क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर अभिनेता रितिक रोशन की एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें रितिक केसरिया गमछा पहने मंच पर खड़े दिख रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि रितिक के साथ कुछ सिख पुरुष भी खड़े हुए हैं। फोटो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि रितिक रोशन भी किसान आंदोलन के समर्थन में आ चुके हैं।
@KanganaTeam के भूतपूर्व #प्रेमी #आशिक@iHrithik पहुंचे #किसान_आंदोलन
— ŋαƒεεs αhღαď (@NafeesAhmad21) December 4, 2020
समर्थन में#farmarprotest pic.twitter.com/aGZQpgce6u
और सच क्या है
- इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे पुष्टि हो सके कि रितिक रोशन किसान आंदोलन के समर्थन में आए हैं।
- रितिक रोशन के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स चेक करने पर भी हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली, जिसमें रितिक ने किसान आंदोलन के समर्थन में कोई बात लिखी हो।
- वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 2 साल पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट में भी यही फोटो मिली। मतलब साफ है कि फोटो का हाल में चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।
Set 2- Hrithik and Rakesh Roshan at the celebrations of the birth anniversary of Guru Gobind Singh. #HrithikRoshan pic.twitter.com/PoscAk5nFJ
— HrithikRules.com (@HrithikRules) January 8, 2018
- 2 साल पुरानी पोस्ट में इस फोटो को गुरु गोविंद सिंह जयंती का बताया गया है। हमने गूगल पर इससे जुड़े की-वर्ड सर्च किए।
- की-वर्ड सर्च करने से हमें गुरु गोविंद सिंह जयंती के उस कार्यक्रम का वीडियो भी मिल गया। जिसमें रितिक रोशन शामिल हुए थे। साफ है कि 2 साल पुराने इसी कार्यक्रम की फोटो को सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LkIIPy
https://ift.tt/33RVdIz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.