पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज 39 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 7 जुलाई 1981 को झारखंड (तब बिहार) के रांची में हुआ था। कैप्टन कूल धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद मुश्किल होगा। धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल खेलने वाले अकेले खिलाड़ी हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार विजेता भी बनाया।
धोनी ने भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा 200 वनडे में कप्तानी की। इसमें भारत को 110 में जीत मिली। वह दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी की है। माही ने 90 टेस्ट, 349 वनडे और 98 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। 2015 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। धोनी ने अपनी कप्तानी में देश को 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जिताई है।
- 1. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीते
धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा 104 मैच जीते हैं। इसमें सबसे ज्यादा 99 मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए जीते, जबकि 5 मैच राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को जिताए हैं। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अपनी टीम को 104 में से 60 मैचों में जीत दिलाई है।
- 2. 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन
क्रिकेट जगत में धोनी को ऐसे ही बेस्ट फिनिशर नहीं कहा जाता है। उनके रिकॉर्ड्स भी इस बात की गवाही देते हैं। धोनी ने अब तक आईपीएल में खेले 190 मैचों के आखिरी (20वें) ओवर में सबसे ज्यादा कुल 564 रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के केरॉन पोलॉर्ड हैं, जिन्होंने अब तक 281 रन बनाए हैं।
- 3. धोनी ने 5 अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाए
धोनी ने आईपीएल में 5 अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाए हैं। ऐसा करने वाले वे अकेले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2009 में दिल्ली के खिलाफ 2009 में तीन नंबर बल्लेबाजी करते हुए 37 बॉल पर 58 रन की पारी खेली थी। 2013 में चौथे नंबर पर फिर दिल्ली के खिलाफ ही अर्धशतक लगाया था। सबसे ज्यादा हॉफ सेंचुरी माही ने 5 और 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगा हैं। इनमें 2010 में पंजाब और 2018 में बेंगलुरु के खिलाफ अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 2013 फाइनल में मुंबई के खिलाफ धोनी ने 7वें नंबर पर 45 बॉल पर 63 रन की पारी खेली थी।
- 4. सबसे ज्यादा आउट किए
विकेटकीपर धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 132 खिलाड़ियों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछ 94 कैच लिए और 38 स्टंपिंग की। धोनी यह विकेट आईपीएल के 190 में से 183 मैचों में लिए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर 131 विकेट के साथ दिनेश कार्तिक हैं।
- 5. सबसे ज्यादा स्टंप आउट
विकेटकीपर धोनी के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा स्टंप आउट करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अब तक 38 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। इस मामले में भी उनके बाद दिनेश कार्तिक ही हैं। इस विकेटकीपर ने 30 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है। धोनी भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए एक बार बल्लेबाज को 0.09 सेकंड में स्टंप आउट किया था। तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली को शिकार बनाया था।
- 6. माही के नाम सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल खेलने का रिकॉर्ड
धोनी के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसमें उन्होंने चेन्नई की ओर से 8 बार फाइनल खेलते हुए टीम को 3 बार खिताब भी जिताया है। एक बार उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए फाइनल खेला था। उनके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई के ही सुरेश रैना है, जिन्होंने 8 बार फाइनल खेला है।
- 7. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेले
माही के नाम आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 174 मैच खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इनमें चेन्नई के लिए 160 और पुणे के लिए 14 मैच (2016 सीजन) शामिल हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर हैं, जिन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकता नाइट राइडर्स के लिए 129 मैच में कप्तानी की है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38BUTz8
https://ift.tt/2Z7pcKW
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.