रविवार, 13 सितंबर 2020

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया रिकवरी के बाद का प्रोटोकॉल- रोज योगासन, प्राणायाम, मेडिटेशन और दिन में एक बार वॉक करें; अब तक देश में 47.54 लाख केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए गाइडलाइन (प्रोटोकॉल) जारी की हैं। इसमें कहा गया है कि रोज योगासन, प्राणायाम और मेडिटेशन करें। सुबह या शाम वॉक भी जरूर करें, उतनी ही स्पीड में चलें, जितनी आपको जरूरी लगे।

देश में 24 घंटे में कोरोना के 94 हजार 406 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब तक 47 लाख 54 हजार 668 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में अब तक 37 लाख 2 हजार 299 लोग ठीक हो चुके हैं। एक दिन में शनिवार को 1111 मौतें हो चुकी हैं। मरने वालों की कुल संख्या अब 78 हजार 637 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।


1. मध्यप्रदेश
प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां बीते 43 दिन में 852 मौतें हुई हैं। शनिवार को प्रदेश में 37 मौतें हुईं, जो 6 महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। शनिवार को भोपाल में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के ओेएसडी की भी कोरोना से मौत हो गई। वहीं, 52 जिलों में से सिर्फ डिंडौरी ही इकलौता है, जहां कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। इंदौर में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक में कहा गया कि दुकान खोलने या कारोबार करने से कोरोना नहीं फैलता। इसकी जगह धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगे। लोग यहां शामिल होते हैं और शहरभर में घूमते हैं।

2. राजस्थान
राज्य में शनिवार को 1669 मामले सामने आए। इनमें जोधपुर में 280, जयपुर में 335, कोटा में 152, अलवर में 109, अजमेर में 101, बीकानेर में 56, नागौर में 47, प्रतापगढ़ में 27, पाली में 44, बाड़मेर में 24, झालावाड़ में 24, गंगानगर में 32, भरतपुर में 22, हनुमानगढ़ में 17, बारां में 23, सिरोही में 25, उदयपुर में 80, चित्तौड़गढ़ में 21, झुंझुनू में 20, राजसमंद में 22 संक्रमित मिले। कोरोना की वजह से 24 घंटे में 14 मौतें हुईं। राज्य में मरने वालों की संख्या 1221 हो गई है।

3. बिहार
राज्य में शनिवार को 1,421 नए मरीज बढ़े। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा अब 1 लाख 56 हजार 866 हो गया है। राज्य सरकार के मुताबिक अभी 16 हजार 610 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

4. महाराष्ट्र
राज्य में मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया है। 24 घंटे के अंदर यहां 22 हजार 84 नए मरीज बढ़े। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या अब 10 लाख 37 हजार 765 हो गई है। राहत की बात है कि इनमें 7 लाख 28 हजार 512 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 79 हजार 768 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। 29 हजार 115 लोगों की मौत हो चुकी है।

5. उत्तरप्रदेश
राज्य में शनिवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो गया। पिछले 24 घंटे के अंदर संक्रमण के 6,786 नए मामले सामने आए। अब तक 3 लाख 5 हजार 831 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात है कि इनमें 2 लाख 33 हजार 527 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 4,349 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में रिकवरी रेट 76.35% हो गया है, जबकि मौत की दर 1.42% है। अब तक 73 लाख 58 हजार 471 लोगों की जांच हो चुकी है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Health Ministry told the post-recovery protocol - daily yoga, pranayama, meditation and walk once a day; 47.54 lakh cases in the country so far


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-india-cases-in-states-deceased-recovery-rate-news-and-updates-127714815.html
https://ift.tt/33qHjw6

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post