तेजप्रताप यादव... बिहार में शायद ही कोई ऐसा हो, जो इस नाम को न जानता हो। वो बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वो बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे हैं। तेजप्रताप 25 साल के थे, तब विधायक बन गए थे। दूसरी बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन, इस बार दूसरी जगह से। पिछली बार महुआ से लड़े थे। इस बार हसनपुर से मैदान में हैं। इतनी सब बात हो गई है, तो अब बात उस चीज की, जिसके लिए आप खबर पर आए हैं।
तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है। उनकी संपत्ति 5 साल में 83 लाख रुपए ही बढ़ी है। 2015 में उनके पास 2 करोड़ रुपए की संपत्ति थी और इस बार 2 करोड़ 83 लाख रुपए।
5 साल में एक रुपए भी नहीं घटी गाड़ियों की कीमत
हम और आप जब गाड़ी खरीदते हैं, तो उसकी कीमत हर साल घट जाती है। लेकिन, तेजप्रताप की गाड़ियों की कीमत एक रुपए भी कम नहीं हुई। उनके पास दो गाड़ियां हैं। एक है सीबीआर 1000आरआर बाइक, जो 15.46 लाख रुपए की है। दूसरी है 29.43 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू। इन दोनों गाड़ियों की कीमत 2015 के वक्त भी इतनी ही थी।
2019-20 में 3 लाख से ज्यादा टैक्स जमा किया
तेजप्रताप ने 2016-17 में 6.79 लाख रुपए और 2017-18 में 6.90 लाख रुपए का टैक्ट भरा था। लेकिन, 2018-19 में 2.11 लाख रुपए का टैक्स ही जमा किया। जबकि, 2019-20 में 3.11 लाख रुपए का आईटीआर फाइल किया है।
तेजप्रताप पर 5 क्रिमिनल केस, एक मामला तो तलाक का ही है
तेजप्रताप पर पिछले चुनाव के वक्त सिर्फ एक ही मामला दर्ज था। लेकिन, इस बार उन्होंने अपने ऊपर 5 मामले दर्ज बताए हैं। इनमें से पहला मामला डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और दूसरा मामला एपिडेमिक डिसीज के वॉयलेशन का है। एक मामला आर्म्स एक्ट का चल रहा है।
बाकी बचे दो मामलों में से एक तो उनका तलाक का है। तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई 2018 को चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं। चंद्रिका राय सारण जिले की परसा सीट से 8 बार के विधायक रहे हैं।
उन्हें लालू के करीबी नेताओं में माना जाता था। लेकिन, तेजप्रताप और ऐश्वर्या के रिश्ते बिगड़ने के बाद उन्होंने राजद छोड़कर जदयू ज्वॉइन कर ली। चंद्रिका राय इस बार जदयू के टिकट पर परसा से लड़ेंगे।
इसके अलावा एक मामला डोमेस्टिक वॉयलेंस यानी घरेलू हिंसा का भी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GN9iPy
https://ift.tt/2GNc07G
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.