शुक्रवार, 5 जून 2020

यूएन ने कहा- कोरोना की अभी कोई वैक्सीन नहीं; इसे मिलकर बनाना होगा, बन भी जाए तो इसे हर जगह पहुंचाने में हमें एकजुटता दिखानी होगी

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा है कि कोविड-19 की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं है। यह समझने की जरूरत है कि हमें इसे मिलकर बनाना होगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का बन जाना ही पर्याप्त नहीं है। इसे हर व्यक्ति और हर जगह पहुंचाने के लिए वैश्विक एकजुटता दिखानी होगी।

पहले भी यूएन ने चेतावनी दी थी
गुटेरेस ने पिछले महीने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि कोरोना महामारी से उपजे संकट के कारण दुनियाभर में महामंदी आने वाली है। दुनिया में भुखमरी और अकाल जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। ऐसे में एक ही उपाय बचता है कि सभी देश मिलकर इस समस्या का समाधान तलाशें।

भारत ने कहा- हम दुनियाभर में मदद पहुंचा रहे

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति ने कोरोना महामारी के दौरान आपसी साझेदारी की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इस संकट के दौर में भारत दुनियाभर के तमाम देशों में हरसंभव मदद पहुंचाने की कोशिशों में जुटा है।त्रिमूर्ति ने कहा कि हम भारतीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग कार्यक्रम (आईटीईसी) के तहत जरूरी दवाओं, टेस्ट किट और पीपीई किट दूसरे देशों को पहुंचा रहे हैं। रैपिड रिस्पांस टीमें तैनात की जा रही और जानकारियां साझा करने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है।

त्रिमूर्ति को पिछले महीने ही सैयद अकबरुद्दीन की जगह यूएन में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे विदेश मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव के पद पर रह चुके हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने पिछले महीने भी कहा था कि दुनिया के देश एक मंच पर आकर इस चुनौती का सामना करें तो हालात फिर भी बहुत बुरे होने से बच सकते हैं। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/india-said-in-the-un-need-for-partnership-in-the-current-crisis-we-are-helping-worldwide-127376963.html
https://ift.tt/3gWbxx2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post