कल क्या हुआ और आज क्या होने वाला है? यह जानने के लिए रोज की तरह हम हाजिर हैं मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ के साथ। सबसे पहले वह खबरें जिन पर आज नजर रहेगी।
- सुशांत केस में सीबीआई आज कुछ और लोगों से पूछताछ कर सकती है। मुंबई में एजेंसी के 16 लोग इस मामले की जांच के लिए मौजूद हैं।
- बंगाल की खाड़ी से उठा मानसून का सिस्टम देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय है। मौसम विभाग ने आज के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए अलर्ट जारी किया है।
- आज यूईएफए चैम्पियंस लीग का फाइनल है। रात 12.30 बजे से बायर्न म्यूनिख और पेरिस सेंट जर्मन के बीच खिताबी जंग होगी।
अब जरा, कल की बड़ी खबरों से गुजर लेते हैं
ब्लैक लिस्ट होने से बचने के लिए पाकिस्तान की नई चाल
पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम पर बैन लगा दिया है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की अक्टूबर में होने वाली मीटिंग से पहले यह प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसका मकसद ब्लैक लिस्ट होने से बचना है। पाकिस्तान अभी ग्रे लिस्ट में है। इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि अगली बैठक में पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर...
बीएसएफ ने पांच घुसपैठिए मार गिराए
पंजाब के तरनतारन में बीएसएफ ने पाकिस्तान बॉर्डर पर 5 घुसपैठियों को मार गिराया। मारे गए पांचों घुसपैठियों के पास से एक एके-47 राइफल और 4 पिस्टल और 9.5 किलो हेरोइन मिली है। इनके ड्रग तस्कर होने का शक है। उधर, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। पढ़ें पूरी खबर...
सीबीआई ने सुशांत के दोस्त और कुक से की पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच अब तेजी पकड़ रही है। सीबीआई की 16 सदस्यीय टीम मुंबई में है। जांच के दूसरे दिन सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह से पूछताछ की गईं। सुशांत की ऑटोप्सी (पोस्टमॉर्टम) रिपोर्ट भी सामने आ गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक- सुशांत के गले पर 33 सेमी लंबा 'लिगेचर मार्क था। बोलचाल की भाषा में इसे 'गहरा निशान' कहते हैं। जो बताता है कि गले पर रस्सी या ऐसी ही किसी चीज से भारी दबाव पड़ा। हालांकि, इस रिपोर्ट पर सुशांत के पिता के वकील सवाल खड़ा कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली पुलिस ने नाकाम की आतंकी साजिश
दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, इस आतंकी का संबंध आईएसआईएस यानी इस्लामिक स्टेट से है। उसका नाम अबू यूसुफ खान है। वह लोन वुल्फ अटैक यानी अकेले ही दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाके में हमला करने की फिराक में था। पढ़ें पूरी खबर...
पाकिस्तान में 80 साल पुराना हनुमान मंदिर तोड़ा गया
कराची में आजादी के पहले बने एक हनुमान मंदिर को तोड़ दिया गया है। इस मंदिर के आसपास बने हिंदू परिवारों के 20 से ज्यादा मकान भी तोड़ दिए गए हैं। खबरों के मुताबिक, एक बिल्डर इस जगह पर कॉलोनी बना रहा है और उसने कराची प्रशासन की मदद से यह जगह खाली कराई है। मंदिर की मूर्तियां भी गायब कर दी गई हैं। पढ़ें पूरी खबर...
नीट यूजी परीक्षा की गाइडलाइन जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सितंबर में होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी 2020 के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें बताया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करीब 15 लाख स्टूडेंट्स किस तरह परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे।
संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षा की पूरी प्रक्रिया टच फ्री रहेगी। एग्जाम सेंटर में एक साथ होने वाली भीड़ को रोकने के लिए कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग के लिए टाइम स्लॉट भी दिए जाएंगे। थर्मल स्क्रीनिंग में यदि किसी में कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उन्हें अलग से आइसोलेशन रूम में परीक्षा देनी होगी। पढ़ें पूरी खबर...
आज का इतिहास
- 1456 में 23 अगस्त यानी आज ही के दिन जर्मनी के योहानेस गुटेनबर्ग ने आधुनिक ढंग के दुनिया के पहले छापेखाने में बाइबिल की पहली प्रति छापी। यह गुटेनबर्ग बाइबिल के नाम से ही दुनिया में प्रसिद्ध हुई।
कोरोनावायरस को काबू करने के लिए इस समय 170 से ज्यादा वैक्सीन पर काम हो रहा है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, अभी करीब 30 वैक्सीन अलग-अलग ह्यूमन ट्रायल्स के फेज में हैं। वैज्ञानिक मान रहे हैं कि वैक्सीन के इतिहास में सबसे तेजी से बनने वाली वैक्सीन कोरोना की ही होगी। यह बात उम्मीद पैदा करती है। तो आखिर में बाइबिल से एक उद्धरण-
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/pak-admits-dawood-ibrahim-address-as-karachihanuman-temple-mandir-demolished-in-pakistan-127643248.html
https://ift.tt/3ja8ulf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.