MDH मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि आज सुबह हार्ट अटैक आने से उनका निधन हुआ। दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था।
विभाजन के समय पाकिस्तान से आए थे भारत
धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। उनका परिवार 1947 में विभाजन के समय पाकिस्तान से अमृतसर और फिर दिल्ली आ गया था। धर्मपाल के पिता महाशय चुन्नी लाल गुलाटी ने MDH (महाशय दी हट्टी) की शुरुआत की थी। धर्मपाल ने कारोबार को आगे बढ़ाया और MDH को मशहूर ब्रांड बनाया। कंपनी के विज्ञापनों में भी वे खुद ही नजर आते थे। उद्योग जगत में योगदान के लिए महाशय धर्मपाल को पिछले साल पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था।
हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं..
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/mahashyam-dharmapala-owner-of-mdh-spices-dies-at-the-age-of-98-127974426.html
https://ift.tt/37wdQmu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.