गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए बीजेपी नेता ने लगाए देश विरोधी नारे? जानें सच

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भीड़ एक शख्स की पिटाई करती दिख रही है। वीडियो दिल्ली सीमा में चल रहे किसान आंदोलन का बताया जा रहा है।

दावा किया जा रहा है कि ये शख्स बीजेपी नेता है, जो किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए भारत विरोधी नारे लगा रहा था।

वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - किसान आंदोलन में शामिल होकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते "भाजपा नेता उमेश सिंह" को किसानों ने पकड़कर जूतों से मारा। बीजेपी और आरएसएस किसान आंदोलन को बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

और सच क्या है ?

  • इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि किसान आंदोलन में कोई बीजेपी नेता देश विरोधी नारे लगाते पकड़ा गया है।
  • वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें भारत समाचार के सोशल मीडिया हैंडल पर यही वीडियो मिला। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक शख्स की पिटाई मीडिया में इंटरव्यू देने को लेकर हुई थी।
  • सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जांचने के लिए हमने सीधे गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया।
  • एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने दैनिक भास्कर को बताया - किसान प्रदर्शन में देश विरोधी नारे लगाने को लेकर किसी बीजेपी नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
BJP Leader Anti National Slogans Farmers Protest


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IX15t5
https://ift.tt/3gVpE65

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post