सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

देश में टेस्टिंग का आंकड़ा 8 करोड़ के करीब, सभी राज्यों में WHO की तय लिमिट से 6 गुना जांच की जा रही; अब तक 66.22 लाख केस

भारत में कोरोना की टेस्टिंग का आंकड़ा आठ करोड़ के करीब है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) का कहना है कि हर राज्य में रोजाना 10 लाख की आबादी पर 140 से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। ये डब्ल्यूएचओ की तय मिनिमम लिमिट से करीब छह गुना है। आईसीएमआर ने कहा कि कई राज्यों में राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा जांच की जा रही हैं।

देश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 74 हजार 770 केस आए और 902 मरीजों की मौत हो गई। राहत की बात रही कि 76 हजार 713 मरीज ठीक हो गए। मौत का आंकड़ा भी बीते 35 दिन में सबसे कम रहा। इससे पहले 31 अगस्त को 816 मरीजों की मौत हुई थी। अब तक 66.22 लाख केस आ चुके हैं। 55.83 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.02 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है।

जुलाई 2021 तक देश के 25 करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुंचेगी: डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार देश के हर एक नागरिक तक वैक्सीन पहुंचाने की तैयारियां कर रही है। इस पर एक हाई लेवल कमेटी काम कर रही है। उन्होंने कहा, ''सरकार का लक्ष्य है जुलाई 2021 तक 20-25 करोड़ भारतीयों तक कोविड-19 वैक्सीन पहुंचाई जा सके। हमारा फोकस है कि हम तब तक वैक्सीन की 40 से 50 करोड़ डोज हासिल कर सकें। इसकी प्लानिंग पर काम चल रहा है।''

पांच राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश

रविवार को राज्य में संक्रमण के 1,720 नए मामले सामने आए। 2,120 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 35 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 1 लाख 35 हजार 638 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 लाख 13 हजार 832 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 19 हजार 372 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते अब तक 2,434 लोग जान गंवा चुके हैं।

2. राजस्थान
रविवार को राज्य में संक्रमण के 2,184 नए मामले सामने आए, 2,090 लोग ठीक हुए और 15 संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक 1 लाख 44 हजार 30 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 1 लाख 21 हजार 331 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 21 हजार 154 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते 1,545 लोगों की मौत हो चुकी है।

3. बिहार
राज्य में रविवार को कोरोना के 1,261 मामले सामने आए, 1,314 लोग ठीक हो गए और 3 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 1 लाख 87 हजार 951 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 1 लाख 75 हजार 109 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 11 हजार 926 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

4. महाराष्ट्र
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 14 लाख 43 हजार 409 हो गई है। इनमें 11 लाख 49 हजार 603 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 55 हजार 281 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। संक्रमण की चपेट में आने से 38 हजार 84 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को राज्य में 12,548 नए केस बढ़े, जबकि 15,048 लोग ठीक हो गए। 326 मरीजों की मौत हो गई।

5. उत्तरप्रदेश
रविवार को यूपी में 3,840 लोग संक्रमित मिले और 5,226 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। 52 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 4 लाख 14 हजार 466 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 62 हजार 52 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 46 हजार 385 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। कोरोना से अब तक 6,029 लोगों की मौत हो चुकी है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-05-october-2020-127782338.html
https://ift.tt/3ncfot3

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post