विधानसभा स्पीकर सीपी जाेशी की ओर से 14 जुलाई काे सचिन पायलट सहित 19 विधायकाें काे विधायक दल की बैठक में उपस्थित नहीं हाेने पर कारण बताओनाेटिस दिया गया। 9 दिन में यह मामला हाईकाेर्ट फिर सुप्रीम काेर्ट जा पहुंचा। नाेटिस का खेल एसओजी ने शुरू किया। 16 विधायकाें काे नाेटिस दिए।
फिर 19 विधायकाें काे विधानसभा स्पीकर ने। फिर एसीबी ने। बीच में इनकमटैक्सऔर ईडी आगई। सीबीआई ने भी एक अन्य मामले में विधायक कृष्णा पूनिया से पूछताछ की। विधायकाें के घर पर नहीं मिलने पर जांच एजेंसियां उनके आवास पर नाेटिस चस्पा करने लगी।
पहलाः सीएम, डिप्टी सीएम सहित 16 विधायकाें काे नोटिस जारी
एसओजी ने विधायकाें की खरीद-फराेख्त की शिकायत पर 13 जून से दाे माेबाइल नंबर सर्विलांस पर लिए और 10 जुलाई काे उदयपुर व ब्यावर के दाे खनन काराेबारियाें के खिलाफ केस दर्ज कर इसी दिन पहला नाेटिस मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत काे दूसरा नाेटिस तत्कालीन डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित 16 विधायकाें काे नाेटिस भेजा। इसी नाेटिस के बाद राजनीतिक बवंडर मच गया और एसओजी के दुरूपयाेग के आरोप लगने लगे।
दूसराःविधानसभा स्पीकर ने 19 विधायकाें काे भेजा नोटिस
विधायक दल बैठक में नहीं आने वाले पायलट सहित 19 विधायकाें काे स्पीकर ने नाेटिस भेजा। स्पीकर ने सचिन पायलट, रमेश मीणा,विश्वेन्द्र सिंह, दीपेन्द्र सिंह, भंवरलाल शर्मा, हेमाराम चाैधरी, मुकेश भाकर, हरीश मीणा सहित 19 विधायकाें काे 14 जुलाई काे नाेटिस भेजे। मुख्य सचेतक महेश जाेशी ने विधानसभा सचिवालय में शिकायत की थी कि ये बिना सूचना गैर हाजिर रहे।
बैठक में रहने के लिए व्हिप जारी किया था। इन पर दल बदल कानून लागू हाेता है। इसके तहत विधायकाें की सदस्यता खत्म किए जाने का प्रावधान है। नोटिस काे लेकर पायलट गुट हाईकाेर्ट गया। जहां से स्पीकर काे कहा गया कि वे मंगलवार तक किसी तरह की कारवाई नहीं करें। इसकाे लेकर स्पीकर की ओर से सुप्रीम काेर्ट में एसएलपी दायर की गई। इस तरह से महज नाै दिन में ही नाेटिस का मामला हाईकाेर्ट से लेकर सुप्रीम काेर्ट तक पहुंच गया।
तीसराःएसीबी ने विधायक विश्वेन्द्र सिंह और भंवरलाल शर्मा काे हॉर्स ट्रेडिंग के दर्ज केस में बयान देने के लिए नोटिस जारी किया
एसीबी ने मुख्य सचेतक महेश जाेशी की शिकायत पर विधायक विश्वेन्द्र सिंह व भंवर लाल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज 20 जुलाई काे इनके घराें पर नाेटिस चस्पा किए। नाेटिस में कहा कि तीन दिन में वे झालाना स्थित एसीबी के आफिस में उपस्थित हाे। उनसे दर्ज किए गए मुकदमेमें पूछताछकरनी है।
एसीबी ने सरकार की ओर से विधायकाें की खरीद-फराेख्त के संबंध में वायरल किए गए ऑडियाे काे लेकर मुख्य सचेतक महेश जाेशी की ओर से दी गई रिपाेर्ट के आधार पर विधायक विश्वेन्द्र सिंह तथा भंवर लाल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
चाैथाःवायरल ऑडियो में संजय की लेन देन की बातें
मामले में चाैथा नाेटिस एसओजी ने बीकानेर के लूणकरणसर निवासी संजय जैन काे दिया।संजय जयपुर में बनीपार्क में रहता है। पूछताछ के बाद एसओजी ने संजय काे गिरफ्तार कर लिया।
पांचवाःऑडियो में आवाज...केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र का नाम
वायरल हुए ऑडियाे में आराेपी संजय जैन विधायक भंवर लाल शर्मा की गजेन्द्र सिंह से बात करवा रहा है। लेन-देनकी बातें हाे रही हैं। इस ऑडियाे के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद एसओजी ने केन्द्रीय मंत्री के निजी सचिव काे 18 जुलाई काे वाट्सएप व ईमेल से भेजा। इसके बाद निजी सचिव काे फाेन कर बताया।
छठाःबांसवाडा-उदयपुर में पांच भाजपा नेताओं को बयान नोटिस
एसओजी ने छठा नाेटिस बांसवाडा व उदयपुर के भाजपा नेताओंकाे भेजा। दस जुलाई काे गिरफ्तार किए गए दाे खनन काराेबारियाें से पूछताछ व काॅल डिटेल के आधार पर एसओजी ने बांसवाडा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनाेहर त्रिवेदी, करणी सिंह, उदयपुर के तनवीर व बलवंत सहित पांच लाेगाें काे अलग अलग समय में नाेटिस भेजा है।
सातवांःपूर्व सीएम काे बंगला मुख्य सचिव को पक्षकार बनाया
हाईकाेर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे काेआवंटित बंगले के मामले में मुख्य सचिव काे पक्षकार बनाते हुए जवाब देने के लिए कहा है।
आठवांः पायलट की मानहानि का गिर्राज मलिंगा काे नोटिस
विधायक गिर्राज मलिंगा नेे सचिन पायलट पर आराेप लगाया था कि पायलट ने भाजपा में शामिल हाेने के लिए 35 कराेड रुपए का ऑफर दिया है। मामले में सचिन पायलट ने मलिंगा पर मानहानि का आराेप लगाते हुए लीगल नाेटिस भेजा।
नवांःमानेसर की रिसोर्ट वालों को एसओजी का ताजा नोटिस
पायलट गुट के विधायकाें के मानेसर स्थित हाेटल में ठहरा हाेने पर एसओजी ने हाेटल प्रबंधन काे नाेटिस जारी कर पूछा था कि आपके यहां विधायक ठहरे हुए हैं क्या। हालांकि, बाद में हाेटल प्रबंधन ने इसका जबाव दे दिया था।
सीबीआई ने भी भेजा नाेटिस:एसएचओ का सुसाइड... विधायक कृष्णा और सीएम के ओएसडी देवाराम से पूछताछ
सीबीआई ने भी सीएम के ओएसडी देवाराम व विधायक कृष्णा पूनिया काे नाेटिस देकर बताया कि राजगढ़ थाना प्रभारी विष्णुदत्त की आत्महत्या के मामले में बयान लेना है। नाेटिस देने के बाद सीबीआई ने दाेनाें से 21 जुलाई काे बयान लिए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jyNPbj
https://ift.tt/3fVqMWf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.