शनिवार, 11 जुलाई 2020

एक दिन में रिकॉर्ड 27761 मरीज बढ़े, अब तक 8.22 लाख केस; उत्तरप्रदेश में 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 22 हजार 603 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 27 हजार 761 मरीज बढ़ गए। वहीं, 20 हजार 246 मरीज ठीक भी हुए।

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 7862 और तमिलनाडु में 3680 केस बढ़े। कर्नाटक में 2223 और देश की राजधानी दिल्ली में 2090 नए मरीज मिले। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश में 1608, उत्तर प्रदेश में 1338, तेलंगाना में 1278 और पश्चिम बंगाल में 1198 मरीज मिले।

उधर, उत्तरप्रदेश में शुक्रवार की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू शुरू हो गया। इस दौरान सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी। पुणे में भी 13 से 23 जुलाई तक फुल लॉकडाउन होगा।

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश:राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 316 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 16,657 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से चार लोगोंकी मौत की पुष्टि हुई है। जिससे मरने वालों की संख्या 638 हो गयी है।

महाराष्ट्र:पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के 7862 नए मामले आए हैं। 226 लोगों की मौत भी हुई है। एक दिन में इतने कोरोना मामले मिलने का यह नया रिकॉर्ड है। राज्‍य में अब कुल 2,38,461 केस हो चुके हैं। इनमें से 9893 लोगों की मौत भी हो गई है। कोरोना के खौफ के चलते मुंबई के कल्‍याण इलाके में 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

पुलिस विभाग में पिछले 48 घंटे में 222 मामले सामने आए। वहीं, तीनकी मौत हो गई। इसके साथ अब तक 5935 जवान पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 4715 स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, 74 की मौत हो गई।

उत्तरप्रदेश: राज्य में शुक्रवार को1,338 नए केस बढ़े। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या अब33,700 हो गई है। इसमें21,787 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि889 लोगों की मौत हो चुकी है।11,024 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।उधर, सरकार ने शुक्रवाररात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक राज्य में लॉकडाउन लगा दिया।इस दौरान केवल आवश्यक सेवाएं हीजारी रहेंगी। बाकी, बाजार, ऑफिसऔर अन्य संस्थान बंद रहेंगे।

राजस्थान:शुक्रवार को कोरोना के 611 नए केस सामने आए। इनमेंअलवर में 126, जोधपुर में 114, पाली में 71, बाड़मेर में 49,जयपुर में 46, अजमेर में 36, बीकानेर में 35, भरतपुर में 25, चूरू में 15, हनुमानगढ़ में 13, नागौर में 12, धौलपुर में 9, सीकर में 8,कोटा औरझुंझुनू में 7-7, करौली में 6, सिरोही और जालौर में 5-5, राजसमंद में 4,श्रीगंगानगर में 4, उदयपुर और सवाई माधोपुर में 3-3, डूंगरपुर,बूंदी औरचित्तौड़गढ़ में 2-2, झालावाड़ और टोंक में 1-1 संक्रमित मिले। जिसका बाद कुल संक्रमितों की संख्या 23174 पहुंच गई। वहीं, 6लोगों की मौत हो गई। इनमें बीकानेर में 3,अजमेर, भरतपुरऔर सवाई माधोपुर में 1-1 की मौत हो गई।

बिहार:शुक्रवार को 27 जिलों में 352 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14330 हो गयी। यहां अररिया में 4, अरवल में 6, औरंगाबाद में 1, बांका में 6, भागलपुर में 84, बक्सर में 5, दरभंगा में 5, पूर्वी चंपारण में 21, गया में 1, जमुई में 8, जहानाबाद में 1, कैमूर में 1, खगड़िया में 10, लखीसराय में 4, मधेपुरा में 9, मधुबनी में 15, मुजफ्फरपुर में 34, नालंदा में 13, नवादा में 1, पूर्णिया में 2, रोहतास में 7, समस्तीपुर में 6, सारण में 2, शिवहर में 2, सुपौल में 19 और पश्चिमी चंपारण में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-11-july-127501121.html
https://ift.tt/2BSksjw

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post