सोमवार, 29 जून 2020

अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराए, एके-47 राइफल और 2 पिस्टल बरामद

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए में आर्मी और पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। अनंतनाग जिले के खुलचोहर इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। एके-47 राइफल और 2 पिस्टल भी बरामद हुए हैं। आंतकियों के छिपे होने के इनपुट पर सिक्योरिटी फोर्सेज ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

29 दिन में 17 एनकाउंटर, 49 आतंकी मारे गए
इससे पहले 26 जून को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी ढेर कर दिए थे। इस महीने 17 एनकाउंटर में अब तक 49 आतंकी मारे जा चुके हैं।

तारीख जगह आतंकी मारे गए
1 जून नौशेरा 3
2 जून त्राल (पुलवामा) 2
3 जून कंगन (पुलवामा) 3
5 जून कालाकोट (राजौरी) 1
7 जून रेबन (शोपियां) 5
8 जून पिंजोरा(शोपियां) 4
10 जून सुगू(शोपियां) 5
13 जून निपोरा(कुलगाम) 2
16 जून तुर्कवंगम(शोपियां) 3
18-19 जून अवंतीपोरा और शोपियां 8
21 जून शोपियां 3
23 जून बंदजू (पुलवामा) 2
25 जून सोपोर (बारामूला) 2
25-26 जून त्राल (पुलवामा) 3
29 जून खुलचोहर (अनंतनाग) 3
कुल 49


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सुरक्षाबलों ने इस महीने 2 बड़े नार्को-टेरर रैकेट भी पकड़े, इनके जरिए आतंकियों को आर्थिक मदद की जा रही थी। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38l1gXv
https://ift.tt/3i7BL06

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post