सोमवार, 29 जून 2020

एनसीआर में दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा मरीज गुड़गांव में, फरीदाबाद में आज से रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू

हरियाणा में अनलॉक-1 का 29वां दिन है। मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच हरियाणा का गुड़गांव और फरीदाबाद जिला प्रदेश में टॉप पर बने हुए हैं। वहीं गुड़गांव की बात करें तो एनसीआर में दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा मरीज गुड़गांव में हैं। दिल्ली में जहां कुल मरीज 80 हजार पार कर गए हैं तो गुड़गांव मेंयहआंकड़ा 5 हजार पार कर गया है। वहीं फरीदाबाद 3 हजार से ज्यादा मरीजों के साथ एनसीआर का तीसरा शहर है, जहां सबसे ज्यादा मरीज हैं। हरियाणा सरकार अब भी इन जिलों में बढ़ते मरीजों की संख्या के पीछे दिल्ली को बड़ा कारण मान रही है।

गुड़गांव में 100 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन
बढ़ते मरीजों की वजह से गुड़गांव में सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां 106 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां पहले 1 हजार केस आने में 76 दिन लगे थे। इसके बाद दो हजार केस महज 8 दिन, तीन हजार केस 5 दिन, चार हजार केस 6 दिन और 5 हजार केस तक महज 8 दिन में पहुंच गए थे।

गुड़गांव और फरीदाबाद में 1 जुलाई से खुल जाएंगे मॉल
गुड़गांव और फरीदाबाद में 1 जुलाई से मॉल व शॉपिंग कॉम्पलेक्स खुल जाएंगे। इसको लेकर सभी मॉल मालिकों को हिदायद दे दी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर आदि नियमों के साथ ही मॉल खोलने की अनुमति दी गई है। इसके साथ-साथ इनके बाहर पुलिस भी तैनात की जाएगी।

फरीदाबाद में आज से रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू
गुड़गांव के बाद अब फरीदाबाद में भी रैपिट एंटीजन टेस्ट शुरू हो गया है। सोमवार को यह टेस्ट सबसे पहले संजय और डबुआ कॉलोनी में शुरू किया जाएगा। इन दोनों इलाकों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस टेस्ट से रिपोर्ट 15 से 30 मिनट के अंदर मिल जाएगी।

अब तक 223 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में अभी तक 223 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 162 पुरूष और 61 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 84, फरीदाबाद में 73, सोनीपत में 18, रोहतक व पानीपत में 7-7, हिसार व करनाल में 6-6, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, अंबाला व भिवानी में 3-3, पलवल में 2 तथा चरखी-दादरी में 1 की मौत हो चुकी है।

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 13829 पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा गुड़गांव में 5158, फरीदाबाद में 3456, सोनीपत में 1195, रोहतक में 541, अंबाला में 314, पलवल में 309, भिवानी में 415, करनाल में 273, हिसार में 224, महेंद्रगढ़ में 256, झज्जर में 244, रेवाड़ी में 262, नूंह में 186, पानीपत में 171, कुरुक्षेत्र में 115, पंचकूला में 111, फतेहाबाद में 103, जींद व यमुनानगर में 100-100, सिरसा में 98, कैथल में 85 तथा चरखी-दादरी में 78 संक्रमित मिले हैं।
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 8917 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 3748, फरीदाबाद में 1829, सोनीपत में 700, रोहतक में 461, अंबाला में 256, पलवल में 222, भिवानी में 125, करनाल में 175, हिसार में 145, नारनौल में 163, झज्जर में 150, रेवाड़ी में 82, नूंह में 154, पानीपत में 107, कुरुक्षेत्र में 96, फतेहाबाद में 87, पंचकूला में 63, जींद में 75, सिरसा में 77, यमुनागनर में 78, कैथल में 54, चरखी-दादरी में 45 तथा यूएस से लौटे 6 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
करनाल में एक संदिग्ध का कोरोना जांच के लिए सैंपल लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम।


from Dainik Bhaskar /national/news/haryana-coronavirus-cases-outbreak-live-karnal-rohtak-yamuna-nagar-29-june-updates-127459344.html
https://ift.tt/31tmlxg

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post