इंटरनेट चलाने में सिक्किम की महिलाएं और गोवा के पुरुष देश में अव्वल हैं। वहीं इंटरनेट का कभी इस्तेमाल नहीं करने वालों में बिहार की महिलाएं और मेघालय के पुरुष पीछे हैं। बिहार की 10 में से 8 महिलाओं ने कभी इंटरनेट नहीं चलाया। ऐसी ही स्थिति टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर आंध्र की भी है।
गुजरात, कर्नाटक से ज्यादा इंटरनेट चला रहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल की महिलाएं
गुजरात, कर्नाटक की तुलना में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल की ज्यादा महिलाएं इंटरनेट चला रही हैं। गुजरात की 69% महिलाओं ने इंटरनेट नहीं चलाया है।
खुद का मोबाइल फोन रखने वाली महिलाओं की संख्या 14% बढ़ी
2015-16 में किए सर्वे में पहली बार यह सवाल पूछा गया था कि क्या आपके पास खुद का मोबाइल फोन है? करीब 67% महिलाओं ने हां कहा था। अब यह 81% हो गया है। इनकी सबसे ज्यादा संख्या गोवा में है, जबकि सबसे ज्यादा 22% इजाफा जम्मू-कश्मीर में हुआ है।
गोवा में 10 में से 9 महिलाओं के पास खुद का मोबाइल फोन, देश में सबसे ज्यादा
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/sikkims-women-topped-the-country-in-running-the-internet-bihar-is-behind-128053533.html
https://ift.tt/2KAS1ea
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.