शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

प्रेसिडेंट इलेक्ट बाइडेन के एडवाइडर बोले- क्रिसमस पर कोई पार्टी न करें, बर्लिन में बाजार बंद करने की तैयारी

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.06 करोड़ के ज्यादा हो गया। 4 करोड़ 91 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 15 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिका में बुधवार को तीन हजार लोगों की संक्रमण से मौत के बाद सरकार पर दबाव बढ़ गया है। यहां प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन के एडवाइजर ने लोगों से क्रिसमस पार्टियों से दूर रहने को कहा है। जर्मन सरकार भी दबाव में है। यहां मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन लोग प्रतिबंधों के लिए तैयार नहीं हैं। सरकार अब सख्त रुख अपनाने जा रही है।

इस बार क्रिसमस पार्टियां नहीं
प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन के टॉप कोरोनावायरस एडवाइजर ने देश के लोगों को क्रिसमस पार्टियों से दूर रहने को कहा है। बाइडेन ने कुछ दिन पहले अपनी कोरोनावायरस एडवाइजरी बोर्ड बनाया है। इसके हेड डॉक्टर माइकल ओस्टरहोम ने CNN से बातचीत में कहा- इस बार कोई क्रिसमस पार्टी नहीं होनी चाहिए। कम से कम अगले तीन से छह हफ्ते हमें बेहद सतर्क रहना होगा। थैंक्सगिविंग डे की छुट्टियों के दौरान की गई लापरवाही की सजा हम भुगत रहे हैं।

माइकल ने कहा- मेरी बात का यह मतलब बिल्कुल न निकालें की कोरोना तीन से छह हफ्ते में खत्म हो जाएगा। मैं सिर्फ आगाह कर रहा हूं कि मामले और नुकसान इस दौरान बढ़ सकता है। वैक्सीन कब और कैसे मिलेगी, यह कुछ दिन में साफ हो जाएगा। लेकिन, आम लोगों को बड़े पैमाने पर यह मार्च या अप्रैल में मिल पाएगी। हेल्थ केयर वर्कर्स और नर्सिंग होम को यह पहले दी जाएगी। मैं बस इतना चाहता हूं कि अमेरिकी सोशल डिस्टेंसिंग रखें और मास्क पहनें। देश में कोई क्रिसमस पार्टी नहीं होनी चाहिए।

थैंक्सगिविंग डे भारी पड़ा
अमेरिका में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3260 मौतें हुईं। यह महामारी शुरू होने के बाद का एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसकी मुख्य वजह पिछले हफ्ते खत्म हुई थैंक्सगिविंग डे की छुट्टियां हैं। इस दौरान लाखों लोग यात्रा पर निकले। खूब पार्टियां और सोशल गैदरिंग हुई। सरकार की वार्निंग को लोगों ने नजरअंदाज कर दिया। मामले भी बढ़े और मौतें भी।

फ्रांस की राह पर चलेगा जर्मनी
फ्रांस ने 6 हफ्ते के सख्त लॉकडाउन के बाद हालात संभाले और दो हफ्ते पहले जहां हर दिन 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, इन्हें 10 या 11 हजार तक सीमित कर लिया। लोगों ने सरकार का सहयोग भी किया। अब जर्मनी की एंजेला मर्केल सरकार बर्लिन से पाबंदियों की शुरुआत करने जा रही है। यहां आज या कल में सभी दुकानें यानी बाजार बंद किए जा सकते हैं। स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं। मेयर माइकल मुलर ने इसकी पुष्टि की है। माना जा रहा है कि शुरुआत में प्रतिबंध दो हफ्ते के लिए लगाए जाएंगे। सरकार लॉकडाउन शब्द से परहेज कर रही है।

ब्राजील में हकीकत कुछ और
WHO ने तमाम देशों से संक्रमण को रोकने के लिए सख्त उपाय करने को कहा है। ब्राजील में सरकार गाइडलाइन्स का पालन कराने में नाकाम रही है। हालात यह हैं कि बुधवार को यहां 53 हजार 453 मामले दर्ज किए गए। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये तो वे आंकड़े हैं जो सामने आए हैं। हकीकत में संख्या इससे काफी ज्यादा हो सकती है। देश में अब तक कुल 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 1.78 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 16,039,393 299,692 9,330,865
भारत 9,796,992 142,222 9,290,188
ब्राजील 6,783,543 179,801 5,931,777
रूस 2,569,126 45,280 2,033,669
फ्रांस 2,337,966 56,940 174,658
इटली 17,70,149 61,240 9,58,629
यूके 1,787,783 63,082 उपलब्ध नहीं
स्पेन 17,15,700 46,646 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 14,69,919 40,009 13,05,587
कोलंबिया 13,84,610 38,158 12,78,326

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमेरिका के एल पासो में बुधवार को कोविड-19 से संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसका एक रिश्तेदार उसे अंतिम विदाई देता हुआ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/376VIRp
https://ift.tt/2JJz88z

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post