मंगलवार, 4 अगस्त 2020

भारत में पिछले 24 घंटे में 50 हजार 488 मरीज मिले, यह आंकड़ा अमेरिका में कल आए संक्रमितों से ज्यादा; देश में अब तक 18.55 लाख मामले

देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आंकड़ा 18 लाख 55 हजार 331 हो गया है। सोमवार को एक दिन में 50 हजार 488 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 8968 और आंध्र प्रदेश में 7822 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। देश में 806 लोगों की मौत भी हुई।

उधर, पिछले दो दिन ऐसे रहे जब अमेरिका की तुलना में भारत में ज्यादा केस मिले। उधर, दुनिया के सबसे प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में भी पिछले दो दिन में कोरोना की रफ्तार कम हुई है। यहां 2 अगस्त को 24801 और 3 अगस्त को 17988 पॉजिटिव मिले।

2 अगस्त (केस) 3 अगस्त (केस)
भारत 52672 50488
अमेरिका 49562 48622

5 राज्यों का हाल
मध्य प्रदेश: प्रदेश में अप्रैल से जून तक कोरोना के नए केस की रफ्तार धीमी थी, लेकिन जुलाई शुरू होते ही इसमें एकाएक तेजी आ गई। 1 जून से अनलॉक-1 लागू था, जबकि एक जुलाई से अनलॉक-2, लेकिन जुलाई में जून की तुलना में करीब 14 हजार केस ज्यादा रहे। देश में अप्रैल में संक्रमण दर 10.9% थी, जो 31 जुलाई को 4.1% पर आ गई, लेकिन प्रदेश में यह 4.4% से बढ़कर 8.8% तक पहुंच गई।
राजधानी में पिछले 10 दिन से जारी लॉकडाउन मंगलवार की सुबह खत्म हो गया। जिला प्रशासन ने तय किया है कि इस अनलॉक में भी कुछ सख्ती बरकरार रहेंगी। सभी बाजार रात 8 बजे तक बंद कर दिए जाएंगे और सुबह 5 बजे तक शहर में कर्फ्यू रहेगा।
उधर, राज्य के छोटे जिलों में अब केस ज्यादा बढ़ रहे हैं। इस समय बड़वानी में भी 372 एक्टिव केस हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी मुख्य वजह इसका महाराष्ट्र बार्डर से लगा होना है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जैसे जिलों में व्यावसायिक गतिविधियां अधिक होने के कारण आवाजाही ज्यादा रहती है। ट्रेनों की सीधी कनेक्टिविटी है। इस वजह से संक्रमण भी तेजी बढ़ा है।

राजस्थान: राज्य में लगातार दसवें दिन एक हजार से ऊपर रोगी मिले। बीते 24 घंटे में 13 रोगियों की मौत भी हुई। इनमें जयपुर में 6, अजमेर में 3, राजसमंद में 2, नागौर-भरतपुर में 1-1 मौत हुई। उधर, सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अलवर, बाड़मेर, बीकानेर समेत जिन जिलों में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है, वहां लॉकडाउन और रात का कर्फ्यू लगाया जाए। सीमित क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन भी घोषित किया जा सकता है।

बिहार: राज्य में सोमवार को रिकॉर्ड 36524 कोरोना सैंपल की जांच हुई। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसमें 2297 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59567 हो गई। नौ लोगों ने दम तोड़ दिया। हालांकि, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1871 संक्रमित कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं।
उधर, पटना के मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोरोना वार्ड में हर तीन घंटे पर डॉक्टर और डेढ़ घंटे पर नर्सिंग स्टाफ विजिट करेंगे। सोमवार को राज्य सरकार ने इसे लेकर आदेश दिए।

महाराष्ट्र: लॉकडाउन के नियमों में बड़ी राहत देते हुए बृहन्मुंबई म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने घोषणा की है कि 5 अगस्त से सभी दुकानें खुल सकेंगी। अब से इन पर ऑड-इवन रूल लागू नहीं होगा। कोरोना संक्रमण के 90 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों के बीच राज्य सरकार ने पुणे महानगर पालिका के साथ मिलकर तीन जंबो फैसिलिटी बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए पुणे महानगरपालिका को 300 करोड़ रुपये खर्च करने हैं। इस पर भाजपा शासित पुणे महानगरपालिका का कहना है कि उसके पास पैसे नहीं हैं।

उत्तरप्रदेश: राज्य में सोमवार को 24 घंटे में 4,473 नए मरीज बढ़े हैं। इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 97,362 हो गई है। इस दौरान 50 संक्रमितों की जान गई है। सबसे ज्यादा कानपुर नगर में 07 रोगियों की जान गई है। अब तक प्रदेश में 55,393 मरीज ठीक हो चुके हैं। 40,191 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है।

प्रदेश के 8 जिलों में कोरोना के हालत बेकाबू हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा यहीं केस मिले हैं। लखनऊ में 507, कानपुर नगर में 415, वाराणसी में 194, गोरखपुर में 186, प्रयागराज में 166, बरेली में 142, आजमगढ़ में 127, बलिया में 108, झांसी में 102 रोगी सामने आए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो दिल्ली के सीडब्ल्यूजी विलेज स्थित कोविड सेंटर की है। यहां डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और मरीजों ने सोमवार को मिलकर रक्षाबंधन त्योहार मनाया। एक डॉक्टर को महिला मरीज ने राखी बांधी।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-04-august-127583596.html
https://ift.tt/3k81bLX

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post