सोमवार, 24 अगस्त 2020

भीड़ में कोरोना वायरस कैसे फैलता है, जानने के लिए म्यूजिकल कॉन्सर्ट रखा; 1500 लोगों को बुलाया गया

यह तस्वीर जर्मनी के लिपजिग के स्टेडियम की है। यहां पर कोरोना से जंग के बीच एक अनूठा प्रयोग हुआ। भीड़ में कोरोना का प्रसार कैसे होता है, यह जानने के लिए एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट आयोजित किया गया। रिस्टार्ट-19 शीर्षक से आयोजित कॉन्सर्ट में 1500 लोग पहुंचे थे।

जर्मन गायक जर्मन सिंगर टिम बेन्जको ने प्रस्तुति दी। जर्मनी के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल हैले द्वारा आयोजित कॉन्सर्ट में एंट्री के वक्त वॉलंटियर्स के तापमान की जांच की गई। बीते 48 घंटे के दौरान उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था।

वॉलेंटियर्स का टेस्ट में निगेटिव होना जरूरी था। कॉन्सर्ट में चार हजार लोगों ने हिस्सा लिया। स्टडी का नतीजा 4 से 6 हफ्तों में जारी किया जा सकता है। कॉन्सर्ट में शामिल होने वाले लोगों गर्दन में पहनने के लिए एक डिवाइस भी दी गई। तीन स्तरों पर कॉन्सर्ट हुआ। पहली स्थिति में जरा भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी गई। दूसरे में थोड़ी सोशल डिस्टेंसिंग और तीसरे में और भी ज्यादा डिस्टेंसिंग रखी गई।

म्यूजिकल कॉन्सर्ट में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया।
स्टेडियम में लोगों को काफी दूर-दूर बैठाया गया था। सभी ने मास्क भी पहना हुआ था।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
म्यूजिकल कॉन्सर्ट से पहले सभी वॉलेंटियर्स का टेस्ट किया गया। जल्द ही इसमें शामिल होने वाले पब्लिक की भी जांच होगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32mqIsX
https://ift.tt/2FNO56Z

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post