बुधवार, 24 जून 2020

चीन हमारी 2848 वस्तुओं का आयात रोकता है, जबकि भारत में सिर्फ 433 वस्तुओं के आयात पर रोक

चीन ने आर्थिक मोर्चे पर भी भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ रखा है। वह 2,848 वस्तुओं पर नॉन-टैरिफ बैरियर लगाता है। इसके चलते ये वस्तुएं चीन नहीं भेजी जा सकतीं। जबकि, भारत में 433 वस्तुओं के आयात पर ही बैरियर हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, विश्व व्यापार संगठन के नियमाें की वजह से कोई भी देश तय दर से अधिक टैरिफ नहीं लगा सकता। आयात कम करने के लिए ज्यादातर देश दो नॉन टैरिफ बैरियर लगाते हैं।

नाॅन टैरिफ बैरियर लगाने में भारत एशिया में सबसे पीछ

बैरियर चीन द. कोरिया जापान थाईलैंड भारत
टीबीटी 1516 1036 917 809 172
एसपीएस 1332 777 754 360 261
कुल 2848 1813 1671 1169 433

चीन से स्टील उत्पाद के आयात पर एंटी डम्पिंग ड्यूटी लगाई
भारत ने चीन, वियतनाम और कोरिया से स्टील के कुछ उत्पादों के आयात पर एंटी डम्पिंग ड्यूटी लगाई है। इसका मकसद इन देशों से हो रहे सस्ते आयात से घरेलू निर्माताओं को बचाना है। तीनों देशों से आने वाले स्टील के फ्लैट रोल्ड प्रोडक्ट, एल्युमिनियम और जिंक की कोटिंग वाले रोल पर 5 साल के लिए एंटी डम्पिंग ड्यूटी लगाई गई है। इसकी रेंज 13.07 डॉलर प्रति टन से लेकर 173.1 डॉलर प्रति टन तक है।

वाणिज्य मंत्रालय की जांच विंग डीजीटीआर ने जांच में पाया था कि तीनों देश इन उत्पादों को बेहद कम दाम में भारत भेज रहे हैं। इस तरह होने वाली डम्पिंग से घरेलू निर्माताओं के हित प्रभावित हो रहे हैं। वैश्विक व्यापार के नियमों के अनुसार घरेलू निर्माताओं को बराबरी का मौका उपलब्ध करवाने के लिए कोई भी देश ऐसे उत्पादों पर एंटी डम्पिंग ड्यूटी लगा सकता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
चीन ने जिन चीजों पर नॉन टैरिफ बैरियर लगाया है उन चीजों की वहां दूसरे देश सप्लाई नहीं कर सकते हैं। (फाइल)


from Dainik Bhaskar /national/news/china-prohibits-import-of-our-2848-items-only-433-items-in-india-127441870.html
https://ift.tt/2CDOjMF

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post