें। दुकान से वापस मिले या किसी से प्राप्त नोटों को भी सैनिटाइज करें।
  3. राखी बांधने से पहले भाई-बहन हाथ और मुंह को साबुन से धुल लें। घर के दूसरे सदस्यों को भी हैंडवाश करवाएं।
  4. राखी बांधने, टीका लगाने के दौरान अपने चेहरों को सामने न लाएं। इससे आप एक-दूसरे की सांस और ड्रॉप-लेट्स के संपर्क में आने से बचेंगे। अगर छींक या खांसी आने जैसा महसूस हो रहा है तो थोड़ा रुक जाएं।
  5. अगर फ्लू या सर्दी जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो रिश्तेदारों के घर जाने से बचें। अगर जाना बहुत जरूरी है तो वहां कम वक्त रुकने की कोशिश करें। मास्क और दूरी का भी ध्यान रखें।

गले मिलने के दौरान रखें ख्याल

  • रक्षाबंधन पर कई जगहों पर गले मिलने का भी रिवाज है। हालांकि, यह सुरक्षित तो नहीं है, लेकिन कुछ उपाय कर हम जोखिम को कम कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोशिश करें कि गले न मिलें। लेकिन अगर गले मिलना जरूरी ही है तो ध्यान रखें कि आपका मास्क दूसरे व्यक्ति के शरीर या कपड़ों पर न टच करे।
  • गले मिलने के दौरान अपने चेहरे का भी ध्यान रखें। फेस टू फेस होने से बचें। खांसी या छींक आए तो तुरंत दूर हो जाएं, ताकि आप एक-दूसरे की सांस के संपर्क में आने से बच जाएं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, गले जितनी कम देर के लिए मिलेंगे, उतना बेहतर होगा।

अगर भाई-बहन साथ नहीं हैं तो भी कोई बात नहीं

  • महामारी के दौर में हो सकता है कि कोई भाई-बहन बीमारी, आइसोलेशन या ट्रेवल पाबंदियों के कारण एक दूसरे से दूर रह रहे हैं, लेकिन इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचिए। भोपाल स्थित यूनिक काउंसलिंग सर्विसेज के मालिक और साइकोलॉजिस्ट अर्जुन सहाय कहते हैं "रिश्तों में करीब रहना जरूरी नहीं है, एक-दूसरे को स्पेशल फील कराना भी काफी मदद करता है।"
  • सहाय कहते हैं, "एक इंसान को सबसे बुरा एहसास तब आता है, जब उसके आसपास कोई नहीं होता है। हम दूसरे व्यक्ति को यह भरोसा दिला सकते हैं कि हम उनके साथ हैं। ऐसे हालात में परिवार को समर्थन करना चाहिए।" जयपुर में काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट और साइको थैरेपिस्ट डॉक्टर अनामिका पापड़ीवाल के मुताबिक, महामारी के पहले भी अगर भाई दूर होता था तो बहन उनके लिए राखी भेजती थीं। इसी तरह अगर भाई बीमार है या क्वारैंटाइन में है तो उन्हें राखी भेजें।

स्वास्थ्य का ध्यान रखें, क्योंकि साथ है तो हर दिन त्यौहार है
डॉक्टर अनामिका कहती हैं कि "हमें भाई या बहन की हेल्थ का ध्यान सबसे पहले रखना चाहिए, क्योंकि अगर वो स्वस्थ्य रहेंगे तो त्यौहार तो हर दिन होगा। त्यौहार के बजाए स्वास्थ्य को तवज्जो दें। मानसिक मजबूती देने के लिए उनसे जुड़े रहें।"



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Eating sweets in Rakshabandhan will not make Covid 19 victims, brothers or sisters in isolation can tie a digital thread; Sanitize everything you buy


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30kneqY
https://ift.tt/2Xg2VJt

अमेरिकी रग्बी टीम 41,211 करोड़ रु. की ब्रांड वैल्यू के साथ लगातार 5वें साल टॉप पर, आईपीएल की सबसे महंगी मुंबई टीम से 5 गुना ज्यादा वैल्यू

फोर्ब्स मैगजीन की मोस्ट वैल्यूएबल स्पोर्ट्स टीम की लिस्ट में अमेरिका की रग्बी टीम डलास काउब्यॉज लगातार 5वें साल टॉप पर बनी हुई है। उसकी 2020 में ब्रांड वैल्यू 5.5 बिलियन डॉलर (करीब 41,211 करोड़ रु.) आंकी गई है। डलास टीम की यह ब्रांड वैल्यू इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे महंगी टीम मुंबई इंडियंस से 5 गुना ज्यादा है।

डफ एंड फेल्प्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 809 करोड़ रुपए आंकी गई थी। वहीं, आईपीएल की कुल ब्रांड वैल्यू 47,500 करोड़ रुपए थी। यह भी अकेले डलास से सिर्फ 6289 करोड़ रुपए ज्यादा ही है।

रियाल मैड्रिड छठे और बार्सिलोना 8वें नंबर पर
फोर्ब्स की मोस्ट वैल्यूएबल स्पोर्ट्स टीम की लिस्ट में टॉप-5 में कोई फुटबॉल टीम नहीं है। स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड 4.24 बिलियन डॉलर (करीब 31,771 करोड़ रु.) वैल्यू के साथ छठे नंबर पर है। जबकि लियोनल मेसी की टीम बार्सिलोना की ब्रांड वैल्यू 4.02 बिलियन डॉलर (करीब 30,121 करोड़ रु.) आंकी गई है। वह 8वें नंबर पर है। वहीं, टॉप-50 की इस लिस्ट में कोई भी क्रिकेट टीम शामिल नहीं है।

टॉप-5 लिस्ट में अमेरिकी टीमें, जिसमें बास्केटबॉल की 3 टीम

टीम खेल वैल्यू (रुपए में)
डलास काउबॉय रग्बी 41,211 करोड़
न्यूयॉर्क यांकीज बेसबॉल 37,464 करोड़
न्यूयॉर्क निक्स बास्केटबॉल 34,467 करोड़
लॉस एंजिल्स लेकर्स बास्केटबॉल 32,969 करोड़
गोल्डन स्टेट वॉरियर्स बास्केटबॉल 32,219 करोड़

कोरोनाकाल में डलास टीम को कोई नुकसान नहीं
कोरोनावायरस जैसी महामारी ने दुनियाभर के खेल जगत को भारी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में सिर्फ डलास काउबॉय टीम है, जिसे सबसे ज्यादा फायदा ही हुआ है। इस टीम ने 2018 में 420 मिलियन डॉलर (करीब 3147 करोड़ रुपए) का फायदा हुआ था। यह खेल जगत में किसी स्पोर्ट्स टीम की एक साल में कमाई का रिकॉर्ड भी है।

फोर्ब्स की टॉप-50 लिस्ट में सबसे ज्यादा 27 रग्बी टीम
टॉप-50 में एक भी क्रिकेट टीम नहीं है। इस लिस्ट में अमेरिका की नेशनल फुटबॉल (रग्बी) लीग (एनएफएल) की 27 टीमें हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर अमेरिकी नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की 9 टीमें हैं। टॉप-5 में भी एनबीए की तीन टीमें शामिल हैं।

आईपीएल की ब्रांड वैल्यू पिछले साल 13.5% बढ़ी थी
ग्लोबल एडवाइजर कंपनी डफ एंड फेलप्स ने सितंबर 2019 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 2018 की तुलना में 2019 में 13.5% बढ़ गई थी। 2018 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 41 हजार 800 करोड़ रुपए थी, जो 2019 में बढ़कर 47 हजार 500 करोड़ रुपए हो गई थी।

न सिर्फ आईपीएल, बल्कि इसमें खेलने वाली टीमों की ब्रांड वैल्यू भी लगातार बढ़ रही है। सबसे ज्यादा 809 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू मुंबई इंडियंस की है। उसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स है। मुंबई की ब्रांड वैल्यू 2018 में 746 करोड़ रुपए थी, जो 2019 में 8.5% बढ़ गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Forbes Most Valuable Sports Team Dallas Cowboys IPL Team Value Mumbai Indians Chennai Super Kings News Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fleWDx
https://ift.tt/31d9MUZ

Popular Post