शुक्रवार, 26 जून 2020

अमेरिका में मरीजों की संख्या 25 लाख के पार, सीडीसी ने कहा- यहां 2 करोड़ के संक्रमित होने की आशंका; दुनिया में अब तक 97 लाख से ज्यादा संक्रमित

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 97 लाख 10 हजार 205 लोग संक्रमित हैं। इनमें 52 लाख 55 हजार 758 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, 4 लाख 91 हजार 783 लोगों की मौत हो चुकी है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका में दो करोड़ लोगों के संक्रमित होने की आशंका है। उधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि कोरोना को लेकर अगर कोई देश कन्फ्यूज नहीं है तो वह है पाकिस्तान।

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 25,04,588 1,26,780 1,052,293
ब्राजील 12,33,147 55,054 6,49,908
रूस 6,13,994 8,605 3,75,164
भारत 4,91,170 15,308 2,85,671
ब्रिटेन 307,980 43,230 उपलब्ध नहीं
स्पेन 2,94,566 28,330 उपलब्ध नहीं
पेरू 2,68,602 8,761 1,56,074
चिली 2,59,064 4,903 2,19,327
इटली 2,39,706 34,678 1,86,725
ईरान 2,15,096 1,0130 1,75,103

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

*ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4Lसे लिए गए हैं।

हम कोरोना को लेकर कन्फ्यूज नहीं: इमरान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि कोरोना को लेकर अगर कोई देश कन्फ्यूज नहीं है तो वह है पाकिस्तान। विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकार कोरोना को लेकर कन्फ्यूज है। हमारे ऊपर भारत के जैसे प्रतिबंध लगाने का दबाव बनाया गया था। पाकिस्तान में 13 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था। देश में अब तक 1 लाख 92 हजार 970 संक्रमित हैं, जबकि 3903 लोगों की मौत हो चुकी है।

लाहौर में पुलिस अधिकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में आने से लोगों को रोक रहे हैं, ताकि लोगों की भीड़ जमा न हो और कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सके।

मैक्सिको: संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार
मैक्सिको में 24 घंटेमें महामारी के 6,104 नए मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि एक ही दिन में 736 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,060 हो गई है। एक दिन पहले यहां कोरोना के 5473 नए मामले सामने आए थेऔर 947 लोगों की मौत हुई थी।

मैक्सिको के एक अस्पताल में कोरोना संदिग्ध व्यक्ति में ऑक्सीजन का लेवल चेक करता स्वास्थयकर्मी। देश में अब तक 25 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

ब्राजील: एक दिन में 39,483 संक्रमित

ब्राजील में 24 घंटे में 39,483 नए मामले सामने आए हैं और 1141 लोगों की मौत हुई है।संक्रमितों की संख्या 12 लाख 28 हजार 114 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि यहां अब तक 54,971 की जान जा चुकी है। एक दिन पहले ब्राजील में 40 हजार से ज्यादा मामले आए थे और 1185 लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरा सबसे प्रभावित देश है।

स्वास्थ्यकर्मी मैरिलिया कोरेया (38), स्वास्थ्य सचिव निजोमार मोंटेइरो (38) और बोट ड्राइवर एडिमिल्टन वैलेंटे (34) मैराजो द्वीप पर नदी के किनारे रहने वाले समुदाय की कोरोना जांच करने पहुंचे।

बीजिंग में 11 नए मामले मिले
बीजिंग में 24 घंटे में संक्रमण के 11 नए मामले मिले हैं। म्युनसिपल हेल्थ कमीशन ने शुक्रवार को कहा कि 3 संदिग्ध और एक बिना लक्षण वाला मरीज भी मिला है। 11 से 25 जून के बीच 280 संक्रमित मिले हैं, जो देश में रहने वाले हैं। वहीं, 22 बिना लक्षण वाले मरीजों का इलाज चल रहा है। चीन में अब तक 83,462 मामले मिल चुके हैं, जबकि 4634 लोगों की मौत हो चुकी है।

इजराइल:संक्रमितों की संख्या 22,400
इजराइल में महामारी के 356 नए मामले सामने आए हैं। देश में शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,400 हो गई।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मृतकों की संख्या 309 हो गई है। महामारी से अब तक16,007 लोग ठीक हो गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के एक संयुक्त बयान के अनुसार, तटीय शहरों बाट यम और अशदोद में मामलों में वृद्धि को देखते हुए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं दस लोगों से ज्यादा की सभाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मास्क पहनकर बेर्शेबा शहर के पास हैटजिम सैन्य अड्डे में नए इजराइली वायु सेना के पायलटों के ग्रेजुएशन समारोह में शामिल हुए।

फिलीस्तीन: संक्रमण के54 नए मामले
फिलीस्तीन में 24 घंटे में54 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या1,588 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैला ने गुरुवार को कहा कि हेब्रोन में 41, बेथलेहम में 10, रामल्लाह में दो और नब्लस में एक मामलासामने आया है। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कोरोना के मामले बढ़ते देखहेब्रोन और नब्लस में दोबारा लॉकडाउन लगा दिया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
न्यूयॉर्क में प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है। यहां लोग अब रेस्टोरेंट में खाना खा रहे हैं। हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YwyYFX
https://ift.tt/3eLOMu0

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post