शनिवार, 18 जुलाई 2020

जम्मू-कश्मीर में पुंछ के गुलपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया; 3 नागरिकों की मौत, 1 घायल

सीमा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ के गुलपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने शुक्रवार को सीजफायर का उल्लंघन किया।न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान ने शुक्रवार को रात 9 बजकर 20 मिनट पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

पुंछ के डिप्टी कमिश्नर राहुल यादव ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन में 3 नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।

पाकिस्तान की फायरिंग में पिछले हफ्ते एक महिला की मौत हो गई थी
पाकिस्तानी सेना ने पिछले हफ्ते भी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास सीजफायर तोड़ा था। इसमें 65 साल की महिला की मौत हो गई और एक अन्य घायल हुई थी। एलओसी के पास पुंछ जिले में बालाकोट सेक्टर के गांवों में पाकिस्तानी फौजों ने तड़के फायरिंग शुरू कर दी थी।

इस साल सीजफायर वॉयलेशन में बढ़ोतरी
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस साल पाकिस्तान की ओर से सीजफायर वॉयलेशन के मामले तेजी से बढ़े हैं। केवल जून में ही पाकिस्तान ने 411 बार उल्लंघन किया है। इस साल 2300 बार सीजफायर वॉयलेशन किया गया। पिछले साल इनकी संख्या 3168 और 2018 में 1629 थी।

2020 में संघर्ष विराम उल्लंघन
जनवरी-367
फरवरी-366
मार्च-411
अप्रैल-387
मई-382
जून-114

ये भी पढ़ सकते हैं...

1.पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर :पुंछ में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में बुजुर्ग महिला की मौत

2.पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में एक जवान शहीद और दो घायल; दो दिन पहले संघर्ष विराम उल्लंघन में महिला की मौत हुई थी



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jhusU3
https://ift.tt/32s4AyR

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post