बुधवार, 19 अगस्त 2020

अमेरिका की 6 यूनिवर्सिटी के 200 छात्र संक्रमित, 2 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे क्वारैंटाइन; दुनिया में अब 2.23 करोड़ केस

दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 23 लाख 5 हजार 880 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 50 लाख 45 हजार 879 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख 84 हजार 338 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिका की 6 यूनिवर्सिटी में 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स संक्रमित पाए गए हैं। यूएसए के पांच राज्यों के स्कूलों के 2000 से ज्यादा बच्चों को क्वारैंटाइन किया गया है।

यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा में सबसे ज्यादा 175 स्टूडेंट संक्रमित मिले हैं। दूसरे नंबर पर यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रेडेम है, जिसके 80 से ज्यादा स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जॉर्जिया के चेरोकी काउंटी स्कूल के सबसे ज्यादा 1100 बच्चों को क्वारैंटाइन किया गया है। अमेरिका में 3 अगस्त को स्कूल और कॉलेज दोबारा खोलने की इजाजत दी गई थी।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 56,55,974 1,75,074 30,11,098
ब्राजील 34,11,872 1,10,019 25,54,179
भारत 27,66,626 53,014 20,36,703
रूस 9,32,493 15,872 7,42,628
साउथ अफ्रीका 5,92,144 12,264

4,85,468

पेरू 5,49,321 26,658 3,74,019
मैक्सिको 5,31,239 57,774 3,63,307
कोलंबिया 4,89,122 15,619 3,12,323
चिली 3,88,855 10,546 3,62,440
स्पेन 3,84,270 28,670 उपलब्ध नहीं

साउथ अफ्रीका: अमेरिका के वैक्सीन का ट्रायल होगा
दक्षिण अफ्रीका में अमेरिका की ओर से तैयार किए जा रहे वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल जल्द शुरू होगा। अमेरिकी कंपनी बायोटेक की इस वैक्सीन का नाम नोवावैक्स है। इसके डोज 2900 से ज्यादा वॉलंटियर्स को दिए जाएंगे। कंपनी ने इसे सार्स कोव-2 के जेनेटिक सीक्वेंस की मदद से तैयार किया है। साउथ अफ्रीका में अब तक 5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 12 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।

साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में सोमवार को शराब खरीदने के लिए कतार में लगकर इंतजार करता एक युवक। यहां चार महीने बाद शराब बेचने की इजाजत दी गई है।

ब्राजील: 24 घंटे में करीब 50 हजार मामले
ब्राजील में बीते 24 घंटे में 47 हजार 784 नए मामले सामने आए हैं और 1352 मौतें हुई हैं। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब संक्रमितों की संख्या 34 लाख 7 हजार 354 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा 1 लाख 9 हजार 888 हो गया है। इसके बावजूद कई बिजनेस एक्टिविटीज शुरू करने की मंजूरी दी गई है।


ब्राजील के रियो डे जनेरियो में मंगलवार को क्राइस्ट दी रिडीमर स्टैच्यू के डिसइनफेक्ट करते सेना के जवान।

इजराइल: चीन के 110 मजदूर संक्रमित मिले
इजराइल में कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े 110 मजदूर संक्रमित मिले हैं, ये सभी चीन के हैं। ये टेकवा शहर के पेटाच इलाके में रह रहे थे। प्रशासन को सबसे पहले 13 अगस्त को यहां रहने वाले 13 से 20 मजदूरों के संक्रमित होने की जानकारी मिली थी। जांच कराए जाने के बाद इनमें से 110 की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई।

आयरलैंड: पाबंदियां बढ़ाई गईं
आयरलैंड ने मंगलवार से पाबंदियां बढ़ा दी हैं। सरकार ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियां बढ़ाने का फैसला किया गया है। अगले दो हफ्ते तक पब्लिक प्लेस पर भीड़ वाले प्रोग्राम नहीं होंगे। लोगों से अपील की गई है वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करें। हालांकि, छोटे कारोबारियों को दुकानें खोलने की छूट दी गई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमेरिका के ह्यूस्टन के अस्पताल में संक्रमित की इलाज में जुटे स्वास्थ्यकर्मी। देश में 56 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YbWyHm
https://ift.tt/3g8uY43

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post