1. कोरोना से विश्व की अर्थव्यवस्था में सात फीसदी गिरावट आई है। अनुमान है कि महामारी 20 करोड़ से अधिक लोगों को भीषण गरीबी में धकेल देगी। महामारी के समान जलवायु परिवर्तन भी दुनिया में तबाही मचाएगा, लेकिन इस बीच कुछ अच्छी खबरें भी हैं। क्या सबक सिखाए हैं कोरोना ने और क्या सावधानियां रखना जरूरी, जानने के लिए पढ़ें पूरा लेख...
2. अमेरिका में सरकार ने गूगल और फेसबुक के खिलाफ एंटी ट्रस्ट मामले शुरू किए हैं। फिर भी, शेयर बाजार इससे अप्रभावित है। सिलिकॉन वैली की पांच बड़ी कंपनियों का मूल्य 2020 में 46% बढ़कर 7.2 खरब डॉलर हो गया। पांच बड़ी टेक कंपनियों का 25% कारोबार यूरोप और 51 % अमेरिका में है। क्यों टेक कंपनियों को लेकर मची है उथल-पुथल, जानने के लिए पढ़ें पूरा लेख...
3. कोरोनावायरस महामारी ने लड़कियों के पिछड़ जाने का खतरा पैदा कर दिया है। बाल विवाह और लड़कियों के शोषण में बढ़ोतरी हो सकती है। गरीब देशों में कोविड-19 महामारी लड़कियों के मामले में हुई तरक्की को पलट सकती है। यूनिसेफ ने आगाह किया है कि कोरोना के बीच बड़े पैमाने पर ऐसा हो सकता है। अध्ययन इससे भी भयानक तस्वीर पेश करते हैं, जानने के लिए पढ़ें पूरा लेख....
4. मीटू आंदोलन ने चार साल बाद चीन में जोर पकड़ा है। एक युवती ने देश के जाने-माने टीवी एंकर झू जुन पर शोषण का आरोप लगाया है। सरकार भी अब हैशटैग मीटू के प्रति सचेत हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीबो पर इस मामले को एक करोड़ 70 लाख बार देखा गया है। क्या है यह पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें पूरा लेख....
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3akdD98
https://ift.tt/34oIBt2
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.