गुरुवार, 14 मई 2020

अब तक 3758 संक्रमित, इनमें 1965 स्वस्थ होकर घर गए; यूपी के सभी 75 जिलों में फैला संक्रमण, झांसी में महाराष्ट्र से लौटे मजदूरों को बांटे गए खाने के पैकेट

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यूपी मेंपॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3758 हो गई है,इसमें 1707 एक्टिव केस हैं। यूपी में अब तक 1965 अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जबकि संक्रमण की वजह से 86 की मौत हो चुकी हैं। राज्य में अब तक जितने संक्रमित पाए गए हैं उनमें जमातियों की संख्या 1238 है। इस बीच गुरुवार को झांसी में महाराष्ट्र से लौटे मजदूरों को झांसी में रोककर स्वयंसेवी संस्थाओं की तरफ से उनके भोजन की व्यवस्था करायी गई। सभी लोगों के बीच मास्क वितरित किए गए हैं। वहीं यूपी के चंदौली जिले में भी गुरुवार को पहला सामने आने के बाद अब राज्य के सभी जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है।

झांसी : महाराष्ट्र वह गुजरात से लौट रहे भूखे प्यासे कामगार, झांसी में कराई जा रही भोजन की व्यवस्थायूपी-एमपी सीमा पर ऐसे ही हजारों गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों के भोजन की व्यवस्था की गई है। हर रोज हजारों प्रवासी श्रमिक शिवपुरी हाईवे पर एमपी व यूपी सीमा को जोड़ने वाले रक्सा बॉर्डर को पार कर रहे हैं। ट्रकों में ठसाठस भरकर कई दिनों तक भूखे प्यासे सफर कर रहे हैं। बॉर्डर पर सी भारतीय जनता पार्टी एवं दो समाजसेवी संस्थाओं द्वारा इनके लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई है। हर गुजरने वाले ट्रक में लंच पैकेट, पानी की बोतलें और मास्क दिए जा रहे हैं। बॉर्डर पर प्रशासन की टीम मजदूरों की गिनती करके डिटेल अपडेट करती है।

वाराणासी में पांच संक्रमित मिले

जिले में गुरुवार रात तक आई रिपोर्टों में 5 पॉजीटिव केसों की और वृद्धि हो गयी। इनमें एक रिटायर प्रशासनिक अधिकारी, एक हेल्थ विभाग के कर्मचारी और मुंबई से लौटी महिला भी है। पांच नए मामले सामने आने के बाद अब संक्रमितों की संख्या 90 तक पहुंच गई है। अब तक एक कि मौत और 55 ठीक हो चुके हैं। कुल 33 हॉट स्पॉट में से 16 रेड 14 ऑरेंज और 3 ग्रीन जोन में हैं। रिटायर एसडीएम की वजह से नरिया एवं सुंदरपुर को हॉटस्पॉट बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि इनका बेटा 10 दिनों पहले ही दिल्ली से लौटा, लेकिन वह स्वस्थ है।वहीं, ग्रामीण इलाकों में लोगों के बीच दहशत का माहौल है। कोई संक्रमित व्यक्ति गांवों को न संक्रमित कर दे। वहीं महाराष्ट्र से आए श्रमिक अब पैदल ही बिहार की तरफ जा रहे हैं।

यह तस्वीर वाराणसी की है। यहां मुम्बई से कुछ मजूदर पहुंचे हुए हैं। अब उनके पास पैसा खत्म हो गया है जिससे वो पैदल ही बिहार स्थित अपने गांव के लिए निकल गए हैं।
यह तस्वीर वाराणसी की है। यहां मुम्बई से कुछ मजूदर पहुंचे हुए हैं। अब उनके पास पैसा खत्म हो गया है जिससे वो पैदल ही बिहार स्थित अपने गांव के लिए निकल गए हैं।

मेरठ में मिले आठ नए कोरोना संक्रमितमेरठ में हेड कांस्टेबल के बाद बुधवार को तहसील के कानूनगो और पीएसी के चार जवान सहित आठ लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने इसकी पुष्टि की है।

नोएडा में मिले छह तो अलीगढ़ में पांच नए केस
बुधवार को नोएडा में छह नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब नोएडा में कुल संक्रिय मरीजों की संख्या 236 हो गई है। वहीं अलीगढ़ में डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज से आज पांच कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिनके आवास के 1 किमी. के क्षेत्र को सील कर नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।




आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर झांसी की है जहां महाराष्ट्र से ट्रक से लौटे मजूदरों के लिए एक स्वयंसेवी संस्था की ओर से खाने के पैकेट और पानी के बोतल की व्यवस्था करायी गई।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-in-uttar-pradesh-live-updates-cases-latest-news-agra-lucknow-noida-meerut-mathura-varanasi-may-14th-2020-127300270.html
https://ift.tt/3dLvWSS

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post