Corona News, Corona Latest News, Corona Update, Latest News Updates, Breaking News, Hindi News Corona, National News, International News, Coronavirus India, COVID-19 tracker, Today's Headlines, World News, Aajtak ki News, Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch and read live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, business,पढ़ें आज तक के ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
शनिवार, 13 जून 2020
85% जलने के बाद भी बची कैरल के फोटो की प्रदर्शनी अंतरिक्ष में लगेगी, 200 फोटोज को अनंत यात्रा पर भेजा जाएगा
येहैं ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली53 वर्षीय कैरल मेयर। पहली नजर में इनफोटोज को देखकर आप एक पल के लिएविचलित हो सकतेहैं, लेकिन आपको इनफोटोज को इसलिए गौर से देखना चाहिए क्योंकि सितंबर में इनकीप्रदर्शनीअंतरिक्ष में लगाई जाएगी। इन तस्वीरों को पोर्ट्रेट ऑफ ह्यूमैनिटी 2020 कॉन्टेस्ट के लिए चुना गया है, जिसका मकसद पूरे यूनिवर्स कोमानव जाति की ओर से शांति औरएकता का संदेश देना है।
धरती से अनंत की यात्रा करेंगे 200 फोटोज
दुनियाभर के बेस्ट फोटोज की इस कॉन्टेस्ट का आयोजन'पोर्ट्रेट ऑफ ह्यूमैनिटी' ब्रिटिश जर्नल ऑफ फोटोग्राफी के प्रकाशक1854 मीडिया कम्पनीकरातीहै। बीते साल अक्टूबर में इसके नॉमिनेशन शुरू हुए थे जो 21 जनवरी 2020 तक चले। अब इन 200 फोटोजको सितंबर 2020 में धरती के ऊपर स्ट्रैटोस्फियर में एक स्क्रीन के जरिये प्रदर्शित किया जाएगा और फिर बाइनरी अंकों में भी एनकोड करके सुदूर अंतरिक्ष यानी ऑउटर स्पेस में भेजा जाएगा।
बाइनरी कोड में फोटोज एलियन सभ्यता तक पहुंचेंगे
आयोजकों का कहना है कि इन चित्रों को संख्याओं में बदलकर "मानव जाति की ओर से अनंत छोर तक शांति और एकता का संदेश" भेजा जाएगा। यह संदेश एक अनंत यात्रा करता रहेगा, जब तक कि कोई एलियन सभ्यता के लोग इसे पा न लें और डिकोड करके इसे समझ नलें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.