शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

बैन से बचने के लिए किसी अमेरिकी कंपनी को टिकटॉक बेच सकता है चीन, ट्रम्प प्रशासन की इस पर पैनी नजर: रिपोर्ट में दावा

भारत में बैन की जा चुकी चीन के मोबाइल ऐप कंपनी टिकटॉक को अमेरिका भी बैन करने की सोच रहा है। अमेरिका में इसे बचाए रखने के लिए चीन ने कोशिशें तेज कर दी हैं। माना जा रहा है कि कुछ अमेरिकी कंपनियों को इसकी हिस्सेदारी बेची जा सकती है। फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, सिकोइया और जनरल अटलांटिका इसे खरीदने की योजना बना रही है। ट्रेजरी डिपार्टमेंट से इस बारे में बातचीत चल रही है। कंपनियां यह पता लगा रही हैं कि वे अगर टिकटॉक में इन्वेस्ट करती हैं तो क्या यह ऐप अमेरिका मेें काम कर सकेगा।

चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा है। दोनों देशों के ट्रेड पर इसका असर हुआ है।अमेरिका टिकटॉक से से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होने की बात कह रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, विदेश मंत्री माइक पोम्पियो समेत कई नेता टिकटॉक को बैन करने की बात कह चुके हैं।

अपने एक और ऐप की हिस्सेदारीबेच सकता है टिकटॉक

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाइट डांस चीन में डायजिन ऐप चलाता है। इसकी ब्रांडिंग और लोगोटिकटॉक जैसा है। अमेरिकी कंपनियोंसे हो रही डील के तहत इस ऐप का कुछ हिस्सा बेचा जा सकता है। अब तक टिकटॉक ने डील को लेकर कुछ साफ नहीं किया है। हालांकि, एक महीने पहले इसने कुछ बदलाव करने की बात कही थी। दोनों अमेरिकी कंपनियों ने भी डील को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। इस मामले पर अमेरिकी सरकार भी नजर रख रही है।

चीन से दूरी बना रही टिकटॉक की पैरेंट कंपनी
टिकटॉक मैनेजमेंट कुछ महीनों से बीजिंग से दूरी बनाने में जुटाहै। मई में ही इसने डिजनी से जुड़े केविन मेयर को अपना सीईओ बनाया है। इसकी पैरेंट कंपनी बाइट डांस के ऑफिस लास एंजिल्स, लंदन, पेरिस, बर्लिन, दुबई, मुंबई, सिंगापुर, जकार्ता, सिओल और टोक्यो में हैं। कंपनी ने पिछले महीने अपना हेडक्वार्टर बीजिंग से वॉशिंगटन शिफ्ट करने की बात भी कही थी। इसने अपने ऊपर लगे जासूसी करने के आरोपों से भी इनकार किया था।

ये खबरें भी पढ़े:

1.बाइट डांस पर बैन का असर न के बराबर: टिक टॉक की पैरेंट कंपनी ने 2019 में 1.33 लाख करोड़ रुपए का कारोबार किया, इसमें भारत की हिस्सेदारी महज 43.7 करोड़ रुपए की

2.टिक टॉक बैन:टिक टॉक स्टार में एसिड विक्टिम से लेकर मजदूरी करने वाले तक का बेटा, दो साल में कमाई पहुंच गई 5 लाख रु महीना तक



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस की मुश्किलें बढ़ रही हैं। भारत में यह ऐप बैन हो चुका है। अमेरिका समेत दुनिया के कई देश इसे बैन करने की योजना बना रहे हैं।-प्रतीकात्मक


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30EJ1Zz
https://ift.tt/39smm6O

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post