गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

भारी बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में पानी भरा; मुंबई, ठाणे समेत उत्तरी कोंकण इलाके के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मुंबई में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई इलाकों में गुरुवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने मुंबई, ठाणे समेत उत्तरी कोंकण इलाके के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है। भारी बारिश की वजह से मुंबई के के कई इलाकों में पानी भर गया है। सायन पुलिस स्टेशन और किंग्स सर्कल के पास सड़कें पानी में डूब गईं हैं।

मुंबई के लोअर परेल इलाके में भी भारी बारिश हुई।

पुणे के बाढ़ प्रभावित इलाके से 40 को रेस्क्यू किया
पुणे के बाढ़ प्रभावित नीमगांव केतकी गांव से बुधवार को 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया। बारामती के एसडीओ के मुताबिक, 40 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 15 अन्य लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, एक दूसरी घटना में इंदापुर में अपने वाहन के साथ फंसे 2 लोगों को बचाया गया।

पुणे के इंदापुर में स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से एक व्यक्ति को बचाया। पुणे के बारामती के रहवासी इलाके में भी पानी पहुंच गया है।

भारी बारिश की वजह से श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति मंदिर के पास भी सड़कों पानी भर गया।

तेलंगाना में बारिश से अब तक 30 की मौत
तेलंगाना के कई इलाकों में मंगलवार से जारी बारिश की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 30 पहुंच गया है। इनमें 19 मौतें तो सिर्फ ग्रेटर हैदराबाद में दर्ज की गईं हैं, जबकि 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इलाके में सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं हैं। कई गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गईं। बुधवार को बंडल गुडा इलाके में एक घर पर पत्थर गिरने से 2 महीने के बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी।

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव पैदा होने की वजह तेलंगाना और ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों में नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम (एनडीआरएफ) और सेना जुटी हुईं हैं। लोगों को बचाने के लिए बोट की मदद ली जा रही है। वहीं, 2 हैलिकॉप्टर्स को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए स्टैंडबाइ पर रखा गया है।

प्रधानमंत्री ने तेलंगाना और आंध्र के सीएम से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्‌डी से बात की। उन्होंने दोनों राज्यों में भारी बारिश से बने हालातों के बारे जानकारी ली और राहत एवं बचाव कार्यों में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

गृह राज्य मंत्री किशन रेड्‍डी हैदराबाद पहुंचे
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को हैदराबाद के निचले इलाकों का दौरा किया, जहां भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले 40 सालों में हैदराबाद में इनते बुरे हालात नहीं देखे। पूरा शहर पानी में डूबा हुआ है। शहर की ज्यादातर बस्तियां पानी में डूब गई हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो पुणे सिटी की है, जहां भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है।


from Dainik Bhaskar /national/news/rains-continue-to-lash-mumbai-imd-red-alert-for-today-127815458.html
https://ift.tt/2IA7R7D

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post