देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा19 लाख के पार हो गया। 7वीं बार केवल दो दिन में ही एक लाख नए मरीज बढ़ गए। अब तक 19 लाख 6 हजार 613 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 51 हजार 282 नए मरीज बढ़े। वहीं, इतने ही मरीज 51220 स्वस्थ भी हो गए। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक है।
5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बताने में हेराफेरी का खेल जारी है। इसके पुख्ता सबूत भी आम लोगों के सामने आने लगे हैं। एक उदाहरण देखिए, प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया की पत्नी अर्चना कोरोना संक्रमित हैं, इसकी जानकारी रक्षाबंधन के दिन (3 अगस्त) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ट्वीट कर दी। मंत्री की पत्नी के साथ उनका बेटा भी अस्पताल में था। मां-बेटे दोनों के नाम जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार सुबह जारी की गई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूची में हैं।
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 797 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 35,082 हो गया है। इनमें 25,414 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 912 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में अप्रैल से जून तक कोरोना की रफ्तार धीमी थी, लेकिन जुलाई शुरू होते ही इसमें तेजी आ गई। 1 जून से अनलॉक-1 लागू था, जबकि एक जुलाई से अनलॉक-2, लेकिन जुलाई में जून की तुलना में करीब 14 हजार केस ज्यादा रहे। देश में अप्रैल में संक्रमण दर 10.9% थी, जो 31 जुलाई को 4.1% पर आ गई, लेकिन प्रदेश में यह 4.4% से बढ़कर 8.8% तक पहुंच गई।
राजधानी में पिछले 10 दिन से जारी लॉकडाउन मंगलवार की सुबह खत्म हो गया। जिला प्रशासन ने तय किया है कि इस अनलॉक में भी सख्ती बरकरार रहेगी। सभी बाजार रात 8 बजे तक बंद कर दिए जाएंगे और सुबह 5 बजे तक शहर में कर्फ्यू रहेगा।
राजस्थान: राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी 551 पॉजिटिव केस आए। इनमें भीलवाड़ा में 95, अलवर में 85, कोटा में 73, पाली में 72, बीकानेर में 55, जयपुर में 43, बाड़मेर में 37, उदयपुर में 32, डूंगरपुर में 24, बारां में 17, चूरू में 11, बांसवाड़ा में 3, जैसलमेर में 3, वहीं राज्य में बाहर से आया 1 व्यक्ति संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 46106 पहुंच गई। वहीं, 8 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर में 3, अलवर में 2, करौली, सीकर और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।
बिहार: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 38215 सैंपल की जांच हुई, जिसमें कोरोना के 2464 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 62031 हो गई है। कोरोना के 40760 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 65.71 है। एक्टिव मरीजों की संख्या 65.71 है। पटना के 393 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 7760 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4,57,956 है, जिनमें 1,42,151 लोगों का अभी इलाज चल रहा है जबकि 2,99,356 लोग ठीक हो चुके हैं। 16,142 मौतें शामिल हैं। मुंबई में कोरोना के 709 नए मामले सामने आए, 873 रिकवर व डिस्चार्ज हुए और 56 मौतें दर्ज की गईं। शहर में कुल मामलों की संख्या अब 1,18,130 है, जिनमें 90962 रिकवर व डिस्चार्ज, 20326 सक्रिय मामले और 6546 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 231 जवान कोरोना संक्रमित पाये गये हैं और तीन संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत दर्ज की गयी है। राज्य में अब तक 7,950 संक्रमित पुलिसकर्मी ठीक होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं।
लॉकडाउन के नियमों में बड़ी राहत देते हुए बृहन्मुंबई म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने घोषणा की है कि 5 अगस्त से सभी दुकानें खुल सकेंगी। अब से इन पर ऑड-इवन रूल लागू नहीं होगा। कोरोना संक्रमण के 90 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों के बीच राज्य सरकार ने पुणे महानगर पालिका के साथ मिलकर तीन जंबो फैसिलिटी बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए पुणे महानगरपालिका को 300 करोड़ रुपये खर्च करने हैं। इस पर भाजपा शासित पुणे महानगरपालिका का कहना है कि उसके पास पैसे नहीं हैं।
उत्तरप्रदेश:
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले एक लाख के पार हो गए हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बाद यूपी देश का छठा राज्य है, जहां संक्रमण के मामले एक लाख के पार पहुंच गए हैं। 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 2983 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 100310 हो गई है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मामलों में से 57271 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 41 हजार 222 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुछ मरीज होम आइसोलेशन में भी हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना की चपेट में आकर राज्य में कुल 1817 लोगों की अबतक मौत हुई है।
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सोमवार को प्रदेश में 66713 सैंपल्स की जांच हुई। अब तक प्रदेश में 26 लाख 89 हजार 973 नमूनों की जांच हो चुकी है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अवनीश अवस्थी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में पूरे प्रदेश में प्रतिदिन की औसत टेस्टिंग 92 हजार से ज्यादा रही है। अब उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक टेस्ट कराने वाला प्रदेश बन गया है।
अब तक आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जारी होने पर हम 7 लाख 220 लोगों को कॉल करके आगाह कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 58 हजार 947 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से अब तक 2 लाख 75 हजार 320 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-05-august-2020-127586868.html
https://ift.tt/3gAImiE
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.