रविवार, 12 जुलाई 2020

सोपोर के रेबन इलाके में सुरक्षाबलों ने देर रात 2-3 आतंकियों को घेरा; दोनों ओर से हो रही फायरिंग

जम्मू-कश्मीर में सोपोर जिले के रेबन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार रात से मुठभेड़ जारी है। एक अफसर ने बताया कि यहां आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस, 22 राष्ट्रीय रायफल्स और सीआरपीएफ की टीम ने इलाके में तलाशी शुरू की, तभी छिपे हुए दहशतगर्दों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाके में 2 से 3 आतंकियों को घेरा गया है।

पिछले महीने सोपोर के ही मॉडल टाउन में आतंकी हमले में एक नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था। तभी से सोपोर के अलग-अलग इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाके में 2 से 3 आतंकियों को घेरा गया है।

कल त्राल में 2 आतंकी मारे गए थे

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में शनिवार तड़केसुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी इदरीस भट था। वह 2018 में पाकिस्तान गया था। आतंकीएलओसी पर फेंसिंग काटकरघुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। उनके पास दो एके-47 और भारी मात्रा में गोला बारूद था। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सीमा पार आतंकी लॉन्चपैड पूरी तरह सक्रिय हैं, वहां250 से 300 आतंकी मौजूद हैं।

इस महीने 6आतंकी मारे गए
सुरक्षाबलों ने इस महीने में अब तक 6 आतंकी मार गिराए हैं। इससे पहले पुलवामा जिले के गोसू इलाके में एक आतंकी को मार गिराया था। वहीं, एक जवान भी शहीद हो गया था। 4 जुलाई को कुलगाम के अर्राह इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी मारे गए थे। 2 जुलाई को श्रीनगर के मालबाग में आईएस का 1 आतंकी ढेर किया गया था।

पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए

  • जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ के अलर्ट के बाद सुरक्षाबलों ने मई से सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए।
  • कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि श्रीनगर में आतंकियों का आना-जाना जारी है। वे इलाज करवाने, फंड जुटाने और मीटिंग करने के लिए श्रीनगर आते हैं, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि वे यहां बेस नहीं बना पाएं। आतंकियों के आने की खबर मिलने पर एनकाउंटर होते रहेंगे।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1.अनंतनाग जिले के वाघमा इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए, 24 घंटे में 5 आतंकियों का एनकाउंटर

2.हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर मसूद समेत 3 आतंकी ढेर, पुलिस ने डोडा जिले को आतंकवाद मुक्त घोषित किया



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पुलिस, 22 राष्ट्रीय रायफल्स और सीआरपीएफ की टीम ने इलाके में तलाशी शुरू की थी, तभी छिपे हुए दहशतगर्दों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। 


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zlbioq
https://ift.tt/38P46UK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post