देश में कोरोना के एक्टिव केस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आज इनकी संख्या 10 लाख हो जाएगी। रविवार को 93 हजार 215 मरीज बढ़े। इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 48 लाख 45 हजार 3 हो गई है।
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर दी है। उन्होंने कहा कि अगले साल यानी 2021 के पहले तीन महीने में वैक्सीन आ सकती है। हालांकि, अभी कोई डेट देना मुमकिन नहीं होगा।
डॉ. हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के सवालों के जवाब में कहा कि एक बार वैक्सीन आने के बाद सरकार का पूरा फोकस हाई रिस्क वालों पर होगा। इनमें पहले से बीमार लोग, बुजुर्ग शामिल हैं। इन्हें सबसे पहले वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन तैयार करने में सभी तरह की सावधानी बरती जा रही है। इसके बावजूद अगर किसी को विश्वास की कमी है तो वह खुशी-खुशी वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के लिए तैयार हैं।
पांच राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश
राज्य में रविवार को पहली बार 2281 कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य संचालनालय के कोविड बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को राज्य में संक्रमण दर 10.4% हो गई। एक सितंबर को यह 7.3% थी। इधर, भोपाल में रविवार को 234 नए संक्रमित मिले हैं। तीन मरीजों की मौत भी हुई है।
राजधानी में रविवार को मंत्री विजय शाह, कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा, बैतूल विधायक ब्रम्हा भलावी, धरमू सिंह सिरसाम, भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन्हें मिलाकर अब तक 18% सदन संक्रमित हो चुका है। विधानसभा के 203 सदस्यों में से मुख्यमंत्री, 10 मंत्री, 28 विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इधर, 21 सितंबर से विधानसभा का सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए विधानसभा ने सभी कलेक्टरों को चिट्ठी लिख दी है कि वे सत्र से पांच दिन पहले की विधायकों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट भेजें।
2. राजस्थान
राज्य में पहली बार रविवार को 1700 से अधिक नए केस मिले। रविवार को 1703 नए संक्रमित पाए गए, जबकि 15 रोगियों की मौत हो गई। मृतकों में जोधपुर के 3, जयपुर, बीकानेर, अजमेर के 2-2, बाड़मेर, चूरू, डूंगरपुर, झालावाड़, सवाई माधोपुर और उदयपुर का एक-एक रोगी शामिल है।
सबसे बड़ी चिंता है कि प्रदेश में रिकवरी के मुकाबले एक्टिव केस ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 13 दिन में ही 20 हजार 715 मरीज आए, जबकि 180 की मौत हो गई। रिकवर सिर्फ 17 हजार 706 हुए। नतीजतन जो भर्ती मरीज अगस्त अंत तक 13 हजार 825 पर सिमटे हुए थे, वे 13 दिन के भीतर ही 16 हजार 654 हो गए हैं। अगस्त में 39 हजार 610 नए केस आए, लेकिन इनमें से 36 हजार 967 ठीक भी हुए। पूरे अगस्त में सिर्फ 2267 एक्टिव केस बढ़े, जबकि सिंतबर के इन 13 दिनों में ही 2,829 एक्टिव केस बढ़े हैं।
3. बिहार
राज्य में रविवार को एक लाख 10 हजार लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई। यहां अब तक 48 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 3.2% पर पहुंच गया है।
4. महाराष्ट्र
राज्य में रविवार को संक्रमण के 22 हजार 543 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में कुल 11 हजार 549 लोगों को पिछले 24 घंटे में डिस्चार्ज किया गया है। इसके अलावा 416 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।प्रदेश में अब तक कुल 52 लाख 53 हजार 676 सैंपल्स की जांच की गई है। इसमें से 10 लाख 60 हजार 308 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
5. उत्तरप्रदेश
राज्य में रविवार को 24 घंटे के अंदर संक्रमण के 6,239 नए मामले सामने आए। एक्टिव केस की संख्या अब 68 हजार को पार कर गई है। यूपी में कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 4,429 हो गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 12 हजार 36 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसमें से 2 लाख 39 हजार 485 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33uHhDo
https://ift.tt/2Rp1R2s
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.