मंगलवार, 26 मई 2020

1 लाख 44 हजार 937 केस: ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 60 हजार के पार, 80 हजार का इलाज चल रहा

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 44 हजार 937 हो गई है। सोमवार को 6414 संक्रमित बढ़े, 3012 ठीक हो गए, जबकि 148 की मौत हुई। अस्पताल में 80 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। इसमेंसोमवार को3254 की बढ़ोतरी हो गई। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 38 हजार 845 संक्रमित हैं। इसमें से 77 हजार 103 का इलाज चल रहा है, 57 हजार 720 ठीक हुए हैं और 4021 की मौत हो चुकी है।


अपडेट़्स...

  • दिल्ली सरकार ने यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की है। अब यहां आने वाले यात्रियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड रखना होगा। संक्रमण के लक्षण नहीं होने पर भी यात्रियों को 14 दिन तक खुद अपने स्वास्थ्य पर नजर रखनी होगी।
  • विमानन मंत्रालय ने नॉन-शेड्यूल्ड प्राइवेट ऑपरेटर्स को भी विमान उड़ाने की मंजूरी दे दी है। इनमें फिक्स्ड विंग, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और शामिल हैं।
  • दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम हो गया है। दरअसल, गाजियाबाद प्रशासन ने यहां संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले की सीमाओं को सख्ती से सील कर दिया है।
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर सुबह ट्रैफिक जाम लगा। गाजियाबाद प्रशासन का कहना है कि वह संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन-2 की तरह सख्ती बरतेगा।

5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले

तारीख

केस
24 मई 7111
23 मई 6665
22 मई 6570
19 मई 6154
21 मई 6025

पांच राज्योंका हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 6859:यहां सोमवार को 194 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की जान गई। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 300 हो गया है। इंदौर में 56, भोपाल में 30, उज्जैन में 22, मुरैना में 12, सागर और ग्वालियर में 9-9, खरगोन में 8 औरबुरहानपुर में 7मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में अब तक 3571 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 52667:यहां सोमवार को 2436 नए संक्रमित मिले। प्रदेश में 60 मरीजों की मौतों के साथ यह आंकड़ा 1695 हो गया है। बीते 24 घंटे में 1186 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। मुंबई 1 हजार से ज्यादा मौतोंवाला देश का इकलौता शहर बन गया है।यहां अब कोरोना संक्रमितों के फेफड़ों का एक्स-रे किया जाएगा। चीन में भी यह तकनीक अपनाई गई थी। बिना लक्षणों वाले मरीजों के लंग्स के एक्स-रे के आधार पर यह पता चल सकेगा कि मरीज कितना गंभीर हो सकता है।
यह तस्वीर मुंबई की है। प्रवासी अपने गृह राज्य जाने के लिए छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए। गर्मी ने इनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 6497:राज्य में सोमवार को 229 नए मरीज बढ़े। यहांकोरोना से169लोगों की मौत हुई है। 3660मरीज ठीक हो चुके हैं। यानी अब तक 56.6% मरीज ठीक हो चुके हैं। 2668 का इलाज चल रहा है।अब तक 1569 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो कि कुल मरीजों का 25.3% हैं।
  • राजस्थान, संक्रमित- 7300:यहां सोमवार को संक्रमण के 272मामले सामने आए। इनमें से पाली में 50, सीकर में 44, जोधपुर में 47, नागौर में 48, जयपुर में 13, चूरू में 17,उदयपुर में 12 और सिरोही में 9 मरीज मिले। राज्य में 4056संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 165की मौत हुई है।
  • बिहार, संक्रमित- 2737:यहां सोमवार को 163संक्रमित मिले। इनमें से सहरसा में 21, बेगुसराय में 17,दरभंगा में 13, पटना, कटिहार और सीतामढ़ी में 11-11मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, वैशाली और औरंगाबाद में 9-9 संक्रमित बढ़े हैं। राज्य में अब तक 733 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 की जान गई है।
यह तस्वीर पटना की है। यहां सोमवार को गुजरात से आए प्रवासी दानापुर रेलवे स्टेशन जाने के लिए बस में सवार होते हुए।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर भोपाल की है। ये जनाब बाइक पर बिना हेलमेट लगाए 5 लोगों को बैठाकर जा रहे हैं। ये मास्क लगाकर समझ रहे हैं कि इन्होंने संक्रमण से बचने का उपाय कर लिया है, लेकिन ये भूल रहे हैं कि इन्होंने ट्रैफिक और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XtbQ9N
https://ift.tt/3c3hFjx

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post