शनिवार, 12 सितंबर 2020

भारत-चीन सीमा पर तनाव की वजह से खाली हो रहा है अरुणाचल प्रदेश का गांव? रक्षा मंत्रालय ने इस दावे को फेक बताया

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण अरुणाचल प्रदेश का एक गांव खाली कराया जा रहा है।

East Mojo वेबसाइट की खबर में दावा किया गया है कि मैकमोहन लाइन से 30 किमी. दूर स्थित तवांग जिले के एक गांव को खाली कराया गया है।

और सच क्या है ?

  • अलग-अलग की वर्ड सर्च करने पर भी किसी न्यूज एजेंसी द्वारा जारी की गई ऐसी खबर हमें नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि सीमा पर तनाव बढ़ने के चलते अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले का गांव खाली कराया गया है।
  • जिस तवांग जिले के गांव को खाली कराए जाने का दावा किया जा रहा है। पड़ताल के अगले चरण में हमने वहां के प्रशासनिक अधिकारियों के सोशल मीडिया हैंडल्स चेक करना शुरू किए। हमें तवांग के डिप्टी कमिश्नर का एक ट्वीट मिला। जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे को फेक बताया है।
  • रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी तवांग गांव खाली कराए जाने की खबरों को ट्वीट करके फेक बताया है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Fact Check : The village of Arunachal Pradesh is being emptied due to tensions on the India-China border? Ministry of Defense called this claim fake


from Dainik Bhaskar /no-fake-news/news/fact-check-the-village-of-arunachal-pradesh-is-being-emptied-due-to-tensions-on-the-india-china-border-ministry-of-defense-called-this-claim-fake-127708321.html
https://ift.tt/3bOLPIw

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post