मंगलवार, 1 सितंबर 2020

सड़क पर इतने गड्‌ढे कि दुकानदार पंक्चर बनाने के बाद ट्यूब का लीकेज यहां चेक करता है, भारी बारिश के बाद मध्यप्रदेश में नर्मदा का जलस्तर घटा

इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भादों की बारिश और भारी वाहनों की लगातार आवाजाही भारी पड़ गई। इसके चलते सड़क पर जगह-जगह सैकड़ों गड्ढे हो गए हैं। कुछ जगह तो सड़क की हालत इतनी खराब है कि वाहनों के आधे पहिए समा जाए। इस दौरान ट्रक पलटने की घटनाएं भी हो रही हैं। हालांकि इंदौर से बोरगांव तक के लिए 3000 करोड़ और बोरगांव से अकोला तक फोरलेन बनाने पर 3800 करोड़ रुपए खर्च होना है, लेकिन अभी तो गड्‌ढे भरवाना ही पड़ेंगे। फोटो खंडवा के सनावद क्षेत्र की है।

गाइडलाइन के अनुसार विसर्जन

सोमवार को श्री गणेश विसर्जन को लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिला। हालांकि जिले में बढ़ते कोरोना के केस और प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार लोगों की कहीं भी अधिक भीड़ देखने को नहीं मिली। सरहिंद नहर पर लोग बारी-बारी से अपने-अपने घर में विराजित किए भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए पहुंचे। लोगों ने गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तूं जल्दी आ के जयकरों के साथ श्री गणेश जी का विसर्जन किया।

11 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा, भरूच में बाढ़

गुजरात में लगातार जोरदार बारिश जारी है। वडोदरा में विश्वामित्री, भरूच में नर्मदा और सौराष्ट्र के पोरबंदर स्थित पंथक में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इसकी वजह से एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। नर्मदा डेम से 11 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से भरूच में बाढ़ की स्थिति बन गई है। भरूच शहर के निचले विस्तार में पानी घुस गया।

जहां एनडीआरएफ की दो टीमों को लगाया गया है। वहीं 30 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया। जहां से लगभग 4977 लोगों को सुरक्षित पहुंचाया गया। साथ ही लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। भरूच के भाडभूत गांव में बोट से आ रहे पांच लोगों को एनडीआरएफ टीम ने बचाया। इन लोगों की बोट रास्ते में फंस गई थी।

नर्मदा का जलस्तर घटा

फोटो मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर की है। यहां 3 वार्डों में अभी भी पानी भरा हुआ है। हालांकि नर्मदा का जलस्तर कम होकर 894 फीट पर पहुंच गया है। नेमावर में बाढ़ का पानी उतरने के बाद लोगों ने सड़क पर तबूं लगाकर रहना शुरू कर दिया है।

बेदला पुलिया के ऊपर से बहा पानी

सोमवार को उदयपुर जिले के बेदला की पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा। क्षेत्र की महिलाओं ने नदी पर पूजा कर नए पानी का स्वागत किया। इस बीच लोगों ने नदी की रपट पर बनी रेलिंग के टूटने पर भी चिंता जताई। यशवंत शर्मा ने बताया कि पिछले साल तेज बारिश के बाद नदी में उफान से रेलिंग को टूट गई थी। कई बार यूआईटी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी रेलिंग का काम शुरू नहीं हो पाया है।

75 लोग बिना मास्क के मिले, चालान काटकर मुफ्त मास्क दिए

शिवपुरी में अभी भी कई लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को चार स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर चालानी कार्रवाई की है। बिना मास्क पहने 75 लोगों के चालान काटे हैं। संबंधितों से 100-100 रुपए जुर्माना वसूलकर मास्क मुफ्त में दिए हैं। ट्रैफिक थाना प्रभारी नीतू अवस्थी ने ट्रैफिककमियों के साथ शहर के कोर्ट रोड, पोहरी चौराहा, माधव चौक और गुना नाके पर चेकिंग पॉइंट लगाए।

इंद्रधनुष ने कुंड की सुंदरता में चार चांद लगाए

इन दिनों पन्ना जिले के अजयगढ़ रोड पर स्थित बृहस्पति कुंड का झरना आसपास के जिले के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।अब इस स्थान का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसको लेकर कलेक्टर इस स्थान का निरीक्षण भी कर चुके हैं। सोमवार को झरने का आनंद लेने पहुंचे लोगों को इसकी फुहारों से निर्मित इंद्रधनुष आकाश के स्थान पर जमीन की कुछ ऊंचाई पर देखने को मिला। इस इंद्रधनुष ने कुंड की सुंदरता में चार चांद लगा दिए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
So much pothole on the road that shopkeeper checks leakage of tube here after making puncture, Narmada water level decreases in Madhya Pradesh after heavy rains


from Dainik Bhaskar /local/delhi-ncr/news/so-much-pothole-on-the-road-that-shopkeeper-checks-leakage-of-tube-here-after-making-puncture-narmada-water-level-decreases-in-madhya-pradesh-after-heavy-rains-127673852.html
https://ift.tt/34PUlFH

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post