सोमवार, 8 जून 2020

इंदौर में आज नहीं खुलेंगे मंदिर, सैनिटाइजर के प्रयोग से आपत्ति, क्योंकि उसमें अल्कोहल

देशभर में मंदिर व धर्मस्थल भले ही सोमवार से खुल जाएंगे, पर इंदौर में अभी ये बंद ही रहेंगे। इनको लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया कि सोमवार से लोग मंदिर न जाएं। वे कब से खुलेंगे और किस तरह खुलेंगे, इसका निर्णय 9 जून को होने वाली आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में होगा। उन्होंने बताया कि शहर में होटल, शॉपिंग मॉल, रेस्त्रां खोलने को लेकर भी निर्णय इसी बैठक में किया जाएगा।

शहर के ज्यादातर मंदिरों में दर्शन व्यवस्था की तैयारी पूरी हो गई है। मंदिर परिसरों में भक्तों के खड़े होने के लिए सोशल डिस्टेंस के गोले बना दिए गए हैं। सूचनाएं चस्पा कर दी गई हैं कि भक्त मास्क लगाकर ही आएं। हाथों को सैनिटाइज करने की भी तैयारी है। इस बीच कई मंदिरों के पुजारी-संचालक सैनिटाइजर से परहेज कर रहे हैं। उनका कहना है सैनिटाइजर में अल्कोहल होता है, इसलिए वे सैनिटाइजर की जगह नीम का पानी तो कुछ मंदिरों में फिटकरी-कपूर के पानी से भक्तों के हाथ धुलवाने की व्यवस्था कर रहे हैं। कहीं लिक्विड सोप रखा जाएगा। हालांकि कुछ मंदिरों में इसे लेकर अभी असमंजस है।

खजराना: पुजारियों का सुझाव, लिक्विड सोप का उपयोग हो
खजराना गणेश मंदिर में सैनिटाइजर या फिर अन्य विकल्प का उपयोग होगा। हालांकि मंदिर के पुजारियों का सुझाव है कि मंदिर में लिक्विड सोप का उपयोग किया जाए। यहां अंतिम निर्णय प्रबंध समिति द्वारा लिया जाएगा। वहीं, मंदिर के गेट पर आने वाले हर व्यक्ति का तापमान जांचा जाएगा। इसके बाद ही उन्हें प्रवेश मिलेगा।

बड़ा गणपति: फिटकरी औरकपूर मिले पानी से हाथ धुलवाए जाएंगे
बड़ा गणपति मंदिर में प्रवेश के दौरान भक्तों के लिए सैनिटाइजर की जगह बाहर फिटकरी अौर कपूर मिले पानी से हाथ धुलवाए जाएंगे। मंदिर के संचालक पं. धनेश्वर दाधीच कहते हैं सैनिटाइजर में अल्कोहल होता है। इसलिए हम वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं। मंदिर में प्रवेश भी बिना मास्क के नहीं मिलेगा।

रणजीत हनुमान मंदिर: लिक्विड सोप का उपयोग होगा, हैंड वॉश के बाद प्रवेश
प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में भक्तों के लिए लिक्विड सोप रखा जाएगा। हैंड वॉश के बाद ही प्रवेश मिलेगा। मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास का कहना है अल्कोहल का उपयोग रोकने के लिए हम यह व्यवस्था कर रहे हैं। सैनिटाइजर में अल्कोहल होता है। इसका उपयोग कम से कम हो, इसके लिए हम यह व्यवस्था कर रहे हैं।

विद्याधाम: पूरे मंदिर परिसर में कहीं भी अल्कोहलयुक्त सैनिटाइजर का उपयोग नहीं होगा
एरोड्रम रोड स्थित विद्याधाम मंदिर में कहीं भी अल्कोहलयुक्त सैनिटाइजर का कहीं भी उपयोग नहीं होगा। मंदिर ट्रस्ट से जुड़े पं. दिनेश शर्मा ने कहा- यहां पर भक्तों के हैंड वॉश के लिए लिक्विड सोप की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा सैनिटाइजर के ज्यादा उपयोग से त्वचा कैंसर होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। मंदिरों में अल्कोहलयुक्त सैनिटाइजर के प्रवेश को रोका जाना चाहिए।

अन्नपूर्णा मंदिर: भक्तों के हाथ साबुन से धुलवाए जाएंगे
अन्नपूर्णा माता मंदिर में भी सैनिटाइजर के उपयोग की जगह अन्य विकल्प पर विचार चल रहा है। मंदिर ट्रस्ट से जुड़े श्याम सिंघल ने बताया भक्तों को यहां साबुन से हाथ धुलवाए जाएंगे। इधर, गौराकुंड स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर में नीम, फिटकरी मिले पानी से भक्तों के हैंड वॉश की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही लिक्विड सोप भी रखा जाएगा।

मंदिर जब खुलेंगे, तब ये रहेंगी व्यवस्थाएं

  • गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा, सोशल डिस्टेसिंग के लिए की मार्किंग।
  • मंदिरों के गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
  • सोशल डिस्टेंस से दर्शन होंगे। इसके लिए दो-दो मीटर की मार्किंग भी मंदिर में की गई है।
  • हार-फूल, प्रसाद पुजारी नहीं चढ़ाएंगे।
  • प्रसाद के लिए मंदिर के बाहर व्यवस्था की जाएगी, जहां भक्तों को खुद ही प्रसाद चढ़ाना होगा।
  • ज्यादातर मंदिर में प्रसाद भी पुजारी नहीं देंगे।
  • दर्शन के दौरान कहीं भी मूर्तियों का स्पर्श प्रतिबंधित रहेगा।
  • खजराना-रणजीत हनुमान मंदिरों में स्लॉट में दर्शन की व्यवस्था हो, इसकी तैयारियां चल रही है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर का है। लॉकडाउन के चलते यहां आमजन का प्रवेश बंद है। यहां सन्नाटा पसरा पड़ा है। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/the-temple-will-not-open-in-indore-today-objecting-to-the-use-of-sanitizer-because-alcohol-in-it-127387053.html
https://ift.tt/2MCQW2L

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post