शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

रक्षा मंत्रालय ने 13 लाख जवानों से कहा- डेली हंट, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे ऐप्स डिलीट करें, 15 जुलाई तक मोहलत दी

भारतीय सेना के 13 लाख जवानों और अधिकारियों को अपने फोन से डेली हंट न्यूज ऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, जूम और पबजी सहित 89 ऐप 15 जुलाई तक हटाने को कहा गया है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इन ऐप के जरिए देश की संवेदनशील सूचनाएं लीक हो रही हैं।

देश की सुरक्षा के लिए इन ऐप्स कोखतरा मानते हुए सेना ने कहा है कि जो भी इन आदेशों का पालन नहीं करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इन 89 ऐप में वे 59 चीनी ऐप भी शामिल हैं, जिन्हें हाल ही भारत सरकार ने प्रतिबंधित किया है।

जवानों को किया जा रहा ऑनलाइन टारगेट
रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों में जवानों को ऑनलाइन टारगेट करने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। भारतीय सैन्यकर्मियों के सोशल मीडिया पर हनीट्रैप होने के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील सूचनाएं लीक होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

सेना का दावा है कि ऐप के जरिए सूचनाएं जुटाकर पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसी देश सीमा और नियंत्रण रेखा पर लगातार परेशानी पैदा कर रहे हैं। इससे पहले सेना ने पिछले साल नवंबर में अपने अधिकारियों व जवानों से आधिकारिक कामकाज में वॉट्सएप के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी थी।

अधिकारियों से भी अकाउंट डिलीट करने को कहा

सेना ने संवेदनशील पदों पर तैनात अधिकारियों से अपने फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए भी कहा था। भारतीय सेना द्वारा अब प्रतिबंधित 89 ऐप की सूची में न्यूज डॉग, ट्रू कॉलर, क्लब फैक्टरी, यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर, ब्यूटी प्लस, वीचैट, हंगामा, स्नैपचैट, शेयरइट और टिंडर भी शामिल हैं।

इन ऐप्स पर सेना ने बैन लगाया

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म:फेसबुक, बाइडू, इंस्टाग्राम, एलो, स्नैपचैट, वीचैट, क्यू क्यू, किक, आऊ वो, निम्बूज, हेलो, क्यू जोन, शेयर चैट, वाइबर, लाइन, आईएमओ, स्नो, टू-टॉक, हाइक

वीडियो होस्टिंग:टिक-टॉक, लाइकी, समोसा, क्वाली, कंटेंट शेयरिंग, शेयर इट, जेंडर, जाप्या

वेब ब्राउजर:यूसी ब्राउजर, यूसी ब्राउजर मिनी

वीडियो एंड लाइव स्ट्रीमिंग:लाइव मी, बिगो लाइव, जूम, फास्ट फिल्म्स, वी मेट, अप लाइव, विगो वीडियो

यूटिलिटी ऐप्स:कैम स्कैनर, ब्यूटी प्लस, ट्रू कॉलर

गेमिंग ऐप्स:पबजी, नोनो लाइव, क्लैश ऑफ किंग्स, ऑल टेंसेंट गेमिंग एप्स, मोबाइल लीजेंड्स

ई कॉमर्स:कल्ब फैक्ट्री, अली एक्सप्रेस, चाइना ब्रांड्स, गियर बेस्ट, बैंग गुड, मिनिन द बॉक्स, टाइनी डील, डीएचएच गेट, लाइटेन द बॉक्स, डीएक्स, एरिक डेस्क, जॉफुल, टीबीड्रेस, मोडिलिटी, रोजगल, शीन, रोमवी

डेटिंग ऐप्स:टिंडर, ट्रूअली मैडली, हैप्पन, आइल, कॉफी मीट्स बैजल, वू, ओके क्यूपिड, हिंग, एजार, बम्बली, टैनटैन, एलीट सिंगल्स, टैजेड, काउच सर्फिंग

एंटी वायरस:360 सिक्युरिटी

न्यूज, ऑनलाइन बुक रीडिंगऐप्स:न्यूज डॉग, डेली हंट, प्रतिलिपि,वोकल

लाइफस्टाइल ऐप:पॉपएक्सो

हेल्थ ऐप:हील ऑफ वाई

म्यूजिक ऐप्स:हंगामा, सांग्स.पीके

ब्लॉगिंग/माइक्रो ब्लॉगिंग:येल्प, तुम्बिर, रेडिट, फ्रेंड्स फीड, प्राईवेट ब्लॉग्स



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
देश की सुरक्षा के लिए इन ऐप्स को खतरा मानते हुए सेना ने कहा है कि जो भी इन आदेशों का पालन नहीं करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। -प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/ministry-of-defense-told-13-lakh-soldiers-delete-apps-like-facebook-instagram-and-tiktok-extended-till-15-july-127497541.html
https://ift.tt/3fiO7Rd

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post